अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार में विशेष योग सत्र, आयुर्वेद विभाग व भारतीय योग संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 40वीं वाहिनी पीएसी की कमांडेंट तृप्ति भट्ट ने कहा कि योग को दीर्घकालिक अभ्यास बनाकर ही मन, शरीर और आत्मा की समरसता संभव है।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, डॉ. स्वास्तिक सुरेश ने योग को आत्मिक उन्नयन व सामाजिक सद्भाव का माध्यम बताया। भारतीय योग संस्थान के प्रभारी सुरेश भट्ट और प्रभा शर्मा ने योग के सामाजिक और आत्मिक पक्षों पर प्रकाश डाला।