अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले चम्पावत जिले में जगह- जगह काउंटडाउन कार्यक्रम के तहत योगाभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर आनंद सिंह गुसाईं ने बताया कि इसके तहत ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक स्तर तक, स्कूल-कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों में योग प्रोटोकॉल के तहत विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को योग के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।
वहीं योगाभ्यास कार्यक्रम में आ रहे लोगों ने इसे बहुत लाभकारी बताया। गीता बिष्ट का कहना है कि योगाभ्यास से उन्हें काफी लाभ हो रहा है।