Download
Mobile App

android apple
signal

June 8, 2024 10:03 PM

printer

समाचार संध्या

मुख्य समाचार :-

  • श्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी। पड़ोसी देशों के नेता राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में सम्मिलित होंगे।

  • वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी सर्वसम्‍मति से कांग्रेस संसदीय दल की अध्‍यक्ष चुनी गईं।

  • मौसम विभाग ने पश्चिमोत्‍तर भारत में कल से भीषण गर्मी का अनुमान व्‍यक्‍त किया। देश में मॉनसून की सामान्‍य प्रगति जारी।

  • संयुक्‍त राष्‍ट्र ने सशस्‍त्र संघर्ष के दौरान बच्‍चों के विरूद्ध अपराध के लिए इस्राइल और हमास को अपनी वार्षिक शर्मिन्‍दगी सूची में शामिल किया।

  • पौलेंड की इगा स्वियातेक इटली की जैस्‍मीन पाओलिनी को हराकर लगातार तीसरी बार फ्रेंच ओपन चैम्पियन बनीं।

—————-

केंद्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए संसदीय दल के नेता नरेन्‍द्र मोदी को नई सरकार के गठन के लिए आमंत्रित किया है। शपथ ग्रहण समारोह कल शाम 7 बजकर 15 मिनट से राष्ट्रपति भवन में होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु श्री नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्री परिषद के सदस्‍यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। श्री मोदी ने कल राष्‍ट्रपति से मुलाकात कर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

राष्ट्रपति भवन के बाहर श्री मोदी ने कहा कि एनडीए सुदृढ, स्थिर और विकासोन्मुख सरकार का गठन करेगी। श्री मोदी ने कहा कि लोगों ने एनडीए सरकार को एक और अवसर दिया है और यह 18वीं लोकसभा नवीन और युवा ऊर्जा का स्रोत है। उन्होंने देश को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार देश का तेज गति से विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

 

मैं देशवासियों को विश्वास देता हूं कि पिछले दो टर्म में जिस गति से देश आगे बढ़ा है, समाज के हर क्षेत्र में परिवर्तन साफसाफ नज़र आ रहा है। 25 करोड लोगों का गरीबी से बाहर आना ये अपने आप में हर भारतीय के लिए बड़ा गर्व का विषय है।

 

श्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पडोसी देशों के विभिन्‍न नेताओं को आमंत्रित किया गया है। समारोह में भाग लेने के लिए नेता राजधानी पहुंचने लगे हैं।

 

विदेश मंत्रालय ने बताया कि श्रीलंका के राष्‍ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उप राष्ट्रपति अहमद अफीफ और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगनौथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री छेरिंग तोबगे भी समारोह में भाग लेंगे।

 

हमारे संवाददाता ने बताया है कि समारोह में भाग लेने के लिए बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और सेशेल्‍स के उपराष्‍ट्रपति अहमद अफीफ नई दिल्‍ली पहुंच गये हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नेताओं की यात्रा भारत द्वारा अपनी पडोसी पहले नीति और सागर दृष्टिकोण को दी गई सर्वोच्‍च प्राथमिकता को ध्‍यान में रखते हुए है। यह नेता राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगे। दिल्‍ली पुलिस ने शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए कडी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की है। समारोह के दौरान दिल्‍ली के ऊपर पैरा-ग्‍लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्‍लाइडर, मानव रहित हवाई वाहन और गर्म हवा के गुब्‍बारे सहित उप-पारम्‍परिक हवाई उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध नौ और दस जून लागू रहेगा। अकाशवाणी समाचार के लिए दिल्‍ली से मैं सुपर्णा सैकिया।

—————-

शपथ ग्रहण समारोह का आकाशवाणी सीधा प्रसारण करेगा। यह प्रसारण दिल्‍ली के एफएम गोल्‍ड, इंद्रप्रस्‍थ और आकाशवाणी लाइव न्‍यूज चैनल पर शाम पौने सात बजे से किया जायेगा। आकाशवाणी के यू-टयूब चैनल पर भी इसका सीधा प्रसारण होगा।

 

इस समारोह का क्षेत्रीय भाषाओं में आकाशवाणी के अहमदाबाद, बेंगलूरू, चेन्‍नई, कटक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्‍फाल, कोलकाता, मुम्‍बई और तिरूवनंतपुरम केंद्रों से प्रसारण किया जायेगा। इन राज्‍यों में आकाशवाणी के सभी प्रमुख चैनल और स्‍थानीय रेडियो स्‍टेशन भी कार्यक्रम प्रसारित करेंगे।

—————-

ओडिसा में भारतीय जनता पार्टी की पहली सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां तेजी से जारी हैं। शपथ ग्रहण समारोह राजधानी भुवनेश्‍वर के जनता मैदान में आयोजित होगा। सोमवार को शपथ ग्रहण से पहले भाजपा विधानमंडल दल की बैठक होगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य में मुख्‍यमंत्री के लिए कई नामों की चर्चा है।

 

ओडिशा में पहले भाजपा मुख्‍यमंत्री के नाम पर सस्पेंस जारी रहने के बीच, आज शाम पार्टी अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि इस मुद्दे पर अंतिम फैसला भाजपा संसदीय बोर्ड करेगा। सोमवार को केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल की बैठक होने वाली है। जिसमें सर्वसम्मति से नए मुख्‍यमंत्री का नाम तय किया जाएगा। जिन नामों पर चर्चा हो रही है उनमें जुएल ओराम, धर्मेंद्र प्रधान और सुरेश पुजारी शामिल है। सभी नामों में केवल पुजारी ही विधायक हैं, जो बाराजराजनगर विधानसभा से जीते हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह के साथसाथ राष्ट्रीय जन तांत्रिक गठबंधन शासित कई राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की सम्‍भावना है। प्रकाश दास आकाशवाणी समाचार भुवनेश्‍वर।

—————-

तेलुगु देशम पार्टी अध्‍यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू 12 जून को आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। समारोह विजयवाडा के पास होगा। इसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के वरिष्‍ठ नेता और पडोसी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के भाग लेने की संभावना है। वे चौथी बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री बनेंगे।

—————-

तेलंगाना में कांग्रेस ने स्‍नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र का उपचुनाव जीत लिया है। उपचुनाव 27 मई को हुआ और मतों की गिनती पांच जून को हुई थी।

—————-

निर्वाचन आयोग ने तत्‍काल प्रभाव से जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चुनाव चिह्न मांगने वाले राजनीतिक दलों से आवेदन आमंत्रित किए है। उच्‍चतम न्‍यायालय ने पिछले साल दिसम्‍बर में निर्वाचक-दल को जम्‍मू-कश्‍मीर में 30 सितम्‍बर तक विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था। पंजीकृत गैर-मान्‍यता प्राप्‍त दलों को चुनाव के लिए उम्‍मीदवार का नाम घोषित करने से पहले एक ही चुनाव चिह्न के लिए आवेदन करना होगा।

—————-

कांग्रेस की वरिष्‍ठ नेता सोनिया गांधी को सर्वसम्‍मति से कांग्रेस संसदीय दल का अध्‍यक्ष चुन लिया गया है। पार्टी नेता राजीव शुक्‍ला ने आज नई दिल्ली में बताया कि श्रीमती गांधी ने यह पद स्‍वीकार कर लिया है। इससे पहले कांग्रेस कार्य समिति ने पार्टी नेता राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका निभाने का अनुरोध करने का प्रस्‍ताव पारित किया है। पार्टी के वरिष्‍ठ नेता के सी वेणुगोपाल ने बैठक के बाद कहा कि कार्यसमिति का मानना है कि राहुल गांधी का नेतृत्‍व एक मजबूत तथा सतर्क विपक्ष की भूमिका निभायेगा।

 

पार्टी के वरिष्‍ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि हाल के चुनाव से कांग्रेस को नई ऊर्जा मिली है। उन्‍होंने कहा कि पार्टी राज्‍य स्‍तर पर चुनाव में प्रदर्शन का विस्‍तृत विश्‍लेषण करेगी। इससे पहले, कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सांसदों को जीत की बधाई दी।

—————-

उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बैठक की। उन्‍होंने सभी मंत्रियों को जनता के बीच जाने, उनकी समस्याएं सुनने और उन्हें सुलझाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री सरकार की उपलब्धियों का जनता के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करें।

—————-

राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए ने कहा है कि राष्‍ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-नीट अंडरग्रेजुएट 2024 की प्रक्रिया देशभर में पूरी तरह से निष्‍पक्ष और पारदर्शी रही है। उन्‍होंने कहा कि इस परीक्षा का कोई पर्चा लीक नहीं हुआ है। यह परीक्षा पांच मई को आयोजित की गई थी और इसके परिणाम इस महीने की चार तारीख को घोषित किए गए थे।

 

परीक्षा में परीक्षार्थियों के ज्‍यादा अंक और ज्‍यादा टॉपर से संबंधित मुद्दों पर एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने आज नई दिल्‍ली में एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि यह मुद्दा नीट परीक्षा के चार हजार सात सौ पचास केंद्रों में से उन छह केंद्रों और एक हजार छह सौ परीक्षार्थियों से संबंधित है जिनका समय गलत प्रश्‍नपत्र वितरित करने के कारण नष्‍ट हो गया था। उन्‍होंने कहा कि एक उच्‍चस्‍तरीय समिति का गठन किया गया है जो इन परीक्षार्थियों को दिए गए ग्रेस अंकों की समीक्षा करेगी।

 

इसको फिर से एक रिवि‍जिट करने के लिए हमने एक कमेटी बनाई है। 24 लाख में से 23 लाख बच्‍चों जो कुछ एपीएज हुए थे, इसमें से केवल 1600 बच्‍चों का इशु है। चार हजार सात सौ पचार सेंटर के बजाए यह छह सेंटर का इशु है। तो हमारी कमेटी एग्‍जामिन करेगी और इसके ऊपर जो रेकमंडेशन आएंगी उसके उपर हम निर्णय लेंगे।

—————-

संयुक्‍त राष्‍ट्र ने सशस्त्र संघर्षों के दौरान बच्‍चों के खिलाफ अपराध करने वाले देशों और संगठनों की अपनी वार्षिक “शर्मिंदगी सूची” में इज़राइल और हमास को शामिल किया है। यह पहला मौका है जब इज़राइल और हमास को इस सूची में शामिल किया गया है। इस सूची में रूस, इस्‍लामिक स्‍टेट, अलकायदा, बोको हराम, अफगानिस्‍तान, इराक, म्‍यांमार, सोमालिया, यमन और सीरिया जैसे देश पहले से ही शामिल हैं।

 

इजराइल इस सूची में शामिल किये जाने वाला पहला लोकतांत्रिक देश है। प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू ने इस निर्णय पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने कहा कि इजराइल की सेना दुनिया में सबसे नैतिक सेना है। संयुक्‍त राष्‍ट्र का भ्रमित करने वाला यह निर्णय इस तथ्‍य को नहीं बदल सकता।

—————-

मौसम विभाग ने पश्चिमोत्‍तर भारत में कल से भीषण गर्मी की आशंका जताई है। विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिन के दौरान पूर्व और मध्‍य-पूर्व भारत, उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तर-पूर्व मध्‍य प्रदेश में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी।

 

मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ० आर के जेनामणि ने आकाशवाणी को बताया कि अगले तीन दिन के लिए मध्‍य महाराष्‍ट्र सहित देश के दक्षिणी हिस्‍से में जारी वर्षा की ऑरेंज और रेड एलर्ट जारी किया गया है।

 

मैनली जो कोस्‍टल कर्नाटक, कोंकण, गोवा है। इस जगह में एक्‍स्‍ट्रीम्‍ली हैवी रैन फॉल हो सकता है। नेक्‍ट टूटू, थ्री डेज, इसलिए हमारा ऑरेंज और रेड कलर वॉरनिंग जारी है और बाकी इलाकों की बात करें तो गरमी का ताप कम हुआ है, तो हीट वैव जो है मैनली….. देश का जो दक्षिण भाग में है कुल इलाके में हीट वैव रहा है। जो हमारा वॉरनिंग मैनली ईस्‍टर्न इंडिया में जो उडिशा, बंगाल, बिहार, झारखण्‍ड के लिए है।….. का वॉरनिंग है टूटू, थ्री डेज।

—————-

पोलैंड की इगा स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब लगातार तीसरी बार जीत लिया है। महिला सिंगल्स फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वियतेक ने इटली की जैस्मीन पाओलिनी को लगातार सैट में 6-2, 6-1 से हरा दिया।

 

पुरूष सिंगल्‍स फाइनल में कल स्पेन के कार्लोस अल्कराज का सामना जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा।

—————-

आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्‍वकप में आज अमरीका के टेक्सास में बांग्‍लादेश ने श्रीलंका को दो विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ बांग्‍लादेश ग्रुप-डी में तीसरें स्‍थान पर आ गया है जबकि श्रीलंका अंतिम पायदान पर है। वहीं एक अन्‍य मुकाबले में अफगानिस्‍तान ने उलटफेर करते हुए न्‍यूजीलैंड को 84 रन से हरा दिया। न्‍यूयॉर्क में नीदरलैंडस् का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से जारी है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर नीदरलैंड से पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कल न्‍यूयॉर्क में भारत का मुकाबला पाकिस्‍तान से होगा। भारत आयरलैंड के खिलाफ मैच जीतकर ग्रुप-ए में दूसरे स्‍थान पर है जबकि पाकिस्‍तान चौथे स्‍थान पर। अमरीका अपने दोनों मैच जीतकर ग्रुप-ए में शीर्ष पर है।

—————-

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :-

  • श्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी। पड़ोसी देशों के नेता राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में सम्मिलित होंगे।

  • वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी सर्वसम्‍मति से कांग्रेस संसदीय दल की अध्‍यक्ष चुनी गईं।

  • मौसम विभाग ने पश्चिमोत्‍तर भारत में कल से भीषण गर्मी का अनुमान व्‍यक्‍त किया। देश में मॉनसून की सामान्‍य प्रगति जारी।

  • संयुक्‍त राष्‍ट्र ने सशस्‍त्र संघर्ष के दौरान बच्‍चों के विरूद्ध अपराध के लिए इस्राइल और हमास को अपनी वार्षिक शर्मिन्‍दगी सूची में शामिल किया।

—————-