Download
Mobile App

android apple
signal

October 22, 2024 3:28 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्‍य समाचार:-

 

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के कज़ान पहुंच गए हैं। वे आज शाम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

 

  • प्रधानमंत्री ने कहा – भारत, ब्रिक्स के घनिष्ठ सहयोग को महत्व देता है क्‍योंकि यह विचार-विमर्श और चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है।

 

  • झारखंड में दूसरे चरण और महाराष्ट्र में एक ही चरण मेंहोने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी।

 

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पांचवें राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2023 प्रदान किए। सर्वश्रेष्‍ठ राज्यों की श्रेणी में ओडिशा को प्रथम पुरस्कार मिला।

 

  • भारत ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता के रूप में 30 टन औषधि और खाद्य पदार्थ की पहली खेप भेजी।

 

  • भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा – वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की वास्तविक सकल घरेलू उत्‍पाद दर (सात दशमलव दो प्रतिशत) रहने की संभावना।

 

  • मौसम विभाग ने कहा – पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। बृहस्‍पतिवार की रात भीषण चक्रवाती तूफान के ओडिशा तट से टकराने की संभावना।

 

*******

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज से कज़ान में आयोजित हो रहे 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर आज रूस पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री आज शाम रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। शिखर सम्मेलन का विषय न्यायपूर्ण वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को सशक्‍त बनाना है।

 

*******

 

प्रधानमंत्री ने इस यात्रा पर रवाना होने से पहले कहा कि भारत ब्रिक्स के भीतर घनिष्ठ सहयोग को महत्व देता है। उन्‍होंने कहा कि ब्रिक्‍स वैश्विक विकास एजेंडा, बहुपक्षवाद, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक सहयोग, लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं के निर्माण, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने से संबंधित मुद्दों पर बातचीत तथा चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जुलाई 2024 में मॉस्को में आयोजित वार्षिक शिखर सम्मेलन के आधार पर, कज़ान की उनकी यात्रा भारत और रूस के बीच महत्‍वपूर्ण तथा विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और भी मजबूत करेगी।

 

*******

 

वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि गैर निष्‍पादित परिसंपत्तियों और उच्‍च पूंजी प्रचुरता अनुपात के कम स्‍तर के साथ भारत की बैंकिंग प्रणाली सशक्‍त रही है। उन्‍होंने कहा कि वित्‍तीय क्षेत्र का मुख्‍य उद्योगों में निवेश को बढावा देने के लिए आवश्‍यक ऋण प्रदान करना विकास की गति को बनाये रखने के लिए काफी महत्‍वपूर्ण है। वित्‍तमंत्री ने अमरीका में न्‍यूयार्क की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी में आयोजित सत्र में यह बात कही।

 

*******

 

भारत ने फलिस्‍तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता के रूप में आज 30 टन औषधि और खाद्य पदार्थ की पहली खेप भेजी है। यह सहायता सामग्री फलिस्‍तीन के पूर्व क्षेत्र में रहने वाले शरणार्थियों के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र राहत और कार्य एजेंसी – यू एन आर डब्‍ल्‍यू ए  के जरिये भेजी गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि इस खेप में दांतों के उत्‍पाद, सामान्‍य चिकित्‍सीय सामग्री अधिक ऊर्जा वाले बिस्‍कुट जैसी आवश्‍यक औषधियां और सर्जिकल उपकरण शामिल हैं।

 

*******

 

झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना आज जारी हो गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस चरण में कुल 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा।

 

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। उम्मीदवार 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 1 नवंबर नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। पहले चरण के मतदान के लिए अब तक 25 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस बीच राज्‍य के विभिन्‍न भागों में सर्च अभियान के दौरान सात करोड़ 72 लाख से अधिक अवैध सामाग्री और नकद राशि जब्‍त की गई है। आचार संहिता के उल्‍लंघन के मामले में छह प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए रांची से कृष्‍ण कुमार लाल।

 

*******

 

उधर, महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना आज जारी हो गई है। राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है और नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 4 नवंबर है। झारखंड और महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होगी।

 

*******

 

केरल में अगले महीने की 13 तारीख को वायनाड लोकसभा क्षेत्र, चेलक्कारा और पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। वायनाड से चुनाव लड़ रही कांग्रेस प्रत्‍याशी प्रियंका गांधी कल अपना पर्चा दाखिल करेंगी। नामांकन से पहले वे रोड शो भी करेंगी। एनडीए की नव्या हरिदास और एलडीएफ उम्मीदवार सत्यन मोकेरी बृहस्‍पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। चेलक्कारा आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र तथा पलक्कड़ में यूडीएफ, एलडीएफ और एनडीए के उम्मीदवार कल से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्‍तूबर है।

 

*******

 

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज नई दिल्‍ली में पांचवें राष्‍ट्रीय जल पुरस्‍कार, 2023 प्रदान किये। यह पुरस्‍कार नौ श्रेणियों में 38 विजेताओं को दिए गये। इनमें सर्वश्रेष्ठ राज्‍य, जिला, ग्राम पंचायत, शहरी स्‍थानीय निकाय, सर्वश्रेष्‍ठ जल उपयोगकर्ता संघ और सर्वश्रेष्ठ नागरिक समुदाय शामिल हैं। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि जलजीवन मिशन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन में महत्‍वपूर्ण सुधार हुआ है।

 

अमृत 2.0 जल योजना के माध्‍यम से शहरी क्षेत्र में प्रत्‍येक घर में नल से जल की आपूर्ति करने पर कार्य किया जा रहा है। 2019 में सरकार द्वारा जल-जीवन मिशन का शुभारंभ किया गया है। इस मिशन की शुरुआत के समय केवल 17 प्रतिशत ग्रामीण परिवार के पास टैप वॉटर की सुविधा थी। आज 78 प्रतिशत से अधिक परिवारों के पास नल से जल पहुंचा दिया गया है।

 

सर्वश्रेष्‍ठ राज्‍य की श्रेणी में प्रथम पुरस्‍कार ओडिशा को, द्वितीय पुरस्‍कार उत्‍तर प्रदेश को और तृतीय पुरस्‍कार संयुक्‍त रूप से गुजरात और पुद्दुचेरी को दिया गया। प्रशस्ति पत्र, एक ट्रॉफी तथा नकद धनराशि दी गई। आकाशवाणी से बातचीत में ओडिशा जल संसाधन के अपर मुख्‍य सचिव अनु गर्ग ने कहा कि राज्‍य में कई जल निकाय बनाये गये हैं और जल संचयन ढ़ांचा स्‍थापित किये गये हैं। वहीं,   उत्‍तर प्रदेश के पेय जल अपर मुख्‍य सचिव अनुराग श्रीवास्‍तव ने कहा कि राज्‍य सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत 84 प्रतिशत ग्रामीण घरों को पेय जल की सुविधा दी गई है।

 

जल-जीवन मिशन के तहत उसमें काम किया और उसमें हम लोगों ने केवल 1.9 पर्सेंट से स्‍टार्ट करके और हम लोग 84 पर्सेंट पर पहुंचे हैं। उसकी सस्‍टेनब्लिटी सुनिश्चित करना और जहां से ग्राउंड वॉटर ले रहे हैं उसमें सोर्स सिस्‍टम सुनिश्चित कराने के लिए हम लोगों ने प्रयास किया।

 

सर्वश्रेष्‍ठ विद्यालय श्रेणी में राजस्‍थान के सीकर में सरकारी उच्‍च प्राथमिक विद्यालय को प्रथम पुरस्‍कार दिया गया। आकाशवाणी से बातचीत में स्‍कूल के प्रधानाचार्य हरिराम कुल्‍हारी ने कहा कि पिछले एक वर्ष में जल संचयन को लेकर बहुत से कार्य किये गये हैं।  

 

क्‍योंकि राजस्‍थान में जल संरक्षण का कार्य करने की बहुत आवश्‍यकता है। वहां पर पानी की कमी है इसलिए वहां की जनता में जागरूकता फैलाना बहुत जरूरी है। इ‍सलिए उस क्षेत्र में हमने पिछले एक वर्ष में कार्य किया, जैसे बरसात के जल को किस प्रकार से उपयोग करना है और पर्यावरण को सु‍रक्षित रखने के लिए किस प्रकार से कम के अंदर हम वृक्षों को लगा सकते हैं और जो प्राचीन परंपरागत तकनीकें हैं जल संरक्षण की, जैसे तालाब हैं, बावड़ी हैं, इनकी साफ-सफाई करवा के हमने जल संरक्षित रखने का कार्य किया।

 

*******

 

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि भारत निकट भविष्‍य में सहकारिता अवसंरचना के लिए देश के सभी आठ करोड़ दुग्‍ध उत्‍पादक किसानों को दूसरी श्‍वेत क्रांति से जोड़ने की तैयारी कर रहा है। श्री शाह आणंद में आज राष्‍ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड-एनडीडीबी के हीरक जयंती समारोह को संबोधित कर रहे है। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान में सिर्फ डेढ करोड दुग्‍ध उत्‍पादक किसान सहकारिता से जुडे हुए हैं, जबकि अधिकतर दुग्‍ध किसानों का अभी भी शोषण हो रहा है।

 

पूरे देश भर के किसानों को, देशभर की सहकारिता को, देशभर के गांवों में काम करने वाली हमारी किसान माताओं-बहनों को न केवल उनका सशक्तिकरण किया, उनको संगठित किया और अपने हक के लिए जागरूक होने का काम किया।

 

*******

 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्‍ली में सिंगापुर के रक्षा मंत्री डॉ. एनजी इंग हेन के साथ छठे भारत-सिंगापुर रक्षामंत्री संवाद की सह-अध्‍यक्षता की। इस शिखर सम्‍मेलन में श्री सिंह ने कहा कि दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी दोनों पक्षों के बीच बढ़ती निकटता का प्रमाण है। उन्‍होंने कहा कि यह बैठक ऐसे समय में हो रही है। जब भारत अपनी एक्‍ट ईस्‍ट नीति का दशक मना रहा है।

 

*******

 

भारतीय रिजर्व बैंक-आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि भारत के बुनियादी संचालक उपभोग और निवेश मांगों में गति बढने के कारण इसकी विकासगाथा बरकरार है। आरबीआई के मासिक बुलेटिन में श्री दास ने कहा कि वित्‍त वर्ष 2024-25 में भारत की वास्‍तविक सकल घरेलू उत्‍पाद दर सात दशमलव दो प्रतिशत रहने की संभावना है। आर बी आई के अनुसार वर्ष 2024-25 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक चार दशमलव पांच प्रतिशत रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।

 

*******

 

बंगाल की खाड़ी में भीषण चक्रवात दाना मजबूत होकर, बढ रहा है और पूर्व मध्‍य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। बृहस्‍पतिवार और शुक्रवार की रात भीषण चक्रवाती तूफान के ओडिशा तट से टकराने की संभावना है। एक रिपोर्ट-

 

ओडिशा सरकार ने इसी महीने की 24 और 25 तारीख की मध्य रात्रि को ओडिशा तट पर भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के आने की संभावना के मद्देनजर पूरे प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा है। सरकार ने कल शाम तक ‘दाना’ से बुरी तरह प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्रों से 100 प्रतिशत लोगों को निकालने की योजना बनाई है। तटीय जिलों में बिजली, भोजन और पानी जैसे आवश्यक सुविधाओं से लैस 800 से अधिक बहुउद्देशीय चक्रवात आश्रयों को तैयार किया जा रहा है। ओडिशा के मुख्य सचिव श्री मनोज आहूजा ने आज भुवनेश्वर में सभी विभागों के साथ भीषण चक्रवात की तैयारियों की समीक्षा की। राज्य सरकार ने एन डी आर एफ, ओ डी आर एफ और अग्निशमन सेवा कर्मियों को निकासी और राहत कार्यों के लिए रेड ज़ोन जिलों में अपनी स्थिति बनाने के लिए कहा है। प्रकाश दाश, आकाशवाणी समाचार, भुवनेश्वर।

 

*******

 

दिल्ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए, आज से पूरे राजधानी क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-ग्रैप के चरण 2 को लागू कर दिया गया है। ब्‍यौरा हमारे संवाददाता से

 

धूल नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू कराने के लिए राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र के चिन्हित संवदेनशील स्‍थानों पर वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने को भी कहा गया। दिल्‍ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में श्‍वसन विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. अमित सूरी ने बढती जाने वाली सावधानियों के विषयों में बताया है।

 

सबसे ज्‍यादा रिस्‍क वाले ग्रुप्‍स हैं। जैसे बहुत छोटे बच्‍चे पांच साल से कम, बुजुर्ग, 65 से 70 साल के बुजुर्ग या जिनको पहले से ही सांस की या हर्ट प्रोबलम्‍स हैं। इनमें देखा गया है कि प्रदूषण के कारण जो होने वाले साईडिफेक्‍ट्स हैं, वो ज्‍यादा देखे जाते हैं। कुछ सावधानियां हमें बहुत जरूरी हैं बर्तनी, जैसे अनावश्‍यक बाहर नहीं निकलें, घर के खिडके दरवाजें बिल्‍कुल नहीं खोलें, सार्वजनिक परिवहन का यूज करिए। इस बीच, दिल्ली सरकार ने भी नागरिकों से अपील की है कि वे ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ के तहत सड़क पर लाल बत्ती होने पर अपने वाहन बंद कर दें। भानु प्रताप सिंह, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

 

********

 

थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्‍द्र द्विवेदी ने कहा कि भारत तथा चीन के बीच विश्‍वास बहाल करने में दोनों देशों की सेनाओं की गश्‍ती की प्रक्रिया पर काम करना एक निर्णायक शर्त होगी। नई दिल्‍ली में एक कार्यक्रम के दौरान जनरल द्विवेदी ने यह बात कही। पूर्वी लद्दाख में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा के निकट भारत तथा चीन के गश्‍ती प्रबंधनों को लेकर हाल की सहमति पर टिप्‍पणी करते हुए जनरल द्विवेदी ने कहा कि दोनों पक्षों का मुख्‍य उद्देश्‍य अप्रैल 2020 की यथास्थिति पर वापस लौटना है।

 

**********

 

मुख्य समाचार एक बार फिर :

 

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के कज़ान पहुंच गए हैं। वे आज शाम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

 

  • प्रधानमंत्री ने कहा – भारत, ब्रिक्स के घनिष्ठ सहयोग को महत्व देता है क्‍योंकि यह विचार-विमर्श और चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है।

 

  • झारखंड में दूसरे चरण और महाराष्ट्र में एक ही चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी।

 

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पांचवें राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2023 प्रदान किए। सर्वश्रेष्‍ठ राज्यों की श्रेणी में ओडिशा को प्रथम पुरस्कार मिला।

 

  • भारत ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता के रूप में 30 टन औषधि और खाद्य पदार्थ की पहली खेप भेजी।

 

  • भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा – वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की वास्तविक सकल घरेलू उत्‍पाद दर (सात दशमलव दो प्रतिशत) रहने की संभावना।

 

  • मौसम विभाग ने कहा – पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। बृहस्‍पतिवार की रात भीषण चक्रवाती तूफान के ओडिशा तट से टकराने की संभावना।

 

**********