Download
Mobile App

android apple
signal

March 21, 2024 3:42 PM

printer

Samachar Sandhya

मुख्य समाचार :-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा–भारत की स्टार्ट-अप व्‍यवस्‍था देश की युवा शक्ति की नई सोच से अभूतपूर्व गति से आगे बढ रही है।
  • लोकसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू। इस चरण में 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान होगा।
  • भारत ने मुख्य युद्धक टैंक के 15 सौ हॉर्स पावर के पहले स्वदेशी इंजन का परीक्षण किया।
  • राष्‍ट्रीय पात्रता और प्रवेश स्‍नातकोत्‍तर परीक्षा अब 23 जून को होगी।
  • स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेन्‍ट में किदंबी श्रीकांत और लक्ष्‍य सेन पुरुष सिंगल्‍स के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।

********

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत की स्‍टार्टअप व्‍यवस्‍था देश की युवा शक्ति की नवाचारी सोच के जरिये तेजी से फल-फूल रही है। नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में आज स्‍टार्टअप महाकुम्‍भ को सम्‍बोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि जब 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने की रूपरेखा पर काम किया जा रहा है, ऐसे में स्‍टार्टअप महाकुम्‍भ काफी महत्‍वपूर्ण हो जाता है। उन्‍होंने कहा कि पिछले दशक में भारत ने सूचना प्रौदयोगिकी और सॉफ्टवेयर क्षेत्र में जिस तरह का प्रयास किया वह उल्‍लेखनीय है।

 

भारत की युवा शक्ति का सामर्थ्य आज पूरी दुनिया देख रही है। इस सामर्थ्य पर भरोसा करते हुए देश ने स्टार्टअप इकोसिस्टम निर्माण करने की तरफ अनेक कदम उठाए हैं। हमारे यहां पढ़ाई का मतलब नौकरी और नौकरी का मतलब सिर्फ सरकारी नौकरी, यही सब था। आज पूरी सोच बदल गई है। ये स्टार्टअप इकोसिस्टम ने उस सायकी को तोड़ दिया है जी। और देश में जो revolution आता है ना ऐसी चीजों से आता है। देश के नौजवानों ने जॉब सीकर से ज्यादा जॉब क्रियेटर बनने का रास्ता चुना है।

प्रधानमंत्री ने उद्यमियों को अपने पेटेन्‍ट जल्‍द भरने को लेकर सतर्क रहने को कहा है। उन्‍होंने कहा कि स्‍टार्टअप ने जी ई एम पोर्टल पर 20 हजार करोड रुपए से अधिक का कारोबार किया है जो एक बडी उपलब्धि है।

 

देश के युवाओं ने दिखा दिया कि वो क्या कुछ कर सकते हैं। आज भारत, दुनिया का तीसरा बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। 2014 में जहां देश में कुछ सौ स्टार्टअप्स भी नहीं थे, आज भारत में करीब सवा लाख रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स हैं। और इनसे करीब 12 लाख नौजवान सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। हमारे पास 110 से ज्यादा यूनिकॉर्न्स हैं। हमारे स्टार्टअप्स ने लगभग 12 हज़ार पेटेंट्स फाइल किए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्‍टार्टअप क्रान्ति का नेतृत्‍व छोटे शहर कर रहे हैं। श्री मोदी ने सिर्फ विकसित भारत के लिए नहीं बल्कि मानवता के लिए नवाचार की संस्‍कृति के महत्‍व का उल्‍लेख किया।

********

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दिल्‍ली में राइजिंग इंडिया सम्मिट को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत सुरक्षित है आतंकवादियों का खात्‍मा कर रहा है।

 

श्री मोदी दिल्‍ली में प्राइवेट मीडिया द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

 ********

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए के लोकसभा चुनाव में चार सौ से अधिक सीट जीतने का विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने कहा कि अकेले भाजपा की ही 370 से अधिक सीट आएंगी। निजी टेलीविजन चैनल पर आज श्री शाह ने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार ने बुनियादी सुविधाएं उपलब्‍ध कराकर गरीबों के उत्‍थान के लिए अनेक कदम उठाए हैं। उन्‍होंने कहा कि पिछले दस वर्ष में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था ने नई ऊंचाइयां हासिल की हैं और देश विश्‍व की पांचवीं बडी अर्थव्‍यवस्‍था बन गया है।

********

निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी होने के साथ ही लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस चरण में 19 अप्रैल को 17 राज्‍यों और चार केन्‍द्र शासित प्रदेशों में 102 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। एक रिपोर्ट –

 

पहले चरण में तमिलनाडु की 39 सीट, राजस्‍थान की 12 सीट, उत्तर प्रदेश की 8 सीट, उत्तराखण्‍ड, असम और महाराष्‍ट्र की 5-5 सीट, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय की 2-2 सीट और छत्तीसगढ, मिजोरम, नागालैण्‍ड, सिक्किम, त्रिपुरा, अण्‍डमान और निकोबार द्वीपसमूह, जम्‍मू-कश्‍मीर, लक्षद्वीप और पुदुचेरी की 1-1 सीट के लिए चुनाव होगा। इस महीने की 27 तारीख तक नामांकन भरे जा सकते हैं। नामांकन-पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथ‍ि 30 मार्च है। बिहार में नामांकन भरने की अंतिम तिथि 28 मार्च है। यहां नामांकन-पत्रों की जांच 30 मार्च को होगी। उम्‍मीदवार 2 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। बिहार में मतदान 19 अप्रैल को होगा। इसके अलावा सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भी आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। दोनों राज्यों में मतदान 19 अप्रैल को होगा और मतगणना 2 जून को होगी। सुपर्णा की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से प्राची प्रिया।

********

त्रिपुरा में नामांकन भरने के पहले दिन एक निर्दलीय उम्‍मीदवार मिलन पाडा मुरासिंह ने त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा सीट के निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र भरा। आकाशवाणी से बातचीत में त्रिपुरा पश्चिम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारी डॉक्‍टर विशाल कुमार ने बताया कि मतदान केन्‍द्र तैयार हैं।

********

निर्वाचन आयोग ने केन्‍द्र, राज्‍य और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के प्रशासनों को रेलवे और हवाई अड्डों जैसी सरकारी सम्‍पत्तियों से सभी अनाधिकृत राजनीतिक पोस्‍टरों को तत्‍काल हटाने के निर्देश दिये हैं। आयोग को कई पक्षों से शिकायतें मिल रही हैं कि अनाधिकृत राजनीतिक विज्ञापन देश के कई स्‍थानों पर अब भी प्रदर्शित किये जा रहे हैं।

********

पंजाब के मुख्‍य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के संबंध में पुलिस महानिदेशक से लेकर कांस्टेबल तक पुलिस विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्त माना जाएगा। राज्‍य सरकार ने इसके लिए एक गजट अधिसूचना भी जारी कर दी है। उन्‍होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक यह आदेश लागू रहेगा। 

********

तमिलनाडु में, तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। उनके चुनाव लड़ने की संभावना है। आज चेन्नई में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा कि इससे राज्य में पार्टी मजबूत होगी।

********

राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया है। नई दिल्‍ली में पार्टी मुख्‍यालय में उन्होंने कांग्रेस नेता पवन खेडा और मोहन प्रकाश की उपस्थिति में अपनी पार्टी का विलय किया। इस अवसर पर राजेश रंजन ने कहा कि वे अब कांग्रेस के लिए कार्य करेंगे।

********

तमिलनाडु में डी एम के प्रमुख और राज्‍य के मुख्‍यमंत्री एम0 के0 स्‍टालिन ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। उन्‍होंने 21 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने उम्‍मीदवारों की भी घोषणा कर दी है। घोषणा पत्र में पेट्रोल और डीजल के मूल्‍यों में कमी, रेलवे के लिए अलग बजट, राज्‍य की स्‍वायत्‍ता के लिए संवैधानिक संशोधन, चेन्‍नई में एक सर्वोच्‍च न्‍यायालय पीठ स्‍थापित करना और पुदुच्‍चेरी को एक राज्‍य की स्‍वीकृति देना शामिल है।

********

जैसे-जैसे लोकसभा चुनावों की तारीखे नजदीक आने के साथ ही निर्वाचन आयोग को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इन चुनौतियों के बीच धन-बल का प्रयोग बडे रूप में सामने आता है। एक रिपोर्ट-

 

चुनाव में धन बल की गम्‍भीर समस्‍या से निपटने के लिए चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई कदम उठाये हैं। जिनका उद्देश्‍य चुनावों के दौरान अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। आयोग ने प्रवर्तन एजेन्सियों को अवैध नगदी के आवाजाही से जुडी गतिविधियों पर निगरानी रखने और उनके ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। एजेन्सियों को शराब, नगदी, उपहार और नशीली दवाओं के अदान-प्रदान को रोकने का काम सौंपा गया है। चुनाव आयोग ने एजेन्सियों को इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों को चिन्हित करने का भी निर्देश दिया है। आयोग ने चुनावी प्रक्रिया में हेर-फेर के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए ऑनलाइन नकदी के हस्‍तांतरण पर बडी निगरानी की आवश्‍यकता पर भी बल दिया है। चुनाव आयोग की उपायों की सूची में सूर्यास्‍त के बाद बैंक वाहनों में नकदी की आवाजाही पर रोक लगाना और गैर अनुसूचित चार्टर उडानों की निगरानी बढाना भी शामिल है। अवैध गतिविधियों के प्रभावी समन्‍वय और वास्तविक समय पर नजर रखने को सुनिश्चित करने के लिए नकदी, शराब और नशीली दवाओं के अदान-प्रदान के लिए रूट चार्ट की पहचान भी की गई है। इन सक्रिय उपायों के साथ चुनाव आयोग का लक्ष्‍य चुनावी प्रक्रिया की अखण्‍डता की रक्षा करना और लोकतंत्र के सिद्धान्‍तों को बनाये रखना है। आकाशवाणी समाचार के लिए दुर्गेश भदोरिया, नई दिल्‍ली। 

********

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड ने कर्नाटक के मैसुरु में आज मुख्‍य युद्धक टैंक के 15 सौ हॉर्स पॉवर के पहले स्‍वदेशी इंजन का परीक्षण किया। इस इंजन के पहले परीक्षण का अवलोकन रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने किया। एक रिपोर्ट—

यह इंजन अधिक ऊंचाई शून्‍य से नीचे के तापमान और मरूभूमि में चलने योग्‍य उच्‍च प्रौद्योगिकी, उच्‍च शक्ति, विकट परिस्थितियों के अनुकूल संचालन क्षमता से सुसज्जित है। इस इंजन के सफल परीक्षण का अवलोकन करने के बाद रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने इसे आत्‍मनिर्भरता की दिशा में एक बडी उपलब्धि बताया।

इस उपलब्धि के बाद भारत अर्थ मूवर्स-डीआरडीओ की मुख्‍य प्रयोगशााला, लड़ाकू वाहन अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान में परीक्षण के लिए इंजनों का उत्‍पादन करेगा। यह परियोजना अगले वर्ष सम्‍पन्‍न होगी। इस कार्यक्रम के दौरान रक्षा सचिव ने बी ई एम एल टीम के असाधारण प्रयासों को मान्‍यता देने वाले वॉल ऑफ फेम का भी उदघाटन किया। इस अवसर पर बी ई एम एल के मुख्‍य प्रबन्‍ध निदेशक शांतनु राय, डी आर डी ओ और रक्षा प्रतिष्‍ठान के वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित थे। समाचार कक्ष से अतहर सईद।

********

राष्‍ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा- नीट पीजी परीक्षा अब 23 जून को आयोजित की जाएगी, पहले यह 7 जुलाई को होनी थी। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने कहा है कि परीक्षा की पात्रता के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की कट-ऑफ तिथि पूर्व निर्धारित 15 अगस्त ही रहेगी। परिणाम 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।

********

स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के किदांबी श्रीकांत और लक्ष्‍य सेन पुरूष सिंगल्‍स के प्री-क्‍वार्टरफाइनल में पहुंच गये हैं। बार्सेल में खेले गए मैच में किदांबी ने चीनी ताइपे के टी.डब्‍ल्‍यू वांग को हराया। पुरूष सिंगल्‍स के एक अन्‍य मुकाबले में भारत के लक्ष्‍य सेन ने मलेशिया के जे.एच. लियोंग को पराजित किया।

********

महिला सिंगल्‍स में भारत की पी.वी. सिंधु और थाईलैंड की चोईक वांग के बीच मुकाबला जारी है।

********

मुख्य समाचार एक बार फिर :

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा–भारत की स्टार्ट-अप व्‍यवस्‍था देश की युवा शक्ति की नई सोच से अभूतपूर्व गति से आगे बढ रही है।
  • लोकसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू। इस चरण में 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान होगा।
  • भारत ने मुख्य युद्धक टैंक के 15 सौ हॉर्स पावर के पहले स्वदेशी इंजन का परीक्षण किया।
  • राष्‍ट्रीय पात्रता और प्रवेश स्‍नातकोत्‍तर परीक्षा अब 23 जून को होगी।
  • स्विस ओपन बैडमिंटन में के.श्रीकांत और लक्ष्‍य सेन पुरुष सिंगल्‍स के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।

********