Download
Mobile App

android apple
Listen to live radio

October 5, 2025 5:23 PM

printer

Parikrama

 

THE HEADLINES:-

 

  • मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव कराने के लिए 17 नई पहल शुरू की गई हैं।

 

  • 20 people killed in Darjeeling Hills of West Bengal due to Incessant Rains and landslides; Lightning and rain-related incidents claim 16 lives in Bihar.

 

  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की दो दिन की भारत यात्रा इस महीने की 8 तारीख से।

 

  • Hamas, Israel and the United States set to begin talks in Cairo today on the US-proposed Gaza ceasefire deal.

 

  • भारत ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 18 पदकों के साथ अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

 

  • In cricket, the ICC Women’s ODI World Cup clash between India and Pakistan is underway in Colombo.

 

<><><> 

 

And, now time for our segment DATELINE INDIA in which we take a look at the developments taking place at national or global level. Today we will talk about Kaushal Deekshant Samaroh.

 

Prime Minister Narendra Modi unveiled various youth-focussed initiatives worth Rs 62,000 crore during the Kaushal Deekshant Samaroh in New Delhi yesterday, giving a decisive push to education, skilling, and entrepreneurship for youngsters across the country.During the  Samaroh  the Prime Minister launched the Pradhan Mantri Skilling and Employability Transformation through Upgraded ITIs- PM – SETU. The Prime Minister said that two more major schemes have been launched with the PM-SETU Scheme worth thousands of crores. He said, our ITIs will now be directly and strongly linked with industries. The Prime Minister said, PM-SETU scheme will benefit over one thousand ITIs across the country as they will be upgraded and modern machines will be introduced.

 

भारत ज्ञान और कौशल का देश है और बौद्धिक शक्ति देश की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने कहा कि आईटीआई न केवल औद्योगिक शिक्षा के प्रमुख संस्थान हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की कार्यशालाएँ भी हैं।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में कौशल और ज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कौशल और नवाचार पर ज़ोर देते हुए युवा शक्ति को भविष्य का नेतृत्व करने के लिए तैयार कर रही है।

 

The Kaushal Deekshant Samaroh was the fourth edition of the National Skill Convocation, which was organised in accordance with the Prime Minister’s vision, where 46 all-India toppers from Industrial Training Institutes (ITIs) under the Ministry of Skill Development and Entrepreneurship were felicitated. The Prime Minister said, “Just a few years ago, our government started a new tradition of large-scale convocations for ITI students. Today, we are all witnessing another milestone in this tradition. Today’s ceremony symbolises the importance India places on skills. ”

 

प्रधानमंत्री ने कहा, “जब तक हम कड़ी मेहनत के प्रति समर्पित नहीं होंगे और मेहनती लोगों को समाज में सम्मान नहीं मिलेगा, तब तक वे अपने बारे में अच्छा महसूस नहीं कर पाएंगे। यह आयोजन मानसिकता बदलने की एक पहल है। हम ‘श्रमेव जयते, श्रमेव पूजायते’ के मार्ग पर चलते हैं। इसी भावना के साथ आईटीआई के छात्रों को भी आत्मविश्वास प्राप्त करना चाहिए। यह एक उज्ज्वल भविष्य का मार्ग है।”

 

PM Modi said that India is a country of knowledge and skills, which he called the country’s “greatest strength”.“When skills and knowledge meet the country’s requirements, then their strength increases by multiple folds. Today, the 21st Century demands that we rapidly promote local talent and resources, keeping the country’s requirements in mind, and our thousands of ITIs play a huge role in it,” he said.

 

<><><> 

 

GST Bachat Utsav, which was announced by Prime Minister Narendra Modi, and commenced on the 22nd of the last month, is benefiting all sections of society. Today, our correspondent brings a report on the GST reforms that will empower different industries of West Bengal.

 

“The new GST reform is a big win for West  Bengal’s artisans, farmers, and small businesses. Now clothes costing up to 2 thousand 500 rupees will be taxed only at 5 percent from the earlier 12 percent GST rate.This makes garments more affordable and gives a boost to the local textile industry. For Bengal’s traditional crafts and regional products, the change is especially meaningful. Handmade items like Shantiniketan leather goods, Bankura terracotta, Purulia Chhau masks, Nakshi Kantha embroidery, and processed mango products from Malda will now only have 5 percent GST. Darjeeling tea extracts also move to 5 percent, making them cheaper and more competitive worldwide. Jute eco-bags will also benefit, helping both the 2.5 lakh jute mill workers and 40 lakh jute farmers. This reform supports Bengal’s culture and gives its people a fairer chance to grow. With revised rates on goods, the next generation GST reforms aims to enhance affordability for consumers and improve margins for artisans. These reforms focuses on bringing higher sales, job preservation and a boost to rural economies during the festive season and beyond. Nitika Gupta Akashvani News Delhi.’

 

<><><> 

 

दशहरा होते ही दीपावली की तैयारीयां शुरु हो जाती है. और बिना शॉपिंग के दिवाली हो ही नहीं सकती. आम जनता के लिये दिवाली की खरीदारी इस बार बचतोत्सव होनेवाली है. जीएसटी की दरों में हुई कटौती से लोगों के खर्चों में बचत होगी, और वो अपनी पसंदिदा चीजे अधिक मात्रा में खरीद सकेंगे| हमारे संवाददाता से अधिक जानकारी:

 

दिवाली पर कपडे, पटाखे और मिठाइयों के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की बडी मात्रा में खरीदारी होती है. इस सामान की खरीदारी पर जीएसटी दरों में कटौती लाभ ग्राहकों को मिल रहा है ही, साथ में विक्रेता भी इससे लाभान्वित हो रहे है. छत्रपति संभाजीनगर के व्यवसायी पंकज अग्रवाल ने इस बारे में और अधिक जानकारी दी..

 

आम लोगों के औसत खर्चों में दवाईयों पर होनेवाला खर्चा अधिक है. जीएसटी सुधारों में इसका भी ध्यान रखा गया है. कॅन्सर, डाइबिटीस जैसी कई दवाईयों के करो में कटौती की गई है. जिससे लोगों के मासिक खर्चो में बचत होगी, छत्रपति संभाजी नगर के फार्मासिस्ट अभय मिसाळ ने इस बारे में आकाशवाणी के साथ जानकारी साझा की..

 

जीएसटी सुधारों के सकारात्मक परिणाम अब सामने आ रहे है. आम जनता के लिये यह वास्तव में बचतोत्सव सिद्ध हो रहा है. परिक्रमा के लिये छत्रपति संभाजी नगर से मैं हर्षवर्धन दीक्षित

 

<><><> 

 

In Mizoram, pineapple farmers have taken a significant step towards market expansion by eliminating middlemen. This initiative promises to reshape the agricultural supply chain and improve farmers’ incomes. The government places a strong emphasis on organic farming to ensure soil preservation and promote sustainable development. The government has consistently taken steps to support farmers financially and create market opportunities for their products. More from our correspondent:

 

“Pineapple cultivation had been attempted in Mizoram in the past, but those early efforts saw little success. Farmers planted only in small quantities and did not prioritize pineapple as a main crop. As a result, there was no large-scale production or bulk sales during that time. However, the situation has changed as farmers in Mizoram have now recognized the potential of the pineapple market. Current harvests are large enough to supply the entire state and even allow for exports to other states. In Sialhawk village, one of the key pineapple-producing areas, farmers have reported that the demand for pineapple is strong both within Mizoram and beyond. With consistent sales and good prices, pineapple farming has become a reliable source of income for many. Pineapple growers from Sialhawk village says….

 

Sialhawk, Mizoram’s largest pineapple-producing village, has wrapped up its pineapple sales for the year, recording an impressive total revenue of ₹1,75,20,000. The earnings include proceeds from direct sales and other pineapple-related activities. Home to more than 250 pineapple-farming families, Sialhawk contributes approximately 64% of Mizoram’s total pineapple output. This year, the village harvested 11,240 quintals of pineapples, solidifying its status as the state’s pineapple powerhouse. FOR PARIKARMA, ISAAC, AKASHVANI AIZAW”.

 

<><><> 

 

देश भर में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत गुजरात के भुज में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वन्यजीवों के संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया। साथ ही, देश में मगरमच्छ संरक्षण परियोजना को शुरू हुए 50 साल पूरे होने पर इसकी सफलता पर भी बात की गई। सुनते है भुज से हमारे संवाददाता अशरफ नथवाणी की 

 

विभिन्न पारिस्थितिकी तंत्र, वन्य जीव प्रजातियां और आनुवंशिक विविधता से समृद्ध देश के पश्चिमी भाग में स्थित कच्छ जिले के भुज में गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ डेजर्ट इकोलोजी ने राज्य के वन विभाग के साथ मिलकर इस वर्कशॉप का आयोजन किया। वन्यजीव सप्ताह के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों, स्वयंसेवी संगठनों, नीति निर्माताओं, वैज्ञानिकों, समेत 140 से अधिक विशेषज्ञ एवं अधिकारी उपस्थित रहे। इसमें जलवायु चक्र के एक महत्वपूर्ण घटक वन्यजीवों के संरक्षण हेतु सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल देने के साथ-साथ लुप्तप्राय प्रजातियों, प्रवासी पक्षियों के आवास, आर्द्रभूमि के पारिस्थितिक महत्व, विभिन्न नीतियों, वन्यजीव पर्यटन आदि पर चर्चा की गई। गुजरात के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख डॉ. ए.पी. सिंघ ने आकाशवाणी समाचार से खास बातचीत में बताया

 

भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के कई राज्यों से बड़ा कच्छ जिला, सभी सात प्रकार के पारिस्थितिक तंत्रों से युक्त होने के कारण वन्यजीवों के मामले में काफी समृद्ध है। गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ डेजर्ट इकोलोजी के निदेशक डॉ॰ विजय कुमार बताते है की, कच्छ में रन, समुद्र, पहाड़ियां और घास के मैदानों के साथ साथ कंटीले जंगल, मैंग्रोव्स  और वेटलैंड्स की मौजूदगी की वजह से जैव विविधता के परिप्रेक्ष्य से आदर्श स्थिति का निर्माण होता है।

 

कच्छ की खाड़ी पर स्थित कच्छ का रेगिस्तान दुनिया के सबसे बड़े खारे और आर्द्र क्षेत्रों में से एक है। इस क्षेत्र का जैव-भूगोल अद्वितीय है क्योंकि यह एक तरफ से अरब सागर और वहीं दूसरी ओर थार रेगिस्तान से जुड़ा हुआ है। भारत के एकमात्र इनलैंड मैंग्रोव की मौजूदगी कच्छ के पारिस्थितिक महत्व और प्राकृतिक सौंदर्य को और बढ़ा देती है। परिक्रमा के लिए भुज से अशरफ नथवाणी”

 

<><><> 

 

खेल के मैदान की हलचल –

 

India’s para athletes have ensured a record-breaking medal haul in the World Para Athletics Championships that is concluding in New Delhi today. India have bagged 18 medals so far including six golds as Ekta Bhayan became the 18th medalist yesterday in the F51 Club throw category. Paralympics gold medallist Navdeep will be in action today and India can earn a maximum of seven medals on the final day of the event at Jawaharlal Nehru Stadium. This is India’s best showing ever at the Para Athletics Worlds, besting the 17 medals earned in the 2024 edition at Kobe in Japan.

 

<><><> 

 

NEWS FROM DEFENCE SECTOR

 

In a historic feat, the Border Roads Organisation (BRO) has once again scripted history by setting a new world record, as Project Himank constructed the world’s highest motorable road at Mig La Pass, located at 19,400 feet above sea level in eastern Ladakh near the Line of Actual Control (LAC). With this achievement, the BRO has surpassed its own previous record set at Umling La in 2021, which stood at 19,024 feet. Led by Brigadier Vishal Srivastava, the BRO team hoisted the National Flag and the organization’s flag at the site. The newly constructed road, part of the Likaru-Mig La-Fukche alignment, holds immense strategic importance as it forms the third crucial axis from Hanle to Fukche village near the border. In addition to its strategic value, the road is expected to boost tourism in Ladakh, offering breathtaking views of the Indus Valley. This milestone stands as a testament to the BRO’s engineering excellence in some of the world’s most extreme and challenging terrains.

 

<><><> 

 

भारतीय नौसेना का स्वदेशी स्टील्थ फ्रिगेट, आईएनएस सह्याद्री, दक्षिण चीन सागर और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में पूर्वी बेड़े की परिचालन तैनाती के हिस्से के रूप में मलेशिया के केमामन बंदरगाह का दौरा किया। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि जहाज ने इस महीने की 2 तारीख को दोनों देशों के बीच स्थायी सांस्कृतिक संबंधों और साझा समुद्री परंपराओं का जश्न मनाते हुए बंदरगाह का दौरा किया। इस यात्रा का उद्देश्य भारत-मलेशिया समुद्री सैन्य सहयोग को और मजबूत करना, दोनों नौसेनाओं के बीच अंतरसंचालनीयता और सर्वोत्तम नौसैनिक प्रथाओं का आदान-प्रदान करना था।

 

स्वदेशी रूप से डिजाइन, निर्मित और 2012 में कमीशन किया गया, आईएनएस सह्याद्री शिवालिक-श्रेणी निर्देशित मिसाइल स्टील्थ फ्रिगेट का तीसरा जहाज है। यह आईएनएस सह्याद्री की मलेशिया की तीसरी यात्रा है।

 

<><><> 

 

महान स्वतंत्रता सेनानियों की – पुण्यतिथि, जयंती या जन्मदिन।

 

<><><> 

 

किशोरी लाल घनश्याम दास मशरूवाला (जन्म- 5 अक्टूबर, 1890, मुम्बई)

 

आज ही जयंती है, समाज सुधारक और बुहसर्जक रचनाकार किशोरी लाल घनश्याम दास मशरूवाला की, जिन्होंने तलाक और विधवा पुर्नविवाह जैसी स्थितियों का समर्थन किया। मशरूवाला गोपाल कृष्ण गोखले, बाल तिलक तथा थक्कर बाबा जैसे राष्ट्रीय नेताओं से गहरे रूप में प्रभावित थे।

 

उनकी कुछ महत्त्वपूर्ण रचनाएं है-

 

गांधी विचार दोहन (गांधी के विचारों का सार)

 

अहिंसा विवेचना (अहिंसा की समीक्षा)

 

<><><> 

 

Rani Durgavati (5 October 1524 – 24 June 1564) was the queen regent of Gondwana in 1550–1564 AD. She married the adopted King of Rajput ancestry Dalpat Shah, the son of King Sangram Shah of Gondwana. She served as regent of Gondwana during the minority of her son, Vir Narayan, from 1550 until 1564. She is chiefly remembered for defending Gondwana against the Mughal Empire.

 

दुर्गावती ने 16 वर्ष तक जिस कुशलता से राज संभाला, उसकी प्रशस्ति इतिहासकारों ने की है। आइना-ए-अकबरी में अबुल फ़ज़ल ने लिखा है- “दुर्गावती के शासनकाल में गोंडवाना इतना सुव्यवस्थित और समृद्ध था कि प्रजा लगान की अदायगी स्वर्णमुद्राओं और हाथियों से करती थी।”

 

वीरांगना महारानी दुर्गावती कालिंजर के राजा कीर्तिसिंह चंदेल की एकमात्र संतान थीं।-

 

चन्देलों की बेटी थी,

 

गौंडवाने की रानी थी,

 

चण्डी थी रणचण्डी थी,

 

वह दुर्गावती भवानी थी।

 

<><><> 

 

Thiruvarutprakasa Vallalār Chidambaram Ramalingam (5 October 1823 – 30 January 1874), also known as Vallalār, Ramalinga Swamigal and Ramalinga Adigal, was one of the known Tamil saint who taught Jeevakarunyam meaning giving food for the hungry and also seeing GOD in all the both living and non living things. He also strongly emphasize “FEEDING POOR” is the important path to the Enlightenment. He is a renowned thinker of the 19th century who teaches deathlessness. He belongs to a line of Tamil saints who speaks about Siddhi meaning getting merged with the supreme God known as “ARUlPERUMJOTHI” gnana siddhars” (gnana means ‘higher wisdom’).

 

<><><> 

 

पंडित राम चतुर मल्लिक (अंग्रेज़ी: Ram Chatur Mallik, जन्म- 5 अक्टूबर, 1902, बिहार; मृत्यु- 11 जनवरी, 1990)

 

‘भारतीय शास्त्रीय संगीत’ की ध्रुपद-धमार शैली के प्रसिद्ध गायक पंडित राम चतुर मल्लिक ने भी आज ही के दिन जन्म लिया था। उनका जन्म बिहार के दरभंगा ज़िले के चमथा गाँव में हुआ था। इन्होंने ध्रुपद-धमार गायन शैली में सिर्फ़ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ख्याति प्राप्त की थी और देश का नाम रोशन किया। मल्लिक जी ध्रुपद, खयाल, ठुमरी और मैथिली लोकगीतों के अनुपम गायक थे।

 

एक शास्त्रीय गायक कलाकार के रूप में मल्लिक जी ने कई पुरस्कार व सम्मान प्राप्त किए हैं-

 

1949 में उन्हें आकाशवाणी के प्रथम श्रेणी के विशिष्ट कलाकार के रूप में सम्मानित किया गया था।

 

1953 में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने इन्हें ‘बिहार संगीत नाटक अकादमी’ की फेलोशिप प्रदान की थी।

 

1957 में बम्बई की ‘सुर-श्रृंगार संसद’ द्वारा इन्हें मानपत्र और ताम्रपत्र प्रदान किया गया।

 

1964 में बिहार के राज्यपाल ए. एस. आयंगार ने ताम्रपत्र की उपाधि से विभूषित किया और उसी वर्ष ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ से भी उन्हें सम्मानित किया गया।

 

1976 में फ्राँस सरकार ने राम चतुर मल्लिक के ध्रुपद-धमार रिकार्ड को यूनेस्को प्रसारण के लिए चुना था।

 

फ्राँस के कुछ संगीत प्रेमी इनकी वीडियों रिकार्डिंग ले गये, जिस पर उन्होंने एक टैलीफ़िल्म तैयार की। फ्राँस, जर्मनी तथा कोलम्बिया ने इनके दो रिकार्ड भी जारी किए थे।

 

<><><> 

 

Kripalu Ji Maharaj (IAST: Kṛpālu; 5 October 1922 – 15 November 2013)was an Indian spiritual guru. He was the founder of Prem Mandir in Vrindavan and Jagadguru Kripalu Parishat (JKP), a Hindu non-profit organization with five main ashrams, four in India and one in the United States. On Makar Sankranti, 14 January 1957, he received the title of Jagadguru (world teacher) from Kashi Vidvat Parishat. His book Prem Ras Siddhant contains his teachings called Jagadguru Kripalu Bhaktiyoga Tattvadarshan. It expounds “the philosophy of divine love” and the practical path to God realization.

 

<><><> 

 

चो रामस्वामी (अंग्रेज़ी: Cho Ramaswamy, जन्म- 5 अक्टूबर, 1934, मद्रास; मृत्यु- 7 दिसम्बर, 2016, तमिलनाडु) आज ही जयंती है चो रामस्वामी से प्रसिद्ध ‘श्रीनिवास अय्यर रामस्वामी’ की, वे न सिर्फ भारतीय अभिनेता थे, बल्कि एक हास्य कलाकार, संपादक, राजनीतिक व्यंग्यकार, नाटककार, संवाद लेखक, फ़िल्म निर्देशक और अधिवक्ता भी थे। बाबूराव पटेल की ‘मदर इंडिया’ की तर्ज पर चो रामस्वामी ने तमिल में राजनीतिक व्यंय की पहली पत्रिका शुरू की थी और इसका नाम ‘तुग़लक़’ रखा था। दो सौ के करीब फ़िल्मों में हालांकि उन्होंने मसखरे की भूमिका ही निभाई, पर कुल तेईस नाटकों के जरिये रामस्वामी ने अपनी अलग पहचान बना ली, क्योंकि इनमें विदूषक की भूमिका निभाते हुए संवाद उनके लिए हुए थे;

 

<><><> 

 

Brian Johnson (born 5 October 1947) is an English singer and songwriter. He was the third lead singer of the Australian rock band AC/DC, taking over the role in 1980 after the death of Bon Scott.

 

Johnson was one of the founding members of the rock band Geordie, which was formed in Newcastle upon Tyne in 1971. After several hit singles, including the UK Top 10 hit “All Because of You” (1973), the band split in 1978.

 

Johnson and the rest of the band were inducted into the Rock and Roll Hall of Fame in 2003. In March 2016, he temporarily left the band during the Rock or Bust World Tour because of hearing problems. In September 2020, AC/DC confirmed that Johnson, along with bandmates Phil Rudd and Cliff Williams, had rejoined the group in August 2018 to record the album Power Up.

 

<><><> 

 

भगवतीचरण वर्मा (अंग्रेज़ी: Bhagwaticharan Verma, जन्म- 30 अगस्त, 1903, उत्तर प्रदेश; मृत्यु- 5 अक्टूबर, 1981)

 

तुम सुधि बन-बनकर बार-बार

 

क्यों कर जाती हो प्यार मुझे?

 

फिर विस्मृति बन तन्मयता का

 

दे जाती हो उपहार मुझे।

 

मैं करके पीड़ा को विलीन

 

पीड़ा में स्वयं विलीन हुआ

 

अब असह बन गया देवि,

 

तुम्हारी अनुकम्पा का भार मुझे।

 

ये पक्ंतियां हैं हिन्दी जगत् के प्रमुख साहित्यकार भगवतीचरण वर्मा की कविता की। आज ही दिन उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा था। उन्होंने लेखन तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में ही प्रमुख रूप से कार्य किया। कवि के रूप में भगवतीचरण वर्मा के रेडियो रूपक ‘महाकाल’, ‘कर्ण’ और ‘द्रोपदी’- जो 1956 ई. में ‘त्रिपथगा’ के नाम से एक संकलन के आकार में प्रकाशित हुए, उनकी विशिष्ट कृतियाँ हैं। यद्यपि उनकी प्रसिद्ध कविता ‘भैंसागाड़ी’ का आधुनिक हिन्दी कविता के इतिहास में अपना महत्त्व है। इसके बीच-बीच में इनके फ़िल्म तथा आकाशवाणी से भी सम्बद्ध रहे।

 

<><><> 

 

Kate Elizabeth Winslet (/ˈwɪnzlət/ ⓘ; born 5 October 1975) is an English actress. Primarily known for her roles as headstrong and complicated women in independent films, particularly period dramas, she has received numerous accolades, including an Academy Award, two Primetime Emmy Awards, five BAFTA Awards and five Golden Globe Awards. Time magazine named Winslet one of the 100 most influential people in the world in 2009 and 2021. She was appointed Commander of the Order of the British Empire (CBE) in 2012.

 

In 2022, she produced and starred in the single drama “I Am Ruth”, winning two BAFTA TV Awards, and played a supporting role through motion capture in Cameron’s top-grossing science fiction film Avatar: The Way of Water.

 

<><><> 

 

Most Read

View All

No posts found.