Headlines:
- CCEA announces hike Dearness Allowance and Dearness Relief for Central Government employees.
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राष्ट्र की अथक सेवा की है और समाज को सशक्त बनाया है। श्री मोदी आज नई दिल्ली में संघ के शताब्दी समारोह में शामिल हुए।
- RBI raises GDP growth forecast for Current Financial year to 6.8 percent; Also lowers inflation forecast to 2.6 per cent.
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा – वस्तु और सेवा कर दरों में कमी से रक्षा क्षेत्र में अधिक खरीद को बढ़ावा मिलेगा।
- Maha Navami being celebrated in different parts of the country.
- अमरीका में सरकारी कामकाज ठप। डेमोक्रेट्स ने रिपब्लिकन खर्च विधेयक का समर्थन करने से इंकार किया। राष्ट्रपति ट्रम्प ने बड़े पैमाने पर छंटनी की धमकी दी।
<><><>
Now, it’s time to take for our segment Dateline India, in which we take a look at the developments taking place at the national or global level. Today we will talk about Raising Day of the Headquarters Integrated Defence Staff & Interational Day of Older Persons.
Today we are marking a special milestone in India’s journey towards military excellence and synergy. Today is the 25th Raising Day of the Headquarters Integrated Defence Staff – a quarter-century of strengthening jointness, innovation, and national defence. The Headquarters Integrated Defence Staff, or HQ IDS, was established with a vision: to bring our Army, Navy, and Air Force under one cohesive umbrella for better planning, coordination, and execution of defence strategies. And today, as it celebrates its silver jubilee, its achievements stand tall.
नए संयुक्त सैन्य ढाँचों के निर्माण में सहयोग से लेकर एकीकृत थिएटर-स्तरीय कमान के अग्रणी होने तक, आईडीएस भारत के तीनों सेनाओं के समन्वय का आधार बन गया है। लेकिन इतना ही नहीं – इसने साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और अंतरिक्ष – राष्ट्रीय सुरक्षा के उभरते मोर्चे – में हमारे देश की तैयारियों को मजबूत कर युद्ध के भविष्य की दिशा में भी साहसिक कदम उठाए हैं।
In a message shared on social media, our Honourable Defence Minister Shri Rajnath Singh extended his greetings on this proud occasion. He lauded the IDS as a symbol of India’s quest for jointness in defence planning and operational synergy. He added that the organisation serves as a vital bridge between the Armed Forces and higher defence management, playing a key role in:
- Streamlining tri-service structures
- Promoting joint doctrines
- Enhancing cooperation with partner nations
इन सभी ने उभरती सुरक्षा चुनौतियों का डटकर सामना करने की हमारी तत्परता को और मज़बूत किया है। जैसे-जैसे भारत रक्षा क्षमताओं के एक नए युग में आत्मविश्वास से कदम रख रहा है, एकीकृत रक्षा स्टाफ़ निरंतर विकसित हो रहा है-दृष्टि, एकता और नवाचार के साथ अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
So, here’s a salute to the men and women of HQ IDS on their 25th Raising Day. Your service ensures that our defence remains unified in spirit, integrated in action, and always ready for tomorrow.
<><><>
International Day of Older Persons
Today, October 1st, we are also marking the 2025 United Nations International Day of Older Persons. This year’s theme – Older Persons Driving Local and Global Action: Our Aspirations, Our Well-Being and Our Rights” – celebrates older persons not as passive recipients, but as active leaders in our communities and beyond. From shaping policy and defending human rights to building community resilience and sharing a lifetime of knowledge – older persons are at the heart of progress. And yet, too often, they’re left out of conversations about the future. But that’s changing.
वास्तव में, दुनिया भर में, वृद्धजन परिवर्तनकर्ता के रूप में आगे आ रहे हैं-न केवल जीवित रह रहे हैं, बल्कि नेतृत्व भी कर रहे हैं। इस वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय दिवस दशकों की वकालत पर आधारित है, विशेष रूप से 2002 में अपनाई गई मैड्रिड अंतर्राष्ट्रीय वृद्धावस्था कार्य योजना, जो सभी आयु वर्गों के लिए एक समाज का आह्वान करती है। यह समावेशिता, विकास, स्वास्थ्य और सहायक वातावरण को बढ़ावा देती है। और अब, एक बड़े कदम के रूप में-अप्रैल 2025 में, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने प्रस्ताव अपनाया। 81 सदस्य देशों द्वारा समर्थित, यह प्रस्ताव दुनिया भर में वृद्धजनों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक कानूनी रूप से बाध्यकारी समझौते का आधार तैयार करता है।
Why does this matter so much right now?
Because our world is ageing – and fast. In many developing countries, older populations are growing at unprecedented rates. Yet many still lack access to healthcare, financial security, or even basic respect. Time is of the essence. If we are to build sustainable, equitable societies, we must design policies that empower older people, eliminate discrimination, and uphold their dignity.
आज का विषय नीति निर्माताओं से लेकर समुदायों तक, सभी से सुनने का आह्वान करता है। यह समझने के लिए कि वृद्धजनों की भी आकांक्षाएँ होती हैं। वे कल्याण के हकदार हैं। और सबसे बढ़कर, उनके अपने अधिकार हैं। आइए इस दिन को एक उत्सव से बढ़कर बनाएँ। इसे स्थानीय और वैश्विक स्तर पर कार्रवाई का आह्वान करें। इस वर्ष, आइए उनकी आवाज़ को बुलंद करें, उनके योगदान का सम्मान करें, और एक ऐसे भविष्य के लिए मिलकर काम करें जो सभी उम्र के लोगों को महत्व दे।
<><><>
क्षेत्रीय संवाददाता
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह के अवसर पर कल 2 अक्टूबर विजयादशमी को नागपूर मे होने वाले मुख्य कार्यक्रम को अभुतपुर्व महत्व है. इस बारे मे अधिक जानकारी हमारी संवाददाता से
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. रामनाथ कोविंद की उपस्थिति में नागपुर के रेशमबाग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह तथा विजयादशमी उत्सव का आयोजन कल सुबह किया जाएगा। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत विजयादशमी पर अपना मुख्य भाषण देंगे .नागपुर में इस समारोह को देखने के लिए देश-विदेश से विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। आरएसएस प्रवक्ता सुनील आंबेकर ने बताया कि संघ के पंच परिवर्तन कार्यक्रम के अंतर्गत, देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मंडल और बस्ती स्तर पर ‘हिंदू सम्मेलन’ आयोजित किए जाएँगे, जिनमें समाज के सभी वर्ग भाग लेंगे। इसी प्रकार, आंबेकर ने बताया कि आरएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 83,000 शाखाएँ हैं और संघ संगठित एवं समन्वित संघ कार्य के माध्यम से राष्ट्र निर्माण हेतु व्यक्तित्व निर्माण के कार्य में सदैव सक्रिय रहने के लिए कटीबद्ध है. विश्व के सबसे बड़े सामाजिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में नागपुर में इसके संस्थापक और प्रथम सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने विजयादशमी के अवसर पर की थी। परिक्रमा के लिए धनंजय वानखेडे के साथ मै रेवती जोशी, आकाशवाणी समाचार नागपूर.
<><><>
Manipur’s history is deeply enriched by the sacrifices of its freedom fighters-the brave souls of the Anglo-Manipuri War of 1891, who stood against colonial rule, and the many patriots who dedicated their lives to the dignity and independence of the land. Carrying forward this legacy of courage and service was Hijam Irabot Singh, fondly known as Jana Neta. Jana Neta Hijam Irabot, widely revered as Lamyanba, was a prominent social reformer, political leader and freedom fighter of Manipur. On 30th September, Manipur observed Irabot Day to honour his birth anniversary and remember his enduring contributions to society. Let’s hear more from our Imphal Correspondent to know about the celebration.
Born on 30th September, 1896, Janneta Hijam Irabot was a revolutionary social activist who fought against the social evils of the society. He was jailed for supporting the second Nupi Lan in 1939 and other activities against the British colonial rule in Manipur. He dedicated his life to social justice, uplifting the underprivileged, and promoting equality among the people of Manipur. He championed the cause of the poor, peasants and workers striving for equality and social justice throughout his life. His relentless efforts in promoting education, uplifting the downtrodden and his revolutionary zeal for progress and prosperity of the State remain a lasting legacy. Every year, the Birth Anniversary of Jana Neta Hijam Irabot is celebrated on 30th September across Manipur and various parts of the world where Manipuri reside.
This year, the 129th Birth Anniversary of Jana Neta Hijam Irabot was celebrated on Tuesday. The State level celebration was held at Irabot Square in Imphal West district in which Manipur Governor Ajay Kumar Bhalla led others in paying floral tributes at the statue of Jana Neta Hijam Irabot. Several MLAs, Chief Secretary, Home Secretary, other senior government officers and distinguished guests attended the observance and joined in paying homage to the great leader on his birth anniversary.
The birth anniversary was celebrated across the State by different organisations and local clubs remembering the great leader of Manipur. Floral tributes to Jana Neta Hijam Irabot, public meetings, speeches and ex-tempore that recalled his contributions in literature, sports, politics, and the fight against social evils, competition in cultural items and devotional poems, march past competition were the main events of the celebration.
Conclusion: Every year, September month is being observed as Irabot Month as his birth and demise took place in the month. During the month-long celebration, cleanliness drives and tree plantations were done on a mass scale across the State by different organisations. Irabot Day 2025 is more than a memorial-it is a call to action. As the people of Manipur and others honour his memory, they commit to carrying forward his vision of inclusive Manipur, where every voice matters, and every community stands together. JJ Thokchom, for Parikrama, Akashvani News, Imphal.
<><><>
स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस बार जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी (जेएनएसी) ने दुर्गा पूजा के दौरान शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है।आईये जानते है इस बारे में अपने संवाददाता से.
दुर्गा पूजा और स्वच्छता दोनों साथ साथ. जी हाँ ऐसी कुछ नई पहल हुयी है झारखण्ड के स्मार्ट सिटी जमशेदपुर में जिसमे शहर तो स्वच्छ बनेगा ही, वहीं आस्था का भी सम्मान होगा।इसके तहत जमशेदपुर के नगर आयुक्त कृष्णा कुमार ने साकची स्थित कासीडीह पूजा पंडाल से दस फ्लावर वेस्टेज वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी वाहन शहर के विभिन्न पूजा पंडालों से पूजा में चढ़ाए गए फूलों को एकत्रित करेंगे। इन फूलों को बाद में वैज्ञानिक पद्धति से खाद में परिवर्तित किया जाएगा। नगर आयुक्त ने बताया कि अब तक पूजा के बाद फूलों को इधर-उधर फेंका जाता था, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित होती थी।
आकाशवाणी से बातचीत में नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि जो भी पंडाल स्वच्छता को अपनाएगा और पंडाल परिसर को साफ-सुथरा रखेगा, उसे जेएनएसी की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। नगर आयुक्त ने लोगों से अपील की कि वे इस अभियान में सहयोग करें और शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान दें।
इस अनोखी पहल से जमशेदपुर न केवल स्वच्छता के मामले में और सशक्त होगा, बल्कि पूजा के फूलों का उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक नई मिसाल कायम करेगा। परिक्रमा के लिए जमशेदपुर से अपने सहयोगी कुणाल के साथ रांची से शिल्पी की एक रिपोर्ट।
<><><>
खेल के मैदान में
आईसीसी महिला विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ताजा समाचार मिलने तक 5 विकेट पर 25 ओवर में 157 रन बना लिए हैं। वहीं कल टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने गुवाहाटी में वर्षाबाधित मैच में श्रीलंका को 59 रनों से हराया।
<><><>
Business News:
Benchmark domestic equity indices, Sensex and Nifty, snapped their eight session losing streak today following the release of the RBI’s Monetary Policy Committee report. The market responded positively to the policy cues. The Sensex gained 716 points, to close at 80 thousand and 983, while Nifty added 225 points, to settle at 24 thousand 836. In the Forex market, the rupee today appreciated by 10 paise to trade at 88 rupees and 69 paise against the US dollar.
<><><>
अब समय है उन व्यक्तित्वों को याद करने का, जिनकी आज है पुण्यतिथि या जन्मदिवस।
<><><>
शिवाजी गणेशन
विल्लुपुरम चिन्नैयापिल्लई गणेशन, मुख्य रूप से शिवाजी गणेशन के नाम से प्रसिद्ध हैं। तमिल सिनेमा की प्रमुख हस्तियों में से एक शिवाजी गणेशन संवाद अदायगी से दर्शकों को मुग्ध कर देने वाले सुपरस्टार थे। शिवाजी गणेशन ने रंगमंच के साथ-साथ फ़िल्मों में भी अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं बाद की पीढ़ी के अभिनेताओं को भी अपनी अभिनय शैली से प्रेरित किया। दक्षिण भारत के कई सितारों ने स्वीकार किया है कि उनकी अभिनय शैली शिवाजी गणेशन से प्रभावित थी। शिवाजी गणेशन का मूल नाम विल्लुपुरम चिन्नैयापिल्लई गणेशन था और उन्होंने सी. एन. अन्नादुराई द्वारा लिखित,’ शिवाजी कांड हिन्दू राज्यम’ नाटक में छत्रपति शिवाजी की भूमिका निभायी। इस नाटक में उनके अभिनय की काफ़ी सराहना हुई और उन्हें ‘शिवाजी गणेशन’ का नाम मिल गया।
शिवाजी गणेशन ने अपने क़रीब पांच दशक के लंबे फ़िल्मी सफर में लगभग 300 फ़िल्मों में काम किया। उन्होंने तमिल के अलावा तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फ़िल्मों में भी काम किया। 1970 में प्रदर्शित हिंदी फ़िल्म ‘धरती’ में भी उन्होंने अभिनय किया। यह फ़िल्म उनकी मूल फ़िल्म ‘सिवांध मान’ की रीमेक थी। उनकी कई फ़िल्मों का रीमेक अन्य भाषाओं में भी हुआ। ऐसी ही एक फ़िल्म नवरातिरि थी जिसमें उन्होंने नौ किरदार निभाए थे। बाद में हिंदी में इसी आधार पर ‘नया दिन नयी रात’ फ़िल्म बनी जिसमें संजीव कुमार ने नौ भूमिकाएँ की थी। उनकी फ़िल्मों का सिंघली भाषा में भी रीमेक हुआ है।
शिवाजी गणेशन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने के अलावा दो बार राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी नवाजा गया था। इनको भारत सरकार द्वारा सन 1984 में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
<><><>
शारदा सिन्हा
शारदा सिन्हा, भारतीय राज्य बिहार की लोकप्रिय गायिका हैं। उन्होंने मैथिली, भोजपुरी के अलावा हिन्दी गीत भी गाये हैं। कई हिन्दी फ़िल्मों के लिए भी शारदा सिन्हा ने गीत गाए हैं। लोकगीतों के लिए उन्हें ‘बिहार कोकिला’, ‘पद्म श्री’ (1991) तथा 2018 में ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया था।
<><><>
Majrooh Sultanpuri
Asrar ul Hassan Khan better known as Majrooh Sultanpuri, was an Indian Urdu poet and lyricist in the Hindi language film industry. He wrote lyrics for numerous Hindi film soundtracks. He was one of the dominant musical forces in Indian cinema in the 1950s and early 1960s, and was an important figure in the Progressive Writers’ Movement. He is considered one of the finest avant-garde Urdu poets of 20th century literature. [citation needed] In his career spanning six decades, he worked with many music directors. He won the Filmfare Best Lyricist Award in 1965 for the song “Chahunga Main Tujhe” in the film Dosti, and the highest award in Indian cinema, the Dadasaheb Phalke Award for lifetime achievement in 1993. In the 1980s and 1990s, most of his work was with Anand-Milind, their most notable collaborations being Qayamat Se Qayamat Tak, Lal Dupatta Malmal Ka, Love, and Dahek.He also wrote for Jatin-Lalit films like Jo Jeeta Wohi Sikander and their debut film Yaara Dildara.He was a struggling Hakim when he happened to recite one of his ghazals at a mushaira in Sultanpur. The ghazal was a hit with the audience and Majrooh decided to drop his fledgling medical practice and began writing poetry seriously. Soon he was a ‘regular’ at mushairas and a “shagird” i.e. disciple of the then top name in Urdu Mushairas viz Jigar Moradabadi.While Majrooh is popular as a film lyricist and is widely known in that capacity, be it known that he also created one of the best-known verses of Urdu poetry:”Main akela hee chala tha janibe manzil magar, log saath aate gaye aur carvan banta gaya!” (I had set off alone towards the destination but people joined in and we became a caravan!)
भारतीय हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध शायर और गीतकार थे। इनका पूरा नाम ‘असरार उल हसन ख़ान’ था। इनके लिखे हुए कलाम में ज़िंदगी के अनछुए पहलुओं से रूबरू कराने की ज़बरदस्त क्षमता थी। मजरूह की कलम की स्याही नज्मों के रूप में एक ऐसी गाथा के रूप में चारों ओर फैली, जिसने उर्दू शायरी को महज मोहब्बत के सब्जबाग़ों से निकालकर दुनिया के दीगर स्याह सफ़ेद पहलुओं से भी जोड़ा। इसके साथ ही उन्होंने रूमानियत को भी नया रंग और ताजगी प्रदान करने की पूरी कोशिश की, जिसमें वह काफ़ी हद तक सफल भी हुए। मजरूह सुल्तानपुरी ने चार दशक से भी ज़्यादा अपने लंबे सिने कैरियर में क़रीब 300 फ़िल्मों के लिए लगभग 4000 गीतों की रचना की है।
वर्ष 1945 में ‘सब्बो सिद्धकी इंस्टीट्यूट’ द्वारा संचालित एक मुशायरे में हिस्सा लेने के लिए मजरूह सुल्तानपुरी मुम्बई (भूतपूर्त बम्बई) आए। मुशायरे के कार्यक्रम में उनकी शायरी सुनकर मशहूर निर्माता ए.आर. कारदार उनसे काफ़ी प्रभावित हुए और उन्होंने मजरूह सुल्तानपुरी से अपनी फ़िल्म के लिए गीत लिखने की पेशकश की। मजरूह ने कारदार साहब की इस पेशकश को स्वीकार नहीं किया, क्योंकि फ़िल्मों के लिए गीत लिखना वे अच्छी बात नहीं समझते थे।
मजरूह सुल्तानपुरी के सिने कैरियर में उनकी जोड़ी संगीतकार एस.डी. बर्मन के साथ भी खूब जमी। एस.डी. बर्मन और मजरूह सुल्तानपुरी की जोड़ी वाली फ़िल्मों में ‘पेइंग गेस्ट’, ‘नौ दो ग्यारह’, ‘सोलवां साल’, ‘काला पानी’, ‘चलती का नाम गाड़ी’, ‘सुजाता’, ‘बंबई का बाबू’, ‘बात एक रात की’, ‘तीन देवियां’, ‘ज्वैलथीफ़’ और ‘अभिमान’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में शामिल हैं। मजरूह सुल्तानपुरी के महत्त्वपूर्ण योगदान को देखते हुए वर्ष 1993 में उन्हें फ़िल्म जगत् के सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से नवाजा गया। इसके अलावा वर्ष 1964 मे प्रदर्शित फ़िल्म ‘दोस्ती’ में अपने रचित गीत ‘चाहूँगा मैं तुझे सांझ सवेरे’ के लिए वह सर्वश्रेष्ठ गीतकार के ‘फ़िल्म फ़ेयर’ पुरस्कार से भी सम्मानित किए गए।
<><><>
सचिन देव बर्मन
सचिन देव बर्मन हिन्दी और बांग्ला फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार और गायक थे। सचिन देव बर्मन को एस. डी. बर्मन के नाम से भी जाना जाता है। [1] सचिन देव बर्मन भारतीय संगीतकार, जिन्होंने हिंदी फ़िल्म उद्योग पर अमिट प्रभाव छोड़ा है।
एस. डी. बर्मन कोलकाता के संगीत प्रेमियों में ‘सचिन कारता’, मुम्बई के संगीतकारों के लिये ‘बर्मन दा’, बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के रेडियो श्रोताओं में ‘शोचिन देब बोर्मोन’, सिने जगत में ‘एस.डी. बर्मन’ और ‘जींस’ फ़िल्मी फ़ैन वालों में ‘एस.डी’ के नाम से प्रसिद्ध थे। एस. डी. बर्मन के गीतों ने हर किसी के दिल में अमिट छाप छोड़ी है। एस. डी. बर्मन के गीतों में विविधता थी। उनके संगीत में लोक गीत की धुन झलकती थी, वहीं शास्त्रीय संगीत का स्पर्श भी था। उनका संगीत जीवंत अपरंपरागत लगता था।
बर्मन ने अपना कैरियर 1930 के दशक के मध्य में कलकत्ता में संगीत निर्देशक के रूप में शुरू किया। एक गायक के रूप में उनकी पहली रिकॉर्डिंग बंगाल के क्रांतिकारी संगीतज्ञ कवि क़ाज़ी नज़रुल इस्लाम की एक रचना थी। इसके बाद वर्षों तक दोनों का साथ बना रहा। 1944 में मुंबई आ गए और फ़िल्मों की गतिमान छवियों के प्रति असाधारण संवेदनशीलता के साथ एक अभिनव रचनाकार के रूप में स्वयं को शीघ्र ही स्थापित कर लिया। उनका संगीत दृश्यों की सशक्तता बढ़ाया था, जैसा कि ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है में हुआ। यह गीत प्यासा फ़िल्म में गुरुदत्त पर फ़िल्माया गया था।
हम है राही प्यार के, हम से कुछ ना बोलिए।
जो भी प्यार से मिला, हम उसी के हो लिए॥
एस. डी. बर्मन सरल और सहज शब्दों से अपनी धुनों को कुछ इस तरह सजाते थे कि उनका गीत हर दिल में गहरे उतर जाता था। मृदुभाषी बर्मन दा ने अपनी इसी प्रवृत्ति को अपने संगीत, गीत और गायिकी में भी ढाला था और यह अंदाज़आज भी दर्शकों के दिल में उनके प्रति प्यार को ज़िंदा रखे हुए है।
बर्मन दा ने संगीत निर्देशन के अलावा कई फ़िल्मों के लिए गाने भी गाए। इन फ़िल्मों में सुन मेरे बंधु रे सुन मेरे मितवा, मेरे साजन है उस पार, अल्लाह मेघ दे छाया दे, जैसे गीत आज भी दर्शकों को भाव विभोर करते हैं। एस. डी. बर्मन ने फ़िल्म अभिनेता निर्माता और निर्देशक देवानंद की फ़िल्मों के लिए सदाबहार संगीत देकर उनकी फ़िल्मो को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थीं।
Sachin Dev Burman was a member of the Tripura royal family. He started his career with Bengali films in 1937. He later began composing for Hindi movies and became one of the most successful and influential Indian film music composers. Burman composed the soundtracks for over 100 movies, including Bengali films and Hindi.Apart from being a versatile composer, he also sang songs in folk style of East Bengal and light semi-classical. His son, R. D. Burman, was also a celebrated music composer for Bollywood films. Burman’s compositions were sung by the leading singers of the era, including Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Mohammed Rafi, Geeta Dutt, Manna Dey, Hemant Kumar, Asha Bhosle, Shamshad Begum, Mukesh and Talat Mahmood.
<><><>