Download
Mobile App

android apple
Listen to live radio

September 24, 2025 5:24 PM

printer

Parikrama

THE HEADLINES :-

 

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने विकासशील और अल्‍प विकसित देशों के साथ सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में सुधारों का आह्वान किया। श्री जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान इन देशों के नेताओं के साथ बैठकें कीं।

⦁ Union Commerce and Industry Minister Piyush Goyal says India expects to increase energy trade with US.

⦁ सरकार ने वर्ष 2026 के एशियाई खेलों और अन्य बहु-खेल आयोजनों में व्यक्तियों और टीमों की भागीदारी के लिए चयन मानदंड जारी किए।

⦁ Iran’s Supreme Leader Ali Khamenei cautions against nuclear talks with US; Warns of major irreparable losses to Iran.

⦁ दुबई में, एशिया कप टी.ट्वेंटी क्रिकेट में आज शाम सुपर फ़ोर में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से

 

<><><> 

 

And now, time for our segment Dateline India, Today, we will talk about :-

64th National Exhibition of Art and World Bollywood Day**

 

And now, time for our segment Dateline India, Today, we will talk about :- 64th National Exhibition of Art and World Bollywood Day**

 

64th National Exhibition of Art,

We will explore the soul of our nation through the strokes of creativity and the rhythm of tradition. We are bringing you inspiring words and vibrant visions from the heart of New Delhi. At the 64th National Exhibition of Art, organised by the *Lalit Kala Akademi*, Honourable President **Droupadi Murmu** reminded us all that India’s growing global stature is not just economic-but deeply **cultural**.

 

 

कितना सुंदर विचार है! जैसा कि राष्ट्रपति मुर्मु ने सही कहा, **भारतीय कला विकसित हो रही है**, निरंतर बदल रही है, निरंतर बोल रही है, और सदैव नए आयामों को छू रही है। और इस वर्ष, कलाकारों के लिए मुस्कुराने का एक विशेष कारण है-क्योंकि पहली बार, ललित कला अकादमी सक्रिय रूप से **कलाकृतियों की बिक्री को बढ़ावा दे रही है**, हमारी रचनात्मक प्रतिभाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है।

 

 

 

This move not only encourages **fair value for art**-but opens new doors for aspiring painters, sculptors, and visual storytellers. After all, when art becomes a viable profession, it becomes a **pillar of the creative economy**.

 

तो आइए अपने कलाकारों का समर्थन करें, हमारी कला दीर्घाओं में जाएँ, और भारतीय कला की सुंदरता को सिर्फ़ दीवारों तक ही सीमित न रहने दें, बल्कि हमारे जीवन, हमारे स्कूलों, हमारे शहरों में भी समाहित करें। क्योंकि जब हम कला को आगे बढ़ाते हैं, तो हम भारत की प्रतिभा को भी ऊपर उठाते हैं। रचना करते रहें, सराहना करते रहें, और हमेशा की तरह, जुड़े रहें, प्रेरित रहें।

 

<><><> 

World Bollywood Day

 

Today, the spotlight shines a little brighter, the melodies sound a little sweeter, and the dance steps feel a little more magical… because we’re celebrating **World Bollywood Day** – a tribute to the heartbeat of Indian cinema, the dazzling world of *Bollywood!* From the streets of Mumbai to movie theatres across the globe, Bollywood has done more than just entertain-it’s shaped dreams, built bridges between cultures, and turned ordinary stories into unforgettable legends. Lets take you to a trip down the memory lane with these iconic diaogue from the legendary film Sholay

 

जी हाँ, दोस्तों, **बॉलीवुड सिर्फ़ एक इंडस्ट्री नहीं है-यह एक भावना है। और इस विशेष दिन पर, हम सिर्फ़ चमक-दमक की बात नहीं कर रहे हैं। हम **संगीत, कहानी कहने, नृत्य, नाटक और साहसिक रचनात्मकता** की एक सदी पुरानी विरासत का सम्मान कर रहे हैं।

 

 

Did you know? The journey began in **1913**, with Dadasaheb Phalke’s *Raja Harishchandra*-India’s first full-length feature film. Since then, Bollywood has gifted us **timeless legends**-from Raj Kapoor to Shah Rukh Khan, from Madhubala to Priyanka Chopra. It’s given us songs that soothe the soul, scripts that question society, and yes-those *masala moments* we just can’t live without! One such masaledaar dialogue from Mr India, for you listeners.

 

 

आज, बॉलीवुड सिर्फ़ भारत का गौरव नहीं है-यह एक **वैश्विक घटना** है।

टाइम्स स्क्वायर से लेकर तोक्यो तक, नाइजीरिया से लेकर न्यूयॉर्क तक-बॉलीवुड के नृत्य, संगीत और जादू के प्रशंसक *हर जगह* हैं। हमारे फ़िल्मी गाने बर्लिन के क्लबों में रीमिक्स किए जाते हैं। हमारे संवाद काहिरा के कैफ़े में दोहराए जाते हैं। और हमारे सितारे कान्स के रेड कार्पेट पर आत्मविश्वास और रंग-बिरंगे रंगों के साथ चलते हैं!

 

 

*Did you know* – Bollywood produces over **1,500 films every year**-more than any other country in the world?  *Did you know* – Bollywood’s influence led to the creation of whole new film genres in other countries-like Nollywood in Nigeria and Lollywood in Pakistan? *And yes!* The term “Bollywood” was inspired by Hollywood-but make no mistake, the **flavour is all Indian!**

 

 

 

बॉलीवुड सिर्फ़ सिनेमा नहीं है-यह वह जगह है जहाँ **फ़ैशन लोककथाओं से मिलता है**, जहाँ **भाषा विरासत से मिलती है**यह ग्रामीण जीवन से लेकर शहरी भागदौड़ तक, मुगल इतिहास से लेकर आधुनिक दिल टूटने तक, हर चीज़ का जश्न मनाता है। और जैसा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हाल ही में हमें याद दिलाया, भारतीय कला की तरह ही **बॉलीवुड भी विकसित होता है।** यह सांस्कृतिक बदलाव को अपनाता है, प्रेरित करता है और उसका नेतृत्व करता है।

 

 

MANDOLIN DDLJ

From *Dilwale Dulhania Le Jayenge* to *Gully Boy*, from *Mother India* to *Article 15*-Bollywood mirrors the **soul of India**. So on this *World Bollywood Day*, let’s not just watch films-let’s celebrate what they mean. Let’s sing those songs, rewatch those classics, support independent cinema, and yes-dance like no one’s watching!

 

Because when you celebrate Bollywood-you celebrate **India’s dreams in motion. Keep watching, keep dancing, and always-**stay filmy, stay fabulous! KYUKI PICTURE ABHI BAAKI HAI MERE DOST!

 

<><><> 

 

क्षेत्रीय संवाददाता:-

 

To boost the infrastructure and development works, Chief Secretary of Union Territory of Ladakh, Dr. Pawan Kotwal, convenes various meetings with the concerned officials in district Kargil. More from our Correspondent from Leh.

 

 

 

In his visit to district Kargil, chief Secretary of Ladakh, Dr. Pawan Kotwal, convened various separate meetings with the officials to review the various infrastructure and development projects.  The Chief Secretary visited Civil Airport Kargil to assess the feasibility of its expansion and reviewed the status of the land availability at the airport, the existing runway length and feasibility for the expansion of the fencing. Dr. Pawan Kotwal visited the alignment site of National Highway (NH-301), starting from Kurbathang and inspected the progress of works and sought on-ground detailing from the executing agency.  In another Separate meeting with the officials, the Chief Secretary reviewed progress of the development works across the district including the financial status of District Capex.  For the beautification of the town,  Dr. Kotwal took detailed stock of the Sewage treatment plant for Kargil, Town, Solid Waste management Plant , animal rescue center and conservation and preservation of the Old Bazaar of Kargil. To mitigate the Power crisis in the far flung areas of district Kargil, especially in winter season, Chief Secretary assessed the progress of the Transmission projects under Prime Minister’s Development Package (PMDP-15, Line -2 and the 220KV GIS Substation at Padum, Zanskar. Dr. Kotwal also inspected the NH-301 and stressed the importance of community involvement in developmental activities. For Parikrama,  This is Khursheed Yousuf, From Leh , Ladakh.”

 

<><><> 

 

पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ी पूजा तथा सबसे बड़ा पर्व दुर्गा पूजा उत्साह विगत नवरात्रि से ही  धूमधाम श्रद्धा भक्ति के साथ आरम्भ  हो गया है। जगह जगह विशाल पण्डाल सजाए जा रहे हैं,  बाजारों को सजाया जा रहा है। दार्जिलिंग में घरेलू पर्यटकों की काफी भीड़ दिखाई दे रही है। पर्यटकों की बढती माग को देखते हुए दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे ने अपने अल्प दूरी के टय ट्रेन राइड के फेरो को भी बढा दिया है एक रिपोर्ट

 

 

 

पश्चिम बंगाल का दुर्गा पूजा एक विश्व प्रसिद्ध उत्साव है। यहाँं रहनेवाले बंगाली, हिन्दी भाषी तथा नेपाली गोरखा समाज बडे पवित्रता एवं श्रद्धा भक्ति से नौ दिनों तक माँ दुर्गा की नौ दिन उपासना करते हैं विगत नवरात्रि से ही यह उस्सव धूमधाम श्रद्धा भक्ति के साथ शुरू हो गया। उत्तर बंगाल में हजारों पूजा पण्डाल सजने लगे हैं। विभिन्न थिमों पर आधारित पूजा मण्डपो को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। एक तरफ मन्दिरों मे अखण्ड पूजा अर्चना  की जा रही है,घरों में घट स्थापना कर शक्ति की आराधना हो रही है  दूसरी तरफ बाजारों को सजाया गया है और दार्जिलिंग में घरेलू पर्यटकों की काफी भीड़ दिखाई दे रही है पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे ने अपने अल्प दूरी के टय ट्रेन राइड के तीन अतिरिक्त फेरो को भी बढा दिया

दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र तथा तराई डूवर्स में नवरात्र के नौ दिन विशेष शक्ति पूजा द्वारा देवी दुर्गा की पूजा घर घर की जाति है। दार्जिलिंग पहाड़ तथा तराई डुवर्स के नेपाली भाषी गोरखा समुदायद्वारा जगह जगह  विशाल फूलपाती शोभायात्रा निकालने की तैयारियां भी जोरों पर है। सप्तमी के दिन दार्जिलिंग मिरीक कलिम्पोंग सिल्लीगुडी डुवर्स में फूलपाती में  माँ दूर्गा की  भव्य डोली यात्रा निकाली जाती है, जिस में परम्परागत वेषभूषा गाजे बाजे के साथ हजारों नर-नारी हर्ष उल्लास के साथ शोभायात्राओं में भाग लेते हैं। परिक्रमा के लिए अशोक चौरसिया, आकाशवाणी कर्सिंयाग।

 

<><><> 

 

Nagaland University, has earned international recognition as four of its faculty members have been named in the prestigious ‘World’s Top 2 percent Scientists List’.  Compiled by Stanford University and Elsevier, the list recognizes researchers with the highest global impact across 22 scientific fields and 174 sub-field. Congratulating the faculty, NU Vice Chancellor Prof. Jagadish K Patnaik said their outstanding contributions will inspire students and researchers to pursue research excellence. We have a report from our Kohima Correspondent:-

 

 

Nagaland University, the only Central University in the State, has earned international recognition as four of its faculty members have been named in the prestigious ‘World’s Top 2 percent Scientists List’.   The  honoured faculty include Prof. Ambrish Singh from Department of Chemistry, Prof. Joginder Singh from Botany, Prof. Prabhakar Sharma from Agricultural Engineering and Technology, and Prof. Pranav Kumar Prabhakar from Biotechnology.  Further, Prof. Ambrish and Prof. Pranav Kumar have also been featured in the exclusive Career-Long Top 2 percent category, honouring their lifetime contributions to global scientific progress. This recognition places the Nagaland University faculty among the most influential scientists worldwide, celebrating their contributions to cutting-edge research and knowledge advancement. With this recognition, Nagaland University reinforces its growing stature in the global research community and its commitment to scientific excellence for societal advancement. for Parikrama, Asonuo from Kohima.”

 

<><><> 

 

खेल:-

In Men’s T20 Asia Cup, India and Bangladesh will clash in a Super Fours stage encounter at Dubai International Cricket Stadium this evening. The match will begin at 8 PM. Today’s winner will confirm the place in the final. Both teams have won their first game of the Super 4 stage. India defeated Pakistan for the second time in the tournament whereas Bangladesh defeated Sri Lanka.

 

In last night’s Super Fours match, Pakistan defeated Sri Lanka by 5 wickets. Chasing the target of 134 runs set by Sri Lanka, Pakistan scored 138 for the loss of 5 wickets in 18 overs.

 

<><><> 

BUSINESS:-

 

Benchmark domestic equity indices, Sensex and Nifty, ended with losses of around half a per cent today amid broad-based sell off across most sectors. The Sensex declined 386 points, to close at 81 thousand and 716, while Nifty dropped 113 points, to settle at 25 thousand and 57. In the global crude oil market, Brent Crude was trading around 0.9 per cent up at 68 dollars and 22 cents per barrel, and WTI Crude was also trading over 0.9 per cent up at 64 dollars per barrel, when reports last came in.

 

In the Indian bullion market, 24-karat gold was trading down at 1,13,870 rupees per 10 grams, and silver 999 fine was also trading down at 1,34,320 rupees per kilogram, when reports last came in.

 

<><><> 

 

अब हम याद करेंगे महान स्वतंत्रता सेनानियों को और बात करेंगे उन महान व्‍यक्तियों की जिनकी आज है-पुण्‍यतिथि, जयंती या जन्‍मदिन।

 

<><><> 

 

1-भूपति मोहन सेन (अंग्रेज़ी: Bhupati Mohan Sen, जन्म- 3 जनवरी, 1888; मृत्यु- 24 सितंबर, 1978) भारत के जानेमाने गणितज्ञ और भौतिक विज्ञानी थे। उन्होंने क्वांटम यांत्रिकी और द्रव यांत्रिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया था। उन्हें साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिये पद्म भूषण (1974) से सम्मानित किया गया था।

 

भूपति मोहन सेन का जन्म 3 जनवरी, सन 1888 को आजादी से पूर्व बंगाल में हुआ था।

 

उनके पिता राज मोहन सेन गणित के प्रोफेसर और राजशाही गवर्नमेंट कॉलेज के उप-प्राचार्य थे। उनकी माता निशी तारा देवी बहुत ही धार्मिक स्वभाव की समर्पित महिला थीं।

 

भूपति मोहन सेन ने कलकत्ता विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंसी कॉलेज और गणित विभाग में पढ़ाया। वह ‘बोस संस्थान’ के शासी निकाय के सदस्य भी थे।

 

सन 1974 में भारत सरकार द्वारा भूपति मोहन सेन ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किये गये थे।

 

 

Deaths: Theodor Seuss Geisel (/suːs) passed away on this day in 1991. He was an American children’s author, illustrator, animator, and cartoonist. He is known for his work writing and illustrating more than 60 books under the pen name Dr. Seuss (/suːs, zuːs/ sooss His work includes many of the most popular children’s books of all time, selling over 600 million copies and being translated into more than 20 languages by the time of his death.

 

<><><> 

 

राजा रमन्ना

2-राजा रमन्ना (अंग्रेज़ी: Raja Ramanna, जन्म- 28 जनवरी, 1925; मृत्यु- 24 सितंबर, 2004) भारतीय परमाणु वैज्ञानिक थे जिन्होंने भारत के परमाणु कार्यक्रम के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे सन 1964 में भारत के परमाणु कार्यक्रम में शामिल हुए थे और प्रारंभ में प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक होमी जहाँगीर भाभा की देखरेख में कार्य किया और उनके निधन के बाद सन 1967 में इस कार्यक्रम के निदेशक बन गए। उन्होंने परमाणु हथियारों के विकास से सम्बंधित वैज्ञानिक शोध का निरिक्षण किया और बढ़ावा दिया। वे सन 1974 में भारत के पहले परमाणु परिक्षण (स्मायिलिंग बुद्धा) करने वाले वैज्ञानिक दल के मुखिया भी थे।

 

 

शिक्षा

सन 1952 में राजा रमन्ना को राष्ट्रमंडल छात्रवृत्ति मिली जिसके उपरान्त वे डॉक्टरेट करने के लिए इंग्लैंड चले गए। उन्होंने लन्दन विश्वविद्यालय के किंग्स कॉलेज में डॉक्टरेट के लिए दाखिला लिया और सन 1954 में ‘परमाणु भौतिकी’ में अपना डॉक्टरेट पूरा किया। यूनाइटेड किंगडम में उन्होंने अपना शोध एटॉमिक एनर्जी रिसर्च एस्टाब्लिश्मेंट में किया जहाँ उन्होंने ‘नुक्लेअर फ्यूल साइकिल’ और नुक्लेअर रिएक्टर डिजाइनिंग’ में निपुणता हासिल की। संगीत में उनकी गंभीर रूचि थी और इंग्लैंड प्रवास के दौरान उन्होंने यूरोपिय संगीत का खूब आनंद लिया और पश्चिमी दर्शन के बारे में भी पढ़ा और जाना।

 

डॉ. राजा रमन्ना भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा प्रारंभ किये गए देश के ‘परमाणु कार्यक्रम’ से जुड़े हुए सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों में से एक थे। सन 1954 में इंग्लैंड से डॉक्टरेट करने के बाद वे भारत लौट आये और होमी जहाँगीर भाभा के नेतृत्व में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेण्टर में वरिष्ठ तकनिकी दल में नियुक्त हो गए।

 

<><><> 

 

Births: Francis Scott Key Fitzgerald was born on this day in 1896. widely known simply as Scott Fitzgerald, He was an American novelist, essayist, and short story writer. He is best known for his novels depicting the flamboyance and excess of the Jazz Age, a term that he popularized in his short story collection Tales of the Jazz Age. He published four novels, four story collections, and 164 short stories. He achieved temporary popular success and fortune in the 1920s, but he did not receive critical acclaim until after his death; he is now widely regarded as one of the greatest American writers of the 20th century.

 

 

<><><> 

 

3-पद्मिनी रामचंद्रन (13 दिसंबर 1932 – 24 सितंबर 2006) एक भारतीय अभिनेत्री और प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना थीं, जिन्होंने 250 से ज़्यादा भारतीय फ़िल्मों में अभिनय किया। [  उन्होंने तमिल , हिंदी , मलयालम , तेलुगु और रूसी भाषा की फ़िल्मों में अभिनय किया । पद्मिनी, अपनी बड़ी बहन ललिता और छोटी बहन रागिनी के साथ, ” त्रावणकोर बहनें ” कहलाती थीं । आजीविका 16 साल की उम्र में पद्मिनी को हिंदी फिल्म कल्पना (1948) में एक नर्तकी के रूप में लिया गया, जिसने उनके करियर की शुरुआत की।  उन्होंने अपने करियर के पहले दौर में लगभग 30 वर्षों तक लगातार फिल्मों में अभिनय किया।

 

 

 

पद्मिनी ने भारतीय फिल्म के कई जाने-माने अभिनेताओं के साथ अभिनय किया, जिनमें शिवाजी गणेशन , एमजी रामचंद्रन , एनटी रामाराव , राज कपूर , शम्मी कपूर , सत्यन , प्रेम नजीर , राजकुमार , जेमिनी गणेशन और एसएस राजेंद्रन शामिल हैं । 1950 में रिलीज़ हुई एज़हाई पदुम पादु उनकी पहली तमिल फिल्म थी। वीए गोपालकृष्णन ने पद्मिनी बहनों को तमिल सिखाई क्योंकि उनकी मातृभाषा मलयालम थी । वह पक्षी राजा स्टूडियो से जुड़े थे। [ 1 ] पद्मिनी रामचंद्रन का शिवाजी गणेशन के साथ जुड़ाव 1952 में फिल्म पनाम से शुरू हुआ। [ 5 ] उनकी कुछ उल्लेखनीय तमिल फिल्मों में संपूर्ण रामायणम (1958 फिल्म) (1958), थंगा पदुमई , अंबु (1953), काट्टू रोजा , थिलाना मोहनंबल (1968), वियतनाम वीदु , एडिर परधाथु , श्री वल्ली शामिल हैं। (1961) अन्य परियोजनाओं में मंगयार थिलकम और पूवे पूचुदावा (1985), थाइक्कू ओरु थलट्टु (1986), लक्ष्मी वंधाचू (1986) और आयिरम कन्नुदयाल (1986) शामिल हैं। उनकी कुछ मलयालम फिल्मों में प्रसन्ना , स्नेहसीमा , विवाहिता , अध्यापिका , कुमार संभवम (1969 तमिल/मलयालम द्विभाषी), नोक्केटधुरथु कन्नुम नट्टू (1984) शामिल हैं। जबकि वस्तुहारा और डोलर ने उनके अभिनय करियर की आखिरी कुछ फिल्में मलयालम में भी बनाईं, जिसके बाद उन्होंने तुरंत एक अभिनेत्री के रूप में संन्यास ले लिया और तब से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं।

 

<><><> 

 

Mohinder Amarnath Bhardwaj  was born on this day in 1950. He is a former Indian cricketer and cricket analyst. He is the son of Lala Amarnath, the first post-independence captain of India. Mohinder was the vice captain of the Indian team that won the 1983 Cricket World Cup, where he was the player of the final. He was also a part of the Indian squad which won the 1985 World Championship of Cricket.

 

Mohinder is commonly mentioned by players and cricket pundits as the best Indian batsman against express pace. In 2009, he received the C. K. Nayudu Lifetime Achievement Award, the highest honour Indian board can bestow on a former player.

 

 

<><><> 

 

1-प्रताप नारायण मिश्र (अंग्रेज़ी: Pratap Narayan Mishra; जन्म- 24 सितम्बर, 1856, उन्नाव, उत्तर प्रदेश; मृत्यु- 6 जुलाई, 1894) को आधुनिक हिन्दी निर्माताओं में से एक माना जाता है। वे हिन्दी खड़ी बोली और भारतेन्दु युग के उन्नायक कहे जाते हैं। प्रताप नारायण मिश्र ने एक लेखक, कवि और पत्रकार के रूप में विशेष प्रसिद्धि पाई थी। मिश्र जी की भारतेन्दु हरिश्चन्द्र में अनन्य श्रद्धा थी। वह स्वयं को उनका शिष्य कहते थे तथा देवता के समान उनका स्मरण करते थे। भारतेन्दु जैसी रचना शैली, विषयवस्तु और भाषागत विशेषताओं के कारण ही प्रताप नारायण मिश्र को ‘प्रतिभारतेन्दु’ या ‘द्वितीयचन्द्र’ आदि कहा जाने लगा था। मिश्र जी द्वारा लिखे हुए निबंधों में विषय की पर्याप्त विविधता है। देश-प्रेम, समाज-सुधार एवं साधारण मनोरंजन आदि उनके निबंधों के मुख्य विषय थे। उन्होंने ‘ब्राह्मण’ नामक मासिक पत्र में हर प्रकार के विषयों पर निबंध लिखे थे।

 

<><><> 

 

Linda Louise, Lady McCartney was born on this day in 1941. She was an American photographer, musician, cookbook author, and activist. She was the keyboardist and harmony vocalist in the band Wings that also featured her husband, Paul McCartney of the Beatles.

 

 

<><><> 

 

 

आरती साहा

 

4-आरती साहा (अंग्रेज़ी: Arati Saha, जन्म- 24 सितम्बर, 1940, कोलकाता; मृत्यु- 23 अगस्त, 1994) भारत की प्रसिद्ध महिला तैराक थीं। वे भारत तथा एशिया की ऐसी पहली महिला तैराक थीं, जिसने इंग्लिश चैनल तैरकर पार किया था। आरती साहा ने यह करनामा वर्ष 29 सितम्बर, 1959 में कर दिखाया था और 1960 में उन्हें ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया था। आरती साहा ‘पद्मश्री’ प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थीं। उनको “हिंदुस्तानी जलपरी” कहा जाता है।

<><><> 

 

Asit Sen  was born on this day in 1922. He was an Indian film director, cinematographer, documentary Filmmaker and screenwriter, who worked in both Bengali and Hindi cinema. He was born in Dhaka, British India. He directed 17 feature films in Hindi and Bengali, and was most known for the films Deep Jweley Jai (1959) and Uttar Falguni (1963) in Bengali, Mamta (1966), Khamoshi (1969), Anokhi Raat (1968) and Safar (1970) in Hindi.

 

 

<><><> 

Most Read

View All

No posts found.