THE HEADLINES :-
- India successfully conducts maiden flight tests of Integrated Air Defence Weapon System to establish multi-layered air-defence capability.
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- देश पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान मिशन के लिए पूरी तरह तैयार है। यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक नया अध्याय।
- Home Minister Amit Shah inaugurates All India Speakers’ Conference in New Delhi.
- फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका तीन दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचे। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे।
- Heavy rains cause widespread damage to property and crops in Bihar and Rajasthan.
- तीरंदाजी में, चिकिथा तनिपार्थी ने कनाडा में विश्व युवा चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला व्यक्तिगत स्वर्ण जीता।
<><><>
And, now time for our segment DATELINE INDIA in which we take a look at the developments taking place at national or global level. Today we will talk about
human spaceflight mission-GAGANYAAN
Today, we lift off into a new era-a historic step that places India in the elite league of spacefaring nations. India is now officially ready to send its very first **human spaceflight mission**-the ambitious and proudly indigenous project known as **Gaganyaan**. This moment marks not just a technological feat, but the rise of a bold, self-reliant India on the global space map.”
भारत अपने पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन गगनयान के लिए पूरी तरह तैयार है। श्री सिंह ने यह बात नई दिल्ली में गगन यात्रियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में कही। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत केवल उपग्रह अंतरिक्ष में नहीं भेज रहा, बल्कि भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में पूरी दुनिया को अपनी ताक़त दिखाई है। उन्होंने कहा कि भारत ने चंद्रमा से लेकर मंगल तक अपनी उपस्थिति पहले ही दर्ज करा दी है। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के लिए अंतरिक्ष केवल अनुसंधान का विषय नहीं है, बल्कि यह अर्थव्यवस्था, सुरक्षा, ऊर्जा और मानवता के भविष्य से भी जुड़ा हुआ है।
Gaganyatris include Group Captains Shubhanshu Shukla, Prasanth Balakrishnan Nair, Ajit Krishnan, and Angad Pratap, who have been selected for this mission. These four brave officers from the Indian Air Force have undergone intense training to prepare for the mission. But one name stood out-Group Captain **Shubhanshu Shukla**, whose dedication and mental resilience pushed the boundaries of what even the experts thought was possible.”*
ग्रुप कैप्टन शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा की चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि अंतरिक्ष कार्यक्रम प्रशिक्षण में सामान्यतः ढाई वर्ष लगते हैं, लेकिन शुभांशु शुक्ला ने इसे महज ढाई महीने में पूरा कर लिया। उन्होंने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत क्षमता को तो दर्शाता ही है, भारतीयों की कठिन परिश्रम की प्रवृत्ति को भी परिलक्षित करता है।
India does not see space as merely a field of research. It is the frontier of our economy, security, energy, and the very future of humanity,” said Shri Rajnath Singh. “We’ve already reached the Moon with Chandrayaan, touched **Mars** with Mangalyaan, and now, we aim to carry our dreams into orbit-with Indians aboard. The Gaganyaan mission, being led by the **Indian Space Research Organisation (ISRO)**, is designed to send a three-member crew into **Low Earth Orbit** for up to **three days**. And yes-it’s entirely made in India. From the launch vehicle to the crew module to the life support systems, every element is a testament to *Atmanirbhar Bharat*.”*
यह सिर्फ़ विज्ञान की बात नहीं है। यह संप्रभुता, क्षमता और दूरदर्शिता की बात है। भारत अब सिर्फ़ दूसरे देशों के लिए उपग्रह प्रक्षेपित करने तक सीमित नहीं है। हम दुनिया को दिखा रहे हैं कि जब मिशन और गति दी जाए, तो भारतीय दिमाग, हाथ और दिल क्या हासिल कर सकते हैं। गगनयान भारत को -अमरीका, रूस और चीन के बाद-दुनिया का चौथा देश बना देगा जो स्वदेशी अंतरिक्ष यान से इंसानों को अंतरिक्ष में भेजेगा। यह एक शक्तिशाली संदेश है। न सिर्फ़ वैश्विक अंतरिक्ष समुदाय के लिए, बल्कि सितारों का सपना देखने वाले हर युवा भारतीय के लिए।
This recognition follows the National Space Day celebrations held at Bharat Mandapam in New Delhi yesterday. The felicitation marks a symbolic and emotional milestone as India prepares for its maiden human spaceflight, bringing the dream of Indian astronauts in space closer to reality.
And what does this mean for us? For our future? It means more than just national pride. Gaganyaan lays the groundwork for:
🔹 Space-based manufacturing and research
🔹 Advanced communication systems
🔹 Energy generation using solar platforms
🔹 Strategic national security in space
🔹 And most importantly, inspiring the next generation of Indian scientists, engineers, and explorers.
500 से ज़्यादा कंपनियों, निजी साझेदारों और शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी के साथ, गगनयान सहयोग की भी एक कहानी है-राष्ट्र का, राष्ट्र द्वारा, राष्ट्र के भविष्य के लिए एक मिशन। और चुनौतियाँ तो बनी हुई हैं, लेकिन एक बात साफ़ है-भारत अब अंतरिक्ष की दौड़ में भागीदार नहीं रहा। हम एक प्रतियोगी हैं। एक अग्रणी। एक दूरदर्शी।
To the Gaganyatris-Group Captains Shukla, Nair, Krishnan, and Pratap-we salute you. Your courage is not only taking India to space; it’s taking every Indian dream along with you. Keep your eyes on the sky and your heart in the stars. Jai Hind!
<><><>
हरियाणा में, संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किए गए ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन विधेयक 2025 का स्वागत हो रहा है।
हरियाणा में, संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किए गए ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन विधेयक 2025 का चौतरफा स्वागत हो रहा है। विधेयक में ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेम्स को प्रोत्साहित करने और हानिकारक ऑनलाइन मनी गेमिंग सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने के प्रावधान से लोगों को राहत मिली है। लोगों विशेष कर ऑनलाइन गेमिंग से पैसा गवाने और मानसिक प्रताड़ना झेलने वालों का कहना है कि यह विधेयक अपने उद्देश्य के अनुसार युवाओं और कमजोर वर्ग को अनलाइन गेमिंग के प्रतिकूल प्रभाव से बचाएगा। पंचकुला के एक मनोचिकित्सक ने आकाशवाणी समाचार से से बातचीत में कहा कि ऑनलाइन मनी गेमिंग समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उनके पास कई लोग इलाज करवा चुके हैं जो अनलाइन गेमिंग की वजह से मानसिक रोगी बन गए थे। कई युवा तो आत्म हत्या करने की सोचने लगे थे। एक कंपनी में कार्यरत फरीदाबाद के एक 32 वर्षीय युवक प्रदीप भाटिया ने आकाशवाणी समाचार से अपनी प्रताड़ना की कहानी साझा करते हुए बताया कि ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां तेज़ी से पैसा कमाने की चाहत वाले युवाओं को अपने जाल में फँसा लेती हैं। अब वो आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना से बच सकेंगे। युवक ने बताया कि उसने कॉलेज में अनलाइन गेमिंग खेलना शुरू किया और शुरू में इससे पैसे बनानया आसान लगा लेकिन बाद में पैसे का नुकसान होने लगा और वो 1 लाख रुपए से अधिक गवा बैठा । असली खतरा तब शुरू हुआ जब गेमिंग कंपनियों ने ब्लैकमेलिंग और वसूली शुरू कर दी। प्रदीप भाटिया कहा कि अब जब केंद्र सरकार ने Online Gaming Regulation Bill 2025 पास किया है। इसके तहत सभी रियल मनी गेम्स और बेटिंग ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जबकि ई-स्पोर्ट्स और शैक्षिक गेमिंग को ही बढ़ावा मिलेगा। परिक्रमा के लिए चंडीगढ़ से अश्विनी कुमार शर्मा!
<><><>
Banaras Locomotive Works (BLW) has rolled out India’s first Removable Solar Panel in a pilot project at its premises in Varanasi. The move is part of Indian Railways’ move towards a more sustainable and greener transportation system.
The 70-metre pilot project features 28 solar panels generating up to 15 KWs of electricity. These panels are not only durable and efficient but are also removable allowing for maintenance and seasonal adaptation. The installation of these panels don’t require any land acquisition as they are installed between the spaces of the tracks. The panels are expected to offer a lifespan of 25 years and will offer convenience in their removal as well as instalment. For Parikrama, with Bhanu Pratap Singh from Varanasi_PAYAL SHARMAAkashvani News, Delhi.
<><><>
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा डिजिटल परिवर्तन से शासन व्यवस्था को नया रूप देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य ने बीते कुछ वर्षों में डिजिटल तकनीक से न केवल प्रशासनिक कार्यप्रणाली को बेहतर बनाया है, बल्कि नागरिकों को ऐसे लाभ भी पहुंचाए हैं, जिससे शासन अधिक सुलभ और उत्तरदायी बना है।
हिमाचल प्रदेश डिजिटल तकनीक के माध्यम से सरकारी सेवाओं में कुशलता व पारदर्शिता लाने और लोगों तक सीधी पहुंच बनाने में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। प्रदेश में लोगों की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 एक प्रभावी मंच के रूप में कार्य कर रही है। इस हेल्पलाइन प्रणाली में व्हाट्सएप चैटबॉट की सुविधा भी शुरू की गई है, जिससे अब नागरिक व अधिकारी आसानी से इससे जुड़ सकते हैं और आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रदेश सरकार की यह पहल जन सेवा को और अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी व तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हो रही है। वहीं राज्य सरकार की ई-ऑफिस पहल कागज रहित प्रशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो शासन में दक्षता और स्थिरता के साथ क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। इसके अलावा, ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल लोगों के लिए सरकारी सेवाएं प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है। वर्ष 2024-25 में 100 नई सेवाओं को जोड़ने के साथ, यह पोर्टल अब 315 ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करता है, जिससे नागरिकों को प्रमाण पत्रों से लेकर कल्याणकारी योजनाओं तक की सेवाएं प्राप्त करना संभव हुआ है। वहीं राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई हिम परिवार परियोजना से भी लोगों को लाभ मिल रहा है। इसका उद्देश्य प्रदेशवासियों को एकीकृत डिजिटल पहचान प्रदान कर विभिन्न सरकारी सेवाओं को सुगमता से उपलब्धता करवाना है। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार ने प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) प्रणाली को 69 योजनाओं में सफलतापूर्वक लागू किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान डीबीटी प्रणाली के माध्यम से कुल 2 हजार 370 करोड़ 65 लाख रुपये की राशि सीधे 34 लाख लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की गई है। प्रदेश सरकार की यह पहल भी विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक समयबद्ध और बिना किसी बिचैलिये के सहायता पहुंचाने में एक मील पत्थर साबित हो रही है। हिमाचल प्रदेश की डिजिटल प्रगति को अहम बनाने वाली बात सिर्फ तकनीकी नहीं है, बल्कि इसके पीछे का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर, तेज और अधिक न्यायपूर्ण तरीके से सेवा देना है। हिमाचल प्रदेश समावेशी डिजिटल शासन की दिशा में जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, यह देश के बाकी हिस्सों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन रहा है। निश्चित तौर पर डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सरकार के इन प्रभावी कदमों के परिणामस्वरूप प्रदेश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास को भी गति मिली है और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को घर-द्वार समयबद्ध सुनिश्चित हो रहा है। परिक्रमा के लिए आकाशवाणी शिमला से मैं प्रभा शर्मा।
<><><>
In Sri Lanka, Colombo’s Galle Face Green was transformed into a spectacle of colour today as the city hosted the International Kite Festival 2025, drawing participants from across the world. The event, organised by the Sri Lanka Tourism Promotion Bureau with Derana Media Network, saw 55 international kite flyers from 25 countries join 500 local participants in a day of competitive artistry and cultural celebration. Several leading stunt kite performers dazzled crowds with precision aerobatic routines.
Colombo kite festival has evolved into an international attraction under the Colombo Destination Branding Project.
<><><>
खेल के मैदान की हलचल –
In Archery, India’s Chikitha Taniparthi won country’s first-ever Individual gold medal in the Compound Under 21 women’s category at the World Youth Championships in Canada. She defeated South Korea’s Yerin Park in the gold medal match yesterday. With the win, Chikitha created history by becoming the first-ever Indian female Individual Compound Junior World Champion.
In Tennis, the 145th edition of the US Open will kick off in New York tonight. In the Men’s Singles, world number one and defending champion Jannik Sinner of Italy will lead the charge, alongside world number 2 Carlos Alcaraz of Spain.
Indian batter Cheteshwar Pujara announced retirement from all forms of Indian cricket today. The thirty seven year old batsman was India’s most reliable No. 3 for over a decade. Pujara has played 103 Tests and 5 ODIs for India after making his debut in 2010, scoring 7,195 test runs at an average of 43.60, including 19 centuries and 35 half centuries.
<><><>
पुण्यतिथि, जयंती या जन्मदिन।
कल्याणजी वीरजी शाह (पुण्यतिथि)
आज हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार कल्याणजी वीरजी शाह की पुण्यतिथि है। वे भारतीय हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी ‘कल्याणजी आनंदजी’ में से एक थे। कल्याणजी ने हेमंत कुमार के सहायक के तौर पर फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था और वर्ष 1954 में आई फ़िल्म ‘नागिन’ के गीतों के कुछ छंद संगीतबद्ध किए थे। भारतीय फ़िल्मों में इलेक्ट्रॉनिक संगीत की शुरुआत करने का श्रेय कल्याणजी को ही जाता है। कल्याणजी-आनंदजी की जोड़ी ने लगातार तीन दशकों 1960, 1970 और 1980 तक हिन्दी सिनेमा पर राज किया। उनकी प्रमुख फिल्में हैं- ‘उपकार’, ‘छलिया’, ‘हिमालय की गोद में’, ‘पूरब-पश्चिम’, ‘सट्टा बाज़ार’, ‘सच्चा झूठा’ तथा ‘जॉनी मेरा नाम’ आदि।
Kalyanji (30-Jun-1928 to 24-Aug-2000)
Today is the death anniversary of famous Indian film musician Kalyanji Virji Shah, better known as Kalyanji of the Kalyanji-Anandji duo.
Listeners, Kalyanji’s breakthrough was with the theme entitled Been music from the film Nagin (1954), and Kalyanji with his brother Anandji, went on to win the 1975 Filmfare Award for Best Music Directors, for Kora Kagaz of 1974.
Both Kalyanji and Anandji worked as music composers for over 250 films, 17 of which were golden jubilees and 39 silver jubilees.
Their songs include all-time hits like
“Zindagi Ka Safar” and “Jeevan Se Bhari Teri Aankhein” from Safar (1970),
“Mera Jeevan Kora Kagaz” from Kora Kagaz (1974),
“Pal Pal Dil Ke Paas” from Blackmail (1974),
“Kya Dekhte Ho” from the 1980 film Qurbani,
Yeh Saman” from Jab Jab Phool Khile (1965)
and the evergreen rendition “Kasme Vaade Pyar Wafa” in Upkar (1968)
Kalyanji is a recipient of the civilian honour of Padma Shri in 1992.
<><><>
BIRTH: N. C. Kelkar (24-Aug-1872 – 14-Oct-1947)
Today is the birth anniversary of writer, poet, historian, and independence activist N. C. Kelkar Listeners, he was a literary and political figure in Maharashtra, India, and also both editor and trustee of the newspaper Kesari. He served as editor twice when Bal Gangadhar Tilak was imprisoned in 1897 and 1908. He was associated with Shikshana Prasarak Mandali Pune, an education society in Pune established in 1904. He was also closely associated with Bal Gangadhar Tilak in the Indian independence movement. He had also served as the president of Marathi Granth Sangrahalaya, Thane.
<><><>
बसवराज राजगुरु (जयंती)
आज प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक बसवराज राजगुरु की जयंती है। उन्हें ‘हिंदुस्तानी संगीत का राजा’ कहा जाता है। पंडित मल्लिकार्जुन मंसूर और कुमार गंधर्व के साथ पंडित बसवराज राजगुरु ने संगीतकारों की धारवाड़ त्रिमूर्ति का गठन किया था। उन्हें कर्नाटक विश्वविद्यालय से कई पुरस्कार और मानद डॉक्टरेट की उपाधि मिली थी। बसवराज राजगुरु को लगभग 40 रागों का व्यापक ज्ञान था और उनके प्रदर्शनों की सूची में ग़ज़ल, ठुमरी और ख्याल शामिल थे।
<><><>
रामकृष्ण गोपाल भंडारकर (पुण्यतिथि)
आज भारत के प्रसिद्ध इतिहासविद, समाज सुधारक और शिक्षाशास्त्री रामकृष्ण गोपाल भंडारकर की पुण्यतिथि है। वे ‘ऑल इण्डिया सोशल कांफ़्रेंस’ (अखिल भारतीय सामाजिक सम्मलेन) के सक्रिय सदस्य रहे रामकृष्ण गोपाल भंडारकर ने अपने समय के सामाजिक आंदोलनों में अहम भूमिका निभाते हुए अपने शोध आधारित निष्कर्षों के आधार पर विधवा विवाह का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने जाति-प्रथा और बाल विवाह की कुप्रथा का खण्डन भी किया। प्राचीन संस्कृत साहित्य के विद्वान् की हैसियत से उन्होंने संस्कृत की प्रथम पुस्तक और संस्कृत की द्वितीय पुस्तक की रचना भी की, जो अंग्रेज़ी माध्यम से संस्कृत सीखने की सबसे आरम्भिक पुस्तकों में से एक हैं।
<><><>
चंद्रसिंह बिरकाली (जयंती)
आज आधुनिक राजस्थान के सर्वाधिक प्रसिद्ध प्रकृति प्रेमी कवि चंद्रसिंह बिरकाली की जयंती है। इनकी सबसे प्रसिद्ध प्रकृति परक रचनाएं ‘लू’, ‘डाफर’ व ‘बादली’ हैं। चंद्रसिंह बिरकाली ने महाकवि कालिदास के कई नाटकों का राजस्थानी में अनुवाद किया था। चंद्रसिंह बिरकाली की ख्याति एक कवि के रूप में ‘बादली’ के प्रकाशन के साथ ही फैलने लगी थी। ‘बादली’ सन 1941 में लिखी गयी और उसका पहला संस्करण बीकानेर में प्रकाशित हुआ था।
‘बादली’ और ‘लू’ उनकी दो महान् काव्य रचनायें हैं, जिन्होंने पूरे देश का ध्यान राजस्थान की ओर आकर्षित किया था।
************
BIRTHDAY Sir Stephen John Fry (24-Aug-1957)
Today is the birthday of English actor, broadcaster, comedian, director, narrator and writer Sir Stephen John Fry.
Listeners, he came to prominence as a member of the comic act Fry and Laurie alongside Hugh Laurie, with the two going on to star in A Bit of Fry & Laurie which ran from 1989 to 1995. They went on to Pair in and Jeeves and Wooster which ran from 1990 to 1993.
Stephen Fry also starred in the series Blackadder (1986–1989) alongside Rowan Atkinson, where he played Lord Melchett in the second series and his descendant General Melchett in the fourth series.
He was also the original host of comedy panel show QI, with his tenure lasting from 2003 to 2016, during which he was nominated for six British Academy Television Awards. Since 2011 he has served as president of the mental health charity Mind. He was knighted for services to mental health awareness, the environment and charity in 2025.
<><><>