Download
Mobile App

android apple
signal

August 20, 2025 5:33 PM

printer

Parikrama

नमस्‍कार। हमारे स्‍टूडियो की घड़ी में शाम के ठीक साढे चार बजे हैं और ये समय है आपके अपने न्‍यूज़ मैगज़ीन कार्यक्रम परिक्रमा का, जिसमें हम आपके लिए लेकर आते हैं वो सारी जानकारी जिनका आपसे है सरोकार। श्रोताओं आधे घंटे के इस कार्यक्रम में राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय समाचार होंगे। चलेंगे अपने क्षेत्रीय संवाददाताओं के पास और जानेंगे कि क्‍या कुछ खास है उनके पास। इसके अलावा खेल गतिविधियों पर भी रहेगी हमारी नजर और हम करेंगे उन विशिष्ठ व्यक्तियों को भी याद, जिनकी आज है पुण्‍यतिथि, जयंती या जन्मदिन। श्रोताओ परिक्रमा के इस अंक के साथ मैं हूं नेहा गोस्‍वामी और मेरे साथ हैं मेरे सहयोगी शगुन चोपड़ा। शगुन, आपको भी मेरा नमस्‍कार।

<><><>

Namaskar, Hello and Good Afternoon to our listeners. You are tuned to Parikrama on 100.1 FM. I am SHAGUN CHOPRA with me today is my co-host NEHA. And, listeners for you we have a selection of news, our discussion segment dateline India, reports, capsules, tributes and much more. We begin with the news Headlines first.

 

THE HEADLINES :-

  • The Promotion and Regulation of Online Gaming Bill, tabled in the Lok Sabha; Bill seeks to encourages e-sports and online social games; Prohibits online money gaming, financial transactions and advertisements.

  • राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने नामांकन दाखिल किया। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, कई वरिष्ठ मंत्री और अन्‍य सहयोगी इस अवसर पर उपस्थित थे।  

  • External Affairs Minister, Dr. S. Jaishankar to co-chair Inter-Governmental Commission with Russia in Moscow today; Also to address India-Russia Business Forum meeting.

  • हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश में कमी आई। तेलंगाना में लगातार बारिश से कृष्णा और गोदावरी नदियों के जलाशय में पानी का स्तर खतरे के निशान पर। उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी।

  • In Durand Cup Football, East Bengal to face debutants Diamond Harbour FC in the semifinal in Kolkata.

<><><>

Time for our segment Dateline India, in which we take a look at the developments taking place at the national or global level. Today, we will talk about Promotion and Regulation of Online Gaming Bill, 2025.

Well today our episode is especially for gaming enthusiasts!

We have got a topic that is going to make waves in India’s gaming scene. The Promotion and Regulation of Online Gaming Bill, 2025 has been introduced in the Lok Sabha, and gamers, this one is a game-changer.

ऑनलाइन गेमिंग प्रोत्‍साहन और विनियमन विधेयक – 2025 भारत में ऑनलाइन गेमिंग उद्योग के लिए महत्वपूर्ण कदम लेकर आया है। इसका उद्देश्‍य ई-खेलों और ऑनलाइन सोशल गेम्‍स को बढावा देना तथा पैसा लेकर दी जाने वाली खतरनाक ऑनलाइन गेमिंग सेवाओं, विज्ञापन और उनसे जुडे वित्‍तीय लेन देन पर रोक लगाना है।

So, let us break it down for you listeners. Firstly, the Bill focuses on promoting e-sports and online social games.

 

Yes! E-sports are blowing up globally, and India’s youth are definitely catching the wave. But what’s really interesting is how the Bill also puts a big focus on protecting players, especially young people, from harmful online money games. You know, those apps that promise quick cash but end up creating financial chaos for families.

 

ऐसे धोखेबाज़ खेल से कमाई आसान लगती है, लेकिन आखिर में आपको ठगी का शिकार होना पड़ता है। ऐसे खेलों से आपको बिल्कुल बचना चाहिए।

 

खैर, यह विधेयक ऐसे प्‍लेअर्स, गेम खेलने वालों को बचाने के लिए है जो इनके जाल में फँस जाते हैं। यह ऑनलाइन मनी गेमिंग सेवाओं पर प्रतिबंध लगाता है। इससे अब झूठे वादों से ठगे जाने की नौबत नहीं आएगी और इससे बचा जा सकता है।

 

Bill outlaws all online Betting and Gambling (Satta and Jua) activities – from Online Fantasy Sports to Online Gambling (like Poker, Rummy and other Card games) and Online Lotteries.

 

और यह सिर्फ़ आपके पैसों की सुरक्षा के बारे में नहीं है, बल्कि इस विधेयक का उद्देश्य इन खेलों के सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और निजता संबंधी प्रभावों से सुरक्षा प्रदान करना भी है। हम लत से लेकर बड़ी रकम गँवाने के मानसिक तनाव तक, हर चीज़ की बात कर रहे हैं। हम जानते हैं कि गेमिंग मज़ेदार है, लेकिन इससे किसी की ज़िंदगी बर्बाद नहीं होनी चाहिए।

 

There’s a lot of potential for harm, especially among vulnerable groups like youth, who might get lured into these predatory apps. And that’s why this Bill is taking a bold stance.

 

सरकार का मानना है कि ऑनलाइन मनी गेमिंग से जुड़ी लत, वित्तीय नुकसान और यहाँ तक कि आत्महत्या जैसे गंभीर परिणामों को, ऐसी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाकर रोका जा सकता है। इसके अतिरिक्त, ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म का अक्सर वित्तीय धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवाद के वित्तपोषण और राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने वाली मैसेजिंग गतिविधियों के लिए दुरुपयोग किया जाता है।

 

The Online Gaming Authority will oversee and regulate everything-from setting clear guidelines to dealing with violators.

 

The Bill provides for the creation of an Online Gaming Authority-which will essentially serve as the gatekeeper for the sector. This Authority will coordinate policy, strategic development, and ensure regulatory compliance. They’ll also make sure that the industry stays safe, fun, and fair.

 

इसलिए, यह विधेयक केवल हानिकारक खेलों को “ना” कहने के बारे में नहीं है, बल्कि भारत में गेमिंग के सुरक्षित और विनियमित विकास को बढ़ावा देने के बारे में भी है। सरकार एक संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है-यह सुनिश्चित करते हुए कि गेमिंग का विकास जारी रहे, लेकिन लेकिन इसके जो साइड-इफेक्‍ट्स हैं उसे अवोयड करते हुए।  

 

यह एक सुरक्षित, संरक्षित और नवाचार-संचालित डिजिटल इंडिया के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो रचनात्मकता को बढ़ावा देता है, नागरिकों की सुरक्षा करता है और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करता है।

If you’re out there running an illegal online money game, don’t expect to just log off without consequences! The law is coming for you.

 

And honestly, it’s about time. We’ve seen way too many stories of families losing everything because of misleading apps that prey on the most vulnerable.

यह देखकर बहुत बुरा लगता है कि किस तरह इसका लोगों पर इतना बुरा असर पड़ रहा है। इस विधेयक का स्पष्ट ध्यान युवाओं की सुरक्षा पर है। यह इस दिशा में बड़ी जीत साबित होगी। अब ऐसे भ्रामक विज्ञापन नहीं होंगे जो आसानी से प्रभावित होने वाले लोगों को निशाना बनाकर जोखिम भरे दांव के बदले धन कमाने का वादा करते हों। यह विधेयक उन लोगों को बचाने की कोशिश कर रहा है जिन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है।

Our correspondent has filed this report-

“The Bill has a provision of complete ban on offering, operating, or facilitating online money games. There is a provision of imprisonment up to three years and fine up to one crore rupees or both in case of violation of the law related to online money gaming. In case of repeat offences, it will attract enhanced penalties, including imprisonment of 3 to 5 years and fines up to two crore rupees. The bill will establish a uniform and national-level legal framework in the public interest. The Bill will protect the country’s youth from predatory online Real Money Gaming apps, like Poker, Rummy and other Card games, which manipulate them through misleading monetary return promises, that leaves entire families in financial distress. The introduction of the Bill reflects the Government’s commitment to a safe, secure, and innovation-driven Digital India that boosts creativity, safeguards citizens, and strengthens national security. With Dipendra, Anand Kumar, Akashvani News Delhi.”

 

Positive Impacts of the Bill –

Boost to Creative Economy: Enhances India’s role in global gaming exports,employment and innovation.

Empowering Youth: Encourages constructive participation through e-sports and skill-based digital games.

 

सुरक्षित डिजिटल वातावरण: परिवारों को ऑनलाइन मनी गेमिंग की हानिकारक प्रथाओं से बचाता है। वैश्विक नेतृत्व: भारत को ज़िम्मेदार गेमिंग नवाचार और डिजिटल नीति-निर्माण में अग्रणी बनाता है।

 

The Bill is really about ensuring that gaming remains what it’s supposed to be: fun, skill-based, and a safe space for all kinds of players. Whether you’re an e-sports champion, a casual gamer, or just someone who likes to play a quick game after work, this Bill is setting the stage for a healthier, more responsible gaming culture in India.

 

बिल्कुल! और भारत में ई-स्पोर्ट्स के बढ़ते चलन के साथ, यह तो बस शुरुआत है। हम एक ऐसे भविष्य की बात कर रहे हैं जहाँ गेमिंग न केवल सुरक्षित होगी, बल्कि कई लोगों के लिए एक वैध करियर विकल्प भी होगी। यह विधेयक इस उद्योग को आगे बढ़ने के लिए ज़रूरी प्रोत्साहन साबित हो सकता है।

 

For the promotion of e-sports, the Ministry of Youth Affairs & Sports will establish a dedicated framework. For online social games, the Ministry of Electronics & IT (MeitY) and the Ministry of Information & Broadcasting (MIB) will extend support to online games that foster educational & cultural values, skill development and social engagement.
चाहे आप मनोरंजन के लिए खेल रहे हों, या अपनी अगली ई-स्पोर्ट्स जीत की योजना बना रहे हों, इसे सुरक्षित, स्मार्ट और कानूनी बनाए रखना याद रखें!

 

Catch you next time, and as always-game on!

<><><>

और अब समय है अपने क्षेत्रीय संवाददाताओं से जानने का, कि उनके पास क्या विशेष है –

KOHIMA
In an initiative to boost agri-entrepreneurship and promote scientific farming practices, 19 farmers from Wokha District in Nagaland have embarked on a 10-day exposure-cum-training programme at leading national research institutes in Tamil Nadu and Kerala. The programme is being facilitated by the District Administration of Wokha, in collaboration with the Department of Horticulture, Central Institute of Horticulture, Department of Agriculture, Mission Shakti, and the Nagaland State Rural Livelihoods Mission . A Report:

 

This  10-day exposure-cum-training programme for the farmers  at the leading national research institutes in Tamil Nadu and Kerala was officially flagged off at the Deputy Commissioner’s office in Wokha on August 19.  During the tour, the farmers will undergo specialized training at the ICAR-National Research Centre for Banana in Tiru chira palli, Tamil Nadu, and the ICAR-Central Tuber Crops Research Institute in Thiruvananthapuram, Kerala. The training will focus on advanced production techniques, scientific crop management, and value addition in banana and tuber crops. Accompanying the farmers are officials from the District Administration, Horticulture Department, Agriculture Department, and Krishi Vigyan Kendra. Their involvement ensures that the knowledge and best practices acquired during the programme will be effectively disseminated through local agricultural extension systems. This pioneering initiative is expected to have a transformative impact on the farming community by linking local farmers with national-level research and innovation. It aims to enhance food security, boost income generation, and promote sustainable agricultural practices across the district. For Parikrama, Asonuo, from Kohima.

<><><>  

CUTTACK
ओडिशा के मलकानगिरी जिले की चंपा रासपेदा आदिम दिदायी जनजाति की पहली लड़की हैं, जिन्होंने नीट यूजी- 2025 की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है । अत्यंत ही पिछड़े जनजातीय समूह से आने वाली चम्पा अपने सम्प्रदाय की पहली डॉक्टर बनेंगी । चम्पा की इस सफलता के लिए मुख्य़मंत्री मोहन चरण माझी ने उन्हें शुभकामनाएं देने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । एक रिपोर्ट…

 

चंपा मालकानगिरी जिले के कोरुकोंडा ब्लॉक के आम्लिबेड़ा गाँव की रहने वाली हैं। उनके पिता लचमु रासपेदा एक साधारण किसान हैं और माँ गृहिणी। आर्थिक और सामाजिक कठिनाइयों के बावजूद चंपा ने साबित किया है कि दृढ़ निश्चय और मेहनत से हर बाधा को पार किया जा सकता है। चंपा को आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी थी। लेकिन डॉक्टर बनने का सपना उन्होंने अधूरा नहीं छोड़ा। अपने पूर्व विज्ञान शिक्षक के मार्गदर्शन में उन्होंने बालेश्वर में कोचिंग लेकर नीट की तैयारी जारी रखी और सफलता अर्जित की। दिदायी जनजाति से किसी का डॉक्टर बनना इस समुदाय के सशक्तिकरण और सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है मानी जा रही है । एक ऐसा तबका जिसने परंपरागत रूप से कृषि खास कर छोटे पैमाने की खेती पर निर्भर है । चम्पा ने नीट परीक्षा में उतीर्ण होकर सिर्फ इस पीढ़ी के लिए नहीं बल्कि उपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत हैं । । चम्पा कहती हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदैव प्रेरणा मिलती हैं…

चंपा की सफलता यह संदेश देती है कि शिक्षा और संकल्प से समाज के सबसे वंचित तबके से भी नई रौशनी निकल सकती है। देर अंधेर रात के बाद एक नया सबेरा हो सकता है। परिक्रमा के लिए
मैं इतिश्री सिंह राठौर । 

<><><>  

Puducherry
For generations, the sea has been the heartbeat of coastal life in Puducherry and its enclave regions like Karaikal. Adding further impetus to this, Karaikal, the coastal enclave of Puducherry, is all set to welcome its first-of-its-kind fisheries processing cluster. This modern hub, coming up under the Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana, promises to give a big boost to the lives of fishermen and women in the Union Territory. A Report-

With a project cost of nearly 349 crore rupees, largely supported by the Union government, the cluster will bring together modern facilities like cold chains, ice plants, processing units and transport logistics. This means the fish caught in Puducherry’s waters can travel farther, stay fresher, and fetch better prices. For fishermen, it translates into higher income; for consumers, safer and quality seafood.

The unique feature is that Karaikal harbour will be linked with Puducherry’s Thengaithittu harbour. Together, these two hubs are expected to strengthen the entire fisheries economy of the Union Territory. According to Fisheries Secretary D. Manikandan, the project will not only modernise infrastructure but also create new opportunities for employment, skill training and small businesses — especially for youth and women in coastal villages.

The effort will be further strengthened by another scheme, the Pradhan Mantri Matsya Kisan Samrudhi-Sah Yojana. Under this, primary fisheries cooperative societies in Puducherry will receive mentorship, financial assistance and training support from the State Fishermen Cooperative Federation.

Together, these initiatives are expected to transform Puducherry into a model for cooperative-led, sustainable fisheries development — bringing prosperity to those who depend on the sea for their livelihood. For Parikrama, this is Bibin S Nath, Akashvani News, Puducherry. 

<><><>  

DELHI
In an effort to strengthen availability, accessibility and awareness for rare diseases, FICCI in collaboration with NITI Aayog today organised the Rare Diseases Conference 2025 in New Delhi. The conference aims to foster discussions on inclusive solutions and sustained management for rare diseases. A report.

With over 450 rare diseases officially recorded and millions affected nationwide, the conference aims to spotlight key policy, infrastructure, and research challenges, while showcasing successful models from India and abroad. It also brings together policymakers & healthcare leaders to explore opportunities for strengthening rare care. Speaking on the occasion, NITI Aayog Member VK Paul asserted that India’s pharma sector is advancing rapidly towards a Viksit Bharat. He added that NITI Aayog is focused on national-scale health outcomes and bridging the cost gap with developed nations to make a real difference.

The conference seeks to provide actionable recommendations to guide future strategy and policy for rare disease management in India. For Parikrama, Jaya, Akashvani News, Delhi.

<><><>  

अब चलते है खेल के मैदान में और जानते है वहां की हलचल –

134 वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में आज कोलकाता में ईस्‍ट बंगाल का सामना डायमंड हार्बर एफसी से होगा। ईस्‍ट बंगाल ने मोहन बागान को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। उधर, इस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रही डायमंड हार्बर एफसी मोहम्‍मडन स्‍पोर्टिंग और जमशेदपुर एफसी को हराकर पहले ही सुर्खियां बटोर चुकी है।

 

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नॉर्थ ईस्‍ट युनाइटेड एफसी ने शिलोंग लाजोंक एफसी को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

<><><>

BUSINESS NEWS:-

Benchmark domestic equity indices today ended with modest gains driven by buying across IT pack. Sensex rose 213 points, to close at 81 thousand 858 and Nifty gained 70 points to settle at 25 thousand 51. In the global crude oil market, Brent Crude was trading 0.7 per cent up at 66 dollars and 25 cents per barrel, and WTI Crude was also trading over 0.7 per cent up at 62 dollars and 81 cents per barrel, when reports last came in. In the Indian bullion market, 24-karat gold was trading down at 98,990 rupees per 10 grams, and silver 999 fine was also trading down at 1,11,040 rupees per kilogram, when reports last came in.

<><><>

अब आइए बात करते हैं, उन महान व्‍यक्तियों की जिनकी आज है- पुण्‍यतिथि, जयंती या जन्‍मदिन। इस क्रम में सबसे पहले हम भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानियों को याद करेंगे।

<><><>

DEATH :-
Bellur Krishnamachar Sundararaja Iyengar (14 December 1918 – 20 August 2014) was an Indian teacher of yoga and author. He is the founder of the style of yoga as exercise, known as “Iyengar Yoga”, and was considered one of the foremost yoga gurus in the world. He was the author of many books on yoga practice and philosophy including Light on Yoga, Light on Pranayama.

<><><>

पुण्यतिथि

बी के एस आयंगर
आज पुण्यतिथि है बी के एस आयंगर की। बेल्लूर कृष्णमाचार सुंदरराज अयंगर भारतीय योग शिक्षक और लेखक थे। उन्हें दुनिया के अग्रणी योग गुरुओं में से एक माना जाता था। वे योग अभ्यास और दर्शन पर कई पुस्तकों के लेखक थे जिनमें लाइट ऑन योगा , लाइट ऑन प्राणायाम , लाइट ऑन द योग सूत्राज़ ऑफ पतंजलि और लाइट ऑन लाइफ शामिल हैं। अयंगर तिरुमलाई कृष्णमाचार्य के शुरुआती छात्रों में से एक थे , जिन्हें “आधुनिक योग का जनक” कहा जाता है। उन्हें पहले भारत में और फिर दुनिया भर में योग को लोकप्रिय बनाने का श्रेय दिया जाता है।

भारत सरकार ने अयंगर को 1991 (इक्यानवे) में पद्मश्री, 2002 में पद्म भूषण और 2014 (चौदह) में पद्म विभूषण से सम्मानित किया। 2004 में, अयंगर को टाइम पत्रिका द्वारा दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक नामित किया गया था ।

<><><>

गोपीनाथ मोहंती
आज हम याद कर रहे हैं ओड़िया साहित्य के महान उपन्यासकार गोपीनाथ मोहंती को, जिनकी आज पुण्यतिथि है। 20 अप्रैल 1914 (चौदह) को ओडिशा के परजोडा गाँव में जन्मे गोपीनाथ जी ने अपनी कलम से गाँव, समाज और आम जनजीवन को आवाज़ दी। उनके उपन्यासों में मानवीय संवेदनाएँ, आदिवासी जीवन और बदलते समाज की सच्चाइयाँ जीवंत होकर सामने आती हैं। ‘माटी मटाला’, ‘अमृतर संधाने’ और ‘दानापाणि’ जैसी कृतियों ने उन्हें साहित्य की ऊँचाइयों तक पहुँचाया। उनकी रचनाओं में ओडिशा की मिट्टी की खुशबू और इंसानी दिल की धड़कन दोनों सुनाई देती हैं। साहित्य में योगदान के लिए उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार (1973) (तिहत्तर) और पद्म भूषण (1981) (इक्यासी) से सम्मानित किया गया।

<><><>

BIRTH :-

Robert Anthony Plant (born 20 August 1948) is an English singer and songwriter. He was the lead singer and lyricist of the rock band Led Zeppelin from its founding in 1968 until their breakup in 1980. Since then, he has had a successful solo career, sometimes collaborating with other artists such as Alison Krauss. Regarded by many as one of the greatest singers in rock music, he is known for his flamboyant persona, raw stage performances and his powerful, wide-ranging voice.

<><><>

Gostha Behari Pal (20 August 1896 – 8 April 1976) was an Indian footballer who played primarily as a defender. Nicknamed “the Chinese wall”, Pal was the captain of the India national team, played during the 1920s and 30s.

 

Spending most of his career in Mohun Bagan, Pal is regarded as the best Indian defender of all time and best player ever to have played for the century-old club.

<><><>

जन्‍मदिन/जयंती

राजीव गांधी
और अब हम याद कर रहे है राजीव गांधी को, जिनका आज जन्मदिन है । राजीव गांधी भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। उनके कार्यकाल (1984-1989) में भारत ने शिक्षा, तकनीकी विकास, और आर्थिक सुधारों में महत्वपूर्ण प्रगति की। उनकी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 (छियासी) ने उच्च शिक्षा को बढ़ावा दिया, जबकि तकनीकी क्षेत्र में कंप्यूटर क्रांति की नींव रखी। राजीव गांधी ने देश की विविध आबादी के बीच एकता और शांति को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए, जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है।

<><><>

रणदीप हुडा
20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में जन्मे रणदीप हुड्डा आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। हिंदी सिनेमा में जब भी वर्सेटाइल और पैशनेट एक्टर्स की बात होती है, रणदीप का नाम शीर्ष पर आता है। उनकी पहचान सिर्फ शानदार अभिनय तक सीमित नहीं है, बल्कि किरदारों को असलियत देने के लिए किए गए हैरतअंगेज बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन और मेहनत के लिए भी उन्हें खूब सराहा जाता है। कभी 20 किलो वजन घटाना, तो कभी 15 किलो बढ़ाना, कभी बाल बढ़ाना, तो कभी महीनों भूखा रहना- उन्होंने अपने किरदारों के लिए सबकुछ किया। यही समर्पण उन्हें बाकी अभिनेताओं से अलग बनाता है।  उन्हें पहला बड़ा मौका मीरा नायर की फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ (2001) से मिला। हालांकि इस फिल्म से वह तुरंत सुर्खियों में नहीं आए, लेकिन रंगमंच और थिएटर की दुनिया में उनका नाम बनने लगा। 2010 में आई ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ ने उन्हें असली पहचान दिलाई। अजय देवगन और इमरान हाशमी जैसे बड़े सितारों के बीच रणदीप ने अपनी अलग छाप छोड़ी। इसके बाद वह लगातार सशक्त भूमिकाओं में नजर आने लगे।

 

रणदीप हुड्डा की प्रमुख फिल्मों में – सरबजीत हाइवे, स्वतंत्र वीर, सावरकर जाट, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई शामिल है। जिनके लिए उन्होंने खूब तारीफे बटोरी।

<><><>

अंतिम पृष्ठ
और श्रोताओं अब समय हो चला है आप से अनुमति लेने का। तो इजाजत दीजिए नेहा गोस्‍वामी और शगुन चोपड़ा को परिक्रमा कार्यक्रम यहीं पर समाप्‍त करने की। अगर आप इस कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉगऑन करिए हमारी वेबसाइट news on air.gov.in पर। साथ ही आप हमारी मोबाइल ऐप News On AIR पर भी हमारे कार्यक्रम 24 घंटे सुन सकते हैं। आप हमें अपनी प्रतिक्रियाएं nfu.nsd@nic.in पर दे सकते हैं।

नमस्कार।

 

<><><>

 
 

Most Read

View All

No posts found.