Download
Mobile App

android apple
signal

May 13, 2024 5:49 PM

printer

Parikrama

नमस्‍कार। हमारे स्‍टूडियो की घड़ी में ठीक साढे चार बजे हैं और ये समय है आपके अपने न्‍यूज़ मैगज़ीन कार्यक्रम परिक्रमा का, जिसमें हम आपके लिए लेकर आते हैं वो सारी जानकारी जिनका आपसे है सरोकार। श्रोताओं आधे घंटे के इस कार्यक्रम में राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय समाचार होंगे। चलेंगे अपने क्षेत्रीय संवाददाताओं के पास और जानेंगे क्‍या कुछ खास है उनके पास। इसके अलावा खेल के मैदान की गतिविधियों और आर्थिक जगत पर भी रहेगी हमारी नजर। और उन विशिष्‍ट व्‍यक्तित्‍वों को भी हम करेंगे याद जिनकी आज है पुण्‍यतिथि, जयंती या फिर जन्‍मदिवस। परिक्रमा के आज के इस अंक के साथ मैं हूं लवलीन और मेरे साथ हैं मेरे को-होस्‍ट सायरा मुज्‍तबा। सायरा आपको भी मेरा नमस्‍कार ।

 

Hello & Good Afternoon. You are tuned to Parikrama on 100.1 FM. I am SAIRA MUJTABA & with me today is my co-host LOVELEEN NIGAM . And for you we have a selection of news, our discussion segment dateline India, reports, capsules, tributes & much more. All these over the next thirty minutes. We begin with the news headlines first –

 

THE HEADLINES::
⦁ लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी; दोपहर एक बजे तक 40 प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर।

⦁ Polling also underway for assembly elections in Andhra Pradesh and Odisha.

⦁ लोकसभा चुनाव के बाकी चरणों के लिए प्रचार जोरों पर। प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने बिहार में कई रैलियां कीं।

⦁ Supreme Court refuses interim bail to former Jharkhand Chief Minister Hemant Soren.

⦁ सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किये। लड़कियों ने बाजी मारी

⦁ IPL Cricket, Gujarat Titans to lock horns with Kolkata Knight Riders in Ahmedabad this evening.

 

<><><>


Now time for our segment DATELINE INDIA in which we take a look at the developments taking place at national or global level. Today we will talk about CBSE RESULTS.

 

CBSE today declared resulits of classes 10th and 12th. According to the board, Girls have again outshone boys in board exams with 87.98 per cent students passing the test. The board informed,  91.52 per cent girls cleared the exam, 6.40 percentage points higher than boys’ pass percentage. A total of 24,068 students have scored above 95 per cent marks while 1,16,145 students have scored above 90 per cent.

 

 
वहीं, 1.22 लाख से ज्यादा छात्रों को कंपार्टमेंट में रखा गया, जिसमे पिछले साल के मुकाबले में मामूली कमी देखी गयी है. अधिकारियों ने कहा कि इस साल यह संख्या पिछले साल की तुलना में थोड़ी कम है. अफ़सरों ने कहा कि 91.52 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जो लड़कों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 6.40 प्रतिशत ज़यादा है. इस बार 7,126 केंद्रों पर आयोजित की गई परीक्षा में 16.21 लाख से ज़यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे।

 

सीबीएसई बोर्ड सीनियर सेकेंडरी की तरह ही सेकेंडरी के नतीजों की भी घोषणा के बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर एक्टिव किया है। स्टूडेंट्स को इस लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर अपना रोल नंबर और स्कूल नंबर की डिटेल भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम (CBSE Board 10th Result 2024 और विषयवार प्राप्तांक (Marks) स्क्रीन पर देख सकेंगे।

 

Trivandrum district has achieved the highest pass percentage with 99.91%, while Prayagraj ranked lowest with 78.25%. Vijaywada has second highest pass percentage of 99.04%, followed by Chennai with 98.47%. Below is the state-wise pass percentage for class XII CBSE board result 2024. The next steps after completing the CBSE board exams are decided by the students themselves. If you passed 12 grade and want to study further into a specific field, do so. If you want to start your career, you can do that as well and even doing both is an option. One is free to make their own choices and there is no absolute “right” or “wrong” step. Just do what you see fit for your ideal future.

 

<><><>

और अब समय है अपने क्षेत्रीय संवाददाताओं से जानने का, कि उनके पास क्या विशेष है –

छत्तीसगढ़ में एक गुफा ऐसी है, जिसे साल में एक ही दिन खोला जाता है। इसे देखने दूर-दूर से पर्यटक पहुंचते हैं।

 
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़छुईखदानगंडई जिले में मंडीप खोल नाम की गुफा है। यह गुफा छुईखदान विकासखंड के ठाकुरटोला गांव के पास घने जंगलों में स्थित है। गुफा में एक शिवलिंग स्थित है। इसे भारत की दूसरी सबसे बड़ी गुफा माना जाता है। इस गुफा को हर साल अक्षय तृतीया के बाद पड़ने वाले पहले सोमवार को पर्यटकों के लिए खोला जाता है। आज इस गुफा को लोगों के लिए खोला गया है। यहां बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों से भी पर्यटक पहुंचे है। गुफा तक पहुंचने के लिए नदी को भी पार करना पड़ता है। यह गुफा काफी गहरी है और इसकी लंबाई को नापना काफी मुश्किल है। यहां दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालु एक रात पहले से ही गुफा के बाहर डेरा डाल देते हैं। यह गुफा शिव भक्तों के साथ ही विचित्र भौगोलिक स्थानों में रूचि रखने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। परिक्रमा के लिए आकाशवाणी रायपुर से मैं विकल्प शुक्ला।

 

Manipur is a small State of India yet it is inhabited by different tribes. Therefore, not a single month passes without a festival in the State. With the monsoon season not so far away, festivals related to the crop plantations already kicked off in Manipur. The traditional Paddy Transplantation festival for Poumai tribe of Manipur- ‘Paoki’ kicked off from Saturday in Senapati district of Manipur. We have more reports on the festival from our Imphal Correspondent JJ Thokchom.

 

The traditional paddy transplantation festival- PAOKI is a festival of the Poumai tribe who inhabited the Senapati district of Manipur and is usually celebrated in May every year. This tourism festival of Manipur was celebrated from Wednesday to Friday last week  at Purul village of Senapati district. On the first day of the festival, animals were butchered and prepared for the feast for all villagers which is known as RANAI-YU which means Butchering Day. On this day, a minimum of 50 to 70 kgs of meat and fish are prepared for the festival by every household of the Poumai tribe to offer meals to relatives and friends who have arrived to join the beginning of the festival. TAOPAI-YOU which is plucking or gathering of the sapling for transplantation is conducted on the second day. On this day, villagers go to the sapling lawn to gather the paddy sapling for the next big day of transplantation. At night, the Naga wrestling competition takes place in the courtyard of the village chief of Poumai tribe. The most important day of the festival is the third day which is celebrated as KHANAI-YU. On this last day of the festival almost all the entire fields were planted and every villager joined the festival. Male and female visited from fields to fields and paddy transplantation continued till late evening on this day. Speaking to Akashvani News Parikrama, a villager who participates in the festival said that Paoki festival is a festival praying to almighty for good crop yield and since the festival has completed, all villagers are busy in paddy fields now. He said:-

 

 Senapati district, Manipur
This year, the festival was jointly sponsored by the Manipur Tourism Department and announced that the Paoki festival is a part of the tourism festival of Manipur. During the three day long festival, competition among youths in various events of indigenous games and sports were also held. JJ Thokchom, Akashvani News, Parikrama, Imphal.

<><><>

आम का नाम सुनते ह मुंह म पानी आने लगता है। आम सभी लोग का पसंददा फल है जो गम के मौसम म पकता है। कछ के बारे म कहा जाता था क कछ एक सूखा देश है लेकन इस सूखे देश क परभाषा यहां के कसान ने बदल द है. आज इस े म कई बागवानी फसल उगाई जाती ह और उनक खेती भी बहुतायत म क जाती है। कछ केसर आम का मुख उपादक है। गम के मौसम म पकने वाले केसर आम क मांग अब वदेश म भी होने लगी है। कछ से बड़ी माा म केसर आम का नयात कया जाता है। वशेष हमारे भुज संवाददाता भरत देवमण से ।

 

 

गम शुआत के साथ फल के राजा आम का उपादक को इंतजार है। चालू वष कछ िजले 11,750 हेटेयर आम के पौधे लगाये गये . हालांक, पछले वष आये बीपोर जॉय तूफान और वतमान हुई बेमौसम बारश के कारण इस वष िजले आम का उपादन 10 से 15 तशत कम हो जायेगा.

 


उयान वभाग से मल जानकार के अनुसार इस वष 11,750 हेटेयर आम के पौधे लगाये गये . िजसम मुय से मांडवी, भुज, नतराना, अंजार तालुका शामल ह। सव के मुताबक इस साल बेमौसम बारश और तूफान से आम के बाग को आंशक नुकसान हुआ है. इस वजह से इस साल आम के उपादन 10-15 फसद कमी आने संभावना है. पछले कई साल से आम खेती कर रहे कसान हरेश ठकर ने बताया कछ के केसर आम मांग वदेश काफ अछ है. एक समय था जब कछ आम नहं पकते थे लेकन अब आलम यह है यहां आम चुर माा पैदा होते और वदेश नयात कये जाते ह। अगर केसर आम को जीआई टैग मलता है तो इससे काफ फायदा होगा.
                                         

 

पछले साल जून आए चवात के कारण कछ के कुछ इलाक आम के बाग को नुकसान पहुंचा था. फर भी बेमौसम बारश के कारण आम के पेड़ फंगस लग गया। इससे आम के बौर और फसल को नुकसान हुआ है. पेड़ जड़ हल और कुछ पेड़ गर भी गए. हालाँक, सरकार ने इस पेड़ को दोबारा लगाने के लए सहायता भी दान क। साथ माच माह ओसयुत आम झड़ गये. इस साल उपादन पछले साल से कम रहेगा. और चूंक इस महने बेमौसम बारश का भी अनुमान है, इसलए इसका असर आम पर भी पड़ने संभावना है. कछ के केसर आम का वाद ऐसा है लोग इसे महंगे दाम पर भी खरदते रहते . जैसे कछ खरेक को जीआई टैग मला है, अगर कछ केसर आम को भी जीआई टैग मलता है, तो कछ केसर आम कमत बढ़ सकती है और इसका नयात भी बढ़ सकता है। साथ कसान को इससे वशेष लाभ मल सकता है. परमा के लए परेश मा के साथ भरत देव आकाशवाणी समाचार, भुज

 

<><><>

 

Voting is underway in 7 thousand 3 hundred three polling booths in Odisha’s Kalahandi, Koraput, Nabarangpur, Berhampur Lok Sabha, and 28 assembly seats. The State Chief Electoral Office expects a staggering 62 lakh 87 thousand voters to exercise their franchise in today’s poll. More from our correspondent:

 

In the first phase, polling for four Lok Sabha and 28 assembly seats across nine districts in Odisha started this morning. Among the four Lok Sabha constituencies, Kalahandi has the highest number of over 17 lakh voters, while the Koraput segment has the lowest number, about 14 lakh 81 thousand voters. Among the 28 Assembly segments, Dharamgarh constituency in Kalahandi district has the highest number of about 2 lakh 62 thousand voters. In contrast, the Laxmipur seat in the Koraput district has the lowest, with around 1 lakh 74 thousand voters. Police sources said that 17 thousand platoon police forces, hundred-four companies of Paramilitary Forces, and a hundred mobile squads have been deployed across various polling booths during this phase of elections. Security arrangements have been enhanced in the Mao-affected areas of Malkangiri, Koraput, Nabarangpur, Nuapada, and Kalahandi districts.  Additionally, flying squads and static surveillance teams have been in place to prevent bogus voters. The other three phases of polling will be done at different intervals till the 1st of next month. The counting of votes will take place on the 4th of June. For Parikrama, this is Alok Chandra Barik from Akashvani Sambalpur.

 

<><><>

 


अब हम आपको भारत के स्वतंत्रता संग्राम की सैर कराएंगे और इस दिन घटी घटनाओं को याद कराएंगे.

<><><>

 

अब चलते है खेल के मैदान में और जानते है वहां की हलचल
आईपीएल क्रिकेट में आज अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।
कल दो अलग-अलग मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डेल्ही कैपिटल्स को 47 रन से और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को पांच विकेट से हरा दिया।

 

<><><>

 

पेरिस ओलंपिक में भारत के छह पहलवान शामिल होंगे, जिनमें पांच महिलाएं हैं। अमन सहरावत और निशा दहिया ने इस्तांबुल, तुर्की में विश्व ओलंपिक कुश्ती क्वालीफायर में भारत के कोटा की संख्या छह तक पहुंचा दी।

<><><>

International Tennis Federation, ITF tournament Junior 30 was inaugurated today in Lucknow. About 125 international players of junior boys and girls category including players from Ukraine and America are participating in this competition. Many players from UP are also in the fray for the coveted title.

<><><>


In business news today –

Benchmark domestic indices BSE Sensex and NSE Nifty kicked off with market volatility, but by the end, it managed to eke out marginal gains on the first trading session of this week.

 

The 30-share BSE benchmark Sensex rose by 111 points or 0.15 percent, settling at 72,776. Meanwhile, the broader NSE Nifty witnessed a gain of 49 points or 0.22 percent, closing at 22,104.

 

In the forex market, the rupee ended at 83 rupees and 53 paise against the US dollar today.

And…in intra-day trade, Brent crude was trading at 83 dollars and four cents per barrel.

 

<><><>

 

उन हस्तियों को याद करने का, जिनका आज जन्‍मदिन है या जिन्‍होंने इस दुनिया को अलविदा कहा।
पुण्‍यतिथि

————

 

प्रसिद्ध अंग्रेज़ी साहित्यकार रासीपुरम कृष्णास्वामी नारायणस्वामी यानि आर.के. नरायण की आज पुण्‍यतिथि है। उनका निधन 13 मई, 2001 में हुआ था। अंग्रेज़ी साहित्य के भारतीय लेखकों में तीन सबसे महान् उपन्यासकारों में से एक गिने जाते हैं। आर.के. नरायण मुल्कराज आनंद तथा राजा राव के साथ उनका नाम भारतीय अंग्रेज़ी लेखन के रूप में प्रसिद्ध है। उपन्यास तथा कहानी की विधा को अपनाते हुए आर. के. नारायण ने विभिन्न स्तरों तथा रूपों में मानवीय उत्थान-पतन की गाथा को अभिव्यक्त करते हुए अपने गंभीर यथार्थवाद के माध्यम से रचनात्मक कीर्तिमान स्थापित किया है। उनका पहला उपन्यास ‘स्वामी और एन्‍ड हिज फैरेन्‍डस 1935 में प्रकाशित हुआ था। इस पुस्तक और नारायण की इसके बाद की सभी कृतियों के पृष्ठभूमि दक्षिण भारत का काल्पनिक शहर मालगुडी है। नारायण आमतौर पर मानवीय सम्बन्धों की विशेषताओं तथा भारतीय दैनिक जीवन की विडंबनाओं का चित्रण करते हैं, जिसमें आधुनिक शहरी जीवन, पुरानी परम्पराओं के साथ टकराता रहता है। उनकी शैली शालीन है, जिससे सुसंस्कृत हास्य, लालित्य और सहजता का मिश्रण है।

 

Narayan highlights the social context and everyday life of his characters. He has been compared to William Faulkner who created a similar fictional town and likewise explored with humor and compassion the energy of ordinary life. Narayan’s short stories have been compared with those of Guy de Maupassant because of his ability to compress a narrative.

 

 

कई पुरस्कारों के विजेता आर.के. नारायण को भारत सरकार ने 1964 में पद्म भूषण और वर्ष 2000 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया। 1958 में उनकी कृति ‘द गाइड’ के लिए उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ। वह रॉयल सोसायटी ऑफ़ लिटरेचर के फ़ेलो और अमेरिकन अकैडमी ऑफ़ आटर्स एण्ड लैटर्स के मानद सदस्य भी रहे। नारायण को रॉयल सोसायटी ऑफ़ लिटरेचर द्वारा 1980 में ए. सी. बेसन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 

<><><>

 

Anand Modak (Marathi: आनंद मोडक; 13 May 1951 – 23 May 2014) was an acclaimed Marathi film composer and music director in Marathi cinema and Marathi theatre, known for his experimental style. He is notable films include Lapandav (1993), Chaukat Raja (1991), Tu Tithe Mee (1998), Naatigoti (2006), Harishchandrachi Factory (2009), Samaantar (2009) and Dambis (2011). In theatre, his notable compositions were for Mahanirvan, Mahapoor, Kheliya, Raigadala Jeva Jag Yete, Begum Barve, Chaukatcha Raja and Mukta.

 

<><><> 

 

बादल सरकार
अभिनेता और नाटककार बादल सरकार मृत्य: 13 मई , 2011 निर्देशक और इन सबके अतिरिक्त रंगमंच के सिद्धांतकार थे। वह भारत के बहुचर्चित नाटककारों में एक थे। सातवें दशक में पूरे देश में उनकी धूम मची थी। मोहन राकेश, विजय तेंडुलकर और गिरीश कर्नाड के साथ बादल सरकार को मिलाने के बाद ही उस दौर का रंगपरिवेश संपूर्ण होता था। उनके नाटक हिन्दी में और अन्‍य भारतीय भाषाओं में मंचित हुए और वे बांग्‍ला की परिधि से बाहर निकल समग्रता में भारत के नाटककार और भारतीय रंगमंच के अगुआ बने। उन्‍होंने रंगमंच को सीमित परिधि से बाहर निकाला। कम से कम खर्च में नाटक मंचित करना और आमजन के लिए नाटक को नि:शुल्‍क उपलब्‍ध कराना उनका लक्ष्‍य बना। बादल सरकार के अनुसार शहरी रंगमंच पश्चिम से प्रभावित है और ग्रामीण रंगमंच पारंपरिक शैलियों से, और दोनों में ही अंतर्वस्तु की कमी है। शहरी रंगमंच अपने प्रोसिनियम दायरे में बंधा है और ग्रामीण या पारंपरिक रंगमंच अपनी पुरानी शैलियों में, जिसमें प्रखर राजनीतिक चेतना का अभाव है। बादल सरकार आधुनिक रंगमंच को प्रोसिनिमय दायरे से निकाल कर लोगों के बीच गांवों और कस्बों में ले गए। बादल सरकार के नाटक जुलूस (बांग्ला में मिछिल) ने अखिल भारतीय स्तर पर 1974-75 के समय में जब जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में शुरू हुए छात्र आंदोलन का समय था, रंगकर्मिंयों और नाट्य प्रेमियों की कल्पनाशीलता को बेहद प्रभावित किया। नुक्कड़ नाटकों को लोकप्रिय बनाने, उसे रंगमंच की समकालीन बहस के बीच लाने में सबसे बड़ा योगदान बादल सरकार का ही है। बादल सरकार को वर्ष 1968 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, वर्ष 1972 में पद्मश्री, वर्ष 1997 में संगीत नाटक अकादमी-रत्न सदस्य का पुरस्कार मिल चुका है।

 

<><><>

 

Asit Sen (13 May 1917 – 18 September 1993 was an Indian film director turned famous comedian in the Hindi film industry. He directed 2 films and starred in over 200 films between 1953 and 1993 until his death.

 

असित सेन अपने समय के अद्भुत हास्य कलाकार थे। इनकी विशालकाय कद-काठी और बेहद धीमी गति से बोले जाने वाले डायलॉग, आज भी लोगों को याद हैं। करीब 250 फिल्मों में काम करने वाले असित दा को अगर ‘हास्य सम्राट’ कहें तो अतिश्‍योक्‍ति नहीं होगी। असित दा ने एक फिल्म ‘सौतेला भाई’ में अपने डायलॉग बोलने के अंदाज के साथ प्रयोग किया

                                                     

                                                          

<><><>

 

मौलाना हसरत मोहानी (अंग्रेज़ी: Maulana Hasrat Mohani, मूल नाम- सैयद फ़ज़्लुल्हसन, जन्म-1 जनवरी, 1875, उन्नाव, उत्तर प्रदेश; मृत्यु- 13 मई, 1951 कानपुर) आज ही पुण्य तिथि है मौलाना हसरत मोहानी की जिन्होंने  ‘इन्कलाब ज़िन्दाबाद’ का नारा दिया था। मौलाना हसरत मोहानी देश  की आज़ादी की लड़ाई के सच्चे सिपाही होने के साथ-साथ शायर, पत्रकार, और राजनीतिज्ञ थे।

 

Manhar Udhas is a Hindi and Gujarati language singer and Bollywood playback singer.Early life[edit]Manhar Udhas is the eldest son of Keshubhai Udhas and Jituben Udhas, and the elder brother of the singer Pankaj Udhas, who died on 26 February in 2024 and Nirmal Udhas. He completed his mechanical engineering training in Gujarat and moved to Mumbai in the late 1960s to look for a job.

 

With a lifelong passion for music, Manhar found an entry into the industry through his brother-in-law, a filmmaker in Mumbai, who introduced him to Music Directors Kalyanji Anandji.

 

<><><> 

 

और श्रोताओं अब समय हो चला है आप से इज़ाजत लेने का। तो लवलीन निगम और सायरा मुज्‍तबा को अनुमति दीजिए परिक्रमा कार्यक्रम यहीं पर समाप्‍त करने की।

 

अगर आप इस कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉगऑन करिए हमारी वेबसाइट www.news on air.com पर। साथ ही आप हमारी मोबाइल ऐप News On AIR पर भी हमारे कार्यक्रम 24 घंटे सुन सकते हैं। आप हमें अपनी प्रतिक्रियाएं nfu.nsd@nic.in पर दे सकते हैं।

<><><>