THE HEADLINES :-
- Prime Minister Narendra Modi flags off three Vande Bharat trains from KSR railway station in Bengaluru; Also launches Yellow line Metro service connecting Electronic city with Bommanahalli.
- सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर की दिशा तय करने के लिए तीनों सेना प्रमुखों को पूरी छूट दी गई थी।
- In Jammu and Kashmir, fresh encounter breaks out between security forces and terrorists in Dul area of Kishtwar.
- मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तेज से बहुत तेज बारिश की आशंका व्यक्त की है।
- Ramesh Budhial becomes first Indian to win a medal securing bronze in Asian Surfing Championships in Mahabalipuram, Tamil Nadu.
<><><>
Now it’s time for our segment DATELINE INDIA in which we take a look at the developments taking place at national or global level. Today we will talk about WORLD LION DAY.
In Dateline, we are talking about *World Lion Day*, celebrated every year on August 10. Today, we’re roaring into action to raise awareness about one of the planet’s most iconic and majestic creatures — the lion. For centuries, Lions have been a symbol of strength, pride, and courage. But today, they face a reality, far from the royal image we often associate with them. Their numbers are dropping, their habitats – shrinking, and their future depends on us.
भारत में हमारे पास काफी कुछ खास है – जैसे एशियाई शेर, जो धरती पर गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के अलावा और कहीं नहीं पाया जाता। और आज, हम संरक्षण की एक सफलता की कहानी का जश्न मना रहे हैं। 2025 के शेरों की जनगणना के अनुसार, गुजरात में अब लगभग 891 (आठ सौ इक्यानबे) एशियाई शेर हैं, जो एक ऐतिहासिक संख्या है। यह सिर्फ़ एक संख्या नहीं है – यह आशा, दृढ़ता और वन अधिकारियों, समुदायों और संरक्षणवादियों के समर्पित प्रयासों का प्रतीक है।
A new star in this journey is the Barda Wildlife Sanctuary, near Porbandar. Once a forgotten landscape, Barda is now emerging as a new habitat — helping reduce pressure on the overcrowded Gir National Park, and allowing lions to roam, hunt, and thrive once again.
“Once a secondary habitat, Barda Wildlife Sanctuary now flourishes with 17 lions and 25 leopards, reflecting years of ecological restoration and scientific management. The Forest Department’s use of radio collars and real-time tracking technology has made lion conservation more effective than ever before. Community participation, especially by local Maldhari pastoralists, has made conservation truly inclusive and citizen-centric. Visitor amenities such as parking, lounges, and sanitation facilities has enhanced comfort and accessibility, and encouraged eco-tourism growth in the region. With 891 lions now in Gujarat and over half outside Gir, Project Lion’s habitat expansion has set new benchmarks for sustainable wildlife management. Today, the sanctuary is an example of India’s vision of balanced development-“Vikas bhi, Virasat bhi”-blending progress with the preservation of precious natural heritage. Aparna Khunt/Akashvani News/Ahmedabad”.
अब एक बात बताते हैं जो आपको हैरान कर सकती है- शेर सिर्फ़ खूँखार शिकारी ही नहीं होते। वे सहानुभूतिपूर्ण और बुद्धिमान जानवर भी होते हैं। शेर भोजन पाने के लिए पहेलियाँ सुलझा सकते हैं। यह एक उच्च स्तर की बुद्धिमत्ता है, जो पशु जगत में दुर्लभ है।
With their size, strength, huge teeth and massive paws, it only takes one roar to see why lions are called the kings of the jungle! They are seen across the world as symbols of courage and strength. Lions are also very social animals and are the only big cat to live in a group, called a pride.
इंसानों की तरह शेर भी जम्हाई लेते हैं। एक शेर जम्हाई लेता है और जल्द ही पूरा झुंड जम्हाई लेने लगता है। यह सामाजिक जुड़ाव और यहाँ तक कि सहानुभूति का भी संकेत है। इसलिए अगली बार जब आप किसी शेर को जम्हाई लेते देखें, तो याद रखें – वे सिर्फ़ नींद में नहीं हैं।
Another interesting fact about lions is that the ladies are in charge. Lionesses do nearly all of the hunting and bringing food for the entire pride. They are also responsible for raising the children, and typically give birth to a litter every two years, which could be anything between 1 and 4 cubs.
इस शेर दिवस पर हमें शेरों की आबादी पर मंडरा रहे खतरों को नज़रअंदाज़ नहीं कर करना चाहिए। 2001 से, अफ़्रीकी शेरों की संख्या में तैंतालिस प्रतिशत की गिरावट आई है। यानी लगभग आधी संख्या – सिर्फ़ दो दशकों में ही गायब हो गई है। इनकी वजह हैं- आवासों का विनाश, मानव-वन्यजीव संघर्ष, अवैध शिकार, और यहाँ तक कि शेर पालन भी।
Yes, lion farming is real. Thousands of lions are bred in captivity — not for conservation, but for their bones and body parts, used in traditional medicines. Despite no scientific proof of effectiveness, these majestic animals suffer short, brutal lives, all for profit.
तो फिर हम शेरों की सुरक्षा के लिए क्या कर सकते हैं?
- Support ethical wildlife tourism.
- Say no to products made from lion bones or parts.
- Support organizations working to protect habitats and stop illegal wildlife trade.
- Most importantly, spread awareness.
चाहे आप गुजरात में हों, घाना में हों या दुनिया के किसी भी ऐसे हिस्से में जहाँ शेरों की आबादी हो, याद रखें कि शेर एक वैश्विक खजाना हैं – और उन्हें हमारी आवाज़ की ज़रूरत है। इस विश्व शेर दिवस पर, आइए शेर की सिर्फ़ उसकी ताकत की प्रशंसा न करें। आइए अपने कार्यों, अपनी जागरूकता और सुरक्षा की इच्छाशक्ति से उसका सम्मान करें। क्योंकि जब शेर दहाड़ता है, तो वह सिर्फ़ जंगल की आवाज़ नहीं होती – यह अस्तित्व की पुकार होती है। अगली बार तक, जागरूक रहें और हमारे वन्यजीव रत्नों की रक्षा करें।
<><><>
नई दिल्ली के भारत मंडपम में दिल्ली पुस्तक मेला, राजधानी के पुस्तक प्रेमियों को अपने विस्तृत पुस्तक संग्रह और भारी छूट से अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। पुस्तक मेले के पांचवे और अंतिम दिन, लोगों की काफी भीड़ आज देखने को मिली। चाहे, वह ज्ञानवर्धक किताबों को खरीदते कॉलेज और स्कूली छात्र हो या फिर मनोरंजन के लिए आये पूरा परिवार हो, दिल्ली पुस्तक मेला ने हर किसी की ज़रूरतों और इच्छाओं को पूरा किया है। एक रिपोर्ट –
“धार्मिक ग्रन्थ से लेकर कॉमिक बुक्स, उपन्यासों से लेकर सजावटी वस्तुएं, मेले में विविध विषयों पर भारतीय पुस्तकों और अन्य उत्पादों का एक विशाल संग्रह मौजूद है। यह मेला व्यावसायिक लेन-देन, नए संपर्क स्थापित करने, सह-प्रकाशन व्यवस्था, अनुवाद तथा कॉपीराइट व्यवस्था, और पुरानी दुर्लभ पुस्तकों के पुनर्मुद्रण के लिए एक अनूठा मंच रहा। इस दौरान कई सम्मेलन, पुस्तक विमोचन और लेखकों से भेंट करने के कार्यक्रम भी हुए। आज के तकनीकी निर्भर समाज में साक्षरता और पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने में पुस्तक मेले ने अहम योगदान दिया।
आकाशवाणी समाचार से बातचीत में विक्रेता अमर श्रीवास्तव ने बताया कि मेले में उनके प्रकाशन घर ने बच्चों में ज्ञानवर्धन के लिए केवल किताबों से ही नहीं, बल्कि पहेलियों और अन्य इंटरैक्टिव खेलों से भी अवगत कराया है।
वहीं, आगंतुकों के बीच भी काफी उल्लारस देखने को मिला। लक्ष्मी नगर के अब्दुल्ला ने आकाशवाणी समाचार को भारी छूट और शैक्षणिक पुस्तकों ने सबसे ज़ादा आकर्षित किया और उनकी ज़रूरतों को भी पूरा किया।
दिल्ली पुस्तक मेले का विषय इस वर्ष पुस्तकें और प्रकाशन – बहुभाषी भारत का भविष्य है। परिक्रमा के लिए आदर्श।”
<><><>
`एक जिला एक उत्पाद योजना उत्तर प्रदेश के लिए कई मोर्चों पर लाभकारी साबित हो रही है इससे जहां स्थानीय और परंपरागत उत्पादों को वैश्वि पहचान मिल रही है वहीं अब ओडीओपी उत्पादों की बढ़ती मांग के कारण उत्तर प्रदेश ने निर्यात के मामले में बड़ी छलांग लगाई है प्रदेश से विभिन्न देशों में किए जाने वाले निर्यात में पिछले 5 सालों में 53 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है| हमारे संवाददाता से अधिक जानकारी:
“उत्तर प्रदेश से पिछले साल सर्वाधिक 35 हजार 545 करोड़ रुपए के उत्पादों का निर्यात अमेरिका को किया गया जबकि दूसरे नंबर पर यूके और तीसरे पर जर्मनी है फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशन की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश से ओडीओपी उत्पादों के अलावा इलेक्ट्रानिक्स व इलेक्ट्रिकल ,फुटवियर, कालीन, ज्वेलरी का सबसे ज्यादा निर्यात हो रहा है वहीं एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत चयन होने के बाद सिद्धार्थनगर के काला नमक चावल की वैश्विक मांग बढ़ गई है .. ODOP योजना के तहत घोषित राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 में काला नमक चावल को कांस्य पदक का पुरस्कार भी मिला है।राज्य सरकार ने बीते वर्षों में इसके लिए बीज वितरण, प्रसंस्करण, पैकेजिंग और विपणन जैसे कई स्तरों पर काम किया है। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सरकार के प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि काला नमक चावल को इस साल पुरस्कार मिलना स्थानीय प्रशासन और किसानों के साझा प्रयासों की सफलता है
काला नमक चावल अपने खास स्वाद, सुगंध और पौष्टिकता के लिए जाना जाता है और अब इसकी वैश्विक डिमांड बढ़ने से ना केवल किसानों को फायदा मिलेगा बल्कि दुनिया के कई और देशों में भी प्रदेश से इसके निर्यात के रास्ते खुलेंगे परिक्रमा के लिए शैलेन्द्र शर्मा, आकाशवाणी समाचार लखनऊ
<><><>
Ladakh Halman Apricot makes international debut with its maiden export to Gulf Countries. The flag off first consignment was organised by The Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority (APEDA) in a ceremony at Leh. More from our Correspondent:
“In a landmark moment for Ladakh’s Agri-export potential, the first-ever consignment of fresh Halman apricots was flagged off to Saudi Arabia, Kuwait, and Qatar. The virtual flag-off was conducted by the Chairman of Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority, while Rudra Goud P.T, Administrative Secretary, Industries & Commerce, UT Ladakh, led the physical ceremony in Leh. The event, jointly organized by Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority and the UT administration in collaboration with M/s Fair Exports (India) Pvt. Ltd. — a subsidiary of LuLu Group International — marked a major milestone for local produce reaching international markets. A total of 1.5 metric tonnes of premium Halman apricots, sourced from the pristine High-altitude belts of Kargil , and supplied by M/s Halman Apricot Kargil, were shipped after undergoing rigorous quality checks and international-standard packaging supported by APEDA’s export facilitation. Known for their sweetness, rich flavour and long shelf life, Halman apricots are a traditional crop of Ladakh’s high-altitude valleys. The export initiative comes under APEDA’s “One District One Product” and “Vocal for Local, Global Outreach” missions, aimed at promoting indigenous produce to global consumers. Officials hailed the effort as a model of successful collaboration between farmers, FPOs, government bodies and private exporters. APEDA’s regional head for J&K and Ladakh said, “This milestone is a tribute to the potential of Ladakhi produce and a boost for rural economy and global branding.”
M/s Fair Exports (India) Pvt. Ltd. noted a rising demand for Himalayan-origin fruits in Gulf markets and committed to scaling up procurement in future seasons. The flag-off event saw participation from horticulture officials, local entrepreneurs, FPO members and administration representatives — all celebrating a new chapter for Ladakh’s agribusiness landscape. Talking to Parikrama, Administrative Secretary, Industries and Commerce, UT Ladakh, Rudra Goud P.T said That……………..
With this successful maiden export, the Halman apricot steps into the global spotlight, offering new opportunities for economic growth and farmer empowerment in the region.For Parikrama With Khursheed Yousuf this is Phunstok Wangmo reporting from Leh Ladakh
<><><>
पश्चिम बंगाल के प्रत्येक जिला में अन्तर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस महोत्सव पालन किया जारहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 7 से 10 अगस्त तक चार दिवसीय इस महोत्सव की घोषणा की थी। जिसका उद्देश्य राज्य के दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र, समतल के अलिपूरद्वार से पुरूलिया तक रहनेवाले आदिवासी समूदाय के हितों व अधिकारों रक्षा करना तथा उनके विकास को प्रोत्साहित करना। हमारे संवाददाता से अधिक जानकारी:
“इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस को केन्द्र कर राज्य सरकारद्वारा सभी जिलों में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस महोत्सव मनाया जारहा है जिसका समापन आज होगा। विगत 7 अगस्त से आरम्भ इस आदिवासी दिवस महोत्सव का शुभारम्भ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारग्राम की एक सभा से विधिवत रूप से किया। इस महोत्सव का उद्देश्य राज्य के दार्जिलिंग पहाड़ से लेकर समतल के अलीपुरद्वार से पुरूलिया तक फैले आदिवासी समुदाय के हितों व अधिकारों की सुरक्षा करना तथा उनका विकास करना है। आदिवासी समूदाय रहनेवाले प्रत्येक जिलों में बिते कल 9 अगस्त को विभिन्न आदिवासी संघ संस्थाओं ने इस में सहभागिता की तथा जातिय परिधानों में सुसज्जित समृद्ध लोकसंस्कृति व परम्परागतओं का अनूठा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सिलीगुड़ी के चम्पासरी में भगवान बिरसा मुण्डा की एक प्रतिमा का भी अनावरण किया गया। इस चार दिवसीय आदिवासी महोत्सव में सरकारद्वारा वन्य भूमि अधिकार योजना के तहत चलाए जारहे अभियान तथा जय जोहार योजना, आदिवासी विकास बोर्ड आदि कल्याणकारी योजनाओं से लोगों अवगत कराया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर झाँकी सहिय शोभायात्राएं निकाली गईं। केन्द्र सरकार की पीएम जनमन, वन धन, आदि कर्मयोगी, आदिवासी उद्यमशीलता, स्वयंसहायता समूह आदि योजना पर भी विभिन्न संघ संस्थाओं प्रकाश डाला। विश्व में आदिवासी समूदायों की संख्या करीब 47.6 करोड़ है, जिसमें अकेले भारत में आवादी 10.42 करोड़ है। देश के आदिवासी समूदाय के सामाजिक व आर्थिक विकास हेतु केन्द्र सरकार ने वर्ष 2014-15 के 4497.96 करोड़ की तूलना में वर्ष 2024-25 में तीन गुणा बढा कर 13000 करोड़ रूपए का बजट आवंटित किया है। इसी से अन्दाजा लगाया जासकता है कि विकसीत भारत के लिए विकसीत आदिवासी समूदाय का कितना महत्व है। इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस का थीम भूमिपुत्र तथा कृत्रिम बुद्धिमता, अधिकारों की रक्षा तथा भविष्य को आकार विषय पर विभिन्न वक्ताओं प्रकाशडाला। सामाजिक विकास तथा सौहार्द, आदिवासी अधिकार, सम्मान व मर्यादित व्यवहार आदि विषयों पर भी कार्यक्रमों में जनजागरण का प्रयास किया गया। परिक्रमा केलिए अशोक चौरसिया, आकाशवाणी समाचार, कर्सियांग।
<><><>
In the Asian Surfing Championships, Ramesh Budhial became the first Indian to win a medal securing bronze in the Open Men’s category in Mahabalipuram, Tamil Nadu today.
Budhial, also the first Indian to reach the medal round, scored 12.60 points to finish third. Korea’s Kanoa Heejae took gold with 15.17 points, while Indonesia’s Pajar Ariyana claimed silver with 14.57.
<><><>
एशिया रग्बी अंडर-20 सेवन्स, चैंपियनशिप में, श्रीलंका ने चीन को हराकर पुरुष वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल आज सुबह बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया। श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने दबदबा बनाते हुए चीन को 26-17 के अंतर से हरा दिया। टूर्नामेंट के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन और अंकों के दम पर, श्रीलंका पुरुष वर्ग में एशिया रग्बी अंडर-20 सेवन्स चैंपियनशिप का प्रबल दावेदार है।
<><><>
In Golf, India’s Diksha Dagar displayed remarkable resilience at the PIF London Championship, fighting back from a mid-round setback to finish with a solid 3-under 70 in the opening round. Her performance placed her Tied-10th at the prestigious Ladies European Tour event held at the Centurion Club, a par-73 course in the UK. The rest of the Indian players had mixed outings, with Aditi Ashok posting an even-par 73, placing her T-37.
<><><>
पुण्यतिथि, जयंती या जन्मदिन :-
आचार्य बलदेव उपाध्याय
आज आचार्य बलदेव उपाध्याय की पुण्यतिथि है। आचार्य बलदेव उपाध्याय, जिन्होंने संस्कृत और हिन्दी साहित्य को नई रोशनी दी, एक महान विद्वान थे। उनकी रचनाएँ जैसे ‘संस्कृत साहित्य का इतिहास’ और ‘भारतीय दर्शन’ ने प्राचीन ज्ञान को सरल हिन्दी में पेश किया।
उनका जीवन साहित्य और शिक्षा को समर्पित था। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में 38 (अड़तीस) वर्षों तक पढ़ाने के बाद, उन्होंने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शोध को नई दिशा दी।
10 अगस्त 1999 को आचार्य बलदेव उपाध्याय ने दुनिया को अलविदा कहा, मगर उनकी विद्वता सदैव अमर रहेगी।
<><><>
PC Alexander
August 10 is the death anniversary of PC Alexander, an IAS officer of 1948 batch who served as the Governor of Tamil Nadu from 1988 to 1990 and as the Governor of Maharashtra from 1993 to 2002. He was considered as a candidate for the post of the President of India in 2002. During his tenure in Maharashtra, he had the additional charge of Goa from 1996 to 1998. He was also a member of the Rajya Sabha representing Maharashtra as an independent candidate from 29 July 2002 to 2 April 2008.
<><><>
हरिशंकर परसाई
आज पुण्यतिथि है – हरिशंकर परसाई। उन्होंने व्यंग्य को साहित्य की नई ऊँचाई दी, वे एक अनमोल लेखक थे। उनकी रचनाएँ – ‘निकल पड़े तमाशाई’ और ‘विक्लांग श्रद्धा का दौर’ ने समाज की सच्चाइयों को हंसी के साथ उजागर किया।
परसाई ने मध्यमवर्ग के दुख-सुख को अपनी लेखनी में उतारा। उनकी कहानियों ने नाटकों और रेडियो के लिए भी प्रेरणा दी। उनका लेखन हल्का-फुल्का नहीं, बल्कि गहरी सोच से भरा था।
10 अगस्त 1995 को हरिशंकर परसाई ने दुनिया को अलविदा कहा, मगर उनकी लेखनी आज भी ज़िंदा है।
<><><>
Mullamangalath Parameshwaran Bhattathiripad
Next in the list is Mullamangalath Parameshwaran Bhattathiripad, commonly known as M. P. Bhatathirippad or Premj. He was a social reformer, cultural leader and actor from Kerala. Premji joined Yogakshema Sabha and worked with V. T. Bhattathiripad, E. M. S. Namboodiripad and his brother M. R. Bhattathiripad in the fight against the casteism and conservatism that existed in the Nambudiri community. Premji was also a noted stage and film actor who won the National Film Award for Best Actor for the film Piravi.
<><><>
श्यामलाल गुप्त
आज पुण्यतिथि है – श्यामलाल गुप्त ‘पार्षद’ की। उन्होंने विजयी विश्व तिरंगा प्यारा लिखकर देशभक्ति की मशाल जलाई, एक कवि और स्वतंत्रता सेनानी थे। उनका झंडा गीत हर भारतीय के दिल में गूँजता है। उनकी लेखनी ने आज़ादी के जज़्बे को नया रंग दिया।
पार्षद ने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया और कई बार जेल भी गए। सचिव पत्रिका के संपादक के रूप में, उन्होंने सामाजिक सवालों पर तीखी कलम चलाई। उन्होंने समाज सेवा में भी योगदान दिया। आज का यह स्वतंत्र आकाश, ऐसे वीर सपूतों की शहादत का प्रतीक है।
<><><>
Pandit Vishnu Narayan Bhatkhande
On 10th August 1860 was born Pandit Vishnu Narayan Bhatkhande, an Indian musicologist who wrote the first modern treatise on Hindustani classical music, an art which had been propagated earlier for a few centuries mostly through oral traditions. During those earlier times, the art had undergone several changes, rendering the raga grammar documented in scant old outdated texts. Ragas used to be classified into Raga (male), Ragini (female), and Putra (children). Bhatkhande reclassified them into the currently used thaat system. He noted that several ragas did not conform to their description in ancient Sanskrit texts. He explained the ragas in an easy-to-understand language and composed several bandishes which explained the grammar of the ragas.
आधुनिक हिंदुस्तानी संगीत के जनक माने जाने वाले दिग्गज संगीतकार पंडित विष्णु नारायण भातखंडे का आज जन्मदिन है। विष्णुनारायण भातखंडे ने संगीत को वैज्ञानिक रूप से व्यवस्थित कर एक नई दिशा दी। उन्होंने रागों को ठाठों में बाँटा और बंदिशों का संग्रह कर हिंदुस्तानी संगीत को अमर बना दिया।
भातखंडे ने बचपन से संगीत में अपनी रुचि दिखाई। कॉलेज की पढ़ाई के साथ उन्होंने प्रसिद्ध संगीतकारों से प्रेरणा ली और संगीत के पुराने सिद्धांतों को नए रूप में पेश किया।
भातखंडे ने देश भर घूमकर उस्तादों से बंदिशें एकत्र की और रागों के मानक रूप निर्धारित किए। उन्होंने ‘हिंदुस्तानी संगीत पद्धति क्रमिक पुस्तक-मालिका’ और ‘भातखंडे संगीत शास्त्र’ जैसे ग्रंथ लिखे। 1916 में बड़ौदा में संगीत सम्मेलन आयोजित कर ऑल इंडिया म्यूजिक एकेडेमी की नींव रखी। विष्णुनारायण भातखंडे की मेहनत ने संगीत को सरल और समझने योग्य बनाया।
<><><>
विशाल भारद्वाज
आज राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त मशहूर संगीतकार, स्क्रिप्ट राइटर, डायरेक्टर और फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। विशाल भारद्वाज, जिनकी फ़िल्में और संगीत ने हिन्दी सिनेमा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया, एक सच्चे कलाकार हैं। मकबूल, ओमकारा, और हैदर जैसी उनकी फ़िल्मों ने शेक्सपियर को भारतीय रंग में ढाला।
विशाल ने संगीतकार के रूप में शुरुआत की, माचिस और सत्या के गीतों से लोगों का दिल जीता। गुलज़ार साहब के साथ उनकी जोड़ी ने “कजरारे” जैसे गीत दिए, जो आज भी गूँजते हैं।
विशाल भारद्वाज आज भी नई कहानियाँ रच रहे हैं।
<><><>
Rameshbabu Praggnanandhaa
The 20-year-old, Indian chess grandmaster Rameshbabu Praggnanandhaa is a chess prodigy and the fourth-youngest person ever to achieve the title of Grandmaster (GM), behind Sergey Karjakin, Gukesh D and Javokhir Sindarov.
<><><>
प्रेम अदीब
आज प्रेम अदीब का जन्मदिन है। उन्होंने हिन्दी सिनेमा में पौराणिक किरदारों को अमर बनाया, वे एक अनमोल सितारे थे। भारत मिलाप और राम राज्य में भगवान राम की उनकी भूमिका ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। प्रेम ने अपने करियर की शुरुआत छोटी भूमिकाओं से की, मगर फिल्म तलाक (1938) में उनकी प्रतिभा चमकी। सत्या और लगान जैसे उनके किरदारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। प्रेम अदीब ने पौराणिक और सामाजिक दोनों तरह की फिल्मों में अपनी अमर छाप छोड़ी।
<><><>