Download
Mobile App

android apple
signal

June 11, 2025 5:24 PM

printer

Parikrama

THE HEADLINES :-

 

⦁ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में बुनियादी ढांचे की क्रांति के 11 वर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा– बुनियादी ढांचे में जीवन तेजी से सुगम और समृद्ध हो रहा है।

 

⦁ India’s market capitalization soars by one trillion dollars since March; Highest gain among top 10 markets globally.

 

⦁ भारत का सामाजिक सुरक्षा दायरा वर्ष 2015 के 19 प्रतिशत से बढ़कर 2025 में 64 प्रतिशत से अधिक हुआ।

 

⦁ North India reels under extreme heat wave as temperature rises above 47 degree Celsius in some parts of Punjab and Rajasthan.

 

⦁ ताइवान ने सिंगापुर के मालवाहक जहाज के 18 चालक दल के सदस्यों को बचाने पर भारत को धन्यवाद किया।

 

⦁ Trump Administration imposes limited curfew in Los Angeles amid ongoing unrest over immigration raids.

<><><> 

And now, time for our segment Dateline India, in which we take a look at the developments taking place at the national or global level. Today, we will talk about :-International Day of Play.

 

Today, we’re celebrating something powerful, joyful, and essential for every child – it’s the International Day of Play! we’ll explore why play isn’t just fun and games – it’s a human right, a learning tool, and even a form of healing. This year’s theme is: “Choose Play – Every Day.” It’s a reminder for all of us – governments, schools, families, even businesses – to protect and prioritize play in children’s lives.

 

 

आइए बात करते हैं कि खेल इतना जरूरी क्यों है ? खेल बचपन की सार्वभौमिक भाषा है। यह रचनात्मकता, भावनात्मक लचीलापन, समस्या-समाधान और सामाजिक कौशल का निर्माण करता है। जब बच्चे खेलते हैं, तो उनमें सोचने समझने की क्षमता बढती है और वे बेहतर संबंध बनाना सीखते हैं। खेल केवल मनोरंजन का ज़रिया नहीं है  बल्कि यह शिक्षा, चिकित्सा और यहां तक कि शांति का भी माध्‍यम है।

 

 

Personally , I like playing because it makes me feel happy and I get to play with my friends!” That joy is so real – and research backs it up. A recent global survey shows that 71% of children say play makes them happy, and 58% say it helps them make friends.

 

 

लेकिन अगर आज के दौर की बात करें तो मानों बच्चों के लिए खेलने का अवसर खत्म सा होता जा रहा है। दुनिया भर में करीब 160 मिलियन बच्चे खेलने या सीखने के बजाय काम कर रहे हैं। कई अन्य संघर्ष क्षेत्रों में रहते हैं या अपने घरों से विस्थापित हो गए हैं।

 

 

और यह सिर्फ़ युद्ध क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं है। शांतिपूर्ण देशों में भी, आउटडोर खेल कम से होते जा रहे हैं। आज केवल 4 में से 1 बच्चा ही अपने दादा-दादी की पीढ़ी की तुलना में बाहर निकलकर खेल रहा है। और अगर मैं अपनी बात कहूं तो शगुन तो मैं जब छोटी थी तो मैं स्‍कूल से आते ही अपने घर के पास से खेल के मैदान में होती थी। हम किले बनाते थे, हाई एंड सीक खेलते थे और ऐसे में हमें किसी एक्‍सट्रा फिजिकल एक्टिविटी की जरूरत नहीं होती थी।

 

 

Beautiful memories indeed- and it’s our job to help today’s kids make their own. This year, the UN, UNICEF, and UNESCO** are co-hosting a high-level event at the United Nations Headquarters in New York to spotlight the importance of play in policy-making. It’s a big step. The UN recognizes play as a fundamental right under Article 31 of the Convention on the Rights of the Child. But rights must be backed by action – like policies, training for teachers, and funding for play spaces in schools and communities.

 

 

आइए खेल-खेल में सीखने के बारे में बात करें – खास तौर पर कक्षाओं में। खेल-आधारित शिक्षा बच्चों को अवधारणाओं को तेज़ी से समझने और जानकारी को बेहतर ढंग से याद रखने में मदद करती है। यह जिज्ञासा को बढ़ावा देती है और छात्रों को व्यस्त रखती है – खास तौर पर शुरुआती शिक्षा में। और यह सिर्फ़ बच्चों के शारीरिक ही नहीं बल्कि उनके मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर रखने  में मदद करती है।

 

 

 

Play brings families together. It builds communities. It even fosters tolerance and social inclusion. That play is not optional. It’s essential – for learning, for healing, for thriving. So whether you’re a parent, teacher, or policymaker – choose play, every day.

 

श्रोताओं आप किस तरीके से बच्‍चों में खेल को  प्रोत्‍साहित कर सकते हैं।

आप अपने बच्चे को खेल का नेतृत्व खुद  करने दें।

उन्‍हें आउटडोर एक्टिविटिज के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा प्रोत्‍साहित करें।

इसके साथ ही सुरक्षित सामुदायिक खेल स्थानों का समर्थन करें।

 

—Remember: when we prioritize play, we build a better future.

Happy International Day of Play and don’t forget to *choose play, every day!

 

 

<><><> 

 

क्षेत्रीय संवाददाता:-

 

In Ladakh, heritage documentation is in progress to create a living archives of tradition, oral histories, sacred sites and indigenous practices. It is a major documentation in digital as well as physical format and is targeted to produce 500 hours of video and audio documentation for digital archives on Ladakh and 20 volumes books. Our Leh Correspondent Yangchan Dolma has filed  more on this from Leh.

 

 

 

Keeping Pace with digital era,  the  centuries old   cultural , social, Spiritual  and historical  heritage of Ladakh are being recorded in digital format  along with physical documentation. It is the first of its kind of attempt to record the heritage wealth of Ladakh by a government agency. The Project is titled as Ladakh Norskal which means the heritage of Ladakh aims to complete by April- May 2026. A team of multi disciplinary professionals including architects, historians, archaeologists, web designers and planners  will reach into the every village  and Monastery  and  people of 190 villages and Hamlets of  94 Panchayat and one  local urban body of Leh district. These professionals have been assigned to works on producing books, high resolution of video archives, 3 D Mapping, Drone Survey and a dedicated Website.  During this documentation, all the heritage sites from the 50 years old are planned to record with aims to build a comprehensive heritage archive of Ladakh. Under the Ladakh Norskal Project, Leh Hill Development Council is working  on creation of Heritage Website to serve as a digital hub for researchers, tourists and cultural enthusiasts. It will have a feature of an interactive map with a virtual tour to provide an immersive experience for the visitors. For Parikarma This is Yangchan Dolma from Leh, Ladakh.

 

<><><> 

 

21 जून को देशभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक लाख स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन होगा, जिसमें प्रदेश के 4,075 स्थानों पर कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार 21 सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम होंगे। इस मौके पर पूरे प्रदेश में एक साथ वृहद स्तर पर योगाभ्यास प्रदर्शन किया जाएगा।

 

 

 

उत्तर प्रदेश में लोगों को स्वास्थ्य और सशक्त जीवन शैली के प्रति जागरूक करने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान जनपद, तहसील, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर सामूहिक योग कार्यक्रम, सेमिनार, कार्यशाला, संगोष्ठी समेत अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के आयुष विभाग के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर योग के प्रचार-प्रसार के लिए पांच हजार प्रशिक्षित योग ट्रेनर तैयार किए गए हैं। श्री मिश्र ने बताया कि प्रशिक्षित ट्रेन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं को योगाभ्यास करवाएंगे।

 

 

प्रदेश में योग प्रशिक्षकों और आयुष महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों द्वारा विभिन्न समितियों का गठन कर योग सप्ताह की व्यापक तैयारी की गई है। इन समितियों के माध्यम से चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय, व्यावसायिक शिक्षा महाविद्यालय समेत अन्य महाविद्यालयों में योग से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश के 4,075 स्थानों पर कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के लिए मंडल मुख्यालय वाले जनपदों में 3 और अन्य जनपदों में 2-2 योग पार्क चिन्हित किए गए हैं, ताकि क्षेत्र के अधिक से अधिक लोग योगाभ्यास कर सकें। योग सप्ताह के अंतिम दिन 21 जून को पुरस्कार वितरण और प्रमाणपत्र वितरण समारोह भी आयोजित किया जाएगा। Om Awasthi, Akashvani News, Lucknow.

 

<><><> 

 

SPECIAL FEATURE- 11 YEARS OF GOVT

India has undergone a decade of remarkable transformation, driven by the principles of Seva, Sushasan, and Garib Kalyan. Akashvani News brings you a special feature on the Government’s efforts over the last 11 years across key sectors. Today, we discuss Ease of Living-how reforms and initiatives have made daily life simpler, more secure, and more dignified for every citizen.

 

 

 

“Improving the everyday lives of Middle Class has been a central focus of governance over the last decade. From housing and healthcare to urban mobility and digital access, the Government has made sustained efforts to make life simpler, more secure, and more convenient for the middle class. Under the Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban), more than 1.16 crore houses have been sanctioned, and nearly 93 lakh homes have already been completed or handed over. While the Smart Cities Mission has transformed infrastructure with over 93 percent of 7 thousand 545 approved projects completed. The metro network has quadrupled in a decade, growing from just 248 kilometers in 2014 to over 1,000 kilometers in 2025. While the UDAN scheme has made air travel affordable and accessible for the common people, connecting 88 airports through 625 routes. Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana has emerged as one of the world’s largest publicly funded health assurance schemes – with over 41 Crore Ayushman Cards issued. The rise of Jan Aushadhi Kendras, now numbering over 16 thousand, has made quality medicines up to 80 percent cheaper, and brought essential medicines within reach of the common citizen.

 

 

Platforms like DigiLocker has reduced the need for carrying or submitting physical copies. More than 52 crore users have signed up on this – underlining the utility of this service. While the UMANG app, with over 8 crore users, offers services from over 200 departments, all in one place. Aadhaar, now covering over 141 crore citizens, continues to streamline welfare delivery and reduce leakages. Together, these initiatives ensures India’s growing Middle Class lives with pride, convenience, and confidence. VISHNU PS, AKASHVANI NEWS, DELHI.

 

<><><> 

 

पश्चिम बंगाल के सर्वोच्च पर्वत शिखर संदकफू के इलाकों में विश्व पर्यावरण दिवस, 5 जून से 15 जून तक एक विशेष अभियान पश्चिम बंगाल के वन विभाग तथा गोरखालैण्ड क्षेत्रीय प्रशासन (GTA) के पर्यटन विभाग की संयुक्त टीमद्वारा चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य विश्व भर से आनेवाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों को एक स्वच्छ, प्लास्टिक मुक्त, शुद्ध व सुरक्षित परिवेश प्रदान करना है। संदकफू, भारत व नेपाल सीमा पर अवस्थित सिंगालीला नेशनल पार्क रेंज का सर्वोच्च शिखर है तथा करीब 11 हजार फीट की ऊँचाई पर अवस्थित है। विश्व का यह एक मात्र पर्यटक स्थल है जहाँ से विश्व के पाँच सबसे ऊँच्चे पर्वतों में से चार का सुन्दर व मनोरम दृश्य एक साथ देखा जा सकता है।

 

 

 

इन दिनों गोरखालैण्ड क्षेत्रीय प्रशासन दार्जिलिंग पहाड़को स्वच्छ, सुन्दर व सुरक्षित बनाने में जुटा है। एक तरफ शहरों मे अवैध अतिक्रमणको हयाटा जा रहा तो दुसरी तरफ क्षेत्र के सभी पर्यटक स्थलों को स्वच्छ करने व सजाने सवाँरने का काम तेजी से किया जारहा है। दर्जिलिंग पहाड़ के लोगों के लिए सबसे बड़ा जीविका का साधन भी पर्यटन है। इसी कड़ी में विगत 5 जून से 15 जून तक विश्व भर के पर्यटकों का बेहद लोकप्रिय तथा आकर्षणीय पर्यटन स्थल संदकफू को स्वच्छ, प्लास्टिक मुक्त तथा एक सुरक्षित क्षेत्र बनाने हेतु विशेष स्वच्छता अभियान चलाया है। पश्चिम बंगाल वन विभाग तथा गोरखालैण्ड क्षेत्रीय प्रशासन (GTA) की टीमें, पर्यटन से जुड़े स्थानीय लोगों व संस्थाओं की मदद से इस अभियान को चला रही है। यह अभियान सिंगालीला नेशनल पार्क के सम्पूर्ण क्षेत्रों में चलाया जारहा है। अभी तक कई क्विंटल प्लास्टिक व अन्य कचरा संग्रह किया जा चूका है, जिसे पर्यटकों ने इधर-उधर फेंका था। प्रशासन ने यह भी तय किया हैं इस क्षेत्र में कई चेक पोइन्ट बनाए जाएंगे, तथा भविष्य में आनेवाले पर्यटक यही इस क्षेत्र में प्लास्टिक या अन्य गंदगी फैलातें हैं तो उन्हें नियमानुसार दण्डित किया जाएगा व जुर्माना भी लगाया जाएगा। समुंद्र तल से करीब 6 हजार से अधिक की ऊँचाई पर अवस्थित मानेभंजांग, जो सिंगालीला रेंजका प्रवेशद्वार है, यहाँ से संदकफू तक के रेंज की सफाई की जारही है। इस अभियान के बारे में आकाशवाणी से बातचीत करते हुए गोरखालैण्ड क्षेत्रीय प्रशासन के कार्यकारी निदेशक, पर्यटन विभाग श्री अरिजीत मित्रा ने बताया कि

यह क्षेत्र प्राकृतिक वनस्पतियों, जैव विविधताओं तथा सुन्दर रमणीया वादियों से भरी पूर्ण है। यहाँ के प्रकृति की सुन्दरता व ट्रेकिंग का आनन्द लेने प्रति वर्ष हजोरों की संख्या में विश्व भर से पर्यटक खिंचे चले आते हैं। दुनियाँ का यह एक मात्र स्थल है जहां से विश्व की सर्वोच्च पाँच पर्वत शिखरों में से चार, माउन्ट एभरेस्ट, कंचनजंगा, ल्होत्से व माकालू के मनोरम दृश्य एक साथ देखे जा सकते है। यहाँ जानवरों में रेड पाण्डा तथा वनस्पतियों में रोडोडेनड्रम, ह्वाइट अर्किड व सिल्वर फर्स (देवदार) के मनमोहक छटाएं एक साथ देखि जा सकती है। इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग कहा जाता है। परिक्रमा के लिए अशोक चौरसिया, आकाशवाणी समाचार , कर्सियांग.

 

<><><> 

खेल:-

 

 

In the Cricket World Test Championship Final, Australia were 58 for 3 in 21 over against  South Africa at the Lord’s Cricket Ground when reports last came in.  Earlier, South Africa won the toss and elected to bowl first.

 

<><><> 

 

BUSINESS:-

 

The benchmark domestic equity indices today ended with marginal gains tracking positive cues from Asian markets. The 30-share index at the Bombay Stock Exchange, Sensex, rose 123 points, to close at 82,515. The National Stock Exchange Nifty-50 added 37 points, to settle at 25,141.

 

<><><> 

अब हम याद करेंगे महान स्वतंत्रता सेनानियों को और बात करेंगे उन महान व्‍यक्तियों की जिनकी आज है-पुण्‍यतिथि, जयंती या जन्‍मदिन।

 

<><><> 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महान कवि और समाज सुधारक संत कबीर दास को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि उनके दोहों में शब्दों की सरलता और भावनाओं की गहराई है।

 

 

 

Kabir Das Jayanti is more than just a commemoration of a saint’s birth, it is a vibrant celebration of Sant Kabir’s enduring legacy and transformative teachings. Kabir’s life and philosophy serve as a beacon of mutual respect and understanding, making his presence deeply significant in India’s spiritual and cultural fabric.

 

<><><> 

आज पुण्यतिथी है छवि बिस्वास की। छवि बिस्वास भारतीय अभिनेता थे, जो मुख्य रूप से तपन सिन्हा की काबुलीवाला और सत्यजीत रे की फिल्मों , जलसाघर  , देवी ( द गॉडेस , 1960) और कंचनजंघा में अपने अभिनय के लिए जाने जाते थे। उन्हें सर्वोत्कृष्ट ,कुलीन कुलपति की उनकी अनेक भूमिकाओं के लिए याद किया जाता है। उनका नाम सचिंद्रनाथ था, लेकिन उनकी मां ने अपने सुंदर बेटे का उपनाम छवि रखा और यह नाम उनके जीवन और करियर में हमेशा बना रहा। हिंदू स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद छवि बिस्वास ने प्रेसीडेंसी कॉलेज और बाद में विद्यासागर कॉलेज में दाखिला लिया । इसी दौरान उन्होंने शौकिया रंगमंच में प्रवेश किया और बंगाली रंगमंच के दिग्गज सितारे शिशिर कुमार भादुड़ी के संपर्क में आए। 1936 में, बिस्वास ने अन्नपूर्णार मंदिर नामक एक फिल्म से अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत की । इस फिल्म का निर्देशन टिंकारी चक्रवर्ती ने किया था और बिस्वास ने नायिका के पति बिशु की भूमिका निभाई थी। विडंबना यह है कि नर्तकी में उनके अभिनय की सफलता ने उन्हें मुख्य भूमिकाओं में मौका दिया। अपनी बेहतरीन अंग्रेजी शैली का भरपूर इस्तेमाल करते हुए बिस्वास ने नाटकीय संवाद बोलने का एक अनूठा तरीका विकसित किया, पहले अंग्रेजी में और फिर कुछ देर रुकने के बाद उसी संवाद को बंगाली में दोहराया। अशोक, परिणीता, द्वंद्व, मतिर घर, दुई पुरुष, बिराज बौ और मंदाना जैसी फिल्मों ने एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में उनकी प्रतिभा को उजागर किया।

 

<><><> 

 

Mihir Sen (16 November 1930 – 11 June 1997) was a famous Indian long distance swimmer and lawyer. Mihir Sen was the first Indian swimmer who crossed the English Channel

 

<><><>