Download
Mobile App

android apple
signal

June 6, 2025 6:14 PM

printer

Parikrama

Headlines :-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्क ब्रिज, चिनाब पुल और  उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर भारत के पहले केबल आधारित रेल ब्रिज, अंजी पुल का उद्घाटन किया।

 

  • Prime Minister also flags off Vande Bharat Express trains connecting Katra and Srinagar; Says development projects in J&K are a huge celebration of India’s unity and willpower.

 

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर में कमी की। इसे 50 आधार अंक घटाकर पांच दशमलव पांच प्रतिशत किया।

 

  • NEET-PG 2025 examinations to be held on August 3 in a Single Shift.

 

  • अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमरीकी कारोबारी एलन मस्क के बीच विवाद के कारण टेस्ला के मार्केट कैप में डेढ़ सौ अरब डॉलर की गिरावट। यह एक दिन में सबसे बड़ा नुकसान।

 

 

 

<><><> 

 

And now, time for our segment Dateline India, in which we take a look at the developments taking place at the national or global level. Today, we will talk about:- J&K INUGURATION PROJECTS.

 

We have a new era of connectivity and development has dawned upon the land of saints, snow, and saffron – Jammu and Kashmir. Today, Prime Minister Narendra Modi has officially declared that from Kashmir to Kanyakumari – the entire nation now stands proudly united through the Indian Railways network!

 

 

और इस बदलाव के केंद्र में क्या है? दो इंजीनियरिंग चमत्काऱ, जो मानवीय महत्वाकांक्षा और भारत की प्रगति को फिर से परिभाषित करते हैं। खैर श्रोताओं, ‘शक्तिशाली चिनाब ब्रिज’ दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज – का उद्घाटन हो गया है! गर्जन करती चिनाब नदी के ऊपर स्टील के इंद्रधनुष की तरह उभरता यह पुल सिर्फ़ इंजीनियरिंग का कमाल नहीं है, यह भारत की अजेय यात्रा का प्रतीक है!

 

Say hello to India’s first **cable-stayed railway bridge – the Anji Khad Bridge**! Graceful, futuristic, and strong – this bridge represents the dreams of a new Jammu and Kashmir. Both bridges are part of the awe-inspiring **Udhampur-Srinagar-Baramulla Rail Link**, or USBRL project – a 272-kilometre fully electrified route winding through mountains, across 943 bridges and inside 36 tunnels. The 272-kilometre USBRL project has been constructed at a cost of  around 44 thousand  crore rupees. The USBRL project  is a fully electrified section .  A true railway revolution!*

 

 

और एक ऐसे पल में जिसने वहां मौजूद हर दिल को छू लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कटरा को श्रीनगर से जोड़ने वाली नई ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई!

 

जी हाँ, श्री माता वैष्णो देवी की धरती अब खूबसूरत कश्मीर घाटी से भारत की सबसे तेज़ ट्रेन को भेजती है! लॉन्च से पहले, प्रधानमंत्री ने ट्रेन में स्कूली बच्चों और रेलवे के नायकों से बातचीत करने के लिए समय निकाला – वाकई में ये हर किसी के दिल को छू लेने वाला नज़ारा था।

 

 

*Standing tall in Katra, the Prime Minister said – “Jammu and Kashmir is the crown jewel of India. The Chenab and Anji bridges are not just physical structures; they are gateways to prosperity.”And prosperity is coming – with development projects worth over ₹46,000 crore** being launched today across the region. From rail to roads, from education to energy – it’s not just infrastructure, it’s transformation.

 

 

So dear listeners, from the valleys of Kashmir to the coasts of Kanyakumari – the sound of progress is on track… and the train has left the station!

 

 

 

<><><> 

 

क्षेत्रीय संवाददाता:-

 

As Odisha moves confidently on the path of development, Chief Minister Mohan Charan Majhi has outlined an ambitious vision to make the state a major contributor to India’s growth story by 2047. Chief Minister Mohan Charan Majhi said under the visionary leadership of Prime Minister Narendra Modi, Odisha Government is working hard to achieve the goal of Samrudhh Odisha by 2036 and Viksit Bharat by 2047.Here’s more from our Cuttack Correspondent.

 

 

“Odisha Chief Minister Mohan Charan Majhi has asserted that the state will be a key growth engine in India’s journey towards becoming a global economic powerhouse by 2047. Speaking ahead of his government’s first anniversary on June 12, Mr. Majhi said the people of Odisha aspire to see the state’s economy reach one-point-five trillion US dollars in the next 25 years. He said, the government is laying the foundation for a Samruddha Odisha 2036, a roadmap for a prosperous and empowered state. The state has set a mid-term target of achieving a five hundred billion US dollar economy by 2036.The Chief Minister informed that an Odisha Vision Document-prepared with inputs from over 3.2 lakh citizens and analysed using artificial intelligence-will be unveiled on June 12. He described it as a comprehensive, actionable, and inclusive blueprint for the state’s future. Mr. Majhi expressed gratitude to Prime Minister Narendra Modi for the Centre’s support-highlighting Rs 73,000 crore for railway projects, Rs 4,600 crore for national highways, and another Rs 17,500 crore worth of upcoming projects. He said the state registered a healthy economic growth rate of 7.2 per cent in the financial year 2024-25. The Chief Minister outlined plans to develop world-class infrastructure, including roads, railways and air connectivity, with central support. He said Odisha will also tap into its vast coastline through port-based special economic zones, integrating with global value chains and creating employment. To boost industry and jobs, Mr. Majhi said the government is focusing on sectors like textiles, garments, food processing, and new-age industries. He added that the Make-in-Odisha conclave reaffirmed Odisha’s position as a top investment destination in eastern India, drawing 593 proposals worth Rs 16.73 lakh crore, with a potential to create nearly 13 lakh jobs. Highlighting urbanisation as a key priority, the Chief Minister said the state aims to increase urban population from 17 per cent now to 40 per cent by 2036 and 60 per cent by 2047. Plans are underway to develop a 7,000 square kilometre metropolitan region covering Bhubaneswar, Cuttack, Khurda, Jatni, Paradip, and Puri, along with similar growth centres across the state. With Tapan Maharana, this is Smrutirekha Tarenia from Akashvani, Cuttack.”

 

<><><> 

 

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के भूमि संसाधन विभाग, मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम द्वारा संयुक्त रूप से भोपाल में  ‘नक्शा’ वेब जीआईएस प्लेटफॉर्म पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का समापन आज हुआ है। और जानकारी दे रहे हैं हमारे भोपाल संवाददाता संजीव शर्मा:

 

 

“भोपाल के भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में आयोजित इस कार्य़शाला का उद्देश्य भू-प्रबंधन एवं प्रशासनिक प्रणाली को पारदर्शी और तकनीक सक्षम बनाना है।  कार्यशाला में 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राजस्व और नगरीय प्रशासन सचिव, नगर निगम आयुक्त, और 120 से अधिक नगरीय निकायों के 200 से अधिक प्रतिभागियों सहित भू-प्रबंधन से जुड़े पेशेवरों ने भाग लिया। ‘नक्शा’ वेब-जीआईएस सॉल्यूशन पर आधारित कार्यशाला में इस प्लेटफॉर्म की क्षमताओं का शहरी संपत्ति सर्वेक्षण और भू-स्थानिक डाटा प्रबंधन में उपयोग पर प्रकाश डाला गया। उद्घाटन सत्र में केन्द्रीय भूमि संसाधन विभाग के निदेशक  श्याम कुमार, राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में आयुक्त संकेत एस. भोंडवे, भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के निदेशक प्रो. गोबर्धन दास और मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम के परियोजना निदेशक गुरु प्रसाद ने संबोधित किया। कार्यशाला के पहले दिन ‘नक्शा’ प्लेटफॉर्म की विशेषताओं और इसके शहरी संपत्ति सर्वेक्षण में वास्तविक उपयोग के संदर्भ में टेक्निकल प्रेजेंटेशन और लाइव डेमो प्रस्तुत किये गए। सर्वे ऑफ इंडिया और मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम के विशेषज्ञों ने ड्रोन आधारित इमेज ऐनालिसिस, फीचर एक्सट्रैक्शन और ग्राउंड लेवल सर्वे की विधियों पर प्रशिक्षण दिया। प्रतिभागियों को सांची के फील्ड विज़िट के दौरान मोबाइल-आधारित ‘नक्शा’ ऐप के माध्यम से रियल-टाइम सर्वेक्षण जैसे भूखंड मूल्यांकन, बहु-स्वामित्व संरचना और अभिलेख अपडेट बनाए रखने की प्रायोगिक जानकारी दी गई। कार्यशाला में निदेशक केन्द्रीय भूमि संसाधन विभाग श्याम कुमार ने मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम की सराहना करते हुए इसकी कैपेसिटी बिल्डिंग प्रक्रिया को भारत में अग्रणी बताया। प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश में 60% दीवानी मुकदमे भूमि विवादों से जुड़े हैं। ‘नक्शा’ इस समस्या का समाधान है। कार्यशाला में मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम के अतिरिक्त परियोजना निदेशक डॉ. संदीप गोयल ने नक्शा के 19 मॉड्यूल पर आधारित तकनीकी विवरण प्रस्तुत किया। परिक्रमा के लिए भोपाल से मैं संजीव शर्मा.”

 

<><><> 

 

Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Aarogya Yojana-AB-PMJAY has granted every individual in need the entitlement to affordable medical treatment across the country. In a significant stride towards achieving universal health coverage, the scheme in Bihar has empowered lakhs of vulnerable families to access quality medical care.This represents the new India, driven by the principles of seva, sushasan and Garib Kalyan.

 

 

“Bihar saw the creation of the highest number of Ayushman cards and the number of hospitals included in the scheme also experienced a twofold increase this financial year. Talking to Akashvani News, Chief Medical Officer of Gaya District, Dr. Raja Ram Prasad said that more than 13 lakh Ayushman cards have been created in the district. He added that in the last  one year there has been three fold increase in the treatment of poor people by the government.

 

 

The Pradhanmantri Jan Aarogya Yojana  inaugurated on 23rd September 2018 by Prime Minister Narendra Modi aims to provide quality healthcare and cashless treatment up to 5 lakh rupees per family per year for secondary and tertiary care hospitalization. AMAN YADAV, AKASHVANI NEWS, GAYA.”

 

<><><> 

 

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद अब रामदरबार की भी प्राण प्रतिष्ठा हो गई है।

 

 

“5 जून 2025 को अयोध्या के श्री राम मंदिर में ‘अभिजीत मुहूर्त’ में पूर्वाह्न 11.25 से 11.40 बजे के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई..इस दौरान राम दरबार के अतिरिक्त मंदिर परिसर के भीतर शेषावतार, शिव, गणेश, हनुमान, सूर्य देव, देवी भगवती और अन्नपूर्णा के मंदिरों में भी विग्रहों की प्रतिष्ठा की गई। 22 जनवरी, 2024 को भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मंदिर परिसर में ये दूसरा प्रमुख प्रतिष्ठा समारोह था। त्रिदिवसीय समारोह के अंतिम दिन 5 जून को सुबह साढ़े छह बजे से आह्वानित देवताओं का यज्ञमंडप में पूजन प्रारम्भ हुआ जो दो घंटे चला। इसके बाद नौ बजे से हवन शुरू हुआ जो घंटे भर चला। बाद में एक साथ सभी देवालयों में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान हुआ। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए..उन्होने कहा कि आज जो भी अयोध्या आता है अभिभूत होकर जाता है

 

 

सफेद संगरमर से बनी प्रतिमाएं अलग ही शोभा बिखेर रही थीं। राम दरबार के मुख्य मूर्तिकार सत्य नारायण पांडे ने बताया कि राम दरबार का निर्माण जिस संगमरमर पत्थर से हुआ है, वह न केवल मजबूती में अद्वितीय है, बल्कि उनमें जो चमक और दीप्ति है वह सदियों तक धूमिल नहीं होगी।

 

 

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया है कि राम दरबार 20 फिट ऊंचा है और 40 सीढ़ियां है इसलिए दर्शन की व्यवस्था की जा रही है लेकिन रामदरबार की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भव्य राम मंदिर का कार्य अब पूरा होने की ओर अग्रसर है. राम भक्तों के लिए यह मंदिर अब केवल श्रद्धा का केन्द्र नहीं बल्कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक भी बन गया है. परिक्रमा के लिए आकाशवाणी समाचार लखनऊ से शैलेन्द्र शर्मा.”

 

<><><> 

 

India has undergone a decade of remarkable transformation, driven by the principles of Seva, Sushasan, and Garib Kalyan. Akashvani News brings you a special feature on the Government’s efforts over the last 11 years across key sectors. Today, we focus on Cultural Heritage Preservation – a key to reviving India’s civilizational pride.

 

 

“Over the last decade, India’s cultural resurgence has unfolded like a vibrant tapestry – rich in heritage, diverse in expression, and confident in its global reach. The government has taken significant steps to honour India’s true nation-builders, ensuring their legacies are preserved and celebrated beyond political lines. Campaigns like Azadi Ka Amrit Mahotsav, which marked 75 years of independence, celebrated the nation’s sacrifices and achievements through cultural and patriotic events held across the country. Long-pending memorials, including Pradhan Mantri Sangrahalaya, National Police Memorial, Tribal Freedom Fighter Museums, Bharat Mandapam, and the new Parliament building have been transformed into proud symbols of national unity. Under the Ek Bharat, Shreshtha Bharat initiative, events like the Kashi Tamil Sangamam and the record-breaking Mahakumbh 2025, which saw participation from over 66 crore devotees, celebrated unity in diversity. Meanwhile, global events like the Buddhist Summit and the Prakash Parvs of the Sikh Gurus reinforced India’s spiritual legacy. With participation from over 23 crore people and new world records set in 2024, Yoga has become a global movement, positioning India as a global voice for wellness. Ayurveda is also establishing India as a hub for holistic healthcare. Supported by 24 Memonda of Understanding, Ayush visas, WHO partnerships, and academic chairs worldwide, Ayurveda is gaining international recognition. India has also expanded its presence on the UNESCO World Heritage List, boasting 43 World Heritage Sites and 62 more on the Tentative List. In addition, events like the World Audio Visual Entertainment Summit (WAVES) are showcasing India’s media and entertainment talent on the global stage. From festivals and yoga to music and art, our culture is now being seen and respected in many countries. Today, India’s rich culture is not only shining at home, but also spreading light across the world. VISHNU PS, AKASHVANI NEWS, DELHI.”

 

<><><> 

 

गुजरात के सीमावर्ती कच्छ जिले की अनूठी संस्कृति और भाषा को बढ़ावा देने के आकाशवाणी की क्षेत्रीय समाचार इकाई (RNU) भुज ने एक नई पहल के तहत साप्ताहिक कच्छी कार्यक्रम शुरू किया गया है। “कच्छ जा वावड” के नामक इस कार्यक्रम में सप्ताह भर के महत्व के समाचारों को कच्छी भाषा में प्रसारित किए जा रहे हैं। सुनते है भुज से हमारे संवाददाता अशरफ नथवाणी की रिपोर्ट:

 

 

 

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने कच्छ दौरे के दौरान भुज में एक सभा को संबोधित करते हुए जिस भाषा में कच्छ के लोगों का हालचाल पूछा था यह कच्छी भाषा है। देश के पश्चिमी भाग पर स्थित सीमावर्ती कच्छ जिला अपनी असाधारण भौगोलिक विशेषताओं के साथ-साथ विशिष्ट भाषा और सांस्कृतिक विरासत के लिए भी जाना जाता है। गुजरात का एक महत्वपूर्ण जिला होने के बावजूद यहां एक अनूठी भाषा बोली जाती है जो गुजराती से बिल्कुल अलग है। मुख्य रूप से कृषि और पशुपालन से जुड़े कच्छ के लोग रोजमर्रा के व्यवहार में यही कच्छी भाषा बोलते हैं। कच्छ के अलावा पूर्वी अफ्रीका और दक्षिण अफ्रीका के कई देशों, मध्य पूर्व एशिया के देशों के साथ साथ ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों के कई शहरों में बसे कच्छी समुदाय के द्वारा यह भाषा बोली जाती है। एक अनुमान के मुताबिक, इंडो-आर्यन समूह की इस मधुर भाषा को 20 लाख से ज्यादा लोग बोलते हैं। सिंधी और मेमनी भाषाओं से मिलती जुलती कच्छी भाषा भारत की कई प्राचीन भाषाओं में से एक है। हालांकि, कच्छी भाषा की अपनी कोई प्रमाणित लिपि नहीं है। कहा जाता है कि कच्छी सिर्फ बोलचाल की भाषा नहीं है, बल्कि भावनाओं की भी भाषा है। स्थानीय लोगों की मांग और ‘कच्छी’ भाषा की पहुंच को ध्यान में रखते हुए भुज में आकाशवाणी केंद्र में कार्यरत क्षेत्रीय समाचार इकाई-RNU के द्वारा हाल ही में “कच्छ जा वावड” के नाम से कच्छी में नया साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया गया है. हर मंगलवार को शाम ५ बज के ४५ मिनट पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में कच्छ क्षेत्र के सप्ताह भर के समाचारों को कच्छी भाषा में प्रस्तुत किया जाता है। RNU भुज के उप निदेशक डॉ. चिराग भोरणीया ने इस मौके पर विश्वास व्यक्त किया है की कार्यक्रम के माध्यम से कच्छ की विशिष्ट पहचान, कला, संस्कृति और भाषा को प्रोत्साहन मिलेगा।

 

 

गौरतलब है कि, RNU भुज के द्वारा फिलहाल गुजराती में विभिन्न दैनिक समाचार बुलेटिन्स, हेडलाइन्स और न्यूज़ कमेंट्री ‘प्रासंगिक’ के साथ साथ साप्ताहिक न्यूज रिल कार्यक्रम समाचार दर्पण का प्रसारण होता है। इसके अलावा हर महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर आधारित कच्छी बुलेटिन भी प्रस्तुत किया जाता है। अब कच्छी में यह नया साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू होने से रेडियो और सोशियल मीडिया के माध्यम से श्रोताओं का एक बड़ा समूह आकाशवाणी के साथ जुड़ेगा। परिक्रमा के लिए अशरफ नथवाणी, आकाशवाणी समाचार भुज”

 

<><><> 

 

 

 

खेल:-

 

फ्रेंच ओपन टेनिस के  पुरूष सिंगल्‍स सेमीफाइनल में आज पहले मुकाबले में नोवाक जोकोविच का सामना जैनिक सिनर से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम छह बजे से शुरू होगा। वहीं, कार्लोस अल्‍काराज़ का मुकाबला लोरेंजो मुसेती से होगा। यह मैच रात साढे दस बजे से शुरू होगा।

 

<><><> 

 

The Indian cricket team has left for England today for a five-match Test series, which is part of the 2025-27 ICC World Test Championship cycle. The series will be held from June to August 2025. This will be India’s first bilateral Test series since both Rohit Sharma and Virat Kohli announced their retirement from Test cricket earlier this month. The team is undergoing a transition, with Shubman Gill taking over as captain and R Ashwin, Rohit Sharma, and Virat Kohli stepping away from the longest format. India has not won a Test series in England since 2007.

 

<><><> 

 

Business News:

 

Benchmark domestic equity indices ended  the week on a firm note rising nearly one percent. Market sentiment was  boosted by a more than expected 50 basis points cut in repo rate and a 100 basis points cut in the Cash Reserve Ratio by RBI in it monetary policy. This easing of monetary policy to boost growth triggered a sharp rally in banking, auto and real estate stocks. The 30-share index at the Bombay Stock Exchange, Sensex, surged 747 points or 0.92 percent to close at  82,189. The National Stock Exchange’s Nifty-50 also climbed 252 points or 1.02 per cent to close at 25,003.

 

<><><> 

 

 

 

अब आइए बात करते हैं, महान स्वतंत्रता सेनानियों की और उन महान व्यक्तियों की जिनकी आज है-पुण्यतिथि, जयंती या जन्मदिन। इसी कडी में आइए चलते हैं आजादी के सफर पर।

 

 

<><><> 

 

हिंदी और बंगाली सिनेमा के जाने-माने पटकथा लेखक और निर्देशक बासु चटर्जी ने आज ही इस दुनिया को अलविदा कहा था। उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत बासु भट्टाचार्य का सहायक बनकर की। बासु भट्टाचार्य और ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्मों की तरह बासु चटर्जी की फिल्में भी हल्के मूड वाली मध्यम वर्गीय परिवार की कहानियां होती थीं। बासु दा ने 1969 में आई अपनी फिल्म ‘सारा आकाश’ के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। 1966 में रिलीज हुई थी और इसमें बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता था। और इसके लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था। बासु की फिल्में जिनमें शामिल हैं- ‘चमेली की शादी’, ‘बातों बातों में’, ‘शौक़ीन’, ‘चितचोर’ और ‘खट्टा मीठा’। बासु चटर्जी की फिल्मों की फेहरिस्त बहुत लंबी है।

 

<><><> 

 

Steve Vai (/ˈvaɪ/ VYE) was born on this day in 1960. He  is an American guitarist, songwriter, and producer. A three-time Grammy Award winner and fifteen-time nominee, Vai started his music career in 1978 at the age of eighteen as a transcriptionist for Frank Zappa,[3] and played in Zappa’s band from 1980 to 1983. He embarked on a solo career in 1983 and has released 11 solo albums to date.

 

 

<><><> 

 

भारतीय सिनेमा में के मशहूर अभिनेता सुनील दत्त का आज जन्‍मदिवस है। हर हिन्‍दुस्‍तानी ने उन्‍हें रूपहले पर्दे पर एक आम इंसान के दर्द को व्‍यक्‍त करते हुए देखा है और खुद को उस स्‍थान पर महसूस किया है।  सुनील दत्त 2004-05 के दौरान भारत सरकार में युवा मामलों और खेल विभाग में कैबिनेट मंत्री भी रहे। सुनील दत्त ने रेडियो सिलोन की हिन्दी सेवा के उद्घोषक के तौर पर अपना कैरियर शुरू किया था।  ‘मदर इंडिया’ की सफलता के बाद उन्हें ‘साधना’ (1958), ‘सुजाता’ (1959), ‘मुझे जीने दो’ (1963), ‘ख़ानदान’ (1965 ), ‘पड़ोसन’ (1967 ) जैसी सफल फ़िल्मों से भारतीय दर्शको के बीच एक सफल अभिनेता के रूप में पहचान मिली।

 

 

He acted in more than 80 films over a career spanning five decades and was the recipient of three Filmfare Awards, including two for Best Actor. Regarded as one of the most successful and finest actors in the history of Indian Cinema, Dutt was known for his unique style and delivering impactful messages through his films. In 1968, the Government of India honoured him with the Padma Shri, India’s fourth-highest civilian award for his contribution to Indian cinema.

 

<><><>