Download
Mobile App

android apple
signal

May 27, 2025 6:13 PM

printer

Parikrama

 

Headlines:

 

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों से विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता छोड़कर वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा –  ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सशस्त्र बलों की ही नहीं, बल्कि हर भारतीय की जिम्मेदारी है।

 

  • Prime Minister inaugurates and lay foundation stone of several development projects worth more than 5,500 crore rupees in Gandhinagar, Gujarat.

 

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान कार्यक्रम के क्रियान्वयन मॉडल को मंजूरी दी।

 

  • Met Department forecasts heavy to extremely heavy rainfall over west coast of India along Kerala, Karnataka, and coastal areas of Maharashtra.

 

  • दक्षिण कोरिया के गुमी में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में, गुलवीर सिंह ने दौड़ में स्वर्ण और सर्विन सेबेस्टियन ने रेस वॉक में कांस्य पदक जीता।

 

<><><> 

 

Now, time for our segment Dateline India, in which we take a look at the developments taking place at the national or global level. Today, we will talk about Operation Sindoor Samman Yatra.

 

Today’s broadcast is something truly special. A story of pride, unity, and vibrant patriotism. ‘Operation Sindoor Samman Yatra, a march significant to india’s unity.  Just hours ago, the streets of Gandhinagar came alive in a sea of saffron, white, and green as **Prime Minister Narendra Modi** flagged off the **Operation Sindoor Samman Yatra** from the iconic **Raj Bhavan**.

 

“PM Modi, accompanied by Gujarat CM Bhupendra Patel and Union Minister C.R. Pati, waved to the enthusiastic crowd. In these moments of unity, the crowd responded with flowers, songs, and heartfelt emotion.

 

ऑपरेशन सिंदूर सम्मान यात्रा* क्या है? प्रतीकात्मक रूप से, यह पवित्र *सिंदूर* का सम्मान करता है – लाल निशान जो गर्व के साथ लगाया जाता है, जो भक्ति, एकता का प्रतिनिधित्व करता है। यह यात्रा सिर्फ़ एक जुलूस नहीं है – यह **सामूहिक राष्ट्रीय गौरव** की भावना है जिसे सलाम है। ऐसे समय में जब एकता सबसे ज़्यादा मायने रखती है, यह पहल, विरासत, बलिदान और सेवा के प्रति हमारे जुड़ाव को फिर से जगाती है।

 

यह यात्रा सिर्फ़ राजभवन से महात्मा मंदिर तक की यात्रा नहीं है – यह भारत की आत्मा की यात्रा है। आप जो भी फूल अर्पित करते हैं, जो भी नारा लगाते हैं, वह हमारी एकता के ताने-बाने को मज़बूत करता है।

 

The choice of starting at Raj Bhavan and ending at Mahatma Mandir is symbolic. It’s a tribute to our political legacy and spiritual foundation. The ‘Sindoor Samman’ links tradition with the nation’s soul. Very much so. It reminds people that patriotism isn’t passive-it’s participatory. Unity through culture is India’s oldest strength.”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आजादी के 100 साल पूरे होने पर विकसित भारत के सपने को साकार करने में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और हर नागरिक को इस सपने को साकार करने में अपनी भूमिका निभानी होगी।

 

I”m sure we all remember how, the Indian Armed Forces, in a bold and coordinated move, had struck deep into enemy territory – not in provocation, but in retaliation and for seeking *justice*.

 

Several terrorist sites across Pakistan and Pakistan-occupied Jammu and Kashmir were hit. This operation came days after the *barbaric* attack in Pahalgam – where **25 of our citizens**, and one of Nepali citizen, were murdered by cowards hiding behind ideology and guns.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की है और कहा है कि उनकी वीरता ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि पाकिस्तान को भारत में हर आतंकवादी हमले की कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कभी भी भारत के खिलाफ सीधा युद्ध नहीं जीत सकता, इसलिए उसने भारत के खिलाफ लड़ने के लिए आतंकवाद को हथियार बना लिया है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि हमारे पूरे देश की, भावना में देशभक्ति कैसे दिखाई देती है। हमारे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया संदेश स्पष्ट था, कि भारत मजबूती से खड़ा है। इसलिए नहीं कि हम युद्ध चाहते हैं – बल्कि इसलिए कि हम सम्मान के साथ शांति की मांग करते हैं। क्योंकि जब आतंक हमारे दिल पर हमला करता है – तो हम सिर्फ शोक नहीं मनाते … हम कार्रवाई करते हैं।

 

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात पधारे। श्री मोदी के सम्मान में आज गुजरात के गांधीनगर में सिंदूर सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा के दौरान पूरा गांधीनगर देशभक्ति के रंग में रंगा हूआ देखा गया। आईए सुनते है एक रिपॉर्ट…

 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुजरात पधारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। उनके सम्मान में आज गुजरात के गांधीनगर में आयोजित सिंदूर सम्मान यात्रा में लोगों की भारी भीड देखी गई। यात्रा में सामेल हुई महिलाओंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्रीजी का अभिवादन कर के उनका भव्य स्वागत किया। स्वर्णिम पार्क से महात्मा मंदिर तक आयोजित प्रधानमंत्री के एक रोड शॉ में अपार नारी शक्ति, देशभक्ति के गीत, रास्ते पर तिरंगे, विभिन्न झांकियां, सांस्कृतिक कार्य और भारतीय सेना के हथियारों की प्रतिकृतियां शामिल थीं, जिससे माहौल ऊर्जावान हो गया और यह यात्रा एक भव्य उत्सव बन गई। प्रधानमंत्रीजी की एक झलक देखने के लिए भी लोगों में उत्साह भी देखा गया। जैसे ही प्रधानमंत्री का रोड शॉ शुरू हुआ, पारंपरिक परिधान, लाल साड़ी और सिंदूर लगाए हजारों महिलाओंने हाथों में तिरंगा थामकर प्रधानमंत्री मोदी पर पुष्पवर्षा की और “मां भारती” के जयकारों के साथ उनका स्वागत किया। इस रोड शॉ में भारतीय सेना के जवानो के साथ तेजस औऱ रफाल फाईटर प्लेन, ब्रह्मोस मिसाईल की प्रतिकृति आकर्षण का केन्द्र बन गया परिक्रमा के लिए अहमदाबाद से में प्रवेश अडिएचा

 

“As the Operation Sindoor Samman Yatra culminated at **Mahatma Mandir**, the message was clear – when we walk together, no path is too long. Let’s carry this spirit of unity beyond this yatra – into our homes, workplaces, and hearts. Jai Hind!”

 

<><><> 

 

क्षेत्रीय संवाददाता

 

विश्व में नेपाली भाषा व साहित्य के विकास में  पश्चिम बंगाल के हिमाली क्षेत्र दार्जिलिंग पहाड़ के लेखक, साहित्यकार तथा साहित्यिक संघ संस्थाओं का बहूत बढा योगदान है। ऐसा ही एक संस्थान  नेपाली साहित्य सम्मेलन है, जिसकी स्थापना अंग्रेजी शासन काल के समय 25 मई 1924 में दार्जिलिंग में की गई थी। उस समय के प्रमुख साहित्यकार सुर्य विक्रम ज्ञावाली, धरणीधर कोइराला तथा पारस मणि प्रधान ने मिल कर बढते अंग्रेज़ी के प्रभाव से नेपाली भाषा को बचाने हेतु इस संस्थान की स्थापना की थी। उन दिनों नेपाली भाषा के पत्र पत्रिका के संपादन के साथ साथ पाठ्य पुस्तकों का भी लेखन व संपादन का काम इस संस्था ने किया, जो आज भी जारी है। विगत 24 व 25 मई 2025 को इसने अपनी शताब्दी वर्ष समारोह मनाया, जिसमें देश के विभिन्न भाग व नेपाल के बरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित थे।

 

विश्व में नेपाली भाषा को समृद्ध व लोकप्रिय बनाने में दार्जिलिंग के  नेपाली साहित्य सम्मेलन का  बहुत बड़ा योगदान है। भारतीय संविधान के आठवीं अनुसूची में नेपाली भाषा को मान्यता दिलाने में भी इस संस्थान ने अग्रणी भूमिका निभाई थी। 25 मई 1924 में स्थापित इस संस्थान ने भारत व नेपाल के नेपाली भाषियों में नेपाली भाषा व साहित्य के विकास में  अतुल्य योगदान किया है।  गत 24 व 25 मई 2025 को दार्जिलिंग  में इस संस्थान का भव्य शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन  इसके भवन तथा गोरखा रंगमंच में किया गया।  इस शताब्दी वर्ष समारोह में देश-विदेश के बरिष्ठ साहित्यकारों ने बड़ी उत्सुकता के साथ भाग लिया। स्थानीय सांसद राजु विष्ट व गोर्खालैण्ड क्षेत्रीय प्रशासन प्रमुख अनित थापा की विशेष उपस्थित रही। अपने स्थापना काल से नेपाली साहित्य सम्मेलन ने निरन्तर रूपसे भाषा व साहित्य की सेवा की है तथा अनेक बरिष्ठ साहित्यकारों को जन्म व मंच दिया है। विश्व के सबसे पूरानी साहित्य संस्थाओं में यह एक व अग्रणी है। अतः नेपाली जगत में इसका स्थान भी अहम है। इसी संस्थान ने नेपाली साहित्य के कैयन पाठ्य पुस्तकों का सम्पदन व प्रकाशन किया है। यही नहीं अपितु भानुभक्त कृत नेपाली रामायण का भी प्रकाशन किया था। नेपाली भाषा को एक परिस्कृत भाषा के रूप में स्थापित व लोकप्रिय बनाने में नेपाल के आदि कवि आचार्य भानुभक्त कृत नेपाली रामायण का ठीक वही स्थान है जो स्थान तुलसी दास कृत हिन्दी रामायण का, हिन्दी को सरल व लोकप्रिय बनाने में है। इसी से अन्दाजा लगाया जासकता है कि यह संस्थान नेपाली जगत के लिए कितना महत्वपूर्ण है। नेपाल के बडे साहित्यकार बालकृष्ण सम ने अपनी पूस्तक में लिखा है कि नेपाल में  भी नेपाली भाषा के विकास में इस सम्मेलन ने अतुलनीय योगदान किया है। इस संस्थान के अग्रणी भूमिका व अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप नेपाली भाषा को संवैधानिक मान्यता मिली तथा आठवीं अनुसूची में नेपाली भाषाको शामिल करने में 1992 में महत्वपूर्ण सफलता मिली। इस शताब्दी वर्ष समारोह में विभिन्न साहित्यीक गोष्ठि, कविता वाचन व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिक्रमा के लिए अशोक चौरसिया, आकाशवाणी कर्सियांग।

 

<><><> 

 

Ladakh is set to launch the Nation-wide Viksit Krishi Sankalp Abhiyan from 29th May and these fifteen days outreach campaign will conclude on June 12, 2025.

 

Outreach campaign is conceptualized strategically for direct connection between farmers at the grassroots level of rural and border areas and scientists of agricultural and allied sectors.

 

This awareness campaign of Union Territory Ladakh is scheduled at the onset of Kharif Season is being launched from KVK Nyoma and it is strategically important as it is designated as the highest KVK of the country facilitating the farmers residing on the Indo- China Border.

 

Our Leh Correspondent Yangchan Dolma has filed this report.

 

Viksit Krishi Sankalp Abhiyan is scheduled to be organized by four Krishi Vigyan Kendras of Ladakh in collaboration with the line departments such as Agriculture, Horticulture,Animal Husbandry, Sheep Husbandry and Fisheries. These Krishi Vigyan Kendras are part of the 731 KVK of the Country which will visit every village to aware the farmers about major suitable Kharif Season crops for Ladakh’ s agro- climatic, new technologies to diversify the livelihood from Sheep, Pashmina goats, animal husbandry and fisheries. During the campaign, farmers will also be sensitized about the government welfare schemes and policies that offer subsidy and financial assistance and crops insurance. KVK Nyoma is organising this campaign in all the 23 vibrant villages on the Indo – China Border. Program Coordinator of KVK, Dr Phunstog Tundup said the Viksit Krishi Sankalp Abhiyan is a significant step in strengthening the research, agricultural extension and farmers linkage.

 

This outreach campaign is an educational cum interaction program at the doorstep of the farmers initiated by the Indian Council of Agricultural Research in association with the Department of Agriculture and Farmers Welfare. for Prikrama, this is Yangchan Dolma from Leh Ladakh

 

<><><> 

 

अयोध्या में पिछले वर्ष 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी। अब मंदिर के प्रथम तल पर ‘राम दरबार’ की स्थापना और प्राण-प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है।

 

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में एक बार फिर भव्य धार्मिक आयोजन की तैयारी चल रही है। आगामी 3 से 5 जून तक तीन दिवसीय समारोह होगा, जिसमें राम दरबार सहित अन्य नव निर्मित देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.. इस बार आयोजन का केंद्र राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होगा, जिसमें भगवान राम के साथ माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्तियाँ प्रमुख हैं। राम मंदिर परिसर में नव निर्मित अन्य मंदिरों की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा भी इसी अवसर पर की जाएगी। इस दिव्य अनुष्ठान में 101 वैदिक आचार्य और 14 यजमान शामिल होंगे, जो शास्त्रों के अनुसार सभी धार्मिक कार्यों संपन्न करेंगे। इस दौरान किसी भी VIP मेहमान को आमंत्रित नहीं किया जाएगा । श्री राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र ने बताया कि 5 जून को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होगी। मंदिर परिसर में चल रहे अन्य निर्माण कर अक्टूबर तक पूर्ण हो जाएंगे।

 

अयोध्या के श्री राम मंदिर में निर्माण कार्य के साथ ही शहर के चारों तरफ विकास कार्य भी तेजी से कराए जा रहे हैं, अयोध्या के सौंदर्यीकरण के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण विभिन्न चौराहो पर प्रभु श्री राम से जुड़े हुए स्तंभ लगवा रहा है  अयोध्या विकास प्राधिकरण के वीसी अश्वनी पांडे ने बताया कि इन निर्माणों से यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है

 

राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा राम मंदिर की भव्यता और दिव्यता में एक नया अध्याय होगा, जिसके बाद यहां आने वाले राम भक्तों को अब रामलला के साथ ही भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी के राजा स्वरूप के भी दर्शन होंगे। परिक्रमा के लिए आकाशवाणी लखनऊ से शैलेन्द्र शर्मा

 

<><><> 

 

खेल के मैदान में

 

In athletics, India’s Gulveer Singh has clinched the gold medal in the Men’s 10,000-metre race at the Asian Athletics Championships in Gumi, South Korea. He secured the top spot clocking 28 minutes, 38.63 seconds.

 

Earlier, Servin Sebasthiyan opened India’s medal tally at the Asian Athletics Championships. Servin clinched the bronze medal in the men’s 20-kilometre race walk, clocking 1 hour, 21 minutes, and 13.6 seconds today. Wang Zhaozhao of China won the gold medal, while Japan’s Kento Yoshikawa secured the silver. Another Indian athlete, Amit, finished fifth.

 

<><><> 

 

In Badminton, ace Indian shuttlers, P V Sindhu and H. S. Prannoy have advanced to the Singles second round of the Singapore Open. In Women’s singles today, Sindhu defeated Wen Yu Zhang of Canada, 21-14, 21-9 in the first round of the tournament in Singapore. However, Malvika Bansod suffered a first-round defeat as she lost to Thailand’s Supanida Katethong 21-14, 18-21, 11-21. In Men’s singles, Prannoy defeated Danish player Rasmus Gemke 19-21, 21-16, 21-14 in the first round.

 

<><><> 

 

In IPL T20 cricket, Lucknow Super Giants will take on Royal Challengers Bengaluru at the Ekana Cricket Stadium in Lucknow this evening. The match is scheduled to begin at 7:30 PM.

 

<><><> 

 

Business News:

 

The benchmark domestic equity indices ended with losses of around 0.7 percent weighed down by FMCG, IT, and auto sectors and weak global cues in a volatile trade today. The 30-share index at the Bombay Stock Exchange, Sensex, dropped 625 points, or 0.76 percent to close at 81,552. The National Stock Exchange Nifty-50 declined 175 points, or 0.7 percent to settle at 24,826. In the global crude oil market, Brent Crude was trading up by almost 0.2 percent at 64 dollars and 86 cents per barrel, and WTI Crude was also trading over 0.1 percent up at 61 dollars and 64 cents per barrel, when reports last came in.

 

<><><> 

 

समय है उन व्यक्तित्वों को याद करने का, जिनकी आज है पुण्यतिथि या जन्मदिवस।

 

<><><> 

 

कंदुकूरी वीरेशलिंगम

 

इस क्रम में आज सबसे पहला नाम है – तेलुगु भाषा के प्रसिद्ध विद्वान, कंदुकूरी वीरेशलिंगम का जिन्हें आधुनिक तेलुगु साहित्य में ‘गद्य ब्रह्मा’ के नाम से ख्याति मिली। आपका जन्म हुआ – 16 अप्रैल, 1848, राजमंड्री, आंध्र प्रदेश; में और निधन – 27 मई, 1919) को! सनातनपंथी ब्राह्मण परिवार में जन्मे वीरेशलिंगम जाति-पांति के कट्टर विरोधी थे। उन्होंने जाति विरोध आंदोलन का सूत्रपात किया। वीरेशलिंगम का जीवन लक्ष्य आदर्श नहीं, बल्कि आचरण था। इसीलिए उन्होंने विधवा आश्रमों की स्थापना की। स्त्री शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने 1874 में राजमंड्री के समीप धवलेश्‍वरम में और 1884 में इन्निसपेटा में बालिकाओं के लिए पाठशालाओं की स्थापना की। आधुनिक तेलुगु गद्य साहित्य के प्रवर्तक वीरेशलिंगम ने प्रथम उपन्यासकार, प्रथम नाटककार और आधुनिक पत्रकारिता के प्रवर्तक के रूप मे ख्याति अर्जित की थी। जिस तरह हिन्दी साहित्य के इतिहास में भारतेंदु हरिश्चंद्र प्रगतिशील चेतना के प्रतिनिधि थे, उसी तरह कंदुकूरी वीरेशलिंगम पंतुलु तेलुगु साहित्य के इतिहास में प्रगतिशील चेतना के प्रतिनिधि थे। कंदुकूरी वीरेशलिंगम द्वारा लिखित मुख्य रचनाओं में सम्मलित हैं – ‘मार्कंडेय शतकम्‌’, ‘गोपाल शतकम्‌’, ‘रसिक जन मनोरंजनम्‌’, ‘शुद्धांध्र निर्‌‍ओष्ठ्य निर्वचन नैषधम्‌’, ‘शुद्धांध्र उत्तर रामायण’ आदि।

 

<><><> 

 

Gilbert Scott-Heron

 

Gilbert Scott-Heron passed away on this day in 2011. He was an American jazz poet, singer, musician, and author known for his work as a spoken-word performer in the 1970s and 1980s. He referred to himself as a “bluesologist”,[9] his own term for “a scientist who is concerned with the origin of the blues”. His poem “The Revolution Will Not Be Televised”, delivered over a jazz-soul beat, is considered a major influence on hip hop music.

 

<><><> 

 

Henry Alfred Kissinger

 

Henry Alfred Kissinger was born on this day in 1923. He was an American diplomat and political scientist who served as the 56th United States secretary of state from 1973 to 1977 and the 7th national security advisor from 1969 to 1975, serving under presidents Richard Nixon and Gerald Ford.

 

<><><> 

 

रमाबाई आम्बेडकर

 

अब जानकारी रमाबाई आम्बेडकर के बारे में जो भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर की पत्नी थीं। आपका जन्म- 7 फ़रवरी, 1898, महाराष्ट्र; में और निधन – 27 मई, 1935) को हुआ था! उन्हें माता रमाबाई, माता रमाई और ‘रमाताई’ के नाम से भी जाना जाता है। जब भीमराव आम्बेडकर चौदह वर्ष के थे,तभी रमाबाई का विवाह उनसे हो गया था। रमाबाई एक कर्तव्यपरायण, स्वाभिमानी,गंभीर और बुद्धिजीवी महिला थीं,जिन्होंने आर्थिक कठिनाइयों का सामना सुनियोजित ढंग से किया और घर-गृहस्थी को कुशलतापूर्वक चलाया। भीमराव आम्बेडकर को विश्वविख्यात महापुरुष बनाने में रमाबाई का ही साथ था। रमाबाई ने अतीव निर्धनता में भी बड़े संतोष और धैर्य से घर का निर्वाह किया और प्रत्येक कठिनाई के समय डॉ. आम्बेडकर का साहस बढ़ाया। यानि कि उन्होंने हर क़दम पर अपने पति भीमराव आम्बेडकर का साथ दिया और उनका साहस बढ़ाया। भीमराव आम्बेडकर ने जो पुस्तक “थॉट्स ऑफ़ पाकिस्तान” लिखी, वह उन्होंने अपनी पत्नी ‘रमो’ को भेंट की थी।

 

<><><> 

 

Ravi Shastri

 

Ravi Shastri was born on this day in 1962. He is an Indian cricket commentator, former professional cricketer and head coach of the India national cricket team. As a player, he played for the India national cricket team between 1981 and 1992 in both Test matches and One Day Internationals. Although he started his career as a left arm spin bowler, he later transformed into a batting all-rounder. Shastri was a member of the Indian team that won the 1983 Cricket World Cup. He won the C. K. Nayudu Lifetime Achievement Award at the Indian cricket team annual award show NAMAN in 2024.

 

<><><> 

 

हंगपन दादा

 

अब जानकारी भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों में से एक हवलदार हंगपन दादा के बारे में जिनका जन्म हुआ – 2 अक्टूबर, 1979, अरुणाचल प्रदेश; लेकिन शहादत हुई – 27 मई, 2016, जम्मू और कश्मीर में, हंगपन दादा ने आतंकवादियों के साथ लड़ते हुए शहादत प्राप्त की। वे 27 मई, 2016 को उत्तरी कश्मीर के शमसाबाड़ी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए। वीरगति प्राप्त करने से पूर्व उन्होंने चार हथियारबंद आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। इस शौर्य के लिए भारत के 68वें गणतंत्र दिवस (2017) के मौके पर तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के लिए शहीद हुए हवलदार हंगपन दादा को मरणोपरांत ‘अशोक चक्र’ से सम्मानित किया।

 

<><><> 

 

Jamie Trevor Oliver

 

Jamie Trevor Oliver was born on this day in 1975. He is an English celebrity chef, restaurateur and cookbook author. He is known for his casual approach to cuisine, which has led him to front numerous television shows and open many restaurants. Oliver reached the public eye when his BBC Two series The Naked Chef premiered in 1999. In 2005, he started a campaign, Feed Me Better, to introduce schoolchildren to healthier foods. Oliver is the second-best-selling British author, behind J. K. Rowling. His TED Talk won him the 2010 TED Prize. In June 2003, Oliver was made a Member of the Order of the British Empire for “services to the hospitality industry”.

 

<><><> 

 

ओट्टपलाक्कल नीलकंठन वेलु कुरुप

 

जयंतियों में आज सबसे पहला नाम है ओट्टपलाक्कल नीलकंठन वेलु कुरुप का जिनका जन्म- 27 मई, 1931; और निधन – 13 फ़रवरी, 2016) को हुआ था! वे प्रसिद्ध मलयाली कवि और गीतकार थे। साहित्य में बहुमूल्य योगदान के लिये वर्ष 2007 में उन्हें ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था। गीतकार के रूप में ओ. एन. वी. कुरुप 13 बार ‘केरल राज्य फिल्म पुरस्कार’ से सम्मानित हुये थे। उनके द्वारा लिखी गयीं मुख्य रचनाओं में शामिल हैं – ‘मरुभूमि’ (1956), ‘अक्षरम’ (1974), ‘मृगया’ (1990), ‘अपह्रानम’ (1991), ‘उज्जयिनी’ (1994), ‘स्वयंवरम’ (1995) आदि।

 

<><><> 

 

Koduri Viswa Vijayendra Prasad

 

Koduri Viswa Vijayendra Prasad was born on this day in 1942. He is an Indian screenwriter and film director who predominantly works in Telugu cinema. With a career spanning across nearly three decades, his filmography consists of over 25 films as a screenwriter. He is considered to be one of the most successful film writers in India and only screenwriter who has had a hand in several of the biggest films of Indian cinema. He has frequently collaborated with his son, director S. S. Rajamouli, to deliver some of the highest-grossing Indian films of all time.

 

<><><>