THE HEADLINES :-
- Delhi Chief Minister Rekha Gupta presents 1 Lakh Crore rupee budget for 2025-26; Allocates 5,100 crore rupees for Mahila Samridhi Yojana, over 2 thousand Crore for Ayushman Yojana and more than 3,800 Crore for Road infrastructure.
- दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के आवास पर कथित नकदी बरामद होने के मामले में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ आज दोपहर सदन के नेताओं से मिलेंगे।
- Three Maoists killed in an encounter with security forces in Chhattisgarh’s Dantewada district.
- फुटबॉल में, एएफसी एशियाई कप 2027 के क्वालीफायर मैच में भारत शिलंग में बांग्लादेश से खेलेगा।
- In IPL Cricket, Gujarat Titans to lock horns with Punjab Kings at Ahmedabad this evening.
<><><>
And, now time for our segment DATELINE INDIA in which we take a look at the developments taking place at national or global level. Today we will talk about
TB 100 DAY
Prime Minister Narendra Modi has said that India’s fight against tuberculosis (TB) is witnessing remarkable progress. Sharing an article by Union Health Minister J.P. Nadda on key insights from the recently concluded 100-day Intensified TB Mukt Bharat Abhiyaan, the Prime Minister stated that the campaign has laid a strong foundation for a TB-free India.
In his article on World Tuberculosis (TB) Day yesterday, Mr. Nadda expressed immense pride in how India is redefining its approach to eliminating TB. He highlighted that the 100-day Intensified TB Mukt Bharat Abhiyaan has not only demonstrated the power of innovation but also underscored the importance of community mobilization in combating the disease.
Mr. Nadda emphasized that by accelerating case detection, reducing mortality, and preventing new infections, the campaign has significantly strengthened India’s fight against TB. He asserted that India is not just fighting TB but actively working to defeat it.
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने घोषणा की है कि अब देश के सभी जिलों में सघन टीबी उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। इससे पहले, अभियान 455 चयनित उच्च प्राथमिकता वाले जिलों में लागू किया गया था।
श्री नड्डा ने कहा कि सरकार इस साल के अंत तक देश से टीबी को खत्म करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
नई दिल्ली में कल विश्व तपेदिक दिवस 2025 शिखर सम्मेलन में श्री नड्डा ने कहा कि भारत में तपेदिक रोग से उपचार का दायरा 85 प्रतिशत हो गया है।
JITENDRA SINGH ON TB
And Sarfirozi, yesterday on World Tuberculosis Day we in dateline discussed about this disease and how dangerous it is. So now all we want to say is be aware and take care of your health.
<><><>
Sambhajinagar
नये उद्यमीयों की सहायता के लिये केंद्र सरकार की ओर से स्टार्टअप इंडिया जैसी कई योजनाएं चलाई जाती है. छत्रपति संभाजीनगर के एक युवा उद्यमी योगेश गावंडे ने इन्ही योजनाओं की सहायता से किसानों के लिये एक ऐसा कीटनाशक स्प्रे तैयार किया है, जो किसानों के लिये काफी मददगार साबीत हो रहा है. यह स्प्रे किसानों को पीठ पर टंकी लादने की झंझट से मुक्ती दिलाता है, साथ ही कीटनाशकों के संपर्क में आने की जोखीम से भी बचाता है. योगेश ने बनाये इस स्प्रे की गेट्स फौंडेशन के प्रमुख बिल गेट्स ने भी सराहना की है. अपने इस अनुभव को योगेश गावंडे ने आकाशवाणी के साथ साझा किया…
फार्मर क्या करते है कि, पीठ पर 16 लीटर या 20 लीटर की टंकी ले कर वो स्प्रे करते है. तो ये स्प्रे करते समय जो भी पेस्टीसाईड है, वो बॉडी पर आता है. उसकी वजह से बहोत सारे प्रॉब्लेम्स होते है. जैसे कि पेस्टीसईड पॉयझनिंग है. स्कीन इरिटेशन है, आई इरिटेशन है, या पीठ पर वजन होने की वजह से बदन दर्द है. ये सारे जो प्रॉब्लेम्स है, वो सॉल्व्ह करने के लिये हमने इंडिया का फर्स्ट व्हील बेस्ड स्प्रेअर डेवलप किया है.जिसमे आपको कोई भी टँक पीठ पर लेने की जरुरत नही है. आपको से सिर्फ हँडल पकडना है और पुश करना है. आप फॉरवर्ड डिरेक्शन में और रिवर्स डिरेक्शन में इस दोनो डिरेक्शन मे आप ये मशीन युज कर सकते है. इसमे 24 लिटर का टँक कॅपॅसिटी है. जो नोझल्स है, आप एट ए टाईम 4 और 6 नोझल्स इसको लगा सकते हो. क्रॉप के हाईट के हिसाब से उसका हाईट भी ॲडजस्ट कर सकते हो. और दो रो के बीच का जो डिस्टन्स है, उसके हिसाब से आप नोझल्स को भी ॲडजस्ट कर सकते हो. और इस मशीन की सबसे बडी विशेषता ये है की कोई भी महिला किसान इसे आराम से युज कर सकती है और स्प्रे कम्प्लीट कर सकती है. तो ये सारा काम करते टाईम हमे बहुत सारे ऑर्गनायझेशन्स ने सपोर्ट किया जैसे की महाराष्ट्र स्टेट इनोव्हेशन सोसायटी, गव्हर्मेंट ऑफ इंडिया इनके बहोत सारे स्कीम्स के थ्रू भी हमे सपोर्ट मिला. इसी के साथ मॅजिक- मराठवाडा ऍसिलेटर फॉर ग्रोथ ॲन्ड इन्क्युबेशन कौन्सिल, आय आय टी कानपूर ने भी हमे सपोर्ट किया. ये प्रोडक्ट डिझाईन,डेव्हलप और सेल्स करने के लिए. इस प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट भी किया है. जैसे की केनिया, नायजेरिया, झांबिया, मोझेम्बिक और रशिया जैसे कन्ट्रीज में भी हमने एक्सपोर्ट किया है. गेट्स फाऊंडेशन है, उनके सपोर्ट के थ्रु हमने यूपी और ओडिसा मे हमने बहोत सारा काम किया है. और उसीके वजह से हमे रिसेंटली बिल गेट्स सर से मिलने का चान्स मिला, आयएआरआय न्यू दिल्ली मे. वहा पे हमने हमारा प्रोडक्ट सिर्फ उनको दिखाया नही, तो उन्होने वो मशीन चलाके भी देखा, एक्सपीरियंस किया और हमे उस पर बहुत सारा फीडबॅक भी दिया और अॅप्रिसिएट भी किया, हमारे स्टार्टअप के लिए ये टर्निंग पॉईंट है कि जिसकी वजह से हम आगे और अच्छा काम कर सकते है. परिक्रमा के लिये छत्रपति संभाजीनगर से मैं हर्षवर्धन दीक्षित
<><><>
AIZAWL
Mizoram, a state nestled in the northeastern hills of India, possesses a unique agricultural landscape shaped by its topography, climate, and cultural heritage. The state has a great potential for organic farming because of its traditional methods and minimal use of chemical inputs, even though traditional practices like shifting cultivation (jhum) still play a big part.
ISAAC : In order to preserve soil and encourage sustainable growth, the Mizoram government places a high priority on organic farming. The government has continuously taken action to give farmers financial support and open up markets for their goods.
According to Vanlalrohlupuii, Technical Assistant with Mission Organic Mizoram, the goal of organic farming is to maintain the fertility and health of the land. By preserving its richness and halting erosion, this agricultural technique optimizes the potential of surface soil. Additionally, it gives plants and other living things a healthy habitat. Crop rotation, planting crops that improve soil fertility, fostering beneficial soil organisms, and properly plowing the soil to prevent disease are important techniques that farmers are taught. She also said that there has been continuous growth in organic exports.
Byte of Vanlalrohlupuii, Technical Assistant of Mission Organic Mizoram
Mission Organic Mizoram currently has 27,604 enrolled farmers who raise a range of crops on 26,500 acres of land. Mission Organic Mizoram was founded in 2016 and works with service providers throughout the state to help and encourage farmers.
In Mizoram, organic farming is easier to implement with locally accessible resources and is more economical and environmentally friendly. Farmers in Mizoram and the Northeast as a whole have long recognized that the ecology of the future is more significant than the economy of today, and they can lead the way in this area of agriculture. ISAAC, AKASHVANI AIZAWL
<><><>
BHUJ
कच्छ एक सीमावर्ती क्षेत्र है। पाकिस्तान की सीमा से लगे कच्छ जिले में हाल ही में विभिन्न सुरक्षा बलों द्वारा अपने स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन और समापन भव्य तरीके से किया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 56वें स्थापना दिवस पर ‘सुरक्षित तट’ के संदेश के साथ जवानों की साइकिल यात्रा पश्चिम कच्छ के लखपत से शुरू हुई, जबकि असम राइफल्स की वीरता और विरासत की याद में अरुणाचल प्रदेश से शुरू हुई मोटरसाइकिल रैली कच्छ के रण में संपन्न हुई। सुरक्षाकर्मियों के इन दौरों से नागरिकों में देशभक्ति, अनुशासन और प्रतिबद्धता की भावना और मजबूत हुई है।
गुजरात का कच्छ जिला पाकिस्तान से सटा सीमावर्ती क्षेत्र है। अपनी अनूठी भौगोलिक स्थिति वाले इस क्षेत्र में असम राइफल्स की वीरता और विरासत की याद में आयोजित ऐतिहासिक मोटरसाइकिल रैली ‘शौर्य यात्रा’ का कल समापन हुआ। यह यात्रा 10 मार्च को विजयनगर, अरुणाचल प्रदेश से शुरू हुई।
इस 15 दिवसीय यात्रा के दौरान बाइकर्स ने 9 राज्यों में 4,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की। यह यात्रा विजयनगर से शुरू होकर जयरामपुर, जोरहाट, दीमापुर, गुवाहाटी, सिलीगुड़ी, पटना, वाराणसी, ग्वालियर, उदयपुर और अहमदाबाद होते हुए भुज पहुंची।
असम राइफल्स की 190वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित यह यात्रा भारतीय सेना, असम राइफल्स और अरुणाचल प्रदेश के नागरिकों के संयुक्त प्रयास का परिणाम थी। यह भारतीय सेना, असम राइफल्स और अरुणाचल प्रदेश के नागरिकों द्वारा आयोजित अब तक की सबसे लंबी संयुक्त मोटरसाइकिल रैलियों में से एक है।
कर्नल जितेन्द्र मेहता ने कहा कि इस बाइक रैली का उद्देश्य ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का प्रदर्शन करना था।
यात्रा के दौरान रैली ने पांच स्कूलों का दौरा किया और 3,000 से अधिक छात्रों से बातचीत की। छात्रों को सशस्त्र बलों में अपना कैरियर बनाने तथा देशभक्ति और अनुशासन की भावना विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया।
रैली के दौरान 400 से अधिक सेवानिवृत्त सैनिकों को सम्मानित किया गया। प्रत्येक स्थान पर स्थानीय समुदायों द्वारा रैली का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। सार्वजनिक संवाद, देशभक्ति कार्यक्रम और सांस्कृतिक प्रदर्शनियाँ आयोजित की गईं।
इस रैली को कच्छ के रण में “बाल्ड ईगल ब्रिगेड” द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में आधिकारिक रूप से हरी झंडी दिखाई गई, जो असम राइफल्स के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना थी। इस बाइक रैली का उद्देश्य ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का प्रदर्शन करना था। परिक्रमा के लिए भुज से परेश मारू
<><><>
BUSINESS NEWS
The benchmark domestic equity indices ended nearly flat in a volatile trade today but managed to settle in positive territory for seventh consecutive session. The 30-share index at the Bombay Stock Exchange, Sensex, rose marginally by 33 points, to close at 78,017. The National Stock Exchange Nifty-50 added 10 points, to settle at 23,669. In the global crude market, Brent Crude was trading over 0.6 per cent up at 73 dollars and 45 cents per barrel, and WTI Crude was also trading over 0.6 per cent up at 69 dollars and 54 cents per barrel, when reports last came in. In the Indian bullion market, 24-karat gold was trading up at 88,190 rupees per 10 grams, and silver 999 fine was also trading up at 98,550 rupees per kilogram, when reports last came in.
<><><>
खेल के मैदान की हलचल –
दिल्ली में खेलो इंडिया पैरा गेम्स के छठे दिन निशानेबाजों और पावरलिफ्टर्स ने अपने असाधारण कौशल और शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आज आकाश ने मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच1 में सबको पीछे छोड़कर स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी प्रतिस्पर्धा में संजीव कुमार ने रजत और रुद्रांश ने कांस्य पदक जीता। राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पावरलिफ्टर्स ने अपना दमखम दिखाया। एलीट 80 किलो में संदेशा बी. जी. ने स्वर्ण पदक जीता जबकि मुरुगन ने रजत और जयदीप ने कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं, कस्तूरी ने एलीट 67 किलो में स्वर्ण पदक जीता। इसमें मेघा पांडे ने रजत और जीवनी ने कांस्य पदक जीता।
आकाशवाणी समाचार से खास बातचीत में भारतीय पैरालंपिक समिति के महासचिव जयवंत जी. एच. ने देश भर में पैरा खेलों को बढ़ावा देने में खेलो इंडिया पैरा गेम्स के महत्व का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह पहल एथलीटों को आगे बढ़ने और उनके सपनों को हासिल करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान कर रही है।
मेडल टैली के अनुसार, खेलो इंडिया पैरा गेम्स में अबतक 164 स्वर्ण पदक दिये जा चुके हैं। इसमें 30 स्वर्ण पदक के साथ हरियाणा पहले स्थान पर है। 25 स्वर्ण पदक के साथ तमिलनाडु दूसरे और 22 स्वर्ण पदक के साथ राजस्थान तीसरे स्थान पर है।
<><><>
Now, we will take you on a tour of India’s freedom struggle, and recall events that happened on this day.
<><><>
पुण्य तिथि या जन्मदिवस।
DEATH
Danny Wayland Seals, also known as England Dan, was an American
musician who passed away on this day in 2009. He was the younger brother
of Seals and Crofts member Jim Seals. Seals first gained fame as one-half of
the soft rock duo England Dan & John Ford Coley, which charted nine singles
between 1976 and 1980.
After the duo disbanded, Seals began a solo career, starting in soft rock before
shifting to country music. Throughout the 1980s and into the early 1990s, he
released 16 studio albums and charted more than 20 singles on the country
charts. Eleven of his singles reached number one. Let’s listen to his hit track
“Everything That Glitters”, & it’s from his 1985 album “Won’t Be Blue
Anymore.”
<><><>
Nandini Karnataki passed away on this day in 2014. known mononymously as Nanda, she was an Indian actress who appeared in Hindi and Marathi films. Regarded as one of the finest actresses of Indian cinema, her career spanned over 30 years. She is best known for her performances in Chhoti Bahen, Dhool Ka Phool , Bhabhi, Kala Bazar, Kanoon, Hum Dono, Jab Jab Phool Khile, Gumnaam , Ittefaq , The Train and Prem Rog.
<><><>
पुण्यतिथि
गणेशशंकर विद्यार्थी
आज पुण्यतिथि है गणेशशंकर विद्यार्थी (जन्म- 26 अक्टूबर, 1890, प्रयाग; मृत्यु- 25 मार्च, 1931) पत्रकार, समाज-सेवी, स्वतंत्रता सेनानी और कुशल राजनीतिज्ञ भी थे। भारत के ‘स्वाधीनता संग्राम’ में उनका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा था। गणेशशंकर विद्यार्थी ने अपनी कलम की ताकत से अंग्रेज़ी शासन की नींव हिला दी थी। गणेशशंकर विद्यार्थी ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, जो कलम और वाणी के साथ-साथ महात्मा गांधी के अहिंसक समर्थकों और क्रांतिकारियों को समान रूप से देश की आज़ादी में सक्रिय सहयोग प्रदान करते रहे। गणेशशंकर विद्यार्थी ने मात्र 16 वर्ष की अल्पआयु में ‘हमारी आत्मोसर्गता’ नामक एक किताब लिख डाली थी। वर्ष 1911 में भारत के चर्चित समाचार पत्र ‘सरस्वती’ में उनका पहला लेख ‘आत्मोसर्ग’ शीर्षक से प्रकाशित हुआ था। अपने विद्यार्थी जी ने 9 नवम्बर 1913 से ‘प्रताप’ नामक समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ किया
<><><>
निम्मी
आज पुण्यतिथि है निम्मी जन्म- 18 फ़रवरी, 1933, आगरा, उत्तर प्रदेश; मृत्यु- 25 मार्च, 2020, मुम्बई, महाराष्ट्र) वे हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। उनका असली नाम ‘नवाब बानू’ था। निम्मी का फ़िल्मी करियर सहायक अभिनेत्री के तौर पर राज कपूर और नर्गिस अभिनीत फ़िल्म ‘बरसात’ (1949) से हुई थी। बरसात’ फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर इतिहास रचा। फ़िल्म के लोकप्रिय शीर्षक गीत “बरसात में हम से मिले तुम”, “जिया बेक़रार है”, “पतली कमर है” सभी निम्मी पर फ़िल्माये गये थे। निर्देशक के. आसिफ़ की फ़िल्म ‘लव एंड गॉड’ उनकी आखिरी फ़िल्म थी। उनकी मुख्य फ़िल्में बरसात, सज़ा, दाग, अमर, बसंत बहार, पूजा के फूल, हमदर्द, उड़न खटोला, सोहनी महिवाल, दाल में काला आदि हैं।
<><><>
नन्दा
आज पुण्यतिथि है भारतीय फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री नन्दा की। उनका जन्म (8 जनवरी, 1938; मृत्यु: 25 मार्च, 2014) उन्होंने हिन्दी और मराठी फ़िल्मों में विशेष रूप से कार्य किया। 60 और 70 के दशक की इस अदाकारा ने अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरूआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। अपने संवेदनशील अभिनय से उन्होंने कई फ़िल्मों में अपनी भूमिकाओं को बखूबी जीवंत किया। इनकी प्रमुख फिल्में हैं ‘तूफ़ान और दिया’, ‘तीन देवियाँ’, ‘गुमनाम’, ‘नींद हमारी ख्वाब तुम्हारे’, ‘धरती कहे पुकार के’, ‘धूल का फूल’, ‘जब जब फूल खिले’, ‘छोटी बहन’ आदि। उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहनायिका का फ़िल्मफेयर पुरस्कार फ़िल्म- ‘आंचल’ के लिए दिया गया।
<><><>
BIRTH
James Arthur Lovell Jr was born on this day in 1928. He is an American retired astronaut, naval aviator, test pilot and mechanical engineer. In 1968, as command module pilot of Apollo 8, he became one of the first three astronauts to fly to and orbit the Moon with Frank Borman and William Anders. He then commanded the Apollo 13 lunar mission in 1970, during which, after a critical failure en route, he looped around the Moon and returned safely to Earth.
<><><>
Usha Mehta was born on this day in 1920. She was a Gandhian and Indian
independence activist. She is also remembered for organising the Congress Radio, also called the Secret Congress Radio, an underground that functioned for a few months during the Quit India Movement of 1942. In 1998, the Government of India conferred on her Padma Vibhushan, the second- highest civilian award of the Republic of India.
<><><>
Lieutenant Colonel Prem Kumar Sahgal was born on this day in 1917. He was an officer of the British Indian Army. After becoming a Japanese prisoner of war, he served as an officer in the Indian National Army, which was led by Subhas Chandra Bose and had been set up by the Japanese to fight against British rule in India.
<><><>
Sir Elton Hercules John was born on this day in 1947. He is a British singer, songwriter and pianist. His music and showmanship have had a significant, lasting impact on the music industry, and his songwriting partnership with lyricist Bernie Taupin is one of the most successful in history. John was the 19th EGOT winner in history. He has sold over 300 million records worldwide, making him one of the best-selling music artists ever. Let’s listen to his hit track “Can You Feel The Love Tonight?” & It’s from the 1994 hit movie “The Lion King”.
<><><>
Sarah Jessica Parker was born on this day in 1965. She is an American actress and television producer. In a career of over five decades, she has performed across several productions on both screen and stage. Her accolades include six Golden Globe Awards and two Primetime Emmy Awards. Time magazine named her one of the 100 most influential people in the world in 2022. Parker made her Broadway debut at the age of 11 in the 1976 revival of The Innocents. She went on to star in the title role of the Broadway
musical Annie in 1979. She made her first significant film appearances in the 1984 dramas Footloose and Firstborn.
<><><>
Aretha Louise Franklin was born on this day in 1942. She was an American singer, songwriter and pianist. Honoured as the & Queen of Soul & she was twice named by Rolling Stone magazine as the greatest singer of all time. Franklin is among them, with over 75 million records sold worldwide.
Franklin received numerous honours throughout her career. She won 18 Grammy Awards out of 44 nominations, including the first eight awards given for Best Female R&B Vocal Performance (1968–1975) and a Grammy Living Legend Award and Lifetime Achievement Award. She was also awarded the National Medal of Arts and the Presidential Medal of Freedom.
<><><>
जयंती
डॉ. वसंत रणछोड़ गोवारिकर
आज जयंती है डॉ. वसंत रणछोड़ गोवारिकर (जन्म- 25 मार्च, 1933; मृत्यु- 2 जनवरी, 2015) वे भारतीय वैज्ञानिक थे। उन्हें भारत सरकार द्वारा विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के क्षेत्र में योगदान के लिए सन 1984 में पद्म श्री और 2008 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। उनके उल्लेखनीय योगदानों में से एक मानसून की सटीक भविष्यवाणी के लिए पहले स्वदेशी मौसम पूर्वानुमान मॉडल का विकास है। उनके नेतृत्व में इसका संचालन किया गया।
<><><>
शास्त्रीय गायक पंडित मुकुल शिवपुत्र
आज जन्म दिवस है ग्वालियर घराने के एक हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित मुकुल शिवपुत्र का। (जन्म 25 मार्च 1956) उन्हें पहले मुकुल कोमकलीमठ के नाम से जाना जाता था। वे पंडित कुमार गंधर्व के पुत्र और सबसे बड़े शिष्य हैं । भोपाल में भानुमती कौंस और कुमार गंधर्व के घर जन्मे मुकुल ने अपने पिता से संगीत की शिक्षा ली। उन्होंने केजी गिंडे से ध्रुपद और धमार तथा एमडी रामनाथन से कर्नाटक संगीत की शिक्षा ली।
<><><>
शिबू मित्रा
आज जन्म दिवस है भारतीय फिल्मों के निर्देशक और निर्माता शिबू मित्रा का। शिबू मित्रा का जन्म 25 मार्च 1948 को कोलकाता में एक बंगाली परिवार में हुआ था। एफटीआईआई पुणे से स्नातक करने के बाद शिबू मित्रा ने अनुभवी निर्देशक बासु चटर्जी के सहायक के रूप में काम किया। उन्होंने उनसे व्यावसायिक फिल्म निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त किया और जल्द ही अपनी पहली फिल्म बिंदिया और बंदूक का निर्देशन किया। उनका करियर बॉलीवुड में 40 से अधिक फीचर फिल्मों तक फैला है, और उनकी फिल्में 1970 के दशक के अंत और 1980 के दशक में विशेष रूप से लोकप्रिय थीं, उनमें से सबसे सफल रहीं शंकर दादा, आखिरी गोली, पांच कैदी, इल्जाम, आग ही आग, पाप की दुनिया, इंसाफ मैं करूंगा, मान गए उस्ताद और दुर्गा।
<><><>