Download
Mobile App

android apple
signal

April 18, 2024 5:33 PM

printer

Parikrama

नमस्‍कार। हमारे स्‍टूडियो की घड़ी में ठीक साढे चार बजे हैं और ये समय है आपके अपने न्‍यूज़ मैगज़ीन कार्यक्रम परिक्रमा का, जिसमें हम आपके लिए लेकर आते हैं वो सारी जानकारी जिनका आपसे है सरोकार। श्रोताओं आधे घंटे के इस कार्यक्रम में राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय समाचार होंगे। चलेंगे अपने क्षेत्रीय संवाददाताओं के पास और जानेंगे क्‍या कुछ खास है उनके पास। इसके अलावा खेल के मैदान की गतिविधियों और आर्थिक जगत पर भी हमारी नजर रहेगी। और उन विशिष्‍ट व्‍यक्तित्‍वों को भी हम करेंगे याद जिनकी आज है पुण्‍यतिथि, जयंती या फिर जन्‍मदिवस। परिक्रमा के आज के इस अंक के साथ मैं हूं लवलीन और मेरे साथ हैं मेरे को-होस्‍ट अभिषेक मुखोपाध्यायअभिषेक आपको भी मेरा नमस्‍कार।

 

Hello & good afternoon. You are tuned to Parikrama on 100.1 FM. I am Abhishek Mukhopadhyay & with me today is my co-host Lovleen Nigam. And for you we have a selection of news, our discussion segment dateline India, reports, capsules, tributes & much more. All these over the next thirty minutes. We begin with the news Headlines first.

 

  • All preparations in place for first phase of lok sabha elections tomorrow; 102 constituencies spread over 17 states and UT’s to go to polls.
  • विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता लोकसभा चुनाव के अगले चरणों के लिए प्रचार अभियान में जुटे हैं।
  • Notification issued for fourth phase of Lok Sabha elections and single phase Assembly elections in Andhra Pradesh.
  • सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र में 100 प्रतिशत तक प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने के लिए संशोधित फेमा नियमों को अधिसूचित किया।
  • IMD forecasts severe heat wave conditions in Odisha, Tamil Nadu, Coastal Andhra Pradesh and West Bengal for next three days.
  • आईपीएल क्रिकेट में आज शाम चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा।

 

<><><> 

 

Now time for our segment DATELINE INDIA in which we take a look at the developments taking place at national or global level. And today we will talk about WORLD HERITAGE DAY.

 

हमारा अतीत कितना गौरवमयी रहा है उसका साक्षात हस्ताक्षर हैं यह धरोहरें. अतीत के किस्से, निर्णय, युद्ध, महापुरुष, जीत-हार, कला सब इन्हीं से जुड़े हैं. हर देश के पास अपने अतीत की एक कहानी है जो कि इतिहास के पन्नों पर दर्ज है और ये इतिहास बनता ऐसे ही स्थलों से हैं. इतिहास के अस्तित्व का जीवंत प्रमाण हैं ये धरोहरें. धरोहरें अपनी गाथाएं खुद सुनाती हैं

 

Historic structures and monuments are global treasures, hence, they need to be nurtured to last for years.World Heritage Day, also known as The International Day for Monuments and Sites, is observed on April 18. The day was first celebrated by the United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization (UNESCO) in 1983. The aim is to promote awareness about the cultural heritage and diversity on the planet.Its objective is to inspire people and local communities to value cultural heritage in their lives. Along with monument preservation, the day also aims to increase public awareness of the diversity and vulnerability of cultural heritage.. On this day, many organizations, societies, governments, and individuals come together to advocate the preservation of historical sites and to increase public awareness about their significance.

 

 दुनिया भर में कई ऐसे ऐतिहासिक धरोहरें हैं, जो सालों से अपने अंदर न जाने कितने किस्से और कहानियों को संजोए हुए है। इन स्मारकों और स्थलों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। ऐसी विरासतों को संभाले रखने के लिए ही विश्व विरासत दिवस मनाया जाता है। हर साल 18 अप्रैल को आयोजित होने वाला यह एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षण है। दुनिया भर में इस दिन को स्मारकों और विरासत स्थलों की यात्रा करके, सम्मेलनों में शामिल होकर, राउंड टेबल और समाचार पत्रों के लेखों समेत कई अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है।

 

World Heritage Day 2024: History

 

The International Council for Monuments and Sites (ICOMOS) created World Heritage Day, also referred to as The International Day for Monuments and Sites, in 1982. During its 22nd general meeting in 1983, the United Nations Educational, Scientific, and Cultural Organization approved the date.

 

संरक्षित स्थलों पर जागरूकता के लिए सांस्कृतिक-ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक विरासतों की विविधता और रक्षा के लिए 18 अप्रैल को व‌र्ल्ड हेरिटेज डे मनाने की शुरुआत हुई. ट्यूनीशिया में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ माउंटेन्स ऐंड साइट द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में 18 अप्रैल,1982 को विश्व धरोहर दिवस मनाने का सुझाव दिया गया, जिसे कार्यकारी समिति द्वारा मान लिया गया. नवंबर,1983 में यूनेस्को के सम्मेलन के 22वें सत्र में हर साल 18 अप्रैल को व‌र्ल्ड हेरिटेज डे मनाने का प्रस्ताव पारित हुआ.

 

Its objective is to inspire people and local communities to value cultural heritage in their lives. Along with monument preservation, the day also aims to increase public awareness of the diversity and vulnerability of cultural heritage. Experts from a variety of disciplines, including architects, engineers, geographers, civil engineers, artists, and archaeologists, come together annually for ICOMOS. These experts work together to protect some of the most stunning locations and significant monuments for future generations. The purpose of World Heritage Day is to raise awareness among local communities about protecting our cultural heritage. People from various places and backgrounds come together and exchange knowledge about their histories and customs. In addition, ICOMOS commemorates the day by working with UNESCO all across the world, drawing tourists and history buffs to such events.

 

Monuments In India:

India is home to a total of 3691 monuments and sites. Of these 40 are designated as UNESCO World Heritage Sites. As we observe World Heritage Day 2024, let’s take a look at some historical monuments that you can visit in India to mark the occasion

  • Taj Mahal
  • Red Fort
  • Qutub Minar
  • Humayun’s Tomb
  • Temples at Hampi
  • Sanchi Stupa
  • Hawa Mahal
  • Char Minar
  • Ajanta and Ellora Caves
  • Khajuraho Temples

1) Taj Mahal: The monument, which was built in Agra between 1631 and 1648 by Mughal emperor Shah Jahan, is entirely composed of white marble. It was constructed in honor of the emperor’s beloved wife.

 

2) Ajanta Caves: The first and second century B.C. saw the creation of the oldest Buddhist cave structures at Ajanta. Considered masterpieces, the sculptures and paintings in Ajanta have greatly influenced artists.

 

3) Khajuraho: The Chandela dynasty ruled over Khajuraho between 950 and 1050 when the temples were built. Currently, there are only about 20 temples symbolizing Jainism and Hinduism that are still surviving.

 

4) Jaipur City: Jaipur, founded by Sawai Jai Singh II in 1727, is renowned for its distinctive urban design that draws inspiration from Vedic architecture. The pink city was constructed on level ground, but others were built on hills. Locals have managed to maintain its rich history to this day.

 

5) Hampi: The Vijayanagara Empire’s last capital was Hampi. Ancient travelers were in awe of the splendid temples and palaces built by the rich emperors.

 

6)आगरा का किला (Agra Fort)

यमुना नदी के किनारे बसे आगरा शहर में Agra Fort स्थित है, जिसे मुगल सम्राट अकबर ने बनवाया था। इसे लाल किला के नाम से जाना जाता है। यह ताजमहल से 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ताजमहल घूमने आने वाले पर्यटक आगरा का किला भी देखने जरूर आते हैं। इसे वर्ष 1983 में वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में शामिल किया गया था।

 

7)फतेहपुर सीकरी (Fatehpur Sikri)

आगरा जिले के Fatehpur Sikri को वर्ष 1986 में यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में शामिल किया था। फतेहपुर आगरा से 22 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में स्थित है, जिसे अकबर ने बसाया था। फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा, सलीम चिश्ती की दरगाह, जोधाबाई का महल जैसे स्मारक अपनी बेजोड़ स्थापत्य कला के लिए मशहूर हैं।

 

यह दिन हर उस देश के लिए खास है जो अपनी संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहरों, यूनिक निर्माण शैली, इमारतों और स्मारकों की खूबसूरती को बरकरार रखना चाहता है और आने वाली हर पीढ़ी को इनके महत्व के बारे में बताना चाहता है। दुनिया में कई सारी विश्व धरोहरें हैं। यूनेस्को हर साल लगभग 25 धरोहर को विश्व विरासत की लिस्ट में शामिल करता है, ताकि उन धरोहरों का संरक्षण किया जा सके।

 

<><><> 

 

सिक्किम में 19 अप्रैल को, कल लोकसभा और राज्य विधानसभा के लिए एक साथ चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर ली है। पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम से समाप्त हो गया है और जानकारी लेते हैं अपने संवाददाता से;

 

“सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम), भारतीय जनता पार्टी बीजेपी, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ), नवगठित सिटीजन एक्शन पार्टी (सीएपी) और कांग्रेस पार्टी इस चुनावी लड़ाई में मुख्य राजनीतिक दल हैं। एक मात्र सिक्किम लोकसभा सीट पर 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह, राज्य विधानसभा की 32 सीटों के लिए कुल 140 उम्मीदवारों में से, सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) और कांग्रेस ने चार-चार महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा, जबकि नवगठित सिटीजन एक्शन पार्टी और भाजपा ने दो-दो महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा। 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए राज्य में कुल 573 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में से 88 शहरी क्षेत्रों में हैं, जबकि 485 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इस बार कुल 31 मतदान केंद्रों का संचालन महिला मतदान अधिकारियों द्वारा किया जाएगा, जबकि 6 मॉडल मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इस प्रकार एक मतदान केन्द्र का संचालन दिव्यांग व्यक्ति द्वारा किया जायेगा। 286 मतदान केंद्रों की वेव कास्टिंग इसी तरह की जायेगी।  सिक्किम में अब तक कुल मतदाताओं की संख्या 4,66,643 है। इनमें से 2 लाख 34 हजार 871 पुरुष और 2 लाख 31 हजार 769 महिला मतदाता हैं । इस चुनाव में लोकसभा के लिए एक महिला निर्दलीय उम्मीदवार और विधानसभा के लिए 12 महिला उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रही हैं। परिक्रमा के लिए गंगटोक से डिल्ली राम दुलाल।

 

<><><> 

 

The Central Leather Research Institute has developed and patented special footwear that can help heal wounds for foot ulcers and are at risk of lower limb amputation. More from our correspondent Joy from Chennai;

 

“Researchers said that the new footwear ankle foot orthosis is an offloading device that redistributes the pressure of the plantar, the tissue that connects the heel bone with the base of the toes, where most ulcers occur in the feet. The pressure offloading capability of the footwear would help fasten healing, particularly in high risk patients with diabetes suffering plantar ulcers. It will also reduce the chances of recurrence G.Saraswathy, Principal Scientist Shoe and Product Design Centre of the Central Leather Research Institute. said that people with diabetes run the risk of amputation if the foot ulcer does not heal in three months. Offloading the pressure at the ulcer site along with other clinical intervention will help it heal faster. People can wear the footwear everyday to keep themselves safe. Joy PARIKARMA Chennai.”

 

<><><> 

 

अब चलते हैं उत्तर भारत में स्थित उत्तराखंड राज्य में। और जब हम इस राज्य की बात करते हैं तो यहां की मनोरम वादियों, हिमालय, झीलझरने, और तालों को देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक आते हैं। उत्तराखंड की नैसर्गिक खूबसूरती के बारे में कहा जाता है कि इसके आगे यूरोप की खूबसूरती भी फेल है। उत्तराखंड में चारधाम, पंच प्रयाग, पंच केदार और विभिन्न मंदिर होने के साथ ही इसे देव भूमि भी कहा जाता हैै। उत्तराखंड में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थयात्रा के लिए पहुंचते हैं। आज हम उत्तराखंड स्थित केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब यात्रा से जुड़ी जानकारी आपके साथ साझा कर रहे हैं। चारधाम यात्रा से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए चलते हमारे क्षेत्रीय संवाददाता साक्षी सिंह के पास;

 

उत्तराखंड में आगामी 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 10 मई और बदरीनाथ के कपाट 12 मई को खुलेंगे, जबकि 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। चारों धामों और हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद से जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इस बार यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। इसके लिए 15 अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए गये हैं। पंजीकरण शुरू होने के तीन दिनों के भीतर ही 7 लाख 71 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। सबसे अधिक 2 लाख 54 हजार से अधिक पंजीकरण केदारनाथ यात्रा के लिए हुए हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए श्रद्धालु वेबसाइटregistrationandtouristcare.uk.gov.inके अलावा व्हाट्सऐप नंबर– 83 94 83 38 33 पर यात्रा लिख कर मैसेज करके भी पंजीकरण करा सकते हैं। पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर– 0135-1364 के जरिए भी पंजीकरण की सुविधा दी है। साथ ही स्मार्ट फोन पर touristcareuttarakhand ऐप से भी पंजीकरण किया जा सकता है। पंजीकरण के लिए नाम, मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले सदस्यों का ब्यौरा, निवास स्थान के पते के लिए आईडी देनी होगी। साथ ही यात्रा के लिए हेली सेवाओं की बुकिंग 20 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। पहली बार चारधाम यात्रा के लिए चार्टर्ड सेवा की सुविधा दी जा रही  है। परिक्रमा के लिए आकाशवाणी देहरादून से साक्षी सिंह.”

 

<><><> 

 

In veiw of the upcoming Lok Sabha Election we present you capsule based on state profile givining details of Number of Phases, date of polling, Number of seats and other relevant facts by our correspondents. First lets go to;

 

लोकसभा चुनाव की विशेष श्रृंखला के अंतर्गत आज हम चर्चा कर रहे हैं, महाराष्‍ट्र के पश्चिमी विदर्भ क्षेत्र अकोला निर्वाचन क्षेत्र की। एक रिपोर्ट

 

अकोला संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने अनुप धोत्रे को मैदान में उतारा है, जो मौजूदा सांसद संजय धोत्रे के बेटे हैं। लंबी बीमारी के कारण संजय धोत्रे यह चुनाव नहीं लड़ सकते इसलिए उनके बेटे को महायुति गठबंधन से उम्मीदवारी दी गई है। कांग्रेस ने डॉ. अभय पाटिल को महाविकास अघाड़ी का उम्मीदवार बनाया है। वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के पोते एडवोकेट प्रकाश अंबेडकर भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वंचित बहुजन अघाड़ी की महाविकास अघाड़ी के साथ गठबंधन की चर्चा विफल हो गई है और एडवोकेट प्रकाश अम्बेडकर ने इस चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला किया। वीबीए को उसके पिछले चुनाव गठबंधन सहयोगी ऑल इंडिया मजलिस-इत्तेहादुल मुस्लिमीन-एएमआईएम का समर्थन प्राप्त है। अकोला निर्वाचन क्षेत्र में कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं, इस क्षेत्र मे 18 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें नौ लाख पुरुष हैं जबकि 9 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं। विदर्भ के अन्य चार निर्वाचन क्षेत्रोंबुलढाणा, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम के साथ अकोला निर्वाचन क्षेत्र में इस महीने की 26 तारीख को मतदान होगा। धनंजय वानखेड़े, आकाशवाणी समाचार, नागपुर।

 

<><><> 

 

In our series, covering profiles of key constituencies across States and Union Territories during the Lok Sabha elections, today we bring a report on Rajnandgaon Lok Sabha constituency in Chhattisgarh. Our correspondent reports that the seat has become a prestige issue for both the Bharatiya Janata Party and the Congress. Here is more in this report:

 

 “Congress has fielded former Chief Minister of the state Bhupesh Baghel, While, the Bharatiya Janata Party has again showed its confidence in the present MP Santosh Pandey. A total of 15 candidates are trying their electoral fate from this parliamentary constituency. In the last three consecutive Lok Sabha elections, BJP candidates have won from this constituency. There are eight assembly segments under this Lok Sabha constituency. In the assembly elections held last year, Congress candidates had won in five of these, while BJP candidates had won in three. Many areas of this Lok Sabha constituency are located on the border of Maharashtra. Some of these areas are affected by the problem of Left Wing Extremism. A total of 18 lakh 65 thousand electorates are in Rajnandgaon constituency. Polling for Rajnandgaon Lok Sabha seat will be held in the second phase on April 26. Vikalp Shukla, Akashvani News, Raipur.”

 

<><><> 

 

We will take you on a tour of India’s freedom struggle, and recall events that happened on this day.

 

<><><> 

 

Business News

Benchmark equity indices erased initial gains and ended lower for the fourth straight session today as investors booked profits amid geopolitical uncertainty in West Asia, elevated bond yields, and the corporate earnings season. The BSE Sensex plunged 455 points or 0.62 percent to close at 72,489, while the Nifty-50 declined 152 points or 0.69 percent to settle at 21,996. In the forex market, the rupee ended marginally lower at 83 rupees and 54 paise against the US dollar today. At the Multi Commodity Exchange, Gold futures for June contracts were trading around 72,630 rupees per ten grams. Silver futures for May contracts were trading around 83,636 rupees per kilogram when reports last came in. And…in intra-day trade, Brent crude was trading at 86 dollars and 32 cents per barrel.

 

<><><> 

 

अब चलते है खेल के मैदान में और जानते है वहां की हलचल

 

आईपीएल क्रिकेट में आज चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। यह मैच शाम साढे सात बजे खेला जाएगा। कल अहमदाबाद में डेल्‍ही कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हरा दिया। 90 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेल्‍ही कैपिटल्स ने आठ ओवर पांच गेंद में चार विकेट खोकर लक्ष्‍य को हासिल कर लिया।

 

<><><> 

 

In Chess, India’s D. Gukesh slipped to joint-second after playing out a draw against USA’s Fabiano Caruana in the round 11 of the FIDE Candidates tournament in Toronto last night. Russia’s Ian Nepomniachtchi ascended to the top and became the sole leader of the Candidates after beating Vidit Gujrathi with black pieces. GM Hikaru Nakamura handed a crushing loss to R. Praggnanandhaa and joined Gukesh on second place with 6.5 points. In the women’s category, Both Koneru Humpy and R. Vaishali won their respective round 11 games.

 

<><><> 

 

और अब समय है उन हस्तियों को याद करने का, जिनका आज जन्‍मदिन है या जिन्‍होंने इस दुनिया को अलविदा कहा।

 

अलबर्ट आइंस्टाइन

अलबर्ट आइंस्टाइन मृत्यु: 18 अप्रैल, 1955) एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक और सैद्धांतिक भौतिकविद् थे। वे सापेक्षता के सिद्धांत और द्रव्यमान-ऊर्जा समीकरण E = mc2 के लिए जाने जाते हैं। उन्हें सैद्धांतिक भौतिकी, ख़ासकर प्रकाश-विद्युत ऊत्सर्जन की खोज के लिए 1921 में ‘नोबेल पुरस्कार‘ मिला था। एक सर्वेक्षण के अनुसार वे सार्वकालिक महानतम वैज्ञानिक माने गए। आइंसटाइन शब्द बुद्धिमान का पर्याय माना जाता है।

 

<><><> 

 

Henry Louis Vivian Derozio was born on this day in 1809. He was an Indian poet and assistant headmaster of Hindu College, Kolkata. He was a radical thinker of his time and one of the first Indian educators to disseminate Western learning and science among the young men of Bengal. Long after his early death, his legacy lived on among his former students, who came to be known as Young Bengals and many of whom became prominent in social reform, law, and journalism.

 

<><><> 

 

डॉ. पांडुरंग वामन काणे

डॉ. पांडुरंग वामन काणे – मृत्यु 18 अप्रैल 1972 में हुई थी। संस्कृत के एक विद्वान् एवं प्राच्यविद्या विशारद थे। भारत की अति प्राचीन वैदिक भाषा के रूप में यदि आज संस्कृत को विश्व की सभी भाषाओं की जननी माना जाता है और भारत की अति प्राचीन धर्म संस्कृति को यदि विश्व भर में बड़े सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है, तो उसमें महान् भारतीय संस्कृतज्ञ और विद्वान् पंडित डॉक्टर पांडुरंग वामन काणे के अमूल्य योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

 

<><><> 

 

James Howard Woods was born on this day in 1947. He is an American actor known for his fast-talking and intense roles on stage and screen. He received three Emmy Awards, a Golden Globe Award, and nominations for two Academy Awards and three Screen Actors Guild Awards. He started his career in minor roles on and off Broadway before making his Broadway debut in The Penny Wars (1969). He earned two Academy Awards nominations: one for Best Actor for his role as journalist Richard Boyle in Salvador (1986).

 

<><><> 

 

दुलारी

दुलारी मृत्यु– 18 जनवरी, 2013, मुम्बई भारतीय सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री थीं। हिंदी सिनेमा में जानमानी अभिनेत्री दुलारी की आज जयंती है। जिन्हें आमतौर पर दर्शक एक सीधी-सादी और ग़रीब फ़िल्मी मां के तौर पर जानते हैं। दुलारी ने शुरुआती कुछ फ़िल्में बतौर हिरोईन और साईड हिरोईन की थीं और ‘आना मेरी जान मेरी जान संडे के संडे’ और ‘जवानी की रेल चली जाए’ जैसे ज़बर्दस्त हिट गीत भी दुलारी पर ही फ़िल्माए गए थे। ‘नेशनल स्टूडियो’ को सोहराब मोदी की कंपनी ‘मिनर्वा मूवीटोन’ ने ख़रीदा तो उन्होंने दुलारी जी को 7 साल के लिए नौकरी पर रखना चाहा। अगले क़रीब 35 सालों में दुलारी जी ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘मुझे जीने दो’ ‘अपने हुए पराए’ ‘आए दिन बहार के’, ‘अनुपमा’, ‘तीसरी क़सम’, ‘पड़ोसन’, ‘आराधना’, ‘आया सावन झूम के’, ‘चिराग़’, ‘इंतक़ाम’, ‘आन मिलो सजना’, ‘हीर रांझा’, ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘कारवां’, ‘लाल पत्थर’, ‘बेईमान’, ‘सीता और गीता’, ‘राजा रानी’, ‘अमीर ग़रीब’, ‘हाथ की सफ़ाई’, ‘दीवार’, ‘दो जासूस’, ‘आहुती’, ‘गंगा की सौगंध’, ‘बीवी ओ बीवी’, ‘नसीब’, ‘रॉकी’, ‘प्रेम रोग’, ‘अगर तुम न होते’ और धर्माधिकारी जैसी क़रीब 135 फ़िल्मों में छोटी-बड़ी चरित्र भूमिकाओं में नज़र आयीं। और फिर एक रोज़ उन्होंने ख़ामोशी से फ़िल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया।

 

<><><> 

 

Maria Elena Bello was born on this day in 1967. She is an American actress, writer, and producer. Her first significant film role was in 1998’s Permanent Midnight. She followed this with a range of supporting and leading parts in films such as Payback (1999), A History of Violence, Thank You for Smoking (2005), World Trade Center (2006), and The Jane Austen Book Club, among many others. In 2009, The Guardian named her one of the best actors who had never received an Academy Award nomination.

 

<><><> 

 

ललिता पवार

ललिता पवार मृत्यु– 24 फ़रवरी, 1998 हिन्दी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री थीं। जिन्होंने अभिनय की यात्रा का सात दशक लंबा सफर तय किया। भारतीय नारी का जीवन जीते हुए एक संजीदा कलाकार जिन्होंने सिनेमा को कई यादगार फ़िल्में दीं। ‘जंगली’ की सख्त मां, ‘श्री 420’ की केला बेचने वाली, ‘आनंद’ की संवेदनशील मातृछवि और ‘अनाड़ी’ की मिसेज डिसूजा सहित अनेक चरित्रों की जीवंत छवियों को कैसे भूला जा सकता है।

 

 

वे सिनेमा के आरंभिक दौर से लेकर आधुनिक समय तक की द्रष्टाऔर साक्षी थीं। मूक फ़िल्मों की मौन भाषा से लेकर बोलती फ़िल्मों के वाचाल जादू के दौर को उन्होंने देखा। She holds a Guinness world record for the longest acting career, over 70 years. Pawar won the Filmfare Award for Best Supporting Actress for her performance in the comedy-drama Anari. उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (1961) भी मिला।

 

<><><>

 

और श्रोताओं अब समय हो चला है आप से इज़ाजत लेने का। तो लवलीन निगम और अभिषेक मुखोपाध्याय को अनुमति दीजिए परिक्रमा कार्यक्रम यहीं पर समाप्‍त करने की। अगर आप इस कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉगऑन करिए हमारी वेबसाइट www.news on air.com पर। साथ ही आप हमारी मोबाइल ऐप News On AIR पर भी हमारे कार्यक्रम 24 घंटे सुन सकते हैं। आप हमें अपनी प्रतिक्रियाएं nfu.nsd@nic.in पर दे सकते हैं। नमस्कार