Headlines :
- मॉलदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पांच दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचेंगे, विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर मोहम्मद मुइज्जू से आज भेंट करेंगे।
- Indian Air Force showcases aerial capabilities in a majestic air show at Marina Beach in Chennai as part of its 92nd anniversary celebrations.
- जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की मंगलवार को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी।
- At least seven persons killed as fire breaks out in shop-cum-residential building in Mumbai.
- इस्राइल को हथियारों की आपूर्ति पर रोक के आह्वान के बाद फ्रांस और इस्राइल के बीच विवाद शुरू हुआ।
<><><>
Now its time for our segment DATELINE INDIA in which we take a look at the developments taking place at national or global level. Today we will talk about World Cerebral Palsy Day.
Today is World Cerebral Palsy Day, which is a global observance that shines a spotlight on Cerebral Palsy and its impact on individuals, families, and communities.This day is dedicated to improving the lives of the people living with cerebral palsy by bringing them together and ensuring that they also have the same rights, access and opportunities as the rest of the world.The theme for this year’s World Cerebral Palsy Day is , “#UniquelyCP”, focuses on highlighting that an individual’s disability is not their sole identity, but their distinct capabilities and strengths enable them to achieve their goals in life.
जी, किसी की कोई भी शारीरिक कमी उन्हें अलग नहीं बनाती बल्कि उन कमियों के बावजूद अपने लक्ष्य को हासिल करने का जज़्बा उन्हें अलग बनाता है।
सेरेब्रल पाल्सी क्या है…
सेरेब्रेल पालसी एक बीमारी है जिसमें, हमारा किसी इंसान का दिमाग उसके शरीर से ठीक तरह से कम्युनिकेट नहीं कर पाता। इस बीमारी के लक्षण बहुत कम उम्र में दिखने लगते हैं और ये जीवन भर के लिए शरीर की गति और मांसपेशियों के कॉर्डिनेशन को प्रभावित करते हैं। सेरेब्रल पाल्सी की बीमारी बच्चों के दिमाग़ को हुए नुकसान या असामान्यता के कारण होती है। डॉक्टर्स बताते हैं कि इसमें नवजात शिशु के दिमाग तक सही मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है। ऐसा आमतौर पर जन्म लेते समय या जन्म के तुरंत बाद शिशु के ठीक से सांस न लेने की वजह से होता है। इसके कारण शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और दिमाग को काफी नुकसान पहुंच सकता है। ये स्थिति बच्चों में जन्म से पहले, जन्म के दौरान या आमतौर पर 3 साल की उम्र तक विकसित होती है। और अक्सर ये देखा गया है कि जिन बच्चों का जन्म समय से पहले हो जाता है, यानि कि जिन बच्चों की प्रीमिच्योर डिलीवरी होती है, उनमें इस कंडीशन के डैवेलेप होने का खतरा ज़्यादा होता है।
- सेलेब्रेल पाल्सी को लेकर अफवाहें….
- वंशानुगत नहीं-
- संक्रामक नहीं-
- इस बीमारी के और बढ़ने की संभावना नहीं होती।
इतिहास
विश्व सेरेब्रेल पाल्सी दिवस की बात की जाए कि इस दिन को मनाने की शुरूआत कैसे हुई तो 1948 में, इस स्थिति से पीड़ित लोगों का इलाज करने में मदद करने और उन्हें धन मुहैया कराने के लिए यूनाइटेड सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन का गठन किया गया था। बाद में 2012 में, सेरेब्रल पाल्सी एलायंस ने 6 अक्टूबर को विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की।
The primary aim of the day was to bring people living with cerebral palsy, their families, supporters and organisations together across the globe. Apart from that, the day is also observed every year to recognise the struggles and daily challenges of people living with Cerebral Palsy and find new ways to make their lives easier.
According to the Centres for Disorder Control and Prevention, there are four major types of Cerebral Palsy which are classified according to their impacted area on the brain. They are:
- Spastic Cerebral Palsy (Stiff Muscles)
- Dyskinetic Cerebral Palsy (Uncontrollable Movements)
- Ataxic Cerebr (Poor balance and coordination)
- Mixed Cerebral Palsy (mixed of more than one type of Palsy mentioned)
After years of effort by doctors, no material cure has been found to treat cerebral palsy. However, some supportive treatments, medications, and surgery can help many individuals to improve their motor skills.
विकार नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों की माने तो सेरेब्रल पाल्सी के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग होते हैं क्योंकि इस कंडीशन के अलग अलग टाइप होते हैं। लेकिन कुछ आम लक्षणों की बात की जाए तो इस स्थिति से पीड़ित लोगों को बैठने, करवट बदलने में परेशानी होती है, और ये बच्चे अक्सर देर से चलना सीखते हैं।
इसके अलावा, कुछ अन्य लक्षण हैं:
- ऐसे लोग जब कोई भी काम करते हैं, तो वो करने में इन्हें दिक्कत होती है क्योंकि इनका कॉगनेटिव सिस्टम कमज़ोर होता है। इनकी मांसपेशियां आपस में कॉर्डिनेशन नहीं कर पातीं।
- एक या अधिक अंगों में कमजोरी.
- शरीर के किसी विशिष्ट अंग में कंपन होना या कई बार दौरे पड़ने की समस्या भी इन लोगों में हो जाती है।
- लिखने या चीज़ों को पकड़ने में कठिनाई होती है
- सीखने या समझने में कठिनाई
Cerebral Palsy Day began with a small campaign called Change my world in one minute, initiated by the Cerebral Palsy Alliance in Australia. The primary goal of this event was to gather ideas for technologies and products that could improve the lives of individuals with Cerebral Palsy. Over time, more organisations joined the movement to support research, studies, and innovations aimed at enhancing the lives of Cerebral Palsy patients, regardless of their location, culture, or economic status.
In India, the Government has organised a series of awareness campaigns across the nation to mark World Cerebral Palsy to foster inclusivity and empower those living with the disorder.
भारत में भी इस कंडीशन से पीड़ित लोंगों की मदद के लिए कई कदम उठाए गए हैं… सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) के माध्यम से, सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित लोगों की आवाज़ को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर के प्रयास कर रहा है।
विभाग के अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रीय संस्थान और क्षेत्रीय केंद्र जागरूकता बढ़ाने, रूढ़िवादिता को तोड़ने और विकार से पीड़ित व्यक्तियों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
“#UniquelyCP” थीम के माध्यम से, इस दिन का उद्देश्य समाज को एक शक्तिशाली संदेश देना है कि सेरेब्रल पाल्सी वाले व्यक्ति अपनी विशिष्ट क्षमताओं और शक्तियों के साथ जीवन में अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।
Cerebral palsy is often misunderstood, and those affected face numerous societal challenges. The aim of this day is to break these stereotypes and work towards building an inclusive society where individuals with cerebral palsy are respected for their identity and talents. The 2024 theme is a positive step towards raising awareness that a person’s disability is not their entire identity. This year’s World Cerebral Palsy Day will thus stand as a reminder to embrace and celebrate diversity, fostering a more inclusive world for everyone.
उपचार से ज़्यादा प्यार
इस विकार का कोई भी स्थायी इलाज नहीं मिल पाया है। यानि कि इस कंडीशन से पीड़ित लोग कभी भी शारीरिक रूप से सामान्य नहीं हो सकते, ऐसे में इन्हें जीवनभर खास देखभाल की ज़रूरत होती है। तो अगर आप आज सेलिब्रेल पाल्सी से पीड़ित किसी व्यक्ति से मिले तो ध्यान रखिए इन्हें उपचार से ज़्यादा प्यार की ज़रूरत है, उनके साथ हंसे मुस्कुराएं ना कि उनका मज़ाक बनाएं। आपकी एक मुस्कुराहट उनका दिन बना सकती है।
<><><>
अब समय है अपने क्षेत्रीय संवाददाताओं से जानने का, कि उनके पास क्या विशेष है –
Visakhapatnam recently witnessed ‘Vysakhi Nrithyotsav’, the three-day all India classical dance festival. Numerous dancers from different dance forms participated in the festival. More from our Visakhapatnam correspondent:
“The sixteenth edition of Vysakhi Nrithyotsav , a three-day all India classical dance festival organised by the Nataraj Music and Dance Academy concluded on 29th September at the Kalabharathi Auditorium in Visakhapatnam. This year featured a galaxy of dancers from different dance forms including Kuchipudi, Mohini Attam and traditional folk dance. Along with the established artists, the local talent was also given an opportunity to perform under the title Talent from the City of Destiny. Renowned Kuchipudi dance expert Madhavapeddi Murthy, along with his troup from Tamil Nadu, delivered a scholarly Kuchipudi dance performance. Rupashree Mohapatra’s group from Odisha followed with a traditional folk dance from the region, captivating the spectators. The final performance, a Mohiniyattam dance by Chithra Sukumaran from Kerala, left a long-lasting impression on the audience. During the event Madhavapeddi Murthy was honoured with the National Excellence Award-2024 for his contribution to Kuchipudi dance. Nalini Nirur Naik, a renowned lighting management expert from Odisha specialising in traditional per- forming arts, received the Vaisakhi Excellence Award. Chithra Sukumaran, known for Mohiniyattam, also received the Vaisakhi Excellence Award. This Dance festival was held under the guidance of Founder, President of Nataraj Music and Dance Academy BR Vikram Kumar received appreciation for conducting the festival for 16 years independently, acknowledging his efforts in promoting classical dance. The Word Vaisakhi in Vysakhi Nrityotsav reflects the glory of Visakha, Vishakeshwar and Vishweshwari. During Vysakhi Nrithyotsav , Visakhapatnam Will Grace the Festival and the god Vishakhaswara and Goddess Vishakhaswari shall Bless the celebrations of the Grand Classical Dance Festival Vysakhi Nrityotsav in every September month of the year. The festival ended with awards given to the distinguished artists, marking another edition of successful Vysakhi Nrithyotsav. This is Satyanarayana for parikrama from Visakhapatnam.”
<><><>
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में जल जगार महोत्सव चल रहा है। दो दिवसीय यह महोत्सव पंडित रविशंकर शुक्ल जलाशय गंगरेल बांध परिसर में कल से शुरू हुआ है। सम्मेलन में यूनिसेफ, जापान, श्रीलंका के अलावा देश के अनेक जल और पर्यावरणविद भाग ले रहे हैं। और ब्यौरा दे रहे हैं रायपुर से हमारे संवाददता विकल्प शुक्ला –
“छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में चल रहे जल जगार महोत्सव के तहत अंतर्राष्ट्रीय जल सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश के नीति निर्माता, पर्यावरण विद, विशेषज्ञ और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि जल संचय और जल संरक्षण पर संवाद कर रहे हैं। इन विशेषज्ञों ने जल संचय और जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों के सफल कार्यों की कहानी साझा की। इस दौरान जल संरक्षण के प्रभावी उपायों पर गहनता से विचार-विमर्श करने के साथ ही धरातल पर उतारने की कार्ययोजना भी तय की गई। सम्मेलन को प्रसिद्ध पर्यावरण विद पद्मश्री पोपट लाल पवार, श्याम सुंदर पालीवाल और उमाशंकर पांडेय, अर्थशास्त्री और शहरी विकास विशेषज्ञ प्रोफेसर अमिताभ कुंडू, केन्द्रीय कृषि तथा किसान कल्याण मंत्रालय की अपर सचिव डॉक्टर मनिन्दर कौर द्विवेदी और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की अपर सचिव अर्चना वर्मा ने संबोधित किया। इस जल जगार महोत्सव के तहत पंडित रविशंकर जलाशय में कयाकिंग, स्वीमिंग, बनाना राईड, फ्री-स्टाईल स्वीमिंग और रीवर क्रॉसिंग जैसी वाटर स्पोर्ट्स की विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं। जल जगार महोत्सव में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसमें खादी ग्रामोद्योग सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं। महोत्सव के तहत आयोजित कार्निवल में विभिन्न स्कूल के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेकर पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश दिया। परिक्रमा के लिए आकाशवाणी रायपुर से मैं विकल्प शुक्ला।”
<><><>
The inauguration of the PARAM Rudra supercomputers at the Giant Meter Radio Telescope (GMRT) in Pune along with Delhi and Kolkata by Prime Minister Narendra Modi recently are set to revolutionize research across multiple fields. The GMRT Pune will use this computer to study about the mysterious Fast radio bursts i.e. FRBs. More from our Pune Correspondent…
“The Giant Meter Radio Telescope (GMRT) in Pune will use the supercomputer to explore Fast Radio Bursts i.e. FRBs and other astronomical phenomena, advancing our understanding of the universe. Fast radio bursts are intense blasts of radio waves that can emit as much energy as the sun puts out in three days – but in just thousandths of a second. Much about these events remains mysterious. FRBs come from all over the sky and have frequencies of around 1,400 hertz, though some have been detected with frequencies as low as 400 to 800 hertz. Some scientists estimate that 10,000 FRBs could occur at random points in the sky over Earth each day. However, most FRBs last just milliseconds, and by the time their energy has reached Earth, it is 1,000 times weaker than a mobile phone signal would be if it were emitted from the moon and detected on Earth. Because these signals are so weak and so brief, FRBs are incredibly difficult to spot. As such, much about FRBs remains unknown. Scientists don’t know exactly what causes FRBs. The Param Rudra supercomputer’s enhanced computational power will help the GMRT process large amounts of data more efficiently and precisely. This will improve the telescope’s ability to detect low-frequency signals from space. The Param Rudra supercomputer’s advanced capabilities will allow astronomers to perform more complex data analyses. This could lead to breakthroughs in understanding the origins of the universe, black holes, and the interstellar medium. The GMRT’s upgraded capabilities will attract collaborations from scientists worldwide, fostering international research partnerships in radio astronomy. By developing these supercomputers indigenously, India is taking a significant step towards technological self-reliance. This aligns with the country’s broader goals of becoming a global hub for scientific innovation and technological advancement. For Parikrama, Manoj Kshirsagar, Pune.”
<><><>
केंद्र सरकार विभिन्न समुदायों और वर्गों के कल्याण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए झारखंड के हज़ारीबाग से धरती आबा जनजातीय ग्राम उतकर्ष अभियान का शुंभारम्भ किया। और जानकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता-
“केन्द्र सरकार विभिन्न समुदाय और वर्गो के कल्याण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए झारखंड के हजारीबाग से लगभग 80 हजार करोड़ की लागत से साढ़े पांच सौ जिलों के करीब पैंसठ हजार आदिवासी बहुल गांवो के विकास के उदे्श्य से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारम्भ किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना को भगवान बिरसा मुण्डा को समर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के आदिवासी समुदाय को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए केन्द्र सरकार कृतसंकल्पित है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि झारखंड के आदिवसी युवाओं के कौशल विकास व रोजगार के लिए भी यह धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान मददगार साबित होगी। मूलभूत सुविधाओं की राह देखते झारखंड के जनजातीय समाज के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित यह योजना उम्मीद की किरण साबित होगी। PARIKRAMA SE MEY KAMINI.”
<><><>
In Sports;
शारजाह में आई सी सी महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत के साथ खेलते हुए पाकिस्तान ने ताज़ा समाचार मिलने तक ——- ओवर में ——- विकेट पर ——- रन बना लिए है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। पूजा वस्त्राकर के चोटिल होने के कारण संजीवन सजना को टीम में शामिल किया गया है। आज ही एक अन्य मैच में शाम सात बजकर तीस मिनट वेस्ट इंडीज का सामना स्कॉटलैंड से होगा।
भारत और बांगलादेश के बीच तीन टी-20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज ग्वालियर में खेला जायेगा। मैच शाम 7 बजे से शरू होगा। शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल इस मैच में नहीं खेलेंगे। इससे पहले, भारत ने बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट मैचों की शृंखला में 2-0 से शानदार जीत दर्ज की थी।
<><><>
Now we will take you on a tour of India’s freedom struggle, and recall events that happened on this day.
<><><>
अब समय है उन व्यक्तित्व को याद करने का जिनकी आज है पुण्य तिथि या जन्मदिवस। श्रोताओं आज सबसे पहले याद कर रहे है।
अरविंद त्रिवेदी
अरविंद त्रिवेदी (अंग्रेज़ी: Arvind Trivedi, जन्म- 8 नवम्बर, 1938; मृत्यु- 6 अक्टूबर, 2021) भारतीय सिनेमा में छोटे परदे के प्रसिद्ध कलाकार थे। दूरदर्शन पर आने वाले प्रसिद्ध धारावाहिक ‘रामायण’ में उन्होंने लंकापति रावण का किरदार निभाया था। गुजराती भाषा की धार्मिक और सामाजिक फिल्मों से उन्हें गुजराती दर्शकों में पहचान मिली थी जहां उन्होंने 40 वर्षों तक योगदान दिया।
<><><>
Vinod Khanna was born on this day in 1946. He was an Indian actor, film producer and politician who is best known for his work in Hindi films; while also being a notable spiritual seeker. In Bollywood, he was the recipient of two Filmfare awards. Khanna was considered a style & fashion icon. After joining politics, he became the MP from the Gurdaspur constituency between 1998-2009 and 2014-2017. In July 2002, Khanna became the minister for Culture and Tourism in the Atal Bihari Vajpayee cabinet. Six months later, he became the Minister of State for External Affairs. In his later film career, Khanna played several memorable roles as a father in blockbuster movies such as Wanted (2009), Dabangg (2010) and Dabangg 2 (2012).
1999 में उनको फिल्मों में उनके 30 वर्ष से भी ज्यादा समय के योगदान के लिए फिल्मफेयर के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। 140 से भी अधिक फिल्मों में विविध किरदार निभाने वाले विनोद खन्ना को सबसे पहले 1974 में ‘हाथ की सफाई’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला। उसी साल उनको नेशनल यूथ फिल्म अवार्ड भी मिला।
<><><>
वामन पोतदार
वामन पोतदार जन्म: 5 अगस्त, 1890 – मृत्यु: 6 अक्टूबर, 1979) साहित्यकार एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे। हिंदी को महाराष्ट्र की दूसरी सबसे बड़ी भाषा बनाने का श्रेय उनको ही जाता है। उन्हें साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा सन् 1967 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
- ‘मराठे आणि इंग्रेज’
- ‘मराठी गद्याचा इंग्रेजी अवतार’ इनकी मुख्य रचनाएं हैं।
<><><>
Roberto Alfonso Farrell, or Bobby Farrel, was born on this day in 1949. He was an Aruban dancer, singer and DJ. He was a member of the 1970s R&B group Boney M.
Farrell was born and raised on the Caribbean island of Aruba in the Dutch colony of Curaçao and Dependencies (later known as the Netherlands Antilles). He left after finishing school at age 15 and was a sailor for two years before moving to Norway. He then went to the Netherlands, where he found occasional work as a DJ before moving to Germany for better opportunities. Let’s listen to his hit track “Rivers Of Babylon”, and it’s from the album “Nightflight to Venus”.
<><><>
Charles-Édouard Jeanneret, known as Le Corbusier (UK: /lə kɔːrˈbjuːzi.eɪ/) was born on this day in 1887. He was a Swiss-French architect, designer, painter, urban planner and writer, who was one of the pioneers of what is now regarded as modern architecture. Le Corbusier prepared the master plan for the city of Chandigarh in India especially the government buildings.
<><><>