Headlines :-
⦁ Prime Minister Narendra Modi launches development projects worth over 11,200 crore rupees in Maharashtra.
⦁ प्रधानमंत्री मोदी ने आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में कहा- मेक इन इंडिया से भारत विनिर्माण का केंद्र बना। उन्होंने लोगों से स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण और पौधारोपण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया।
⦁ Prime Minister lauds efforts of Akashvani, Doordarshan, and Prasar Bharati staff on completion of 10 years of Mann Ki Baat programme.
⦁ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा।
⦁ Jannayak Janta Party and Azad Samaj Party alliance releases manifesto for Haryana assembly polls promising MSP for every crop.
⦁ नेपाल में बाढ और भूस्खलन से एक सौ 25 लोगों की मौत।
⦁ Union Minister Kiren Rijiju flags-off a marathon in Delhi to mark World Heart Day.
<><><>
Today Prime Minister Modi addressed the 114th edition of Mann Ki Baat on Akashvani. Speaking during his monthly broadcast, the Prime Minister said, India has become a manufacturing powerhouse due to the Make in India initiative. He said the poor, the middle class and MSMEs are getting a lot of benefit from this campaign and it has provided an opportunity to people of every class to showcase their talent. Mr Modi urged the people to buy Made in India products during the coming festive season.
आज मन के बात कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये कड़ी उनके लिए विशेष रूप से भावुक करने वाली है क्योंकि 3 अक्तूबर को इस कार्यक्रम को 10 साल पूरे हो जाएंगे। प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी, दूरदर्शन और प्रसार भारती से जुडे लोगों की सराहना करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से ही ये कार्यक्रम इस महत्वपूर्ण पडाव तक पहुंच सका है।
प्रधानमंत्री ने अपना भाषण खत्म करते हुए लोगों को आने वाले त्यौहारों के लिए शुभकामनाएं दीं।
And, now its time for our segment DATELINE INDIA in which we take a look at the developments taking place at national or global level. Today we will talk about WORLD HEART DAY .
Welcome listeners today we’re celebrating World Heart Day, a crucial reminder to take care of our most vital organ-the heart! Let’s dive into why this day matters and how you can take action for a healthier heart. World Heart Day is observed every year on September 29th to raise awareness about cardiovascular diseases, which are the leading cause of death globally. According to the World Heart Federation, over 20.5 million people die each year from heart-related conditions. That’s staggering! But the good news is that many heart diseases can be prevented through lifestyle changes.
जी सायरा और ये समझना बहुत ज़रूरी है कि वो कौन सी चीज़ें हैं जो हमारे दिल के लिए खतरा हैं। हमारे लिए ये समझना ज़रूरी है कि high blood pressure, high cholesterol, और खराब लाइफस्टाइल के कारण दिल की बिमारियों का खतरा बढ़ जाता है। पर जैसा कि सायरा ने कहा कि अच्छी खबर ये है कि अपने दैनिक दिनचर्या में कुछ बदलाव कर हम अपने दिल को सुरक्षित रख सकते हैं। और आप शुरूआत कहां से कर सकते हैं? सबसे पहले तो ज़रूरी है कि हम बैलेंसड डायट लें। जिसमें सभी पोषक तत्व मौजूद हों और फैट जैसे न्यूट्रियंट की मात्रा डेली लिमिट से ज़्यादा ना हो, फिर आप अपने रोज़ाना की ज़िंदगी से कुछ वक्त अपनी हैल्थ के लिए निकालें और डेली ऐक्सरसाइज़ करें। आप के पास महीने या 15 दिन में जब भी वक्त हो, तब किसी मेडिकल फैसिलिटी में जा कर हैल्थ चैकअप ज़रूर कराएं। और अब तो सरकार की ओर से भी कई तरह के हैल्थ कैंप लगाए जाते हैं ताकि अगर आपको कोई बीमारी घेर रही है तो बिल्कुल शुरूआत में ही उसका पता चल जाए। और अब बात करें लाइस्टाइल चेंजेस की तो कोशिश करिए कि आपकी डायट में सॉल्ट इनटेक कम हो। क्योंकि नमक की अधिक मात्रा हाई ब्लड प्रैशर और दिल की बिमारियों का खतरा बढ़ा सकती है। और ऐल्कोहल और स्मोकिंग अवॉयड करने से ऐसी बिमारियों का खतरा बहुत हद तक कम किया जा सकता है।
From 2024 to 2026, the campaign will centre around the theme “Use Heart for Action,” urging individuals to prioritize their heart health while encouraging them to demand that leaders take cardiovascular health seriously. This theme creates a global platform for meaningful initiatives, highlighting the importance of intentional and impactful efforts. It represents a transition from merely raising awareness to empowering people with clear objectives and a sense of purpose. The term “Action” reflects a dual approach that aims to influence policies and promote behavioural changes and physical activity, underscoring the necessity for sustained efforts and collaboration.
सायरा पहले हार्ट अटैक को बूढ़ो की बीमारी कहा जाता था। तो ये इस बीमारी को ले कर एक misconceptions है क्योंकि ये बीमारी उम्र देखकर नहीं होती। और पिछले कुछ साल में हमने देखा कि खासतौर पर युवा इसका ज़्यादा शिकार हो रहे हैं। कई वीडियोज़ हमने ऐसे देखे कि कोई इंसान अपने ऑफिस में बैठा है या रेस्टॉरेंट में है या जिम से बाहर निकला है औऱ उनकी अचानक मौत हो जाती है, बाद में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जाता है। कई बार हम अपनी हैल्थ को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, कई लोगों को इन गंभीर बिमारियों का तब पता चलता है जब उन्हें चैस्ट पेन होता है या अचानक हर्ट तक ब्लड फ्लो के ब्लॉक हो जाने से उन्हें दिल का दौर पड़ जाता है। या कई बार कार्डिएक अऱेस्ट के कारण उनका दिल काम करना बंद कर देता है। हम मीडिया में देख कर ये मान लेते हैं कि हार्ट अटैक का लक्षण चैस्ट में बहुत ज़्यादा पेन है, जबकि आदमियों और औरतों में इसके लक्षण अलग अलग हो सकते हैं।
As part of our World Heart Day theme, “Use Heart for Action,” it’s time to encourage everyone to take practical steps. Whether it’s joining a local walk, participating in a health screening, or simply sharing heart health tips with friends, every little bit helps!
Now, let us look at the steps on how we can make our heart health better
⦁ Eat a heart-healthy diet
⦁ Get active
⦁ Stay at a healthy weight
⦁ Quit smoking and stay away from secondhand smoke
⦁ Control your cholesterol, blood glucose (sugar), and blood pressure
⦁ Drink alcohol only in moderation
⦁ Manage stress
⦁ Get enough sleep
सायरा अपने दिल का ख्याल रखने की उम्र नहीं होती। कहा जाता है कि दिल आपके शरीर का सबसे अहम अंग है। ये आपके शरीर में blood को पंप करता है। ये हमारे शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाय करता है और toxins को निकालता है। बल्कि ये कहना गलत नहीं होगा सायरा कि हमारा दिल ज़िंदा रहने के लिए हर ज़रूरी चीज़ हमारे शरीर तक पहुंचाने का ज़िम्मेदार है तो अगर आप चाहते हैं कि आपका दिल भी हमेशा बच्चा रहे, तो आज से ही उसका ख्याल रखना शुरू कर दीजिए।
Let’s commit to prioritizing our heart health-not just today, but every day! Tune in next week for more heart health tips and stories. Until then, take care of your heart and keep it strong!
<><><>
An employee of Singareni Collieries in Telangana, K.N Rajasekhar, thanked Prime minister Narendra Modi for mentioning his efforts in his renowned Mann Ki Baat today. With his passion about nature, Rajasekhar wants to spread greenery and thereby safeguard the surroundings around him. He took up the mission “plant a sapling a day” and completed over 1500 days there by planting 1500 plants. More from Our Correspondent:
Rajasekhar, as a child, has drawn inspiration from his father and took up Green Mission when he grew up. He started to strive for environmental protection many years after securing employment as fitter in the Singareni Coal Collieries in Bhadradri Kothagudem district in Telangana. Taking up plantation of saplings in July, 2020 as part of his mission “Prakruthi Haritha Deeksha’, Rajasekhar wanted to spread the message of greenery. He reached the milestone of 1500 plants, during August this year. In addition, he helped to plant saplings in Singareni Collieries and many others. Thanking Prime Minister Narendra Modi for mentioning his green efforts in today’s Mann ki Baat, Rajasekhar appealed to everyone to allot time for social work and work for nature after taking care of their family and job responsibilities. He also stressed on allotting time for cleanliness and green activities. With Harikrishna -Lakshmi, Akashvani News, Hyderabad
<><><>
उत्तरबंगाल का गोर्खाल्याण्ड क्षेत्रीय प्रशासन GTA इलाके में विग पाँच दिनों से जारी लगातार भारी वर्षा के बीच स्वच्छता अभियान जारी है। दार्जिलिंग पाहाड, समतल व तराई डुवर्स में हो रही लगातार वर्षा के कारण आम जनजीवन प्रभावित है, कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है तो कई स्थानों पर सड़कें अवरूद्ध हैं। एक रिपोर्ट:
सिलीगुड़ी-सिक्किम को जोड़नेवाला एक मात्र राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-10 कई स्थानों पर चट्टान धसने के कारण अवरूद्ध है। समतल इलाके में बाढ जैसी स्थिति बनी हुई है। इन सभी विपरीत परिस्थितियों में भी विगत 17 सितम्बर से आरम्भ हुआ राष्ट्र व्यापी स्वच्छता ही सेव पखवाड़ा GTA क्षेत्र में आकाशवाणी क्षेत्रीय समाचार एकांशद्वारा सूचारू ढंगसे चलाया जा रहा है। 27 सितम्बर को दार्जिलिंग पाहाड का नामी शैक्षिक संस्थान “सन्त जोसेफ्स कलेज” में कलेज के विद्यार्थियों के बीच स्वच्छता ही सेवा, स्वभाव स्वच्छता व संस्कार स्वच्छता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इसी प्रकार कल 29 सितम्बर को दार्जिलिंग व कर्सियांग के कुछ प्रमुख कवियों को लेकर स्वच्छता ही सेवा विषय पर “कवि गोष्ठी” का आयोजन किया गया है। इसी दिन अपरान्ह कर्सियांग में ही सफाई कर्मियों के साथ “सफाई मित्र शिविर ” का आयोजन किया गया है। पाहाड़ का विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मिरिक में आगामी 2 अक्टूबर गाँधी जयन्ती के दिन सुबह स्वच्छता जागरूकता दौड़ तथा दोपहर में भूतपूर्व सैनिक संगठन, साहित्य सुनौ संस्थान, नेपाली संस्कृति परिषद तथा अन्य कई गैर सरकारी संघ संस्थाओं के सहयोग से एक व्यापक स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में दार्जिलिंग का विश्व प्रसिद्ध चौरस्ता व महाकाल मन्दिर परिसर में स्थानीय संघ संस्थाओं के सहयोग से स्वच्छता अभियान व वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। इस उपरान्त कर्सियांग का प्रमुख पर्यक स्थल इगल्स क्रेग में सफाई अभियान चलाया गया। दार्जिलिंग के चाय बागान से लेकर, गाँवों तथा शहरों में स्वच्छता प्रति व्यापक स्तर पर जनचेतना जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है जिस में उल्लेखनीय जनभागिदारी दिखाई दे रही है। 365 दिन स्वच्छता, प्रत्येक व्यक्ति वर्ष में 100 घण्टे सप्ताह में 2 घण्टा स्वच्छता के लिए समर्पित करे यह आह्वान यहाँ के प्रबुद्ध जन कर रहें है। यहाँ की प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक तथा सोसल मीडिया भी इसके प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय योगदा दे रहीँ हैं। परिक्रमा के लिए अशोक चौरसिया, आकाशवाणी, कर्सियांग।
<><><>
Tar Village Recognized as one of the Best Tourism Villages 2024 in Responsible Tourism Category by the Ministry of Tourism, Government of India. More from our correspondent:
Tar Village in Leh Ladakh was honoured as one of the Best Tourism Villages of India 2024 in the Responsible Tourism Category by the Ministry of Tourism, Government of India. This prestigious recognition was announced on World Tourism Day. The award ceremony took place at Vigyan Bhawan, New Delhi, and was attended by distinguished dignitaries, including the Vice President of India, Jagdeep Dhankhar,Union Minister of Tourism and Culture,Gajendra Singh Shekhawat and Minister of State for Tourism, Suresh Gopi. This recognition not only celebrates the hard work and dedication of the residents of Tar Village but also positions it as a model for responsible tourism in the region. It also highlights the responsibility to contribute to the reversal of biodiversity loss and protect nature for future generations by promoting a regenerative approach to tourism. LAHDC has extended unwavering support in making Tar Village a sustainable and economically friendly destination for tourists. Their initiatives have fostered an environment where local culture and traditions can thrive alongside tourism. Chief Executive Councillor Ladakh Autonomous Hill Development Council Leh Tashi Gyalson extended heartfelt congratulations to Tar Village for being recognized as one of the Best Tourism Villages of India 2024 in the Responsible Tourism Category. He also lauded the commitments of the villagers to promoting sustainable tourism practices that benefit both the environment and the local community. For Parikrama,this is Tsetan Tashi from Leh Ladakh
<><><>
In today’s defence news capsule from the Directorate of Public Relations, Ministry of Defence, listen to the excerpts of ithe interview of Director General of Quality Assurance N Manoharan. The interview has been taken by Broadcasting Officer Anand Saurabh.
<><><>
And now we will take you on a tour of India’s freedom struggle, and recall events that happened on this day.
<><><>
पुण्यतिथि
टॉम अल्टर
टॉम अल्टर (अंग्रेज़ी: Tom Alter; जन्म- 22 जून, 1950, मसूरी; मृत्यु- 29 सितम्बर, 2017, मुम्बई) भारतीय सिनेमा के अभिनेता थे। उन्होंने करीब 250-300 फ़िल्मों में अभिनय किया। 2008 में भारत सरकार द्वारा टॉम अल्टर को पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। उन्होंने हिंदी फ़िल्मों के अलावा बंगाली, असमी, मलयाली जैसी फ़िल्मों भी काम किया। उन्होंने अंग्रेज़ी फ़िल्म ‘विद लव, दिल्ली!’, ‘सन ऑफ फ्लावर’, ‘साइकिल किक’ में भी काम किया।
आशिक़ी, शतरंज के खिलाड़ी, सरदार और भेजा फ्राय इनकी मुख्य फिलमें हैं। बता दें कि टॉम की गिनती थिएटर के दिग्गजों में होती थी। और वो अपने नाटकों में अक्सर शायरी का प्रयोग करते थे। आइए सुनते हैं एक शायरी उनकी आवाज़ में-
<><><>
Sashadhar Mukherjee (29 September 1909 – 3 November 1990) was an Indian filmmaker in Hindi cinema. He started his career with Bombay Talkies in the 1930s, and later established Filmistan Studio with Rai Bahadur Chunilal (father of music director Madan Mohan), Ashok Kumar and Gyan Mukherjee in 1943. In the 1950s, he went on to start his independent studio, Filmalaya. He is noted for films like Dil Deke Dekho (1959), Love in Simla (1960), Ek Musafir Ek Hasina (1962) and Leader (1964). He is part of the distinguished Mukherjee clan of Bollywood.
He won the Filmfare Award for Best Film in 1956 for Jagriti. In 1967, he was awarded the Padma Shri, India’s fourth highest civilian honour by the Government of India.
<><><>
महमूद
महमूद (अंग्रेज़ी: Mahmood, जन्म- 29 सितंबर, 1932, मुम्बई; मृत्यु- 23 जुलाई, 2004, अमेरिका) हास्य अभिनेता थे। उनका पूरा नाम महमूद अली था। तीन दशक लम्बे चले उनके कैरियर में उन्होंने 300 से ज़्यादा हिन्दी फ़िल्मों में काम किया। उनको फ़िल्मफ़ेयर सहित कई पुरस्कारों का सम्मान मिला। उन्होंने कई फ़िल्मों में गीत भी गाए और फ़िल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया।महमूद को पहला ब्रेक 1958 की फ़िल्म ‘परवरिश’ में मिला था, “प्यार किए जा” (1966) और “पड़ोसन” (1968) महमूद की दो सर्वाधिक यादगार भूमिकाओं वाली फ़िल्में हैं।
Mehmood Ali (29 September 1932 – 23 July 2004), popularly known simply as Mehmood, was an Indian actor, singer, director and producer, best known for playing comic roles in Hindi films.
During his career of more than four decades, he worked in over 300 Hindi films. He is known as India’s national comedian.
<><><>
Isha Sharvani is an Indian contemporary dancer and actress. She is known for her stylistic Indian contemporary and aerial dance performances. She has also starred in a few Bollywood, Malayalam and Tamil movies.
<><><>
अगर आप इस कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉगऑन करिए हमारी वेबसाइट www.news on air.com पर। साथ ही आप हमारी मोबाइल ऐप News On AIR पर भी हमारे कार्यक्रम 24 घंटे सुन सकते हैं। आप हमें अपनी प्रतिक्रियाएं nfu.nsd@nic.in पर दे सकते हैं।
नमस्कार