Download
Mobile App

android apple
Listen to live radio

September 6, 2024 5:29 PM

printer

Parikrama

THE HEADLINES:

 

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात के सूरत में जल संचय जन भागीदारी कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  कहा- आने वाली पीढ़ियां जल संरक्षण के प्रति दृष्टिकोण के आधार पर हमारा मूल्यांकन करेंगी।

     

  • Telangana in rescue and relief efforts; Union Minister Shivraj Singh Chouhan conducts aerial survey of flood-affected areas at Khammam in Telangana.

     

  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा- भारत, ब्राजील और चीन, यूक्रेन के साथ संभावित शांति वार्ता में मध्यस्थ की भूमिका निभा सकते हैं।

     

  • In Wrestling, Jyoti Berwal wins gold medal at U20 World Championships in Spain.

     

  • पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारतीय एथलीट कई स्‍पर्धाओं में पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे।

<><><> 

Now time for our segment DATELINE INDIA in which we take a look at the developments taking place at national or global level. Today we will talk about JAL SANCHAY JAN BHAGIDARI.

 

Prime Minister Narendra Modi today virtually launched the ‘Jal Sanchay Jan Bhagidari’ initiative in Gujarat. The prime minister expressed concerns over the flood situation in Gujarat and Andhra saying, “I have never seen so much rains in Gujrat in past. Some other parts of the country are also reeling under floods situation. The ‘Jal Sanchay Jan Bhagidari’ initiative is aimed at fulfilling the prime minister’s resolve to make water conservation a national priority.

 

The Jal Sanchay Jan Bhagidari initiative aims to: Mobilize citizens, local bodies, industries, and stakeholders in Gujarat Implement rainwater harvesting structures on a large scale Serve as a model for other states to emulate Promote sustainable water management practices Enhance water security across the country.

 

भारत में जनभागीदारी और जनआंदोलन से जल संरक्षण और प्रकृति संरक्षण का अनूठा अभियान चल रहा है। इस पहल का उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी और स्वामित्व पर जोर देते हुए जल संरक्षण करना है और यह समग्र समाज और समग्र सरकार के दृष्टिकोण से संचालित है। जल-संरक्षण केवल नीतियों का नहीं, बल्कि सामाजिक निष्ठा का भी विषय है। जागरुक जनमानस, जनभागीदारी और जनआंदोलन… ये इस अभियान की सबसे बड़ी ताकत है।

 

प्रधानमंत्री  ने कहा है कि ‘जल संरक्षण, प्रकृति संरक्षण…हमारे लिए नए शब्द नहीं हैं। ये भारत की सांस्कृतिक चेतना का हिस्सा है। उन्‍होंने कहा कि हम उस संस्कृति के लोग हैं, जहां जल को ईश्वर का रूप माना गया है। नदियों को देवी माना गया और सरोवरों, कुंडों को देवालयों का दर्जा मिला है।’ श्री मोदी ने कहा कि ‘उन्‍होंने सरदार सरोवर बांध को पूरा करने की चुनौती ली थी और कई चुनौतियों और बाधाओं के बावजूद गुजरात में जल संरक्षण पहल की शुरुआत हुई। शुरुआत में हमारे विरोधियों ने हम पर तंज कसे कि जो पाइप डाले जा रहे हैं, उनसे पानी की जगह हवा की सप्लाई होगी, लेकिन हमारी मेहनत का फल मिला और इसे अब पूरी दुनिया देख रही है।’

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्‍होंने पर्यावरण के लिए देशवासियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की है। जब हम एक पेड़ लगाते हैं तो भूजल का स्तर बढ़ता है। बीते कुछ सप्ताह में एक पेड मां के नाम पर देश में करोड़ों पेड़ लगाए जा चुके हैं। ऐसे कितने ही अभियान और संकल्प हैं, जो 140 करोड़ देशवासियों की भागीदारी से आज जनांदोलन बनते जा रहे हैं। सरकार पूरे समाज के विकास के लिए काम कर रही है। बीते 10 वर्षों में सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं को देखा जाए तो जल संबंधी मुद्दों पर कई वर्जनाओं को तोड़ा गया है। सरकार के प्रयासों से देश के 75 प्रतिशत घरों में नल से साफ पानी पहुंच रहा है

 

The current edition of the “Jal Shakti Abhiyan: Catch the Rain” campaign emphasizes women’s leadership in water management under the theme “Nari Shakti se Jal Shakti” (Women’s Power to Water Power). This focus aims to: Empower women in decision-making roles related to water management Recognize and utilize women’s unique perspectives and experiences in conservation efforts Promote gender equality in environmental stewardship.

 

<><><> 

अब समय है अपने क्षेत्रीय संवाददाताओं से जानने का, कि उनके पास क्या विशेष है –

 

महाराष्ट्र के आदिवासी जिलों में कक्षा 1 से 4 तक की शिक्षा बोली भाषा में उपलब्ध कराने का इरादे से काम किया जा रहा है. इससे प्राथमिक स्तर से ही विद्यार्थियों की अध्ययन क्षमता में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों की अध्ययन यात्रा बोली भाषा से मानक भाषा तक होगी. इसके लिए पुणे स्थित जनजातीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान ने धारावाहिक पुस्तकों का 12 स्थानीय भाषाओं में अनुवाद किया है.

 

हालाँकि आदिवासी समाज का सारा लेनदेन बोली भाषा में होता है, लेकिन उनकी शिक्षादीक्षा मराठी में होती है. एक बच्चा पहले दिन स्कूल में प्रवेश करते ही वहां की प्रमाणित भाषा सुनकर हैरान हो जाता है कारण वह उसके बोलचाल की भाषा नही होती है. जानेअनजाने वे शिक्षा से दूर होने लगते हैं, यह सोचकर कि यह शिक्षा उनके लिए नहीं है. केवल बोली भाषा की कठिनाई के कारण शिक्षा में आने वाले अंतर को दूर करने के लिए आदिवासियों को उनकी अपनी बोली के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. इस उद्देश्य से आदिवासी विकास विभाग पहली से चौथी कक्षा की किताबों को बारह स्थानीय बोलियों में रुपांतरित कर रहा है. राज्य के कुछ आदिवासी क्षेत्रों में कोलामी, माडिया, गोंडी, वारली जैसी भाषाओं का उपयोग दैनिक जीवन में किया जाता है. इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को मराठी माध्यम से शिक्षा दी जाती है. इससे आदिवासी विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति में बाधा उत्पन्न होती है. इस समस्या को दूर करने के लिए, केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, अनुसूचित जाति के छात्रों को उनकी बोली में शिक्षा के लिए, महाराष्ट्र में कक्षा 1 से 4 तक के लिए मराठी बालभारती की किताबों कोकोरकू, गोंडी, भील, मथवाड़ी, मावची माडिया, कोलामी, भील बसवे, भीलभिलावु, वारली, कोकणा/कोकणी, पावरी और कातकरी बोलियों में अनुवादित किया जा रहा है. पुणे स्थित आदिवासी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान ने बालभारती की पुस्तकों का अनुवाद कर उन्हें सरकारी आश्रम विद्यालयों के लिए उपलब्ध कराया है. गडचिरोली जिले के हेमलकसा के स्कूल में बोली के माध्यम से शिक्षा का प्रयोग पहले ही लागू किया जा चुका है. इसके परिणाम उत्कृष्ट मिले हैं. इसके लिए शिक्षकों को पहले माड़िया भाषा की शिक्षा दी गई. बुलडाणा जिले में राइज फाउंडेशन के हृषिकेश और हर्षदा खिलारे ने आदिवासी बोलियों और साहित्य का अध्ययन करके मौखिक संस्कृति का दस्तावेजीकरण किया है. प्रीप्रायमरी शिक्षा के लिए भी पुस्तकें लिखी गई हैं. आशा है, इन सभी प्रयासों से आदिवासियों को देश की मुख्यधारा में लाने का प्रयास और आसान हो जायेगा. परिक्रमा के लिए, पुणे से मनोज क्षीरसागर.”

 

<><><> 

Trees and forests play a very crucial role in maintaining ecological balance and providing oxygen to human beings on the planet. In this context, the Andhra Pradesh government has launched the Vanamahotsavam programme on august 30th with the intention of planting one crore saplings across the state.

 

“Addressing the Vanamahotsavam programme at ECO park in Guntur Chief Minister Chandrababu Naidu said that the well-being of the people is our priority and that they have been aiming for 50 per cent greenery across the state. Minister for Forest and Environment Pawan Kalyan stated Protecting the environment is crucial for everyone, especially for future generations. There is no future without environmental protection. Planting saplings is as important as protecting greenery, which shields us from scorching heat waves in the summer. He also said that government is planning to setup 50 urban parks across the state. The government has made it clear that everyone should make it a habit to grow and protect the plants. All educational institutions, universities, industries, paper mills and spiritual institutions, including government departments are actively participated in this program to make the planting of saplings as a celebration in every village, town and city. The government organizes plantation drives at various levels in coming three months to encourage people to plant trees that too plant our indigenous plants instead of exotic plants. Methods should be adopted to plant more saplings in a smaller area. So, everyone take it up as a social responsibility and participate in achieving 50% green cover in the state. This is Satyanarayana from visakhapatnam.”

 

<><><> 

Maharashtra is all set to celebrate the ten day Ganeshotsav beginning tomorrow. People from all strata of the society and Devotees in Lakhs of homes will ceremonially install the Ganesh idols for worshipping tomorrow on the occasion of Ganesh Chaturthi. Likewise, the famous Public Pandals in Mumbai including Lalbaghcha Raja, Ganesh Gallli cha Raja and GSB mandal are all ready to welcome lakhs of devotees amidst the traditional festivities.

 

“In Maharashtra, lakhs of Households and number of public Ganeshotsav Mandals are putting their best foot forward to welcome their favourite god Shriganesh on his annual homecoming tomorrow on the auspicious day of Ganesh Chaturthi. Famous neighbourhood markets in Mumbai suburban areas including Dadar, Parel, Thane, Mulund are witnessing festive spirit. The markets are filled with various materials of decorations eco friendly makhars to house lord Ganesh idols, fresh flower garlands, incense and other puja materials. Sweets shops are preparing colourful sweets along with Bappa’s favourite modaks. Like every year, clay idols and eco friendly decorations assumed significance among households. The idols of Mumbai’s famous Ganesh Gully, Lalbaug, as well as GSB Seva Mandal, King”s Circle,are set ready to welcome lakhs of devotees visiting their pandals. City police and civic administration are also putting final touches to ensure security and traffic arrangements. The festival of dynamism will continue for the next 10 days. Nivedita for Parikrama from Mumbai.”

 

<><><> 

केरल में, ओणम उत्सव की आज कोच्चि के पास त्रिपुनिथुरा में अथाचामयम जुलूस के साथ रंगारंग शुरुआत हुई। हर वर्ष अथम दिवस पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक परेड, ओणम त्योहार की शुरुआत का प्रतीक है। वही झारखंड के जामताड़ा जिले में प्रधानमंत्री जन मन अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कई कदम उठाये जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बसने वाले गरीब जनजातीय परिवारों इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। जिले की उपायुक्त कुमुद सहाय कहती हैं कि जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों में बसने वाले आदिम जनजाति परिवारों को चरणबद्ध गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

जागरुकता अभियान का सार्थक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। उपायुक्त कहती हैं कि प्रधानमंत्री जन मन योजना का मुख्य उद्देश्य कमजोर जनजातीय परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उनकी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार लाना और उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ना है। जागरुकता कार्यक्रम के संचालक विनोद कुमार की मानें तो कलाकारों का जत्था लगातार लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित कर रहा है। विनोद कुमार जनजातीय परिवारों के बीच पहुंच कर कलाकार भी बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना है कि आदिवासी परिवारों को प्रधानमंत्री जनमन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही उन्हें योजना का लाभ प्राप्त करने के तरीकों से अवगत कराया जा रहा है। यह अभियान पीवीटीजी परिवारों को व्यक्तिगत अधिकार और बुनियादी सुविधाओं से युक्त बस्तियों से परिपूर्ण करने के उद्देश्य से एक प्रयास है, जिससे आदिवासी समुदायों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा सके। अभियान अवधि के दौरान, आधार कार्ड , सामुदायिक प्रमाण पत्र और जन धन खाते प्रदान किए जाते हैं क्योंकि ये आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी अन्य योजनाओं के लिए बुनियादी आवश्यकताएं हैं। परिक्रमा के लिए रांची से मैंपूनम केरकेट्टा

 

<><><> 

Business news today –

 

India’s equity benchmark indices extended their losing streaks for third straight session following the uncertainties before the US Fed meeting this month. In the early morning deals, the frontline indices opened downside with the 50-stock index Nifty shedding around 400 points and Sensex logging loss of more than 800 points.

 

At close, the Sensex declined 1,017 points or 1.24 percent to settle at 81,184, and Nifty-50 dropped 276 points or 1.1 percent at 24,869.

 

<><><> 

अब समय है उन व्यक्तित्व को याद करने का जिनकी आज है पुण्य तिथि या जन्मदिवस।

 

अलाउद्दीन ख़ाँ (पुण्यतिथि)

आज सरोद वादक अलाउद्दीन ख़ाँ की पुण्‍यतिथि है। उन्होंने भारतीय संगीत के सबसे बड़े घरानों में से एक मैहर घराने की भी नींव रखी थी। उस्ताद अली अकबर ख़ाँ भारत में शास्त्रीय संगीत परंपरा के पितामह कहे जाने वाले अलाउद्दीन ख़ाँ साहेब के बेटे हैं, उन्हीं के संरक्षण में मैहर घराने की विरासत संभालते हुए अली अकबर ख़ान ने अपने पिता से संगीत सीखा। अलाउद्दीन ख़ाँ ने पंडित रविशंकर और अल्ला रक्खा ख़ाँ को भी शास्त्रीय संगीत सिखाया था।

 

सितार और सरोद के मेल से बैंजो सितार, बंदूक की नलियों से नलतरंग, उनकी मौलिक रचनाओं में शामिल हैं। इन्होंने संगीत का पूरी दुनिया में प्रचार-प्रसार किया।

 

उन्‍हें ‘पद्म भूषण’, ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ और ‘पद्म विभूषण’ से सम्‍मानित किया गया है।

<><><> 

Mario Praz (6 September 1896, Rome – 23 March 1982, Rome) was an Italian critic of art and literature, and a scholar of English literature. His best-known book, The Romantic Agony (1933), was a comprehensive survey of the decadent themes that characterised European authors of the late 18th and 19th centuries.

 

<><><> 

Thomas Richard Fogerty (November 9, 1941 – September 6, 1990)  musician, He is best known as therhythm guitarist for Creedence Clearwater Revival. He signed his first recorddeal at age 18 as frontman for a short-lived rock group called Spider Webb andthe Insects (featuring Jeremy Levine of the Seeds). By the early ’60s, Fogertyhad formed a group with his younger brother, John, plus bassist Stu Cook anddrummer Doug Clifford; first performing as the Blue Velvets and later the Golliwogsbefore solidifying as credence Clearwater revival. He was posthumouslyinducted into the Rock and Roll Hall of Fame in 1993.

 

<><><> 

सबसे पहले बात हिन्‍दी सिनेमा के जाने माने अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और पटकथा लेखक राकेश रौशन की। 1949 में आज ही के दिन यानि 6 सितंबर को राकेश रोशन का जन्‍म हुआ था। इनके पिता मशहूर संगीतकार रौशन हैं। संगीतकार राजेश रौशन इनके बड़े भाई हैं और अभिनेता ऋतिक रौशन के पिता हैं। राकेश रोशन ने 1970 से 90 के दशक के आखिरी वर्षों तक बतौर अभिनेता कई फिल्‍मों में काम किया। राकेश रोशन ने 1987 से बतौर निर्देशक सिने प्रेमियों के लिए एक से बढकर एक फिल्‍में बनाईं, जिनमें अधिकांश फिल्‍मों के नाम K से शुरू होते थे। उदाहरण के तौर पर हम खुदगर्ज, खून भरी मांग, किशन कन्हैया, करण अर्जुन, कहो ना प्यार है, कोई मिल गया, क्रिश जैसी लोकप्रिय फिल्‍मों को याद कर सकते हैं।

 

<><><> 

George Roger Waters (born 6 September 1943) is an English musician and singer-songwriter. In 1965, he co-founded the rock band Pink Floyd as the bassist.

<><><> 

 

Most Read

View All

No posts found.