हमारे स्टूडियो की घडी में ठीक साढे चार बजे हैं और ये समय है आपकी अपनी न्यूज मैगजीन परिक्रमा का। श्रोताओं आधे घंटे के इस कार्यक्रम में हम लाएंगे आप तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार। चलेंगे अपने क्षेत्रीय संवाददाताओं के पास और जानेंगे कि क्या कुछ खास है उनके पास। खेल गतिविधियां पर भी रहेगी हमारी नज़र। इसके अलावा हम बात करेंगे उन विशिष्ट व्यक्तित्व की, जिनकी आज है पुण्यतिथि या है जन्मदिन। श्रोताओं परिक्रमा के आज के इस अंक के साथ मैं हूं आपका होस्ट और दोस्त सिद्धार्थ सिंह और मेरे साथ है मेरे कोहोस्ट वी सी प्रमोद। सभी सुनने वालों को हमारा नमस्कार और प्रमोद वैरी गुड ऑफ्टर नून टू यू।
Hello & Good Afternoon. You are tuned to Parikrama on 100.1 FM. I am V. C. Pramod & with me today is my co-host Sidharth Singh. And for you we have a selection of news, our discussion segment dateline India, reports, capsules, business, tributes & much more. All these over the next thirty minutes. We begin with the news headlines first.
THE HEADLINES:-
- Govt extends ban on onion exports till further orders.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा– उचित समय पर नीतिगत निर्णयों और आर्थिक सुधारों से भारत कोविड संकट से निपटने में सफल रहा।
- Pakistan Foreign Minister Muhammad Ishaq Dar says, his country will seriously consider restoring trade ties with India.
- मॉस्को आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 133 हुई।
- In Sports, Maharashtra’s Naheed Divecha wins two gold medals in Indian Masters National Badminton Championship in Panchkula.
<><><>
Now time for our segment DATELINE INDIA in which we take a look at the developments taking place at national or global level. Today we will talk about WORLD TUBERCULOSIS DAY.
टूबरर्क्युलोसिस रोग के बारे जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 24 मार्च को विश्व टी बी दिवस मनाया जाता है। इसे विश्व तपेदिक दिवस और क्षय राग के नाम से भी जाना जाता है। टी बी एक संक्रामक बीमारी है जो एक बैक्टीरिया mycobacterium tuberculoses के द्वारा होता है। टी बी भले ही एक संक्रामक बीमारी है लेकिन समय रहते अगर इसका इलाज कराया जाता है तो इसका उपचार संभव है। भारत में हर साल टी बी के हज़ारे मामले सामने आते हैं।
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार 24 मार्च 1882 को डॉक्टर रोबर्ट कॉच ने टी बी के बैक्टीरिया mycobacterium tuberculoses की खोज की थी और डॉक्टर रोबर्ट कॉच की इस खोज ने इस जानलेवा बीमारी के इलाज में बहुत अहम् भूमिका निभाई। इसीको ध्यान में रखते हुए डॉक्टर रोबर्ट कॉच को 1905 के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया। 24 मार्च के इतिहास को ध्यान में रखते हुए हर साल 24 मार्च को विश्व टी बी दिवस मनाया जाता है।इस साल विश्व टी बी दिवस की थीम है ”हाँ हम टी बी ख़तम कर सकते हैं ”
आइये आज के दिन हम ये शपथ लें की हम अपने आस पास लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करेंगे और टी बी को भारत में जड़ से ख़तम करने में अपना योगदान देंगे।
Tuberculosis (TB) continues to pose a significant threat as one of the deadliest infectious diseases worldwide, affecting millions of individuals annually. Observed annually on March 24th, World Tuberculosis Day serves as a poignant reminder of the ongoing fight against this illness. Tuberculosis, commonly known as TB, is an infectious disease primarily affecting the lungs and is caused by bacterial infection.The disease is often spread through the air via airborne particles released during coughing, sneezing, or spitting by infected individuals. Fortunately, TB is both preventable and treatable. It is estimated that approximately a quarter of the global population harbours TB bacteria, with 5–10% of those individuals eventually developing symptoms and progressing to TB disease.People who carry the bacteria but aren’t yet symptomatic cannot spread the disease. Treatment for TB disease typically involves antibiotics, as it can be fatal if left untreated.
टीबी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और वैश्विक टीबी महामारी को समाप्त करने के प्रयासों को तेज करने के लिए 24 मार्च को वर्ल्ड ट्यूबरक्लोसिस डे (World Tuberculosis Day) मनाते हैं। इस दिन को विश्व तपेदिक दिवस और क्षयरोग के नाम से भी पहचाना जाता है। इस खास दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों के बीच टीबी रोग के बारे में जागरूकता फैलाना है। टीबी एक संक्रामक बीमारी है, जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु की वजह से होती है। टीबी भले ही एक संक्रामक बीमारी है लेकिन इसका इलाज संभव है। समय रहते अगर इस रोग का इलाज करवा लिया जाए तो रोगी पूरी तरह से ठीक हो सकता है। भारत में हर साल टीबी के लाखों मरीज सामने आते हैं।
The history of World TB Day goes back to a long time ago. In 1834, Johann Schonlein first coined the term tuberculosis, though this disease, caused by the Mycobacterium tuberculosis germ, has existed for millions of years, as per the Centers for Disease Control and Prevention.
Throughout history, tuberculosis has been referred to by different names. The Greeks named it phthisis, the Romans tabes, and the Hebrews schachepheth. In the 1700s and 1800s, it was known as the white plague and consumption due to its characteristic of making individuals appear pale and wasted.
The theme of World TB Day 2024 is “Yes! We can end TB!”
“It conveys a message of hope that getting back on track to turn the tide against the TB epidemic is possible through high-level leadership, increased investments and faster uptake of new WHO recommendations,” says the World Health Organization.
Following world leaders’ pledges to accelerate efforts to eradicate TB in 2023, the World Health Organization (WHO) is now prioritizing the transformation of these commitments into tangible actions this year.
World TB Day holds immense significance as it raises public awareness about the devastating health, social, and economic repercussions of TB. It serves as a rallying point to intensify efforts towards ending the global TB epidemic. By educating communities and fostering advocacy, World TB Day plays a crucial role in mobilizing resources and support for TB prevention, diagnosis, and treatment initiatives worldwide.
Tuberculosis is caused by the bacterium Mycobacterium tuberculosis. While the lungs are the most commonly affected organs, TB can also affect other parts of the body such as the kidneys, spine, and brain.
Not everyone infected with TB bacteria develops active TB disease. Instead, two conditions may arise latent TB infection (LTBI) and TB disease. Factors such as weakened immune systems, diabetes, malnutrition and tobacco use can increase the risk of TB disease progression.
People with latent TB infection typically do not exhibit symptoms and are not contagious. However, individuals with TB disease may experience a range of symptoms, including prolonged cough (sometimes with blood), chest pain, weakness, fatigue, weight loss, fever, and night sweats. These symptoms can vary depending on the affected organs, as TB can target not only the lungs but also the kidneys, brain, spine and skin.
टीबी के लक्षण (Symptoms Of TB)
- कम से कम 3 सप्ताह तक लगातार खांसी आना क्षय रोग का प्रमुख लक्षण है।
- खांसी के दौरान कफ के साथ खून का बनना एक अन्य प्रमुख लक्षण है जिस पर सभी को ध्यान देना चाहिए।
- ठंड लगना, बुखार, भूख न लगना और वजन कम होना अन्य लक्षण हैं।
- रात को पसीना आना और सीने में दर्द भी इस बीमारी का हिस्सा हैं।
- टीबी के कारण पेट में दर्द, जोड़ों में दर्द, दौरे और लगातार सिरदर्द भी हो सकता है।
किन लोगों में टीबी का खतरा अधिक
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, किसी को भी टीबी का संक्रमण हो सकता है, लेकिन कुछ कारकों में इसका खतरा बढ़ जाता है। यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति के अधिक संपर्क में रहते हैं जिसे टीबी रोग है तो इससे आपमें भी संक्रमण का खतरा विकसित हो सकता है। कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली से टीबी संक्रमण खतरा बढ़ जाता है।
प्रतिरक्षा प्रणाली की कमजोरी वाली स्थितियों जैसे डायबिटीज, फेफड़ों के रोग, किडनी की बीमारी, एचआईवी संक्रमितों या कैंसर के शिकार लोगों में भी खतरा अधिक देखा जाता रहा है।
Early diagnosis is crucial for effective TB management. The World Health Organization (WHO) recommends the use of rapid molecular diagnostic tests, such as the Xpert MTB/RIF Ultra and Truenat assays, as initial diagnostic tools for individuals presenting signs and symptoms of TB. These tests offer high diagnostic accuracy and facilitate the early detection of TB and drug-resistant strains.
Additionally, tuberculin skin tests (TST) or interferon-gamma release assays (IGRA) can help identify individuals with TB infection. However, diagnosing multidrug-resistant TB and HIV-associated TB presents unique challenges, often requiring complex and expensive testing procedures. Children, in particular, pose diagnostic challenges due to the difficulty in detecting TB in this vulnerable population.
टीबी से बचाव कैसे किया जा सकता है
- शरीर की इम्यूनि टी बढ़ाने पर काम करें रेंस्वस्थ, संतुलित और पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लें।
- टी बी से पीड़ित व्यक्ति के साथ सीधे संपर्क में आने से बचें।
- अगर आप टी बी संक्रमित व्यक्ति के साथ काम करते हैं, तो समय–समय पर टी बी की जांच जरूर कराएं।
- खांसते समय समय हमेशा मुंह पर कपड़ा रखें या मास्क पहनें।
- किसी व्यक्ति का झूठा खाने या पीना से बचें।
- टीबी से पीड़ित लोगों के आसपास होने पर जरूरी सावधानी बरतें। साफ–सफाई का ध्यान रखें और संपर्क में आने से बचें।
- BCG वैक्सीन लगवाएं, जो टीबी से बचाव में मदद करती है।
- समय रहते निदान जरूरी है, इसलि ए लक्षणों को नजरअंदाज न करें
- इन जरूरी सावधा नियों को ध्यान में रखते हुए आप टीबी से आसानी से अपना बचा व कर सकते हैं।
- हालांकि , अगर परिवार में किसी को टीबी की बीमारी रही है, तो इसकी अधिक संभावना है कि आनुवांशिक रूप से आपको भी यह समस्या हो सकता है। इसलि ए समय–समय पर चेकअप जरूर कराएं।
World TB Day serves as a critical platform for raising awareness, advocating for action, and mobilising resources to combat tuberculosis globally. Through concerted efforts and collective commitment, the goal of ending TB is within reach. People worldwide can work together to achieve a TB-free future for generations to come.
<><><>
अब समय है अपने क्षेत्रीय संवाददाताओं से जानने का, कि उनके पास क्या विशेष है –
The Indian Air Force recently activated an Emergency Landing Facility airstrip on a national highway in Andhra Pradesh’s Bapatla district, displaying collaboration between the IAF and civil agencies. More from our correspondent.
Indian Air Force fighter and transport aircraft recently carried out operations on an Emergency Landing Facility airstrip on National Highway 16 near Addanki in Bapatla district. Su-30 and Hawk fighters successfully carried out overshoots during the activation, while An-32 and Dornier transport aircraft landed and subsequently took off from the strip. The activation showcased the high level of synergy and liaison between civil agencies such as National Highways Authority of India, district administration, state police and the Indian Air Force towards conduct of complex multifaceted activities.
Previously, such an activation was conducted on 29 December 2022. The 4.1 km long and 33 metre wide concrete airstrip has been constructed by the National Highways Authority as per specifications provided by the Indian Air Force. While other airstrips are already operational in various parts of the country, this Emergency Landing Facility in Andra Pradesh has been recently come into force in South India.
Emergency Landing Facility highway airstrips enhance flexibility of air operations during contingencies and are invaluable assets during Humanitarian Assistance and Disaster Relief operations in far flung areas. Indian Air Force, with Ministry of Road Transport and Highways are working jointly for creation of Emergency Landing Facility at suitable locations. Allu Murali for Parikrama from Vijayawada
<><><>
The Cochin International Airport has announced its summer schedule, providing additional services to London, Maldives, Agatti and Bangkok. The new schedule will be effective from the 31st of this month till October 26. More from our Kochi Correspondent:
“The newly announced schedule will see 29 airlines, among which 26 are operating in the international sector. Indigo tops the list with 49 weekly departures to international destinations, while Air India will have 41 departure operations weekly. There will be 66 weekly departures to Abhudhabi, 46 to Doha and 45 to Dubai. Thai Airways will commence tri-weekly flights to Bangkok Suvarnabhoomi airport, while Lion Air will operate daily flights to Bangkok Don Mueng Airport. Akasha Air will commence its operations in the international sector soon, while Air India will add an additional flight to London Gatwick airport. In the domestic sector, the summer schedule includes 122 flights to Bengaluru, 71 to Delhi, 68 to Mumbai, 61 to Hyderabad, 49 to Chennai, 16 to Agatti, 7 each to Ahmedabad, Goa, Kannur, Kolkata, Pune and Thiruvananthapuram and 5 to Salem. Meanwhile, within just 14 months of its inception, the Business Jet Terminal of the Cochin International Airport catering to exclusive chartered jets, completed one thousand flight services, marking a significant milestone in its operations.” Raj Mohan, Akashvani News, Kochi
<><><>
AIIMS is considering to introduce one of the latest MRI machine of TESLA for detection of complex brain disorder.
<><><>
In veiw of the upcoming Lok Sabha Election we present you capsule based on state profile givining details of Number of Phases, date of polling, Number of seats and other relevant facts by our correspondents. First lets go to –
In Sikkim, preparations are being made for the smooth conduct of the simultaneous elections of the lone Lok Sabha seat and 32 seats of the State Legislative Assembly. State Chief Electoral Officer D. Adanan told Akashvani News that efforts are on to facilitate all eligible electors including the persons with disability to exercise their franchise on the polling day in a free and fair environment. More from our correspondent:
Simultaneous election for the lone Lok Sabha seat and 32 seats of the state legislative assembly of Sikkim is scheduled to be held in the first phase on the 19th of the next month. Counting of votes for the state assembly will be held on the 2nd of June while that of the lone Lok Sabha seat will be held on the 4th June, 2024.
About 4,63,800 electors including 2,32,400 male and 2,31,450 female, as well as, 3 third gender voters are eligible to exercise their franchise in this election. 2,476 senior citizens and 4,184 persons with disability will exercise their franchise in this election. As many as 12,659 young voters in the age group of 18 to 19 years will also exercise their franchise for the first time in this election. Electors will exercise their franchise at as many as 573 polling stations including 88 urban and 485 rural polling stations. Ibomcha Sharma, Akashvani News, Gangtok.
<><><>
In Uttarakhand, political parties have commenced campaigning upon the announcement of Lok Sabha election dates. Voting is to be held in the first phase on all five seats in the state and the nomination process has also started. More from our Dehradun correspondent-
उत्तराखण्ड में पहले चरण में 19 अप्रैल को राज्य की पांचों लोकसभा सीट पर मतदान होना है। प्रदेश में सुगम निर्वाचन के लिए कुल 11 हजार 729 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 83 लाख से ज्यादा है, जो निर्वाचन में उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे। इस बार राज्य के करीब एक लाख 45 हजार युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। वहीं, प्रदेश में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की आंकड़ा 65 हजार से ज्यादा है, जबकि दिव्यांग मतदातों की संख्या 79 हजार 9 सौ 65 है। इन मतदाताओं की चुनावी त्यौहार में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष प्रबंध किये गए हैं। इस बीच, राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर अभी तक 9 नामंकन हो चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार से उम्मीदवार व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपना नामंकन भर लिया है। इस सीट पर हरिद्वार की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने भी नामंकन भरा है। वहीं, भाजपा के अजय टम्टा ने अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से नामंकन पत्र भरकर अपनी दावेदारी पेश की है। उधर, कांग्रेस ने टिहरी, अल्मोड़ा और गढ़वाल सीट से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, लेकिन पार्टी के किसी भी उम्मीदवार ने अभी तक अपना नामांकन नहीं भरा है। वहीं दूसरी ओर, बसपा ने भी राज्य की चार लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। प्रदेश की क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखण्ड क्रांति दल भी लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रही है। पार्टी ने राज्य की चार लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
संजीव सुन्द्रियाल, आकाशवाणी समाचार, देहरादून
<><><>
खेल के मैदान में:-
The Badminton World Federation has announced the draws for the upcoming 2024 Thomas and Uber Cup tournaments in Chengdu, China.
Defending champion Indian men’s team has been clubbed with tournament’s most successful team, Indonesia. India will also face Thailand and England in Group C. India had made history by clinching the Thomas Cup in 2022 with an impressive victory over Indonesia in Bangkok.
Meanwhile, in the Uber Cup, the Indian women’s badminton team has been placed in Group A with, China, Canada and Singapore.
<><><>
लेबनान में बेरूत विश्व टेबल टेनिस टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में आज दो भारतीय जोडी आमने-सामने होगीं। सत्यन ज्ञानशेखरन और मनिका बत्रा की जोडी का मुकाबला आकाश पाल और पॉयमंती बैश्य की जोडी से होगा।
<><><>
अब समय है उन हस्तियों को याद करने का, जिनकी आज पुण्यतिथि या जन्मदिवस है।
आज ही पुण्य तिथि है राधिकारमण प्रसाद सिंह की जिनका हिंदी के आधुनिक गद्यकारों में प्रमुख स्थान है। उन्होंने कहानी, गद्य, काव्य, उपन्यास, संस्मरण, नाटक सभी विद्याओं में साहित्य की रचना की। उनका संबंध देश के अनेक साहित्यिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक संस्थाओं से रहा। राधिकारमण प्रसाद सिंह की गणना हिंदी के यशस्वी-कथाकारों एवं विशिष्ट शैलीकारों में होती है। उन्होंनेलगभग 50 वर्षों तक हिंदी की सेवा की। आधुनिक हिंदी कथा साहित्य में आपका स्थान ‘कानों में कंगना’ के लिए स्मरणीय है।
मुख्य रचनाएँ- राम-रहीम, पूरब और पश्चिम (उपन्यास); गाँधी टोपी, बिखरे मोती (कहानी), धर्म की धुरी, अपना पराया (नाटक) जैसी रचनाओं को पाठकों ने बेहद पसंद किया ।
सन् 1962 में भारत सरकार ने उन्हें साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए ‘पद्मभूषण’ से अलंकृत किया।
<><><>
आज ही जयंती है कर्नाटक संगीत में 500 से अधिक संगीत रचनाओं का निर्माण करने वाले सुप्रसिद्ध रचनाकार मुथुस्वामी दीक्षितार की । इनका जन्म 1775 में आज ही की दिन तिरुवारूर, तंजावुर (तमिलनाडु) में हुआ था। वे रामस्वामी दीक्षितार के पुत्र थे। उनके दादा का नाम गोविन्द दीक्षितर् था।
मुथुस्वामी दीक्षितार दक्षिण भारतीय कर्नाटक संगीत शैली के महान कवि और रचनाकार थे। मुथुस्वामी दीक्षितार कर्नाटक संगीत के 18वीं शताब्दी के संगीतकारों की तिकड़ी (त्यागराज, श्यामा शास्त्री और मुथुस्वामी दीक्षितार) में सबसे कम उम्र के संगीतकार थे इनकी अधिकांश रचनाएं आज भी व्यापक रूप से कर्नाटक एवं दक्षिण भारत में होने वाले विभिन्न संगीत कार्यक्रमों में प्रसिद्ध संगीतकारों द्वारा प्रस्तुत की जाती हैं। संगीत में मुथुस्वामी दीक्षितार के विशेष योगदान के लिए इन्हें भारतीय संगीत के इतिहास में इन्हें महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। इनके संगीत और काव्य का प्रत्येक राग अपने आप में विशेष था, जो अलग-अलग भारतीय देवी-देवताओं को समर्पित था. इन्होंने संगीत के माध्यम से ईश्वर के अद्वैत दर्शन का प्रचार-प्रसार किया था. इसके अतिरिक्त इन्होंने संगीत के जटिल राग और सुरों को मधुर तथा कविता के आसन रूपों में परिवर्तित किया, जिसे ‘कीर्ति’ के नाम से जाना जाता इन्होंने अपनी 500 रचनाओं में से प्रत्येक का निर्माण न केवल मधुर भाव के साथ किया है बल्कि ये रचनाएं मानव जीवन की संवेदनाओं की गहराई से भी भरी हुई हैं. इनकी संस्कृत की रचनाओं में मंदिर के देवी-देवताओं को आधार मानकर वर्णन किया गया है। नीलो-त्लांबल कृति, उनकी रचनाओं का एक और उत्कृष्ट संग्रह है जिसने नारायणगौल, पुरवागौल और चाआगौल जैसे रागों को पुनर्जीवित किया। इन्होंने 21 अक्टूबर, 1835 को आपने इस दुनिया को अलविदा कहा।
<><><>