Download
Mobile App

android apple
signal

March 21, 2024 5:15 PM

printer

Dophare samachar

मुख्‍य समाचार :- 

  • सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने मुख्‍य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्‍तों की नियुक्ति के नए कानून पर रोक लगाने से इनकार किया।
  • निर्वाचन आयोग ने गुजरात, पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात गैर-काडर अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए।
  • भारतीय रेलवे होली के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पांच सौ चालीस विशेष रेलगाडियां चला रहा है।
  • अमरीका के फेडरल रिजर्व ने लगातार पांचवीं बार प्रमुख ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया।
  • और स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर में आज बासेल में किदांबी श्रीकांत का सामना मलेशिया के ज़ी जिया ली से, जबकि लक्ष्यसेन का ताइवान के चिया-सीन ली से।

 

******

 

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त और निर्वाचन आयुक्‍तों की नियुक्ति संबंधी नये विधान पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। न्‍यायमूर्ति संजीव खन्‍ना और न्‍यायमूर्ति दीपंकर दत्ता की पीठ ने कहा कि इस समय जब लोकसभा चुनाव निकट हैं, विधान पर रोक नहीं लगाई जा सकती। पीठ ने कहा कि संविधान पीठ के निर्णय में कहीं भी इस बात का उल्‍लेख नहीं था कि चयन समिति के सदस्‍य किन्‍हें बनाया जाये।

 

इस बारे में दायर याचिका की सुनवाई करते हुए सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने यह भी कहा कि नवनियुक्‍त निर्वाचन आयुक्‍तों-ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधु के खिलाफ कोई आरोप नहीं हैं।

 

******

 

उधर, निर्वाचन आयोग ने चार राज्‍यों गुजरात, पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात गैर-काडर के अधिकारियों के लिए स्‍थानांतरण आदेश जारी किये हैं। यह निर्णय निर्वाचन आयुक्‍त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह सन्‍धू के साथ मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार की अध्‍यक्षता में आयोग की हुई बैठक के बाद लिया गया है।

 

साथ ही निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ पारिवारिक संबंध होने के परिदृश्‍य में आयोग ने पंजाब के भटिंडा में वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक और असम के सोनितपुर में पुलिस अधीक्षक के लिए भी स्‍थानांतरण निर्देश जारी किया है। इन दो राज्‍यों के अधिकारियों को प्रशासन में किसी प्रकार के पक्षपातीपूर्ण व्‍यवहार होने की आशंका को ध्‍यान में रखते हुए पूर्व-निवारक उपाय के रूप में स्‍थानांतरण का आदेश दिया गया है। आयोग ने संबंधित राज्‍य सरकारों को डीएम और एसपी के रूप में तैनात गैर-काडर के अधिकारियों को तत्‍काल प्रभाव से स्‍थानांतरण के निर्देश दिये हैं।

 

******

 

आयोग ने केन्‍द्र, राज्‍य और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के प्रशासनों को रेलवे और हवाई अड्डों जैसी सरकारी सम्‍पत्तियों से सभी अनाधिकृत राजनीतिक पोस्‍टरों को तत्‍काल हटाने के निर्देश दिये हैं। चुनाव आयोग को मिली शिकायतों के बाद यह निर्देश जारी किया गया है।

 

******

 

निर्वाचन आयोग भ्रामक सूचना की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। आयोग ने कडे दिशा-निर्देश जारी करते हुए सभी हितधारकों से जिम्‍मेदारीपूर्ण व्‍यवहार करने और सतर्क रहने का आग्रह किया है। इस स्थिति की गम्‍भीरता का उल्‍लेख करते हुए आयोग ने किसी प्रकार की भ्रामक सूचना का प्रसार करने से पहले राजनीतिक पार्टियों को उनकी जांच करने को कहा है।

 

भ्रामक सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि वह सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर जिम्‍मेदारीपूर्वक ऐसी सामग्री का इस्‍तेमाल करें जो विभाजन की बजाय एका को प्रेरित करें। फर्जी खबरों से निपटने के लिए चुनाव आयोग ने कहा है कि गलत जानकारी फैलाने वालों लोगों के खिलाफ मौजूदा कानूनों के तहत गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। चुनावी प्रक्रिया पर इसके नकारात्‍मक प्रभाव को रोकने के लिए राज्‍यों में तैनात नोडल अधिकारियों को गैर-कानूनी सामग्री को हटाने का निर्देश दिया गया है।

 

******

 

निर्वाचन आयोग ने इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को व्हाट्सएप पर विकसित भारत संदेश पर तत्‍काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया है। आयोग ने बताया कि आम चुनाव की घोषणा के बावजूद नागरिकों के फोन पर ऐसे संदेश मिलने की कई शिकायतें मिली हैं। इसके जवाब में, मंत्रालय ने आयोग को सूचित किया था कि हालांकि पत्र आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले भेजे गए थे, लेकिन प्रणालीगत और नेटवर्क की समस्‍या के कारण संभवतः यह पत्र प्राप्तकर्ताओं को देर से मिले होंगे।

 

******

 

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया कल से शुरू हो गई है। पहले चरण में 19 अप्रैल को 17 राज्‍यों और चार केन्‍द्रशासित प्रदेशों में एक सौ दो लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा।

 

******

 

लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद बिहार में चुनाव संबंधी गतिविधियां तेज हो गई हैं। राज्य भर में चालीस संसदीय क्षेत्रों के लिए सात चरणों में मतदान होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है, बिहार की चालीस सीटों के लिए सात करोड 67 लाख मतदाता, प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला करेंगे।

 

एक करोड़ 73 लाख से अधिक युवा मतदाता जो 19 से तीस वर्ष आयु वर्ग के हैं, इस बार मतदान करेंगे। पहली बार वोटर बने युवाओं की संख्‍या दस लाख से अधिक है। राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्‍यक प्रबंध किये जा रहे हैं। मतदान के लिए 77 हजार से अधिक पोलिंग स्‍टेशन बनाए गए हैं, जहां सभी केन्‍द्रों पर मतदाताओं को पीने के पानी, बैठने की जगह, छाया, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्‍ध होंगी। पहले चरण में गया, औरंगाबाद, नवादा और जंगोई जैसे नक्‍सल हिंसा प्रभावी संसदीय क्षेत्रों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ 20 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। प्रथम चरण में बिहार में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। धर्मेन्‍द्र कुमार राय, आकाशवाणी समाचार, पटना।

 

******

 

उधर, तेलंगाना में राजनीतिक परिदृश्‍य तेजी से बदलने के साथ लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्‍न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता अपनी पार्टी के संबंध भी बदल रहे हैं। भारत राष्‍ट्र समिति के कई सांसदो ने पार्टी छोडकर इसके लिए चुनौती उत्‍पन्‍न कर दी है। वहीं पार्टी बदलने वाले नेता अन्‍य पार्टियों में अपने टिकट सुरक्षित कर रहे हैं। एक रिपोर्ट-

 

तेलंगाना में 17 लोकसभा क्षेत्रों में से 15 सीटों पर उम्‍मीदवारों की घोषणा के बाद चुनावी तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी अन्‍य दलों से आगे है। हालाँकि, उनमें से नौ अम्‍मीदवार हाल ही में बीआरए से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस पार्टी ने ठोस साख वाले उम्‍मीदवारों का चयन करते हुए कुछ नामों की घोषणा की है। हालाँकि पार्टी ने अभी तक अधिकांश सीटों के लिए उम्‍मीदवारों की घोषणा नहीं की है। कई वरिष्‍ठ नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद बीआरस चुनौतियों का सामना कर रही है। आगे दल-बदल को रोकने के उद्देश्‍य से, बीआरएस ने चार लोकसभा सीटों के लिए नामों की घोषणा की है। पार्टी प्रमुख के. चन्‍द्रशेखर राव और कार्यकारी अध्‍यक्ष के. तारकरामा राव पार्टी सदस्‍यों में विश्‍वास पैदा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। बीआरएस ने 2019 के आम चुनावों के दौरान 17 सीटों में से नौ सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी ने चार, कांग्रेस ने तीन और एआईएमआईएम ने एक सीट जीती थी। लक्ष्‍मी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से सकलेन अख्‍तर।

 

******

 

केन्‍द्रीय मंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने आज उधमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र भरा। डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह के साथ केन्‍द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत भी थे। इस सीट के लिए चुनाव पहले चरण में 19 अप्रैल को होगा।

 

******

 

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए राजस्‍थान, हरियाणा और आंध्र प्रदेश के लिए निर्वाचन प्रभारी और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है। पार्टी ने राजस्‍थान के लिए विनय सहस्‍त्रबुद्धे, विजय राहटकर तथा प्रवेश वर्मा और हरियाणा के लिए सतीश पूनिया और सुरेन्‍द्र सिंह नागर को नियुक्त किया है। पार्टी ने आंध्र प्रदेश के लिए अरुण सिंह और सिद्धार्थ नाथ सिंह को प्रभारी बनाया है।

 

******

 

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोकतंत्र के सुचारू संचालन के लिए निष्‍पक्ष चुनाव महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए एक स्‍तर का निर्धारण अवश्‍य किया जाना चाहिए। नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत में श्री खरगे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों के लेन-देन पर रोक लगा दी गई है। इस रोक को तुरन्‍त हटाया जाना चाहिए ताकि कांग्रेस आगामी चुनावों के दौरान अपने कोष का इस्‍तेमाल कर सके।

 

वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने पार्टी के बैंक खातों के लेन-देन पर रोक लगाने को अलोकतांत्रिक बताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों के लेन-देन पर रोक नहीं है, बल्कि यह भारतीय लोकतंत्र पर रोक है। 

 

******

 

भारत के मुख्‍य न्‍याया‍धीश डी.वाई.चन्‍द्रचूड ने आज दिल्‍ली में सर्वोच्‍च न्‍यायाल परिसर में सुगम्‍यता हेल्‍प डेस्‍क का शुभारंभ किया। न्‍यायमूर्ति चन्‍द्रचूड ने कहा कि समिति ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय को विशेष आवश्‍यकता वाले लोगों के लिए सुगम्‍य बनाने के उद्देश्‍य से अनेक सुझाव दिये हैं। इनमें सिर्फ दिव्‍यांगजन नहीं, बल्कि वरिष्‍ठ नागरिक, गर्भवती महिलाएं और अन्‍य सभी ऐसे लोग शामिल हैं जिन्‍हें विशेष सहायता की जरूरत है।

 

******

 

इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी सचिव एस.कृष्‍णन ने आज नई दिल्‍ली में भाषानेट पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल वैश्विक स्‍वीकार्यता की अवधारणा पर आधारित है। श्री कृष्‍णन ने कहा कि भाषानेट पोर्टल भारत में डि‍जि‍टल समावेशिता को बढावा देने का महत्‍वपूर्ण कदम है और व्‍यापक स्‍वीकार्यता इसका प्रवेश द्वार है। श्री कृष्‍णन ने एक ऐसी दुनिया के निर्माण पर बल दिया जिसमें भाषा ऑनलाइन पहुंच में बाधा न बने।

 

******

 

रेलवे होली के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पांच सौ चालीस विशेष रेलगाडियों का परिचालन कर रहा है। रेल मंत्रालय ने बताया कि ये रेलगाडियां दिल्‍ली से पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और सहरसा, गोरखपुर-मुम्‍बई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची और नई दिल्‍ली- श्री माता वैष्‍णोदेवी कटरा सहित विशेष स्‍थानों के बीच चलाई जा रहीं हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस बार होली के दौरान पिछले वर्ष के मुकाबले दो सौ उन्‍नीस अधिक रेलगाडियां चलाई जाएंगी। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्‍टेशनों पर अतिरिक्‍त रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। रेलगाडियों के सुचारू परिचालन के लिए भीड़भाड़ वाले रेलवे स्‍टेशनों पर अधिकारियों की आपात ड्यूटी लगाई गई है।

 

******

 

केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में रेलयात्रियों को बडी राहत देते हुए उत्तर रेलवे ने संगलदान-बनिहाल-बारामूला रूट पर रेल किराये में कमी की है। उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के तहत हाल में इस खंड पर रेल परिचालन शुरू हुआ है।

 

******

 

अमरीका के फेडरल रिजर्व ने लगातार पांचवीं बार ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। ब्‍याज दरें पांच दशमलव दो-पांच प्रतिशत से पांच दशमलव पांच-शून्‍य प्रतिशत के दायरे में बनी रहेंगी। फेडरल रिजर्व के अध्‍यक्ष जेरोम पॉवेल ने फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की दो दिन की बैठक के बाद कल ब्‍याज दरों की घोषणा की। हालांकि समिति ने कहा कि उसे यह वर्ष समाप्‍त होने से पहले ब्‍याज दरों में कटौती की आशा है।

 

******

 

अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने ऑटो उद्योग में इलेक्ट्रिक कार के विनिर्माण को देने के लिए वाहनों के उत्‍सर्जन पर कडे कानून लाने की घोषणा की है। एक वक्‍तव्‍य में कल उन्‍होंने कहा कि अमरीका कारों और ट्रकों के लिए नये प्रदूषण मानक निर्धारित कर रहा है। राष्‍ट्रपति बाइडेन ने कहा कि अमरीका के कर्मचारी स्‍वच्‍छ कार और ट्रकों को बनाने में विश्‍व का नेतृत्‍व करेंगे।

 

******

 

संयुक्‍त राष्ट्र ने आगाह किया है कि विश्‍वभर में इलैक्‍ट्रॉनिक कचरा बढ रहा है। इसके रिसाइकिल की दर कम है और भविष्‍य में रिसाइक्‍लिंग में और कमी की आशंका है। संयुक्‍त राष्‍ट्र ने ई-कचरे को खराब उपकरण के रूप में परिभाषित किया है। इनमें प्‍लग या बैटरी, मोबाइल फोन, इलैक्‍ट्रोनिक खिलौने, टीवी सैट, माइक्रोवैब ओवेन, ई-सिगरेट, लैपटॉप कम्‍प्‍यूटर और सौर पैनल शामिल हैं।

 

******

 

स्विट्जरलैंड के बासेल में स्विस ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के सिंगल्‍स प्री-क्‍वार्टर फाइनल में आज किदांबी श्रीकांत का मुकाबला मलेशिया के जी़ जिया ली से और लक्ष्‍य सेन का ताईवान के चिया सिन ली से होगा।

 

भारत के किरण जॉर्ज भी सिंगल्‍स प्री-क्‍वार्टर में पहुंच गये हैं। उन्‍होंने जापान के ताकुमा ओबेयासी को 21-18, 21-19 से हराया। प्रियांशु राजावत ने भी हॉगकॉग के ली चियुक यो को हराकर प्री-क्‍वार्टर फाइनल में जगह पक्‍की कर ली है।

 

महिला सिंगल्‍स में आज पी वी सिंधु का सामना जापान की तोमोका मेयाजाकी से होगा। महिला डबल्‍स में भारत की तनिशा क्रेस्‍टो और अश्विनी पोनप्‍पा की जोडी जापान की रूई हिरोकामी और यूना केटो का सामना करेगी।

 

******

 

मौसम विभाग ने देश के उत्तर-पूर्व क्षेत्र, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में शनिवार तक गरज के साथ तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, बिहार और झारखंड में आज गरज के साथ मध्‍यम वर्षा की संभावना है। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह ठंडी हवाएं चलीं और आंशिक रूप से बादल छाए रहे।

 

******

 

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :

  • सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने मुख्‍य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्‍तों की नियुक्ति के नए कानून पर रोक लगाने से इनकार किया।
  • निर्वाचन आयोग ने गुजरात, पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात गैर-काडर अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए।
  • भारतीय रेलवे होली के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पांच सौ चालीस विशेष रेलगाडियां चला रहा है। अमरीका के फेडरल रिजर्व ने लगातार पांचवीं बार प्रमुख ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया।
  • और स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर में आज बासेल में किदांबी श्रीकांत का सामना मलेशिया के ज़ी जिया ली से, जबकि लक्ष्यसेन का ताइवान के चिया-सीन ली से।

 

******