नमस्कार, आदाब, गुड मॉर्निंग। तो आकाशवाणी गोल्ड पर एक नई सुबह आ चुकी है और आप जुड़ चुके हैं मेरे यानि सरफिरोज़ी के साथ, अपने पसंदीदा न्यूज़ मैगज़ीन प्रोग्राम आज सवेरे में। और प्रोग्राम के इस अंक में, मेरे साथ हैं मेरी को-होस्ट रेनू कटारिया…, गुड मॉर्निंग रेनू। दोस्तो मशहूर शायर ग़ालिब कह गए हैं कि हाथों की लकीरों पर मत जा ग़ालिब, नसीब उनके भी होते हैं जिनके हाथ नहीं।
ये सच है कि बीते हुए कल को बदला नहीं जा सकता और आने वाले कल पर भी आपका ज़ोर नहीं लेकिन आज… जिसमें आप और हम जी रहे हैं, ये हमारे हाथों में है और अगर महनत को आदत बना लिया जाए तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है। यूं तो ज़िंदगी के हर मोड़ पर कामयाब होने की जंग हमारे अंदर चलती रहती है लेकिन मेरे ख्याल से फिलहाल हमारी कामयाबी इसी में है कि अपने श्रोताओ तक देश दुनिया की खबरें और जानकारियां पहुंचा दें। तो रेनू तैयार हैं आप?
<><><>
Union Home Minister Amit Shah has said that the Central government is fully committed to ensure safety and security of all citizens in Manipur. Chairing a high level meeting to review the security situation in Manipur in New Delhi , Mr Shah said, Ministry of Home Affairs will talk to both the groups, Meiteis and Kukis to bridge the ethnic divide, at the earliest. He stressed on strategic deployment of central forces to restore peace and tranquility in Manipur. The Minister said, the deployment of forces will be increased if required. Mr Shah further directed that strict action must be taken as per law against the perpetrators of violence. He said, Central government has been actively supporting the Manipur Government in strengthening the security situation in the state.
Home Minister also reviewed the situation in relief camps, especially in respect of proper availability of food, water, medicines and other basic amenities. Mr Shah directed Chief Secretary of Manipur to ensure proper health and education facilities for the displaced people and their rehabilitation. Union Home Secretary Ajay Bhalla, Intelligence Bureau Chief Tapan Deka, Chief of Army Staff General Manoj Pandey, Chief of Army Staff (Designate) General Upendra Dwivedi, Manipur DGP Rajiv Singh and other Senior officers attended yesterday’s meeting.
<><><>
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। श्री मोदी वाराणसी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे जहां वे प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत करीब नौ करोड 26 लाख लाभार्थी किसानों को बीस हजार करोड रुपये से अधिक की 17वीं किस्त जारी करेंगे।
शाम को काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन करने से पहले प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट में गंगा आरती देखेंगे। कल श्री मोदी बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगे।
<><><>
कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद बने रहेंगे। उन्होंने केरल की वायनाड सीट छोड़ने का निर्णय लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वायनाड सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लडेंगी।
<><><>
Nine people were killed and at least 60 injured when the Agartala – Sealdah Kanchanjunga Express collided with a goods train near New Jalpaiguri station in West Bengal yesterday. The collision occurred near Rangapani station, approximately seven kilometers from New Jalpaiguri, causing two rear compartments to derail. Prime Minister Narendra Modi announced an ex-gratia payment of Rs. 2 lakh from the Prime Minister’s National Relief Fund (PMNRF) for the next of kin of each deceased in the railway mishap. The injured will receive Rs. 50,000. Railways Minister Ashwini Vaishnaw visited the train collision site at Rangapani to assess the situation. He also visited the hospital to meet the accident victims. The Railways Minister announced an enhanced ex-gratia compensation of Rs.10 lakhs for the kin of the deceased, Rs. 2.5lakhs in case of grievous injuries and Rs. 50,000 for minor injuries.
<><><>
USA National Security Advisor Jake Sullivan met Prime Minister Narendra Modi in New Delhi yesterday. Mr Sullivan briefed Prime Minister on the progress in various areas of bilateral cooperation, particularly under the Initiative on Critical and Emerging Technologies (iCET) such as semiconductors, Artificial Intelligence, defence, space and among others. Prime Minister Modi expressed satisfaction at the speed and scale of the growing bilateral partnership in all areas and the convergence of views on regional and global issues of mutual interest. Earlier, Mr Sullivan met External Affairs Minister Dr. S Jaishankar and National Security Advisor Ajit Doval in New Delhi. After the meeting, Dr. Jaishankar said that a comprehensive discussion was held between the both sides on broad range of bilateral, regional and global issues.
<><><>
Russian President Vladimir Putin will visit Pyongyang this week. North Korea’s Central News Agency announced Putin’s plan to pay a state visit to Pyongyang amid concerns that he and North Korean leader Kim Jong-un will seek to cement the bilateral military partnership with security implications on the Korean Peninsula and beyond. Russian President Vladimir Putin’s upcoming visit to Pyongyang marks a significant diplomatic move amidst rising global attention. The announcement by North Korea’s Central News Agency has sparked intense speculation about the strategic implications of this meeting between Putin and North Korean leader Kim Jong-un. This summit will solidify Russia and North Korea’s military partnership, potentially altering the regional balance of power. A US State Department spokesperson yesterday described deepening military cooperation between North Korea and Russia as a trend of great concern. This will be Putin’s first trip to North Korea in 24 years.
<><><>
Israel’s Prime Minister Benjamin Netanyahu dissolved his six-member war cabinet, less than a week after centrist opposition leader Benny Gantz and his ally Gadi Eisenkot resigned. According to media reports, the sensitive issues about the war with Hamas in Gaza will now be discussed in a smaller forum. Meanwhile, a spokesman for the Israel Defense Forces (IDF) said that it would not affect the chain of command. The Israeli military launched a campaign in Gaza to destroy Hamas in response to an unprecedented attack on southern Israel on October 7.
<><><>
ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड ने कल शाम पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हरा दिया। यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 19 ओवर और 4 गेंद में महज 78 रन पर आउट कर दिया। न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने चार ओवर में बिना रन दिए तीन विकेट लिए।
वेस्टइंडीज की टीम आज सेंट लूसिया के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप चरण के आखिरी मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेगी।
<><><>
ओलंपिक और विश्व भालाफेंक चैंपियन नीरज चोपड़ा आज फिनलैंड के तुर्कू में विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल गोल्ड टूर प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे।
मौजूदा एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और डायमंड लीग फाइनल के विजेता चोपड़ा को जर्मनी के मैक्स डेह्निंग से चुनौती मिलेगी, जो 90 मीटर क्लब में सबसे कम उम्र के खिलाडी है और मौजूदा सत्र में सबसे आगे हैं।
इनके अलावा अन्य प्रमुख दावेदारों में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट और फिनलैंड के ओलिवर हेलैंडर शामिल हैं।
<><><>
In Tennis, India’s Ankita Raina has advanced to the women’s singles pre-quarters of the WTA Veneto Open tournament in in Gaiba, Italy yesterday. She defeated Dominika Salkova of Czech Republic in straight sets, 7-5, 6-3. The Veneto Open is a WTA 125- level professional women’s tennis tournament.
<><><>
चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के कारण पांच लोगों की मौत हो गई और 15 लापता हो गए। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार कल प्रांत के मीझोउ शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि अब तक तेरह लोग फंसे हुए हैं।
पूरे चीन में कई सप्ताह तक खराब मौसम के बाद कल से घनी आबादी वाले गुआंग्डोंग प्रांत के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बचाव कार्य के लिए प्रभावित क्षेत्रों में दस हजार से अधिक आपातकालीन कर्मियों को भेजा गया है।
<><><>
In Tamilnadu, 22 post-graduates and final-year undergraduate students from the University of East London’s computer science and engineering departments participated in a unique hackathon and an industry tour in Chennai recently. The winners were rewarded with a fully funded work placement opportunity in Chennai.Tamilnadu Government’s work labs unit and Tamilnadu Centre of Excellence for advanced manufacturing centre were also part of the initiative. The participants visited the Tamilnadu Government incubation hub.
<><><>
Integral Coach Factory has built a prototype of an air conditioned 12 car Vande Metro for short inter city routes where mainline EMU trains are being used now. The rake, supposed to be rolled out in March, will be rolled out after approval from the Ministry of railways. The rake is being tested for different parameters including running tests on tracks. Designed on the Vande Bharat platform, the interior of the coaches is different. The seats are designed like the ones in suburban trains but with enhanced aesthetics. As per the design, each coach has 104 seats and a capacity to hold 185 standing passengers.ICF is also expecting some changes in the specifications including a probable speed limit from the new ministry. The factory is also getting the Vande Bharat sleeper train ready for trials in mid August. Once trial is over , production of the sleeper train will be faster because the shell and the bodies are the same as the Vande Bharat chair car trains.
<><><>
Union Minister of State for Railways V Sommanna held a meeting with the railway officials in Bengaluru today on the projects under implementation in the state. He sought the information on nine projects laying new tracks and five doubling projects. This will create 1264 kms of new railway lines and 707 kms of doubling of the tracks. The officials assured the minister that all these projects will fructify by next year. The minister asked them to speed up the land acquisition process for the projects. He further said that the trains must keep up the schedule along with railway safety norms. He also urged the officials to remove all the level crossings by replacing them with over or under bridges.
<><><>
The Hyderabad based L&T Metro Rail Limited has been certified as a Great Place to Work under the category of Mid-Size Organisations. This prestigious recognition is awarded by a leading global authority on workplace culture, Great Place To Work India. The certification is valid for one year from this month. This achievement underscores Hyderabad Metro Rail Limited’s commitment to fostering a positive and empowering work environment for its employees. An official release stated yesterday that the company’s dedication to employee well-being and growth has been instrumental in creating a culture of trust, respect and innovation. Hyderabad Metro is the only metro in the industry to have been certified as a Great Place to Work in FY 24-25 and is one of the few organisations that received a high Trust Index score of 92 in its maiden attempt.
<><><>
दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन मिलाप’ के तहत एक लापता बच्ची को उसके माता-पिता से मिलवाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुतूब रोड़ पर गश्त के दौरान उन्हें एक 4 साल की बच्ची अकेली रोती हुई मिली। इसके बाद त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस अधिकारी बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और उसके परिजनों की खोजबीन में जुट गए। उत्तरी जिला के पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार मीना ने बताया कि तमाम कोशिशों के बाद 3 घटें के अंदर पुलिस ने परिजनों को खोज लिया और लापता बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया।
<><><>
दिल्ली नगर निगम ने सभी संपत्ति मालिकों से अपील की है कि वे इस महीने की 30 तारीख से पहले वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपने बकाया संपत्ति कर का भुगतान करें। निगम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति एकमुश्त सम्पत्ति कर का भुगतान करके 10 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकता है।
<><><>
10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली से सटे फरीदाबाद में ब्लॉक स्तर पर तिगांव और बड़खल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि योग दिवस से पहले 19 जून को योग मैराथन दौड़ का भी आयोजन होगा। इसमें खिलाड़ी, विद्यार्थी, स्वयंसेवी संस्थाएं और आम नागरिक भी भाग लेंगे।
यह मैराथन खेल परिसर सेक्टर-12 से शुरू होकर सेक्टर-15 पुलिस स्टेशन के आगे से गुजरते हुए वापिस खेल परिसर में समाप्त होगी। उपायुक्त ने इस मैराथन में लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
<><><>
शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट के विधायक विलास पोट्निस और उनकी सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन पर 4 जून को मुंबई के गोरेगांव में लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के दौरान एक मतदान केंद्र में, अनाधिकृत प्रवेश करने का आरोप है। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस दौरान हुई जब NESCO centre में मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट की मतगणना चल रही थी। पोट्नीस और उनके पुलिस सुरक्षा कर्मी के खिलाफ रविवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया गया है।
<><><>
एकता मित्तल द्वारा निर्देशित लघु फिल्म गुमनाम दिन को 18वें मुंबई अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया गया। ये फिल्म, काम के लिए दूर-दराज के शहरों में पलायन करने वाले गुमनाम लोगों के माध्यम से अलगाव से जुडे मार्मिक विषयों पर प्रकाश डालती है। मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एमआईएफएफ – 2024) के ‘बर्लिनले स्पॉटलाइट: बर्लिनले शॉर्ट्स पैकेज’ में शामिल यह फिल्म अलगाव को रोजमर्रा जीवन के अपरिहार्य हिस्से के रूप में देखती है। यह फिल्म बर्लिनले शॉट्स 2020 के लिए आधिकारिक चयन का हिस्सा थी। एमआईएफएफ से जुड़े एक संवाददाता सम्मेलन में एकता मित्तल ने फिल्म के निर्माण और इसकी कहानी के बारे में जानकारी साझा की।
<><><>
सोमवार को नागपुर के दिघोरी इलाके में, कथित तौर पर नशे में धुत एक इंजिनियरिंग छात्र ने कार से फुटपाथ पर सोए लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में, चार बच्चों सहित 7 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित फुटपाथ पर ही रहते हैं और खिलौने आदि बेचते हैं। हुंडई वर्ना चला रहे भूषण लांजेवार और उसके साथ मौजूद नशे में धुत पांच अन्य लोग, घटनास्थल से भाग गए। बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लांजेवार को पकड़ लिया गया।
<><><>
पश्चिम बंगाल सरकार ने कृषक बंधु योजना के तहत 43 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह राशि कृषि विभाग के माध्यम से वितरित की जाएगी। इस योजना के तहत 18 से 60 वर्ष की आयु के जिन किसानों की मृत्यु हो जाएगी; उनके परिवारों को अनुग्रह राशि के रूप में 2 लाख रुपये दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2019 में कृषक बंधु योजना शुरू की थी। इस नई घोषणा से इस योजना के तहत 2153 किसान परिवार लाभान्वित होंगे। पश्चिम बंगाल सरकार का इस योजना के तहत अब तक 2 हजार 240 करोड़ रूपए खर्च किए हैं।
<><><>
राजधानी दिल्ली में रात गर्म रहेगी और भीषण गर्मी जारी रहने की संभावना व्यक्त की गई है। अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।
वहीं मुंबई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
इसके अलावा कोलकाता में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
Chennai is expected to have Partly cloudy sky with possibility of moderate rain or Thunderstorm. The minimum temperature was 27 degrees Celsius and maximum will be around 36 degrees.
Bengaluru is expected to have Generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 21 degrees Celsius and maximum will be around 30 degrees.
Hyderabad is expected to have Generally cloudy sky with Light Rain or Drizzle. The temperature will hover between a minimum of 26 degrees and a maximum of 35 degrees Celsius.
<><><>
- 1658 : Aurangzeb captured the Agra Fort.
- 1837 में आज ही के दिन स्पेन ने नया संविधान अपनाया था।
- 1815 : The batle of Waterloo began in Belgium marking the final defeat of French emperor Nepoleon Bonaparte.
- 1928 : Amelia Earhart becomes the first woman to cross the Atlantic by airplane.
- 1940 में 18 जून के दिन ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना हुई थी।
- 1956: The Hindu Succession Act of the Parliament of India was passed on this day. The law was about the uniform system of inheritance.
- 1978: The Karakoram Highway opened today. It is known as the highest paved international road in the world and connects China and Pakistan.
- 1979 में आज ही के दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर एवं सोवियत राष्ट्रपति ब्रेझनेव द्वारा साल्ट-द्वितीय’ समझौते पर वियना में साइन किए थे।
- 1997: Prakash Padukone launched Indian Badminton Confederation (IBC).
- 1987 में आज ही के दिन एम.एस.स्वामीनाथन को पहला विश्व खाद्य पुरस्कार मिला था।
- 2001 में 18 जून के दिन ही तालिबान ने संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के ख़िलाफ़ लादेन का फ़तवा रद्द किया था।
- 2003 में आज ही के दिन गूगल ने इंटरनेट प्रोग्राम एडसेंस को लांच किया था।
<><><>
Ali Akbar Khan (14 April 1922 – 18 June 2009) was an Indian Hindustani classical musician of the Maihar gharana, known for his virtuosity in playing the sarod. Trained as a classical musician and instrumentalist by his father, Allauddin Khan, he also composed numerous classical ragas and film scores. He established a music school in Calcutta in 1956, and the Ali Akbar College of Music in 1967, which moved with him to the United States and is now based in San Rafael,California, with a branch in Basel, Switzerland.Khan was instrumental in popularizing Indian classical music in the West, both as a performer and as a teacher. He first came to America in 1955 on the invitation of violinist Yehudi Menuhin and later settled in California. He was an adjunct professor of music at the University of California, Santa Cruz.Khan was accorded India’s second highest civilian honour, the Padma Vibhushan, in 1989. Nominated five times for the Grammy Award, Khan was also a recipient of the MacArthur Fellowship and the National Endowment for the Arts’ National Heritage Fellowship.Khan, after years of rigorous training, gave his debut performance at a music conference in Allahabad in 1936, at the age of 13.
Beginning in 1945, Khan also started recording a series of 78 rpm disks (which could record about three minutes of music) at the HMV Studios in Bombay. For one such record he conceived a new composition Raga Chandranandan (“moonstruck”), based on four evening ragas.
In Bombay, he won acclaim as a composer of several film scores, including Chetan Anand’s Aandhiyan (1952). Lata Mangeshkar sang the title song, “Har Kahin Pe Shaadmani” and as a token of her respect to sarod maestro, did not charge any fee.This was followed by Satyajit Ray’s Devi (1960), Merchant-Ivory’s The Householder, and Tapan Sinha’s Khudito Pashan (“Hungry Stones”, 1960), for which he won the “Best Musician of the Year” award. He also played sarod for a song in 1955 film Seema which had the music composed by Shankar Jaikishan.
<><><>
तो रेनू मेरे ख्याल से आपको और हमारे श्रोताओ को समझ आ गया होगा कि आज हम किसकी बात कर रहे हैं। जी हां, आज हम फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर भारतीय धावक मिल्खा सिंह को याद कर रहे हैं, जिनकी आज पुण्यतिथि है। ये किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सन 1956 में मेलबर्न में आयोजित हुए ओलंपिक खेलों में इन्होंने पहली बार 200 मीटर और 400 मीटर की रेस में भाग लिया था। मिलखा सिंह ने 1958 में कटक में आयोजित नेशनल गेम्स में 200 मीटर और 400 मीटर स्पर्धा में रिकॉर्ड बनाए। इसके बाद उसी साल टोक्यो में आयोजित हुए एशियन गेम्स में उन्होंने 200 मीटर और 400 मीटर की दौड़ में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उस समय आज़ाद भारत में कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले वे पहले भारतीय थे। खेलों में उनके अतुल्य योगदान के लिये भारत सरकार ने उन्हें भारत के चौथे सर्वोच्च सम्मान ‘पद्मश्री’ से भी सम्मानित किया।
<><><>
और आज ही भारत के एक और प्रसिद्ध खिलाड़ी, क्रिकेटर सैयद मुश्ताक अली की भी पुण्यतिथि है। सैयद मुश्ताक अली, विदेश में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय थे। उन्होंने 1936 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने अंग्रेजी परिस्थितियों में बहुत अच्छा समय बिताया और दौरे पर चार प्रथम श्रेणी शतक बनाए। मुश्ताक आली दाएं हाथ से बल्लेबाजी किया करते थे जबकि गेंदबाजी बाएं हाथ से ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंद फेंकते थे। वह विज्डन क्रिकेटर्स अल्मनाक स्पेशल अवार्ड विजेता रह चुके है और कुल मिलाकर, उन्होंने 11 टेस्ट खेले। इसके अलावा उन्होंने 226 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 35.90 की औसत से 13213 रन बनाए। इनमें 93 अर्ध शतक या उससे अधिक के स्कोर शामिल हैं। उन्हें 1964 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया और भारत में ट्वेन्टी 20 क्रिकेट की घरेलू चैंपियनशिप सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, उन्ही के नाम पर रखी गई है।
<><><>
आज प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, लेखक और गाँधीवादी चिंतक शंकर त्रिम्बक धर्माधिकारी की जयंती है। ये ‘गाँधी सेवा संघ’ के सक्रिय कार्यकर्ताओं में से एक थे। इन्हें’ दादा धर्माधिकारी’ के नाम से अधिक जाने जाते थे। इन्होंने अपना अधिकांश समय दलितों और महिलाओं के उत्थान में लगाया।
<><><>
Sir James Paul McCartney CH MBE (born 18 June 1942) is an English singer, songwriter and musician who gained worldwide fame with the Beatles, for whom he played bass guitar and shared primary songwriting and lead vocal duties with John Lennon. One of the most successful composers and performers of all time, McCartney is known for his melodic approach to bass-playing, versatile and wide tenor vocal range, and musical eclecticism, exploring genres ranging from pre–rock and roll pop to classical, ballads, and electronica.
McCartney has written or co-written a record 32 songs that have topped the Billboard Hot 100 and, as of 2009, he had sales of 25.5 million RIAA-certified units in the US.
<><><>
सरफिरोज़ी- और दोस्तों, अब समय आ गया है आप से विदा लेने। सरफिरोज़ी और रेनू कटारिया को दीजिए इजाज़त कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की और आप सुनते रहिए आकाशवी गोल्ड (इंगलिश क्लोसिंग) नमस्कार।
Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.
<><><>