जी हॉं, कुर्बानी। एक ऐसा जज्बा जो फरिश्तों तक को नसीब नहीं। इसका शर्फ सिर्फ हम इंसानों को ही मिला है। बच्चों को कामयाब बनाने के लिए माता-पिता की अपने अरमानों की कुर्बानी, मॉं-बाप की सेवा करने के लिए औलाद की अपनी ख्वाहिशों की कुर्बानी, भाई के लिए बहन और बहन के लिए भाई की कुर्बानी, दोस्ती निभाने के लिए दोस्तों की कुर्बानी और सबसे बढकर जिसने इस पूरी कायनात को बनाया है उसके बंदों के लिए हर संवेदनशील इंसान की दूसरे इंसानों के लिए कुर्बानी। यानी जिंदगी के हर कदम पर दूसरों को खुश रखने, उनकी मदद करने के लिए हम में से हर एक के पास अनगिनत मौके होते हैं, जब हम अपनी ख्वाहिशों, अपनी खुशियों, अपने अरमानों, अपनी हसरतों की कुर्बानी देकर दूसरों के चेहरों पर मुस्कुराहट और जिंदगी में खुशियों का सैलाब ला सकतें है। जरुरत है तो सिर्फ दिल में कुर्बानी के एक मजबूत जज्बे की। और यकीन मानिए किसी के लिए खुद को कुर्बान कर देने के बाद जो सुकून, जो सुख हमे मिलता है उसका कोई सानी नहीं। आज का दिन यानी कुर्बानी का त्यौहार ईद-उल-अजहा भी हम सबकी जिंदगी में यही पैगाम हर साल लेकर आता है।
<><><>
आकाशवाणी एफ.एम. गोल्ड सौ दशमलव एक मेगाहर्ट्ज पर समाचार सेवा प्रभाग के कार्यक्रम आज सवेरे के सभी श्रोताओं को ईद-उल-अजहा की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं। आज की इस खूबसूरत सुबह आपके साथ मैं हूं नईम अखतर और साथ हैं मेरे तनवी खुराना। Good morning तनवी।
Hello NAEEM and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our daily news magazine programme, Aaj Savere — where in share the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 17th June 2024. So, let’s begin with the headlines.
<><><>
President Droupadi Murmu and Vice President Jagdeep Dhankar have extended greetings to the people of the nation on the occasion of Id-Ul-Zuha. In her message, the President said, the holy festival of Id-UL-Zuha is a symbol of renunciation and sacrifice. The President said, the festival gives the message of love, brotherhood and social harmony. President Murmu said, this festival inspires people for selfless service to humanity.
The Vice President urged the people to reflect on the values of unity, kindness and solidarity that form the cornerstone not only of this festival but of the society at large. Mr Dhankar said that this festival marks an important day for families and communities to come together in a spirit of shared joy and harmony.
<><><>
The festival of sacrifice, Eid-ul-Azha or Baqrid is being celebrated today. The faithfuls will offer Eid namaaz or prayers in Eidgahs and mosques. In Delhi, main Eid prayer congregations will be held at Jama Masjid, Fatehpuri mosque and Shahi Eidgah.
<><><>
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार नवाचारी तरीकों से आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई कर उदाहरण पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। नई दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने सभी सुरक्षा ऐजेंसियों को निर्देश दिया कि मिशन के रूप में समन्वय के साथ कार्य करते हुए आतंकी गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई निर्णायक दौर में पहुंच गई है और हाल की घटनाएं बताती हैं कि आतंकवादियों की संगठित गतिविधियां कम हो रही हैं और वे अब छद्म युद्ध पर उतर आए हैं।
<><><>
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष मनोज पांडे ने कल नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इससे पहले वे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलायी गयी दो समीक्षा बैठकों में शामिल हुए थे। जनरल मनोज पांडे इस वर्ष तीस जून को सेवानिवृत हो रहे हैं।
<><><>
अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने इस वर्ष 29 जून से होने वाली 52 दिन की अमरनाथ यात्रा के लिए बालतल और पहलगाम दोनों यात्रा मार्गों के लिए यह सुविधा शुरू की है। बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा – रक्षा बंधन पर संपन्न होगी। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर बालतल मार्ग के लिए नीलग्राथ-पंजतरणी और पहलगाम के लिये पहलगाम-पंजतरणी मार्ग पर हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध रहेगी। आधिकारिक वेबसाइट JKSASB.nic.in पर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।
<><><>
Prime Minister Narendra Modi will share his thoughts with the people of the country and abroad in the ‘Mann Ki Baat’ programme on Akashwani on the 30th of this month. It will be the 111th episode of the monthly radio programme and the first to be aired after Mr Modi’s re-election as the Prime Minister for the third consecutive term.
People can submit their ideas and suggestions for the upcoming programme through the toll free number 1800-11-7800. People can also share their input online via the Narendra Modi App or the MyGov Open Forum. All suggestion for the upcoming episode will be accepted till the 28th of this month.
The Mann Ki Baat programme will be broadcast on the entire network of Akashwani and Doordarshan, AIR News website and newsonair mobile app. It will also be live streamed on the YouTube channels of the AIR News, DD News, PMO and Information and Broadcasting Ministry. Akashwani will broadcast the programme in regional languages immediately after the Hindi broadcast.
<><><>
संसदीय कार्य मंत्री किरेण रिजिजू ने कल नई दिल्ली में राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भेंट की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री रिजिजू ने कहा कि श्री खरगे ने अपने जीवन के अनेक महत्वपूर्ण अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष राष्ट्रहित में साथ मिलकर काम करेंगे। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र इस महीने की 24 तारीख से और राज्यसभा का सत्र इस महीने की 27 तारीख से शुरू होगा। संसद सत्र का समापन अगले महीने की तीन तारीख को होगा।
<><><>
Union Education Minister Dharmendra Pradhan today said that no officials of National Testing Agency (NTA) will be spared if they are found guilty of irregularities in the conducting of this year’s National Eligibility-cum-Entrance Test (NEET) exam. Speaking to media persons at Sambalpur in Odisha, he said, some irregularities have come to light in two places. The government is concerned about this, and no culprit will be spared. Assuring students and parents, Mr. Pradhan said, on the recommendation of the Supreme Court, an order has been given for a re-test of 1,563 candidates. The Union Education Minister, however, said that a lot of improvement is required in the NTA.
<><><>
देश के कपडा निर्यात में इस वर्ष मई महीने में नौ दशमलव पांच-नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दुनिया के प्रमुख बाजारों में प्रतिकूल आर्थिक स्थितियों के बावजूद यह वृद्धि दर्ज की गई। भारतीय कपडा उद्योग परिसंघ की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान भारत से वस्त्र निर्यात में भी नौ दशमलव आठ-चार प्रतिशत की बढोतरी हुई। मई महीने में कपडा और परिधान निर्यात में पिछली मई की तुलना में नौ दशमलव सात-शून्य प्रतिशत की समग्र वृद्धि रही। 14 जून को वाणिज्य मंत्रालय से जारी आंकडो के अनुसार, इस वर्ष अप्रैल-मई के दौरान भारत से कपडा निर्यात में पिछले वर्ष के मुकाबले छह दशमलव शून्य-चार प्रतिशत की वृद्धि रही।
<><><>
Minister of State (Independent Charge) for Earth Sciences Dr. Jitendra Singh has said that India is set to be the 6th country to have its own Deep Sea Mission. Dr Singh said this while chairing a meeting to discuss the 100-day Action Plan of the Ministry of Earth Sciences in New Delhi. During the meeting, Dr Singh expressed pride and happiness on the progress of Deep Sea mission and India being among the very few nations to achieve this feat. He asked institutes to focus on achieving a resilient blue economy to empower people dependent on the ocean and its energy for livelihood.
On drawing contours of the deep sea mission, he said that the mission is not limited to mineral exploration but the development of ocean sciences, exploration of flora and fauna and conservation of marine biodiversity among others.
<><><>
आईसीसी टी-टवेंटी विश्वकप क्रिकेट में कल रात फ्लोरिडा में पाकिस्तान ने आयरलैंड को तीन विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान और आयरलैंड दोनों पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं जबकि भारत और पहली बार खेल रहा अमरीका ग्रुप-ए से सुपर आठ में पहुंच चुके हैं।
आज वेस्टइंडीज के सेंट विंसेंट में ग्रुप-डी में बांग्लादेश का मुकाबला नेपाल से भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे और श्रीलंका का सामना सेंट लूसिया में सुबह 6 बजे नीदरलैंड्स से होगा। आज ही त्रिनिदाद के तरौबा में ग्रुप ‘सी’ में न्यूजीलैंड का सामना पापुआ न्यू गिनी से रात 8 बजे होगा।
<><><>
In Archery, Ankita Bhakat and Bhajan Kaur sealed India a quota place in the women’s individual recurve event from the Final Olympic Qualifier in Antalya, Turkey yesterday. By progressing to the quarter-final stage, they helped book a place for India at the Paris Olympics. Eight individual quota places were there with a maximum of one individual quota for each country. India have also made it to the mixed team event as Dhiraj Bommadevara’s got quota in the men’s event.
<><><>
Karnataka Governor Thaawarchand Gehlot today said that Karnataka has all the potential to be an international tourist destination. Speaking at the valedictory of Dakshin Bharat Utsav on Tourism in Bengaluru today, the Governor noted that Karnataka with ‘One State, Many Worlds’, tagline boasts of numerous international tourist destinations, including Hampi, the erstwhile capital of Vijayanagara Empire which is in ruins today. By calling Udupi in coastal Karnataka, as the Mathura of South India, the Governor informed that the state has the second highest number of protected monuments in India. He further said that the tourism sector significantly contributes over 15 percent of the State’s Gross State Domestic Product along with creating substantial employment opportunities.
<><><>
A total of 919 women police personnel from constables to Deputy Inspector Generals across the Country will display their marksmanship in the first All India Police Special Shooting Competition for women police personnel, a five day event organised by State Police. Participants include two DIGs 453 officers, 48 personnel in the ranks of assistant sub inspector to inspectors and 398 personnel in other ranks from across the Country. They will compete in various firing competitions at the Tamilnadu Commando school’s Othivakkam firing range in Chengalpet. The event was inaugurated at the Rajarathinam Stadium. Tamilnadu police have engaged a team of 1000 personnel to accommodate, feed and facilitate the travel of participants from other states.
<><><>
Telangana-based 26-year-old bilingual poet and short story writer Nunnavath Karthik has won the Sahitya Academy Yuva Puraskar 2024 for his short stories collection Dhavlo. In addition to being the youngest, he is also the first tribal author to be commemorated with this award. He writes under the pen name Ramesh Karthik Nayak and has four books to his credit, three in Telugu and one in English. Depicting the lifestyle of the Banjaras, his poems have appeared in international journals and were translated into Hindi, Malayalam, Kannada, Bengali and other Indian languages. Karthik was thrice shortlisted for the Sahitya Akademi Yuva Puraskar in Telugu and also won Kalahamsa Kavitha Puraskaram, Tribal Young Achievers Award from Telangana state government and others. Few of his poems were also prescribed for undergraduate and postgraduate courses in many universities in Telangana and Andhra Pradesh.
<><><>
राजधानी में चल रहे जलसंकट को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ भाजपा ने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के कई सांसदों- मनोज तिवारी, हर्ष मल्होत्रा, रमेश सिंह बिधूड़ी, कमलजीत सहरावत, योगेंद्र चंदोलिया और बांसुरी स्वराज के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में मटकी फोड़कर अपना विरोध दर्ज किया। दिल्ली जल बोर्ड के एक दफ्तर में भी अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ की खबर सामने आई हैं। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि वह टैंकर माफियाओं को पानी बेच रही है।
<><><>
दिल्ली यातायात पुलिस ने अवैध पार्किंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। यातायात पुलिस ने इस साल अब तक अवैध जगहों पर वाहन खडे़ करने को लेकर लगभग दो लाख चालीस हजार से अधिक लोगों का चालान काटा है। यह आंकडा पिछले वर्ष की तुलना में 35 फीसदी ज्यादा है। दिल्ली यातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई यातायात में सुधार लाने और सफर के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए की गई है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान एक लाख 77 हजार से अधिक लोगों का चालान किया गया था।
<><><>
दिल्ली पुलिस ने नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कनॉट प्लेस में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 500 से भी ज्यादा लोग पहुंचे, जिन्होंने भारत को नशा मुक्त बनाने की प्रतिज्ञा ली। कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगो को नशे के खिलाफ जागरुक करने के लिए कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
<><><>
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मुंबई हवाई अड्डे के सीमा शुल्क अधिकारियों ने 14 और 16 जून के दौरान 11 मामलों में 6.71 करोड़ रुपये मूल्य का 10.78 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है। सोना विभिन्न रूपों में छिपा हुआ पाया गया जैसे मोम में सोने की धूल, कच्चे आभूषण, जेब में शरीर के अंदर और यात्रियों के शरीर पर सोने की छड़ें। तस्करी के ऐसे ही कुछ मामलों में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है।
<><><>
मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी, वंदना सूर्यवंशी ने कहा है कि ईवीएम किसी भी प्रकार की हेरफेर से बचाने के लिए “मजबूत प्रशासनिक सुरक्षा उपायों” के साथ एक स्टैंडअलोन प्रणाली थी और इसे अनलॉक करने के लिए ओटीपी की कोई आवश्यकता नहीं थी।
वंदना सूर्यवंशी 4 जून को वोटों की गिनती के दौरान ईवीएम से जुड़े मोबाइल फोन का उपयोग करके 48 वोटों के मामूली अंतर से विजयी हुए शिवसेना उम्मीदवार रवींद्र वायकर के रिश्तेदार के बारे में अखबार की रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं।
मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के उपयोग पर प्रतिबंध के बावजूद एक व्यक्ति को अवैध रूप से मोबाइल फोन का उपयोग करने की अनुमति देने के आरोप में वनराई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
<><><>
मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एमआईएफएफ) 2024 ने आज “एडवेंचर से रेवेन्यू तक: कंटेंट क्रिएटर्स के लिए सफलता रणनीतियाँ” शीर्षक से एक पैनल चर्चा की मेजबानी की। चर्चा इस बात पर केंद्रित थी कि कैसे प्लेटफार्मों ने सामग्री निर्माण को लोकतांत्रिक बनाया है, जिससे जीवन के सभी क्षेत्रों के रचनाकारों को अपनी कहानियां साझा करने में सक्षम बनाया गया है। पैनलिस्टों ने प्रामाणिक भारतीय सामग्री की बढ़ती मांग पर भी प्रकाश डाला और नए सामग्री निर्माताओं के लिए सफलता की रणनीतियों पर अंतर्दृष्टि साझा की।
<><><>
18वें मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एमआईएफएफ) ने आज ‘प्रेरणादायक कथाएं: नवाचार और रचनात्मकता’ शीर्षक से एक गतिशील पैनल चर्चा की मेजबानी की। इस सत्र में उभरते सामाजिक उद्यमियों ने भाग लिया, जिन्होंने समाज में परिवर्तनकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से अपनी पहल साझा की। चर्चा में इन नवप्रवर्तकों की व्यक्तिगत यात्राओं का पता लगाया गया, जिसमें इस बात पर प्रकाश डाला गया कि कैसे उन्होंने चुनौतियों का सामना किया, रचनात्मकता को अपनाया और अपने विचारों को जीवन में लाने के लिए सीमाओं को पार किया। लिंग मानदंडों को तोड़ने से लेकर सामाजिक बाधाओं पर काबू पाने तक, पैनलिस्टों ने अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा किए, दूसरों को अपने जुनून को आगे बढ़ाने और स्थायी प्रभाव डालने के लिए प्रेरित किया।
<><><>
तीन नए आपराधिक कानूनों पर विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से रविवार को कोलकाता में आपराधिक न्याय प्रणाली के प्रशासन में भारतीय प्रगतिशील पथ नामक सम्मेलन का आयोजन किया गया। केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि ये कानून समाज को औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्त करने के लिए बनाए गए हैं। तीन नए कानून भारतीय नया संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय शाक्य अधिनियम 1 जुलाई से लागू होंगे। कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टी.एस. शिवयगनम ने कहा था कि जब भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है, तो कानून और न्याय प्रणाली को पीछे नहीं रखा जा सकता है।
<><><>
पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच के लिए रविवार को भाजपा की एक केंद्रीय टीम कोलकाता आई थी। टीम ने रविवार को शहर के सेंट्रल एवेन्यू स्थित माहेश्वरी भवन में हिंसा प्रभावित लोगों से बात की। वे सोमवार को चुनाव के बाद हुई हिंसा से प्रभावित लोगों से मिलने के लिए कूचबिहार जाएंगे। वे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से कूचबिहार स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय जाएंगे।
<><><>
दिल्ली में आज दिन में लू और रात में गर्म हवाएं चलेंगी। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने संभावना है।
वहीं मुंबई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
कोलकाता में भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
Chennai is expected to have Partly cloudy sky with possibility of moderate rain or Thunderstorm. The minimum temperature was 28 degrees Celsius and maximum will be around 38 degrees.
Bengaluru is expected to have Generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 21 degrees Celsius and maximum will be around 30 degrees.
Hyderabad is expected to have Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The temperature will hover between a minimum of 26 degrees and a maximum of 35 degrees Celsius.
<><><>
- 1756: Nawab Siraj-ud-Daulah attacked Calcutta with 50,000 soldiers and captured it on June 21.
- 1824: Bureau of Indian Affairs established.
- 1917: Mahatma Gandhi and Kasturba started living at Hriday Kunj in Sabarmati Ashram in Ahmedabad.
- 1947: Burma was adopted as a republic by constitution assembly.
- 1991: Bharat Ratna, India’s highest award, was given to Rajiv Gandhi.
- 1991: Bharat Ratna, India’s highest award, was given to Sardar Vallabhbhai Patel.
- 1994 – उत्तरी कोरिया अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को अपने देश में बने रहने देने को सहमत।
- 1999 – लेकेव जुमा द. अफ़्रीका के उपराष्ट्रपति नियुक्त।
- 2002 – कराची में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पुन: खोला गया।
- 2004 – मंगल पर पृथ्वी की चट्टानों से मिलते-जुलते पत्थर मिले।
- 2008 – देश में विकसित हल्के लड़ाकू विमान ‘तेज़स’ का बंगलौर में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।
- रूस ने 2012 तक अपने विनाशकारी रासायनिक हथियारों का जखीरा नष्ट करने की दिशा में क़दम बढ़ाया।
- 2012 – साइना नेहवाल तीसरी बार इंडोनेशिया ओपन चैंपियन बनीं।
<><><>
जीजाबाई (अंग्रेज़ी:Jijabai, जन्म: 12 जनवरी, 1598 ई., मृत्यु: 17 जून, 1674 ई.) छत्रपति शिवाजी की माता थीं। शिवाजी के चरित्र, महत्त्वाकांक्षाओं तथा आदर्शों के निर्माण में और उनके जीवन की दिशा निर्धारित करने में उनकी माता जीजाबाई का सबसे अधिक प्रभाव था। वो शिवाजी को बचपन से बहादुरों और शूर-वीरों की कहानियाँ सुनाया करती थीं। उनके दिए हुए इन संस्कारों के कारण आगे चलकर उन्होंने स्वतन्त्र शासक की तरह अपने नाम का सिक्का चलवाया तथा ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ के नाम से ख्याति प्राप्त की।
<><><>
रानी लक्ष्मीबाई (अंग्रेज़ी: Rani Lakshmibai, जन्म- 19 नवंबर, 1835, वाराणसी; मृत्यु- 17 जून, 1858) मराठा शासित झाँसी राज्य की रानी और 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना थीं। उन्होंने न केवल भारत की बल्कि विश्व की महिलाओं को गौरवान्वित किया। उनका जीवन स्वयं में वीरोचित गुणों से भरपूर, अमर देशभक्ति और बलिदान की एक अनुपम गाथा है।
<><><>
मुमताज़ महल (अंग्रेज़ी: Mumtaz Mahal, जन्म: 6 अप्रॅल, 1593 – मृत्यु: 17 जून, 1631) का वास्तविक नाम ‘अर्जुमंद बानो बेगम’ था। मुमताज़ का निकाह मुग़ल सम्राट जहाँगीर के पुत्र शाहजहाँ से हुआ था। शाहजहाँ और मुमताज़ के 14 संतानें हुईं, जिनमें दारा शिकोह, शाह शुजा, औरंगज़ेब और मुराद बख़्श नामक चार पुत्र थे।
मुमताज़ का निधन बुरहानपुर में 17 जून, 1631 को हुआ। बाद में उनका शव आगरा लाया गया जहाँ शाहजहाँ ने उनकी क़ब्र पर विश्वविख्यात स्मारक ताजमहल बनवाया।
<><><>
Today is the death anniversary of Kate Smith (May 1, 1907 – June 17, 1986) was an American contralto. Referred to as The First Lady of Radio, Smith is well known for her renditions of “God Bless America” and “When the Moon Comes over the Mountain”. She became known as The Songbird of the South because of her tremendous popularity during World War II. Lets hear one of her tracks……..
<><><>
Its also the birthday of Kendrick Lamar, an American rapper and songwriter. Often regarded as one of the greatest rappers of all time, he is the only musician outside of the classical and jazz genres to be awarded the Pulitzer Prize for Music. His inclusion of social commentary and political criticism in his songwriting has influenced a rise in social conscience within his generation.
He has worked with various charities and advocates for racial equality and mental health awareness. Lets enjoy a track by him titled Euphoria ……….
<><><>
निशिकांत कामत (अंग्रेज़ी: Nishikant Kamat, जन्म- 17 जून, 1970, मुम्बई, महाराष्ट्र; मृत्यु- 17 अगस्त, 2020) हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक और अभिनेता थे। उन्होंने ‘दृश्यम’, ‘मुंबई मेरी जान’ और ‘मदारी’ जैसी शानदार फ़िल्मों का निर्देशन किया था। उनकी पहली फ़िल्म ‘डोमिब्वली फ़ास्ट’ ने मराठी सिनेमा में खूब प्रसिद्धि दिलाई, क्योंकि यह 2005 की सबसे बड़ी मराठी फ़िल्म थी। निशिकांत कामत ने तमिल में आर. माधवन के साथ ‘इवानो ओरुवन’ के रूप में अपनी फ़िल्म की रीमेक भी बनाई। बॉलीवुड में निशिकांत कामत को सबसे ज्यादा शोहरत साल 2015 में आई अजय देवगन, तब्बू और श्रेया सरन स्टारर फ़िल्म ‘दृश्यम’ ने दिलाई।
<><><>
Today is the birthday of Venus Williams, an American professional tennis player. A former world No. 1 in both singles and doubles, Williams has won seven Grand Slam singles titles, five at Wimbledon and two at the US Open. She is widely regarded as one of the greatest tennis players of all time.
Along with her younger sister, Serena, Venus Williams was coached by her parents Oracene Price and Richard Williams. We have a song from the film King Richard based on her and her sister’s achievements and their father Richard Willaimas efforts to make his daughters successful. The song is sung by Beyonce titled “Be Alive”…….. (Song)
<><><>
लिएंडर पेस (अंग्रेज़ी: Leander Paes, जन्म- 17 जून, 1973, गोवा) भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1996 में अटलांटा ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर भारत का ओलंपिक में पदक का रास्ता खोला था। 1996 में लिएंडर पेस को उनके टेनिस में उत्तम प्रदर्शन के लिए ‘‘राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार’ तथा 2001 को महेश भूपति के साथ ‘पद्म श्री’ सम्मान प्रदान किया गया।
1990- विंबलडन जूनियर खिताब जीता।
1996- अटलांटा ओलंपिक में एकल कांस्य पदक जीता।
<><><>
और अब समय आपसे विदा लेने का हो गया है। अनुमति दीजिए नईम अखतर और तनवी को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। लेकिन आप सुनते रहिए आकाशवाणी गोल्ड FM सौ दशमलव एक मेगाहर्ट्ज़ पर। अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वेबसाइट newsonair.gov.in पर।
Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.
<><><>