Download
Mobile App

android apple
signal

May 30, 2024 9:38 AM

printer

Aaj Savere

जी हाँ सुबह के 7 बजकर 30 मिनट और 56 सेकंड पर इस जबरदस्‍त रिकॉर्ड तोड गर्मी में सिर्फ और सिर्फ उस परमपिता प्रभू के नाम का ही सहारा है जो हमें बार-बार इस बात की प्रेरणा देता है कि जितना ज्‍यादा हो सके हम सबको अपने वातावरण को खुशनुमा और ठंडा बनाए रखने के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा पेड लगाने चाहिएं क्‍योंकि कहा भी गया है कि सांसें हो रही हैं कम- आओ पेड लगाएं हम। Well, सुप्रभात,नमस्कार,गुड मॉर्निंग बृहस्पतिवार के एक नए दिन की एक नयी सुबह में इसी सुविचार के साथ आइये शुरू करें समाचार मैगज़ीन प्रोग्राम आज सवेरे जिसमें होते हैं राष्ट्रीय, अंतरराष्‍ट्रीय एवं मेट्रो समाचार,मौसम का हाल, इतिहास के कुछ रोचक पन्ने और समाज के कुछ विशेष महानुभावों की पुण्यतिथि,जयंती या जन्मदिन के बारे में जानकारी! तो स्वीकार कीजिये आप ही के अपने रवि कपूर और मेरी सहयोगी तन्‍वी खुराना, हम दोनों का नमस्कार।

Good Morning Ravee and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our forever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere — where in the next half an hour we will bring you the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 30th May 2024.

Happy Thursday. I hope you have a beautiful, less ho, super bright, and filled with joy Thursday. So, let’s begin with the headlines.

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन है। राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं। इस चरण में पहली जून को सात राज्‍यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतगणना 4 जून को होगी।

<><><>

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज प्रचार थम जाएगा। मतदाताओं को लुभाने के लिए विभिन्‍न राजनीतिक दल पूरी तरह जुटे हैं। आकाशवाणी के लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि आज रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, कुशीनगर, रॉबर्ट्सगंज और चंदौली निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, कुशीनगर और सोनभद्र निर्वाचन क्षेत्रों में रोड शो करेंगे, और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव महाराजगंज और घोसी निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार करेंगे।

<><><>

उत्तर प्रदेश में केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कल चार रैलियां और एक रोड शो किया। देवरिया में रैली को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि आज कोई भी आतंकवादी देश में कुछ करने की हिम्मत नहीं कर रहा, क्योंकि आतंकवादी जानते हैं कि केंद्र में मोदी सरकार है। इसके अलावा, उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने भी कुशीनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी प्रमुख, अखिलेश यादव ने रॉबर्ट्सगंज और मिर्ज़ापुर लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित किया। श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने देश के युवाओं को बेवकूफ बनाया है और केंद्र में आई.एन.डी.आई गठबंधन की सरकार बनते ही अग्निवीर योजना निरस्‍त कर दी जाएगी।

<><><>

Election Commission has taken massive strides in ensuring inclusivity and accessibility in the Lok Sabha Elections 2024 to ensure that no eligible voter is deprived of their right to vote on account of physical or other barriers. The Commission said that so far, after the conclusion of six phases of elections, immense enthusiasm was seen amongst voters of various sections such as Persons with Disabilities, Senior Citizens, Transgenders and Particularly Vulnerable Tribal Groups. Chief Election Commissioner, Rajiv Kumar said that the Commission is determined to make the elections truly reflective of the spirit of plurality and diversity that is the pride of our country.

<><><>

भारत और बांग्लादेश के बीच वाणिज्यिक वार्ता का चौथा दौर कल नई दिल्ली में संपन्न हुआ। भारत की ओर से वाणिज्यिक, पासपोर्ट और वीज़ा प्रभाग के संयुक्त सचिव डॉ. अमन पुरी ने नेतृत्व किया, जबकि बांग्लादेश का नेतृत्व महानिदेशक- दक्षिण एशिया रकीबुल हक ने किया। दोनों पक्षों ने वाणिज्यिक, वीजा और प्रत्यर्पण मामलों पर समन्वय और सहयोग सुदृढ करने के बारे में व्यापक चर्चा की। दोनों पक्ष दोनों देशों के नागरिकों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए द्विपक्षीय संशोधित यात्रा व्यवस्था को और मजबूत करने पर भी सहमत हुए। बातचीत का अगला दौर ढाका में आयोजित करने पर भी सहमति व्यक्त की गई।

<><><>

An earthquake measuring 5.5 on the Reichter scale jolted Dhaka and adjoining areas in Bangladesh yesterday evening. The tremors were felt in Dhaka, Chattogram, Sylhet and some other parts of Bangladesh.

The earthquake, measuring 5.5 on the Reichter scale, was felt at 7:13 pm which lasted for a few seconds, according to the Bangladesh Meteorological Department.

The epicentre of the earthquake was in Myanmar, about 439km East of Dhaka. No reports of loss to property or life has been reported from anywhere in Bangladesh till now.

<><><>

नई दिल्ली में भारतीय वाणिज्‍य और उद्योग महासंघ-फिक्की ने कल कोल्ड चेन एंड लॉजिस्टिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत के खराब होने वाले सामान उद्योग के लिए एक एकीकृत, टिकाऊ और कुशल कोल्ड चेन पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना था। शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव डॉ. सुरेंद्र अहिरवार ने कहा कि कोल्ड चेन और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र पर चर्चा समय की मांग है।

<><><>

In Ladakh, the Ladakh Academy of Arts, Culture, and Language Kargil organized a prestigious Book Release Programme at TFC Kargil to unveil “Rajgan Purik,” a comprehensive historical account authored by renowned historian Mohammad Sadiq Hardassi. The event celebrated Hardassi’s third major work following his previous publications, “Balti Mahajireen: A Short History” (2012) and “Balti Adab: A Short History” (2017).

<><><>

रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषयों और अन्‍य विषयों में स्‍नातक में दाखिले के लिए सामान्‍य परीक्षा, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – सीयूईटी के लिए परीक्षा कल दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद के केंद्रों में आयोजित की गई। इस परीक्षा में लगभग एक लाख 52 हजार छात्र बैठे। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने कहा कि आज कानपुर, इंदौर, गोवा और सीवान में कुछ प्रभावित उम्मीदवारों के साथ भारत में ज्ञान परंपरा और प्रथाओं का विशिष्ट विषयों का परीक्षण पेपर भी आयोजित किया गया था।

<><><>

S&P Global ratings has revised India’s outlook on economy to positive from stable. The agency expects broad continuity in economic reforms and fiscal policies regardless of the election outcome.

Since September 26 2014, the Agency placed India’s outlook on Economy as stable. After a gap of 10 years, the outlook has been upgraded to positive.

 

<><><>

दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग कल आठ हजार तीन सौ दो मेगावाट तक पहुंच गई जो कि दिल्ली के इतिहास में अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। बिजली आपूर्ती कंपनियों ने इस साल की गर्मी में अधिकतम मांग का आंकड़ा 8,200 मेगावाट तक रहने का अनुमान लगाया था। बिजली खपत संबंधी ब्योरा दर्ज करने वाले स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी), दिल्ली के अनुसार, शहर में बिजली की उच्चतम मांग आज दोपहर तीन बजकर 36 मिनट पर 8,302 मेगावाट रही। इससे पहले विगत एक सप्ताह पहले बिजली की अधिकतम मांग राजधानी में 8,000 मेगावाट तक पहुंचा था।

<><><>

Ace Indian shuttler P.V. Sindhu advanced to the second round of the women’s singles section of the Singapore Open BWF Super 750 badminton tournament.However, in men’s singles, Lakshya Sen and Kidambi Srikanth retired out in the opening round.

Lakshya Sen went down to World ranked 1 and reigning Olympic Champion Viktor Axelsen 13-21, 21-16, 13-21 after making a second-game comeback.

<><><>

शतरंज में प्रगनानंदा ने क्लासिकल इवेंट में पहली बार नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को हराया। 18 वर्षीय प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ी ने नॉर्वे चेस 2024 के तीसरे दौर में सफेद मोहरों के साथ विश्व के नंबर एक खिलाडी कार्लसन को हराया। प्रगनानंदा को शुरुआती बढ़त मिली और उन्‍होंने अंततः इसे जीत में बदल दिया। इस जीत के साथ प्रगनानंदा अब प्रतियोगिता में 5.5 अंकों के साथ बढ़त पर है।

<><><>

दिल्‍ली के कई इलाकों में भीषण गर्मी के बाद कल शाम हुई हल्‍की बारिश से लोगों को राहत मिली है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कल अधिकतम तापमान 46 दशमलव आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि आज रात से तापमान में गिरावट होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अरब सागर से भारत के उत्तर-मध्य भागों की ओर दक्षिण-पश्चिमी हवाएँ आ रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। श्री महापात्रा ने कहा कि देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में भी तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के भारत के उत्तर पश्चिमी भाग पर प्रभाव के कारण गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

तो ये थे अब तक के मुख्य समाचार

 

<><><>

रवि – और अब चेन्नई, बैंगलूरू और हैदराबाद के समाचारों की जानकारी दे रही हैं तन्‍वी खुराना।

Tourist cards that offer unlimited metro train rides for a day at 100 each have becoming a roaring hit among commuters who are new to the city or travel occasionally. Four lakh cards have been sold since being launched in September 2015. More than one lakh Contactless smart card which allows passengers to recharge the card anytime. Passengers can purchase tourist cards, which look similar to the contactless smartcards by paying Rs. 150 including Rs. 50 refundable.

<><><>

The Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike has launched an Illegal Advertisement free city campaign. The city municipal corporation has tasked its team to remove advertisements in residential areas and private properties. It has said that commercial advertisements on these places are prohibited. Even LED advertisements, Congratulatory displays, advertisements on events and exhibitions, flex, banners, buntings, hoardings, flags, plastic boards are prohibited in residential areas. Any displays disfiguring the city and causing inconvenience for the commuters or vehicles will be removed. The members of the society have been requested to send details of such illegal advertisements to the city Corporation offices in its different divisions. It has assured action against the violators under Karnataka Open Spaces(disfigurement prevention) Act of 1981.

<><><>

Telangana state new emblem is going to reflect Adivasi culture and will have images of Medaram Sammakka Saralamma and Nagoba goddesses. The decision of Chief Minister A. Revanth Reddy for this enthused Adivasi activists in the state. Sammakka (mother) and Saralamma (daughter) were considered Adivasi warriors who fought against the Kakatiya rulers’ oppressive actions as also suppression of their rights.

<><><>

रवि – जी हां अब नजर डालते है राजधानी दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता के समाचारों पर।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी की समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शहर में पानी की बर्बादी का निरीक्षण करने के लिए दो सौ टीमों का गठन किया है। जल मंत्री आतिशी ने कल दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को आदेश दिया है कि वे ये सुनिश्वित करें कि सभी टीमें कल से शहर का दौरा करें और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दो हजार रुपये का जुर्माना लगाएं। आदेश में यह भी कहा गया है कि कारों को पाइप से धोने, पानी की टंकियों से पानी गिरने और निर्माण या वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति का उपयोग करने पर कार्रवाई की जाएगी और निर्माण स्थलों या वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में अवैध जल कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

<><><>

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने राजधानी में हो रही पानी की किल्लत के लिए दिल्‍ली सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया है और कहा है कि शहर में पानी की कमी दूर करने के लिए सरकार द्वारा समय रहते कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया। श्री वीरेंद्र सचदेवा ने कहा अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा समर एक्शन प्लान पर भी कोई काम नहीं किया गया जिसके चलते दिल्ली की जनता इस भीषण गर्मी में भी पानी जैसी मूलभूत जरूरतों के लिए परेशान है।

<><><>

दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल विनय कुमार सक्‍सेना ने दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सौरभ भारद्वाज के विशेष कार्य अधिकारी आर.एन. दास को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनके निलंबन पर अपनी प्रतिक्रिया में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि विवेक विहार अग्निकांड में जो भी अधिकारी शामिल हैं, उनके निलंबन की मांग को उनकी पार्टी और तेज करेगी। उन्होंने कहा कि जो कोई भी इस घटना में जो कोई भी दोषी है उसके खिलाफ कड़ी कार्यवही होनी चाहिए। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हर वह आदमी जो इस हत्याकांड में शामिल हैं, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, उसके लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार लड़ती रहेगी।

<><><>

भारत के प्रमुख कंटेनर बंदरगाह, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (जेएनपीए) ने कल अपनी 35वीं वर्षगांठ मनाई। “समृद्धि के बंदरगाह” विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में जेएनपीए की उल्लेखनीय उपलब्धियों और विकास का जश्न मनाया गया, जिसमें भारत के समुद्री उद्योग में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता दी गई। इस अवसर पर, महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल की उपस्थिति में जेएनपीए का एक विशेष कवर और कॉर्पोरेट कस्टमाइज्ड माई स्टैम्प जारी किया, इसके बाद जेएनपीए कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया, जो बंदरगाह के समृद्ध इतिहास और मील के पत्थर को समाहित करने वाला एक स्मारक टुकड़ा है।

<><><>

चक्रवात रेमल के बाद कोलकाता और दक्षिण बंगाल में उमस और गर्मी का मौसम लौट आया है। मौसम विभाग ने 1 और 2 जून को बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी में 3-4 दिनों तक भारी से भारी बारिश होगी। उत्तर दिनाजपुर जिले में भी 2 और 3 जून को बारिश होगी।
तो ये थे अब तक के मैट्रो समाचार

<><><>

आकाशवाणी एफ एम गोल्ड पर श्रोता सुन रहे है कार्यक्रम आज सवेरे रवि और तन्‍वी खुराना के साथ और कार्यक्रम आज सवेरे में अब बात मौसम की।

तो सबसे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम। तो दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में धूल भरी आंधी या गरज के साथ छीटें पडने की संभावना है! न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।

मुम्बई में आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है और हल्‍की वर्षा या बौछारें होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।
कोलकाता में भी बादल छाए रहने के साथ हल्‍की वर्षा होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।

Chennai is expected to have partly cloudy sky. The minimum temperature was 30 degrees Celsius and maximum will be around 40 degrees.

Bengaluru is expected to have generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 22 degrees Celsius and maximum will be around 32 degrees.

Hyderabad is expected to have partly cloudy sky. The temperature will hover between a minimum of 27 degrees and a maximum of 40 degrees Celsius.

<><><>

और आइये अब पलटते हैं इतिहास के पन्नों को और जानते हैं कि इतिहास में आज के दिन क्या-क्या हुआ।

HISTORY
हिंदी पत्रकारिता दिवस प्रतिवर्ष 30 मई को मनाया जाता है। इसी तिथि को पंडित युगुल किशोर शुक्ल ने 1826 ई. में प्रथम हिन्दी समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन आरम्भ किया था। भारत में पत्रकारिता की शुरुआत पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने ही की थी। हिन्दी पत्रकारिता की शुरुआत बंगाल से हुई थी, जिसका श्रेय राजा राममोहन राय को दिया जाता है। आज के समय में समाचार पत्र एक बहुत बड़ा व्यवसाय बन चुका है। मीडिया ने आज सारे विश्व में अपनी एक ख़ास पहचान बना ली है। अपने लेख “हिंदी के दैनिक पत्र” में आचार्य शिवपूजन सहाय ने लिखा था कि- “लोग दैनिक पत्रों का साहित्यिक महत्व नहीं समझते,बल्कि वे उन्हें राजनीतिक जागरण का साधन मात्र समझते हैं।

खैर अपने श्रोताओं को अब जानकारी दे देते हैं कि आज के दिन इतिहास में क्या क्या हुआ।

 

1971 – NASA launched Mariner 9, the first satellite to orbit Mars… It was part of the Mariner program, a series of robotic interplanetary missions conducted by NASA in the 1960s and 1970s.

1981 – बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिया-उर-रहमान की उनके 8 सहयोगियों के साथ हत्या,देश में आपातकाल लागू।

1987 – Goa was Declared the 25th Independent State Of India.

1998 – पाकिस्तान द्वारा एक और (छठा) परमाणु परीक्षण

2007 – अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक दिवस पर 107 शांति रक्षक पुरस्कृत।

2008 – सुजाना मेटल प्रोडक्ट लिमिटेड ने विशाखापट्टनम में 180 करोड़ रुपये की लागत से तीन स्टील इकाईयों का अधिग्रहण किया।

2012 – Viswanathan Anand won the World Chess Championship title for the fifth time.

He is an Indian chess grandmaster, a former five-time World Chess Champion and a record two-time Chess World Cup Champion. He became the first grandmaster from India in 1988, and he has the eighth-highest peak FIDE rating of all time. In 2022, he was elected the deputy president of FIDE.

<><><>

और अब समय है कुछ प्रमुख व्यक्तियों की पुण्यतिथियों,जयंतियों और जन्मदिन के बारे में जानकारी देने का।
नारायण मल्हार जोशी(जन्म- 5 जून, 1879; मृत्यु- 30 मई, 1955 ई.) भारत में ‘ट्रेड यूनियन आंदोलन’ के जन्मदाता थे। उन्होंने 1920 में ‘अखिल भारतीय ट्रेड युनियन कांग्रेस’ की स्थाना की और 1929 तक उसके सचिव रहे। वे केन्द्रीय विधानसभा, दिल्ली के निर्वाचित सदस्य भी रहे थे।भारत में ‘ट्रेड यूनियन आंदोलन’ के जन्मदाता थे। इन्होंने 1920 ई. में ‘अखिल भारतीय ट्रेड युनियन कांग्रेस’ की स्थाना की और 1929 ई. तक उसके सचिव रहे।जोशी जी ने समाज सेवा में भी रुचि ली तथा महिलाओं व बच्चों हेतु कई चिकित्सालयों की स्थापना करवाई।

<><><>

Today is the death anniversary of Rituparno Ghosh, an Indian film director, actor, writer and lyricist. He received recognition for his second feature film Unishe April which won the National Film Award for Best Feature Film. Having won 19 National Awards, along with his contemporaries Aparna Sen and Goutam Ghose, Rituparno heralded contemporary Bengali cinema to greater heights. The 2003 film Shubho Mahurat, a whodunit based on Agatha Christie’s book, The Mirror Crack’d from Side to Side, starred the veteran actresses Rakhee and Sharmila Tagore, alongside Nandita Das, in major roles. The same year, Ghosh released his film Chokher Bali, based on a novel written by Rabindranath Tagore. Lets hear a beautiful song from the film.

<><><>

उमाशंकर दीक्षित (जन्म- 12 जनवरी, 1901 ई., उन्नाव, उत्तर प्रदेश; मृत्यु- 30 मई, 1991, नई दिल्ली) ‘भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन’ के पुरोधा एवं मानवता के पुजारी और राष्ट्रवाद के अग्रदूत थे। उन्होंने भारत में उन्नाव के नाम का गौरव बढ़ाया। उमाशंकर दीक्षित ने केंद्रीय गृहमंत्री व राज्यपाल जैसे महत्त्वपूर्ण पदों पर रहकर स्वयं के हित लाभ को त्याग कर राष्ट्र की सच्ची सेवा की और उसके लिए सदैव समर्पित रहे।

<><><>

Today is the birthday of Paresh Rawal, an Indian actor, comedian, film producer and politician known for his works primarily in Hindi films. He has appeared in over 240 films and is the recipient of various accolades. His most remembered role is of Baburao Ganpatrao Apte in the cult classic Hera Pheri comedy franchise. So lets hear a dialogue from his the same.

<><><>

डॉ. रामविलास शर्मा (जन्म- 10 अक्टूबर, 1912, उन्नाव ज़िला, उत्तर प्रदेश; मृत्यु- 30 मई, 2000, भारत) आधुनिक हिन्दी साहित्य में सुप्रसिद्ध आलोचक, निबंधकार, विचारक एवं कवि थे। डॉ. रामविलास शर्मा भारत के प्रथम ‘व्यास सम्मान’ विजेता थे।डॉ. रामविलास शर्मा ने अपने उग्र और उत्तेजनापूर्ण निबन्धों से हिन्दी समीक्षा को एक गति प्रदान की है। डॉ. रामविलास शर्मा द्वारा रचित मुख्य रचनाओं में शामिल हैं -‘प्रेमचन्द और उनका युग’, ‘भाषा साहित्य और संस्कृति’, ‘प्रगति और परम्परा’, ‘भाषा और समाज’, ‘निराला की साहित्य साधना’ आदि।

<><><>

We are remembering today Alexander Pope on his death anniversary,(30 May 1744). He was an English poet, translator, and satirist of the Enlightenment era who is considered one of the most prominent English poets of the early 18th century. An exponent of Augustan literature, he is best known for his satirical and discursive poetry including The Rape of the Lock, The Dunciad, and An Essay on Criticism, and for his translations of Homer. His Iliad translation appeared between 1715 and 1720.

Let me read out a few lines from his poem The Universal Prayer. Yet gave me, in this dark estate,
To see the good from ill;
And binding Nature fast in fate,
Left free the human will.
What conscience dictates to be done,
Or warns me not to do,
This, teach me more than Hell to shun,
That, more than Heaven pursue.

<><><>

पण्डित मुखराम शर्मा (जन्म- 30 मई, 1909, मेरठ, उत्तर प्रदेश; मृत्यु- 25 अप्रैल, 2000) ‘भारतीय सिनेमा’ में अपने समय के ख्यातिप्राप्त पटकथा लेखक थे। वे मेरठ से साधारण शख्स के तौर पर मायानगरी मुंबई पहुँचे थे और फ़िल्मी दुनिया में कथा, पटकथा और संवाद लेखक के तौर पर एक महान् हस्ति का दर्जा पाया था। पूरे भारत से फ़िल्म वितरक मुखराम शर्मा को फ़ोन करके पूछा करते थे कि उनकी अगली फ़िल्म कौन-सी है और किसके साथ है। उस समय मुखरामजी का जवाब किसी फ़िल्म के सभी अधिकार रातों-रात बिकवाने की गारंटी हुआ करता था। वे जो लिख रहे होते थे, उसका ट्रैक रखने के लिए वितरक और निर्माता उनके घर के नियमित चक्कर लगाते रहते थे। उनके पास अपनी पसंद के निर्माता और निर्देशकों को अपनी कहानियाँ को बेचने का विशेष अधिकार प्राप्त था। आपने पाँच हज़ार रुपये की वह धनराशि, जो ‘साधना’ फ़िल्म के लिए ‘फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार’ द्वारा प्राप्त की थी, एक कन्या पाठशाला को दान कर दी थी।

पंडित मुखराम शर्मा ने अपने बेहतरीन काम के लिए कई पुरस्कार भी जीते। फ़रवरी 2000 में उनके निधन से थोड़ा पहले उन्हें ‘लाइफ़टाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया था। पण्डित मुखराम शर्मा लिखित मुख्य फिल्मों में शामिल हैं -‘वचन’, ‘घराना’, ‘धूल का फूल’, ‘दादी माँ’, ‘मैं सुन्दर हूँ’, ‘संतान’, ‘पतंगा’, ‘दो कलियाँ’, ‘राजा और रंक’, ‘एक ही रास्ता’ आदि। तो फ़िलहाल सुन लेते हैं पण्डित मुखराम शर्मा लिखित फिल्मों की एक छोटी सी मगर मधुर मेडली –

<><><>

और अब आपसे विदा लेने का समय है। आप स्वस्थ रहें, खुश रहें। चलते चलते आज का विचार कि …… गन्ने में जहाँ गाँठ होती है वहां रस नहीं होता और जहाँ रस होता हैं वहां गाँठ नहीं होती, ज़िन्दगी भी कुछ ऐसी ही है!

इसी विचार के साथ इजाज़त दीजिये रवि कपूर और तन्‍वी खुराना को आज सवेरे कार्यक्रम यहीं सम्पन करने की।

Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day.

नमस्कार!

<><><>