Download
Mobile App

android apple
signal

May 18, 2024 8:42 AM

printer

Aaj Savere

नमस्कार श्रोताओं! बहुत-बहुत स्‍वागत, अभिनंदन आप सभी सुनने वालों का गोल्‍ड चैनल पर कार्यक्रम आज सवेरे में। समय है सात बजकर 30 मिनट और 18 मई, 2024 की इस नई सुबह में अब तक के प्रमुख समाचार और बहुत सी रोचक जानकारी को लेकर हम,एक बार फिर हाजिर हैं। आइए आगाज करते हैं कार्यक्रम का। और आज सवेरे के इस अंक के साथ मैं हूँ निखिल कुमार और मेरे साथ हैं सुभद्रा रामचन्‍द्रन। नमस्कार सुभद्रा   

 

HELLO NIKHIL and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our ever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere wherein over the next half an hour we will bring you the latest in National and international News, Metro City Updates, as well as some historical -information related to this day, that is 18th of May. So, let’s begin with the headlines first.

 

 

<><><> 

 

 

लोकसभा चुनाव के शेष चरणों के लिए प्रचार कार्य चरम पर है। विभिन्‍न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता देश के विभिन्‍न हिस्सों में जनसभाएं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हरियाणा और पूर्वी दिल्ली में चुनावी सभाए करेंगे। वे हरियाणा के अंबाला और सोनीपत में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ओडिसा में जनसभा करेंगे।

 

 

<><><> 

 

 

In Uttar Pradesh, senior leaders and star campaigners of different political parties will hold road show and public meetings today. Defence Minister and Senior BJP leader Rajnath Singh will address public meetings in Basti and Lucknow today. Home Minister and Senior BJP leader Amit Shah will hold a road show in favour of party candidate Smriti Irani in Amethi today. Mr. Shah will also address political rally in Banda and Jhansi. While, Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav will address a political gathering in Shravasti, Faizabad, Sultanpur and Ambedkarnagar. Congress leader Rahul Gandhi will campaign on  Barabanki Loksabha seat. Meanwhile, Bahujan Samaj Party chief Mayawati is scheduled to address public gathering in Basti.

 

 

<><><> 

 

 

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में सीटें जीतने का भरोसा जताया। कल मुंबई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए की एक रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि वह वर्ष 2047 तक देश को विकसित करने के लिए सप्‍ताह के सातों दिन 24 घंटे काम कर रहे हैं और उनकी प्राथमिकता आम आदमी के जीवन को आसान बनाना है। मुंबई को सपनों का शहर बताते हुए श्री मोदी ने मुंबई को उसका हक दिलाने का वादा किया।

 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि मोदी के अलावा किसी में भी देश का नेतृत्व करने की क्षमता नहीं है।

 

रैली में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मुंबई नागरिक निकाय में घोटालों को लेकर उद्धव ठाकरे की आलोचना की।

 

इससे पहले मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में विपक्षी गठबंधन ने भी रैली की।

 

 

<><><> 

 

 

Prime Minister Narendra Modi will address two rallies in Haryana today in favour of BJ P candidates. He will address a rally at Ambala around 2.45 PM and at Gohana in Sonipat around 4.45 PM .

 

In view of his visits to Ambala and Sonipat, the section 144 has been imposed and security has been tightened.

 

Mrs Banto Kataria wife of former Union Minister late Rattan Kal Kataria is BJP candidate from Ambala while Mohan Lal Badoli is contesting from Sonipat. The polling in Haryana will be held on 25th  May.

 

 

<><><> 

 

 

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए नाम वापस लेने का कल अंतिम दिन था। इस चरण में सात राज्‍यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर पहली जून को मतदान होगा। उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ की एक सीट पर सातवें चरण में वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

 

 

<><><> 

 

 

Congress President Mallikarjun Kharge assured that Dr. Babasaheb Ambedkar’s Constitution will remain intact under any circumstances and that the citizens of India will not allow the situation to become like that of some other countries. Addressing at INDIA bloc rally in BKC in Mumbai, he alleged that the Union Government is using the ED, CBI, and Income Tax to imprison opponents.  Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal accused the NDA government of demolishing the opposition in the country by targeting them. Shiv Sena UBT Chief Uddhav Thackeray criticized the BJP, accusing them of conveniently accepting dynastic rule. He further condemned the Prime Minister, highlighting his participation in a roadshow while families affected by the Ghatkopar hoarding incident were still mourning. Many other prominent leaders of the INDIA bloc were present at the rally.

 

 

<><><> 

 

 

Telecommunications Secretary Dr Neeraj Mittal has highlighted that sustainable development will require the deployment of technology across the entire supply chains, economies and social sectors. Dr Mittal said this while addressing the gathering at the roundtable discussion organized to commemorate World Telecom and Information Society Day in New Delhi yesterday. Dr Mittal emphasized that telecommunications is integral to achieving sustainable development and the country has robust telecom network system. He also mentioned that digital economy will become roughly about 1.5 billion dollars in India by 2025-26 and it will be a good 15% of the GDP.

 

Over 30 industry leaders, manufacturers and Start-ups participated in the Roundtable Discussion on Sustainable Digital Development Driven by AI.

 

 

<><><> 

 

 

विदेश मंत्रालय ने रोजगार के लिए कंबोडिया और दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र की यात्रा करने वाले भारतीयों को परामर्श जारी कर फर्जी एजेंटो से सावधान रहने को कहा है। कंबोडिया और लाओस में भारतीय दूतावासों ने परामर्श में कहा है कि क्षेत्र में सक्रिय कई फर्जी एजेंट, भारत में एजेंटों के साथ लोगों को धोखाधड़ी वाली कंपनियों, विशेष रूप से साइबर अपराध में शामिल होने का लालच दे रहे हैं।

 

 

<><><> 

 

 

Aam Aadmi Party leader Atishi rebutted the claims of Rajya Sabha MP Swati Maliwal in the alleged misconduct case. Addressing the media yesterday, she claimed that a video has surfaced, which disproves Swati Maliwal’s claims. She accused the BJP of hatching a conspiracy in this case. Swati Maliwal has lodged a complaint against Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal’s PA Vibhav Kumar alleging misconduct with her.

 

Ms Maliwal accused the Aam Aadmi Party of taking a U-turn in the case alleging that the party is trying to save the accused. Meanwhile, Chief Minister Arvind Kejriwal’s PA Vibhav Kumar yesterday filed complain against Swati Maliwal.

 

 

<><><> 

 

 

इजरायल की सेना ने गाजा से तीन बंधकों के शव बरामद किए हैं। इज़राइल रक्षा बल-आईडीएफ ने कहा कि यह शव अमित बुस्किला, शनि लौक और इत्ज़ाक गेलेरेन्टर के थे। आईडीएफ ने कहा कि सात अक्टूबर को उनकी हत्या कर दी गई और उनके अवशेषों को गाजा वापस ले जाया गया।

 

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस खबर को बेहद दुखद बताया। हमास के बंदूकधारियों ने सात अक्टूबर को इज़राइल में घुसकर एक अभूतपूर्व हमले में लगभग एक हजार दो सौ लोगों की हत्‍या कर दी। वे दो सौ बावन अन्य लोगों को बंधक के रूप में गाजा ले गए। हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हमास के हमलों के बाद इज़राइल ने गाजा में आक्रामक हमला किया जिसमें 35 हजार से अधिक लोग मारे गए।

 

 

<><><> 

 

 

आईपीएल क्रिकेट में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया है। लखनऊ ने मुम्‍बई के सामने जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में मुम्‍बई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 196 रन ही बना सकी। इस जीत के बावजूद लखनऊ की टीम प्‍ले ऑफ की दौड से बाहर हो गई है। मुम्‍बई की टीम पहले ही इस दौड से बाहर है। आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

 

 

<><><> 

 

 

और अब वक्‍त है प्रमुख महानगरों यानि राजधानी दिल्‍ली, मुम्‍बई,  कोलकाता, चेन्‍नई, बंगलुरू और हैदराबाद से जुड़ी कुछ प्रमुख खबरों को जानने का तो सुभद्रा क्‍या समाचार हैं आपके पास।

 

Epsilon Advanced Materials, a global battery material solutions provider, is scouting for land to establish its Rs. 5000 crore cathode plant in India. The company is looking at five states including Karnataka, Tamil Nadu and Telangana to set up the facility and commence the commercial production by next year. The development comes close on the heels of EAM acquiring a lithium-ion phosphate cathode active material technology centre in Germany in January this year.

 

 

<><><> 

 

 

Tambaram Corporation area residents can register their dogs and cats on a new app and obtain licenses. Last year the Greater Chennai Corporation received around one hundred applications. Recently a child was attacked by two rottweilers and the Corporation began enforcing the licensing which has led to registrations of more than 1000 pets on the portal. Pet owners have to sign in with details of the breed, age and sex of the pet. The owners also have to upload documents verifying their address and proof of anti-rabies vaccination. After the details are approved applicants have to pay Rs. 50 online. The license needs to be reviewed annually.

 

 

<><><> 

 

 

In Karnataka, the Met department has issued an Orange alert for Bengaluru rural and Urban, Chamrajnagar, Chickballapur, Kodagu, Kolar and Mysuru from May 19th as these districts are most likely to receive heavy rainfall. A Yellow alert is issued for Dakshina Kannada, Udupi, Hassan, Kodagu, Mysuru and Shivamogga districts tomorrow, with a forecast of heavy rains, thunderstorms and gusty winds. These districts are most likely to receive heavy rainfall till May 21. The wind speed in these districts may go up from 40 to 50 Kmph. Davangere has been receiving heavy showers. It received 25.5 MM rainfall yesterday, Mandya received 12.4 MM rainfall and Bagalkote received 11.5 MM rainfall yesterday. In Bengaluru, a cloudy sky is forecast for the next 48 hours with moderate rain or thunderstorms towards evening or night in some areas. The city will experience a maximum temperature of 31 degrees Celsius and a minimum temperature of 22 degrees Celsius.

 

 

<><><> 

 

 

The Telangana state government has directed all officials to adopt the ‘TG’ acronym, replacing ‘TS’, as the official abbreviation of Telangana at the state level and with an immediate effect.

 

This comes after Telangana’s vehicle registration code was officially changed from the previous prefix following Chief Minister Revanth Reddy’s claim that the Bharat Rashtra Samithi (formerly TRS) had chosen the ‘TS’ code to harmonise it with TRS. The government has issued a notification to this effect, directing all the departments of the secretariat to replace all references to ‘TS’ with ‘TG’ in the nomenclature of all state PSUs, agencies, autonomous institutions, and any other government bodies, official documents, including letterheads, reports, notifications, signage within and outside government offices, websites and online platforms and any other official communication.  The chief officials were also requested further to review all government institutions under their administrative control to ensure migration seamlessly across the board and specifically to adopt TG in “all official documents,” “standardisation in communication,” and “inventory and stationery.” A compliance report was also sought by the end of this month.

 

 

<><><> 

 

 

राजधानी में एक हजार पांच सौ से अधिक बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे ही वोट डाला। चुनाव आयोग ने पहली बार 85 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर बैठे ही वोट डालने की सुविधा शुरु की है। यह सुविधा कल से दिल्‍ली में शुरू हो गई है। दिल्ली में इस श्रेणी में एक लाख 75 हजार से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 97 हजार बुजुर्ग और 76 हजार दिव्यांग हैं। हालांकि पांच हजार 472 लोगों ने ही, घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ उठाने के लिये पंजीकरण कराया है। चुनावी महापर्व में लागो की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने और मतदान प्रतिशत को बढाने के लिये, चुनाव आयोग ने यह पहल शुरू की है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने बुजुर्गों और दिव्‍यांगों को मतदान केन्‍द्र तक लाने और वापस घर पहुंचाने के लिए गाडियों की व्‍यवस्‍था की है। दिल्ली में सात लोकसभा सीटों के लिए चुनाव छठे चरण में 25 मई को होगा।

 

चुनाव के लिए प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता अपने-अपने प्रत्‍याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल से राजधानी में चुनाव का आगाज करेंगे। दिल्ली में सात लोकसभा सीटों के लिए कुल एक सौ 62 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

 

 

<><><> 

 

 

नई दिल्‍ली पालिका परिषद ने कल सिंगल यूज प्‍लास्टिक के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान राजधानी के मौलाना आजाद रोड़ मार्किट और साउथ एवेन्‍यु मार्किट में चलाया गया। इस अभियान के दौरान लोगों से अनुरोध किया गया कि वे प्‍लास्टिक का उपयोग न करें। इसके अलावा, नई दिल्‍ली पालिका परिषद ने वेक्‍टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया।

 

 

<><><> 

 

 

दिल्ली नगर निगम के जन स्वास्थ्य विभाग ने कल डेंगू और इसकी रोकथाम के तरीकों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया। निगम ने कहा कि मच्छर जनित बीमारियों की समस्याओं के समाधान के लिए सामुदायिक भागीदारी जरूरी है। जन स्वास्थ्य विभाग के सभी 12 जोन में राष्ट्रीय डेंगू दिवस को मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में दिल्ली की स्वास्थ्य इकाइयों के 150 से अधिक विशेषज्ञों, चिकित्सा अधिकारियों और अस्पतालों के नोडल डॉक्टर शामिल हुए। इस अवसर पर मच्छर प्रजनन और इसे रोकने के संबंध में एक प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की गई।

 

दिल्ली नगर निगम के अन्य जोनों में भी वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं।

 

 

<><><> 

 

 

देश की सबसे बडी कौशल प्रतियोगिता-द-इंडिया-स्क्ल्सि-2024 नई दिल्‍ली में चल रही है। चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में तीस राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नौ सौ से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहें हैं। यह प्रतियोगिता बुधवार से द्ववारका स्थित यशोभूमि में चल रही है। इस प्रतियोगिता के दौरान पारम्‍परिक हस्‍तशिल्‍प से लेकर नई तकनीक के क्षेत्र में अपना कौशल दिखा रहे हैं। इस प्रतियोगिता के विजेता सर्वश्रेष्‍ठ उद्योग प्रशिक्षकों की सहायता से इस वर्ष सितम्‍बर में फ्रांस के लियोन में होने वाली वर्ल्‍ड स्किल्‍स प्रतियोगिता की तैयारी करेंगे।

 

 

<><><> 

 

 

मुंबई सीमा शुल्क आयुक्तालय ने मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब साढे ग्‍यारह किलोग्राम से अधिक सोना और सिगरेट जब्त की। इसका मूल्‍य लगभग सवा सात करोड़ रुपये है। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये यात्री दुबई, अबू धाबी, जेद्दा, काहिरा, दोहा, हांगकांग, कुआलालंपुर, कुवैत और मस्कट से यात्रा करके लौट रहे थे।

 

 

<><><> 

 

 

मुंबई क्राइम ब्रांच कल उस कंपनी के मालिक भावेश भिंडे को लेकर आई, जिसका होर्डिंग घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप पर गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों के मुताबिक घटना के बाद से वह लापता था और उसका मोबाइल भी बंद था।  मुंबई क्राइम ब्रांच ने 16 मई को भिड़े को उदयपुर से गिरफ्तार किया था। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा है कि जिस पेट्रोल पंप पर विशाल होर्डिंग गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई, वह बिना ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट (ओसी) के चल रहा है। बीएमसी ने यह भी कहा कि पेट्रोल पंप को एक अस्थायी लाइसेंस दिया गया है और अधिकारी आगे के दस्तावेजों को सत्यापित करने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं।

 

 

<><><> 

 

 

सुप्रीम कोर्ट ने कल महाराष्ट्र सरकार को नए बॉम्बे हाई कोर्ट भवन के निर्माण के लिए आवश्यक भूमि की पहली किश्त जारी करने का निर्देश दिया। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के साथ-साथ जस्टिस बीआर गवई और जेबी पारदीवाला की पीठ ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य सरकार को परियोजना के लिए निर्धारित संपूर्ण 9.64 एकड़ जमीन सौंपने के लिए दिसंबर 2024 तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। सीजेआई ने कहा कि राज्य ने मौजूदा उच्च न्यायालय परिसर के संरचनात्मक ऑडिट का आदेश दिया था, और वैकल्पिक परिसर को सुरक्षित करने की दिशा में कदम उठाए गए हैं।

 

 

<><><> 

 

 

पश्चिम बंगाल में अगले चरण के चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर चल रहा है। सभी राजनीतिक दल सार्वजनिक बैठकें और जनसंपर्क गतिविधियां कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में तीन चरणों में 20, 25 और 1 जून को मतदान है। आदर्श आचार संहिता को लागू करने के लिए चुनाव आयोग भी अपनी निगरानी कर रहा है।

 

 

<><><> 

 

 

राजधानी दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगा और लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड सकता है। अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 सेल्सियस रह सकता है। 

 

मुंबई में आशिंक रूप से बादल छाए रहेंगे। न्‍यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री के बीच बना हुआ है।

 

कोलकाता में भी आशिंक रूप से बादल छाए रहेंगे। न्‍यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा। 

 

Chennai is expected to have Thunderstorm with rain. The minimum temperature was 26 degrees Celsius and maximum will be around 34 degrees.

 

Bengaluru is expected Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature was 22 degrees Celsius and maximum will be around 31 degrees.

 

Hyderabad is expected Partly cloudy sky with possibility of development of thunder lightning. The temperature will hover between a minimum of 25 degrees and a maximum of 36 degrees Celsius.

 

 

<><><> 

 

 

1848 – जर्मनी में पहली नेशनल एसेंबली का उद्घाटन हुआ।

 

1912 – The first Indian film, ‘Shree Pundalik’ by Dadasaheb Torne, is

 

released in Mumbai. It was a silent short film lasting for only 12 mins. Narayan Govind Chitre, with the help of R. P. Tipnis and Cameraman Johnson, produced a 8000 ft. long theatrical film which was directed by Ramchandra Torney alias Dada Saheb Torne. The entire film was shot in a theatre at Mangaldas Wadi in Bombay.

 

1991 – ब्रिटेन का पहली ऐस्ट्रॉनॉट हेलेन शर्मन ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी। 27 वर्षीय हेलेन सोवियत सोयुज़ नाम की अंतरिक्ष कैपसुल में बैठकर कज़ाख़स्तान से रवाना हुई।

 

1955 – Hindu Marriage Act is amended.

 

1972 -Kokan Krishi (Agriculture) University was established.

 

1950 – उत्तरी एटलांटिक संधि पर हस्ताक्षर करने के एक साल बाद इसी दिन विश्व के 12 देशों ने अमरीका और यूरोप की रक्षा के लिए एक स्थाई संगठन पर सहमति दी थी।

 

1974 – India’s first successful nuclear bomb test was detonated on the Pokhran Test Range in Rajasthan. The assigned code name of this test

 

was ‘Smiling Buddha’. With this, India became the 6th Nuclear Power.

 

1994 – संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1995 ‘सं.रा. सहिष्णुता वर्ष’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया, गाजा पट्टी क्षेत्र से अन्तिम इस्रायली सैनिक टुकड़ी हटाये जाने के साथ ही क्षेत्र पर फ़िलिस्तीनी स्वायत्तशासी शासन पूर्णत: लागू।

 

1995 – Criminal Law (Amendment Bill, 1995) introduced in Parliament to replace the 10-year-old controversial TADA Act.

 

2006 – नेपाल नरेश को कर के दायरे में लाया गया।

 

2007 – कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूर सुल्तान नजर वायेव का कार्यकाल असीमित समय के लिए बढ़ा।

 

Today is a special day for museum lovers as we’re celebrating International Museum Day!  It’s a day that’s close to the hearts of art enthusiasts everywhere, as we celebrate the extraordinary role museums play in cultural exchange and development.

 

Established by the International Council of Museums, International Museum Day brings museums from all corners of the globe together to organize captivating events, exhibitions, and educational programs. This year the celebration will be centred around the theme “Museums for Education and Research.” It’s a reminder that museums aren’t just repositories of artefacts, but they’re dynamic educational institutions fostering learning, discovery, and cultural understanding.

 

 

<><><> 

 

 

आज पोखरण परमाणु विस्फोट दिवस है। यह प्रत्येक वर्ष ’18 मई’ को मनाया जाता है। भारतीय परमाणु आयोग ने पोखरण, राजस्थान में अपना पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण 18 मई, 1974 में किया था। इस परीक्षण को ‘स्माइलिंग बुद्धा’ का नाम दिया गया था। इस उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष ‘पोखरण परमाणु विस्फोट दिवस’ मनाया जाता है। इसके बाद वर्ष 1998 में भारत ने 11 मई व 13 मई को राजस्थान के पोखरण में परमाणु परीक्षण कर दुनिया को चौंका दिया था। अचानक किये गए इन परमाणु परीक्षणों से अमेरिका, पाकिस्तान सहित सभी देश अचंभित रह गए थे।

 

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की अगुआई में यह मिशन कुछ इस तरह से अंजाम दिया गया कि पूरी दुनिया को इसकी भनक तक नहीं लगी। इससे पहले 1974 में भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण (पोखरण-1) कर दुनिया को भारत की ताकत का लोहा मनवाया था। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत का स्थान और उसकी साख एक मजबूत राष्ट्र के तौर पर उभरी। इस ऑपरेशन को पूरा किया गया था तत्कालीन प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार और डीआरडीओ के प्रमुख डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नेतृत्व में, जो बाद में देश के राष्ट्रपति बने।

 

 

<><><> 

 

 

Today, we are also observing HIV Vaccine Awareness Day. Led by the  National Institute of Allergy and Infectious Diseases (NIAID), the day is celebrated to take a moment to appreciate the dedication of volunteers, community members, health professionals, and scientists who are tirelessly collaborating to develop a safe and effective preventive HIV vaccine.

 

 

<><><> 

 

 

आज पुण्यतिथि है पंचानन माहेश्वरी की। वे सुप्रसिद्ध वनस्पति विज्ञानी थे। पंचानन माहेश्वरी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की और आगरा कॉलेज से अध्यापन कार्य आरंभ किया। इलाहाबाद लखनऊ और ढाका विश्वविद्यालयों में भी पंचानन माहेश्वरी रहे और 1948 में दिल्ली विश्वविद्यालय में वनस्पति विज्ञान के अध्यक्ष होकर आ गए तथा जीवनपर्यंत वहीं रहे। माहेश्वरी की अपने क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति थी। इन्होंने पादप भ्रूणविज्ञान पर विशेष कार्य किया। भ्रूणविज्ञान और पादप क्रियाविज्ञान के सम्मिश्रण से इन्होंने एक नई शाखा का विकास किया। इससे फूलों के विभिन्न भागों की कृत्रिम पोषण द्वारा वृद्धि कराने में सफलता मिली। आपके अधीन शोध कार्य करने के लिए भारतीय नहीं, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अर्जन्टीना आदि देशों के छात्र भी आते थे। आपके पथ-प्रदर्शन में लगभग 60 छात्रों ने डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। पंचानन माहेश्वरी ने अपने विषय के अनेक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। आपको अनेक देशी और विदेशी सम्मान भी प्राप्त हुए। टिशू कल्चर प्रयोगशाला की स्थापना तथा टेस्ट ट्यूब कल्चर पर शोध के लिए लंदन की रॉयल सोसाइटी ने इन्हें अपना फैलो बनाकर सम्मानित किया।

 

 

<><><> 

 

 

आज ही पुण्यतिथि है जय गुरुदेव की। वे एक प्रसिद्ध धार्मिक गुरु थे। गुरु के महत्व को सर्वोपरि रखने वाले बाबा जय गुरुदेव भी इसी नाम से प्रसिद्ध हो गए। अपने प्रत्येक कार्य में अपने गुरु देव का स्मरण कर जय गुरु देव का उद्घोष करते थे। वह बाबा जयगुरुदेव के नाम से ही जाने जाने लगे। बाबा जय गुरुदेव गुरु के सान्निध्य को जीवन भर रेखांकित करते रहे। उनका कहना था, हर मर्ज की दवा है। हर समस्या का हल है। बस गुरु की शरण में चले आओ।  बाबा की सोच व विचार गांव और ग़रीब दोनों से जुड़े थे। बाबा कहते थे- शरीर तो किराए की कोठरी है, इसके लिए 23 घंटे दो लेकिन इस मंदिर में बसने वाले देव यानी आत्मा के लिए कम से कम एक घंटा ज़रूर निकालो।

 

 

<><><> 

 

 

American motion-picture director who was the most prominent filmmaker of the 1930s, during which he won three Academy Awards as best director. Tributes to Frank Capra who took birth this day in 1897.

 

 

<><><> 

 

 

Birth anniversary of crooning legend Perry Como. In a singing career that spanned over six decades, the name Perry Como has come to mean that warm, smooth, easy-listening, romantic songs that characterized popular music in the 1940s,  He was often compared to crooners like Bing Crosby and Frank Sinatra. He sold over 100 million records during his career. One radio smash from Mr Como is ‘Catch a falling star’…SONG

 

 

<><><> 

 

 

आज ही पुण्यतिथि है मुकुन्द दास की। वे भारतीय बांग्ला भाषा के कवि, गीतकार, संगीतकार और देशभक्त थे। उन्होने ग्रामीण स्वदेशी आंदोलन के प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। सन 1905 में अश्विनी कुमार दत्त ने बंगाल के प्रस्तावित विभाजन के खिलाफ बारीसाल टाउन हॉल में एक प्रेरक भाषण दिया था। संदेश को दूर-दूर तक फैलाने की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कामना की कि नाटकों और नाटकों के माध्यम से नेताओं के संदेश को गांवों तक पहुंचाया जा सके। तब मुकुन्द दास अश्विनी कुमार दत्त के भाषण से बहुत प्रभावित हुए थे। उन्होंने महान देशभक्त की इच्छा को पूरा करने का संकल्प लिया। तीन महीने के भीतर मुकुन्द दास ने अपनी उत्कृष्ट कृति ‘मातृपूजा’ की रचना की।

 

उनके नाटक का प्राथमिक विषय देशभक्ति और स्वतंत्रता आंदोलन था। स्वतंत्रता आंदोलन का लक्ष्य भारतमाता को ब्रिटिश साम्राज्यवाद के जुए से मुक्त कराना था। भारतमाता के बच्चों ने आजादी पाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने बंगाल के गांवों में नाटकों का मंचन करने के लिए एक स्वदेशी थिएटर समूह बनाया। सन 1906 में मुकुन्द दास ने बारीसाल के विभिन्न स्थानों पर अपने नाटकों का मंचन किया और फिर नोआखली और त्रिपुरा की यात्रा की और मानसून से पहले बारीसाल लौट आए। जून 1906 में उन्होंने बारीसाल में स्वदेशी उत्सव में अपने नाटक का मंचन किया, जहाँ उनके नाटक की राष्ट्रीय नेतृत्व ने बहुत प्रशंसा की। अक्टूबर में उन्होंने अपने समूह के साथ फरीदपुर जिले के मदारीपुर की यात्रा की और वहाँ से कई स्थानों पर। अंततः अप्रैल 1907 में बारीसाल लौट आए। 16 अप्रैल को उन्होंने राय बहादुर के महल में नाटक का मंचन किया। दो साल की दौड़ के बाद ‘मातृपूजा’ बंगाल की जनता की देशभक्ति की भावनाओं को जगाने में सफल रही। नाटक को प्रेस द्वारा और अधिक लोकप्रिय बनाया गया। बंदे मातरम, युगान्तर, संध्या, नवशक्ति, प्रबासी और आधुनिक समीक्षा, उनमें से प्रत्येक ने नाटक को लोकप्रिय बनाने में भूमिका निभाई।

 

सन 1908 में मुकुन्द दास ने खुलना जिले में कुछ स्थानों पर, फिर छोटे-छोटे बंगाल में नाटक का मंचन किया, लेकिन जब उन्होंने बागेरहाट में नाटक का मंचन करने की कोशिश की तो उन्हें पुलिस ने रोक दिया। अक्टूबर 1908 में नाटक ने चौथे सीज़न में कदम रखा। 1908 में मुकुन्द दास को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया और तीन साल के लिए जेल में डाल दिया गया। 1921 में मोहनदास गांधी ने असहयोग आंदोलन का आह्वान किया। मुकुन्द दास नाटक के अपने सिद्ध प्रदर्शनों की सूची के साथ आंदोलन में शामिल हुए। 1923 के आसपास आंदोलन को बंद कर दिया गया और मुकुन्द दास कोलकाता में अपने समूह के साथ बस गए। उस समय सरकार ने ‘मातृपूजा’ पर प्रतिबंध लगा दिया था। प्रतिबंधित होने से बचने के लिए उन्होंने सामाजिक नाटकों की रचना करना शुरू कर दिया। 1932 में सरकार ने उनके सभी नाटकों पर प्रतिबंध लगा दिया।

 

 

<><><> 

 

 

Birthday of Rick Wakeman british keyboardist, composer and songwriter, most known as the keyboard player for progressive rock group ‘Yes’. His solo albums have sold over 50 million copies. Here is a piano cover of cat stevens classic morning has broken performed by Rick Wakeman…

 

 

<><><> 

 

 

Country singer George Strait celebrates his birthday today with more than 60 No. 1 hits, history-making concerts and music that is still loved by one and all. No artist really compares to the one and only Strait. Strait consistently draws from both the western swing and the honky-tonk traditions of his native Texas. One tune for the king of country music…

 

 

<><><> 

 

 

आज ही पुण्यतिथि है रीमा लागू की। वे हिन्दी फ़िल्मों की शानदार अभिनेत्री थीं। मुख्यत: उन्हें फ़िल्मों में माँ की शानदार भूमिकाएँ निभाने के लिए जाना जाता है। फ़िल्म ‘मैंने प्यार किया’ की साथिन माँ हो या ‘वास्तव’ की कठोर माँ या फिर ‘ये दिल्लगी’ की मालिकाना माँ, रीमा लागू की इन भूमिकाओं का कोई सानी नहीं था। उन्होंने नए जमाने की माँ की भूमिकाओं को खूब चरितार्थ किया। ‘आशिकी’, ‘साजन’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैंने प्यार किया, ‘वास्तव’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी कई फ़िल्मों में रीमा ने माँ का जीवंत किरदार निभाया। उन्होंने सलमान ख़ान के लिए कई फ़िल्मों में उनकी माँ की भूमिका निभाई।

 

 

पुरस्कार-उपाधि फ़िल्‍मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार (चार बार) रंगमंच से अपने अभिनय का सफर शुरू करने वाली रीमा ने हिन्दी की कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया। उनको हिन्दी फ़िल्मों में माँ की शानदार भूमिकाओं के लिए जाना जाता था। बॉलीवुड में उनका सितारा फ़िल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में जूही चावला की माँ के किरदार से चमका। रीमा अंत समय तक अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय थीं।

 

 

<><><> 

 

 

आज ही पुण्यतिथि है कृष्ण पट्टाभि जोइस की। वे प्रसिद्ध भारतीय योगाचार्य थे। भारतीय योग के इतिहास में उनका नाम सबसे ऊंचे स्थान पर रहेगा। उन्होंने भारत में योग के महत्व को समझाया।

 

 

<><><> 

 

 

और अब समय आपसे विदा लेने का हो गया है। अब अनुमति दीजिए निखिल और सुभद्रा को कार्यक्रम ही सम्‍पन्‍न करने की।

 

अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वेबसाइट newsonair.gov.in पर।

 

Stay Tuned for Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, which is Coming up next followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

 

<><><>