सब्र, धैर्य, पेशंस, वो घटक हैं, जो इंसान को बाकी सजीवों से अलग करता है। लेकिन यही वो तत्व है जिसकी इंसान में शायद सबसे ज्यादा कमी पायी जाती है, क्योंकि इंसान फितरत से ही बेसब्रा है। क्यूं नहीं हम ये देखते कि एक बीज को बोने के बाद उसका पौधा बनने, फिर पेड बनने, फिर उसपर पत्तियां, फूल और फल आने में वक्त लगता है। एक बीज बोने के बाद कई बार हफ्तों, दिनों और सालों में हमें उसका फल मिलना शुरू होता है, तुरन्त ही हम उसका फायदा नहीं उठा पाते, फिर भी उसको फलने-फूलने का वक्त देते हैं, उसकी जड़ों में खाद और पानी डालते हैं, उसकी भरपूर देखभाल करते हैं। ….तो बस यहीं से हमें ये सीख हासिल कर लेनी चाहिए कि हम अपने आने वाले जीवन को खूबसूरत बनाने के लिए हर पल, हर दिन, हर वक्त, कोशिश करते रहेंगे। यकीन मानिए इन कोशिशों का फल एक दिन जरूर मिलता है। …बस जरूरत है तो सिर्फ सब्र की, धैर्य की, पेशंस की, इसी सोच से आगाज करते हैं एफ. एम. सौ दशमलव एक मेगाहर्ट्ज, आकाशवाणी गोल्ड पर, समाचार सेवा प्रभाग के कार्यक्रम आज सवेरे का। साथ हूं आपके मैं नईम अखतर और मेरी साथी सायरा मुजतबा।
Good morning सायरा।
Hello Naeem and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our forever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere — where in the next half an hour we will bring you the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 16th May 2024. So, let’s begin with the headlines.
नईम- नजर डालते हैं अब तक के मुख्य समाचारों पर-
Star campaigners of different political parties are using all their might to woo the voters for next phase of elections. Senior BJP leader and Prime Minister Narendra Modi will campaign in Uttar Pradesh for the next 2 days.
He will embarked on an aggressive campaign in state today and will be addressing back-to-back rallies for two days. He will be holding public gatherings in Jaunpur, Bhadohi, Pratapgarh and Azamgarh today. These rallies are being held in the constituencies which will go for poll in 5th and 6th phase.
Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra will campaign for his brother Rahul Gandhi in Raebareli constituency while Deputy Chief Minister of Karnataka and senior Congress leader DK shivkumar will also hold the press conference in Lucknow.
Meanwhile, Aam Aadami Party Supremo Arvind kejariwal reached State capital Lucknow yesterday night. He will hold a press conference at Samajwadi Party office today.
रक्षामंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने उत्तरप्रदेश के मोहनलालगंज में एक रैली में कहा कि एनडीए सरकार देश के गरीब लोगों की चिन्ता करती है, इसीलिए आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड जैसी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई।
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कल बांदा के अतर्रा क्षेत्र में एक जनसभा में भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि देश के लोग बढती मंहगाई और बेरोजगारी से परेशान हो गये हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बलरामपुर जिले के गईंसारी में एक रैली में कहा कि भाजपा पूंजीवादियों के लिए काम कर रही है।
Senior BJP leader and Union Home Minister Amit Shah reiterated that Pakistan-occupied-Kashmir PoK is a part of India and said that India has the right over it. In an interview with a news agency yesterday, Mr. Shah said, Pakistan-occupied Kashmir is India’s because the entire Kashmir had merged with the Union of India. Speaking on the protests that have erupted in PoK, Mr Shah said, there is mismanagement in PoK. When asked about the AAP chief’s claims that he would not need to go back to jail if enough votes were cast in the party’s favour, the Home Minister said, he believe this is clear contempt of the Supreme Court.
भारत का माल और सेवा का कुल निर्यात इस वर्ष अप्रैल में 64 दशमलव 56 अरब डॉलर होने का अनुमान है। पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 60 दशमलव 40 अरब डॉलर था। वार्षिक आंकडों के आधार पर 6 दशमलव 88 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्शाता है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में देश का व्यापारिक निर्यात एक दशमलव शून्य आठ प्रतिशत बढ़कर 34 दशमलव 99 अरब डॉलर हो गया, जबकि अप्रैल 2023 में यह 34 दशमलव 62 अरब डॉलर था।
More than 75 percent candidates participated on the first day of the Common University Entrance Test, CUET (UG)-2024 examination held yesterday. As per the National Testing Agency, the examination was conducted smoothly at the all the locations in the country and abroad. A total of 11.4 lakh candidates were scheduled to take the exam at two thousand one hundred and fifty seven centres in 379 cities on day one of the examination this year. Earlier, NTA said that Common University Entrance Test, CUET (UG) scheduled for 15th May has been postponed for Delhi centres due to unavoidable reasons which will now be held on 29th of May.
मौसम विभाग ने आज से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी शुरू होने का अनुमान व्यक्त किया है। पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान, पंजाब और दक्षिण हरियाणा में भीषण गर्मी रहेगी। अगले दो दिन में गुजरात, कोंकण, सौराष्ट्र तथा कच्छ में शनिवार और रविवार को दिल्ली, झारखंड, ओडिशा और पंश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में भी यही स्थिति रहेगी।
India’s biggest skill competition, The IndiaSkills 2024, has started yesterday in New Delhi. More than 900 students from 30 states and Union territories will showcase their skills in 61 different areas, from traditional crafts to the latest technologies. Skill development Secretary Atul Kumar Tiwari, who inaugurated the openening ceremony called it a win win situation for both the youth as well as industries.
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने कल भुवनेश्वर में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता फेडरेशन कप 2024 में स्वर्ण पदक जीता। 26 वर्षीय नीरज चोपड़ा को प्रतियोगिता के आरंभिक दौर में संघर्ष करना पड़ा क्योंकि तीन राउंड के बाद वे दूसरे स्थान पर थे। उन्होंने चौथे राउंड में 82 दशमलव दो-सात मीटर दूरी पर भाला फेंका और प्रतियोगिता में बढ़त बना ली।
नीरज चोपड़ा ने 2021 में देश में आयोजित इसी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और 87 दशमलव आठ-शून्य मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था। उसके बाद उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता और 2022 में डायमंड लीग चैंपियन का खिताब हासिल किया। 2023 में विश्व चैंपियन बने और चीन में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया।
Prime Minister Narendra Modi has congratulated Lawrence Wong on assuming office as Prime Minister of Singapore. In a social media post, Mr Modi said that he is looking forward to work closely with Mr Wong to further advance India-Singapore Strategic Partnership.
The prime minister of Slovakia, Robert Fico, was shot in an assassination attempt when leaving a government meeting, yesterday. Minister of Interior, Matus Sutaj Estok, said the incident was an attack on the state itself. He said the perpetrator of the attack “shot five times” and that the prime minister was in a “critical condition”. Officials later said that, Fico is no longer in a life threatening condition.
In IPL cricket, Punjab Kings beat Rajasthan Royals by five wickets at the Barsapara Cricket Stadium, Guwahati last night. Opting to bat first, Rajasthan Royals posted a mere 144 for 9 in the stipulated 20 overs.
Today, Sunrisers Hyderabad will lock horns with Gujarat Titans at the Rajiv Gandhi International Cricket Stadium in Hyderabad.
Kolkata Knight Riders lead the table with 19 points, while Mumbai Indians are at the bottom.
नईम – आज सवेरे में अब प्रमुख महानगरों से जुड़ी प्रमुख खबरें।
सायरा – चेन्नई, बंगलूरू और हैदराबाद
T.G. Sitharam, Chairman of the All India Council for Technical Education, has stated that the National Education Policy will combine disciplines, and that its four-year degree model will make Indian students globally competitive and as competent as foreign university students.
Speaking at a round table hosted by the Education Promotion Society of India in Chennai, he stated that universities have been urged to make their financials, infrastructure, courses, faculty, and other information available to the public. The Advisor to the Chancellor of Vellore Institute of Technology stated that the New Education Policy was now in a logarithmic phase.
The Indian Coast Guard performed a three-day regional pollution response drill. It consisted of a simulated shoreline cleanup by Greater Chennai Corporation in collaboration with the State Disaster Management Authority and other state agencies. The exercise was part of an annual training program including the Coast Guard, ports, oil handling agencies, the State Disaster Management Authority, the Tamilnadu Pollution Control Board, and the Greater Chennai Corporation.
The Bengaluru Water Supply and Sanitary Board, BWSSB Chairman Dr. Ram Prasath Manohar has informed that the fifth phase of Cauvery pipeline work is almost completed and 110 villages around Bengaluru city will benefit from it. He further said that residents in these villages can soon register for Cauvery water connection to their houses. This new pipeline connection will bring 750 MLD of water to the Bengaluru city from KRS dam in Mandya district. The BWSSB Chairman pointed out that there are illegal water connections in the city which need to be regularised so that the Board earns income.
Chief Minister A. Revanth Reddy has directed officials to establish a special corporation, if necessary, to mobilise funds to waive crop loans up to 2 lakh rupees by August 15. He held a meeting with officials regarding the farmers’ loan waiver scheme and paddy procurement at the state secretariat yesterday.
The Chief Minister decided to waive farm loans by August 15. Officials were instructed to make necessary arrangements to implement the loan waiver scheme.
जी हां अब नजर डालते है राजधानी दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता के समाचारों पर।
दिल्ली निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने अपनी स्वीप पहल के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कल ‘दिल्ली हाट’ में वोटर मेले का आयोजन किया। इस दौरान नागरिकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पतंगों पर स्लोगन राइटिंग और मिट्टी के बर्तन बनाना जैसी गतिविधियां की गईं। इसके अलावा रिठाला स्थित जे आई एम एस कॉलेज और बादली स्थित आईटीआई संस्थान में छात्रों को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
दिल्ली निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने भी राजधानी के मटियाला क्षेत्र के पार्क में सुबह सैर के दौरान कई गतिविधियां आयोजित कीं, जिसमें लोगों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक किया।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स नई दिल्ली ने औषधि अनुसंधान, नवाचार और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए बोल्टन औषधि संस्थान विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। एम्स ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस समझौता ज्ञापन पर दोनों संस्थानों के कार्यकारी अधिकारियों द्वारा एक वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए हस्ताक्षर किए गए। एम्स ने यह भी बताया कि इस साझेदारी से कर्मचारी तथा विद्यार्थियों के आदान-प्रदान, शैक्षणिक सम्मेलन तथा सहयोगी डिग्री कार्यक्रम जैसी विभिन्न पहल की जा सकेंगी। इस समझौते का अभिवादन करते हुए एम्स के निदेशक प्रोफेसर एम. श्रीनिवास ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन वैश्विक चुनौतियों से निपटने तथा विश्व के साथ विशेषज्ञता को साझा करने में संस्थानों के लिए सहायक होगा।
दिल्ली पुलिस ने नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए राजधानी में “से नो टू ड्रग्स” विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता शुरू की है। यह प्रतियोगिता 15 जून तक चलेगी, जिसका उद्देश्य “नशा मुक्त भारत” के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को अपनी बनाई हुई पेंटिंग को दिल्ली के दरियागंज स्थित अपराध शाखा के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स के पते पर भेजना होगा। इसके अलावा ncord2022@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से भी पेंटिंग को भेजा जा सकता है।
मुंबई में बिलबोर्ड गिरने की घटना के बाद, जिसमें 14 लोगों की जान चली गई, मुंबई नागरिक निकाय ने बुधवार को मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे प्रशासन को अपनी जमीन पर लगाए गए बड़े होर्डिंग्स को हटाने का नोटिस जारी किया। विज्ञप्ति में, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि 40 गुणा 40 फीट आकार से ऊपर के होर्डिंग्स को हटाने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 (2) (वी) के तहत नोटिस जारी किए गए हैं। मुंबई की भौगोलिक स्थिति, तटीय क्षेत्र, इसके मौसम और हवा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, नागरिक निकाय ने 40 x 40 फीट से बड़े आकार के होर्डिंग्स लगाने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है। बीएमसी पूरे मुंबई में अवैध और खतरनाक होर्डिंग्स को हटाने के लिए अभियान चला रही है। नगर निकाय ने दावा किया है कि उसने युद्ध स्तर पर अवैध होर्डिंग्स को हटाने का अभियान चलाया है और घाटकोपर में जीआरपी की जमीन पर शेष तीन होर्डिंग्स को हटाना शुरू कर दिया है। यह भी दावा किया गया है कि होर्डिंग्स अनुमति प्राप्त किए बिना लगाए गए थे। बीएमसी ने कहा हवा के तेज़ वेग के कारण तीन होर्डिंग्स को तोड़ने की प्रक्रिया में दिक्कत आ रही है। हालांकि, नगर निकाय ने कहा कि दो होर्डिंग गुरुवार रात तक हटा दिए जाएंगे।
मुंबई कोस्टल रोड के बो-स्ट्रिंग ब्रिज का दूसरा और अंतिम गर्डर बुधवार सुबह बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने लॉन्च किया। बीएमसी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अब गर्डर लॉन्च होने के साथ, वाहनों की आवाजाही शुरू होने पर, बांद्रा वर्ली सी लिंक कोस्टल रोड से सीधे पहुंचा जा सकेगा। इसमें बताया गया है कि गर्डर उत्तर की ओर (मरीन ड्राइव से बीडब्ल्यूएसएल) यातायात को पूरा करेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मेहराब के आकार के गर्डर का वजन लगभग 2,000 मीट्रिक टन है, और यह 136 मीटर लंबा है। इसमें कहा गया है कि गर्डर एक पूर्वनिर्मित संरचना है जिसे हरियाणा में निर्मित किया गया था और इसे वर्ली से 65 किमी दूर रायगढ़ में न्हावा शेवा बंदरगाह पर ले जाया गया था, जहां इसे इकट्ठा किया गया था। इससे पहले, पहला गर्डर 26 अप्रैल को लॉन्च किया गया था, और अधिकारियों ने कहा कि अब दोनों गर्डर लॉन्च होने के साथ, वॉटरप्रूफिंग और कंक्रीटिंग का काम चल रहा है, जिसके बाद डामर की सड़कें बनाई जाएंगी। काम पूरा होने में अभी एक माह और लगेगा।
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव-2024 में पहली बार 85 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल वोटिंग टीम के माध्यम से घर पर ही मतदान करने की सुविधा प्रदान की है। मुंबई शहर जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग शुरू हो गई है और अब तक 543 वरिष्ठ नागरिकों और 09 विकलांग मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय यादव ने बताया कि मुंबई दक्षिण लोकसभा क्षेत्र में 233 वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया और घर से मतदान किया। दोनों लोकसभा क्षेत्रों में 14 मई से सदन में मतदान शुरू हो गया है। श्री यादव ने बताया कि संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र के अनुसार दो टीम नियुक्त की हैं। उक्त टीमें मतदाताओं के घर जाकर उनके वोट दर्ज कर रही हैं। मुंबई दक्षिण मध्य विधानसभा क्षेत्र में 310 वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं और 09 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान की सुविधा का लाभ उठाते हुए डाक मतपत्रों के माध्यम से घर से मतदान किया।
इस साल जून में पश्चिम बंगाल की सभी उचित मूल्य की दुकानों में इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन लगाई जाएंगी। पश्चिम बंगाल सरकार के खाद्य विभाग ने इस संबंध में आदेश दिया है। इन उचित मूल्य की दुकानों में चावल और गेहूं के वितरण में निष्पक्षता लाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। वहीं, ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने सरकार के इस फैसले को कलकत्ता उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। सुनवाई गुरुवार को होगी।
मौसम:-
दिल्ली में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
मुंबई में गर्म हवाएं चलेंगी। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
Chennai is expected to have generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature is 28 degrees Celsius and maximum will be around 36 degrees.
Bengaluru is expected to have partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature is 23 degrees Celsius and maximum will be around 33 degrees.
Hyderabad is expected to have partly cloudy sky with possibility of rain or Thunderstorm or Duststorm. The temperature will hover between a minimum of 24 degrees and a maximum of 37 degrees Celsius.
नईम – और आइये अब पलटते हैं इतिहास के पन्नों को और जानते हैं कि इतिहास में आज के दिन क्या-क्या हुआ।
16 मई का इतिहास इस प्रकार है:
आज सिक्किम दिवस है। सिक्किम स्थापना दिवस 16 मई को मनाया जाता है। सिक्किम नामग्याल राजतन्त्र द्वारा शासित एक स्वतन्त्र राज्य था। 1975 में हुए जनमत संग्रह के बाद यह भारत में विलीन हो गया। इस जनमत संग्रह के बाद राजशाही का अन्त और भारतीय संविधान की नियम-प्रणाली के अंतर्गत यहाँ प्रजातन्त्र का उदय हुआ।
1918 – The first regular airmail route in the United States opened, between New York City and Washington, D.C.
1920 में 16 मई को ही फ्रांसीसी स्वतंत्रता सेनानी, सेनापति जॉन ऑफ आर्क को संत की उपाधि दी गई थी।
1928 – Walt Disney’s Mickey Mouse made his debut with the premiere of the cartoon Plane Crazy.
1929 – The first Academy Awards were presented.
1940 – Nylon stockings first went on sale to the general public, and American stores sold out in days.
1960 में आज ही के दिन भारत और ब्रिटेन के बीच इंटरनेशनल टेलेक्स सेवा की शुरुआत हुई थी।
1975 – Japanese climber Junko Tabe became the world’s first woman to reach the summit of Mt. Everest, the world’s highest peak.
1985 – Discovery of Ozone Hole was announced .
1999 – दक्षेस का 2002 ई. में होने वाला शिखर सम्मेलन थिम्पू में कराये जाने की घोषणा।
2006 – हॉलीवुड की चर्चित अदाकारा ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित नाओमी वाट्स को संयुक्त राष्ट्र संस्था का राजदूत बनाया गया। न्यूजीलैंड के 47 वर्षीय मार्क इंजलिस ऐसे पहले पर्वतारोही बन गये, जिन्होंने कृत्रिम पैरों के सहारे एवरेस्ट की चोटी पर झण्डा फहराया।
2004 – रोजर फ़ेडेरर ने हेम्बर्ग मास्टर्स ख़िताब जीता।
2007 में आज ही के दिन निकोलस सरकोजी फ्रांस के 23वें राष्ट्रपति बने थे।
2013 में 16 मई को ही अमेरिकी वैज्ञानिकों को पहली बार क्लोन किए गए इंसानी भ्रूण से स्टेम सेल निकालने में सफलता मिली थी।
और अब समय है कुछ प्रमुख व्यक्तियों की पुण्यतिथियों और जयंतियों के बारे में जानकारी देने का।
Phani Majumdar was a pioneering Indian film director, who worked in Hindi cinema,[ most known for his film Street Singer (1938) starring K.L. Saigal noted for its song, Babul Mora Naihar Chhooto Jaye, Meena Kumari classic Aarti (1962) and Oonche Log (1965). He also worked in Singapore, where he notably made Hang Tuah (1955) in Malay, which was nominated for the Golden Bear at the 7th Berlin International Film Festival.
फणी मजूमदार एक अग्रणी भारतीय फिल्म निर्देशक थे, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में काम किया, उन्हें के.एल. अभिनीत उनकी फिल्म स्ट्रीट सिंगर (1938) के लिए जाना जाता है। सहगल को उनके गीत, बाबुल मोरा नैहर छूटो जाए, मीना कुमारी की क्लासिक आरती (1962) और ऊँचे लोग (1965) के लिए जाना जाता है। उन्होंने सिंगापुर में भी काम किया, जहां उन्होंने विशेष रूप से मलय में हैंग टुआह (1955) बनाई, जिसे 7वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में गोल्डन बियर के लिए नामांकित किया गया था।
Starting in 1930s, with leading film director P.C. Barua at New Theatres Studio of Calcutta founded by B. N. Sircar, who during this period made classics like Devdas (1935). He moved to Bombay in 1941 and worked with Bombay Talkies studio, he made Tamanna (1942) with Suraiya and Mohabbat (1943) with Shanta Apte and Andolan (1951). He made films in Punjabi, Magadhi (Bhaiya, 1961) and Maithili (Kanyadaan, 1965). His Oonch Log was actor Feroz Khan’s first hit and won the National Film Award for Second Best Feature Film. Noted film director-producer Shakti Samanta assisted Majumdar in Tamasha, Baadbaan and Dhobi Doctor at Bombay Talkies before working independently.
Vijaya Mulay (16 May 1921 – 19 May 2019) was a documentary filmmaker, film historian, writer, educationist and researcher.
She was lovingly called Akka in film circles. Her close friendships with Satyajit Ray, Louis Malle, Mrinal Sen and other film personalities gave her a unique perspective into Indian cinema and influenced her work. Her body of work has shaped how India is viewed by Indian and non-Indian filmmakers. She is the mother of National Award winning actor Suhasini Mulay and Atul Gurtu the high energy physicist is her son-in-law. Vijaya Mulay is remembered for her animation film Ek Anek Aur Ekta which won the National Film Award for Best Educational Film.
विजया मुले (16 मई 1921 – 19 मई 2019) एक वृत्तचित्र फिल्म निर्माता, फिल्म इतिहासकार , लेखक, शिक्षाविद् और शोधकर्ता थीं। फिल्म जगत में उन्हें प्यार से अक्का कहा जाता था। सत्यजीत रे , लुईस मैले , मृणाल सेन और अन्य फिल्मी हस्तियों के साथ उनकी घनिष्ठ मित्रता ने उन्हें भारतीय सिनेमा में एक अनूठा दृष्टिकोण दिया और उनके काम को प्रभावित किया। उनके काम ने यह आकार दिया है कि भारतीय और गैर-भारतीय फिल्म निर्माताओं द्वारा भारत को कैसे देखा जाता है। वह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता सुहासिनी मुले की मां हैं और उच्च ऊर्जा भौतिक विज्ञानी अतुल गुर्टू उनके दामाद हैं। विजया मुले को उनकी एनीमेशन फिल्म एक अनेक और एकता के लिए याद किया जाता है जिसने सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था ।
कर्नल धर्मवीर सिंह जन्म- 10 जुलाई, 1910; मृत्यु- 16 मई, 2022) भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों में से एक थे। सन 1971 में लोंगेवाला की लड़ाई में पाकिस्तान पर भारत की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। तत्कालीन मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के नेतृत्व और लेफ्टिनेंट धर्मवीर की अगुआई में छोटी-सी भारतीय टुकड़ी ने पाकिस्तानी फौज को धूल चटा दी। 1971 के इसी युद्ध पर वर्ष 1997 में बनी थी फिल्म ‘बॉर्डर’। इसमें अभिनेता अक्षय खन्ना ने कर्नल धर्मवीर की भूमिका निभाई थी।
Dharmesh Darshan is an Indian filmmaker, film director and writer who works in Bollywood. He was born into Bhatt family. He began his illustrious career as one of the youngest filmmakers of Indian Cinema, in the league of Sooraj Barjatya, Aditya Chopra, Karan Johar, and Sanjay Leela Bhansali.
धर्मेश दर्शन एक भारतीय फिल्म निर्माता, फिल्म निर्देशक और लेखक हैं जो बॉलीवुड में काम करते हैं । उनका जन्म भट्ट परिवार में हुआ था । उन्होंने अपने शानदार करियर की शुरुआत भारतीय सिनेमा के सबसे कम उम्र के फिल्म निर्माताओं में से एक के रूप में की, जिसमें सूरज बड़जात्या , आदित्य चोपड़ा , करण जौहर और संजय लीला भंसाली शामिल थे । उन्होंने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत क्राइम एक्शन फिल्म लुटेरे (1993) से की। उन्होंने अपनी सफलता हासिल की और रोमांटिक ड्रामा राजा हिंदुस्तानी (1996) के साथ बॉक्स-ऑफिस पर इतिहास रचा, इसके बाद उन्होंने म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा धड़कन (2000) का निर्देशन किया, जो एक और महत्वपूर्ण और व्यावसायिक सफलता थी।
Vicky Kaushal born 16 May 1988) is an Indian actor who works in Hindi films. He is the recipient of numerous accolades, including a National Film Award and three Filmfare Awards, and has appeared in Forbes India’s Celebrity 100 list of 2019.
विक्की कौशल जन्म 16 मई 1988) एक भारतीय अभिनेता हैं जो हिंदी फिल्मों में काम करते हैं । वह एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और तीन फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों के प्राप्तकर्ता हैं , और फोर्ब्स इंडिया की 2019 की सेलिब्रिटी 100 सूची में दिखाई दिए हैं ।
नईम- और अब समय आपसे विदा लेने का हो गया है। अनुमति दीजिए नईम अखतर और सायरा मुजतबा को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। लेकिन आप सुनते रहिए आकाशवाणी गोल्ड FM सौ दशमलव एक मेगाहर्ट्ज़ पर.