आज की सुबह बेहद खास है। आज महालय है। आज से ही शुरू हो रहा है शक्ति की आराधना का महापर्व दुर्गा पूजा। आज हम उस शक्ति का आह्वान कर रहे हैं, जो बुराई का नाश करती है। आज ही पितृ पक्ष का समापन होता है और देवी पक्ष की शुरुआत होती है। आज का दिन हमें ये याद दिलाता है कि अंधकार कितना ही गहरा क्यों न हो जाए, बुराई अपनी जड़े कितनी ही गहरी क्यों ना जमा लें, अंतत: जीत सत्य की ही होती है।
Ma asche! Mahalaya is being observed today on 21 September, 2025. It is considered as the symbolic beginning of the Durga Puja festival, and also the last day of Pitru Paksha. In West Bengal Mahalaya Amavasya marks the beginning of Navratri festivity. It is believed that Goddess Durga was descended on the Earth on this day.
Families across Bengal gather just before dawn at 4 am to listen to the “Mahishasurmardini” recital. A ritual that has been carried for nearly a century. The spiritual recital narrates the victory of Goddess Durga over the buffalo demon Mahishasura. The phrase “Mahishasura Mardini” means “the one who destroyed the demon Mahishasura.” It is a celebration of the feminine power and the divine shakti.
इसी के साथ ही आकाशवाणी एफ.एम. गोल्ड सौ दशमलव एक मेगाहर्ट्ज पर समाचार सेवा प्रभाग के कार्यक्रम आज सवेरे के सभी श्रोताओं को मेरा नमस्कार। आज की इस खूबसूरत सुबह में आपके साथ मैं हूं आकर्षिता सिंह और साथ हैं मेरी cohost शगुन चोपडा।
Namaskar, Good morning, and very warm welcome AAKARSHITA and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our daily news magazine programme, Aaj Savere — where in share the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 21st of September.
<><><>
नजर डालते हैं अब तक के मुख्य समाचारों पर-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पर बल देते हुए कहा है कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन विदेशों पर उसकी निर्भरता है और देश को इससे बाहर निकलना होगा। कल गुजरात के भावनगर में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में उन्होंने सेमीकंडक्टर चिप्स से लेकर जहाज़ों तक सभी क्षेत्रों में घरेलू उत्पादन के महत्व का उल्लेख किया।
श्री मोदी ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए एक आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में दुनिया के सामने भारत के खड़ा होने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए, दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश को आत्मनिर्भर बनना होगा। भारत को एक समुद्री महाशक्ति बनाने के अपनी सरकार के दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का लक्ष्य 2047 तक वैश्विक समुद्री व्यापार में अपनी हिस्सेदारी को तीन गुना बढ़ाना है।
उन्होंने घोषणा की कि यह क्षेत्र जल्द ही “एक राष्ट्र, एक बंदरगाह प्रक्रिया” को अपनाएगा, जिसका उद्देश्य पूरे देश में बंदरगाह प्रक्रिया को सरल बनाना है।
<><><>
Defence Minister Rajnath Singh will be on an official visit to Morocco, beginning today. This will mark the first-ever visit of a Raksha Mantri to the North African nation, highlighting the growing strategic convergence between India and Morocco. In a social media post, Mr Singh said, during the visit, Mr Singh will hold a bilateral meeting with his Moroccan counterpart, Abdeltif Loudiyi to strengthen defence, strategic, and industry cooperation. He will also attend the inauguration of Tata Advanced Systems Maroc’s new manufacturing facility for the Wheeled Armoured Platform at Berrechid. This facility is the first-ever Indian defence manufacturing plant in Africa, which marks an important milestone that reflects the growing global footprint of India’s defence industry under the Aatmanirbhar Bharat initiative.
<><><>
अभिनेता, निर्देशक और निर्माता मोहनलाल को वर्ष 2023 का प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि दादासाहेब फाल्के पुरस्कार चयन समिति की अनुशंसा पर सरकार ने भारतीय सिनेमा में उनके विशिष्ट योगदान के लिए मलयालम अभिनेता को यह पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया है। 23 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चयनित होने वाले मलयालम अभिनेता मोहन लाल को बधाई दी है। श्री मोदी ने कहा कि श्री मोहन लाल उत्कृष्टता और बहुमुखी प्रतिभा के अभिनेता हैं। उन्होंने कहा कि दशकों से अपनी समृद्ध शारीरिक गतिविधियों के जरिए मोहन लाल मलयालम सिनेमा और थियेटर के एक अग्रणी अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं। वे केरल की संस्कृति को लेकर अत्यधिक भावुक हैं।
<><><>
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस संबोधन में, देश में कर-व्यवस्था में सुधार की घोषणा की थी ताकि आम जनता पर से आर्थिक बोझ कम हो सके। नई दरें कल से लागू हो रही हैं। आज इस क्रम में, हम ऑटोमोबाइल क्षेत्र पर जी.एस.टी. सुधार के संभावित प्रभावों की चर्चा कर रहे हैं।
<><><>
Guided by the mantra of Seva and Sushasan, the government, under Prime Minister Narendra Modi, has been working tirelessly to bring about transformation and progress. Today, in the special series ‘Seva Parv’, we bring for you an overview of how the Narendra Modi government has provided tax relief and assured pensions.
Over the past eleven years, the Government has gone beyond token measures to make a real difference in the lives of the middle class. From lowering income tax rates to simplifying returns, every move has been aligned with the core idea of letting citizens keep more of what they earn. The most recent tax reforms, especially those in the Union Budget 2025-26, are a clear sign that the Government has placed its trust in the middle class as a pillar of national growth. Another major decision was that individuals earning up to 12 lakh rupees annually will have to pay no income tax, except on special incomes like capital gains.
In his video message after the presentation of the Union Budget, Prime Minister Narendra Modi had said that the Government is ensuring tax relief for poor and middle class.
To make tax compliance easier, individual taxpayers are now provided with pre-filled Income Tax Returns. In another major step to strengthen social security for government employees and their families, the Union Cabinet approved the Unified Pension Scheme in August last year. The scheme ensures an assured pension of 50 per cent of the average basic pay drawn during the last 12 months before retirement, applicable to employees with at least 25 years of service. The scheme is expected to benefit around 23 lakh Central Government employees. From tax relief that leaves more money in their hands to pension schemes that promise security in old age, the last eleven years have seen a steady and sincere effort to make life easier, fairer and more dignified for millions.
<><><>
The White House has issued a major clarification regarding United States’ new H-1B visa policy that caused confusion and panic in the tech industry, saying that a one hundred thousand dollar fee will be a “one-time” payment imposed only on new applicants. White House Press Secretary Karoline Leavitt issued a clarification yesterday hours before the new policy is set to come into effect today.
<><><>
दुबई में एशिया कप टी-20 क्रिकेट के सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में आज रात आठ बजे भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। भारत ने ग्रुप- मुकाबले में पाकिस्तान पर सात विकेट से हराया था। भारतीय टीम अपने सभी लीग मुकाबले जीत कर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहते हुए सुपर फोर में प्रवेश किया था। कल सुपर फोर के पहले मैंच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया।
<><><>
In Badminton, Indian pair of Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty will face top seeds World Champions Kim Won Ho and Seo Seung Jae of South Korea in Men’s Doubles final of China Masters at Shenzhen in China today. The Indian pair defeated two-time Olympic medallists Aaron Chia and Soh Wooi Yik of Malaysia 21-17, 21-14 in the semifinal yesterday.
<><><>
आज सवेरे में अब प्रमुख महानगरों से जुड़ी प्रमुख खबरें।
CHENNAI
The Tamilnadu Veterinary and Animal Sciences University tested 55 rats and detected a parasite worm in more than 38 percent of them using a highly sensitive molecular diagnostic tool. The author of the study said that this was the first study to provide molecular confirmation of C.Hepaticum in rats. The parasite lives inside the rat liver and produces eggs that remain trapped there. Unlike many other worms, C.Hepaticum’s eggs are not shed in rat droppings. They are released into the environment only when infected rats die or are eaten by other living things. The eggs mature over four to five weeks and infect humans who accidentally ingest contaminated food, water or soil.
<><><>
दिल्ली-मुख्यमंत्री अंबेडकर विश्वविद्यालय
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कल कर्मपुरा स्थित डॉ. बी. आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय के परिसर में नव-निर्मित स्वामी विवेकानंद भवन का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली को देश और विदेश के छात्रों के लिए शिक्षा का हब बनाना उनकी सरकार की प्रतिबद्धता है। इस अवसर पर सांसद बासुरी स्वराज, दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद और विधायक हरीश खुराना भी उपस्थित थे।
<><><>
दिल्ली-बायोगैस संयंत्र
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कल नजफगढ़ के नंगली डेयरी क्षेत्र में दो सौ मीट्रिक टन प्रतिदिन गोबर पर आधारित बायोगैस संयंत्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्रीमती गुप्ता ने कहा कि इस बायोगैस संयंत्र से देश की ग्रीन एनर्जी को बढाने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संयंत्र से कंप्रेस्ड नेचुरल गैस बनने के साथ ही खाद का उत्पादन होगा और आसपास की डेयरियों से निकले गोबर का निपटान होगा। इसके अतिरिक्त इलाके से निकले अपशिष्टों पर भी रोक लगेगी जिससे यमुना को प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा।
<><><>
दिल्ली-कपिल मिश्रा
दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति और भाषा विभाग तथा पंजाबी अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस के उपलक्ष्य में कल ‘सरब धरम सम्मेलन’ का आयोजन नई दिल्ली के आईसीएआर कन्वेंशन सेंटर, पूसा कैंपस में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के संत-आचार्यों ने मंच साझा किया और गुरु तेग बहादुर जी के अद्वितीय बलिदान को याद करते हुए मानवता, एकता और धार्मिक सहिष्णुता का संदेश दिया।
<><><>
BENGALURU
Karnataka Energy Minister K J George inaugurated Skills training programme in his Assembly constituency in Sarvagnanagar in Bengaluru yesterday. Under the programme, three to six month training is imparted in computer operation, tailoring, embroidery and handicraft making. A Foundation providing the skills training will help the trained to take up self employment. Speaking on the occasion, the minister George stressed that his focus will be to provide basic infrastructure in the constituency.
<><><>
मुंबई
साइबर अपराध -आधुनिक तकनीक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि साइबर अपराध से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए आधुनिक तकनीक को अपनाना ज़रूरी है। वे कल भारतीय पुलिस फाउंडेशन के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुंबई में आयोजित एक सेमिनार को सम्बोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम का विषय “भारत के आर्थिक विकास के लिए पुलिस बल की पुनर्कल्पना” था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सराहनीय है कि पुलिस भारत के आर्थिक विकास पर चर्चा में शामिल हो रही है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान आयोजित विचार-विमर्श सत्र पुलिस बल में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण साबित होंगे।
<><><>
रोबोटिक्स चैंपियनशिप
पुणे स्थित एम.आई.टी. विश्वविद्यालय में कल शुरू हुई रोबोटेक्स इंडिया नेशनल चैंपियनशिप 2025 में 16 से ज़्यादा राज्यों के सात हजार से अधिक छात्र हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिभागी 500 से ज़्यादा नवोन्मेषी रोबोट प्रदर्शित करेंगे, जिनमें स्वास्थ्य सेवा और कृषि समाधानों से लेकर आपदा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण तक के अनुप्रयोग शामिल हैं।
<><><>
HYDERABAD
Following Election Commission of India (ECI) directions, Telangana Chief Electoral Officer (CEO) C. Sudharshan Reddy has said nine registered unrecognised political parties (RUPPs) from the state had been delisted for failing to comply with statutory norms. The delisted parties included Lok Satta Party, All India Azaad Congress Party, All India BC OBC Party, BC Bharatha Desam Party, Bharat Labour Praja Party, Mahajana Mandali Party, Nava Bharat National Party, Telangana Pragati Samithi, and Telangana Independent Party. These parties remained unrecognised and did not meet the mandatory compliance requirements under the Representation of the People Act, 1951.
<><><>
कोलकाता
पूर्वजों के लिए तर्पण
पश्चिम बंगाल में, महालया के दिन आज हिंदू अपने पूर्वजों के लिए तर्पण कर रहे हैं। इस दिन पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा उत्सव शुरू हो रहा है, और इसी दिन से देवी पक्ष भी शुरू हो जाएगा।
आकाशवाणी कोलकाता से आज सुबह 4 बजे प्रसारित होने वाली महाकाव्य रचना “महिषा शूर मरदिनी” का प्रसारण किया जा रहा है। कोलकाता में गंगा नदी के घाटों पर सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। अन्य जिलों में नदी घाटों पर भी उपाय किए गए हैं ताकि लोग पवित्र स्नान कर सकें और तर्पण कर सकें।
<><><>
महानगरों का मौसम
सबसे पहले दिल्ली के मौसम का हाल।
आज दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
वहीं, मुंबई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
और, कोलकाता में वर्षा के साथ आंधी की सम्भावना है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना हैं।
Chennai is expected to have partly cloudy sky with possibility of moderate rain or Thunderstorm. The minimum temperature was 25 degrees Celsius and maximum will be around 31 degrees.
Bengaluru is expected to have Generally cloudy sky with moderate rain. The minimum temperature was 21 degrees Celsius and maximum will be around 28 degrees.
Hyderabad is expected to have Generally cloudy sky with a few spells of rain or thundershowers. The temperature will hover between a minimum of 22 degrees and a maximum of 30 degrees Celsius.
<><><>
और आइये अब जानते हैं कि इतिहास में आज के दिन क्या-क्या हुआ।
The International Day of Peace
Also known as World Peace Day, is celebrated every year on September 21. It was first established by the United Nations in 1981 to promote peace and encourage people to stop violence and conflict.
इस दिन का मुख्य उद्देश्य विश्व में शांति और अहिंसा को बढ़ावा देना है, इसे युद्ध और हिंसा के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक माना जाता है, लोग इस दिन शांति की भावना को फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होते हैं, इसके माध्यम से समाज में पॉजिटिव बदलाव लाने की कोशिश की जाती है,
On this day, people are encouraged to stop conflict, spread kindness, and work towards creating a safer and fairer world. The International Day of Peace is a call for every individual in the world to take part in building a peaceful and harmonious society.
यह दिन शांति की प्राप्ति के लिए सामूहिक प्रयासों का महत्व बताता है। सभी को एक ऐसा वातावरण बनाने में अपना योगदान देना चाहिए जहाँ युद्धों और संघर्षों की तुलना में दयालुता, निष्पक्षता और समझदारी को महत्व दिया जाए।
World Alzheimer’s Day
World Alzheimer’s Day is observed each year on September 21 to raise awareness about Alzheimer’s disease and other forms of dementia. The history of World Alzheimer’s Day traces back to 1994 when it was first established by Alzheimer’s Disease International (ADI) in collaboration with the World Health Organization.
what is Alzheimer- Alzheimer’s is a progressive brain disorder that gradually impairs memory, thinking, and daily functioning. It is the leading cause of dementia, affecting millions of people worldwide. Here are a few science-proven steps to start today to keep your mind fit long into your 60s and beyond.
इसके शुरुआती लक्षणों में अक्सर भूलने की बीमारी, भ्रम और परिचित कार्यों और दिनचर्या में कठिनाई शामिल होती है। यह रोग न केवल निदान किए गए व्यक्ति को, बल्कि उसके परिवार के सदस्यों और देखभाल करने वालों को भी प्रभावित करता है। यहां कुछ विज्ञान-सिद्ध उपाय दिए जा रहे हैं जिन्हें आज से ही अपनाकर आप 60 वर्ष की आयु तक और उसके बाद भी अपने दिमाग को स्वस्थ रख सकते हैं। तेज चलना, तैरना, साइकिल चलाना, या प्रतिदिन 30 मिनट योग करना भी याददाश्त और एकाग्रता को बढ़ा सकता है। वयस्कों को मूड, ध्यान और भविष्य के बौद्धिक कार्य को बढ़ावा देने के लिए प्रतिदिन 7-8 घंटे की निरंतर नींद लेनी चाहिए। पैकेज्ड खाद्य पदार्थों और रिफाइंड चीनी का सेवन कम करने से मस्तिष्क की कोशिकाओं को नष्ट करने वाली सूजन से बचाव हो सकता है।
- Learning a new language, a new instrument, crosswords, or even software increases neural links.
- Your diet directly affects brain health. There has been a demonstration that a Mediterranean diet rich in leafy greens, nuts, fatty fish, olive oil, and berries can slow down age-related decline.
- Simple practices like meditation, mindfulness, deep breathing, or journaling can lower cortisol levels.
Conclusion- This World Alzheimer’s Day, let us unite in raising awareness, breaking stigma, and embracing the power of early intervention and compassionate care. - 1677 : नीदरलैंड के जॉन और निकोल्स वान डर हेडेन को अग्निशामक यंत्र के लिए पेटेंट मिला।
- 1883 : अमेरिका और ब्राजील के बीच टेलीग्राफ सेवा शुरू।
- 1968: Research and Analysis Wing (RAW) was established.
- 1971: Bahrain, Bhutan, and Qatar joined the United Nations
- 1974 – Malta got independence on September 21, 1964 from the United Kingdom.
<><><>
और अब बात उन महान व्यक्तियों की, जिनकी आज पुण्यतिथि, जयंती या जन्म दिन है।
आज आकाशवाणी के प्रसिद्ध समाचार वक्ता रामानुज प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि है। ये उनकी ही आवाज थी। सन 1960 में आकाशवाणी से जुड़े रामानुज प्रसाद सिंह ने लबे समय तक आकाशवाणी पर ख़बरें पढ़ने का कार्य किया। सुबह, दोपहर और शाम के प्राइम बुलेटिनों में सालों तक समाचार पढ़ने के कारण रामानुज प्रसाद सिंह आम लोगों में एक जाना-पहचाना नाम बने गये थे। वह कवि और साहित्य कुलगुरु रामधारी सिंह ‘दिनकर’ के भतीजे थे।
<><><>
Tarachand Barjatya (10 May 1914 – 21 September 1992) was an Indian film producer. He has produced many Hindi films from the 1960s through to the 1980s. He founded Rajshri Productions which continues to produce films even today.
<><><>
आज भारत के प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की पुण्यतिथि है। राजू श्रीवास्तव ने अपने कॅरियर की शुरुआत मिमिक्री से की थी, जहां अलग-अलग थिएटर में वे अमिताभ बच्चन के मिमिक्री करते थे। उन्होनें कई हिन्दी फ़िल्मों के साथ-साथ टीवी के हास्य कार्यक्रमों में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। छोटे परदे पर आये हास्य कार्यक्रम ‘लाफ़्टर चेलेंज’ ने राजू श्रीवास्तव को घर-घर में पहचान दिला दी थी। राजू श्रीवास्तव मुख्यत: आम आदमी और रोज़मर्रा की छोटी-छोटी घटनाओं पर व्यंग सुनाने के लिए जाने जाते थे।
<><><>
Raymond “Boz” Burrell (1 August 1946 – 21 September 2006) musician. Originally a vocalist and guitarist, Burrell is best known for being the vocalist and bassist of King Crimson from 1971 to 1972 and the original bassist of Bad Company from 1973 to their first disbandment in 1982 and once more from 1998 to 1999.
<><><>
आज भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक, संगीतकार, भक्ति संगीत तथा भारतीय शास्त्रीय संगीत के विद्वान जीतेंद्र अभिषेकी की जयंती है। उन्हें मराठी संगीत के उद्धारकर्ता के रूप में जाना जाता है। संस्कृत साहित्य में डिग्री प्राप्त करने के बाद जीतेंद्र अभिषेकी एक संक्षिप्त अवधि के लिए ‘ऑल इंडिया रेडियो’ मुंबई में शामिल हो गए, जहाँ वे कई संगीतकारों के साथ संपर्क में आये। उन्हें रेडियो कार्यक्रमों के लिए अपनी रचनाओं द्वारा अपनी संगीत प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिला। इस बीच उन्हें संगीत के क्षेत्र में उन्नत प्रशिक्षण के लिए भारत सरकार से छात्रवृत्ति प्राप्त मिली। उस्ताद अज़मत हुसैन खान के सानिध्य में हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत सीखा। जीतेंद्र अभिषेकी ने ख्याल गायन की एक विशिष्ट शैली विकसित की, जिसे आज ‘अभिषेकी घराने’ के नाम से जाना जाता है।
<><><>
Herbert George Wells (21 September 1866 – 13 August 1946) writer, prolific in many genres. He wrote more than fifty novels and dozens of short stories. His non-fiction output included works of social commentary, politics, history, popular science, satire, biography, and autobiography. Wells is most known today for his groundbreaking science fiction <https://en.wikipedia.org/wiki/Science_fiction> novels; he has been called the “father of science fiction”.
<><><>
Jaco Pastorius (December 1, 1951 – September 21, 1987)
jazz bassist, composer, and producer. Widely regarded as one of the greatest and most influential bassists of all time, Pastorius recorded albums as a solo artist, band leader, and as a member of the jazz fusion group Weather Report from 1976 to 1981. He also collaborated with numerous artists, including Herbie Hancock, Pat Metheny and Joni Mitchell.
<><><>
अज़रा (जन्मदिन) — हिन्दी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उनके अभिनय से सजी फ़िल्मों की संख्या भले ही कम है, लेकिन जितनी भी फ़िल्में उन्होंने की हैं, वह उनकी अभिनय प्रतिभा का परिचय देने के लिए पर्याप्त है। अभिनेत्री अज़रा को फ़िल्म ‘मदर इंडिया’ (1957), ‘गंगा जमुना’ (1961) और ‘जंगली’ (1961) के लिए विशेषतौर पर जाना जाता है।
<><><>
Royden Dickey Lipscomb (born September 21, 1936), known professionally as Dickey Lee (sometimes misspelled Dickie or Dicky), is an American pop/country singer and songwriter, best known for the 1960s teenage tragedy songs “Patches” and “Laurie (Strange Things Happen)”.
<><><>
और अब समय आपसे विदा लेने का हो गया है। अनुमति दीजिए आकर्षिता और शगुन को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। लेकिन आप सुनते रहिए आकाशवाणी गोल्ड FM सौ दशमलव एक मेगाहर्ट्ज़ पर।
अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कीजिए हमारी वैबसाइट न्यूज़ ऑन एआईआर डॉट एनआईसी डॉट आई एन पर।
Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.
<><><>