Download
Mobile App

android apple
signal

September 19, 2025 9:12 AM

printer

Aaj Savere

सुप्रभात कार्यक्रम आज सवेरे में मैं हूं आपके साथ फरहत नाज़ …………  पूरे आधे घंटे हम आपको देश और दुनिया के समाचार देंगे। महानगरों की खबरों के साथ मौसम का हाल जानेंगे । इतिहास के पन्नों को पलटेंगे और अंत में कुछ शख्सियतों को याद करेंगे। कार्यकम में मेरे साथ बनी रहेंगी मेरे साथ  मेरी सहयोगी शगुन नमस्कार…..

Namaskar FARHAT and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our daily news magazine programme, Aaj Savere — where in share the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 19th of September.

 

<><><> 

 

उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने वस्‍तु और सेवा कर की नयी दरों को देखते हुए संशोधित परामर्श जारी किए हैं। नई जी.एस.टी. दरें सोमवार से लागू हो रही हैं। परामर्श के अनुसार, विनिर्माताओं, पैकर्स और आयातक 22 सितम्‍बर से पहले विनिर्मित और बिना बिके पैकेज पर संशोधित मूल्‍य का स्टिकर लगा सकते हैं, लेकिन पैकेज पर पहले से छपा अधिकतम खुदरा मूल्‍य स्‍पष्‍ट दिखना चाहिए। मंत्रालय ने परामर्श में जी.एस.टी. संशोधन लागू होने से पहले की पैकेजिंग सामग्री या रैपर के, अगले वर्ष मार्च तक या पुराना स्‍टॉक खत्‍म होने तक, उपयोग की अनुमति दी है। परामर्श में यह भी कहा गया है कि कम्‍पनियां नया स्टिकर लगाकर या पैकेज के किसी उपयुक्‍त स्‍थान पर प्रिंट कर अधिकतम खुदरा मूल्य सही कर सकते हैं।  
मंत्रालय के अनुसार, इस कदम से व्‍यापार सुगमता और उपभोक्‍ताओं का हित संरक्षित करने के प्रयासों में संतुलन बनेगा।

 

<><><> 

 

Union Minister for Electronics and Information and Technology Ashwini Vaishnaw has said Digital Personal Data Protection (DPDP) rules are finalized and set for publication in coming days. The minister said this while launching the logo and key activities for the India AI Impact Summit 2026. He informed that more than 3,000 consultations were held over a very long period to come up with this entire framework.

Mr. Vaishnaw stated that India has 38 thousand GPUs right now and more GPUs will be available in the near future. The Minister informed that the expansion of more than 500 Data and AI Labs will pave the way for inclusive growth, democratized technology, and global leadership in AI and electronics.

 

<><><> 

 

भारत, संयुक्‍त राष्‍ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के सहयोग से, विश्‍व स्‍तरीय सुविधाजनक बंदरगाहों का निर्माण करेगा।
मत्‍स्‍य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत मत्‍स्‍य विभाग ने अमरीका के खाद्य और कृषि संगठन के साथ तकनीकी सहयोग संधि पर हस्‍ताक्षर किए हैं। समझौते के तहत देश के तीन प्रमुख बंदरगाह- दीव में वनकबरा, पुद्दुचेरी में कराइकल और गुजरात के जखाऊ बंदरगाह पर तीन सौ उनहत्‍तर करोड़ अस्‍सी लाख रुपये निवेश किए जाएंगे।

 

<><><> 

 

Directorate General of Civil Aviation (DGCA) has granted approval of recommencement of helicopter operations for the Char Dham Yatra 2025 after the monsoon break. In a statement, the Ministry of Civil Aviation said that the strategic initiatives for enhancing the safety of Char Dham operations have been implemented after a rigorous scrutiny. Civil Aviation Minister Rammohan Naidu held multiple review meetings along with chief minister of Uttarakhand Pushkar Singh Dhami, at Dehradun and Delhi to ensure close coordination among the DGCA, Airport Authority of India and State Government.

 

 

<><><> 

 

वित्त मंत्रालय ने पात्र केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली-एनपीएस से एकीकृत पेंशन योजना-यूपीएस में स्विच करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर कर दी है । इस कदम का उद्देश्य कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद वित्तीय सुरक्षा योजना बनाने में विकल्प प्रदान करना है। वित्तीय सेवा विभाग ने पात्र कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे अंतिम समय में आने वाली समस्याओं से बचने और अपने अनुरोध का सुचारू रूप से निपटान सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र निर्णय  करें।

 

<><><> 

 

The United States once again vetoed a United Nations Security Council resolution, that demanded an immediate and permanent ceasefire in Gaza and the release of hostages. All 14 other members of the UN, called Israel to lift all restrictions on aid, delivering to 2.1 million Palestinians also described the situation in Gaza as catastrophic.
It was the sixth US veto since the war between Israel and Hamas began nearly two years ago. The move underscores U.S. and Israeli isolation on the world stage. The Gaza war erupted on 7 October 2023 after Hamas and other Palestinian militant groups attacked Israel, killing around 1,200 people and taking 250 hostages, with 48 still in captivity.

 

<><><> 

 

एशिया कप टी-20 क्रिकेट में श्रीलंका अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सुपर -4 में पंहुच गया है। कल अबूधाबी में जीत के लिए 170 रन के जवाब में श्रीलंका ने आठ गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर एक सौ 69 रन बनाए।
आज भारत अपने ग्रुप-ए के अंतिम मुकाबले में अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में ओमान से खेलेगा। मैच शाम आठ बजे से खेला जाएगा।

 

<><><>

 

अब महानगरों की खबरें:
CHENNAI METRO
1. Clean up activity
Clean up activity will be held at beaches from Kasimedu to Kovalam in Chennai tomorrow from 6 to 9 in the morning. The Volunteers will be school and college going children, residents from local neighbourhoods, members of walking associations, NGOs, NSS, NCC and corporates. The participation of thousands of citizens could serve as a wake up call to everyone. The event will conclude with a discussion on how garbage affects marine life and a community pledge on keeping surroundings clean.

 

<><><> 

 

2. Tamilnadu Housing Board is positioning its new commercial complexes across Chennai as budget friendly hubs. It has already sold its complexes in Chintamani and Annanagar to government bodies. In addition, seven other complexes have come up in prime locations. With metro connectivity and central access, these sites are proving attractive to government agencies. Sized between 7000 sq.ft and 18 thousand Sq.ft , the new complexes are pitched as modern, affordable alternatives to private rentals.

 

<><><> 

 

BENGALURU METRO
1. Karnataka Chief Minister Siddaramaiah has said that the state offers a unique tapestry of experiences from the ancient stones of Hampi to the Silicon driven innovations in Bengaluru. Speaking at the 55th annual Convention of the Federation of Hotel and Restaurant Associations of India in Bengaluru yesterday, he noted that a world class hospitality ecosystem is built in the state. Mr. Siddaramaiah informed that the domestic tourist footfall in Karnataka grew steadily to 30.46 crore persons last year, building on the strong 58 percent surge. The tourist inflow, he added, has generated over 12 lakh direct and indirect jobs. The hospitality sector alone contributes approximately twenty five thousand crore rupees, making it a cornerstone of prosperity.

 

<><><> 

 

HYDERABAD METRO
Union Coal Mines Minister G. Kishan Reddy has Hyderabad district officials to strengthen coordination among departments for the timely and effective implementation of central schemes. He emphasised that officials and public representatives must work in harmony to address the city’s pressing civic issues. Speaking to the media after chairing a meeting of the Hyderabad District Development Coordination and Monitoring Committee (DISHA), he said the poor in various areas of Hyderabad face serious problems that require targeted development and coordinated efforts. He said all departments, MPs, MLAs and officials must work collectively, keeping priorities in focus and protecting Hyderabad’s brand image. Mr Reddy also called for the urgent restoration of damaged drainage systems in slums. Schools, anganwadi centres, community halls and hostels must receive special attention, He said.
 

 

<><><> 

 

The Telangana State Road Transport Corporation, TSRTC, will be operating over 7 thousand 7 hundred special buses across the state to meet demands of passengers during the upcoming Bathukamma and Dussehra festivals. These services will run from tomorrow till 2nd October from all major bus stations in Hyderabad and Secunderabad, as well as from high demand points in the city. They will cover all districts in Telangana and extend to Andhra Pradesh, Karnataka and Maharashtra states as well. Advance reservation facilities have been made available for 377 special services.

 

<><><> 

 

दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने कल भारत मंडपम में तीन नए शैक्षणिक पाठ्यक्रमों नीव-नव उद्यम और उद्यमिता विकास योजना, जीवन का विज्ञान तथा राष्ट्रीय नीति का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्रीमती गुप्‍ता ने कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है, जो छात्रों को न केवल शैक्षणिक ज्ञान प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें जीवन कौशल, उद्यमिता, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और जिम्मेदार नागरिकता के साथ सशक्त बनाएगा।

 

<><><> 

 

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद-एनडीएमसी आज कर्तव्‍य पथ पर 10 किमी लंबी लाइव कैनवस पेंटिंग बनाएगी। इस आयोजन की जानकारी एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। इस अवसर पर श्री चहल ने कहा कि परिषद 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पर्व के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। श्री चहल ने बताया कि इन्हीं कार्यक्रमों की श्रृंखला में विकसित भारत के रंग, कला के संग कार्यक्रम त्रिवेणी कला संगम और दिल्ली विश्वविद्यालय के सहयोग से इस कार्यक्रम का आज आयोजन किया जाएगा। एनडीएमसी ने बताया कि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर ऐसा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से प्रमुख पद्मविभूषण, पद्मश्री सम्मानित एवं ख्यातिप्राप्त कलाकार हिस्सा लेंगे।

 

<><><> 

 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि सेवा गारंटी अधिनियम के तहत 44 सरकारी सेवाएँ तीन महीने के भीतर बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएँगी। वे कल पुणे में छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व अभियान के तहत आयोजित राज्य स्तरीय सेवा पखवाड़ा के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, सांसद मेधा कुलकर्णी और अभिनेता नाना पाटेकर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि संपर्क सड़कों की जीआईएस मैपिंग की जा रही है, जिससे विवादों को सुलझाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बदलने में मदद मिलेगी। इस पहल की ज़िम्मेदारी नाम फाउंडेशन ने ली है।

 

<><><> 

 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि उनकी सरकार बांस को एक टिकाऊ फसल के रूप में विकसित करने के लिए काम करेगी। विश्व बांस दिवस के अवसर पर कल मुंबई में आयोजित वैश्विक बांस सम्मेलन को संबोधित करते हुए, श्री फडणवीस ने कहा कि बांस के लिए एकीकृत बाजार बनाने की आवश्यकता है। बांस उत्पादों की अपार संभावनाओं का उल्लेख करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार इन्हें खरीदने के लिए तैयार है। जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने और ग्रीनहाउस गैसों को कम करने की आवश्यकता पर बात करते हुए, श्री फडणवीस ने कहा कि जैव विविधता में सुधार के लिए गढ़चिरौली में बांस सहित पाँच करोड़ पौधे लगाए जाएँगे।

 

<><><> 

 

कोलकाता स्थित भारतीय संग्रहालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और कार्यों पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी कल से शुरू हुई। इसमें नरेंद्र मोदी के बचपन की कहानियाँ, उनके जीवन की विभिन्न घटनाएँ, भारत की आर्थिक प्रगति में उनका नेतृत्व, वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम की शुरुआत में उनकी भूमिका और कई अन्य पहलुओं को दर्शाया जाएगा। यह प्रदर्शनी 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

 

<><><> 

 

अब मौसम का रूख करते हैं-
आज सवेरे में अब वक्त है महानगरों के मौसम का हाल जानने का।
मौसम विभाग के अनुसार आज राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। राजधानी में आज अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
उधर मुम्बई में आज बादल छाये रहने और हल्‍की बारिश की संभावना है। शहर में आज न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
इसके अलावा, कोलकाता में आज तेज हवा और गरज के साथ बारिश की संभावना है। आज का न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा।
Chennai is expected to have Partly cloudy sky with possibility of moderate rain or Thunderstorm. The minimum temperature was 27 degrees Celsius and maximum will be around 35 degrees.
Bengaluru is expected to have Generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 20 degrees Celsius and maximum will be around 28 degrees.
Hyderabad is expected to have Generally cloudy sky with moderate rain. The temperature will hover between a minimum of 21 degrees and a maximum of 31 degrees Celsius.

 

<><><> 

 

अब आइये इतिहास के पन्नों को पलटते हैं –
⦁ 1891 : विलियम शेक्सपियर के विश्व प्रसिद्ध नाटक “मर्चेंट ऑफ वेनिस” का पहली बार मैनचेस्टर में मंचन किया गया। यह एक प्रसिद्ध नाटक है, जिसमें प्रेम, न्याय, दया और बदले की भावना के बीच टकराव को दर्शाया गया है। यह नाटक न केवल एक रोमांटिक कहानी है, बल्कि एक गहरे सामाजिक, सांस्कृतिक और नैतिक विमर्श को भी प्रस्तुत करता है।
⦁ 1893- New Zealand becomes the first country to grant all women the right to vote.
⦁ 1957 : अमरिका ने नेवादा के रेगिस्तान में पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।
⦁ 1960- The Indus Water Treaty was signed in Karachi between India and Pakistan.
⦁ 1970- Sitcom “The Mary Tyler Moore Show” premieres on CBS.
⦁ 1983- Saint Kitts and Nevis gained independence from the United Kingdom.
⦁ 2000 : कर्णम मल्लेश्वरी ने ओलंपिक की भारोत्तोलन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।
⦁ 2007- Yuvraj Singh made cricketing history by hitting six consecutive sixes in one over  during the inaugural ICC T20 World Cup in Durban against England.
⦁ 2014 – एप्पल आईफोन 6 की बिक्री शुरु।

<><><> 

 

अब वक्त है कुछ जानीमानी हस्तियों को याद करते का –
कुंवर नारायण (अंग्रेज़ी: Kunwar Narayan, जन्म- 19 सितम्बर, 1927, फ़ैज़ाबाद, उत्तर प्रदेश; मृत्यु- 15 नवम्बर, 2017 दिल्ली) हिन्दी के सम्मानित कवियों में गिने जाते थे। कुंवर जी की प्रतिष्ठा और आदर हिन्दी साहित्य की भयानक गुटबाजी के परे सर्वमान्य है। उनकी ख्याति सिर्फ़ एक लेखक की तरह ही नहीं, बल्कि कला की अनेक विधाओं में गहरी रुचि रखने वाले रसिक विचारक के समान भी है। कुंवर नारायण को अपनी रचनाशीलता में इतिहास और मिथक के माध्यम से वर्तमान को देखने के लिए जाना जाता है। उनका रचना संसार इतना व्यापक एवं जटिल है कि उसको कोई एक नाम देना सम्भव नहीं है। फ़िल्म समीक्षा तथा अन्य कलाओं पर भी उनके लेख नियमित रूप से पत्र-पत्रिकाओं में छपते रहे हैं। आपने अनेक अन्य भाषाओं के कवियों का हिन्दी में अनुवाद किया है और उनकी स्वयं की कविताओं और कहानियों के कई अनुवाद विभिन्न भारतीय और विदेशी भाषाओं में छपे हैं। ‘आत्मजयी’ का 1989 में इतालवी अनुवाद रोम से प्रकाशित हो चुका है। ‘युगचेतना’ और ‘नया प्रतीक’ तथा ‘छायानट’ के संपादक-मण्डल में भी कुंवर नारायण रहे हैं।

 

<><><> 

 

Chester Floyd Carlson (February 8, 1906 – September 19, 1968) physicist, inventor Carlson invented electrophotography (now xerography, meaning “dry writing”), producing a dry copy in contrast to the wet copies then produced by the Photostat process; it is now used by millions of photocopiers worldwide. The Xerographic process, which was invented by Chester Carlson in 1938 and developed and commercialized by the Xerox Corporation, is widely used to produce high-quality text and graphic images on paper.Carlsonoriginally called the process electrophotography. It’s based on two natural phenomena: that materials of opposite electrical charges attract and that some materials become better conductors of electricity when exposed to light.Carlson invented a six-step process to transfer an image from one surface to another using these phenomena.

 

<><><> 

 

श्रीपाद दामोदर सातवलेकर (अंग्रेज़ी: Shripad Damodar Satwalekar ; जन्म- 19 सितम्बर, 1867 ई., महाराष्ट्र; मृत्यु- 31 जुलाई, 1968 ई.) का बीसवीं शताब्दी के भारतीय सांस्कृतिक उन्नयन में विशेष योगदान रहा था। वे वेदों का अध्ययन करने वाले विद्वान थे। वेदों के अर्थ और आशय का जितना गंभीर अध्ययन और मनन सातवलेकर जी ने किया था, उतना कदाचित् ही किसी अन्य भारतीय ने किया हो। वैदिक साहित्य के संबंध में उन्होंने अनेक लेख लिखे और हैदराबाद में ‘विवेकवर्धिनी’ नामक शिक्षा संस्था की स्थापना की। राष्ट्रीय विचारों से ओतप्रोत उनकी ज्ञानोपासना वहाँ के निज़ाम को अच्छी नहीं लगी, इसीलिए इनको शीघ्र ही हैदराबाद छोड़ देना पड़ा। श्रीपाद दामोदर सातवलेकर को साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए 1968 में ‘भारत सरकार ने ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया था।

 

<><><> 

 

William Golding was an English novelist, playwright, and poet, best known for his classic novel Lord of the Flies (1954). His Famous Work: Lord of the Flies – a story about a group of boys stranded on an island, which explores human nature, civilization, and savagery. Other Works: The Inheritors, Pincher Martin, Free Fall, The Spire. Nobel Prize: He received the Nobel Prize in Literature in 1983 for his novels that illuminate “the human condition in the world of today.

 

<><><> 

 

Slim Dusty (13 June 1927 – 19 September 2003) was an Australian country music singer-songwriter, guitarist and producer. He was an Australian cultural icon, referred to universally as Australia’s King of Country Music and one of the country’s most awarded stars, with a career spanning nearly seven decades and producing numerous recordings. He was known to record songs in the legacy of Australia genre, particularly of bush life, including works by renowned Australian bush poets Henry Lawson and Banjo Paterson, who represented the lifestyle. The music genre was coined the “bush ballad”, a style first made popular by Buddy Williams. Dusty was also known for his many trucking songs.

 

<><><>

 

Bhikhudan Govindbhai Gadhvi folksinger and songwriter, known as a proponent of Dayro,a narrative singing tradition of Gujarat He is a recipient of the GujaratGaurav Award of the Government of Gujarat and the Sangeet Natak Akademi Award. The Government of India awarded him the fourth highest civilian honour of the PadmaShri, in 2016, for his contributions to folk music.  the works of Jhaverchand Meghani and DulaBhaya Kag early in his life is reported to have inspired Gadhvi totake up song writing and he focused on Dayro tradition, a folk music tradition of Gujarat where the performer sings narrative stories. He has since performed in many countries such as the US, UK and Indonesia and has over 350 audio albums to credit which include popular tracks like Bhadanu Makan and KhandaninuKhamir. Gadhvi Received the Gujarat Gaurav Award of the Government of Gujarat.

 

<><><> 

 

पंडित विष्णुनारायण भातखंडे (अंग्रेज़ी: Vishnu Narayan Bhatkhande; जन्म- 10 अगस्त, 1860, मुंबई; मृत्यु- 19 सितम्बर, 1936) भारत के ‘हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत’ के विद्वान व्यक्ति थे। शास्त्रीय संगीत के सबसे बड़े आधुनिक आचार्य के रूप में उनका नाम बड़े आदर के साथ लिया जाता है। पूरी तरह से नि:स्वार्थ और समर्पित संगीत साधक भातखंडे ने हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत को वैज्ञानिक पद्धति से व्यवस्थित, वर्गीकृत और मानकीकृत करने का पहला आधुनिक प्रयास किया था। उन्होंने देश भर में घूम-घूमकर उस्तादों से बंदिशें एकत्रित करने, विभिन्न रागों पर उनसे चर्चा करके उनके मानक रूप निर्धारित करने और संगीतशास्त्र के रहस्यों से पर्दा उठाते हुए अनेक विद्वत्तापूर्ण पुस्तकें लिखने का महत्त्वपूर्ण कार्य किया था।

 

<><><> 

 

Pandit VishnuNarayan Bhatkhande (10 August 1860 – 19 September 1936) musicologist who wrote the first moderntreatise on Hindustani classical music, an art which hadbeen propagated for centuries mostly through oral traditions. During thoseearlier times, the art had undergone several changes, rendering the raga grammar documentedin scant old outdated texts. Ragas usedto be classified into Raga (male), Ragini (female), and Putra (children). Bhatkhande reclassified them into the currently used thaat system. He noted that several ragas did not conform to their description in ancient Sanskrit texts. He explained the ragas in an easy-to-understand language andcomposed several bandishes which explained the grammarof the ragas. 

 

<><><> 

 

Skeeter Davis (December 30, 1931 – September 19, 2004)country music singer and songwriter who sang crossover pop music songs including 1962’s “The End of the World”. She started out as part of the Davis Sisters as a teenager in the late 1940s, eventually recording for RCA Victor. In the late 1950s, she became a solo star. One of the first women to achieve major stardom in the country music field as a solo vocalist, she was an acknowledged influence on Tammy Wynette and Dolly Parton, and was hailed as an “extraordinary country/pop singer” by The New York Times music critic Robert Palmer.

 

<><><> 

 

ईशा कोप्पिकर
आज जानी मानी फिल्म अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर का जन्मदिन है। उन्होंने 1995 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और मिस टैलेंट का ताज जीता। उन्होंने 1998 में तमिल फिल्म ‘काधल कविथाई’ से अभिनय करियर की शुरुआत की और बाद में हिंदी फिल्म ‘फिजा’ से बॉलीवुड में कदम रखा। ईशा को ‘कंपनी’, ‘पिंजर’, और ‘कृष्णा कॉटेज’ जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है
आइये सुनते हैं फिल्म पिंजर से ये प्यारा से गीत

Paul Hamilton Williams  (born September 19, 1940) composer, singer, songwriter, and actor. He is known for writing and co-writing popular songs performed by a number of acts in the 1970s, including Three Dog Night’s “An Old Fashioned Love Song” and “Out in the Country”, Helen Reddy’s “You and Me Against the World”, Biff Rose’s “Fill Your Heart”, and the Carpenters’ “We’ve Only Just Begun” and “Rainy Days and Mondays”. He also wrote “Cried Like a Baby” for teen idol Bobby Sherman.

 

<><><> 

 

सुकूनभरी आवाज से सबका दिल जीतने वाले लकी अली का आज जन्मदिन है। लकी अली ने कई फिल्मों के हिट गाने भी गाए हैं। इम्तियाज अली की फिल्म ‘तमाशा’ में उनका गाया ‘सफरनामा’ बहुत पसंद किया गया। इससे पहले ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ का गाना ‘क्यों चलती है पवन’ भी हिट रहा.इसके बाद उन्होंने ओ सनम, एक पल का जीना, सफरनामा जैसे गानों से अपनी अलग पहचान बनाई।
आइये सुनते हैं फिल्म सुर से यह प्यारा सा नगमा——

 

<><><> 

 

Sunita Williams (born September 19, 1965)::astronaut and a retired U.S. Navy officer. She served aboard the International Space Station as a participant in Expedition 14, a flight engineer for Expedition 15 and Expedition 32, and commander of Expedition 33. A member of NASA’s Commercial Crew program, she became the first woman to fly on a flight test of an orbital spacecraft during the 2024 Boeing Crew Flight Test and had her stay extended by technical problems aboard the ISS for more than nine months. She is one of the most experienced spacewalkers: her nine spacewalks are second-most by a woman, and her total spacewalk time of 62 hours and 6 minutes is fourth overall and the most by a woman.

 

<><><> 

 

अब अनुमति दिजिए मुझे यानि फरहत नाज़ और कार्यक्रम यहीं समाप्त करने की। इस वायदे के साथ हम फिर मिलेंगे आपसे कुछ नयी जानकारी और खबरों के साथ।
हम आपसे बस इतना कहना चाहेंगे
   

रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय।
टूटे से फिर मिले, मिले गाँठ परिजाय॥

अर्थात

प्रेम का रिश्ता एक नाजुक धागे की तरह होता है, जिसे गुस्से या जल्दबाजी में नहीं तोड़ना चाहिए
आज सवेरे बस आज इतना ही… अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वेबसाइट newsonair.gov.in पर।

Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

<><><> 

 

 

Most Read

View All

No posts found.