Download
Mobile App

android apple
signal

September 18, 2025 8:59 AM

printer

Aaj Savere

नमस्कार आज सवेरे के इस संस्‍करण में आपका स्‍वागत है। नीना अराकल के साथ मैं नवीन सक्‍सेना।

Hello NAVEEN and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring to you, our daily news magazine programme, Aaj Savere- where in we give the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 18th of September 2025.

 

<><><> 

 

आज विश्व बांस दिवस है। पौधे का ऐसा हिस्सा जो आपके आहार से लेकर आपके वाध्ययंत्रों में उपयोग होता है। सितार बांसुरी और न जाने क्या क्या।  

It highlights bamboo’s role in daily life, in reducing deforestation, and in providing jobs for millions. Known as “green gold,” bamboo grows quickly, restores degraded lands, and reduces carbon emissions.

बांस सदियों से मनुष्य के जीवन के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है। इसका इस्तेमाल सब्जी बनाने, जरूरत की वस्तुएं बनाने में किया जाता है। बांस को पर्यावरण के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। बांस की उपयोगिता और लाभ के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष 18 सितंबर को ‘वर्ल्ड बैंबू डे’ मनाया जाता है।

Theme for this year- Next Generation Bamboo: Solution, Innovation, and Design. India is one of the largest producers of bamboo. The country has about 14 million hectares of bamboo area. It is home to nearly 136 species. The Northeast region alone accounts for two-thirds of the growing stock. Bamboo production in India is increasing due to policies like the National Bamboo Mission and better awareness. Farmers are adopting bamboo plantations because they require less water, grow fast, and provide long-term income. Production is not only about quantity but also about quality. Treated bamboo can replace timber in many industries.

कई जगहों पर बांस को खाया जाता है। पांडा के अलावा इंसान भी इसे खाते हैं। बैंबू के ‘शूट्स’ का सेवन स्टू, सूप, ग्रेवी, अचार और सलाद के तौर पर किया जाता है।

 

<><><> 

 

Prime Minister Narendra Modi has emphasised that the festive season is also a time to reaffirm the mantra of Swadeshi. After laying the foundation stone and inaugurating development works at Dhar in Madhya Pradesh yesterday, Mr Modi urged citizens to ensure that whatever they buy or sell is made in India. Recalling Mahatma Gandhi’s use of Swadeshi as a tool for independence, he said that it must now become the foundation of a developed India.

Mr Modi highlighted that when essential goods are manufactured domestically, they generate employment for fellow citizens. With reduced GST rates coming into effect from 22nd September, coinciding with the start of Navratri, he urged everyone to purchase Swadeshi products and benefit from the revised rates.

 

<><><> 

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नई दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन, मंथन 2025 का उद्घाटन करेंगे। रक्षा संपदा महानिदेशालय इस सम्‍मेलन का आयोजन कर रहा है जिसका विषय है- विकसित भारत @2047 के लिए रणनीतिक कार्य योजना। यह सम्मेलन रक्षा भूमि प्रबंधन की पुनर्कल्पना, उन्नत डिजिटल उपकरणों और प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाने तथा शासन के ढाँचे और स्थिरता को सुदृढ़ करने में रक्षा संपदा विभाग की उभरती भूमिका पर केंद्रित होगा

 

<><><> 

 

On this Independence Day, from the ramparts of the Red Fort, Prime Minister Narendra Modi had announced the next generation of GST reforms. His vision was realized on the 3rd of this month, when the GST Council reduced tax rates in many sectors to ease the lives of citizens. The new rates will come into effect from 22nd of this month, benefiting the public. Today we take a look at the Textile Sector.

The big tax cut on the textile industry under the next generation reforms has eased the financial burden on the common man. The GST rates on Man-Made Fibres has been brought down to 5 percent from previously taxed 18 percent. While the GST on Man made yarns has been slashed from 12 percent to 5 percent. This rationalisation in the textiles sector is expected to reduce cost, boost demand and support exports. Meanwhile, the GST on readymade garments that costs upto 2 thousand 500 Rupees per piece has also been reduced to 5 percent making fashion affordable and boosting demand. Talking to Media, a textile trader, Sushil Garodia has welcomed the move and said that this step will boost the textile sector as well as the nation’s economy.

The tax cut will make Indian garments affordable for middle class and lower income households. This will further revive demand, enhance export competitiveness in global markets and support India’s ambition to become a global textile hub. With Saklen, Rohan for Akashvani News, Delhi.

 

<><><> 

 

निर्वाचन आयोग ने ईवीएम मतपत्रों की स्पष्टता बढ़ाने के लिए चुनाव नियमों में ईवीएम मतपत्रों की डिजाइन और प्रिंटिंग से संबंधित दिशानिर्देशों में संशोधन किया है।

दिशानिर्देशों के अनुसार, ईवीएम मतपत्र पर उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें मुद्रित की जाएँगी और स्‍पष्‍टता के लिए प्रत्‍याशी का चेहरा तस्वीर के तीन-चौथाई भाग पर अंकित होगा। चुनाव में एकरूपता बढ़ाने के लिए सभी उम्मीदवारों के नाम और नोटा विकल्‍प को आसानी से पढ़ने के लिए एक ही फ़ॉन्ट में मुद्रित किया जाएगा। इसकी शुरुआत बिहार से होगी।

 

<><><> 

 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए। सुरक्षा बलों को जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में बड़ी संख्या में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर कल यह मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान जिला रिजर्व गार्ड के दो जवान घायल हो गए। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

इस बीच, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बारह माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में से नौ पर कुल अठारह लाख रुपये का इनाम था। सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने चार माओवादियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक टिफिन बम और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

 

<><><> 

 

Guided by the mantra of Seva and Sushasan, that is, Public Service and Good Governance, the Government, under Prime Minister Narendra Modi, has been working tirelessly to bring transformation and progress. Today, in this Special Series- “Seva Parv”, we bring to you, how the Modi government has transformed agriculture into a diversified sector through growth in allied activities.

In today’s India, farming is no longer confined to fields of grain alone. Under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, agriculture is expanding its horizons into allied sectors, opening new streams of income and resilience for rural families. On Independence Day this year, Prime Minister Modi stated that the government is providing all farmers the benefits of the country’s development schemes.

India ranks among the top producers of fruits, vegetables and spices. India is also the largest milk producer in the world, with dairy emerging as a pillar of prosperity in villages. Schemes like the Rashtriya Gokul Mission are improving indigenous cattle breeds. Fisheries exports have crossed 20 billion dollars, showcasing the strength of our coastal and inland waters. The PM Matsya Sampada Yojana is modernizing fisheries and aquaculture. Anita Singh, a beneficiary of Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana shared her inspiring success story…

By moving beyond single-crop dependence, agri-allied sectors are creating a safety net for our farmers. The agri-allied sector is opening up countless opportunities for a secure and sustainable future.

 

<><><> 

 

The US Federal Reserve has lowered its benchmark interest rate by 0.25 percentage points – its first cut since December last year – as the United States grapples with a stalling labor market and slower economic growth. The Fed cut reduces the federal funds rate – what banks charge each other for short-term loans – to between 4 percent  and 4.25 percent, down from its prior range of 4.25 percent to 4.5 percent.

The Fed said in a statement that job gains have slowed, and the unemployment rate has edged up but remains low. It also said inflation has moved up and remains somewhat elevated.

 

<><><> 

 

एशिया कप ट्वेंटी-20 क्रिकेट में आज ग्रुप बी में अफ़ग़ानिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा। अबू धाबी में यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे शुरू होगा। सुपर फोर में जगह बनाने के लिए अफ़ग़ानिस्तान को हर हाल में यह मैच जीतना होगा।

कल, ग्रुप ए में पाकिस्तान ने मेज़बान संयुक्त अरब अमीरात को 41 रन से हराया। इस जीत के साथ, पाकिस्तान भारत के साथ सुपर फोर में पहुँच गया, जबकि संयुक्त अरब अमीरात टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

 

<><><> 

 

In Tiruchirappalli, Agniveer Recruitment Rally will be conducted at Nagapattinam from today till 25th of this month to enroll Agniveer General Duty, Agniveer Technical, Agniveer Clerk/Store Keeper Technical, Agniveer Tradesman 10th pass and Agniveer Tradesman 8th pass categories. The candidates from 17 districts who have received their admit cards for the subject rally should compulsorily bring all documents to the rally site as per rally site notification dated 11th March 2025 uploaded on www.joinindianarmy.nic.in . The formats of the documents are given in the notification itself.

 

<><><> 

 

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल नई दिल्ली में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान में वर्चुअल माध्‍यम से शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मध्य प्रदेश के धार जिले में इस अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री चौहान ने प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि देश उनके नेतृत्‍व में एक समृद्ध, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर अग्रसर है।

 

<><><> 

 

राजधानी में दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कल दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पुलिस द्वारा बरामद किए गए एक हजार 559 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे। इन मोबाइल फोन के गुम तथा चोरी होने के मामले पुलिस में दर्ज थे। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद करने के प्रयासों के लिए 22 पुलिस अधिकारियों और ऐसी घटनाओं को रोकने में बहादुरी दिखाने वाले नागरिकों को भी सम्मानित किया।

 
इस कार्यक्रम में, दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि इस वर्ष 15 सितंबर तक छह हजार 432 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनमें से तीन हजार 589 उनके मालिकों को वापस कर दिए गए हैं।
चोरी के मोबाइल फोन बरामद करने वाली एक पुलिस टीम का नेतृत्व करने वाले इंस्पेक्टर रोहित ने आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए बताया कि उनकी टीम ने पांच सौ से अधिक मोबाइल फोन बरामद किये हैं।

वहीं, इस कार्यक्रम में चोरी हुआ अपना मोबाइल फोन प्राप्त करने वाले ललित कुमार तिवारी ने आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए में खुशी जाहिर की है, और दिल्ली पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया है।

दिल्ली पुलिस ने वर्ष 2023 से इस वर्ष 15 सितम्‍बर तक कुल पंद्रह हजार 591 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें से अभी तक बारह हजार 446 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए हैं।

 

<><><> 

 

Chennai Division of Southern Railway launched “Swachhata Hi Seva” campaign, across its railway stations, yesterday. This fortnight-long initiative is observed from 17th September to 02nd October, 2025, with the objective of promoting cleanliness, hygiene and sanitation in all railway premises, in alignment with the Government’s vision of Swachh Bharat Mission. The inauguration ceremony began with the administration of the Swachhata Pledge, reaffirming the commitment of railway personnel and passengers to maintain cleanliness and contribute towards a healthier and cleaner environment.

 

<><><> 

 

The Mental Health Institute NIMHANS organised a health screening drive for women at their campus in Bengaluru yesterday as part of Swasth Nari, Sashakt Parivar abhiyaan campaign. The campaign to be organised till October 2nd offers free health screenings, covering haemoglobin, blood pressure, BMI and obesity assessment, mental health screening and dietary counselling. Nearly 200 women benefitted on the very first day yesterday.

 

<><><> 

 

The South Western Railway organised the Swachhta Hi Seva campaign at their headquarters in Hubballi yesterday. Union Minister of Consumer Affairs, Food and Public Distribution Prahlad Joshi was the Chief Guest at the event. He administered the cleanliness pledge to all the participants, stressing the importance of hygiene and public responsibility. A tree plantation drive was organised when the volunteers planted several saplings.

 

<><><> 

 

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत इच्छाशक्ति वाले और दूरदर्शी नेता ही भारत को एक विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बना सकते हैं।
श्री मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री इस वर्ष देश की अर्थव्यवस्था को दो बड़े उपहार दे चुके हैं। इनमें 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट और जीएसटी सुधार शामिल हैं, जो अगले सप्ताह से लागू हो जाएंगे।

 

<><><> 

 

महाराष्ट्र सरकार, ने फिनलैंड के सहयोग से, मुंबई के ऐतिहासिक ससून बंदरगाह  का आधुनिकीकरण करेगी। महाराष्ट्र के मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे ने कल  मुंबई में महावाणिज्य दूतावास के मिशन प्रमुख श्री एरिक एफ हॉलस्ट्रॉम के नेतृत्व में फिनलैंड की कंपनियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्हें मुंबई में ससून बंदरगाह का दौरा कराया, जिसके बाद यह घोषणा की गई। 19वीं शताब्दी में निर्मित, ससून बंदरगाह मुंबई के सबसे पुराने और व्यस्ततम मछली पकड़ने वाले बंदरगाहों में से एक है, जो वर्तमान में अपनी मूल क्षमता से अधिक संचालन के दबाव में है। प्रस्तावित आधुनिकीकरण परिचालन चुनौतियों और पर्यावरणीय मुद्दों को दूर करने के लिए मॉड्यूलर बुनियादी ढांचे की शुरुआत करेगा, जिसका उद्देश्य ससून डॉक को विश्व स्तरीय, स्वच्छ, कुशल और टिकाऊ बंदरगाह में बदलना है।

 

<><><> 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कल आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत, महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार ने बांद्रा में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया।

 

<><><> 

 

A heavy downpour hit Hyderabad last evening, with the northern and western parts of the city bearing the brunt. Started as light, scattered showers, the rain intensified and eventually reached the city’s central areas and became a heavy downpour, impacting areas like Serilingampally, Miyapur, Chandanagar, Kukatpally, and RC Puram, as well as parts of Secunderabad, including Uppal, Kapra, Musheerabad, localities near Osmania University, and Malkajgiri.
Musheerabad recorded the highest rainfall of 184.5 mms while over 20 areas recorded very heavy rainfall by wee hours today.
The heavy rains left the roads inundated and motorists struggled to find their way out of the waterlogged stretches. Power disruptions were also reported at several areas.

 

<><><> 

 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोलकाता के राष्ट्रीय पुस्तकालय स्थित भाषा भवन में आयोजित “अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार” कार्यक्रम में भाग लेंगी। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी. अनंत नागेश्वरम कोलकाता में मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। वह कोलकाता में भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स की 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और कलकत्ता चैंबर्स ऑफ कॉमर्स में भी एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 

<><><> 

 

अब मौसम का रूख करते हैं-
राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सामान्यतः बादल छाए रहेंगे तथा हल्की वर्षा होने की संभावना है।। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।
मुम्बई में आज सामान्यतः बादल छाए रहेंगे तथा मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।
कोलकाता में आज बारिश के साथ आंधी की संभावना है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।
Chennai is expected to have partly cloudy sky with possibility of moderate rain or Thunderstorm. The minimum temperature was 24 degree Celsius and maximum will be around 34 degree.
Bengaluru is expected to have generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 20 degree Celsius and maximum will be around 28 degree.
Hyderabad is expected to have generally cloudy sky with moderate rain. The temperature will hover between minimum of 24 degree and a maximum of 32 degree Celsius.

 

<><><> 

 

1502-  में क्रिस्टोफ़र कोलंबस कोस्टारिका पहुंचे. यह उनकी यात्रा का आखिरी पड़ाव था.
1808 –  
इसी दिन शेक्सपीयर के मैकबेथ नाटक के साथ रॉयल थिएटर को मरम्मत के बाद सजा धजा कर दोबारा खोला गया. इस हाउस का सबसे पहला कंस्ट्रक्शन 1732 का बताया जाता है. कहा जाता है कि 1732 में पहली बार यहां बैले पेश किया गया और इसके बाद ओपेरा होने शुरू हुए
1810 – Chile declared independence from Spain.
1919 – Women gained the right to vote in Holland.
1967-
नागालैंड ने अंग्रेज़ी को आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया।
1986 –
में मुंबई से पहली बार महिला चालकों ने जेट विमान उड़ाया.
1999 – Filmmaker Hrishikesh Mukherjee was presented with the Dada Saheb Phalke Award.

 

<><><> 

 

1906 – काका हाथरसी – भारतीय हास्य कवि
18 सितम्बर 1906 को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में जन्मे काका का असली नाम प्रभुलाल गर्ग था। संयोग की बात तो यह है कि 1995 में इसी दिन उनकी मृत्यु भी हुई थी। हास्य और व्यंग्य के क्षेत्र में एक हस्ताक्षर रहे काका हाथरसी जीवन की हर परिस्थिति में हास्य का पुट खोज लेते थे। ये जीवन के प्रति उनका घोर विश्वास और प्रेम ही था। काका, समाज के कुरीतियों, दोषों और दकियानूसी मान्यताओं और राजनीतिक कुशासनों पर हास्य-व्यंग्य के ज़रिये प्रहार करते हैं। व्यंग्य का मूल उद्देश्य भी यही है कि वह सिर्फ मनोरंजन न करे बल्कि पाठक को सोचने पर मजबूर करे। पाठक व्यंग्य को पढ़कर बौखलाए और परिवर्तन के बारे में सोचे।

बिना टिकिट के ट्रेन में चले पुत्र बलवीर
जहाँ ‘मूड’ आया वहीं, खींच लई जंज़ीर
खींच लई जंज़ीर, बने गुंडों के नक्कू
पकड़ें टीटी, गार्ड, उन्हें दिखलाते चक्कू


ये है काका हाथरसी की शैली। आपने कभी ऐसा नहीं सुना होगा कि कोई व्यक्ति मरने से पहले अपनी वसीयत में ये लिख जाए कि, “मेरे मरने के बाद मेरे परिजन या जानने वाले रोएं नहीं बल्कि अट्टहास करके हंसे, ठहाका लगाएं और तब ही मेरी आत्मा को शान्ति मिलेगी”।
1946 में काका की पहली पुस्तक ‘कचहरी’ प्रकाशित हुई। काका अब तक हास्य कवि सम्मेलनों में प्रसिद्धि पाने लगे थे और काका की दाढ़ी भी लोकप्रिय हो चुकी थी। काका ने ख़ुद अपनी दाढ़ी-महिमा का बखान इस तरह किया है:-

काका दाढ़ी राखिए, बिन दाढ़ी मुख सून।
ज्यों मसूरी के बिना, व्यर्थ देहरादून।

 

<><><> 

 

James Marshall “Jimi” Hendrix (born Johnny Allen Hendrix; November 27, 1942 – September 18, 1970) was an American rock guitarist, singer, and songwriter.His mainstream career lasted only four years, but he is widely regarded as one of the most influential guitarists in history and one of the most celebrated musicians of the 20th century.The Rock and Roll Hall of Fame describes him as “the greatest instrumentalist in the history of rock music. Lets listen to this piece from the legend.

 

<><><> 

 

असित सेन – हिंदी फ़िल्मों के हास्य अभिनेता थे।
ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों में एक्टिंग और कॉमेडी के लिए मशहूर असित सेन की आज पुण्यतिथि है। असित सेन अपनी अलग पहचान रखते थे। बेहद धीमी और स्लो आवाज से डायलॉग डिलीवरी करना उनकी खासियत थी। ‘बीस साल बाद’ की अपनी भूमिका में इसी स्टाइल की वजह से वे सुपरहिट हो गए।

असित सेन ने करीब 250 बांग्ला और हिंदी फिल्मों में काम किया। असित सेन के फिल्मों में आने का किस्सा भी दिलचस्प है। जब वे बंबई पहुंचे तो उन्हें मशहूर फिल्मकार बिमल रॉय के साथ बतौर कैमरामैन काम करना था। दरअसल, असित सेन को फोटोग्राफी का बहुत शौक था।

उनका उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में एक फोटो स्टूडियो भी था। फोटोग्राफी के सिलसिले में वह साल 1949-50 में कोलकाता चले गए। वहां उन्होंने न्यू थिएटर जॉइन किया। वहां एक ड्रामा में एक्टिंग के दौरान बिमल रॉय से उनकी मुलाकात हुई।

इनकी कॉमिक टाइमिंग और बोलने के अंदाज को देखते हुए बिमल रॉय ने इन्हें फिल्म ‘सुजाता’ में प्रोफेसर का रोल दिया। इसके बाद असित बेहतरीन कॉमेडियन के तौर पर पहचाने जाने लगे

 

<><><> 

 

James Paul Marsden (born September 18, 1973) is an American actor, singer, and former model.Marsden began his acting career guest-starring in television shows Saved by the Bell: The New Class, Touched by an Angel, and Party of Five. He gained prominence with his portrayal of Scott Summers / Cyclops in the X-Men film series and starred in 2006’s Superman Returns.

As Corny Collins, he sang two songs for the film’s soundtrack which has been certified Platinum by the RIAA. Enjoy this song.

 

<><><> 

 

आज सवेरे बस आज इतना ही… अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वेबसाइट newsonair.gov.in पर। Coming up is Samachar Prabhat followed by Morning News. नमस्कार!

Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

<><><> 

Most Read

View All

No posts found.