Download
Mobile App

android apple
signal

September 11, 2025 8:27 AM

printer

Aaj Savere

नमस्कार, कार्यक्रम आज सवेरे में मैं हूं आपके साथ फरहत नाज़ और मेरे साथ हैं मेरी सहयोगी तनवी खुराना। आधे घंटे के इस कार्यक्रम में हम आपको देंगे देश और दुनिया के समाचार और वो सभी जानकारी जिनका आपसे है सरोकार।

Hello FARHAT and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring to you, our daily news magazine programme, Aaj Savere- where in we give the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 11th of September 2025.

 

<><><> 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड का दौरा करेंगे। उत्तर प्रदेश यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचन्द्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री 9 से 16 सितम्बर 2025 तक भारत के दौरे पर हैं। वे कल शाम वाराणसी पहुंचे जहाँ उनके पारंपरिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं।

प्रधानमंत्री रामगुलाम का यह दौरा मार्च 2025 में प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस यात्रा के बाद हो रहा है, जब दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों को ‘एन्हांस्ड स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप’ के स्तर तक ले जाने का निर्णय लिया था।

दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा की जाएगी। खासकर डेवलपमेंट पार्टनरशिप और कैपेसिटी बिल्डिंग पर ध्यान दिया जाएगा। स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और तकनीक, ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर और नए क्षेत्रों जैसे रिन्यूएबल एनर्जी, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और ब्लू इकोनॉमी में साझेदारी बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा होगी। हिंद महासागर क्षेत्र में एक करीबी समुद्री पड़ोसी के रूप में मॉरीशस भारत की महासागर दृष्टि और नेबरहुड फर्स्ट नीति के लिए अहम है। दोनों देशों के बीच गहरा होता तालमेल दोनों देशों की खुशहाली के साथ-साथ ग्लोबल साउथ की सामूहिक आकांक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है। आलोक राय, आकाशवाणी समाचार, वाराणसी।

 

<><><> 

 

A technology transfer agreement was signed between NewSpace India Limited (NSIL), the Indian Space Research Organisation (ISRO), Indian National Space Promotion and Authorization Center (IN-SPACe), and Hindustan Aeronautics Limited (HAL) for the transfer of the Small Satellite Launch Vehicle (SSLV) technology.

 

“Developed by ISRO, the SSLV is designed as a quick turnaround, on-demand launch vehicle that can be efficiently scaled for industrial production. It is aimed at capturing the growing global market for small satellite launches. The vehicle can be launched from Sriharikota for inclined orbits and from the upcoming launch site at Kulasekarapattinam for polar orbits. In a social media post, ISRO has mentioned the agreement marks a major milestone in the nation’s space sector reforms, paving the way for the commercialization of SSLV. Its successful deployment is expected to strengthen the Indian space ecosystem, while catering to both domestic and international demand for small satellite launch services. Payal Sharma, Akashvani News, Delhi.”

 

<><><> 

 

गृह मंत्री अमित शाह ने कल गुजरात के साणंद विधानसभा क्षेत्र में छियासठ करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास किया। निर्वाचन क्षेत्र के समग्र विकास का वादा करते हुए, श्री शाह ने कहा कि साणंद के हर गाँव में 2029 तक जलापूर्ति, सड़क, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता और वनीकरण सहित बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।

गृह मंत्री ने कहा कि धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र के चालू हो जाने और साणंद के आस-पास औद्योगिक विकास परियोजनाएँ पूरी होने के बाद, साणंद गुजरात में औद्योगिक रूप से सबसे विकसित तहसील के रूप में उभरेगा।

श्री शाह ने बताया कि साणंद विधानसभा क्षेत्र में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व- सी.एस.आर. पहलों के माध्यम से लगभग 150 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों के साथ हाल ही में हुई चर्चाओं के आधार पर एक मज़बूत प्रशासनिक ढाँचा स्थापित किया गया है।

गृह मंत्री ने लोगों से गाँवों, स्कूलों और नगर पालिकाओं के खुले स्थानों में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ माँ के नाम अभियान में हिस्सा लेने की भी अपील की।

 

<><><> 

 

On this Independence Day, from the ramparts of Red Fort, Prime Minister Narendra Modi announced the Next Generation of GST reforms by Diwali. His vision was realised as the GST Council on 3rd September approved rates rationalisation, reducing tax rates in many sectors and easing the lives of citizens. Today we look at how these reforms help the middle class, by making household electronic items more affordable.

Under the Next Generation GST reforms, the government has provided significant relief to the middle class by making household electronic items more affordable. GST rates on products such as Air Conditioners, dishwashers, and LCD/LED TVs have been lowered from 28 per cent to 18 per cent. This lower tax will directly boost demand for these appliances, helping domestic producers expand the market size. Expressing gratitude to Prime Minister Narendra Modi, Director of the Mobile and Electronic Devices Export Promotion Council Desh Raj Bhadana has said that the new GST reforms will boost domestic demand and enhance household consumption.

The Next Generation GST Reforms will enhance affordability for consumers and help build a stronger electronics manufacturing sector in India, and will also encourage localisation efforts by reducing dependence on imports. With Vishnu P S, Aman Yadav, Akashvani News, Delhi.”

 

<><><> 

 

केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार अमरीका के साथ द्विपक्षीय व्‍यापार संधि को अंतिम रूप देने के लिए सक्रियता से काम कर रही है। अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की ओर से व्‍यापार वार्ता पर सकारात्‍मक संकेत साझा किए जाने और दोनों देशों के आपसी संबंधों में बढ़ती सहजता के बाद श्री गोयल ने यह टिप्‍पणी की है। कल नई दिल्ली में लीड्स शिखर सम्‍मेलन में श्री गोयल ने कहा कि यूरोपीय संघ और न्‍यूजीलैंड के साथ भी व्‍यापार वार्ता जारी है। उन्‍होंने कहा कि ओमान के साथ व्‍यापार समझौता जल्‍द ही संपन्‍न होगा।

 

<><><> 

 

Air India and Indigo have announced that it is operating special flights from Delhi to Kathmandu and back to help passengers who have been stranded due to the recent developments in Nepal. In a statement, Air India said that the scheduled operations have started and will also resume today. The airline has asked passengers to check the status of the flights on its website. It has also thanked the government and other agencies for the quick coordination to facilitate this in the interest of passengers.

 

<><><> 

 

मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट सिंगल रेलवे लाइन खंड के एक सौ 77 किलोमीटर लंबे दोहरीकरण को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर लगभग तीन हजार एक सौ 69 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि इससे आवागमन में सुधार होगा। मंत्रिमंडल ने बिहार के बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के अंतर्गत मोकामा मुंगेर खंड के 4 लेन के निर्माण को भी मंजूरी दी।

 

<><><> 

 

Embassy of India in Beijing has issued an advisory for Indian citizens currently stranded in Tibet Autonomous Region, China while undertaking the Kailash Mansarovar Yatra organized by private tour operators via Nepal. The prevailing situation in Nepal has impacted the planned travel arrangements of the Indian citizens undertaking the Kailash Mansarovar Yatra. The Indian citizens have been advised to exercise due caution in view of ongoing developments. Given the high altitude and challenging terrain, they have been advised to take the necessary care and precautions for their health and well-being.

 

<><><> 

 

एलन मस्‍क अब दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति नहीं हैं। यह दर्जा अब ओरेकल के सह-संस्थापक और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी लैरी एलिसन को मिल गया है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एलिसन की संपत्ति 393 अरब डॉलर हो गई, जो मस्क की 385 अरब डॉलर की संपत्ति से ज़्यादा है। डेटाबेस सॉफ़्टवेयर कंपनी ओरेकल द्वारा अपने क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसाय और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सौदों के लिए निवेशकों को उम्‍मीद से बेहतर पूर्वानुमान दिए जाने के बाद, इसके शेयरों में 40 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई। हाल ही में डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती माँग ने ओरेकल की सफलता में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

<><><> 

 

In Asia Cup 2025, India beat UAE by 9 wickets in the group A match, held in Dubai. Chasing a modest target of 58, India cruised to victory in just 4.3 overs, losing only one wicket. Abhishek Sharma anchored the innings with a brilliant 30 off 16, while Shubman Gill  provided key support with 20 runs, guiding India comfortably past the finish line.
Today, the match will be played between Bangladesh and Hongkong in group B at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi at 8 PM IST.

 

<><><> 

 

अब रूख करते हैं महानगरों की खबरों का-
CHENNAI
The death anniversary of Subramaniya Bharathiyar is observed today in Tamilnadu. Bharathiyar was born on 11th December 1882 at Ettayapuram. The title Bharati was bestowed on him by the Ettayapuram king. Since he was a freedom fighter and through his writings he rose to be an indomitable force against the British in Tamilnadu. His writings in Sudeshi newspaper were also called Mahakavi because of the songs that he wrote. He was a poet who lit up the fire of freedom among youngsters. He was fluent in Tamil, Hindi, Sanskrit and English. He was the editor of Swadesa Mitran from 1904 to 1906. From 1907 he was also an editor of India, a journal and also BalaBharatham in English. He was imprisoned by the British at Cuddalore and he passed away on September 11. His house at Ettayapuram has been preserved as a treasure since 1973.

 

<><><> 

 

Southern Railway will operate its first Amrit Bharat Express, a long distance non A/C train / The weekly service will run between Erode in Tamilnadu and Jogbani in Bihar covering a distance of over 3300km across eight zones. According to the Railway Board order, the train will depart Erode every Thursday at 7 am and return from Jogbani every Sunday at 7.30 am.

 

<><><> 

 

Bengaluru
The mental health and research hospital NIMHANS in Bengaluru had organised a Round Table Dialogue on the theme of Suicide prevention. It brought together 220 student leaders from 35 higher educational campuses across the city to deliberate on suicide risk reduction and student well being as part of World Suicide Prevention Day. They shared their observations and experiences, highlighted challenges and dwelt upon solutions for mental health and suicide prevention in higher education. The emphasis was on creating an ecosystem to support one another as peers and what educational institutions can do to build responsive support systems for students in distress.

 

<><><> 

 

Hyderabad
Telangana state Government has opened a dedicated helpline for residents stranded in Nepal following the airport suspending some flights amid riots that have rocked the country over the past few days. Officials informed that distress calls have already been received, all from Hyderabad. The callers reported that their flight tickets were cancelled, leaving them unable to return home. Their details were immediately shared with the Indian Embassy in Kathmandu, which has taken charge of their safety. Telangana bhavan officials in Delhi said the stranded people from Telangana have been moved to a safe hotel by the Embassy until the situation stabilises.

 

<><><> 

 

दिल्ली
दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने नेपाल में उत्‍पन्‍न आसमान्‍य परिस्थितियों को लेकर भारत के नेपाल स्थित राजदूत तथा भारत में नेपाल के राजदूत से फोन पर बातचीत की। मुख्‍यमंत्री ने राजदूतों से नेपाल में मौजूद दिल्‍लीवासियों की सुरक्षा, सहयोग और शीघ्र वापसी की जानकारी ली। उन्‍होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में दिल्‍ली का कोई भी नागरिक अकेला नहीं है। श्रीमती गुप्‍ता ने नेपाल में मौजूद  दिल्‍लीवासियों के परिवारजनों से धैर्य बनाए रखने और केवल सरकार द्वारा जारी सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील की।

 

<><><> 

 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्‍स नई दिल्ली ने छात्रों की आत्महत्याओं से निपटने और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए नेवर एलोन नामक एक एआई-आधारित मानसिक स्वास्थ्य और वेलनेस कार्यक्रम शुरू किया है।

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर कल एम्स ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए एआई आधारिक नेवर एलोन ऐप लॉन्च किया । इसका उद्देश्‍य छात्रों में डिप्रेशन के मामले को कम करना और आत्महत्या में कमी लाना है।

 

<><><> 

 

दिल्‍ली सचिवालय में विकास मंत्री कपिल मिश्रा की अध्‍यक्षता में पशु कल्‍याण बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दिल्‍ली के करीब दस लाख आवारा कुत्‍तों को माइक्रोचिप लगाने की मंजूरी दी गई। बैठक में कुत्‍तों के काटने के मामलों की रोकथाम, टीकाकरण की डिजिटल मॉनिटरिेंग और हर जिले में पशु कल्‍याण समिति के गठन का निर्णय भी लिया गया। इसके अलावा बैठक में शिक्षा विभाग के साथ मिलकर जागरुकता अभियान चलाने को लेकर भी सहमति बनी।

 

<><><> 

 

मुंबई
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से पहली बार तीनों सेनाओं का महिला विश्व जलयात्रा अभियान आज सुबह रवाना किया जाएगा। थलसेना, नौसेना और वायुसेना की सभी महिला टीमें भारतीय सेना के नौकायन पोत त्रिवेणी पर हिस्सा लेंगी। पिछले ढाई वर्षों से कठोर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही यह टीम 26 हजार समुद्री मील से अधिक की यात्रा करेगी।

 

<><><> 

 

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में नेपाल से लगी सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इससे पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने उत्तर बंगाल के पुलिस महानिरीक्षक, दार्जिलिंग जिले के पुलिस अधीक्षक और नेपाल सीमा से लगे सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से बात की। रैपिड एक्शन फोर्स, आरएएफ और लड़ाकू बल सहित अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। सशस्त्र सीमा बल ने भी बंगाल में नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है।

 

<><><> 

कलकत्ता
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों को आज कोलकाता के मैदान इलाके में गांधी प्रतिमा के नीचे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सेना पर कथित टिप्पणी के सिलसिले में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दे दी। हाल ही में, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ टिप्पणियां की थीं, जबकि कोलकाता में पूर्वी कमान के सैन्य कर्मियों ने मैदान इलाके से तृणमूल कांग्रेस का एक अस्थायी मंच हटा दिया था। बताया गया कि मंच हटाने की बार-बार की गई अपील के बाद भी तृणमूल कांग्रेस ने कोई कदम नहीं उठाया और कोलकाता पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद सेना ने यह कदम उठाया।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पूर्व सैनिकों के विरोध प्रदर्शन की अनुमति दे दी, लेकिन कुछ पाबंदियाँ लगाईं, जैसे कि कोई भी भाजपा नेता इसमें शामिल नहीं हो सकता और कोलकाता पुलिस को उन स्वयंसेवकों के नाम उपलब्ध कराने होंगे जो विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे।

 

<><><> 

 

महानगरों के मौसम का हाल –
मौसम विभाग के अनुसार आज राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम साफ रहने की संभावना है। राजधानी में आज अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
उधर मुम्बई में आज गरज के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना है। शहर में आज न्यूनतम तापमान 31 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
इसके अलावा, कोलकाता में आज गरज के साथ बारिश की संभावना है। आज का न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा।
Chennai is expected to have Partly cloudy sky with possibility of moderate rain or Thunderstorm. The minimum temperature was 27 degree Celsius and maximum will be around 35 degree.
Bengaluru is expected to have Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature was 21 degree Celsius and maximum will be around 30 degree.
Hyderabad is expected to have Generally cloudy sky with moderate rain. The temperature will hover between minimum of 24 degree and a maximum of 32 degree Celsius.

 

<><><> 

 

अब इतिहास में दर्ज कुछ महत्वपूर्ण पन्नों को पलटते हैं-
1893 – शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने कट्टरता, सहिष्णुता और सभी धर्मों में निहित सच्चाई पर ऐतिहासिक भाषण दिया।
कट—-SPEECH SWAMI VIVEKANAND
1906- Gandhiji addressed a mass meeting of Indians at Johannesburg, where they took oath of passive resistance against the newly promulgated ‘Transvaal Asiatic Law Amendment Ordinance’. यह सभा उस अध्यादेश के विरोध में आयोजित की गई थी जिसमें एशियाई लोगों के लिए पास रखना और उंगलियों के निशान देकर पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया था।
1919 – अमरीकी नौसेना ने होंडुरास पर आक्रमण किया।
1948- Indian Government troops enter in the Hyderabad State.
1961 – विश्व वन्यजीव कोष की स्थापना।
1995-  PM Narsimha Rao inaugurated the State Panchayat minister’s meet for discussing panchayat election, devolution of administrative and financial power to the local bodies.

 

<><><> 

 

और अब आईये बात करते हैं कुछ जानी मानी हस्तियों की।
आचार्य विनोबा भावे
11 सितंबर को महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के गागोदा गांव के एक धर्मपरायण चितपावन ब्राह्मण परिवार में विनोबा भावे का जन्म हुआ। भूदान आंदोलन के माध्यम से आचार्य विनोबा भावे ने देश के वंचित-भूमिहीन वर्ग को उनके अधिकार दिलाए, समानता की ऐसी संकल्पना रची जिसमें भूमिपतियों ने निर्धन जन की चिंता की, और उनके हित में अपनी भूमि का दान किया।
अपने संकल्प हेतु वे हजारों मील पैदल चले, सर्दी में, गर्मियों में, वर्षा में, धूप में। सेवा के बल पर उन्होंने करोड़ों लोगों के हृदय में अपना स्थान बनाया। उनकी प्रेरणा से लाखों एकड़ भूमिहीनों को दान की गई।
एक दिन उम्मीद से ज़्यादा भूमि दान हुई। हिसाब लगाते-लगाते उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। वे बोले, “आज इतनी जमीन हाथ में आई है, लेकिन देखो, कहीं हाथ में मिट्टी चिपकी तो नहीं!”
जिनके आह्वान पर लाखों एकड़ भूमि दान हुई हो, लेकिन उनकी चिंता थी कि स्वयं के हाथ में मिट्टी का एक कण भी चिपका न रहे। जनसेवा में समर्पण का ऐसा निःस्वार्थ भाव अतुलनीय है।

He translated the Bhagavad Gita into the Marathi language with the title Geetai (meaning ‘Mother Gīta’ in Marathi). In 1958 Bhave was the first recipient of the international Ramon Magsaysay Award for Community Leadership. He was awarded the Bharat Ratna posthumously in 1983. Vinoba Bhave, The Man, a documentary film on the social-reformer directed by Vishram Bedekar was released in 1963. It was produced by the Government of India’s Films Division.

 

<><><> 

 

नानिक अमरनाथ भारद्वाज
नानिक अमरनाथ भारद्वाज (अंग्रेज़ी: Nanik Amarnath Bhardwaj ; जन्म- 11 सितम्बर, 1911, कपूरथला, पंजाब; मृत्यु- 5 अगस्त, 2000, दिल्ली) भारत के महान् और ख्यातिप्राप्त क्रिकेटरों में से एक थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से पहला शतक लगाने का गौरव इन्हें प्राप्त है।
He played only three Test Matches before World War II (India played no official Test matches during the war). During this time he amassed around 10,000 runs with 30 hundreds in first-class cricket which included teams from Australia and England. After the war, he played another 21 Test Matches for India. The Government of India awarded him the civilian honour of the Padma Bhushan in 1991. Amarnath received the inaugural C. K. Nayudu Lifetime Achievement Award. Aside from being a batsman, Lala Amarnath was also a bowler, the only one to dismiss Donald Bradman (an Australian cricketer) hit wicket.

 

<><><> 

 

Today is the birth anniversay of William Sydney Porter, better known by his pen name O. Henry, was an American writer known primarily for his short stories, though he also wrote poetry and non-fiction. His works include “The Gift of the Magi”, “The Duplicity of Hargraves”, and “The Ransom of Red Chief”, as well as the novel Cabbages and Kings. Porter’s stories are known for their naturalist observations, witty narration, and surprise endings. Porter’s legacy includes the O. Henry Award, an annual prize awarded to outstanding short stories.

 

<><><> 

 

कन्हैयालाल सेठिया
कन्हैयालाल सेठिया (अंग्रेज़ी: Kanhaiyalal Sethia ; जन्म- 11 सितम्बर, 1919, चुरू, राजस्थान; मृत्यु- 11 नवम्बर, 2008) आधुनिक काल के प्रसिद्ध हिन्दी और राजस्थानी लेखक थे। इनकी सर्वाधिक प्रसिद्ध काव्य रचना ‘पाथल व पीथल’ है। राजस्थान में सामंतवाद के ख़िलाफ़ इन्होंने जबरदस्त मुहिम चलायी थी और पिछड़े वर्ग को आगे लाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक, दार्शनिक तथा राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कवि एवं लेखक के रूप में कन्हैयालाल सेठिया को अनेक सम्मान, पुरस्कार एवं अलंकरण प्राप्त हुए थे। भारत सरकार द्वारा इन्हें ‘पद्म श्री’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।

 

<><><> 

 

महादेवी वर्मा
महादेवी वर्मा केवल एक नाम नहीं, हिंदी साहित्य की वह रोशनी थीं, जिसने अपनी कविताओं से असंख्य दिलों को छुआ। जिन्हें प्यार से “आधुनिक मीरा” भी कहा जाता है क्योंकि उनकी कविताओं में प्रेम, पीड़ा और आध्यात्मिकता की वही गहराई झलकती है, जो मीरा की भक्ति में थी। 26 मार्च 1907 को उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में जन्मीं महादेवी का बचपन साहित्य और संस्कारों की छांव में बीता। पिता गोविंद प्रसाद वर्मा एक प्रगतिशील विचारधारा के थे, तो मां हेमरानी देवी धार्मिक थीं और संस्कृत व हिंदी की विदुषी भी, यही कारण था कि महादेवी के मन में बचपन से ही शब्दों की महक बस गई थी। इंदौर के मिशन स्कूल से पढ़ाई की शुरुआत हुई, जहां उन्होंने संस्कृत, अंग्रेज़ी, संगीत और चित्रकला सीखी, लेकिन उनके दिल को जो सबसे ज्यादा भाया, वह था साहित्य का संसार। मां ने उनकी इस रुचि को हमेशा प्रोत्साहित किया और यही सहारा आगे चलकर उन्हें साहित्य की बुलंदियों तक ले गया।
चिर सजग आँखे उनींदी आज कैसा व्यस्त बाना।
जाग तुझको दूर जाना!
अचल हिमगिरी के ह्रदय में आज चाहे कंप हो ले,
या प्रलय के आँसुओं में मौन अलसित व्योम रो ले;
आज पी आलोक को डोले तिमिर की घोर छाया,
जागकर विद्युत-शिखाओं में निठुर तूफ़ान बोले!
पर तुझे है नाश-पथ पर चिन्ह अपने छोड़ आना!
जाग तुझको दूर जाना!
बाँध लेंगे क्या तुझे यह मोम के बंधन सजीले?
पंथ की बाधा बनेंगे तितलियों के पर रंगीले?
विश्व का क्रंदन भुला देगी मधुप की मधुर गुनगुन,
क्या डुबा देंगे तुझे यह फूल के दल ओस-गीले?
तू अपनी छाँह को अपने लिए कारा बनाना।
जाग तुझको दूर जाना।

 

<><><> 

 

Its also the birth anniversary of D H Lawrence, an English novelist, short story writer, poet, playwright, literary critic, travel writer, essayist, and painter. His modernist works reflect on modernity, social alienation and industrialisation. Four of his most famous novels – Sons and Lovers (1913), The Rainbow (1915), Women in Love (1920), and Lady Chatterley’s Lover (1928) – were the most famous ones. Since 2008, an annual D. H. Lawrence Festival has been organised in Eastwood to celebrate Lawrence’s life and works; in September 2016, events were held in Cornwall to celebrate the centenary of Lawrence’s connection with Zennor (Zennor is a village and civil parish in Cornwall, England, United Kingdom).

 

<><><> 

 

सुब्रह्मण्य भारती
सुब्रह्मण्य भारती (अंग्रेज़ी: Subramania Bharati, जन्म: 11 दिसम्बर, 1882 – मृत्यु: 11 सितम्बर, 1921) भारत के महान कवियों में से एक थे, जिन्होंने तमिल भाषा में काव्य रचनाएँ कीं। इन्हें महाकवि भरतियार के नाम से भी जाना जाता है। भारती एक जुझारू शिक्षक, देशप्रेमी और महान कवि थे। आपकी देश प्रेम की कविताएँ इतनी श्रेष्ठ हैं कि आपको भारती उपनाम से ही पुकारा जाने लगा। तमिल भाषा के महाकवि सुब्रमण्यम भारती ऐसे साहित्यकार थे, जो सक्रिय रूप से ‘स्वतंत्रता आंदोलन’ में शामिल रहे, जबकि उनकी रचनाओं से प्रेरित होकर दक्षिण भारत में आम लोग आज़ादी की लड़ाई में कूद पड़े। ये ऐसे महान् कवियों में से एक थे, जिनकी पकड़ हिंदी, बंगाली, संस्कृत, अंग्रेज़ी आदि कई भाषाओं पर थी, पर तमिल उनके लिए सबसे प्रिय और मीठी भाषा थी। उनका ‘गद्य’ और ‘पद्य’ दोनों विधाओं पर समान अधिकार था।

 

<><><> 

 

Today is the birthday of Taraji Penda Henson, an American actress. Her accolades include a Golden Globe Award, alongside nominations for an Academy Award, six Emmy Awards, and a Tony Award. In 2016 and 2024, Time named Henson one of the 100 most influential people in the world.
In 2019, she received a star on the Hollywood Walk of Fame. Lets hear an impressive monologue of hers from Hidden figures……..

She made her film debut in the film Streetwise (1998). Henson gained recognition for the film Hustle & Flow (2005) and later for The Curious Case of Benjamin Button (2008) for which she also earned a nomination for the Academy Award for Best Supporting Actress. In 2016, she portrayed mathematician Katherine Johnson in Hidden Figures.

 

<><><> 

 

गजानन माधव ‘मुक्तिबोध’
गजानन माधव ‘मुक्तिबोध’ (अंग्रेज़ी: Gajanan Madhav Muktibodh, जन्म: 13 नवंबर, 1917 – मृत्यु: 11 सितंबर, 1964) की प्रसिद्धि प्रगतिशील कवि के रूप में है। मुक्तिबोध हिन्दी साहित्य की स्वातंत्र्योत्तर प्रगतिशील काव्यधारा के शीर्ष व्यक्तित्व थे। हिन्दी साहित्य में सर्वाधिक चर्चा के केन्द्र में रहने वाले मुक्तिबोध कहानीकार भी थे और समीक्षक भी। उन्हें प्रगतिशील कविता और नयी कविता के बीच का एक सेतु भी माना जाता है।

मैं उनका ही होता, जिनसे मैंने रूप-भाव पाए हैं।
वे मेरे ही हिये बँधे हैं जो मर्यादाएँ लाए हैं।
मेरे शब्द, भाव उनके हैं, मेरे पैर और पथ मेरा,मेरे अंत और अथ मेरा,
               
ऐसे किंतु चाव उनके हैं। मैं ऊँचा होता चलता हूँ
           
उनके ओछेपन से गिर-गिर उनके छिछलेपन से खुद-खुद
मैं गहरा होता चलता हूँ।

 

<><><> 

 

और, अब अनुमति दीजिए मुझे यानि फरहत नाज़ और तनवी खुराना को कार्यक्रम यहीं समाप्त करने की। इस वायदे के साथ हम फिर मिलेंगे आपसे कुछ नयी जानकारी और खबरों के साथ। नमस्कार।

Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

<><><> 

 

 

Most Read

View All

No posts found.