Download
Mobile App

android apple
signal

September 9, 2025 8:46 AM

printer

Aaj Savere

नमस्‍कार सुप्रभात गुडमॉर्निंग श्रोताओं स्‍वागत है आपके अपने न्‍यूज़ मैगजीन प्रोग्राम, आज सवेरे में, जहां हम आपके लिए लेकर आते हैं, ताज़ा तरीन ख़बरों के साथ वो सारी जानकारी जिनका आपसे है सरोकार। आज सवेरे के इस अंक के साथ हूँ मै आपकी होस्ट और दोस्त जया भारती और मेरे साथ है मेरी कोहोस्ट शगुन चोपडा।

Namaskar JAYA and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our daily news magazine programme, Aaj Savere — where in share the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 09th of September.
Listeners, have you paid attention to today’s date yet ?
It is September 9th , 2025 which means  9 / 9 / 2025 the year adds up as- 2+0+2+5=9 so this gives us  999.
The next time we’ll see a full 999 alignment in a date like this will be September 9, 2097.
 So, let’s begin with the headlines.

 

<><><> 

 

The election of the post of Vice President will be held today. NDA nominee and Maharashtra Governor C P Radhakrishnan will face INDIA bloc’s nominee and former Supreme Court Judge B Sudershan Reddy in this election. A report:

The Vice President is elected by an electoral college consisting of members of both Houses of Parliament. The election of the Vice President is held by the system of proportional representation by means of the single transferable vote. The voting in this election is held by a secret ballot. Members of the Electoral College can vote according to their choice or wish and are not bound by any party whip. The value of every vote cast in the Vice-Presidential election has the same value. Presently, the Lok Sabha has 542 Members and the Rajya Sabha has 239 Members. The electorate for the Vice Presidential election this time is 781 and the majority mark at 391. The voting will begin at 10 AM and will continue till 5 PM. Counting of votes will be held after 6 PM onwards. For the first time, the Election of the Vice President will be held at the New Parliament Building. With ANAND KUMAR, ANUPAM MISHRA, AKASHVANI NEWS, DELHI.  

The election is necessitated due to the resignation of Jagdeep Dhankhar in July this year.
Prime Minister Narendra Modi has said that the candidature of C P Radhakrishnan has generated immense enthusiasm across the country.  In a social media post, Mr Modi said that the people believe that Mr Radhakrishnan will be an excellent Vice President, who will enrich the office with his wisdom and insights.

 

<><><> 

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा करेंगे। वे दोनों राज्‍यों में बाढ़ की स्थिति का आकलन और राहत और पुर्नवास कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री आज दोपहर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला पहुंचेंगे और वहां राज्‍य सरकार के अधिकारियों के साथ उच्‍चस्‍तरीय समीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। श्री मोदी बाढ़ से प्रभावित स्‍थानीय लोगों से भी बातचीत करेंगे। वे राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ, राज्‍य आपदा मोचन बल-एसडीआरएफ और जमीन पर कार्य कर रहे आपदा मित्र दलों से भी मिलेंगे। श्री मोदी हिमाचल प्रदेश के भूस्‍खलन से प्रभावित क्षेत्रों का विमान से सर्वेक्षण करेंगे।
हिमाचल प्रदेश के बाद प्रधानमंत्री पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का विमान से सर्वेक्षण करेंगे। वे शाम सवा चार बजे के करीब गुरदासपुर पहुंचेंगे और बाढ़ की मौजूदा स्थिति पर अधिकारियों के साथ बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री गुरदासपुर में एनडीआएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र दल से मिलेंगे और बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री के इस दौरे का उद्देश्‍य दोनों राज्‍यों में बाढ की आपदा में लोगों के लिए राहत और पुर्नवास प्रयासों की गहन समीक्षा करना है।

 

<><><> 

 

Prime Minister of Mauritius Dr Navinchandra Ramgoolam and his spouse Veena Ramgoolam will be on a eight-day visit to India beginning today. This will be the first overseas bilateral visit of Prime Minister Ramgoolam to India in his present term. Prime Minister Ramgoolam had earlier visited India in May 2014, to attend the swearing-in ceremony of Prime Minister Narendra Modi. During his visit to India, Prime Minister Ramgoolam will call on President Droupadi Murmu and hold discussions with Prime Minister Modi to further Enhanced Strategic Partnership. Dr. Ramgoolam will also visit Mumbai, Varanasi, Ayodhya and Tirupati. In Mumbai, he would be attending a business event.

 

<><><> 

 

नेपाल सरकार ने युवाओं के हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाने के अपने फैसले को वापस ले लिया है। इस विरोध प्रदर्शन में लगभग 19 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन सौ से अधिक घायल हुए। नेपाल के संचार, सूचना और प्रसारण मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने बताया कि मंत्रिमण्‍डल की आपात बैठक के बाद सरकार ने सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध का फैसला वापस ले लिया है।
तीन दिन पहले, नेपाल सरकार ने फेसबुक और ‘एक्स’ सहित 26 सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था क्‍योंकि ये नेपाल सरकार के साथ पंजीकृत नहीं थीं। नेपाल में कल प्रदर्शन और हिंसक हो गया, कुछ प्रदर्शनकारी संसद परिसर में घुस गए। पुलिस को भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए पानी की बौछारें और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।
इस बीच, नेपाल में फेसबुक, ‘एक्स’ और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म फिर से सक्रिय हो गए हैं।

 

<><><> 

 

और अब रूख करते कुछ प्रमुख महानगरों का, और जानते हैं वहां का हाल
The State Minister for school education – Anbil Mahesh has said that contributions amounting to 800 Crore Rupees have been received so far through the ”Namma School Namma Ooru Palli scheme” aimed at developing infrastructure in Government schools. Addressing an event at a Government school in Coimbatore, the State Minister said that the fund has been received through CSR and it is being utilised in a transparentl manner. He said that this has built trust among contributors and more than 400 companies have extended their support towards the development of schools.

 

<><><> 

 

दिल्ली सरकार, दिल्ली खादी और ग्रामीण उद्योग बोर्ड के जरिए एक नई कौशल संवर्धन योजना शुरू करने जा रही है। दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कल इस सम्बन्ध में दिल्ली सचिवालय में एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। श्री सिरसा ने बताया कि 50 करोड़ रुपये लागत की इस कौशल संवर्धन योजना 2025-26 के अन्तर्गत सरकार 13 हज़ार नौ सौ से लोगों को ट्रेनिंग देगी। पाठ्यक्रम में अपैरल मर्चेंडाइजिंग, लॉजिस्टिक्स वर्क, आईटी हेल्प डेस्क, सेल्फ-एम्प्लॉयड टेलरिंग और खादी फैशन मेकिंग जैसे कौशल शामिल हैं। प्रशिक्षुओं को 5 महीने तक 400 रुपये प्रति महीना मिलेगा, साथ ही ट्रेनिंग के बाद लोन और सर्टिफिकेट की मदद भी मिलेगी। श्री सिरसा ने आगे कहा कि यह योजना भारत की सदियों पुरानी भारतीय हैंडलूम तकनीकों को बचाने और युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने का काम करेगी।

 

<><><> 

 

सरस आजीविका मेला 2025 राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में चल रहा है। भारत की विविधता को समेटे हुए यह मेला विभिन्न राज्यों की कला, संस्कृति और खान-पान को प्रस्तुत कर रहा है। इस वर्ष लखपति दीदी थीम पर आधारित इस मेला ने पूरे देश के स्वयं सहायता समूहों की चार सौ से अधिक महिला उद्यमियों को एक मंच दिया है। मेले में हस्तशिल्प, हस्तकला और घरेलू उत्पादों के साथ-साथ इंडियन फूड कोर्ट भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। आगंतुकों के लिए प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। 22 सिंतबर तक चलने वाले इस मेले में आगंतुक सुबह 11 बजे से रात साढ़े नौ बजे तक जा सकते हैं।

 

<><><> 

 

दिल्ली सरकार इस वर्ष फूलवालों की सैर को भव्य रूप से मनाने जा रही है। इस संबंध में कल दिल्ली सचिवालय में दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति और भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की।

दिल्ली सरकार इस वर्ष फूलवालों की सैर को 2 नवम्बर से 8 नवम्बर तक भव्य रूप से मनाने जा रही है। इस वर्ष फूलवालों की सैर उत्सव के अंतर्गत रंगारंग झांकियाँ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, कव्वाली एवं लोक संगीत, ऐतिहासिक झलकियों से सजे कार्यक्रम और पारंपरिक पंखों की झलक देखने को मिलेगी। इस उत्सव में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से कलाकार और समाजसेवी भाग लेंगे। फूलवालों की सैर दिल्ली की गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक है। सदियों से चली आ रही इस परंपरा में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय मिलकर फूलों की चादर और पंखे श्रद्धा स्वरूप अर्पित करते हैं। यह आयोजन हमेशा से भाईचारे, सांस्कृतिक एकता और सामूहिक उत्सव का प्रतीक रहा है। प्रादेशिक समाचार के लिए सक़लैन अख्तर।

 

<><><> 

 

The Maratha Light Infantry Regimental Centre in Belagavi carried out a massive Swachhta Abhiyan at Savagoan Lake yesterday. The lake was cleaned of floral dump, immersion residues and plastic waste. Nearly 100 enthusiastic soldiers of the regiment, the local members of Savagaon Panchayat, their families and children joined hands to take up cleaning. The natural beauty of the lake was restored to make it safe and healthy for the people using the lake. The cleanliness drive conveyed the message that the army dedicated to safeguard the nation is also committed to societal well being. It carried a strong message of environmental awareness and civic responsibility that inspired the local residents to keep their surroundings clean.

 

<><><> 

 

अब चलते हैं भारत की औद्योगित राजधानी के नाम से प्रसिद्ध महाराष्ट्र की ओर…..
मुंबई में, बृहन्मुंबई नगरपालिका ने विसर्जन के बाद वैज्ञानिक पुनर्चक्रण के लिए लगभग एक हजार 982 मीट्रिक टन प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP) की गणेश मूर्तियाँ एकत्र की हैं। जल प्रदूषण को रोकने के लिए उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद, इस वर्ष पहली बार यह कदम उठाया गया है। नगर निकाय ने मूर्ति विसर्जन के लिए 290 कृत्रिम झीलें बनाई थीं, जिसमें 500 मीट्रिक टन से अधिक पुष्प-अर्पण भी एकत्र किए हैं, जिन्हें अब खाद में संसाधित किया जा रहा है।

 

<><><> 

 

पश्चिम रेलवे ने त्योहारी सीज़न को देखते हुए सप्ताह में तीन दिन चलने वाले स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल-इंदौर का परिचालन 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। ट्रेन संख्या 09085 प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात 11:20 पर मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1 बजे इंदौर पहुँचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 09086 प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 5 बजे इंदौर से रवाना होगी और अगली सुबह मुंबई पहुँचेगी। रास्ते में, यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम और उज्जैन में रुकेगी। बुकिंग आज से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो रही है।

 

<><><> 

 

Telangana Chief Minister A Revanth Reddy has laid foundation stones for Phases II and III of the Godavari Drinking Water Supply Project at Gandipet, near Hyderabad yesterday. The projects are expected to address Hyderabad’s growing water needs and ensure environmental restoration. Speaking on the occasion, Mr Reddy clarified that the water is being brought from the Sripada Yellampally project. He said plans are underway to divert 20 TMC or Thousand Million Cubic Feet of Godavari water, with 16 TMC/Thousand Million Cubic Feet allocated for Hyderabad’s drinking water needs and 4 TMC/Thousand Million Cubic Feet  dedicated to rejuvenating water bodies and the Musi river.

 

<><><> 

 

श्रोताओं आप सुन रहे हैं कार्यक्रम आज सवेरे आकाशवाणी एफएम गोल्ड पर जया और शगुन के साथ। कार्यक्रम का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए, अब जानते हैं कि आज मेट्रोज में मौसम कैसा रहने वाला है। सबसे पहले बात दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के मौसम की।
1. दिल्ली में गरज के साथ वर्षा के आसार हैं। राजधानी में आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि, दिल्लीवासियों को आज भी उमस का सामना करना पड़ सकता है।
2. मुम्बई में आज सामान्यत बादल छाए रहेंगे। मध्यम वर्षा का भी आनुमान है। शहर में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
3. कोलकाता में हल्की वर्षा के साथ बादल छाए रह सकते हैं। शहर में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

 

<><><> 

 

Chennai is expected to have a partly cloudy sky with possibility of moderate rain or Thunderstorm. The minimum temperature was 27 degrees Celsius and maximum will be around 36 degrees.
Bengaluru is expected to have a generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 20 degrees Celsius and maximum will be around 28 degrees.
Hyderabad is also expected to have a partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The temperature will hover between a minimum of 23 degrees and a maximum of 32 degrees Celsius.

 

<><><> 

 

और श्रोताओं अब वक्त आ गया है अतीत के उस पार उन प्रमुख घटनाओं को याद करने का, जिन्होंने आज के दिन अपनी एक विशेष पहचान दर्ज की। आज 9 सिंतबर, 2025 है और….
International Sudoku Day is celebrated annually on September 9th to promote the popular logic-based number-placement puzzle. The date was chosen by the World Puzzle Federation in 2013 to symbolize the game’s     9 x 9 grid, encouraging people of all ages to engage in the mentally stimulating activity.
1776 – अमेरिकी संसद ने आधिकारिक तौर पर देश का नाम यूनाइटेट कॉलोनीज़ से बदलकर संयुक्त राज्य अमेरिका किया।
1920 – अलीगढ़ को एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में तब्दील कर दिया गया।
1991- Amidst the disintegration of the Soviet Union, Tajikistan declared its independence on this day in 1991. This marked a pivotal moment in Central Asian history, as the nation, which had been part of the Russian Empire since the late 19th century and a Soviet republic since 1929, embarked on its journey as a sovereign state.
2015- Elizabeth II became the longest-reigning monarch in British history, surpassing Victoria’s record reign of 63 years and 216 days.

 

<><><> 

 

पुण्यतिथि, जयंती या जन्मदिन-

हम याद कर रहे हैं प्रसिद्ध पत्रकार तथा हिन्द समाचार समूह के संस्थापक लाला जगत नारायन को। वे कांग्रेस और आर्य समाज के प्रसिद्ध कार्यकर्ता एवं स्वतंत्रता सेनानी थे। लाला जगत नारायन छूआछूत के विरोधी और महिलाओं को पुरुषों के बराबर अधिकार मिलें, इस बात के समर्थक थे। 80 के दशक में जब पूरा पंजाब आतंकी माहौल से सुलग रहा था, उस दौर में भी कलम के सिपाही एवं देश भावना से प्रेरित लाला जी ने अपने बिंदास लेखन से आतंकियों के मंसूबों को उजागर किया और राज्य में शांति कायम करने के भरसक प्रयास किए।

 

<><><> 

 

James Earl Jones (January 17, 1931 – September 9, 2024) was an Americanactor. A pioneer for black actors in the entertainment industry, Jones is knownfor his extensive and acclaimed roles on stageand screen. Jones is one of the few performers to achieve the EGOT (Emmy, Grammy, Oscar, and Tony). He was inducted into the AmericanTheater Hall of Fame in 1985, and was honored with the National Medal of Arts in 1992, the Kennedy Center Honor in2002, the Screen Actors Guild Life Achievement Award in 2009, and the Academy Honorary Award in 2011.  Jonesmade his Broadway debutin the play Sunrise at Campobello (1957) and gained fame starring in sever alproductions with Shakespeare in the

 

<><><> 

 

आज पुण्यतिथि है, भारत के प्रसिद्ध उपन्यासकार, कहानीकार, निबंधकार और नाटककार थे। ये एक महान् विचारक, चिन्तक, मनन करने वाले क्रान्तिकारी, साहित्यकार, पत्रकार और संपादक के रूप में भी अविस्मणीय हैं। बेनीपुरी जी हिन्दी साहित्य के ‘शुक्लोत्तर युग’ के प्रसिद्ध साहित्यकार थे। ये एक सच्चे देश भक्त और क्रांतिकारी भी थे। इन्होंने ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम’ में आठ वर्ष जेल में बिताये। हिन्दी साहित्य के पत्रकार होने के साथ ही इन्होंने कई समाचार पत्रों, जैसे- ‘युवक’ (1929) आदि भी निकाले। इसके अलावा कई राष्ट्रवादी और स्वतंत्रता संग्राम संबंधी कार्यों में भी संलग्न रहे।

 

<><><> 

 

Otis Ray Redding Jr. (September 9, 1941 – December 10, 1967)was an American singer and songwriter. He is regarded as one of the greatestsingers in the history of American popular music anda seminal artist in soul music and rhythm and blues.Nicknamed the “Kingof Soul”,  Redding’sstyle of singing drew inspiration from the gospel music thatpreceded the genre. His vocal style influenced many other soul artists of the 1960s. Redding received many posthumous accolades, includingtwo Grammy Awards,the Grammy Lifetime Achievement Award and induction into the Rockand Roll Hall of Fame and the Song writers Hall of Fame. In addition to “(Sittin’ On) The Dock ofthe Bay”, some of his best-known songs include his self-penned “Respect”(1965), which later became more widely associated with Aretha Franklin’scover, and Redding’s rendition of “Try aLittle Tenderness” (1966). 

 

<><><> 

 

आज ही पुण्यतिथि है भारत में दुग्ध क्रान्ति, जिसे ‘श्वेत क्रान्ति’ के जनक माने जाने वाले वर्गीज़ कुरियन की। भारत को दुनिया का सर्वाधिक दुग्ध उत्पादक देश बनाने के लिए श्वेत क्रांति लाने वाले वर्गीज़ कुरियन को देश में सहकारी दुग्ध उद्योग के मॉडल की आधारशिला रखने का श्रेय जाता है। भारत सरकार ने वर्गीज़ कुरियन को पद्म श्री (1965), पद्म भूषण (1966), पद्म विभूषण (1999) से सम्मानित किया था। उन्हें सामुदायिक नेतृत्व के लिए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार (1963), ‘कार्नेगी वाटलर विश्व शांति पुरस्कार’, ‘वर्ल्ड फ़ूड प्राइज़’ (1989),’विश्व खाद्य पुरस्कार’ (1989), ‘कृषि रत्न’ (1986), और अमेरिका के ‘इंटरनेशनल परसन ऑफ द ईयर सम्मान’ से भी नवाजा गया। इसके अतिरिक्त ‘मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी’ और ‘तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय’ समेत कई संस्थानों ने डॉक्टरेट की उपाधि दी।

 

<><><> 

 

आज पुण्यतिथि है असमिया भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकारों में से एक जोगेश दास की। उनके द्वारा रचित एक कहानी संग्रह ‘पृथ्वीवीर असुख’ के लिये उन्हें सन 1980 में ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था। उनका ‘असम का लोकगीत’ जो मूल रूप से अंग्रेज़ी और फिर अन्य भारतीय भाषाओं में था, असमिया लोक कथाओं पर एक सरल और व्यापक पुस्तक है।

 

<><><> 

 

Leo Tolstoy, was a Russian writer.He is regarded as one of the greatest and most influential authors of all time. Bornto an aristocratic family, Tolstoy achieved acclaim in his twenties with hissemi-auto biographical trilogy, Childhood, Boyhood and Youth,and with Sevastopol Sketches, based on his experiences in the Crimean War. His War and Peace (1869), Anna Karenina, and Resurrection, which is based on his youthful sins, are often cited as pinnacles of realist fiction and three of the greatest novels ever written. His oeuvre includes short stories such as”Alyosha the Pot”and “After the Ball” and novellas such as Family Happiness (1859), The Death of Ivan Ilyich, The Kreutzer Sonata (1889), The Devil (1911), and Hadji Murat (1912).He also wrote plays andessays concerning philosophical, moral and religious themes. Tolstoy received praise from countless authors and critics,both during his lifetime and after. Virginia Woolf calledTolstoy “the greatest of all novelists”, 

 

<><><> 

 

आज हम याद कर रहे हैं, भारत के सैनिक कैप्टन विक्रम बत्रा को, जिन्होंने करगिल युद्ध के समय देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी थी। इन्हें सन् 1999 में मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। वर्ष 2021 में बनी हिन्दी फिल्म शेरशाह इनकी जीवनी पर ही बनी है।
शेरशाह टाइटल सॉन्ग
In yet another battle to capture 4875, he displayed most conspicuous courage & valour in the face of enemy and achieved a near impossible mission.

 

<><><> 

 

हम याद कर रहे हैं आधुनिक हिन्दी साहित्य के जनक कहे जाने वाले भारतेन्दु हरिश्चंद्र की। भारतेन्दु हिन्दी में आधुनिकता के प्रथम रचयिता थे। भारतेन्दु हिन्दी में आधुनिकता के पहले रचनाकार थे। जिस समय भारतेन्दु हरिश्चन्द्र सामने आए, तब देश ग़ुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था। शासन तंत्र से सम्बन्धित सम्पूर्ण कार्य अंग्रेज़ी में ही होता था। भारतीय लोगों में विदेशी सभ्यता के प्रति आकर्षण था। ब्रिटिश आधिपत्य में लोग अंग्रेज़ी पढ़ना और समझना गौरव की बात समझते थे। हम ग़ुलामी का जीवन जीने के लिए मजबूर किये गये थे। हमारी संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। ऐसे में जब बाबू हरिश्चन्द्र आए तो उन्होंने सबसे पहले समाज और देश की दशा पर विचार किया और फिर अपनी लेखनी के माध्यम से विदेशी हुकूमत का पर्दाफ़ाश किया।

उत्तर प्रदेश के काशी नगरी में जन्में भारतेन्दु जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने साहित्य के हर क्षेत्र, कविता, नाटक, निबन्ध, व्याख्यान आदि पर काम किया। ‘प्रेममालिका’ (1871), ‘प्रेम माधुरी’ (1875), ‘प्रेम-तरंग’ (1877), ‘अंधेर नगरी’, ‘भारत दुर्दशा’, ‘कृष्णचरित्र’ उनकी प्रमुखा रचनाएं हैं।

 

<><><> 

 

आज ही जयंती है भारतीय सिनेमा इतिहास के अग्रणी निर्माता-निर्देशक महबूब रमज़ान ख़ान की। हिन्दी सिनेमा जगत् के युगपुरुष महबूब ख़ान को एक ऐसी शख़्सियत के तौर पर याद किया जाता है, जिन्होंने दर्शकों को लगभग तीन दशक तक क्लासिक फ़िल्मों का तोहफा दिया। वह युवावस्था में घर से भागकर मुंबई आ गए और एक स्टूडियो में काम करने लगे। भारतीय सिनेमा को आधुनिकतम तकनीकी से संवारने में महबूब ख़ान का अहम किरदार रहा है। महबूब ख़ान ने अपने सिने कॅरियर की शुरुआत 1927 में प्रदर्शित फ़िल्म ‘अलीबाबा एंड फोर्टी थीफ्स’ से अभिनेता के रूप में की थी। इस फिल्म का एक गीत सुनते हैं-

बहुत कम लोगों को पता होगा कि भारत की पहली बोलती फ़िल्म आलम आरा के लिए महबूब ख़ान का अभिनेता के रूप में चयन किया गया था। वर्ष 1957 में प्रदर्शित फ़िल्म मदर इंडिया महबूब ख़ान की सर्वाधिक सफल फ़िल्मों में शुमार की जाती है। सुनते हैं इसका गीत..
 गीत- दुनिया में हम आए हैं….

 

<><><> 

 

David Allan Stewart (born 9 September 1952) is an Englishmusician, songwriter and record producer, best known for Eurythmics, hissuccessful professional partnership with Annie Lennox.  Sometimescredited as David A. Stewart, he won Best British Producer atthe 1986, 1987 and 1990 Brit Awards. Stewart (along with Lennox) was inducted into the SongwritersHall of Fame in 2020 and the duo were inducted intothe Rockand Roll Hall of Fame in 2022.

 

<><><> 

 

आज जन्मदिन है बॉलीवुड के प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार का। अक्षय कुमार 100 से अधिक हिन्दी फ़िल्मों में अभिनय कर चुके हैं। 90 के दशक में हिट एक्शन फ़िल्मों जैसे खिलाड़ी (1992), मोहरा (1994) और सबसे बड़ा खिलाड़ी (1995) में अभिनय करने के कारण, अक्षय कुमार को बॉलीवुड का एक्शन हीरो माना जाता है, इन्हें खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है। अक्षय दो बार फ़िल्मफेयर पुरस्कार ले चुके हैं। वर्ष 2009 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित हैं। वर्ष 2015 में अमरीकन बिज़नेस पत्रिका ‘फोर्ब्स’ के अनुसार विश्व में सबसे ज़्यादा फीस पाने वाले अभिनेताओं की सूची में अक्षय कुमार 9वें नंबर पर हैं। अक्षय को फ़िल्म ‘रुस्तम’ में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए 64वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है। इस फिल्म के गाने को भी लोगों ने खूब सराहा-

 

<><><> 

 

श्रोताओं और अब समय आ गया है आपसे विदा लेने का….तो अनुमति दीजिए आज का कार्यक्रम यहीं समाप्त करने की। कल फिर मिलेंगे इसी समय……तब तक के लिए आप सुनते रहें आकाशवाणी एफएम गोल्ड।
Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

<><><> 

Most Read

View All

No posts found.