Download
Mobile App

android apple
signal

September 5, 2025 8:38 AM

printer

Aaj Savere

शिक्षा समाज को सशक्‍त बनाने का आधार है, श‍िक्षक जिसके शिल्‍पकार हैं। आज 5 सितंबर को भारत अपने सभी शिक्षकों को नमन करने के लिए शिक्षक दिवस मना रहा है। आकाशवाणी समाचार की ओर से हम भी नमन करते हैं सभी गुरूजनों को जो ज्ञान रूपी प्रकाश से लोगों के पथ प्रदर्शक बनते हैं।  
आप सुन रहे हैं आकाशवाणी गोल्‍ड पर न्‍यूज मैगजीन प्रोग्राम आज सवेरे। आज के इस अक के साथ मैं हूँ देवेंद्र त्रिपाठी और मेरे साथ हैं सुभद्रा रामचंद्रन। नमस्‍कार सुभद्रा।

Happy teachers day to all the teachers who are the guiding light who toil hard to educate the youth in their formative years as every one knows without children there is no future also a day for us , all of us to think about those great teachers who taught us , the role they played in moulding us in shape during those times when we needed them the most. It is observed on September 5 in India to commemorate the birth anniversary of philosopher teacher former President Dr. Sarvapalli Radhakrishnan.

Namaskar DEVENDRA  and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our daily news magazine programme, Aaj Savere — where in share the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 05th of September. So, let’s begin with the headlines.

 

<><><> 

 

तो ये सभी कुछ होगा आज सवेरे के इस अंक में,लेकिन सबसे पहले आईये नजर डाल लेते हैं अब तक की सुर्खियों पर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वस्तु एवं सेवा कर – जीएसटी को तर्कसंगत बनाने को आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा सुधार बताया है। श्री मोदी ने कहा कि इस कदम से मध्यम वर्ग के लोगों की जेब में पैसा आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जीवन रक्षक दवाओं जैसी ज़रूरी वस्तुओं पर कर पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। श्री मोदी ने कहा कि दोनों कर स्लैब 22 सितंबर, यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को नवरात्रि के पहले दिन से ही लाभ मिलना शुरू हो जाएगा और इस बार धनतेरस अधिक रौनक वाला होगा। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने लाल किले की प्राचीर से दिवाली और छठ से पहले नेक्स्ट जेनरेशन के जीएसटी सुधारों का “डबल धमाका” करने का वादा किया था।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि समय पर बदलाव किए बिना हम अपने देश को आज के वैश्विक संदर्भ में उसका उचित स्थान नहीं दिला सकते। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों ने देश की अर्थव्यवस्था में “पंच रत्न” को शामिल किया है। ये रत्‍न हैं- सरल कर प्रणाली, नागरिकों के लिए बेहतर जीवन स्तर, उपभोग और विकास को बढ़ावा, आसान व्यापार के माध्यम से निवेश और रोजगार सृजन को प्रोत्साहन और विकसित भारत के लिए सहकारी संघवाद को मज़बूत करना। जीएसटी परिषद ने बुधवार को कई वस्तुओं पर करों में कटौती की घोषणा की थी।

 

 <><><>

 

PM – HOME WORK
Prime Minister Narendra Modi has said that teachers generally give homework to their students but he wants to give one “homework” to teachers for a change, that is to lead campaigns along with their students to promote swadeshi products and give an impetus to “Make in India” and “vocal for local”. In an interaction with National Teacher awardees, Mr Modi asked schools to celebrate such occasions as ‘Swadeshi Day’ or ‘Swadeshi Week’ when students would bring local products from their homes and share their stories.

Mr Modi also encouraged the use of indigenous materials in art and craft classes and school celebrations to nurture a lasting sense of pride in Indian-made goods. He emphasised discussions on the origin, makers, and national importance of swadeshi products to foster deeper awareness. The Prime Minister said that there should be boards outside every house and shop of ‘har ghar swadeshi’.

The Prime Minister urged teachers to inspire students to understand that a nation dependent on others can never progress as rapidly as its true potential allows. He cited the example of India spending over 1 lakh crore rupees annually on edible oil imports.

 

<><><> 

 

भूटान के प्रधानमंत्री त्‍शेरिंग तोबगे ने कल बिहार के बोधगया में पवित्र महाबोधि मंदिर के दर्शन किए। श्री तोबगे ने यूनेस्‍को के विश्‍व विरासत स्‍थल महाबोधि मंदिर बोधगया में पूजा-अर्चना की। यह वही स्‍थान है, जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्‍त हुआ था। गया के जिला अधिकारी और बोधगया मंदिर प्रबंध समिति के अध्‍यक्ष शशांक शुभांकर और अन्‍य अधिकारियों ने श्री तोबगे का स्‍वागत किया। मंदिर प्रबंध समिति की सचिव डॉ महाश्‍वेता महारथी ने प्रधानमंत्री को महाबोधि महाविहार के ऐतिहासिक और आध्‍यात्मिक महत्‍व के बारे में जानकारी दी। अपने आतिथ्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए, भूटान के प्रधानमंत्री ने कहा कि वे इस प्रतिष्ठित आध्यात्मिक विरासत स्थल से जुड़कर धन्य महसूस कर रहे हैं। श्री तोबगे की यात्रा भूटान और भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान, मित्रता और आपसी सम्मान के चिरस्थायी बंधन को दर्शाती है तथा बोधगया की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत के प्रति सम्मान को और मज़बूत करती है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार चार दिवसीय यात्रा के दौरान वे नई दिल्ली आने से पहले गया और अयोध्या में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि श्री तोबगे नई दिल्‍ली में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे।

 

<><><> 

 

Teachers’ Day is being celebrated throughout the country today. The day is celebrated on the birth anniversary of educationist and former President Dr Sarvepalli Radhakrishnan.
President Droupadi Murmu will confer the National Awards to Teachers at Vigyan Bhawan, New Delhi today. This prestigious annual award recognizes outstanding teachers whose dedication and commitment have elevated the quality of education and profoundly impacted the lives of their students.
Prime Minister Narendra Modi interacted with the National Awards winning teachers in New Delhi yesterday. Speaking on ther occasion, Mr Modi lauded the natural respect Indian society holds for teachers, calling them a powerful force in nation-building. He emphasized that honoring teachers is not merely a ritual but a recognition of their lifelong dedication and impact.
 

 

<><><> 

 

26 पश्चिमी देशों ने रूस-यूक्रेन संघर्ष समाप्त होने पर यूक्रेन में ज़मीन, समुद्र या हवाई मार्ग से सेना तैनात करने का आधिकारिक तौर पर संकल्‍प किया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन का समर्थन करने वाले 35 देशों के शिखर सम्मेलन के बाद यह घोषणा की। इसे कोएलिशन ऑफ विलिंग कहा गया। श्री मैक्रों ने कहा कि 26 देशों ने युद्धविराम होने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यूक्रेन में सेना तैनात करने या ज़मीन, समुद्र या हवाई क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई है। इससे पहले, श्री मैक्रों और अन्य यूरोपीय नेताओं ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्‍लादिमीर ज़ेलेंस्की और अमरीका के शांतिदूत, स्टीव विटकॉफ से मुलाकात की और संघर्ष के बाद दीर्घकालिक सैन्य समर्थन और अमरीका के समर्थन जारी रखने पर चर्चा की। श्री मैक्रों ने कहा कि हालाँकि अभी तक अमरीकी सेना की भागीदारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन गठबंधन के लिए अमरीका के समर्थन को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।

 

 <><><>

 

EID MILAD-UN-NABI
Eid Milad-un-Nabi, the birthday of Prophet Hazrat Muhammad, is being celebrated with religious fervour in various parts of the country today. “Milaad Mehfils”and “Seerat Conferences” will be held highlighting the life and teachings of Prophet Muhammad. Milad processions are also being organised to mark the occasion. President Droupadi Murmu has greeted everyone on the occasion of Milad-un-Nabi.

Keralites across the globe are celebrating Thiru Onam today. Thiru Onam is the biggest festival in Kerala and the entire state is in a festive mood for last couple of days. 

Onam, celebrated by Keralites as the homecoming of the legendary King Mahabali, who was loved by his subjects for being a just and benevolent ruler. This festival celebrated by Keralites, irrespective of caste and religion began 11 days ago with the Atham festival. Today marks Thiru Onam, the most significant day of the celebrations. The day started with Pookkalam, the traditional floral carpet, and will be highlighted by the grand feast served on plantain leaves, known as Ona Sadya. Across Kerala, official bodies, cultural organisations, and local communities are hosting a wide range of cultural programmes, traditional sports and other activities. Major temples, including Sabarimala, Guruvayur, and Thrikkakkara, are  holding special poojas and Ona Sadyas today. Smithy M Palluruthy,Akashvani News, Thiruvananthapuram.

 

 <><><>

 

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में, भारतीय मुक्केबाज साक्षी, थोकचोम सनमाचा चानू और पवन बर्त्वाल ने कल रात ब्रिटेन के लिवरपूल में अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए शानदार शुरुआत की। पुरुषों के 55 किलोग्राम भारवर्ग में, बर्त्वाल ने ब्राज़ील के माइकल डगलस ट्रिनडाडे को हराया, जबकि साक्षी ने महिलाओं के 54 किलोग्राम भारवर्ग में यूक्रेन की विक्टोरिया शेक्यूल को पराजित किया।  दूसरी ओर, थोकचोम चानू ने 70 किलोग्राम भारवर्ग में डेनमार्क की डिट्टे फ्रॉस्टहोम को 4-1 से हराया। इसके अलावा, लवलीना बोरगोहेन, हितेश गुलिया और अभिनाश जामवाल सहित 10 भारतीय मुक्केबाजों को पहले राउंड में बाई मिली। भारत ने प्रतियोगिता में 20 सदस्यीय दल भेजा है।

 

 <><><>

 

In hockey, India registered a dominating 4-1 victory over Malaysia in the Super Four stage match of the Asia Cup championship at the Rajgir International Stadium. After facing an early setback in the first quarter the hosts bounced back and established control over the game till last. Manpreet Singh, Sukhjeet Singh, Shilanand Lakra, and Vivek Sagar Prasad scored one goal each. Skipper Harmanpreet Singh expressed satisfaction with the team’s performance.

With this win, India now tops the Super Four group with four points, also featuring Korea, Malaysia and China.
India will play China next in the Super 4 Pool stage tomorrow.
In other matches, China stunned Korea 3-0 in a Super 4 clash, maintaining their chances of finishing in the top two and reaching the final while Bangladesh beat Kazakhstan 5-1 in a playoff.

 

<><><> 

 

The comprehensive mark list of candidates who appeared for the common entrance examination for next year UPSC Civil Services Preliminary Coaching program conducted jointly by the All India Civil Services Coaching Centre and the Naan Mudhalvan competitive examinations wing has been released. From the candidates included in the mark list, 225 candidates will be selected for Chennai full time coaching, 100 candidates for Chennai Part time coaching, 100 candidates for Madurai full time coaching, and 100 Candidates for Coimbatore full time coaching, making a total of 525 candidates. From among the candidates included in the mark list, those who have applied will be called for counselling based on their rank and in accordance with the reservation rules. Candidates have been asked to select their preferences through online registration from 9th of September. After which counselling, certificate verification will be done. Coaching classes will begin from the 3rd next month.

 

<><><> 

 

A special National Investigation Agency Court in Chennai sentenced Noorudeen 39, of Vyasarpadi Chennai to five years in prison for counterfeit Indian Currency. The judgement connects his role in Chennai’s fake note racket with an international conspiracy directed by a serving officer of Pakistan Navy.

 

<><><> 

 

Karnataka Home Minister Dr G Parameshwara has welcomed the suggestion of The Federation of Karnataka Chambers of Commerce and Industry to utilise CSR funds to decongest traffic on Bengaluru roads. He said it will go a long way to help the police implement sustainable solutions to decongest the city roads. He was speaking at the award function organised by the Industry body in Bengaluru today. He pointed out that CSR is no longer an act of charity but a strategic investment in building stronger communities. CSR is not peripheral but central to the future of business and the future of our state. The Federation President M G Balakrishna has said that the CSR funds can help install solar powered traffic signals, zero waste police stations, setting up traffic outposts and such other initiatives in sync with global standards. He stressed that traffic congestion is a major urban challenge

.
The Commissioner of newly created Bengaluru Central City Corporation, Rajendra Cholan P has said that swift action will be initiated for creating pothole free roads, eliminating black spots and ensuring footpaths are free from encroachments.  He instructed the officials to take precautionary measures in light of the ongoing rains in the city to prevent any untoward incidents and to take appropriate action regarding potholes and other related civil works. The Commissioner directed the officials to issue prior notices to footpath encroachers, followed by the clearance drives through intensive cleaning operations.  

 

<><><> 

 

The Telangana State has sought immediate release of assistance of a total 16 thousand 732 crore rupees from the Centre to carry out rehabilitation works in rain-hit areas. Deputy Chief Minister Bhatti Vikramarka and Agriculture Minister T. Nageswar Rao submitted a detailed memorandum to Union Home Minister Amit Shah in Delhi seeking financial assistance from the Centre. They informed that there were losses to a tune of over 11 thousand 713 crore rupees due to heavy rains in Khammam and other districts last year, and no special funds were released so far. The ministers explained that this year losses were estimated to over 5 thousand crore rupees due to recent heavy rains. The ministers urged immediate release of assistance to carry out rehabilitation works in the affected areas. An official release stated that the ministers also requested that a central government team be deputed to visit the flood-affected areas and assess the damage firsthand.

The release stated that 22 people have lost their lives and the loss of livestock, crop damage, and house damages are still being assessed. It may be known that unprecedented rainfall occurred across Telangana, with severe floods in Kamareddy, Medak, Nirmal, and Nizamabad districts which led to large-scale devastation and damage to infrastructure during the last week of August.

 

<><><> 

 

शिक्षक दिवस के अवसर पर आज दिल्‍ली में शिक्षक महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा जिसमें राज्‍य के शिक्षकों को सम्‍मानित किया जाएगा। त्‍यागराज स्‍टेडियम में आयोजित कार्यक्र में केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान, दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता और सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद उपस्थित रहेंगे।

 

<><><> 

 

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की गई नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क – NIRF 2025 सूची में राजधानी के जवाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय ने दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया है। वहीं, जामिया मीलिया इस्‍लामिया ने चौथा, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय को पांचवां स्‍थान मिला है। इस उपलब्धि पर जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धुलिपुडी ने कहा कि यह विश्‍वविद्यालय समुदाय के लिए यह गर्व की बात है। जामिया के कुलपति प्रो. आसिफ़ ने इस उपलब्धि का श्रेय जामिया परिवार, शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों सहित आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ को दी। डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि कॉलेज श्रेणी में डीयू ने एक बार फिर राष्ट्रीय परिदृश्य पर अपना दबदबा बनाया है।

 

<><><> 

 

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव समिति द्वारा बताया गया है कि डूसू चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवार को केवल एक हलफनामा और एक लाख रुपये का जमानत बांड जमा करना होगा। संभावित उम्मीदवार को विश्वविद्यालय या अपने खाते में राशि जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह जानकारी डूसू चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राज किशोर शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।

 

<><><> 

 

राजधानी में लगातार तेज वर्षा के बाद यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से यमुना क‍िनारे के कई इलाकों में पानी भर गया। कल दक्षिण पूर्वी दिल्ली के मदनपुर खादर विश्वकर्मा कॉलोनी जलमग्न हो गई है। जिसके बाद राहत बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ को तैनात किया गया है। मीडिया के साथ बातचीत में एनडीआरएफ इंस्पेक्टर मन प्यारे ने बताया कि अब तक कुल 171 लोगों को बचाया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को राहत बचाव के बारे में बताया जा रहा है जिसके लिए पुलिस को भी तैनात किया गया है। वहीं, दिल्‍ली सरकार में मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि बाढ़ से राहत के लिए सारे इंतजाम कर लिए गए हैं और सरकार पूरी तरह से इस पर नजर बनाए हुए हैं।

 

<><><> 

 

कल – शनिवार को अनंत चतुर्दशी के साथ गणेशोत्सव का समापन हो रहा है, और लाखों भक्त शहर भर में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगे। सुरक्षा और व्‍यवस्‍था के लिए राज्य रिजर्व पुलिस बल, होमगार्ड के जवान, त्वरित प्रतिक्रिया दल, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते के साथ 17,600 से ज़्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएँगे। लालबागचा राजा के लिए विशेष व्यवस्था के साथ, ड्रोन और 11,000 सीसीटीवी कैमरे विसर्जन स्थलों की निगरानी करेंगे। बीएमसी ने 2,100 से ज़्यादा लाइफगार्ड, 56 मोटरबोट और लगभग 300 कृत्रिम तालाब तैयार किए हैं।

 

<><><> 

 

इस बीच, बम्बई उच्च न्यायालय ने प्राकृतिक जलस्रोतों में पर्यावरण-अनुकूल गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। न्यायालय ने कहा कि व्यक्तिगत कठिनाई समुदाय के स्वच्छ वायु और जल के मौलिक अधिकार पर हावी नहीं हो सकती।

 

<><><> 

 

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह आज कोलकाता के तारातला में भारतीय जूट उद्योग अनुसंधान संघ (IJIRA) के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। बाद में वे उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में आईसीएआर-केंद्रीय जूट एवं संबद्ध फाइबर अनुसंधान संस्थान (सीआरआईजेएएफ) के एक कार्यक्रम में भी हिस्‍सा लेंगे।
इसके अलावा हमारें संवाददाता ने बताया है कि पूर्वी रेलवे के सियालदह डिवीजन द्वारा आज चार एसी ईएमयू सहित छह नई इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ईएमयू लोकल ट्रेनें शुरू की जाएंगी।

 

<><><> 

 

महानगरों का मौसम –
दिल्‍ली – राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और आज भी हल्‍की से मध्‍यम वर्षा कई जगहों पर हो सकती है। तापमान 23 डिग्री से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
मुम्बई में भी बादल छाए रहने और मध्‍यम से तेज बारिश होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
कोलकाता में भी बादल छाए रहेंगे और हल्‍की बारिश होगी। दिन में तापमान 32 डिग्री को भी पार कर सकता है। न्‍यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सुभद्रा – चेन्‍नई, बंगलूरू और हैदराबाद का मौसम।
Chennai is expected to have Partly cloudy sky in the morning hours becoming generally cloudy sky towards afternoon or evening with possibility of rain or thundershowers accompanied by squall or hail. The minimum temperature was 27 degrees Celsius and maximum will be around 35 degrees.

Bengaluru is expected to have Generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 20 degrees Celsius and maximum will be around 28 degrees.
Hyderabad is also expected to have Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The temperature will hover between a minimum of 23 degrees and a maximum of 31 degrees Celsius.

 

<><><> 

 

और अब समय है इतिहास के पन्‍नों को पलटने का। तो आइए जानते हैं 5 सितम्‍बर के दिन क्‍या कुछ ऐसा महत्‍वपूर्ण हुआ हो इतिहास का  हिस्‍सा बना।

1612 – ईस्‍ट इंडिया कंपनी ने अपनी नौसेना का गठन किया।
1666: The Great Fire of London was brought under control, destroying the
citys structures but resulting in few deaths.
The year 1958 marked the publication of Boris Pasternaks epic novel Doctor Zhivago in the United States. This literary masterpiece would go
on to capture the hearts of readers around the world.
1991 – नेल्सन मंडेला अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गये।
In 1961, the United States embarked on a significant chapter in its nuclear history by initiating underground nuclear testing, a pivotal moment in the Cold War era.
2000 Tuvalu, a group of nine coral islands in the west-central Pacific with a population of about 10,000, became the 189th member of the United
Nations.
2005 – मंडला एयरलाइंस का विमान 091 इंडोनेशिया में सुमात्रा के एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार 104 लोगों के अलावा आवासीय क्षेत्र के 39 लोगों की मौत हो गई।
At a scientific conference in Washington, D.C., this day in 2001, scientists
described an observation of energy flares that provided strong evidence of
the theorized black hole at the centre of the Milky Way Galaxy.
1909 – Phiroze Edulji Palia, left-hand batsman and slow spin bowler, was born in Mumbai.

 

<><><> 

 

और अब करते नमन उन महान विभूतियों को जिनके विचार और कार्य समाज के लिए, आने वाली पीढियों के लिए पथ प्रदर्शक हैं।
अब बात चिदंबरम पिल्लई की, जो तमिल भाषा के विद्वान् और प्रख्यात समाज-सुधारक थे। प्रसिद्ध तमिल ग्रन्थ ‘तिरुकुरल’ पर उनका भाष्य बहुत प्रसिद्ध हुआ। ‘बंग-भंग’ के विरुद्ध आंदोलन में चिदंबरम पिल्लई ने स्वदेशी का प्रचार किया और लोगों को विदेशी सरकार के विरुद्ध प्रेरित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। ब्रिटिश सरकार ने चिदंबरम पिल्लई को देशद्रोही ठहराकर उन्हें आजीवन क़ैद की सज़ा सुनाई थी।

 

<><><> 

 

Birth anniversary of -Ananda Chandra Agarwala a writer, poet, historian, translator and administrative officer from Sonitpur district of Assam born this day in 1874.. He translated poems from English which read like the original and also wrote several narrative poems of absorbing interest based on folk-tales.

 

<><><> 

 

आज हम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्‍हें नमन कर रहे हैं। 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरूतनी में जन्‍मे   डॉ. राधाकृष्णन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति बने। राष्ट्रपति पद को सुशोभित करने वाले डॉक्टर राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के महान ज्ञाता, शिक्षाविद, महान् दार्शनिक, महान् वक्ता होने के साथ ही साथ विज्ञानी हिन्दू विचारक थे। डॉक्टर राधाकृष्णन ने अपने जीवन के 40 वर्ष एक शिक्षक के रूप में व्यतीत किए थे। उन्‍हें एक आदर्श शिक्षक का सम्‍मान मिला और उनके जन्‍म दिन को राष्‍ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में घोषित किया गया।

 
It is said that he was was the bridge-builder between East and the West due to his great knowledge. He had the ability to simplify complex ideas He was a great teacher and due to his commendable inputs in India&#39;s educational frontevery year on his birthday, i.e 5th september, we all celebrate Teachers day to pay tribute to our teachers who are like a guiding light in our lives.

डॉक्टर राधाकृष्णन का मानना था कि शिक्षा के माध्‍यम से ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है। अत: विश्व को एक ही इकाई मानकर शिक्षा का प्रबंधन करना चाहिए। ब्रिटेन के एडिनबरा विश्वविद्यालय में दिये अपने भाषण में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा था कि ‘मानव को एक होना चाहिए। मानव इतिहास का संपूर्ण लक्ष्य मानव जाति की मुक्ति है। जब देशों की नीतियों का आधार पूरे विश्व में शांति की स्थापना का प्रयत्न हो।’ उच्च नैतिक मूल्यों को अपने आचरण में उतारने की प्रेरणा वह अपने छात्रों को देते थे। वह अपनी शैली से दर्शन जैसे गंभीर विषय को भी सरल, रोचक और प्रिय बना देते थे।

 

<><><> 

 

Lead singer pianist songwriter for the mighty rock band the queen Freddie mercury took birth this day in 1946.. Freddie s real name was Farrokh Bulsara born to parsi parents who had emigrated from India to Zanzibar, where his father worked as a clerk for the British government. As a child, Bulsara was sent to a boarding school in Panchgani, Maharashtra.

Artistically inclined from an early age, he formed a band there in which he played the piano. Later the family moved to England to settle down there and queen the rock band took shape in the year 1973 By the early 1980s Queen had become an international phenomenon, drawing particular attention for its elaborately staged performances in enormous venues.. his flamboyant showmanship and his vocal range made him one of the most dynamic front men. s Today we remember this rock gem on his birth anniversary with his rock opera bohemian rhapsody (SONG)

 

<><><> 

 

अनूठे व्यंग्य रचनाकार, लेखक शरद जोशी की भी आज पुण्‍य तिथी है। अपने समय की सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक विसंगतियों को उन्होंने अपनी पैनी कलम से सधे हुए अंदाज में व्यक्त किया। वह भारत के पहले व्यंग्यकार रहे, जिन्होंने मुंबई में ‘चकल्लस’ के मंच पर पहली बार 1968 में गद्य पढ़ा और किसी कवि से अधिक लोकप्रिय हुए। शरद जोशी का जन्म 21 मई 1931 को उज्जैन में हुआ था। क्षितिज, छोटी सी बात, साँच को आँच नहीं, गोधूलि और उत्सव फ़िल्में लिखने वाले शरद जोशी ने 25 साल तक कविता के मंच से गद्य पाठ किया। शरद जोशी के व्यंग्य में हास्य, कड़वाहट, मनोविनोद और चुटीलापन दिखाई देता है, जो उन्हें जनप्रिय रचनाकार बनाता है। उन्होंने टेलीविज़न के लिए ‘ये जो है ज़िंदगी’, ‘विक्रम बेताल’, ‘सिंहासन बत्तीसी’ सहित अनेकों धारावाहिक लिखे, जो खूब पसंद किए गए।

 

<><><> 

 

Sept 5 2010 Our tributes to former Chairman of the Atomic Energy Commission Homi Nusserwanji Sethna, an important figure in India nuclear programme He played a key role in Indias first peaceful nuclear test of May 18, 1974, called the Smiling Buddha, or Pokhran-I He developed an interest in “the greening of the Kutch belt in the 1980s or 1990s Even after his retirement, he held many important positions and continued to contribute to the task of nation building. Sethna also was awarded the padma Bhushan and Padma Vibhushan for his work

 

<><><> 

 

DEATH ANNIVERSARY OF Excellent and acclaimed
singer/songwriter/guitarist Joe South who built his own radio station as a little boy and received his first guitar as a Christmas present at age eleven. At age twelve, Joe had his own weekly radio show, playing guitar and singing country songs on WGST radio station. For a whole lot of artists Joe played guitar just to name a few Marty Robbins, Aretha Franklin (Simon Garfunkel Fats Domino, and the legendary Bob Dylan South further demonstrated his versatility as a songwriter, penning hit songs for His 1969 song, Games People Play, that had won 2 Grammy Awards   (SONG)

 

<><><> 

 

Rock and folk musician from Glasgow Scotland Al stewart celebrates his birthday today .. he found success during the british folk revival of the 1960s the only British artist from the 1960s London folk scene to enjoy massive success in the States with his folky tales with mellow guitars enjoy his time passages a snatch of it.

 

<><><> 

 

भारतीय फ़िल्म जगत को मधुर सुरों से सजाने वाले महान् संगीतकार सलिल चौधरी की आज पुण्‍यतिथि है। 19 नवम्बर, 1923 को पश्चिम बंगाल में जन्‍मे सलिल चौधरी के संगीतबद्ध गीत आज भी लोकप्रिय है। उन्होंने हिन्दी के साथ-साथ बंगाली और मलयालम फ़िल्मों के लिए भी संगीत दिया। सलिल चौधरी को एक प्रयोगवादी एवं प्रतिभाशाली संगीतकार के तौर पर जाना जाता है। इसकी झलक ‘मधुमती’, ‘दो बीघा जमीन’, ‘आनंद’ और ‘मेरे अपने’ जैसी फ़िल्मों के मधुर संगीत में दिखाई भी देती है। 1958 में विमल राय की फ़िल्म ‘मधुमति’ के लिए सलिल चौधरी सर्वश्रेष्ठ संगीतकार के ‘फ़िल्मफेयर पुरस्कार’ से सम्मानित किए गए। 1988 में उन्‍हें ‘संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया। 1960 में आई फ़िल्म ‘काबुली वाला’ में ‘मन्ना डे’ का गाया गीत “ऐ मेरे प्यारे वतन..” आज भी श्रोताओं की आंखों को नम कर देता है।

 

<><><> 

 

विमान परिचारिका नीरजा भनोट को भी नमन। आज उनकी पुण्‍य तिथी है। 7 सितंबर 1963 को जन्‍मी नीरजा 5 सितंबर 1986 को मुम्बई से न्यूयॉर्क जा रहे अपहृत विमान में यात्रियों की सहायता एवं सुरक्षा करते हुए आतंकवादियों की गोलियों का शिकार हो गईं थीं। विमान अपहरण की घटना और नीरजा भनोट पर 2016 में एक फ़िल्म भी बनी, जिसमें नीरजा का किरदार सोनम कपूर ने अदा किया।

 

<><><> 

 

और अब आपसे विदा लेने का समय है। आप स्वस्थ रहें, खुश रहें इन्हीं शुभकामनाओं के साथ दीजिए देवेंद्र त्रिपाठी और सुभद्रा को कार्यक्रम आज सवेरे समाप्त करने की अनुमति। लेकिन आप सुनते रहें आकाशवाणी गोल्ड। आज सवेरे कार्यक्रम दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वैबसाइट https://newsonair.gov.in/ पर।

Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

<><><> 

Most Read

View All

No posts found.