नमस्कार, सुप्रभात, गुडमॉर्निंग! एक नए दिन की नई सुबह में आकाशवाणी गोल्ड पर हम आपके साथ जुड़ चुके हैं न्यूज मैगजीन प्रोग्राम आज सवेरे लेकर। मैं हूं, मनोज और मेरे साथ हैं मेरी सहयोगी शगुन चोपड़ा। नमस्कार शगुन, ।
Namaskar MANOJ and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our daily news magazine programme, Aaj Savere — where in share the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 03rd of September. So, let’s begin with the headlines.
<><><>
Prime Minister Narendra Modi will participate in CEOs roundtable at Semicon India 2025 in New Delhi today. The CEO roundtable will bring together industry leaders to discuss India’s semiconductor ecosystem and its growth and development. During the roundtable meeting, Mr Modi will interact with CEOs from across the world.
The 3-day Semicon India 2025 conference was inaugurated by Mr Modi at Yashobhoomi in New Delhi yesterday. The conference is aimed at positioning India as a trusted partner in the global semiconductor supply chain.
During the inauguration of Semicon India conference,The Prime Minister emphasised India’s potential to become a significant player in the global semiconductor market, which is expected to surpass 1 trillion dollars in the coming years.
<><><>
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश में नई तकनीक-आधारित वाणिज्यिक उत्पादन से निर्मित इलेक्ट्रॉनिक सर्किट चिप का पहला सेट भेंट किए जाने के साथ ही भारत की सेमीकंडक्टर यात्रा ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंच गई है। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल नई दिल्ली में सेमीकॉन इंडिया 2025 के पहले दिन प्रधानमंत्री को यह चिप भेंट की।
श्री वैष्णव ने इस बात पर बल दिया कि भारत का सेमीकंडक्टर मिशन बौद्धिक संपदा अधिकारों के सम्मान, आपूर्ति श्रृंखला विकसित करने और वैश्विक भागीदारों के साथ सह-विकास मॉडल को बढ़ावा देने पर आधारित है।
<><><>
वस्तु और सेवा कर-जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक आज नई दिल्ली में शुरू होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन दो दिन की बैठक की अध्यक्षता करेंगी। बैठक में अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों पर विचार-विमर्श होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस संबोधन में कहा था कि वस्तु और सेवा कर से देश को व्यापक लाभ हुए हैं। उन्होंने जीएसटी के तहत सुधारों पर बल देते हुए कहा था कि इससे आम आदमी, किसानों, मध्य वर्ग तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को राहत मिलेगी। जीएसटी सुधार दीपावली के अवसर पर घोषित किए जाएंगे। इससे आवश्यक वस्तुओं पर करों में कटौती होगी और स्थानीय रेहड़ी-पटडी वालों तथा उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
<><><>
The citizens of Nepal and Bhutan entering India by land or air will not be required to furnish a passport or visa, as earlier. Ministry of Home Affairs has notified the Immigration and Foreigners (Exemption) Order, 2025, pointing out some major exemptions from requirements related to valid passports, travel documents, and visas for specific categories of individuals and carriers. A person belonging to a minority community in Afghanistan, Bangladesh and Pakistan – Hindus, Sikhs, Buddhists, Jains, Parsis and Christians, who were compelled to seek shelter in India due to religious persecution or fear of religious persecution and entered the country on or before 31st December, 2024 without valid documents, including a passport or other travel documents, and the validity of such documents have expired will be exempted from the rule of possessing a valid passport and visa.
<><><>
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉंग तीन दिन की भारत यात्रा पर कल शाम नई दिल्ली पहु्ंचे। उनकी यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर हो रही है। वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। दोनों नेताओं के बीच कल द्विपक्षीय वार्ता होगी। श्री वॉंग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मिलेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह यात्रा भारत और सिंगापुर के राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है और इससे दोनों देशों की साझेदारी और मजबूत होगी। दोनों देशों के प्रधानमंत्री को क्षेत्रीय और परस्पर हित के अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श का अवसर भी मिलेगा। विदेश मंत्रालय ने बताया कि सिंगापुर एक्ट-ईस्ट नीति सहित भारत का महत्वपूर्ण साझेदार है और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध पिछले वर्ष सितम्बर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सिंगापुर यात्रा के दौरान रणनीतिक भागीदारी तक पहुंच चुके हैं।
<><><>
India has sent humanitarian aid to Afghanistan after massive earthquake. External Affairs Minister Dr S Jaishankar said that 21 tonnes of relief materials were airlifted yesterday. This include blankets, tents, hygiene kits, water storage tanks, generators, kitchen utensils, portable water purifiers, sleeping bags, essential medicines, wheelchairs, hand sanitizers, water purification tablets, ORS solutions and medical consumables. The Minister said, India will continue to monitor the ground situation and send more humanitarian aid over the coming days. Meanwhile, the death toll from the devastating earthquake in Afghanistan has crossed fourteen hundred with thousands injured as rescue operations continues.
<><><>
In tennis, India’s Yuki Bhambri and his New Zealand partner Michael Venus continued their impressive run at the US Open 2025, advancing to the men’s doubles quarterfinals with a commanding straight-sets victory. The Indo-Kiwi pair defeated the fourth-seeded German duo of Kevin Krawietz and Tim Pütz 6-4, 6-4 in the pre-quarterfinals today. Earlier, Bhambri and Venus had secured their spot in the round of 16 by beating Colombia’s Gonzalo Escobar and Mexico’s Miguel Ángel Reyes-Varela 6-1, 7-5. They will now face the formidable team of Nikola Mektić of Croatia and Rajeev Ram of the United States in the quarterfinals later tonight.
<><><>
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता के समाचारों का
दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान निदेशक ने बताया है कि दिल्ली चिड़ियाघर के जलीय या प्रवासी पक्षी तालाब में एवियन इन्फ्लूएंजा से किसी पक्षी के मरने की नई सूचना नहीं है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कहा है कि पक्षियों, जानवरों और चिड़ियाघर के कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए गहन स्वच्छता और जैव-सुरक्षा उपाय जारी हैं। मंत्रालय ने कहा कि पक्षीशाला, कीटाणुशोधन प्रक्रिया और मृत पक्षियों के अवशेष निपटान से जुड़े अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों की राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की टीम द्वारा जांच की गई है। मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय प्राणी उद्यान सतर्क बरतते हुए मानक दिशानिर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक उपाय कर रहा है।
<><><>
दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश साहिब सिंह ने कल दिल्ली के सभी ज़िलों के जिला मजिस्ट्रेट के साथ यमुना और संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सिंह ने बताया कि वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में आपातकालीन प्रबंध पर विस्तार से चर्चा की गयी। श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी दिल्लीवासियों को सुरक्षित रखना और जलभराव से बचाना दिल्ली सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
<><><>
Madras Dyslexia Association has developed a remedial toolkit for children with learning difficulties in Mathematics. Called ”Count on Me”, this comprehensive and engaging maths toolkit is already being used by fifty schools in Chennai. While the kit was created to support students with developmental dyscalculia and math learning difficulties it has also proven to be a powerful learning resource for all students, making mathematics joyful, accessible and deeply meaningful. Highlighting the impact of the toolkit, D.Chandrashekar , an IIT Alumni and the President of the dyslexia Association, said that when students find numbers challenging or for curious students, Count on Me kit offers a unique blend of concrete learning tools, visual clarity and interactive engagement.
<><><>
The Chennai Airport Customs destroyed 5.5 lakh sticks of foreign origin cigarettes at Gummidipoondi as part of a drive against illegal import of foreign origin cigarettes, e- cigarettes and other contrabands. The estimated value of cigarettes and other contra bands destroyed is about Rs. 12.5 Crores. They did not have a mandatory pictorial health warning in compliance with the notifications issued from time to time by the Ministry of health and family welfare.
<><><>
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हैदराबाद गजट के कार्यान्वयन के मुद्दे पर मराठा आरक्षण पर बनी कैबिनेट उप-समिति को विशेष बधाई दी। कल संवाददाताओं से बातचीत में श्री फडणवीस ने कहा कि सरकार ने कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल को यह समझाने की कोशिश की कि आरक्षण का लाभ किसी भी समूह को नहीं, बल्कि उस व्यक्ति को दिया जा सकता है जो इसे चाहता है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद गजेटियर कुनबी वंश के प्रमाण के रूप में उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य राज्य के सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखना और दो समुदायों के बीच किसी भी तरह के अविश्वास को रोकना है। श्री फडणवीस ने कहा कि ओबीसी समुदाय अब निश्चिंत हो सकता है कि उनके आरक्षण अधिकारों पर कोई अवैध दावा नहीं किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी गतिरोध समाप्त होने पर संतोष व्यक्त किया। श्री शिंदे ने कहा कि मांगों को उचित विचार-विमर्श के बाद सकारात्मक और व्यावहारिक तरीके से स्वीकार कर लिया गया है, जबकि श्री पवार ने कहा कि सरकार मराठा समुदाय की सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है।
<><><>
Medical aspirants in Karnataka have reason to cheer as the state is set to get at least 450 more MBBS seats this year, following approval by the National Medical Commission (NMC). Eight government medical colleges Belagavi, Chikkaballapur, Gulbarga, Hassan, Mysore, Raichur, Shri Atal Bihari Vajpayee (Bengaluru), and Vijayanagar have each been granted 50 additional seats. Among deemed universities, Jagadguru Gangadhar Mahaswamigalu Moorusavimath Medical College has received 50 more seats. In a separate development, the Dharwad bench of the Karnataka High Court stayed an NMC order that had barred admissions to Jawaharlal Nehru Medical College (JNMC), Belagavi, which was involved in a bribery case. The court has now directed authorities to include 200 MBBS seats 188 by the Medical Counselling Committee and 12 by the Karnataka Examinations Authority (KEA) in this year’s admission process. KEA has stated it will wait for NMC’s final seat list before updating the counselling data. Last year, Karnataka had 12,395 MBBS seats, and this year’s additions are expected to benefit many aspiring medical students.
<><><>
मौसम विभाग के अंतर्गत कोलकाता स्थित अलीपुर मौसम कार्यालय ने आज दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और झाड़ग्राम जिलों में अत्यधिक तेज बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर और कलिम्पोंग जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मछुआरों को पश्चिम बंगाल और ओडिशा तट के पास समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
<><><>
The state government has released 200 crore rupees to provide immediate relief to the districts that were affected due to the recent heavy rains and floods. State special chief secretary, revenue and disaster management, Arvind Kumar in an order stated that the worst-hit districts like Kamareddy, Medak, Nirmal, Adilabad, Nizamabad, Kumuram Bheem Asifabad, and Rajanna-Sircilla will receive10 crore rupees each. The remaining 26 districts will get 5 crore rupees each. The funds are earmarked for urgent restoration works, like making damaged roads traffic-worthy, repairing culverts, small bridges, and low-level causeways, and restoring drinking water supply. These funds cannot be utilised for ex-gratia compensation for loss of lives, crops, or livestock. The government also sanctioned an ex gratia of 5 lakh rupees each to the families of the victims who lost their lives due to the floods.
<><><>
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के मौसम का हाल
दिल्ली में सामान्य रूप से बादल छाए रहने तथा मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मुम्बई में आज सामान्य रूप से बादल छाए रहने तथा तेज बारिश होने की संभावना है। यहां का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
कोलकाता में आज सामान्य रूप से बादल छाए रहने तथा एक या दो बारिश होने या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।
और अब, चेन्नई, हैदराबाद और बैगलूरू के मौसम का हाल जानते हैं शगुन से…..
Chennai is expected to have generally cloudy sky with light rain or drizzle. The minimum temperature was 26 degrees Celsius and maximum will be around 36 degrees.
Bengaluru is expected to have generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature was 20 degrees Celsius and maximum will be around 27 degrees.
Hyderabad is also expected to have generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The temperature will hover between a minimum of 21 degrees and a maximum of 27 degrees Celsius.
<><><>
इतिहास –
⦁ 1767-Colonel Smith was defeated in the battle of Changama that took place between the combined forces of Nizam and Hyder Ali and the British army. This was the first war of Mysore. The British concluded a humiliating peace with Hyder Ali of Mysore.
⦁ 1916-Annie Besant started ‘Home Rule’ movement. The movement helped revive nationalist sprit after the split between moderates in extremists in the Congress.
⦁ 1983 – U.S. Census reports world population at 4.72 billion. China has 1.05 billion and India 731 million.
⦁ 1998 – नेल्सन मंडेला द्वारा गुट निरपेक्ष आंदोलन शिखर सम्मेलन में कश्मीर का मुद्दा उठाये जाने पर प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की।
⦁ 2003 – पाकिस्तान सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने का निर्णय।
⦁ 2004 – रुसी सैनिकों ने अपहरणकर्ताओं के कब्जे से स्कूल मुक्त कराया।
⦁ 2006 – यूरोप का पहला त्रिवर्षीय चंद्र मिशन समाप्त। भारतीय मूल के भरत जगदेव ने गुयाना के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
⦁ 1987-Vishwanathan Anand, 17, becomes India’s first and the world’s youngest Grandmaster. Before Anand India had no grandmaster. his achievement opened the floodgates for Indian chess.
⦁ 1997-India and E.U. sign an agreement envisaging a $200 m. E.U. aid for the country’s primary health care programme.
⦁ 1999-India launches a new phase of military modernisation after the Kargil conflict.
⦁ 2007 – चीन के शिनचियांग प्रान्त में चीनी व जर्मन विशेषज्ञों ने लगभग 16 करोड़ साल पुराने जीव के 17 दांत खोजने का दावा किया।
⦁ 2008 – राजेन्द्र कुमार पचौरी को संयुक्त राष्ट्र की संस्था जलवायु परिवर्तन के अन्तर सरकारी पैनल (आईपीसीसी) का पुनः प्रमुख चुना गया।
⦁ 2009 – आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. रेड्डी की हेलीकाप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी।
⦁ 2014 – भारत और पाकिस्तान में अचानक आयी बाढ़ के कारण दो सौ से ज्यादा लोगों की मौत।
<><><>
पुण्यतिथि, जन्म दिन या जन्म दिवस –
And first today we remembering Alan Christie Wilson, nicknamed “Blind Owl”, was an American musician, best known as the co-founder, leader, co-lead singer, and primary composer of the blues rock band Canned Heat. He sang and played harmonica and guitar with the group, live and on recordings. Wilson was the lead singer for the group’s two biggest U.S. hit singles: “On the Road Again” and “Going Up the Country”.
<><><>
सजग अनुभूति भी
पर लय नहीं है
कट गए पर हैं
अगम इस शून्य में
उल्का सदृश
गिरते हुए मुझको
कहीं आश्रय नहीं है
थम गए क्षण हैं
दुसह क्षण
अंतहीन, अछोर निरवधि काल के
फिर भी मुझे
कुछ भय नहीं है
एक ही परिताप प्राणों में
सजग अनुभूति
पर क्यों लय नहीं है ?
यह कविता थी शंभु नाथ सिंह की…….
आज पुण्यतिथि है शंभुनाथ सिंह की। एक हिंदी कवि, लेखक, स्वतंत्रता सेनानी और सामाजिक कार्यकर्ता थे। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रावतपार गांव में 17 जून 1916 को हुआ था। उन्होंने हिंदी में एमए किया, डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की, और काशी विद्यापीठ में शिक्षक के रूप में काम किया, और अंत में वाराणसी के सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और हिंदी विभाग के प्रमुख के रूप में सेवानिवृत्त हुए। आप की प्रमख कृतियां हैं-समय की शिला पर, जहाँ दर्द नीला है, हरिजन गीत ( दलितों पर), दवलोक आदि।
<><><>
Listner today we also remember Frank Russell Capra he was an Italian-American film director, producer, and screenwriter who was the creative force behind several major award-winning films of the 1930s and 1940s. Born in Italy and raised in Los Angeles from the age of five, his rags-to-riches story has led film historians such as Ian Freer to consider him the “American Dream personified”.
Capra became one of America’s most influential directors during the 1930s, winning three Academy Awards for Best Director from six nominations. Among his leading films were It Happened One Night (1934), Mr. Deeds Goes to Town (1936), You Can’t Take It with You (1938), and Mr. Smith Goes to Washington (1939). During World War II, Capra served in the U.S. Army Signal Corps and produced propaganda films, such as the Why We Fight series
<><><>
आज जयंती है उत्तम कुमार की। उनका जन्म 3 सितम्बर, 1926 को कोलकाता, बंगाल में हुआ था। (मृत्यु- 24 जुलाई, 1980, पश्चिम बंगाल) वे भारतीय सिनेमा में हिन्दी और बांग्ला फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता थे। उनका मूल नाम ‘अरुण कुमार चटर्जी’ था। मुख्य रूप से बांग्ला सिनेमा में काम करने वाले उत्तम कुमार एक अभिनेता होने के साथ-साथ फ़िल्म निर्देशक, निर्माता, गायक और संगीतकार भी थे। जिस तरह हिन्दी सिनेमा में राज कपूर और नरगिस की जोड़ी याद की जाती है, उसी तरह बांग्ला सिनेमा में उत्तम कुमार और सुचित्रा सेन का कोई मुकाबला नहीं था।
अभिनेता उत्तम कुमार की बतौर नायक पहली फ़िल्म ‘दृष्टिदान’ थी, जिसे मशहूर निर्देशक नितिन बोस ने निर्देशित किया था। कोलकाता में हाजरा अंचल में उनके नाम पर ‘उत्तम थियेटर’ है। सुचित्रा के साथ उनकी ‘सप्तपदी’, ‘पौथे होलो देरी’, ‘हारानो सुर’, ‘चावा पावा’, ‘बिपाशा’, ‘जीवन तृष्णा’ और ‘सागरिका’ जैसी फ़िल्में बेहद लोकप्रिय रहीं। बांग्ला के साथ-साथ उन्होंने कई हिन्दी फ़िल्मों में भी अभिनय किया, जैसे- ‘छोटी सी मुलाक़ात’ – 1967 (स्वयं निर्माता), ‘अमानुष’ – 1975, ‘आनंद आश्रम’ – 1977, ‘क़िताब’ – 1979, ‘दूरियां’ – 1979 उल्लेखनीय है।
<><><>
Today we also remembering Pasupuleti Ramesh Naidu he was an Indian music composer, multi instrumentalist, and singer known for his works predominantly in Telugu cinema. He garnered the National Film Award for Best Music Direction for the film Meghasandesam in 1982.[1] He won three Nandi Awards. He also worked for Bengali, Nepali, Kannada, and Oriya films.
He was associated primarily with directors like Dasari Narayana Rao, Vijaya Nirmala and Jandhyala. His major works include Sivaranjani (1978), Ananda Bhairavi (1983), Srivariki Premalekha (1984), and Swayamkrushi (1987).
<><><>
आज जयंती है पंडित किशन महाराज की। उनका जन्म: 3 सितंबर, 1923 को काशी, उत्तर प्रदेश में हुआ था। (मृत्यु: 4 मई, 2008) वे बनारस घराने के सुप्रसिद्ध तबला वादक थे। उन्हें कला क्षेत्र में योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा सन 1973 में पद्म श्री और सन 2002 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था। किशन महाराज तबले के उस्ताद होने के साथ साथ मूर्तिकार, चित्रकार, वीर रस के कवि और ज्योतिष के मर्मज्ञ भी थे।
<><><>
आज जन्मदिन है प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा का। उनका जन्म: 3 सितम्बर, 1940 को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ है। वे हिंदी सिनेमा की प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी ‘लक्ष्मीकांत प्यारेलाल’ में से एक हैं। प्यारेलाल अपने आठ दशकों से अधिक लंबे कॅरियर में हिंदी सिनेमा के सबसे सफल संगीतकारों में से एक हैं। महान संगीतकार प्यारेलाल ने संगीत सम्राट लक्ष्मीकांत शांताराम कुडालकर के साथ मिलकर हिन्दी सिने जगत को असंख्य सुपरहिट गीत दिए हैं। लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी ने ‘दोस्ती’, ‘हम सब उस्ताद हैं’, ‘आए दिन बहार के’, ‘मेरे हमदम मेरे दोस्त’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘बॉबी’, ‘रोटी’ ‘कपड़ा और’ सहित सदाबहार गाने बनाए हैं। संगीतकार प्यारेलाल को 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संख्या पर वर्ष 2024 में भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया है। प्रतिष्ठित संगीतकार प्यारेलाल ‘लक्ष्मीनारायण अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार’ से भी सम्मानित हुए हैं।
From an early age of eight, Pyarelal practiced the violin for 8 to 12 hours a day. He furthered his violin learning from a Goan musician called Anthony Gonsalves. In fact, the song My Name Is Anthony Gonsalves from the 1977 movie Amar Akbar Anthony was a tribute to Mr. Gonsalves, who incidentally also taught RD Burman.
<><><>
आज जन्मदिन है शक्ति कपूर का। उनका वास्तविक नाम सुनील कपूर है। उनका जन्म: 3 सितंबर 1952 को दिल्ली में हुआ है। वे एक भारतीय अभिनेता और हास्य अभिनेता हैं जो बॉलीवुड फ़िल्मों में काम करते हैं। हिंदी फ़िल्मों में अपनी खलनायक और हास्य भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले, शक्ति कपूर ने 700 से ज़्यादा फ़िल्मों में अभिनय किया है। 1980 और 1990 के दशक में, कपूर ने अभिनेता असरानी और कादर खान के साथ 100 से ज़्यादा फ़िल्मों में हास्य या खलनायक टीम के रूप में काम किया।
<><><>
Listner today we also talk about Henry William Thompson American country music singer-songwriter and musician whose career spanned seven decades.Thompson’s musical style, characterized as honky-tonk Western swing, was a mixture of fiddles, electric guitar, and steel guitar that featured his distinctive, smooth baritone vocals. Lets listen it…
<><><>
आज जयंती है गीतकार अंजान की। उनका जन्म- 28 अक्टूबर, 1930 को बनारस, उत्तर प्रदेश में हुआ था। (मृत्यु- 13 सितम्बर, 1997) वे भारतीय हिन्दी फ़िल्मों के मशहूर गीतकार तथा अपने समय के ख्याति प्राप्त शायर थे। इनका वास्तविक नाम ‘लालजी पाण्डेय’ था। अंजान के लिखे हुए गीत आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं। ‘खइके पान बनारस वाला’, ‘ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना’ और ‘रोते हुए आते हैं सब’ जैसे न जाने कितने ही सदाबहार गीत अंजान ने लिखे और प्रसिद्धि की ऊँचाईयों को छुआ। अमिताभ बच्चन पर फ़िल्माये गए उनके गीत काफ़ी लोकप्रियता हासिल करते थे। अंजान के पसंदीदा संगीतकार के तौर पर कल्याणजी-आनंदजी का नाम सबसे ऊपर आता है। इनके संगीत निर्देशन में अंजान के गीतों को नई पहचान मिली थी।
<><><>
और अब समय आपसे विदा लेने का हो गया है। अब अनुमति दीजिए कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.
<><><>