Download
Mobile App

android apple
signal

August 31, 2025 8:32 AM

printer

Aaj Savere

उद्यमेन हि सिध्यन्ति कार्याणि मनोरथै।
हि सुप्तस्य सिंहस्य प्रविशन्ति मुखे मृगाः।

अर्थात्- उद्यम से ही कार्य सफल होते हैं, ना कि मनोरथों से। ठीक उसी प्रकार जैसे सोये हुए शेर के मुंह में हिरण स्वयं नहीं आता, उसके लिए शेर को परिश्रम करना पड़ता है। इसलिए, इस अनमोल जीवन में अपने सपनों के लिए मेहनत करते रहें और अपने मनोरथों को सिद्ध करें। इन्हीं प्रेरणादायक पंक्तियों के साथ आकाशवाणी एफ.एम. गोल्‍ड सौ दशमलव एक मेगाहर्ट्ज पर समाचार सेवा प्रभाग के कार्यक्रम आज सवेरे के सभी श्रोताओं को मेरा नमस्कार। आज सप्ताह की इस अंतिम और ओजपूर्ण सुबह में आपके साथ मैं हूं मुकेश कुमार बल और मेरे साथ हैं,…..। ….. आपको भी मेरा नमस्‍कार ।

Hello MUKESH  and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring to you, our daily news magazine programme, Aaj Savere- where in we give the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 31th of AUGUST 2025.

 

<><><>

 

मुख्‍य समाचार
The 25th meeting of the Council of Heads of State of the Shanghai Cooperation Organization (SCO) will  begin today in Tianjin, China. Prime Minister Narendra Modi arrived in Tianjin to participate in the summit. The two-day deliberations are being attended by top leaders from more than 20 countries and heads of 10 international organizations. This is the fifth time that China is hosting the SCO Summit, which will be chaired by President Xi Jinping. Under China’s chairmanship, the year 2025 has been declared as the “SCO Year of Sustainable Development.”

With the theme “Upholding the Shanghai Spirit: SCO on the Move,” the two-day Shanghai Cooperation Organization Summit will begin today in Tianjin. Prime Minister Narendra Modi arrived in Tianjin yesterday to attend the summit, where he was accorded a grand welcome from the airport to the hotel. People turned out in large numbers, eager to greet and meet the Prime Minister. On this occasion, Chinese-origin artists, trained in Indian classical music by renowned Indian musicians, presented soulful renditions accompanied by Indian instruments, making the welcome ceremony truly memorable. The summit will review SCO’s achievements over the past 25 years, adopt a ten-year development strategy, and deliberate on crucial issues such as regional security, connectivity, sustainable development, counter-terrorism, and cultural cooperation. Prime Minister Narendra Modi’s active participation is expected to further strengthen India’s role and give fresh momentum to cooperation and solidarity among SCO member states. Ritesh Kapoor, Akashvani News, Tianjin.”

 

<><><> 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे। यह इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की 125वीं कड़ी होगी। यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार वेबसाइट तथा न्यूज़ऑनएयर मोबाइल ऐप पर प्रसारित किया जाएगा। इसका सीधा प्रसारण आकाशवाणी समाचार, डीडी न्यूज़, प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी किया जाएगा। हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद क्षेत्रीय भाषाओं में भी इसका प्रसारण होगा

 

<><><> 

 

Defence Minister Rajnath Singh has stressed that self-reliance in defence is not merely an option, but a condition for survival and progress. He said the government believes that self-reliant India can safeguard its strategic autonomy. The Minister said this while speaking during a Defence Conclave in New Delhi yesterday.

Describing Sudarshan Chakra Mission as a game-changer for the country’s future security, the Minister said, the mission is aimed at providing complete aerial protection to critical locations across the country, using both defensive and offensive technologies. He underlined that Operation Sindoor has highlighted the importance of air defence in modern warfare.

 

<><><> 

 

The 5th edition of the ASEAN-India Youth Summit will conclude today. The summit which is being organised by the Ministry of External Affairs in collaboration with the India Foundation and the ASEAN Foundation, with the support of the State Government of Goa .

The theme of the Summit is Connecting the Youth: Shaping Our Future. The Inaugural Ceremony of the Summit was addressed by Union Minister of State for External Affairs and Textiles, Pabitra Margherita, on 28th August 2025.

 

<><><> 

 

यमन के हूती गुट ने कहा है कि इस सप्ताह के शुरू में राजधानी सना पर हुए इस्राइल के हवाई हमलों में हूती समर्थित सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी और कई अन्य मंत्री मारे गए। ये अधिकारी पिछले एक साल में सरकारी गतिविधियों की समीक्षा के लिए आयोजित एक कार्यशाला के दौरान मारे गए। हूतियों ने संकल्‍प लिया है कि सरकार काम करना जारी रखेगी और जल्द ही इस्राइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की जाएगी। रहावी की मौत की खबरों के बावजूद, हूती गुट ने वृहस्‍पतिवार के हमलों में किसी के हताहत होने से इनकार किया था। इस्राइल का यह हमला हूतियों के लिए एक बड़ा झटका है। हूतियों ने 2014 में सना पर कब्जा कर लिया था, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यमनी सरकार को अदन में निर्वासित होना पड़ा था। इस सप्ताह की शुरुआत में, इस्राइल ने सना के कई इलाकों पर हमले किए, जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए और 102 अन्य घायल हो गए।

 

<><><> 

 

कज़ाखस्तान के शिमकंद में 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। चैंपियनशिप में पहली बार 50 स्वर्ण पदक जीतकर भारत पदक तालिका में शीर्ष पर रहा। भारत ने 26 रजत और 23 कांस्य पदक सहित कुल 99 पदक जीते। कज़ाखस्तान दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर रहा। भारत के अंकुर मित्तल ने कल अंतिम दिन पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। सीनियर टीम के शानदार प्रदर्शन में एलावेनिल वालारिवन का महिला एयर राइफल में एशियाई रिकॉर्ड के साथ दूसरा एशियाई खिताब शामिल है। उन्होंने मिक्‍स्‍ड टीम स्पर्धा में अर्जुन बाबूता के साथ स्वर्ण पदक भी जीता। नीरू ढांडा ने महिला ट्रैप स्‍पर्धा में भारत के लिए एशियाई चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण पदक हासिल किया। सिफ्त कौर सामरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री-पोजिशन में अपना पहला एशियाई खिताब जीता, जबकि ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन खिताब का बरकरार रखा। मनु भाकर ने तीन कांस्य पदक जीते।

 

<><><> 

 

भारतीय रिजर्व बैंक- आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा है कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने देश के विकास में तेजी के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना को श्रेय दिया। इंदौर के रंगवासा गांव में सरकारी बैंकों के वित्तीय समावेशन अभियान “संतृप्ति शिविर” को संबोधित करते हुए श्री मल्होत्रा ने कहा कि केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ने 11 साल पहले बैंकों के सहयोग से जन धन योजना शुरू की थी, जिससे पूरे देश में विकास हुआ। उन्‍होंने कहा कि देश की विकास यात्रा में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस योजना के अंतर्गत 55 करोड़ खाते खोले गए, जिससे उन्हें बचत, पेंशन, बीमा, ऋण और अन्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

 

<><><>

अब रूख करते हैं महानगरों की खबरों का-
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि उनकी सरकार दिल्ली के खिलाड़ियों के कठिन परिश्रम, त्याग और समर्पण को विश्व पटल तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है। कल दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आयोजित संवाद कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विश्वस्तरीय खेल ढाँचा, उच्चस्तरीय प्रशिक्षण, लगातार सहयोग और खिलाड़ियों को 7 करोड़ रूपए तक की पुरस्कार राशि के साथ-साथ सरकारी सेवा के माध्यम से सम्मान दिया जा रहा है।

 

<><><> 

 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कल दिल्ली में भारत मंडपम में आयोजित ऑप्टिक्स मेले में भाग लिया। तीन दिन के इस मेले का आयोजन ऑप्टिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने किया है। श्रीमती गुप्ता ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के विज़न को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

 

<><><> 

 

दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने मसूदपुर, बिजवासन और द्वारका में पांच एनिमल बर्थ कंट्रोल केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने द्वारका सेक्टर 29 और बिजवासन में डॉग शेल्टर सेंटर के निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगम का उद्देश्य दिल्ली में पशु कल्याण और नागरिक हित- दोनों के लिए प्रभावी कदम उठाना है जिससे कि शहर में आवारा कुत्तों की समस्या हल हो सके।

 

<><><> 

 

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री श्री प्रताप सरनाईक ने कहा है कि राज्य सरकार ई-बाइक टैक्सी नीति को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि संबंधित संगठनों को लाइसेंस प्राप्त कर अपनी ई-बाइक टैक्सी सेवाएँ शुरू करनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि मोटर परिवहन विभाग, रैपिडो, ओला, उबर जैसी कंपनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करेगा, जो सरकारी आदेश के बावजूद बिना लाइसेंस के बाइक टैक्सी सेवाएँ संचालित कर रही हैं।

श्री सरनाईक ने कहा कि नागरिकों से मुंबई महानगर क्षेत्र में बिना लाइसेंस के बाइक-टैक्सी सेवाएँ चलाने की कई शिकायतें मिली हैं। सरकार ने लाइसेंस प्राप्त होने तक ऐसी सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया है और संबंधित कंपनियों ने इस संबंध में एक हलफनामा भी प्रस्तुत किया है।

 

<><><> 

 

महाराष्ट्र सरकार ने तालुका स्तर पर तहसीलदार की अध्यक्षता में वंशावली समिति का कार्यकाल अगले वर्ष 30 जून तक बढ़ा दिया है। यह समिति मराठा समुदाय के पात्र सदस्यों, विशेष रूप से कुनबी, मराठा-कुनबी और कुनबी-मराठा जातियों के लोगों को जाति प्रमाण पत्र और जाति वैधता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए ज़िम्मेदार है। सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग ने यह सरकारी निर्णय जारी किया है। इसका उद्देश्य पात्र व्यक्तियों को जाति प्रमाण पत्र और वैधता प्रमाण पत्र जारी करने में सुविधा प्रदान करना है।

 

 

<><><> 

 

कोलकाता मेट्रो रेलवे प्राधिकरण ने पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की विविध सेवा परीक्षा के  बीच आज दक्षिणेश्वर स्टेशन और महानायक उत्तम कुमार स्टेशन के बीच ब्लू लाइन पर मेट्रो ट्रेन सेवाओं में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। मेट्रो सेवाएँ आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई हैं। अप और डाउन लाइनों पर 130 की बजाय कुल 138 मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएँगी।

चेन्‍नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के समाचार

The Indian Maritime University hosted a thematic dialogue session titled “Transforming Indian Ports: Capacity Building, Sustainability and Digital Innovation.” This event was a prelude to the mega global event planned by the Ministry of Ports, Shipping and Waterways – India Maritime Week 2025 and the proposed Port Led Regional Development National Conference to be held in November 2025. The meet  focused on India’s Maritime India Vision 2030 and Maritime Amrit Kaal Vision 2047, which aims to elevate the country’s ports to global standards.

 

<><><> 

 

The Indian National Centre for Ocean Information Services , Ministry of Earth Sciences, Government of India, in collaboration with the National Disaster Management Authority  organised a Conclave on Marine Multi-Hazards Services for the Indian Coastline in Chennai on Friday. In his inaugural speech, member of the NDMA  Lt.Gen. Syed Ata Hasnain  said that a new technology of common alerting system through cell broadcast would be launched on trial basis from tomorrow, to help fishermen community be safe from any cyclones.  

 

<><><> 

 

National Institute of Open Schooling signed an MoU with Tamil Nadu Veterinary and Animal Sciences University to create skilled manpower in the field of Livestock and Poultry and allied sectors. Addressing the Media in Chennai,  the Chairman of NIOS Prof Akilesh Mishra said that the objective of this agreement is to provide vocational training through certificate and diploma courses.  

 

<><><> 

 

Karnataka state Governor Thaawarchand Gehlot presented the President’s Distinguished Service Medal, President’s Commendable Service Medal and the Union Home Minister’s Medal to police officers and personnel at the President Medal Investiture Ceremony organised by the Karnataka Police Department at Raj Bhavan yesterday. Congratulating the officers decorated with the medals, the Governor described the ceremony as a mark of respect to the police personnel and also as a reflection of the deep faith and gratitude held by society towards its guardians. He acknowledged the indomitable courage, exemplary service spirit and outstanding efficiency demonstrated by the officers honoured .

 

<><><> 

 

The Telangana State Cabinet has decided to amend the state’s Panchayat Raj Act of 2018 to allow the state to exceed the 50 per cent cap on overall reservations in rural local body polls. The polls are scheduled to be held in September. After the Cabinet meeting, State BC Welfare and Revenue Ministers P Prabhakar and Srinivas Reddy informed the media in Hyderabad. He said, the government is committed to implement 42 per cent reservations for Backward Classes (BCs). In the 2018 Act, the previous government in the state, had capped reservations at 50 percent in line with the Supreme Court’s overall cap over reservation.

 

<><><>

 

 

महानगरों के मौसम का हाल

इधर राजधानी दिल्‍ली में आज बादल छाए रहने और हल्‍की बारिश होने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है।

उधर, मुम्बई में भी आज बादल छाए रहने और हल्‍की बारिश की संभावना है। आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।

और, कोलकाता में आज बादल छाए रहने और हल्‍की बारिश का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
.और अब हैदराबाद, चेन्‍नई बेंगलुरु के मौसम का हाल सुना रही हैं शगुन…

Chennai is expected to have a partly cloudy sky with possibility of moderate rain or Thunderstorm. The minimum temperature was 27 degree Celsius and maximum will be around 37 degree.

Bengaluru is expected to have a generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 20 degree Celsius and maximum will be around 29 degree.

Hyderabad is expected to have a generally cloudy sky with Light rain or drizzle. The temperature will hover between minimum of 24 degree and a maximum of 32 degree Celsius.
 

 

<><><> 

 

श्रोताओं, आज राधा अष्टमी है।

हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि राधाष्टमी के रूप में मनाया जाता है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस दिन श्री राधा जी का जन्म हुआ था। मान्यता है कि श्री राधाजी वृषभानु की यज्ञ भूमि से प्रकट हुई थीं। वेदों और पुराणों में जिन्हें ‘कृष्ण वल्लभा’ कहकर संबोधित किया गया है, वे श्री राधा देवी, भगवान कृष्ण की प्रिय थीं।

राधा जी की पूजा के बिना श्रीकृष्ण जी की पूजा अधूरी मानी गयी है। श्री राधा जी संपूर्ण कामनाओं का राधन-साधन करती हैं, इसीलिए इन्हें श्री राधा कहा गया है।

 

<><><>

 

आज के दिन का इतिहास ..

1897 – Thomas Edison received a patent for the Kinetograph, one of the first movie cameras. Working with his assistant, William Dickson, Edison wanted to create a way to capture moving images.  After many tests and ideas, they built a device that could record short films on strips of film. When the patent was approved, it marked the beginning of motion pictures. People were amazed to see images move for the first time.
1920 –
श्रोताओं, रेडियो प्रसारण के लिहाज़ से आज का दिन इतिहास में महत्वपूर्ण है। क्योंकि अमरीका के डेट्रायट शहर में आज ही के दिन पहली बार रेडियो पर समाचार प्रसारित किए गए।
1955 – The first solar-powered car was demonstrated by William G. Cobb of General Motors. He built a tiny 15-inch model called the “Sunmobile” that ran using energy from the sun. Solar cells on the car turned sunlight into electricity, which powered its motor. When he showed it at a car show in Chicago, people were amazed. It was small, but it proved that sunlight could make a car move. This tiny invention sparked big ideas for the future.
1956 –
भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने राज्य पुनर्गठन विधेयक को मंजूरी दी।
1972 – India passed the Wildlife Protection Act to protect animals and plants from extinction. It banned hunting, created national parks, and allowed strict punishment for harming wildlife.
 This law was a major step in saving endangered species like tigers and elephants. It helped protect India’s rich biodiversity and ensured wild animals could live safely in their natural habitats.

1962 – में आज ही के दिन कैरेबियाई देश टोबैगो और त्रिनिदाद को ब्रिटेन से आज़ादी मिली थी। श्रोताओं आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन दोनों कैरिबियाई देशों की यात्रा की थी।

श्रोताओं जैसे कि भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में लगातार तरक्की कर रहा है। तो आपको बता दें कि वर्ष 1968 में आज ही के दिन भारत में टू-स्टेज राउंडिंग रॉकेट रोहिणी-एम. एस. वी.-वन का सफल प्रक्षेपण किया गया।

1983 में आज ही के दिन भारत के उपग्रह इनसेट-वन बी को अमरीका के अंतरिक्ष शटल चैलेंजर से प्रक्षपित किया गया।

 

<><><> 

 

 श्रोताओं आज पुण्यतिथि है प्रख्यात उर्दू कवि, उपन्यासकार और लघुकथा लेखक कश्मीरी लाल जाकिर की। उन्होंने उर्दू, हिंदी, पंजाबी और अंग्रेज़ी में 100 से अधिक किताबें लिखीं। उनकी रचनाएं उर्दू और हिंदी दोनों भाषाओं में प्रकाशित हुईं। उन्होंने 8 दशक तक उर्दू और हिंदी साहित्य में अपना योगदान दिया। 1940 के दशक में उन्होंने लिखना शुरू किया था। वे लगभग तीन दशक तक हरियाणा उर्दू अकादमी के निदेशक पद पर रहे। उन्होंने लम्बे समय तक हरियाणा के शिक्षा विभाग और बाद में चंडीगढ़ प्रशासन के शिक्षा विभाग में भी अपनी सेवाएं दीं। उनके उपन्यास ‘करमांवाली’ पर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने 100 से अधिक नाटक आयोजित किए हैं। बाद में इसी पर दूरदर्शन ने भी धारावाहिक बनाया। उनके लेख पहली बार लाहौर की एक मैगजीन में छपे थे। पेश हैं उनकी गज़ल से ये पंक्तियां…

ये और बात कि आगे हवा के रक्खे हैं
चराग़ रक्खे हैं जितने जला के रक्खे हैं


नज़र उठा के उन्हें एक बार देख तो लो
सितारे पलकों पे हम ने सजा के रक्खे हैं


करेंगे आज की शब क्या ये सोचना होगा
तमाम काम तो कल पर उठा के रक्खे हैं

उन्हें फ़साने कहो दिल की दास्तानें कहो
ये आईने हैं जो कब से सजा के रक्खे हैं

तुम्हारे दर के सवाली बनें तो कैसे बनें
तुम्हारे दर पे तो काँटे अना के रक्खे हैं

 

<><><> 

 

Wilhelm Maximilian Wundt (/wʊnt/; German: [vʊnt]; 16 August 1832 – 31 August 1920) was a German physiologist, philosopher, professor, and one of the fathers of modern psychology. Wundt, who distinguished psychology as a science from philosophy and biology, was the first person to call himself a psychologist. He is widely regarded as the “father of experimental psychology”. In 1879, at the University of Leipzig, Wundt founded the first formal laboratory for psychological research. This marked psychology as an independent field of study.
 

 

<><><>

 

आज पुण्यतिथि है, साहित्यकार विजयशंकर मल्ल की। उनका जन्म उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के लखनौर गांव में हुआ। वे बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के प्रोफ़ेसर, काव्य समीक्षक और अध्यापक रहे। विजयशंकर मल्ल ने भारतेन्दु काल के गद्य को हंसमुख गद्य की संज्ञा दी। इन्होंने पहली समीक्षात्मक पुस्तक हिन्दी में प्रगतिवाद नाम से लिखी।

 

<><><> 

 

 Walter William “Max” Bygraves (16 October 1922 – 31 August 2012) was an English comedian, singer, actor and variety performer. He appeared on his own television shows, sometimes performing comedy sketches between songs.

He made twenty Royal Variety Performance appearances and presented numerous programmes, including Family Fortunes between 1983 and 1985. His catchphrase “I wanna tell you a story” became an integral part of his act.

 

<><><> 

 

आज जयंती है प्रसिद्ध कवयित्री, उपन्यासकार और निबंधकार अमृता प्रीतम की। उन्हें 20वीं सदी की पंजाबी भाषा की सर्वश्रेष्ठ कवयित्री माना जाता है। अमृता ने लगभग 100 पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें उनकी चर्चित आत्मकथा रसीदी टिकट भी शामिल है। अमृता प्रीतम उन साहित्यकारों में थीं, जिनकी कृतियों का अनेक भाषाओं में अनुवाद हुआ। अमृता उन विरले साहित्यकारों में से है जिनका पहला संकलन 16 साल की उम्र में प्रकाशित हुआ। विभाजन की विभीषीका पर इनके उपन्यास पिंजर पर एक फ़िल्म भी बनी जो ख़ासी चर्चा में रही। अमृत लहरें, जिन्दा जियां, ट्रेल धोते फूल, ओ गीता वालियां, बदलम दी लाली उनके प्रमुख काव्य संग्रहों में से हैं। अमृता ने कैली कामिनी और अनीता, यह कलम यह काग़ज़ यह अक्षर, ना राधा ना रुक्मणी, जलते बुझते लोग और जलावतन जैसे उपन्सायों से भी ख़ासी लोकप्रियता प्राप्त की। उन्हें पद्म विभूषण, पद्मश्री, साहित्य अकादमी, और ज्ञानपीठ जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। पेश हैं पंजाबी भाषा में लिखी गई उनकी लोकप्रिय कविता मैं तैनूं फेर मिलांगी. की कुछ पंक्तियां…

मैं तैनू फ़िर मिलांगी
कित्थे ? किस तरह पता नई
शायद तेरे ताखियल दी चिंगारी बण के
तेरे केनवास ते उतरांगी
जा खोरे तेरे केनवास दे उत्ते
इक रह्स्म्यी लकीर बण के
खामोश तैनू तक्दी रवांगी
जा खोरे सूरज दी लौ बण के
तेरे रंगा विच घुलांगी
जा रंगा दिया बाहवां विच बैठ के
तेरे केनवास नु वलांगी
पता नही किस तरह कित्थे
पर तेनु जरुर मिलांगी….

 

<><><> 

 

Subbayya Sivasankaranarayana Pillai (5 April 1901 – 31 August 1950) was an Indian mathematician specialising in number theory. His contribution to Waring’s problem was described in 1950 by K. S. Chandrasekharan as “almost certainly his best piece of work and one of the very best achievements in Indian Mathematics since Ramanujan”.Srinivasa Ramanujan’s story is now part of the folklore of mathematics. But there was another number theorist who could have followed in Ramanujan’s footsteps but remains relatively unsung.

But he left back 76 excellent research articles in mathematics, which were compiled into the book “Collected works of Sivasankaranarayana Pillai” by R Balasubramanian and R Thangadurai and published by Ramanujan Mathematical Society in 2009. The book has inspired many generations of mathematicians.

 

<><><> 

 

आज जयंती है मराठी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार, शिवाजी सावंत की। इन्होंने लेखन की शुरुआत प्रारम्भिक कविता से की। गद्य लेखन में भी इनकी गहरी रूचि थी। 27 साल की उम्र में ही इनका पहला मराठी उपन्यास, मृत्युंजय प्रकाशित हुआ जिससे उन्हें ख़ासी लोकप्रियता मिली। इसका अनुवाद अंग्रेज़ी और हिन्दी, गुजराती, राजस्थानी, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम, बांग्ला आदि अनेक भाषाओं में हुआ। लढत, शलाका साज, अशी मने असे नमुने, मोरवला और युगन्धर उनकी प्रमुख रचनाओं में से हैं। उन्हें साहित्य अकादमी और मूर्तिदेवी पुरस्कार जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

 

<><><> 

 

आज जयंती है बंगाली फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक, लेखक और अभिनेता ऋतुपर्णो घोष की। उनकी फ़िल्मों ने बारह राष्ट्रीय पुरस्कार जीते। घोष ने विज्ञापन की दुनिया से अपना सफर शुरू किया और जल्द ही फ़िल्मों की तरफ रूख कर लिया। अपने 19 साल के फ़िल्मी करियर में ऋतुपर्णो घोष ने 19 फ़िल्मों का निर्देशन और तीन फ़िल्मों में अभिनय किया। हिरेर आंग्टी, उनिशे एप्रिल, रेनकोट, द लास्ट लीअर, अबोहोमन, चोखेर बाली, चित्रांगदा और सनग्लास उनकी प्रमुख फिल्में हैं। आइए सुनते हैं उनकी फिल्म रेनकोट से ये गीत….

 

<><><> 

 

Jerry Reed Hubbard (March 20, 1937  – September 1,2008)  known professionally as Jerry Reed, was an American country singer, guitarist, composer, songwriter, and actor who appeared in more than a dozen films.

 

<><><> 

 

श्रोताओं आज सवेरे के आज के अंक में बस इतना ही… अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वैबसाइट newsonair.gov.in पर। इसके साथ ही अनुमति दीजिए मुकेश और सुभद्रा को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं पर समपन्न करने की…
नमस्कार

<><><> 

 

Most Read

View All

No posts found.