(चल अकेला चल अकेला -फिल्म सम्बन्ध)
जी हाँ, भाग्य या किसी के भी भरोसे बैठकर ज़िन्दगी में सफलता नहीं प्राप्त की जा सकती। भाग्य या कोई व्यक्ति विशेष साथ दे न दे, कर्म को सर्वोपरि मानते हुए आगे बढ़ते रहना ही प्रगति का मूलमंत्र होता है! जो व्यक्ति लगातार कर्म करता रहता है तो उस कर्म के आगे तो किस्मत भी घुटने टेक देती है! इसलिए लगातार सकारात्मक कर्म करते रहिए और कामयाबी भी हासिल करते रहिये। Well हफ्ते की दूसरी नयी सुबह,नया दिन और ढेर सारी नयी चुनौतियां और साथ में समाचार पत्रिका कार्यक्रम आज सवेरे! जिसे प्रस्तुत करने के लिए आकाशवाणी स्टूडियो में मौजूद हैं श्रोताओं के ही अपने रवि कपूर और सुभद्रा रामचंद्रन। स्वीकार कीजिये हम दोनों का नमस्कार।
Hello RAVI and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring to you, our daily news magazine programme, Aaj Savere – where in we give the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 26th of AUGUST 2025.
<><><>
Prime Minister Narendra Modi will inaugurate localized production of hybrid battery electrodes and flag-off battery electric vehicle exports to 100 countries at Hansalpur near Ahmedabad in Gujarat today morning. Mr Modi will also address the gathering on the occasion.
In a shining example of the Make in India initiative’s success, the Prime Minister will inaugurate and flag off Suzuki’s first global strategic Battery Electric Vehicle (BEV) manufactured in India. These Made-in-India BEVs are set to be exported to more than 100 countries, including key markets like Europe and Japan. Taking a giant leap towards self-reliance in clean energy, the PM will also launch the next phase of India’s battery ecosystem with the start of local production of hybrid battery electrodes at the Gujarat-based TDS Lithium-Ion Battery Plant. This joint venture is expected to accelerate domestic manufacturing and drive innovation in clean energy technologies. Impressively, over 80% of the battery’s value will now be locally produced, boosting India’s green manufacturing footprint. Aparna Khunt, Akashvani News, Ahmedabad.
<><><>
वित्त मंत्रालय ने नई शुरू की गई एकीकृत पेंशन योजना-यूपीएस से राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में एकमुश्त एकतरफा शामिल होने की सुविधा शुरू की है। एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार यह सुविधा यूपीएस धारकों को अपनी सेवा निवृत्ति के एक वर्ष पहले या स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति के तीन महीने पहले उपलब्ध होगी। बर्खास्तगी, निष्कासन या अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करने वाले कर्मचारी इस सुविधा के पात्र नहीं होंगे। एक बार एनपीएस का विकल्प चुन लेने पर कर्मचारी सुनिश्चित भुगतान सहित यूपीएस के लाभों के हकदार नहीं होंगे। यूपीएस से निकलते समय सरकार का 4 प्रतिशत अंतर अंशदान कर्मचारी के एनपीएस कोष में जोड दिया जायेगा। इस कदम का उद्देश्य पेंशन लाभों को सुव्यवस्थित करना और लचीलापन प्रदान करना है। इसके अलावा एनपीएस को दीर्घकालिक सेवानिवृत्ति समाधान के रूप में सुदृढ़ बनाना है। सरकार ने पहली अप्रैल 2025 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत एक विकल्प के रूप में यूपीएस शुरू की है। यूपीएस कर्मचारियों को सुनिश्चित भुगतान प्रदान करेगी। 20 जुलाई 2025 तक लगभग 31 हजार पांच सौ पचपन केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने एकीकृत पेंशन योजना का विकल्प चुना है। इस योजना के तहत आने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 है। यूपीएस को एनपीएस के अंतर्गत आने वाले केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक विकल्प के रूप में पेश किया गया है।
<><><>
The government has set up three high-level committees to celebrate the 150th birth anniversaries of Sardar Vallabhbhai Patel and tribal icon Birsa Munda, and birth centenary of Atal Bihari Vajpayee. According to the Union Culture Ministry, Prime Minister Narendra Modi will be the chairman of all three committees. The Committee is tasked to approve plans, programmes, supervise and guide the commemoration ceremony across the country.
Born on 31st October 1875 in Nadiad, Gujarat, Sardar Vallabhbhai Patel played an instrumental role in the country’s struggle for freedom. He had successfully accomplished the task of integrating 565 Princely States into the Union of India within a remarkably short span of time- a feat unprecedented in history. Vallabhbhai Patel is also known as the Iron Man of India. Similarly, Birsa Munda is a freedom fighter and a celebrated tribal icon. Tribal movements against the British rule, like the Ulgulan (Revolution) led by Birsa Munda, were not only pivotal in challenging the British oppression but also inspired a national awakening. Birsa Munda, revered as Bhagwan by tribal communities, led a fierce resistance against the exploitative colonial system, making his birth anniversary on 15th November a fitting occasion to honor tribal heroes. Meanwhile, Atal Bihari Vajpayee was a poet, writer and statesman, who served as Prime Minister for three terms. To commemorate the birth anniversary of Atal Bihari Vajpayee, 25th December is observed as Good Governance Day. During his tenure as Prime Minister, India carried out the Pokhran-II nuclear tests in 1998.
In 2015, he was conferred upon the country’s highest civilian honour- Bharat Ratna. VISHNU P S, AKASHVANI NEWS, DELHI.
<><><>
निर्वाचन आयोग ने बताया है कि बिहार से 99 दशमलव एक-एक प्रतिशत मतदाताओं से दस्तावेज प्राप्त हो गए हैं, जबकि विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआईआर के अंतर्गत दावों, आपत्तियों और दस्तावेज जमा कराने के लिए अभी सात दिन बाकी हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार दस्तावेजों की दैनिक संग्रह दर एक दशमलव छह-चार प्रतिशत है। पहली सितंबर तक की समय सीमा निर्धारित होने के बावजूद, केवल शून्य दशमलव आठ-नौ प्रतिशत मतदाताओं ने अभी तक अपने दस्तावेज़ जमा नहीं किए हैं। आयोग ने कहा कि बूथ स्तरीय अधिकारियों और स्वयंसेवकों की मदद से चलाया जा रहा यह संग्रह अभियान निर्धारित समय से पहले पूरा होने की उम्मीद है।
पूरे बिहार में 243 निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों और दो हजार 976 सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों द्वारा दस्तावेज़ों का सत्यापन एक साथ किया जा रहा है। मसौदा मतदाता सूची में सूचीबद्ध सात करोड़ 24 लाख मतदाताओं में से अब तक शून्य दशमलव एक-छह प्रतिशत दावे और आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। इनमें राज्य के 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय एजेंटों ने 10 आपत्तियां दर्ज की हैं।
अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं की एक लाख 21 हजार 143 आपत्तियां भी शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्रों के गैर-मतदाताओं ने कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं कराई है। आयोग ने पुष्टि की है कि बिहार में एसआईआर प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। पात्रता दस्तावेजों के सत्यापन सहित दावों और आपत्तियों पर सभी निर्णय 25 सितंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे। 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
<><><>
भारतीय नौसेना आज विशाखापत्तनम स्थित नौसेना अड्डे पर उन्नत स्टील्थ युद्धपोत उदयगिरि और हिमगिरि का जलावतरण करेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यह पहला अवसर होगा जब दो अलग-अलग पोत कारखानों में निर्मित दो अग्रणी सतही युद्धपोतों का एक साथ जलावतरण किया जाएगा, जो भारत के पूर्वी समुद्री तट के बढ़ते समुद्री महत्व को परिभाषित करता है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इन दोनों जहाजों के डिज़ाइन, हथियार और सेंसर प्रणालियों में महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं, जो समुद्री मिशनों की पूरी श्रृंखला को कुशलता पूर्वक पूरा करने में सक्षम हैं।
मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा निर्मित उदयगिरि और कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स द्वारा निर्मित हिमगिरि, देश की बढ़ती जहाज निर्माण क्षमता के साथ-साथ भारत के प्रमुख रक्षा पोत कारखानों के बीच तालमेल को भी प्रदर्शित करते हैं। मंत्रालय ने कहा कि उदयगिरि और हिमगिरि के जलावतरण से नौसेना की युद्धक क्षमता बढ़ेगी और युद्धपोत डिजाइन एवं निर्माण में आत्मनिर्भरता हासिल करने का भारत का संकल्प सिद्धि तक पहुंचेगा।
<><><>
Star Indian weightlifter Mirabai Chanu won Gold medal at 2025 Commonwealth Weightlifting Championships in Ahmedabad yesterday and marked a triumphant return to competitive action. The Tokyo Olympics silver medallist lifted a total of 193 kg to set new Commonwealth Championship records in snatch, clean and jerk, and total, finishing a top the women’s 48 kg podium. This included 84 kg in snatch and 109 kg in clean and jerk, both setting new Commonwealth Championship records. The win also secured her direct qualification for the Glasgow 2026 Commonwealth Games.
<><><>
पेरिस में चल रहे बी डब्ल्यू एफ विश्व चैंपियनशिप में आज एच एस प्रणय का सामना पहले दौर में फिनलैंड के जोआकिम ओल्डॉर्फ से होगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर खेला जाएगा। इससे पहले कल हुए मुकाबले में भारत के लक्ष्य सेन विश्व नंबर 1 चीन के शि यू की से सीधे गेम में हार गए। सेन का अभियान केवल 54 मिनट तक चला और 17-21, 19-21 से हार के साथ समाप्त हुआ।
<><><>
Star Indian javelin thrower Neeraj Chopra will compete in the Diamond League Final in Zurich on Thursday. He will face tough rivals like Anderson Peters of Grenada and Julian Weber of Germany.
Chopra, the 2022 Diamond League champion and two-time Olympic medallist, finished second in both 2023 and 2024. He qualified for this year’s final in fourth place after taking part in two qualifying events placing second in Doha with a season-best 90.23 m and winning in Paris with 88.16 meter.
<><><>
President Droupadi Murmu will grace the 10th convocation of the Central University of Tamil Nadu on 3rd of next month. Vice Chancellor of the University Prof. M.Krishnan informed the President will present the medals to 45 top ranking graduands and 44 doctoral graduands.
The University is accredited with an A+ grade by NAAC and consistently ranked among the top 100 institutions in India under the NIRF ranking.
<><><>
Chennai bird watchers were thrilled to get a rare sight of nearly 230 Oriental Darters, waterbirds known for their snake like necks and swift dives at the Pallikaranai marshland over the past two months.
Their unusual presence has sparked curiosity about changing breeding behaviours. Chennai district forest officer – V.A.Saravanan explained, darters in Southern India usually breed between February and April, and their arrival in such large numbers during the monsoon could point either to altered migration cycles or to improved ecological conditions in the marshland.
Long time naturalists say this sighting marks a significant change in Chennai’s birding landscape. Veteran birder – V.Santharam of the Madras Naturalists Society recalled that in the 1990s enthusiasts went to Vedanthangal to catch sight of darters. He said the establishment of the wooded areas in urban wetlands has been critical to attracting them back. Forest officials are now tracking the flock closely. If the numbers sustain, experts believe it could signal a healthier ecological balance in Pallikaranai .
<><><>
Karnataka Governor – Thaawarchand Gehlot presented the ”Namma Bengaluru Awards” to achievers making significant contributions to the betterment of Bengaluru city. Addressing the guests on the occasion, the Governor said- Bengaluru is the capital of innovation, entrepreneurship and technology. The true strength of this metropolis lies in unsung heroes who selflessly serve society by protecting the environment, spreading education and promoting harmony.
The Governor stressed the city is shaped by its history, culture and infrastructure and determined by the spirit of its citizens, their service, dedication and sacrifice. Rapid urbanisation, traffic congestion, water scarcity, waste management and air pollution are challenges that need to be addressed by the achievers and innovators. The Governor underscored the need for a collective effort for Bengaluru to retain its identity as the Garden City.
<><><>
The Hubli Tigers posted a 105 run victory over the Shivamogga Lion in their final league match in Maharaja Trophy KSCA T20 cricket match in Mysuru yesterday.
Exceptional half centuries by KL Shrijith and Abhinav Manohar gave the Tigers an edge over the Lions. Shrijith scored 66 in 40 balls and Abhinav scored 63 in 35 balls.
The win ensures the Tigers a top two finish and a place in the Qualifier against either the Mangaluru Dragons or Gulbarga Mystics.
<><><>
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने कल कहा कि लोकतंत्र में विचारों, सहमति और असहमति की जितनी अधिक विविधता होती है, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होता है। दिल्ली विधानसभा में दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सदन के सदस्यों को अपनी आचार संहिता बनाने का प्रयास करना चाहिए और यह चिंतन करना चाहिए कि जनता उनके काम, कार्यप्रणाली, व्यवहार और आचरण को देखती है। यह सम्मेलन केंद्रीय विधान सभा के पहले निर्वाचित भारतीय अध्यक्ष विट्ठलभाई पटेल की शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
<><><>
विठ्ठलभाई पटेल की ऐतिहासिक उपलब्धियों और उनके शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दिल्ली विधानसभा परिसर में आयोजित वीर विठ्ठलभाई पटेल गौरव गाथा प्रदर्शनी 31 अगस्त तक जारी रहेगी। नागरिक, विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के छात्र सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक इस प्रदर्शनी को देख सकते हैं। प्रदर्शनी में प्रवेश के लिए दर्शकों को वैध पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है। इस प्रदर्शनी में वीर विठ्ठलभाई पटेल से जुड़े अभिलेख, दुर्लभ फिल्म फुटेज, शहीद भगत सिंह की विरासत और साइमन कमीशन, महिला मताधिकार और श्रम सुधार से जुड़े ऐतिहासिक अभिलेख को प्रदर्शित किया गया है। दिल्ली विधानसभा कार्यालय ने बताया है कि यह प्रदर्शनी भारत के पहले विधायी अध्यक्ष के रूप में विठ्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक निर्वाचन की स्मृति को समर्पित है। इसमें उनके संसदीय योगदान, स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका तथा भारतीय लोकतांत्रिक परंपराओं के निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को दर्शाने वाले दुर्लभ दस्तावेज़, अभिलेखीय सामग्री, ऐतिहासिक तस्वीरें तथा विरल वस्तुएँ प्रदर्शित की गई हैं।
<><><>
दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा है कि पूरी दिल्ली की निकासी प्रणाली की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इससे भविष्य में जलभराव का स्थायी समाधान किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगस्त माह में राजधानी दिल्ली में सामान्य से अधिक बारिश हुई, उसके बावजूद दिल्लीवासियों को जलभराव के गंभीर संकट का सामना नहीं करना पड़ा है। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार के संबंधित विभागों, दिल्ली नगर निगम व अन्य निकायों की पहले से की गई तैयारियों के कारण शहर की सड़कों और निचले इलाकों में जलभराव नहीं हुआ।
<><><>
दिल्ली मेट्रो ने कल से मेट्रो सेवा के लिए टिकट किराए में आधिकारिक तौर पर संशोधन किया है। इस बढ़ोतरी के बाद, यात्रियों को बढ़ी हुई राशि का भुगतान करना होगा। एक सोशल मीडिया पोस्ट में दिल्ली मेट्रो ने बताया कि किराए में यह बदलाव मामूली है, जिसमें ज़्यादातर लाइनों पर 1 रुपये से लेकर 4 रुपयें तक के बीच ही बढ़ोतरी होगी। वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराए में 5 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।
<><><>
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हजूर साहिब नांदेड़ और मुंबई सीएसएमटी के बीच पहली विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह कार्यक्रम हजूर साहिब नांदेड़ स्टेशन पर कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। 27 अगस्त से, सीएसएमटी-जालना वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार नांदेड़ तक किया जाएगा, जबकि जालना-सीएसएमटी सेवा 28 अगस्त से नांदेड़ से शुरू होगी। यह ट्रेन नांदेड़ और मुंबई के बीच 610 किलोमीटर की दूरी केवल 9 घंटे 25 मिनट में तय करेगी, जिससे मौजूदा देवगिरी एक्सप्रेस की तुलना में यात्रा का समय लगभग दो घंटे कम हो जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी, जिससे नांदेड़ और परभणी से मुंबई के यात्रियों के लिए सुविधाजनक दिन की यात्रा संभव होगी। यह सेवा 20 कोचों के साथ संचालित होगी, जिसमें दो एक्जीक्यूटिव चेयर कार और 18 चेयर कार शामिल हैं, तथा यह दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, औरंगाबाद, जालना और परभणी में रुकेगी।
<><><>
पश्चिम बंगाल सरकार, राज्य सरकार की “तांत साथी” परियोजना के तहत दुर्गा पूजा से पहले लगभग 1 करोड़ तांत साड़ियाँ खरीदेगी। साड़ियाँ छह स्थानों से लाई जाएँगी। राज्य के हथकरघा मंत्री स्वप्न देबनाथ ने कहा कि सरकार इस वर्ष तांत सहकारी समितियों से 10 करोड़ साड़ियाँ खरीदने का लक्ष्य लेकर चल रही है। राज्य सरकार का प्रमुख हथकरघा विक्रेता सार्वजनिक उपक्रम, तंतूजा, इस परियोजना का नोडल संगठन है। वर्तमान में पश्चिम बंगाल में तंतूजा के 64 शोरूम हैं। तंतूजा की दुकानें हथकरघा साड़ियाँ बेचती हैं जिन्हें पश्चिम बंगाल में “तांत साड़ियाँ” कहा जाता है।
<><><>
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज तेज बारिश आने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मुम्बई में आज बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
कोलकाता में भी आज तेज बारिश आने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
Chennai is expected to have a generally cloudy sky with light rain. The minimum temperature was 26 degree Celsius and maximum will be around 34 degree.
Bengaluru is expected to have a generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature was 20 degree Celsius and maximum will be around 27 degree.
Hyderabad is expected to have a generally cloudy sky with moderate rain. The temperature will hover between minimum of 22 degree and a maximum of 29 degree Celsius.
<><><>
और सुभद्रा इससे पहले की हम आगे बढ़ें और इतिहास के पन्नों को पलटे हम अपने श्रोताओं को जानकारी दे दें कि आज महिला समानता दिवस है जो अमरीका के संदर्भ में (अंग्रेज़ी: Women’s Equality Day, प्रत्येक वर्ष ’26 अगस्त’ को मनाया जाता है। न्यूजीलैंड विश्व का पहला देश है, जिसने 1893 में महिला समानता की शुरुआत की। इसके बाद 26 अगस्त 1920 को अमरीका में 19वां संशोधन आधिकारिक रूप से अपनाया गया। इसने दशकों के संघर्ष के बाद अमेरिकी महिलाओं को मतदान का अधिकार प्रदान किया। अब यह दिन अमेरिका में महिला समानता दिवस के रूप में मनाया जाता है। वैसे भारत के संदर्भ में बात करें तो, भारत में आज़ादी के बाद से ही महिलाओं को वोट देने का अधिकार प्राप्त तो था, लेकिन पंचायतों तथा नगर निकायों में चुनाव लड़ने का क़ानूनी अधिकार 73वे संविधान संशोधन के माध्यम से मिला। इसी का परिणाम है कि आज भारत की पंचायतों में महिलाओं की 50 प्रतिशत से अधिक भागीदारी है।
<><><>
⦁ 1303 – अलाउद्दीन ख़िलजी ने चित्तौड़गढ़ पर क़ब्ज़ा किया
⦁ 1789 – A momentous milestone was reached in the French Revolution as the National Constituent Assembly sanctioned the Declaration of the Rights of Man and the Citizen on this day. This foundational document enshrined principles of liberty, equality, and fraternity, significantly shaping modern discourse on politics and human rights.
⦁ 1914- बंगाल के क्रांतिकारियों ने कलकत्ता में ब्रिटिश बेड़े पर हमला कर 50 माउजर और 46 हज़ार राउंड गोलियाँ लूटी।
⦁ 1920 – अमेरिका में महिलाओं को मताधिकार मिला।
⦁ 1920 – The Nineteenth Amendment became part of the Constitution of the United States, giving women the right to vote.
⦁ 1929 – A thrilling form of entertainment took flight on this day as the United States witnessed the birth of its first roller coaster. This innovation marked the inception of a cultural fascination with amusement parks, delivering an exhilarating way for people to experience speed, twists, and turns.
⦁ 2002 – Earth Summit Addresses Global Environmental Challenges A colossal congregation unfolded as 60,000 representatives and politicians from 174 countries convened for the Earth Summit in Johannesburg, South Africa.
<><><>
तो इस क्रम में आज सबसे पहला नाम है राधेश्याम कथावाचक का जिनका (अंग्रेज़ी: Radheshyam Kathavachak, जन्म- 25 नवम्बर, 1890, बरेली, उत्तर प्रदेश; मृत्यु- 26 अगस्त, 1963) राधेश्याम कथावाचक ने रामायण की कथा को खड़ी बोली पद्य के द्वारा कई खंडों में लिपिबद्ध किया है। यह रचना हिंदी क्षेत्रों, विशेषत: उत्तर-प्रदेश के गांवों में पिछले अनेक दशकों में अत्यंत लोकप्रिय रही है। ‘राधेश्याम रामायण’ में वर्णित नैतिक मूल्यों को जनसाधारण तक पहुँचाने में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आपने अपनी आत्मकथा भी लिखी है।राधेश्याम कथावाचक द्वारा लिखित मुख्य रचनाओं में शामिल हैं – ‘श्री कृष्णावतार’, ‘रुकमणी मंगल’, ‘द्रौपदी स्वयंवर’, ‘उषा अनिरुद्ध’, ‘वीर अभिमन्यु’ आदि।
<><><>
Death anniversary of Antonie van Leeuwenhoek Dutch microscopist and scientist known as "the Father of Microbiology & Van Leeuwenhoek was a Dutch textile merchant who became a pioneer of microbiology. He was the first man to observe bacteria in water 1676, His discovery widespread doubt but later he repeated his experiments to prove the existance micro organisms in blood cells , plants , water and more.
<><><>
Indian Albanian Catholic Nun mother Teresa who was later christened saint Teresa by the Roman Catholic Church was born this day in 1910 She founded the Missionaries of Charity in Kolkata in 1950. Mother Teresa worked tirelessly for the upliftment of the poor , helped the sick orphaned, and dying people for more than 45 years and paved the way for the spread of the Missionaries of Charity.
<><><>
(तुम बेसहारा हो तो किसी का सहारा बनो – फिल्म आशीर्वाद)
जी हाँ हम बात कर रहे हैं भारत रत्न मदर टेरेसा की जो शुरू से ही बेसहारों का सहारा बनी और जिनका (अंग्रेज़ी: Mother Teresa, जन्म- 26 अगस्त, 1910, यूगोस्लाविया; मृत्यु- 5 सितंबर, 1997) रोमन कैथोलिक नन थीं, जिन्होंने सन 1948 में स्वेच्छा से भारतीय नागरिकता ले ली थी। उन्होंने 1950 में कोलकाता में ‘मिशनरीज़ ऑफ़ चैरिटी’ की स्थापना की। 45 सालों तक गरीब, बीमार, अनाथ और मरते हुए लोगों की मदद की और साथ ही ‘मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी’ के प्रसार का भी मार्ग प्रशस्त किया। मदर टेरेसा ने जिस आत्मीयता से भारत के दीन-दुखियों की सेवा की, उसके लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। मदर टेरेसा का वास्तविक नाम एग्नेस गोनक्शा बोजाक्शिहउ था, जिन्हें रोमन कैथोलिक चर्च द्वारा ‘कलकत्ता की संत टेरेसा’ का नाम दिया गया था।
<><><>
मदर टेरेसा जब भारत आईं तो उन्होंने यहाँ बेसहारा और विकलांग बच्चों तथा सड़क के किनारे पड़े असहाय रोगियों की दयनीय स्थिति को अपनी आँखों से देखा और फिर वे भारत से मुँह मोड़ने का साहस नहीं कर सकीं। वे यहीं पर रुक गईं और जनसेवा का व्रत ले लिया, जिसका वे अनवरत पालन करती रहीं।
<><><>
जी हाँ ये आवाज़ है अवतार किशन हंगल की जिनका (अंग्रेज़ी: Avtar Kishan Hangal, जन्म: 1 फ़रवरी, 1917, सियालकोट; मृत्यु: 26 अगस्त 2012 मुम्बई) हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता एवं दूरदर्शन कलाकार थे। वर्ष 1967 से हिन्दी फ़िल्म उद्योग का हिस्सा रहे हंगल ने लगभग 225 फ़िल्मों में काम किया। उन्हें फ़िल्म ‘परिचय’ और ‘शोले’ में अपनी यादगार भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। सन 1930 से 1947 के बीच भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रहे और दो बार जेल गए।
<><><>
Now pure jazz its going to be American saxophonist band leader
composer branford marsalis celebrates his birthday todayHis first
instrument, the clarinet, gave way to the alto and then the tenor and
soprano saxophones when the teenage Branford began working in local bands. Then came an opportunitiy to join his brother the iconic Wynton in Art Blakey s legendary jazz messengers. Now branford is busy educating new crowds new generation to that magical world of jazz and its various new forms.
<><><>
Another jazz player he s actually a blues guitarist best known for his work with the band Tribal Tech chic corea and joe zawinul he is a fusion man with blues on his mind so we get this wonderful amalgamation of various rhtymic sounds that blend jazz with blues, rock, and funk, creating a unique guitar voice that s pure bliss ,,, happy birthday to American fusion man scott Henderson.
<><><>
आगे बढ़ते हैं और अब जानकारी देते हैं भारतीय हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक इंद्र कुमार अथवा ‘इंदर कुमार’ (अंग्रेज़ी: Inder Kumar, जन्म- 26 अगस्त, 1972, जयपुर; मृत्यु- 28 जुलाई, 2017, मुम्बई) उन्होंने 20 से भी अधिक बॉलीवुड फ़िल्मों में काम किया था। इंद्र कुमार ने 1996 में फ़िल्म ‘मासूम’ से अपने फ़िल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अभिनेता सलमान ख़ान के साथ ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ और ‘कहीं प्यार न हो जाये’ जैसी सफल फ़िल्मों में काम किया था। इंद्र कुमार ने हिन्दी सिनेमा में अपने कॅरियर की शुरुआत 1996 में आई फ़िल्म ‘मासूम’ से की थी। 2017 में आई फ़िल्म ‘हु इज द फ़र्स्ट वाइफ़ ऑफ़ माई फ़ादर’ उनकी आखिरी फ़िल्म थी। वैसे इंद्र कुमार अथवा ‘इंदर कुमार’ की अन्य फिल्मों के नाम हैं -‘तुमको न भूल पायेंगे’, ‘मासूम’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘कहीं प्यार न हो जाये’, ‘घूँघट’, ‘दण्डनायक’, ‘हथियार’ और ‘वॉन्टेड’ आदि। तो सुन लेते हैं इंद्र कुमार की फिल्म मासूम का ये गीत – ये जो तेरी पायलों की छन छन है…….
<><><>
चलते चलते आज का विचार कि :- लोगों की निंदा से परेशान होकर अपना रास्ता नहीं बदलना चाहिए क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है !इसी विचार के साथ इजाज़त दीजिये रवि कपूर और सुभद्रा रामचंद्रन को आज सवेरे कार्यक्रम को यही संपन्न करने की।
<><><>