Download
Mobile App

android apple
signal

August 24, 2025 9:10 AM

printer

Aaj Savere

आज सवेरे के आज के संस्‍करण में मै नवीन सक्‍सेना और रेणु कटारिया। रेणु कहती है कि जिंदगी का हर पल बहुत खुबसुरत होता है तो क्‍यों न हर पल को जीने के लिए दो उसुल बना ले। रहें तो फूलों की तरह और बिखरे तो तरह खुशबू की तरह।

 

<><><> 

 

Hello/Namaskar NAVEEN and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our daily news magazine programme, Aaj Savere — where in share the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 24th of August. So, let’s begin with the headlines.

 

<><><> 

 

Prime Minister Narendra Modi has said that India is the world’s fastest-growing major economy and is soon set to become the third-largest globally. Speaking at a Forum hosted by a private media house in Delhi, Mr Modi highlighted that India stands as a beacon of hope for the world with its resilience and strength.

The Prime Minister asserted that India today is in a position to help lift the world out of slow growthJ guided by the mantra of Reform, Perform, Transform.

Saying that semiconductor-related factories have started coming up in India, Mr Modi announced that by the end of this year, the first Made in India chip will come in the market. He said that a Viksit Bharat rests on the foundation of an Aatmanirbhar Bharat.

 

<><><> 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों से गहरे अंतरिक्ष की खोज के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है। उन्‍होंने कहा कि ये अज्ञात क्षेत्र मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण रहस्य से भरे हुए हैं। कल राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर वीडियो संदेश में, श्री मोदी ने कहा कि भारत पहले ही चंद्रमा और मंगल पर पहुँच चुका है, और अब समय आ गया है कि हम अंतरिक्ष के गहरे क्षेत्रों का अन्वेषण करें। प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि भारत सेमी-क्रायोजेनिक इंजन और इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन जैसी महत्वपूर्ण तकनीकों में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों के समर्पित प्रयासों से, भारत बहुत जल्द गगनयान मिशन लॉन्च करेगा और आने वाले वर्षों में अपना अंतरिक्ष केन्‍द्र बनाएगा।

 

<><><> 

 

Prime Minister of Fiji, Sitiveni Ligamamada Rabuka, will be on a three day visit to India beginning today. He arrived in New Delhi this morning. Mr Rabuka was received by Minister of State for Education and Ministry of Development of North Eastern Region Sukanta Majumdar at the airport. The Fijian Prime Minister is accompanied by his spouse Sulueti Rabuka. The delegation include Minister of Health and Medical Services, Ratu Atonio Lalabalavu and senior officials.

External Affairs Ministry said in a statement that this is the first visit to India by Prime Minister Rabuka in his present capacity. During his visit to New Delhi, the Fiji Prime Minister is scheduled to hold talks with Prime Minister Narendra Modi tomorrow. He will also call on President Droupadi Murmu.

 

<><><> 

 

गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली विधानसभा में दो दिन के अखिल भारतीय अध्यक्ष सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। देश के पहले निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में विट्ठलभाई पटेल द्वारा केंद्रीय विधान सभा के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें 29 राज्य विधानसभाओं के अध्यक्ष और छह राज्यों की विधान परिषदों के सभापति और उपसभापति भाग लेंगे।

 

<><><> 

 

India’s Department of Posts under the Ministry of Communications has decided to temporarily suspend all postal articles to the United States from 25th of this month. The decision came following an Executive Order by the US government under which the duty-free exemption for goods valued up to 800 dollars will be withdrawn with effect from 29th of this month. The Ministry of Communications said in a release that all international postal items destined for the US, regardless of their value, shall be subject to customs duties as per the country-specific International Emergency Economic Power Act tariff framework. However, gift items up to 100 dollars shall continue to remain exempt from duties.

Department of Posts is closely monitoring the evolving situation in coordination with all stakeholders, and every effort is being made to normalize services at the earliest possible opportunity.

 

<><><> 

 

अब आपको देंगे महानगरों का हाल, शुरूआत कर रहे हैं चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद से जिनके बारे में जानकारी देंगी

metro news from Chennai

 

The Valedictory Function for the fourth Naval Helicopter Flying Instructors’ Course was held at INS Rajali, marking the graduation of two naval helicopter pilots as Qualified Flying Instructors (QFIs) from the Helicopter Training School. Commodore Kapil Mehta, Commanding Officer, INS Rajali, awarded the prestigious QFI badges to the officers. The 22-week course included intensive ground and flying training, focusing on combining theoretical knowledge with practical instruction skills. Commodore Mehta praised INAS 561’s role in shaping future naval aviators and urged the new QFIs to uphold naval traditions and serve as role models for aspiring pilots.

 

<><><> 

 

Nilgiri district has become one of the first in the country to receive operational landslide forecast bulletins during the 2025 southwest monsoon. Issued by the Geological Survey of India (GSI) under the LANDSLIP Project, the bulletins are part of a prototype early warning system for landslides. With 6% of Tamil Nadu highly prone to landslides and 19% at moderate risk, GSI is now providing forecasts for 21 districts across eight states.

 

<><><> 

 

दिल्‍ली

नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र-आईएनजीसीए में कल रामायण कथा की विश्व यात्रा, हमारी सांस्कृतिक राष्ट्रीयता और पूर्वजों की पुण्य भूमि नामक पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। यह विनोद कुमार तिवारी द्वारा लिखी गई है। इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि, आईएनजीसीए के निदेशक रामबहादुर राय सहित अन्य उपस्थित रहे। पुस्तक विमोचन का आयोजन संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आईएनजीसीए द्वारा किया गया था।

 

<><><> 

 

ग्रुप कैप्‍टन शुभांशु शुक्‍ला ने राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर कल नई दिल्‍ली के नेहरू तारामंडल में आर्याभट्ट दीर्घा का उद्घाटन किया। ग्रुप कैप्‍टन शुक्‍ला ने मीडिया से बात करते हुए इसे गौरव का क्षण बताया और कहा कि यह देश के लिए स्‍वर्णिम समय है। उन्होंने कहा कि इस तारामंडल के माध्यम से लोगों और बच्चों को अंतरिक्ष अन्वेषण और विज्ञान के बारे में बताने की कोशिश की जा रही हैं।

 

<><><> 

 

दिल्‍ली विकास प्राधिकरण-डीडीए आज पीएम उदय योजना को लेकर शिविर आयोजित कर रहा है। पीएम उदय योजना के तहत घरों पर कानूनी अधिकार दिलाने के लिए सहायता प्रदान की जाती है।

 

<><><> 

 

दिल्ली विश्वविद्यालय के गुरु तेज बहादुर खालसा कॉलेज में कल रोज़गार मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन दिल्ली सरकार में श्रम और रोज़गार मंत्री कपिल मिश्रा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में ज्यादा इंडस्ट्री आएंगी, प्रत्येक युवा को रोजगार और कौशल के समान अवसर मिलेंगे।

 

<><><> 

 

News from Bengaluru

Karnataka Agriculture Marketing Minister Shivanand Patil, addressing APMC officers in Bengaluru, called for timely execution of schemes and incentives. He demanded a report within a week on the implementation of NABARD and IRDF infrastructure and cold storage projects, including details on allocations, tenders, and maintenance issues. Expressing concern over inadequate infrastructure and empty godowns, he directed the construction of concrete roads to improve APMC connectivity.

 

<><><> 

 

मुंबई

गणेशोत्सव के अवसर पर, महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के विभाग ने में विभिन्न गतिविधियों, कार्यक्रमों, उत्सवों और प्रतियोगिताओं की योजना बनाई है। इस पहल के एक हिस्से के रूप में, सांस्कृतिक मामलों के मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार ने कल मुंबई के बांद्रा स्थित एमएसआरडीसी में नया पोर्टल ganeshotsav.pldmka.co.in लॉन्च किया है। इस पोर्टल का उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों सहित प्रत्येक नागरिक को घरेलू और सार्वजनिक गणेश उत्सव दोनों का अनुभव करने और घर से अपनी भागीदारी दर्ज करने में सक्षम बनाना है।

 

<><><> 

 

मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने घोषणा की है कि 27 अगस्त से 6 सितंबर, 2025 तक लाइन 2ए और 7 पर मेट्रो सेवाएँ सामान्य रात 11 बजे के बजाय मध्यरात्रि तक चलेंगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एवं एमएमआरडीए अध्यक्ष एकनाथ शिंदे और महानगर आयुक्त डॉ. संजय मुखर्जी के मार्गदर्शन में, इस कदम का उद्देश्य गणेशोत्सव के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखना है।

 

<><><> 

 

News from Hyderabad

Telangana State Department of Empowerment of Persons with Disabilities, Senior Citizens and Transgender persons, will be conducting a state-level camp to provide transgender persons in the state with a certificate of identity.

The camp will be held on Tuesday in Hyderabad. Transgender persons across the state can avail a ‘Transgender Certificate of Identity’ and Aadhar services at the camp during the working hours on the day. The Transgender certificate and identity card are nationally recognised and provided by the Ministry of Social Justice and Empowerment. The certificate is a mandatory document to avail the welfare measures being provided under the SMILE scheme.

 

<><><> 

 

कोलकाता

134वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में कल मौजूदा चैंपियन नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी ने लगातार दूसरी बार डूरंड कप का खिताब जीत लिया। नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड ने कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए फाइनल में डायमंड हार्बर एफसी को 6-1 से हरा दिया।

 

<><><> 

 

अब आपको देते हैं महानगरों के मौसम की जानकारी। शुरूआत करते हैं दिल्ली से –

मौसम

राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज बादल छाए रहेंगे और मध्‍यम वर्षा हो सकती है। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

वहीं मुंबई में भी बादल छाए रहेंगे और मध्‍यम वर्षा होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 25डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

कोलकाता में भी बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

 

<><><> 

 

Chennai is expected to have a partly cloudy sky in the morning hours becoming generally cloudy sky towards evening or night with possibility of rain or thundershowers accompanied with squall. The minimum temperature was 26 degrees Celsius and maximum will be around 35 degrees.

Bengaluru is expected to have a generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature was 20 degrees Celsius and maximum will be around 29 degrees.

Hyderabad is expected to have a Partly cloudy sky with possibility of rain or Thunderstorm or Duststorm. The temperature will hover between a minimum of 24 degrees and a maximum of 32 degrees Celsius.

 

<><><> 

 

इतिहास

श्रोताओ अब वक्त है कि इतिहास की किताब को खोला जाये और आपका बतायें की आज का दिन 24 अगस्त क्यों खास है और आज के दिन कौन सी बड़ी घटनाएं हुई थी।

 

  • 1600 – East India Company’s first ship ‘HECTOR’ reached at Surat Port.
  • 1608 में 24 अगस्त के दिन कैप्टन हॉकिन्स के नेतृत्व में अंग्रेजों का पहला जहाजी बेड़ा ‘हेक्टर’ भारत पहुंचा। उस समय मुगल बादशाह जहांगीर का शासन था । दरअसल 15वीं शताब्दी में यूरोप में कुछ ऐसी घटनाएं हुईं, जिनकी वजह से भारत और पूर्व के देशों के प्रति यूरोपीय देशों में आकर्षण बढ़ा। इसी क्रम में पहले पुर्तगालियों का और फिर डच व्यापारियों का भारत में आगमन हुआ और उन्होंने परस्पर व्यापार को बढ़ावा दिया। 1608 में 24 अगस्त के दिन कैप्टन हॉकिन्स के नेतृत्व में अंग्रेजों का पहला जहाजी बेड़ा ‘हेक्टर’ भारत पहुंचा। उस समय मुगल बादशाह जहांगीर का शासन था । कहने को तो यह एक सामान्य सी घटना थी और इससे पहले भी व्यापार के लिए जहाजी बेड़े यहां से वहां आते जाते थे, लेकिन इतिहास की इस एक घटना ने भारत के मस्तक पर अंग्रेजों की गुलामी की काली रेखा खींच दी.
  • 1949 – The North Atlantic Treaty enters into force, formally establishing NATO.
  • 1814 : ब्रिटिश सेना ने व् हाइट हाउस को आग के हवाले कर दिया।
  • 1891 : थॉमस एडिसन ने काइनेटोग्राफिक कैमरा और काइनेटोस् कोप के लिए पेटेंट प्राप्त किया। यही तकनीक आगे चलकर चलचित्र में तब् दील हुई।
  • 1966 –  Mihir Sen, a pioneering Indian long-distance swimmer, successfully swam the Gibraltar Channel .This achievement makes him the first person to swim across the five important channels of the world in one year — a record at the time.
  • 2006 : अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ ने प्लूटो (यम) का ग्रह का दर्जा समाप्त किया।
  • 1969 – Varahagiri Venkata Giri became the fourth President of India
  • 1689 – Calcutta city was established.
  • 1991:Ukraine declared its independence from the Soviet Union following a failed coup attempt.

 

<><><> 

 

श्रोताओं अब याद करते हैं उन हस्तियों को जो आज ही के दिन इस दुनिया में आये या इस दुनिया से विदा हुए।

जयंती

1997 – दीप्ति शर्मा – भारत की महिला क्रिकेटर।

आज  राइट-आर्म की मध्यम गति की गेंदबाज भारतीय क्रिकटर दीप्ति भगवान शर्मा का जन्मदिन है। आज ही के दिन  24 अगस्त, 1997, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में  में उनका जन्म हुआ।  2014 में दक्षिण अफ़्रीका के साथ उन्होंने ओडीआई में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला प्रदर्शन किया था। दीप्ती शर्मा ने , २०१७ में आयरलैंड के साथ  एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी साथी क्रिकेटर पूनम राउत के साथ 320 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर विश्व कीर्तिमान बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने 188 रन बनाकर 12 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

 

<><><> 

 

Paulo Coelho de Souza (born 24 August 1947) is a Brazilian lyricist and novelist and a member of the Brazilian Academy of Letters since 2002. His 1988 novel The Alchemist became an international best-seller. 

Since the publication of The Alchemist, Coelho has generally written at least one novel every two years. Four of them – The Pilgrimage, Hippie, The Valkyries and Aleph – are autobiographical, while the majority of the rest are broadly fictional. Other books, like Maktub, The Manual of the Warrior of Light and Like the Flowing River, are collections of essays, newspaper columns, or selected teachings. His work has been published in more than 170 countries and translated into eighty-three languages. Together, his books have sold 320 million copies..

 

<><><> 

 

1917 – बसवराज राजगुरु – प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक  

आज प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक बसवराज राजगुरु की जयंती है। बसवराज राजगुरु जिनका जन्म 24 अगस्त, 1917 को हुआ था, किराना घराने में शास्त्रीय संगीत में सर्वश्रेष्ठ थे (अंग्रेज़ी: Basavaraj Rajguru, जन्म- 24 अगस्त, 1917; मृत्यु- 1991) उन्हें  ‘हिंदुस्तानी संगीत का राजा’ कहा जाता है। पंडित मल्लिकार्जुन मंसूर और कुमार गंधर्व के साथ पंडित बसवराज राजगुरु ने संगीतकारों की धारवाड़ त्रिमूर्ति का गठन किया था। उन्हें कर्नाटक विश्वविद्यालय से कई पुरस्कार और मानद डॉक्टरेट की उपाधि मिली थी। बसवराज राजगुरु को लगभग 40 रागों का व्यापक ज्ञान था और उनके प्रदर्शनों की सूची में ग़ज़ल, ठुमरी और ख्याल शामिल थे।

 

<><><> 

 

Sir Stephen John Fry (born 24 August 1957) is an English actor, broadcaster, comedian, director, narrator and writer. He came to prominence as a member of the comic act Fry and Laurie alongside Hugh Laurie, with the two starring in A Bit of Fry & Laurie (1989–1995) and Jeeves and Wooster (1990–1993). He also starred in the sketch series Alfresco (1983–1984) with Laurie, Emma Thompson, and Robbie Coltrane, and in Blackadder (1986–1989) alongside Rowan Atkinson.

Sir Stephen Fry’s primary role in Harry Potter is that of the narrator for the British audiobook versions of all seven books, a role he performed for a generation of listeners.
(Harry Potter Audiobook excerpts: Jim Dale vs. Stephen Fry.)

 

<><><> 

 

1908 – राजगुरु – स्वतंत्रता सेनानी

आज प्रदिद्ध क्रन्तिकारी शिव  हरि राजगुरु की जयंती है।   (अंग्रेज़ी: Rajguru; जन्म- 24 अगस्त, 1908, पुणे, महाराष्ट्र; बलिदान- 23 मार्च, 1931, लाहौर) के खेड़ा नामक गाँव में हुआ था।शिव  हरि राजगुरु सरदार भगत सिंह और सुखदेव के घनिष्ठ मित्र थे। इस मित्रता को राजगुरु ने मृत्यु पर्यंत निभाया। देश की आजादी के लिए दिये गये राजगुरु के बलिदान ने इनका नाम भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित करवा दिया। राजगुरु, भगत सिंह और सुखदेव का बलिदान आज भी भारत के युवकों को प्रेरणा प्रदान करता है।

 

<><><> 

 

Louis Leo Prima (December 7, 1910 – August 24, 1978) was an American trumpeter, singer, entertainer, and bandleader. While rooted in New Orleans jazz, swing music, and jump blues, Prima touched on various genres throughout his career: he formed a seven-piece New Orleans–style jazz band in the late 1920s, fronted a swing combo in the 1930s and a big band group in the 1940s, helped to popularize jump blues in the late 1940s and early to mid 1950s, and performed frequently as a Vegas lounge act beginning in the 1950s.

From the 1940s through the 1960s, his music further encompassed early R&B and rock ‘n’ roll, boogie-woogie, and Italian folk music, such as the tarantella.

Prima is also known for providing the voice for the orangutan King Louie in the 1967 Disney film The Jungle Book.

 

<><><> 

 

Gary Evan Crosby (June 27, 1933 – August 24, 1995) was an American actor and singer.He entered the entertainment business and performed in a harmony singing group, the Crosby Boys, with his three brothers, Philip, Lindsay, and Dennis, during the 1940s, 1950s, and 1960s. As a teenager, he duetted with his father on two songs, “Sam’s Song” and “Play a Simple Melody”, which became the first double-sided gold record in history.

SONG: Bing and Gary Crosby’s rendition of “Play A Simple Melody” is a joy to hear, a feast for the ear! It was a million-selling top ten hit for Bing and Gary Crosby in 1950.

 

<><><> 

 

बलवंत देवधर

आज प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर दिनकर बलवंत देवधर की पुण्‍यतिथि है। (अंग्रेज़ी: Dinkar Balwant Deodhar, जन्म- 14 जनवरी, 1892; मृत्यु- 24 अगस्त, 1993) बलवंत देवधर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी महाराष्ट्र से थे। भारत में प्रसिद्ध फस्‍ट क्लास क्रिकेट में 50 ओवर के क्रिकेट टूर्नामेंट का नाम ‘देवधर’ के नाम पर रखा गया था। दिनकर बलवंत देवधर को भारतीय क्रिकेट का ग्रैंड ओल्ड मैन कहा जाता था, शायद यही कारण था कि उन्होंने रणजी ट्रॉफी सीज़न 1940 में 48 साल की उम्र में 246 रन बनाए थे। साल 1991 में भारत सरकार ने दिनकर बलवंत देवधर को ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया था।

 

<><><> 

 

कल्‍याण जी

आज हिन्‍दी सिने जगत की संगीतकार जोडी कल्‍याण जी आनन्‍द जी के कल्‍याण जी की पुण्‍यतिथि है। इनका पूरा नाम था कल्याणजी वीरजी शाह । गुजरात में कच्छ के कुंडरोडी मे 30 जून 1928 को उनका जन्‍म हुआ था। उन्होंने किसी उस्ताद से संगीत की शिक्षा नही ली थी। लेकिन अपने सपने को पूरा करने के लिये मुंबई आ गये और संगीतकार हेमंत कुमार के सहायक के तौर पर काम करने लगे।

संगीतकार के रूप  में सबसे पहले वर्ष 1958 मे फिल्‍म ‘सम्राट चंद्रगुप्त’में कल्याण जी को संगीत देने का मौका मिला। 1960 मे उन्होंने अपने छोटे भाई आनंद जी को भी मुंबई बुला लिया। इसके बाद कल्याणजी ने आंनद जी के साथ मिलकर फिल्मों मे संगीत देना शुरू किया।
वर्ष 1970 मे विजय आनंद निर्देशित फिल्म ‘जानी मेरा नाम’ में ‘नफरत करने वालो के सीने मे प्यार भर दू’, ‘ पल भर के लिये कोई मुझे प्यार कर ले’ जैसे रूमानी संगीत देकर कल्याणजी-आंनद जी ने श्रोताओं का दिल जीत लिया।मनमोहन देसाई के निर्देशन में फिल्म ‘सच्चा-झूठा’ के लिये कल्याणजी-आनंद जी ने बेमिसाल संगीत दिया।

‘मेरी प्यारी बहनियां बनेगी दुल्हनियां’ को आज भी शादी के मौके पर सुना जा सकता है। कल्याणजी ने अपने सिने कैरियर मे लगभग 250 फिल्मों को संगीतबद्ध किया।

वर्ष 1992 मे संगीत के क्षेत्र मे बहुमूल्य योगदान को देखते हुये वह पद्मश्री से सम्मानित किये गये।लगभग चार दशक तक अपने जादुई संगीत से श्रोताओं को भावविभोर करने वाले कल्याण जी 24 अगस्त 2000 को इस दुनिया को अलविदा कह गये ।

 

<><><> 

 

अब समय आ गया है आप से विदा लेने। नवीन और रेणु कटारिया को दीजिए इजाज़त कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की और आप सुनते रहिए आकाशवाणी गोल्ड  नमस्कार।

 

<><><> 

 

“When there is will, there is a way”

 

<><><> 

 

आज का विचार-

 

“”कुछ लोग अपनी अकड़ की वज़ह से किमती रिश्‍ते खो देते है और कुछ लोग रिश्‍ते बचाते-बचाते अपनी कदर खो देते हैं।

 

<><><>