Download
Mobile App

android apple
signal

August 21, 2025 8:31 AM

printer

Aaj Savere

क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो। उसे क्‍या जो दंतहीन, विषरहित, विनीत, सरल हो।

अर्थात शक्तिशाली और सामर्थ्यवान ही क्षमा करने का अधिकारी है। निर्बल और सामर्थ्यहीन किसी को क्षमा करने का अधिकार नहीं रखता। शायद इसीलिए हमारे बड़े बुजुर्गों ने कहा है कि बड़ों का बड़प्‍पन क्षमा करना होता है। तो आइए इस खूबसूरत दिन की शुरूआत विनम्रता, प्रेम और सौहार्द से करें।

इसी के साथ ही आकाशवाणी एफ.एम. गोल्‍ड सौ दशमलव एक मेगाहर्ट्ज पर समाचार सेवा प्रभाग के कार्यक्रम आज सवेरे के सभी श्रोताओं को मेरा नमस्कार। आज की इस खूबसूरत सुबह में आपके साथ मैं हूं आकर्षिता सिंह और मेरे साथ हैं मेरी कोहोस्‍ट शगुन चोपड़ा।

Hello akarshita  and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring to you, our daily news magazine programme, Aaj Savere- where in we give the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 21st of AUGUST 2025.

 

<><><>

 

मुख्य समाचार-
Prime Minister Narendra Modi will visit Bihar and West Bengal tomorrow. During the visit, the Prime Minister will lay the foundation stone and inaugurate multiple development projects worth around 13 thousand crore rupees at Gaya in Bihar. Mr. Modi will inaugurate Aunta-Simaria bridge project on River Ganga that will enhance connectivity between North and South Bihar. He will also inaugurate the four-lane Bakhtiyarpur to Mokama section of NH-31 which will ease congestion, reduce travel time, and enhance passenger and freight movement. He will also lay the foundation stone for a series of urban infrastructure projects worth around 1,260 crore rupees. Mr Modi will flag off the Amrit Bharat Express between Gaya and Delhi, and the Buddhist Circuit Train between Vaishali and Koderma. During his visit to West Bengal, Mr Modi will lay the foundation stone and inaugurate multiple development projects worth over 5,200 crore rupees. He will also flag off metro train services on the newly constructed sections in Kolkata. Mr Modi will also lay the foundation stone of 7.2 kilometre long six-lane elevated Kona Expressway worth over 1,200 crore rupees. This intiative will enhance connectivity between Howrah, the surrounding rural areas, and Kolkata.

From Gaya Ji, the Prime Minister will lay the foundation stone and inaugurate multiple development projects. He will flag off the Amrit Bharat Express between Gaya and Delhi, and the Buddhist Circuit Train between Vaishali and Koderma. The Prime Minister will inaugurate the 660 Mega Watt Buxar Thermal Power Plant which has been completed at a cost of 6,880 crore rupees. In a major boost to health infrastructure, he will inaugurate the Homi Bhabha Cancer Hospital & Research Centre at Muzaffarpur.

Under the Namami Gange programme, the Prime Minister will inaugurate a Sewerage Treatment Plant (STP) and Sewerage Network at Munger, built at a cost of over 520 crore rupees. He will also lay the foundation stone for a series of urban infrastructure projects worth around 1,260 crore rupees. Dharmendra Kumar Rai, Payal Sharma, Akashvani News, Patna.

 

<><><> 

 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर 12 हजार विशेष रेलगाड़‍ियां चलाई जाएंगी। राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए में बिहार के नेताओं के साथ चर्चा के बाद श्री वैष्णव ने यह घोषणा की।

रेल मंत्रालय ने न केवल नई रेलगा‍ड़‍ियां चलाने, बल्कि कई अन्य योजनाओं और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर भी काम किया है। सामान्य श्रेणी के यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-गया, सहरसा-अमृतसर, छपरा-दिल्ली और मुज़फ़्फ़रपुर-हैदराबाद के लिए चार नई अमृत भारत रेलगा‍ड़ि‍यां शुरू की जाएंगी। दिल्ली में, बिहार के एनडीए नेताओं ने दीवापली और छठ पर्व के लिए रेलवे व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। 13 से 26 अक्टूबर तक यात्रा करने वाले और 17 नवंबर से पहली दिसंबर तक वापसी यात्रा करने वाले यात्रियों को नई प्रायोगिक योजना के तहत कन्फर्म टिकट के साथ-साथ वापसी किराए में 20 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।

 

<><><> 

 

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज मॉस्‍को में रूस के विदेश मंत्री सर्वेइ लवारोव के साथ बैठक करेंगे। इसका उद्देश्‍य दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है। इस बातचीत में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। इसमें आर्थिक और बहुध्रुवीय सहयोग पर जोर दिया जाएगा। दोनों नेताओं के बीच परिवहन, लॉजिस्टिक्‍स और वित्‍तीय व्‍यवस्‍था के विकास पर विशेष रूप से बातचीत होगी। श्री जयशंकर और लवारोव एशिया-प्रशांत में विकसित हो रहे सुरक्षा ढांचे, यूक्रेन में संघर्ष, अफगानिस्‍तान की स्थिति और फलीस्‍तीन-इस्राइल के बीच जारी संघर्ष सहित कई अंतरराष्‍ट्रीय घटनाक्रमों में भी विचार-विमर्श होने की संभावना है।

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देश संयुक्‍त राष्‍ट्र, ब्रिक्‍स, एससीओ और जी-20 सहित द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर राजनीतिक संवाद को महत्‍व देने की कोशिश कर रहे हैं। इस बैठक को दोनों देशों के बीच संबंध और तेजी से बदलते भौगोलिक-राजनीतिक परिदृश्‍य में सहयोग बढ़ाने की दिशा में प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

 

<><><> 

 

The Employees’ Provident Fund Organization (EPFO) has recorded all time highest net addition of 21.89 lakh members during the month of June this year. The figure represents an increase of 9.14 per cent, marking the highest recorded addition since payroll data tracking began in April 2018. In a statement, Ministry of Labour and Employment informed that around 10 lakh 62 thousand new subscribers have been enrolled in this month, representing a 12.68 per cent increase over May 2025 and a growth of 3.61 per cent compared to June previous year. The Ministry stated that around 6 lakh 39 thousand new subscribers were added in the 18-25 age group. Further, more than three lakh new female subscribers joined the EPFO, reflecting an increase of increase of approximately 15 per cent, compared to the previous month.

 

<><><> 

 

लोकसभा ने ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन विधेयक 2025 पारित कर दिया है। यह विधेयक ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेम्स को प्रोत्साहित करने और हानिकारक ऑनलाइन मनी गेमिंग सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने के बारे में है। विधेयक का उद्देश्य युवाओं और कमजोर वर्ग को ऐसे खेलों के प्रतिकूल प्रभाव से बचाना है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में डिजिटल प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काफी वृद्धि हुई है। श्री वैष्णव ने आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में कहा कि ऑनलाइन मनी गेमिंग समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

 

<><><> 

 

Russia has lauded India’s stature as a global power and called it a leading economic power with diversified foreign policy. Addressing a press briefing in New Delhi, Russian Charge d’Affaires in India, Roman Babushkin said that Russia and India have mutual interests and have consistently found ways to cooperate in line. He said that relations between both the countries are expanding and uninterrupted. The Russian Embassy official also mentioned the two phone calls between two nation heads on the situation in Ukraine. He added that engagements, including the current visit of External Affairs Minister Dr S Jaishankar to Moscow are setting the stage for the future visit of President Putin to India by the end of this year.

 

<><><> 

 

Moving on to the world of Sports, Indian wrestler Tapasya clinched gold medal at the U20 World Wrestling Championships 2025 in Bulgaria. Tapasya defeated Norway’s Felicitas Domajeva 5-2 in the women’s 57kg category final.

 

The Asian U20 champion began her campaign with a dominant pin over Dolzhon Tsyngueva, having already secured a 6-0 lead. In the quarters, she breezed past France’s Romaissa El Kharroubi, before battling through a nail-biting 4-3 win over Japan’s Sowaka Uchida in the semi-finals. So far, Indian wrestlers have bagged three medals including one gold and two silver with more action still to come.


Meanwhile, the scenic Dal Lake in Jammu & Kashmir is all set to host the first-ever Khelo India Water Sports Festival, starting today. The three-day event will witness over 400 athletes from 36 states and Union Territories vying for 24 gold medals in rowing, kayaking, and canoeing.


The festival also brings the thrill of demonstration events like water skiing, dragon boat races, and the vibrant shikhara boat sprint, aiming to boost both local tourism and interest in water sports. Strong performances are expected from states like Madhya Pradesh, Uttarakhand, Odisha, and Kerala with Madhya Pradesh sending the largest contingent of 44 athletes.  The grand opening ceremony is scheduled for 6 PM today with Union Minister of State Srimati Raksha Khadse in attendance.


On the hockey front, Hockey India has unveiled the 18-member squad for the upcoming Men’s Asia Cup, set to take place in Rajgir, Bihar from August 29 to September 7. India will compete in Pool A alongside Japan, China, and Kazakhstan. Veteran drag-flicker Harmanpreet Singh will lead the side once again, as the team eyes qualification for the FIH Hockey World Cup 2026, which will be hosted in Belgium and the Netherlands. With Mayur Jain , Aishwarya Rai Nigam, Sport Desk, Delhi.

 

<><><> 

 

आज सवेरे में अब प्रमुख महानगरों से जुड़ी प्रमुख खबरें।
The Madras High Court refused to quash the resolution passed by the Chennai Corporation to privatise the garbage disposal work in Zones 5 and 6. Justice K.Surendar said that since the service of the workers is not terminated the question of retrenchment does not arise and disposed of the plea. On August 13, when the Court reserved its order on the plea, the workers submitted that they were willing to call off their agitation and resume work immediately, provided the GCC agreed to abide by the decision of the Industrial Disputes Tribunal in the case concerning the outsourcing of the garbage disposal.

 

<><><> 

 

The National Highway Authority of India has approved construction of a six lane flyover from Poonamallee to Maduravoyal. The elevated corridor will have entry and exit points at its origins and will not have any access ramps in between and will be toll charged. NHAI is also constructing another 4 lane Thiruvarur bypass in the Nagapattinam-Thanjavur section of NH 83.

 

<><><> 

 

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने उनके ऊपर हुए हमले को लेकर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि यह हमला केवल उनके ऊपर नहीं, बल्कि दिल्‍ली की सेवा और जनता की भलाई के संकल्‍प पर हुआ है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि हमले के बाद वह सदमे में थीं, लेकिन अब वह बेहतर महसूस कर रही हैं। उन्‍होंने कहा कि ऐसा कायराना प्रयास उनके हौसले को नहीं तोड़ सकता है।

 

<><><> 

 

दिल्ली के शिक्षा विभाग को सीएम श्री स्कूलों में दाखिले के लिए 50 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि 15 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के बाद से सिर्फ कुछ ही दिनों में विभाग को यह आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा की सीएम श्री स्कूलों में दाखिले को लेकर दिख रहे इस उत्साह ने यह साबित कर दिया है कि दिल्ली के पेरेंट्स शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव के लिए तैयार हैं।

 

<><><> 

 

दिल्ली विश्‍ववि़द्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में कल दृष्टिबाधित छात्रों के समावेशन और सशक्तिकरण की दिशा में समावेश नामक परियोजना का शुभारंभ किया गया। इस परियोजना के तहत कॉलेज परिसर में आईवे हेल्पडेस्क की स्थापना की गई। इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के सचिव, राजेश अग्रवाल ने कहा कि मंत्रालय प्रारंभिक कक्षाओं के लिए ब्रेल पुस्तकों और कॉलेज के छात्रों की सुविधा के लिए ब्रेल रेडी फॉर्मेट पुस्तकों को बढ़ावा देगा।

 

<><><> 

 

Karnataka Deputy Chief Minister D K Shivakumar informed the Legislative Assembly that the crest gates at the Tungabhadra dam will be replaced. He elaborated that the Tungabhadra Dam Board has issued the tender for making 33 crest gates and six crest gates are getting ready at Gadag and Hosapete with fabrication work being completed. Saying that water cannot be released for the second crop due to crest gate installation, he said, we need to decide whether dam safety is important or the second crop. He added that the Government will take care of the farmers and also ensure the safety of the dam.

 

<><><> 

 

महिला और बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने कल आदिशक्ति अभियान, मिशन वात्सल्य, मातृ वंदना योजना और बाल देखभाल योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की। आदिशक्ति अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य, कुपोषण, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी और दुर्व्यवहार की रोकथाम पर केंद्रित है, जिसके लिए 36 जिलों और 150 तालुकों में समितियाँ पहले ही गठित की जा चुकी हैं। श्रीमति तटकरे ने एकल महिलाओं के लिए योजनाओं का विस्तार करते हुए विधवाओं और परित्यक्त महिलाओं को भी शामिल करने का निर्देश दिया और बाल देखभाल के लिए तत्काल धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

 

<><><> 

 

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दत्तात्रेय भराणे ने किसानों को आश्वासन दिया है कि सरकार उनके साथ खड़ी है और उन्हें तुरंत सहायता प्रदान की जाएगी। 9 अगस्त से अब तक मूसलाधार बारिश ने 19 ज़िलों में 8 लाख हेक्टेयर से ज़्यादा फसलों को नुकसान पहुँचाया है। इसमें 21 लोगों की मौत, पशुधन की हानि और घर तबाह हो गए हैं। कृषि मंत्री भराणे ने अधिकारियों को फसल नुकसान का आंकलन जल्द पूरा करने और हर किसान तक राहत पहुँचाने का निर्देश दिया।

 

<><><> 

 

Hyderabad’s drinking water reservoirs have reached full capacity, providing relief to the city’s water supply systems due to the recent heavy rains. The early onset of the monsoon has ensured that reservoirs are filled well before the expected dates, easing earlier concerns over water scarcity. Compared to the month of August last year, water levels at all six drinking water sources, Osman Sagar, Himayat Sagar, Singur, Manjeera and two other tapping points on Krishna and Godavari Rivers, have recorded a notable rise this year.

The Hyderabad Metropolitan Water Supply and Sewerage Board, has issued flood warnings for Osman Sagar and Himayat Sagar reservoirs following heavy inflows from upstream areas. The floodgates of Singur and Manjeera were also opened recently to release surplus water after the reservoirs reached their full tank level capacity.

 

<><><> 

 

कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए डूरंड कप फुटबॉल ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में कल डायमंड हार्बर एफसी ने ईस्ट बंगाल एफसी को 2-1 से हरा दिया।

 

<><><> 

 

मौसम –
आज दिल्‍ली में बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।

मुंबई – मुंबई में आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ तेज बारिश का अनुमान है। वहीं, न्‍यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने का अनुमान है।

कोलकाता – कोलकाता में भी बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। न्‍यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना हैं।

Chennai is expected to have a partly cloudy sky with possibility of moderate rain or Thunderstorm. The minimum temperature was 27 degree Celsius and maximum will be around 36 degree.

Bengaluru is expected to have a generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 20 degree Celsius and maximum will be around 27 degree.

Hyderabad is expected to have a generally cloudy sky with Light Rain or Drizzle. The temperature will hover between minimum of 24 degree and a maximum of 30 degree Celsius.

 

<><><> 

 

इतिहास

1959 – हवाई अमेरिका का 50वां प्रांत बना।
1965 – यूरोपीय देश रोमानिया में संविधान को अंगीकार किया गया।
1972 – A law was passed for protecting wild animals, including lions and    tigers, from extinction.
1987 – Dr. Shankar Dayal Sharma elected the Vice President of India.
1990 – Prasar Bharati Bill moved in the Lok Sabha .
1997 – Krishan Kant assumes office as tenth Vice President of India.
2008 – मून मिशन पर भारत ने नासा से हाथ मिलाया।

<><><> 

 

पुण्‍यतिथि, जयंती या जन्‍म दिन
आज प्रख्यात शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ाँ की पुण्यतिथि है। उनके पिता भी एक शहनाई वादक थे। उन्होनें 6 साल की उम्र से ही शहनाई बजाना शुरू कर दिया था। वे गंगा घाट पर बैठकर घंटों रियाज़ करते थे। बिस्मिल्लाह खाँ ने शहनाई को भारत के बाहर एक विशिष्ट पहचान दिलवाने में मुख्य योगदान दिया। वर्ष 1947 में देश की आज़ादी की पूर्व संध्या पर जब लालकिले पर भारत का तिरंगा फहरा रहा था, तब बिस्मिल्लाह ख़ान की शहनाई ही थी जो आज़ादी का संदेश बाँट रही थी। बिस्मिल्ला ख़ाँ ने ‘बजरी’, ‘चैती’ और ‘झूला’ जैसी लोकधुनों में बाजे को अपनी तपस्या और रियाज़ से ख़ूब सँवारा और क्लासिकल मौसिक़ी में शहनाई को सम्मानजनक स्थान दिलाया।

Ustad Bismillah Khan, often referred to by the title Ustad,was an Indian musician credited with popularizing the shehnai, a reeded woodwind instrument. His virtuosity made him aleading Hindustani classical music artist, indelibly linking his name with the woodwind instrument. While the shehnai hadimportance as a folk instrument played primarily by musicians schooled intraditional ceremonies, Khan elevated its status and brought it to the concert stage.

 

<><><> 

 

Subrahmanyan Chandrasekhar Tamil: 19 October 1910 – 21 August 1995) wasan Indian-American theoretical physicist whomade significant contributions to the scientific knowledge about the structureof stars, stellar evolution and black holes. He also devoted some of his primeyears to fluid dynamics, especially stability and turbulence, and madeimportant contributions. He was awarded the 1983 Nobel Prize in Physics alongwith William A. Fowler fortheoretical studies of the physical processes of importance to the structure and evolution of the stars. His mathematical treatment of stellar evolutionyielded many of the current theoretical models of the later evolutionary stages of massive stars and black holes.

 

<><><>

 

आज विष्णु दिगम्बर पलुस्कर की पुण्यतिथि है। वे हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में एक विशिष्ट प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने भारतीय संगीत में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। वे भारतीय समाज में संगीत और संगीतकार की उच्च प्रतिष्ठा के पुनरुद्धारक, संगीतगुरु और गायनकौशल के घनी भक्त हृदय गायक थे। विष्णु दिगम्बर पलुस्कर ने स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में महात्मा गांधी की सभाओं सहित विभिन्न मंचों पर रामधुन गाकर हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत को लोकप्रिय बनाया। पलुस्कर ने लाहौर में ‘गंधर्व महाविद्यालय’ की स्थापना कर भारतीय संगीत को एक विशिष्ट स्थान दिया।

उन्होनें तीन खंडों में ‘संगीत बाल-बोध’ नामक पुस्तक लिखी और 18 खंडों में रागों की स्वरलिपियों को संग्रहित किया। इसके अतिरिक्त पं. पलुस्कर ने ‘स्वल्पालाप-गायन’, ‘संगीत-तत्त्वदर्शक’, ‘राग-प्रवेश’ तथा ‘भजनामृत लहरी’ इत्यादि नामक पुस्तकों की रचना की।
आइए सुनते हैं उनका ये शास्त्रीय संगीत

 Pandit Vishnu Digambar Paluskar (18 August 1872– 21 August 1931) was a Hindustani musician. He was one of the greatest contributors to the field of Hindustani Classical music and is regarded asthe reviver of Hindustani music during the days of the freedom struggle. He is probably the first classical singer to organize public concerts.

 

<><><> 

 

Kenneth RayRogers (born Kenneth Donald Rogers; August 21, 1938 – March 20, 2020) was anAmerican singer and songwriter. He was inducted into the Country Music Hall of Fame in 2013. Rogers was particularly popular with country audiences, but also charted more than 120hit singles across various genres, topping the country and pop album charts formore than 200 individual weeks in the United States alone. He sold more than100 million records worldwide during his lifetime, making him one of the best-selling music artists of all time. His fame and career spanned multiple genres – jazz, folk, pop, rock, and country. He remade his career andwas one of the most successful cross-over artists of all time.

 

<><><> 

 

आज भारत के प्रसिद्ध गांधीवादी स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद, पत्रकार और लेखक काका कालेलकर की पुण्यतिथि है। वे देश की मुक्ति के लिए सशस्त्र संघर्ष के पक्षपाती थे। वर्ष 1915 में गाँधी जी से मिलने के बाद ही इन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन गाँधी जी के कार्यों को समर्पित कर दिया। गुजराती भाषा पर भी इनका अच्छा ज्ञान था। 1922 में ये गुजराती पत्र ‘नवजीवन’ के सम्पादक भी रहे थे। गांधी जी के नेतृत्व में जितने भी आन्दोलन हुए, काका कालेलकर ने सब में भाग लिया और कुल मिलाकर 5 वर्ष क़ैद में बिताए।
उन्हें उनके योगदान के लिए पद्म विभूषण और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 

<><><> 

 

आज भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक वामनराव बलिराम लाखे की पुण्यतिथि है। 1913 में लाखे जी ने अपना कार्य क्षेत्र सहकारी आंदोलन को बनाया था, जिससे वे जीवन पर्यन्त जुड़े रहे। सहकारिता आंदोलन के जरिए दु:खी और शोषित किसानों की सेवा तथा सहयोग करना उनका प्रमुख उद्देश्य था। सन 1915 में रायपुर में ‘होमरूल लीग’ की स्थापना की गई थी। वामनराव बलिराम लाखे जी उसके संस्थापक थे। छत्तीसगढ़ में शुरू में जो राजनीतिक चेतना फैली, उसमें लाखे जी का बहुत बड़ा योगदान था। उन्होंने अपना सारा जीवन राष्ट्रीय आन्दोलन और सहकारी संगठन में बिताया।

 

<><><> 

 

William Kelly (August 21, 1811 – February 11, 1888), bornin Pittsburgh, Pennsylvania, was an American inventor. He is credited with being one ofthe inventors of modern steel production.

 

<><><> 

 

John GrahamMellor (21 August 1952 – 22 December 2002), known professionally as Joe Strummer, was a British musician. He was the co-founder,lyricist, rhythm guitarist, and lead vocalist of punk rock band the Clash

 

<><><> 

 

अपने अंदर झांकने की हिम्मत रखो, वहां बहुत सारी कहानियां छिपी हुई हैं। – इस्मत चुग़ताई
आज कहानीकार इस्मत चुग़ताई की जयंती है। उन्होंने महिलाओं से जुड़े मुद्दों को अपनी रचनाओं में बेबाकी से उठाया और पुरुष प्रधान समाज में उन मुद्दों को चुटीले और संजीदा ढंग से पेश करने का जोखिम भी उठाया। उन्होनें शहरी जीवन में महिलाओं के मुद्दे पर सरल, प्रभावी और मुहावरेदार भाषा में ठीक उसी प्रकार से लेखन कार्य किया है।

उनकी प्रमुख रचनाएँ हैं- ‘लिहाफ’, ‘टेढ़ी लकीर’, एक बात, कलियाँ, जंगली कबूतर, एक कतरा-ए-खून, दिल की दुनिया, बहरूप नगर, छुईमुई आदि। उन्हें उनके योगदान के लिए साहित्य अकादमी अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

 

<><><> 

 

William James “Count” Basie ( August 21, 1904 – April 26, 1984) was an American jazz pianist, organist, bandleader, and composer. In 1935, he formed the Count Basie Orchestra, and in 1936 took them to Chicago for a long engagement and their first recording.

 

<><><> 

 

और अब समय आपसे विदा लेने का हो गया है। अनुमति दीजिए आकर्षिता और शगुन को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। लेकिन आप सुनते रहिए आकाशवाणी गोल्‍ड FM सौ दशमलव एक मेगाहर्ट्ज़ पर। अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कीजिए हमारी वैबसाइट न्यूज़ ऑन एआईआर डॉट एनआईसी डॉट आई एन पर।

Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

<><><>

Most Read

View All

No posts found.