Download
Mobile App

android apple
signal

April 30, 2024 8:39 AM

printer

Aaj Savere

HELLO NIKHIL and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our ever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere wherein over the next half an hour we will bring you the latest in National and international News, Metro City Updates, as well as some historical -information related to this day, that is 30th of April. So, let’s begin with the headlines first.

 

 

<><><> 

 

 

Prime Minister and Senior BJP leader Narendra Modi is scheduled to address public rallies today in Madha, Osmanabad and Latur in Maharashtra to support Mahayuti candidates.

 

In Latur, Mr. Modi will hold a public rally for the party candidate Sudhakar Shrangare who is contesting against Dr Shivaji Kalge of Congress.

 

In Osmanabad, Prime Minister Modi will be canvassing for NCP (Ajit Pawar) candidate Archana Patil who is contesting against Omprakash Rajenimbalkar of Shiv Sena (UBT).

 

In Madha, Mr. Modi will hold the rally in favour BJP’s candidate for Ranjeetsingh Naik Nimbalkar who is pitted against NCP (SP) candidate Dhairyasheel Mohite Patil.

 

Yesterday, the Prime Minister held rallies in Solapur, Satara and Pune.

 

 

<><><> 

 

 

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सरकार ने गरीबों को सशक्त बनाया है और 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। उन्होंने कहा कि उनकी रणनीति गरीबों को इतना सशक्‍त बनाने की है जिससे कि वह खुद गरीबी रेखा से बाहर आ सके। आज एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने 30 साल तक गठबंधन सरकारों के दौरान अस्थिरता देखी है।

श्री मोदी ने कहा कि आज भारत पर दुनिया का भरोसा बढ़ा है, क्योंकि 140 करोड़ देशवासियों ने एक स्थिर, मजबूत और स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाई है। श्री मोदी ने दावा किया कि भारत की आय अन्य देशों की तुलना में तेजी से बढ़ी है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के 10 साल के दौरान मुद्रास्‍फीति सबसे कम रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार समाज के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है।

 

 

<><><> 

 

 

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कहा है कि एनडीए सरकार ने जनता से जुड़ने और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए सोशल मीडिया जैसी तकनीकों का उपयोग किया। महाराष्ट्र के सतारा में एक रैली में उन्होंने विपक्ष पर एनडीए के नेताओं के फर्जी वीडियो प्रसारित करने का आरोप लगाया।

 

इससे पहले, सोलापुर में श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के साठ वर्ष के शासनकाल की तुलना में पिछले दस वर्ष में सामाजिक न्याय के लिए बहुत अधिक काम हुआ है।

 

 

<><><> 

 

 

In Manipur, the election authority has taken up all measurements to conduct the re-polling in six polling stations of the Outer Manipur Parliamentary Constituency today. Five polling stations in Ukhrul district and one in Senapati will go to re-polling today from 7 AM to 4 PM. The Election Commission of India announced that the voting process in these polling stations conducted on April 26 has been treated void and directed for re-polling.

 

 

<><><> 

 

 

गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने बिहार में, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ में प्रचार किया। इसके अतिरिक्त समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐटा में, बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने बदायू में तथा अन्य दलों के प्रमुख नेताओं ने देश के विभिन्न हिस्सों में प्रचार किया।

 

 

<><><> 

 

 

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक में यादगीर जिले के गुरमितकाल में चुनावी सभा में देश में बढती कीमतों और बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों के हित के बारे सोचती है। उन्‍होंने सत्ता में आने पर लोगों की संपत्ति मुसलमानों में बांटने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को खारिज किया।

 

हमारी संवाददाता ने बताया है कि भाजपा, कांग्रेस, वामदल, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और अन्‍य दलों के नेता देशभर में प्रचार अभियान में लगे हैं।

 

 

<><><> 

 

 

On the other hand, the Congress also approached the ECI over the alleged misquoting of their Lok Sabha manifesto by the BJP. Talking to media after meeting the Election Commission, Senior party leader Supriya Shrinate alleged that the BJP has been falsely attributing declarations that are not part of their manifesto. She said, the party has also objected on the use of religious symbols during political campaigns.

 

 

<><><> 

 

 

भारतीय जनता पार्टी के एक शिष्‍टमंडल ने चुनाव में डीप फेक वीडियो और पश्चिम बंगाल में हिंसा के मुद्दों को लेकर आज निर्वाचन आयोग से मुलाकात की। पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बताया कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के दौरान अपने सोशल मीडिया प्‍लेटफोर्म पर डीप फेक वीडियो डालकर लोगों को गुमराह कर रही है। उन्‍होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में लगातार हिंसा करा रही है जिसे बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता। श्री वैष्‍णव ने कहा कि भाजपा देश में स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव चाहती है।

 

 

<><><> 

 

 

The Assam Rifles has recovered huge quantity of arms and ammunition along Indo-Myanmar Border in Mon district of Nagaland. The search operation launched during early morning hours yesterday, resulted in apprehension of one individual and recovery of huge quantity of arms and ammunition. These comprise of 11 Mortar tubes, ten Pistols, 198 Hand Held Radio Sets, one satellite phone and other war-like stores. The Defence Ministry said, recovery of these heavy calibre, military grade weapons is a major success for the border sealing operation underway by Assam Rifles.

 

 

<><><> 

 

 

In Kerala, five persons were killed when a car in which they were travelling rammed against an LPG cylinder laden truck near Cherukkunnu  in Kannur district last night.  Those killed included a woman and a nine year old boy. All the five died on the spot. The mishap took place when the occupants of the car were returning from Kozhikode to Neeleshwaram in Kasargod district.

 

 

<><><> 

 

 

तीसरे नेपाल निवेश शिखर सम्मेलन, 2024 के दूसरे दिन चार अलग-अलग परियोजनाओं के लिए 9 सौ 13 करोड रूपये के निवेश को मंजूरी दी गई। उद्योग विभाग ने कल स्वचालित तरीके से विदेशी निवेश अनुमोदन प्रणाली का उद्घाटन किया। विदेशी निवेशक स्वचालित माध्यम से 100 प्रतिशत शेयर स्वामित्व या पहले से संचालित कंपनी में संयुक्त उद्यम या निवेश पूंजी के साथ एक नई कंपनी स्थापित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

 

<><><> 

 

 

भारत ने कल कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कार्यक्रम में खालिस्तान के नारों का कड़ा विरोध किया। विदेश मंत्रालय ने कल नई दिल्ली में कनाडा के उप-उच्चायुक्त को तलब किया। मंत्रालय ने कहा कि यह गतिविधिया कनाडा में एक बार फिर अलगाववाद, उग्रवाद और हिंसा को बढावा देना दर्शाती हैं।

 

 

<><><> 

 

 

The India Meteorological Department (IMD) has forecast heat wave conditions to continue in Telangana, Karnataka, Andhra Pradesh and Puducherry during next five days. These conditions will also continue over West Bengal, Sikkim and Gujarat during the next two days.

 

 

<><><> 

 

 

In IPL Cricket, Kolkata Knight Riders beat Delhi Capitals by seven wickets at Eden Gardens in Kolkata last night. Kolkata overhauled the target of 154, scoring 157 for three in 16.3 overs. Today, Lucknow Super Giants will take on Mumbai Indians at Ekana Cricket Stadium in Lucknow.

 

 

<><><> 

 

 

महिला क्रिकेट में, भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 श्रृंखला का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। यह मुकाबला बांग्लादेश के सिलहट में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर कर रही हैं जबकि बांग्लादेशी टीम की कप्‍तान निगार सुल्ताना है।

 

 

<><><> 

 

 

चीन के चेंग्दू में थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में गत चैंपियन भारत ने ग्रुप सी के मुकाबले में इंग्लैंड को 5-शून्य से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

 

पहले मैच में शीर्ष बैडमिंटन खिलाडी एच एस प्रणय ने हैरी हुआंग को हराकर भारत को बढ़त दिलाई। वहीं दूसरे मैच में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की वर्ल्ड नंबर 3 की जोड़ी ने बेन लेन और सीन वेंडी को हराया। तीसरे मैच में किदांबी श्रीकांत ने नदीम दलवी को हराया। एम.आर. अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने दूसरा डबल्‍स मुकाबला जीतकर स्कोर 4-शून्य कर दिया।

 

 

<><><> 

 

 

CHENNAI METRO

Commissioner J. Radhakrishnan of the Greater Chennai Corporation gave officials instructions to mobilize assistance for low-lying regions and get ready for summer rains. According to a notification, owing to civic works being carried out by several authorities, there will be an abrupt and temporary flooding of low-lying areas, and certain roads might become impassable. Additionally, he asked officers to quickly work with service bureaus, stressing that delays not only annoy tourists but also make locals’ suffering worse. He mentioned problems like pothole detection and repair, open manholes, silted stormwater drains, continuing drain construction, and upcoming road repairs.

 

 

<><><> 

 

 

BENGALURU METRO

The Bangalore Water Supply and Sanitation Board, BWSSB Chairman Dr V Ram Prasat Manohar has issued instructions to the officials to issue notices to users releasing sanitary water illegally into storm water drains and underground drainages. The move will begin from May 1st. On preliminary inspection by the officials of BWSSB, it was found out that out of 528 buildings inspected, 446 such users were found releasing used water to the underground drainage illegally.The authorities have taken action to regularise 221 of the violators after receiving fees. Notices are issued to 390 users to legalise their discharge line.

The authorities have been asked to survey apartments with over 20 houses, hotels and commercial buildings and if the civic rules are violated then penalties will be imposed on them from May 7th onwards. Even after 15 days of imposing penalties if the violators do not legalise their waste disposal system, then legal action will be taken against them.

 

 

<><><> 

 

 

HYDERABAD METRO

 

In Telangana, all major parties have intensified their campaign to woo voters following closure of withdrawal of nominations yesterday.

 

Prime Minister and BJP senior leader Narendra Modi will be addressing a poll rally in Zaheerabad Lok Sabha constituency at Alladurg in Medak district. This is Modi’s second meeting in the state after the poll schedule was released last month. BJP leaders informed that another senior leader Amit Shah will be campaigning in Hyderabad tomorrow in support of Party candidate Madhavilata.

 

Meanwhile, BJP President J P Nadda campaigned in support of party candidates in Khammam, Mahabubabad and held a road show at Nizampet. He slammed the Congress that it is spreading fake information out of frustration against BJP and its senior leaders. He also alleged that Congress has been consistently ignoring the needs of people and whereas BJP and its leader Narendra Modi is striving for Vikasit Bharat.

 

Minister of State for Information and Broadcasting also in Telangana taking part in the election campaign.

 

 

<><><> 

 

 

दिल्‍ली में अगले महीने होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राजधानी में चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। सभी प्रत्‍याशी अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में कल उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली से भाजपा प्रत्‍याशी मनोज तिवारी ने अपने लोकसभा क्षेत्र के खजूरी क्षेत्र में आयोजित एक सामाजिक बैठक में हिस्‍सा लिया। इस दौरान उन्‍होंने जनता से अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा। वहीं, नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्‍याशी बांसुरी स्वराज ने राजेंद्र नगर में जनसंपर्क किया और लोगों से उन्हें विजयी बनाने की अपील की।

 

इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार कुलदीप कुमार ने जंगपुरा विधानसभा के सिद्धार्थ नगर में एक बैठक की। पार्टी प्रत्‍याशी सोमनाथ भारती ने आर के पुरम विधानसभा के प्रिया पार्क में सुबह की सैर के दौरान लोगों से मुलाकात की।

 

 

<><><> 

 

 

दिल्‍ली निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने अपनी स्‍वीप पहल के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कल राजधानी के पीतमपुरा स्थित श्री गुरू गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मतदान के प्रति विद्यार्थि‍यों को प्रोत्‍साहित करने के लिए कई गतिविधियां आ‍योजित की गई।

 

निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा उत्‍तरी दिल्‍ली स्थित एसबीआई कॉलोनी के एक स्‍कूल में भी विद्यार्थि‍यों को मतदान के बारे में जानकारी देने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत दिल्‍ली के अलग-अलग क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया मंचों पर भी नागरिकों को मतदान संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है।

 

 

<><><> 

 

 

दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कल कुल 13 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई है। दिल्ली में सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को एक ही चरण में मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

 

 

<><><> 

 

 

दिल्‍ली पुलिस ने राजधानी के अंबेडकर नगर और तिगडी क्षेत्र से अवैध हथियार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से जिंदा कारतूस के साथ एक देशी पिस्तौल और दो चाकू जब्त किये हैं। पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने रात में गश्त के दौरान इन लोगों को पकड़ा है।

 

 

<><><> 

 

 

दक्षिण मुंबई से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अरविंद सावंत, दक्षिण मध्य मुंबई के उम्मीदवार अनिल देसाई और ठाणे के उम्मीदवार राजन विचारे ने कल अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा, दक्षिण मध्य से एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना उम्मीदवार राहुल शेवाले ने पांचवें चरण के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

 

 

<><><> 

 

 

पनवेल-सीएसएमटी लोकल ट्रेन कल लगभग 11:35 बजे उस समय पटरी से उतर गई जब वह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में प्रवेश कर रही थी। यह घटना तब हुई जब मोटरमैन का दूसरा डिब्बा पटरी से उतर गया, जिससे लोकल ट्रेन सेवाओं के सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न हुई। दोपहर करीब दो बजे तक ट्रैक साफ कर दिया गया।

 

 

<><><> 

 

 

रॉयल नीदरलैंड्स नेवी के डिप्टी कमांडर रियर एडम हेरोल्ड लिब्रेग्स ने डी ज़ेवेन प्रोविंसियन क्लास फ्रिगेट एचएनएलएमएस ट्रॉम्प की यात्रा के साथ-साथ 23 से 28 अप्रैल तक मुंबई का दौरा किया। उन्होंने पश्चिमी नौसेना कमान के एफओसी-इन-सी वाइस एडमिरल एसजे सिंह के साथ बातचीत की और आपसी हित के परिचालन तथा तकनीकी मुद्दों पर चर्चा की। दौरे पर आए प्रतिनिधिमंडल को कमान का परिचालन अवलोकन और भारतीय नौसेना के नवीनतम निर्देशित मिसाइल विध्वंसक जहाज का दौरा कराया गया।

 

 

<><><> 

 

 

कोलकाता शहर में पिछले दो सप्ताह से भारी गर्मी पड़ रही है। ऐसे में पानी की कमी का खतरा पैदा हो जाता है. कोलकाता में जल कर की कोई व्यवस्था नहीं है। शहर के मेयर फिरहाद हकीम ने निवासियों से पानी बर्बाद न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पानी का विवेकपूर्ण उपयोग किया जाना चाहिए और संरक्षण अस्तित्व की कुंजी है।

 

 

<><><> 

 

 

दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे कहीं कहीं पर हल्‍की बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 सेल्सियस रहा। 

 

मुंबई में आसमान साफ रहेगा। न्‍यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री के बीच बना हुआ है।

 

कोलकाता में दिन के समय तेज गर्मी पडने की संभावना है। न्‍यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा। 

 

 

<><><> 

 

 

Chennai is expected to have Partly cloudy sky. The minimum temperature was 29 degrees Celsius and maximum will be around 36 degrees.

Bengaluru is expected to have Mainly Clear sky. The minimum temperature was 22 degrees Celsius and maximum will be around 37 degrees.

Hyderabad is expected to have Partly Partly cloudy sky. The temperature will hover between a minimum of 26 degrees and a maximum of 42 degrees Celsius.

 

 

<><><> 

 

 

  • 1985 – अमेरिकी पर्वतारोही रिचर्ड डिक बास (55 वर्ष) माउंट एवरेस्ट पर सर्वाधिक उम्र में चढ़ने वाले व्यक्ति बने।

 

  • 1863- Naval Force East India Comapny was merged with the British Naval Fleet.

 

  • 1999 – लेविंस्की-क्लिंटन मामले को दुनिया के सामने लाने वाले पत्रकार माइकल इशिकॉफ़ को अंग्रेज़ी साप्ताहिक पत्रिका न्यूज वीक का ‘नेशनल मैंगनीज अवार्ड’ प्रदान किया गया, हिन्द महासागर के द्वीप कोमोरोस में सेना द्वारा सत्ता पर कब्ज़ा।

 

  • 1936- Mahatma Gandhi started staying in Sevagram Ashram at Wardha in the Central Provinces, making it his headquarters.

 

  • 2001 – फिलीपींस में एरुत्रादा समर्थकों द्वारा तख्ता पलट का प्रयास।

 

  • 2005 – नरेश के असाधारण अधिकार बरकरार रखते हुए नेपाल में इमरजेंसी समाप्त।

 

  • 1939 – The National Broadcasting Company made the first public television broadcast in the United States, at the New York World’s Fair.

 

  • 1988- Raj Kapoor gets Dada Saheb Phalke award for 1988.

 

  • 1998- Anna Hazare, social worker, was awarded the CARE International humanitarian award for 1998.

 

  • 2006 – 2011 क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी भारतीय उपमहाद्वीप को मिली।

 

  • 2007 – नेत्रहीन पायलट माइल्स हिल्टन ने विमान से आधी दुनिया का चक्कर लगाकर रिकार्ड बनाया।

 

  • 2008 – चालक रहित विमान लक्ष्य का उड़ीसा के बालासोर ज़िले के चाँदीपुर समुद्र तट से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।

 

 

<><><> 

 

 

आज पुण्यतिथि है हरि सिंह नलवा की। वे महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष थे। जिस एक व्यक्ति का भय पठानों और अफ़ग़ानियों के मन में, पेशावर से लेकर काबुल तक, सबसे अधिक था; उस शख्सियत का नाम जनरल हरि सिंह नलवा था। सिख फौज के सबसे बड़े जनरल हरि सिंह नलवा ने कश्मीर पर विजय प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया। यही नहीं, काबुल पर भी सेना चढ़ाकर जीत दर्ज की। खैबर दर्रे से होने वाले इस्लामिक आक्रमणों से देश को मुक्त किया।

 

 1831 में जमरौद की जंग में लड़ते हुए शहीद हुए। नोशेरा के युद्ध में हरि सिंह नलवा ने महाराजा रणजीत सिंह की सेना का कुशल नेतृत्व किया था। रणनीति और रणकौशल की दृष्टि से हरि सिंह नलवा की तुलना दुनिया के श्रेष्ठ सेनानायकों से की जा सकती है। एक दिन शिकार के समय जब महाराजा रणजीत सिंह पर अचानक शेर ने हमला किया, तब हरि सिंह ने उनकी रक्षा की थी। इस पर महाराजा के मुख से अचानक निकला “अरे तुम तो राजा नल जैसे वीर हो।” तभी से नल से हुए “नलवा” के नाम से वे प्रसिद्ध हो गये।

 

 

<><><> 

 

 

Achala Sachdev was an Indian actress who appeared in classic films of Hindi language film industry, who started her career as a child actor.

 

Achala worked for All India Radio, Lahore before the partition of India, and then at Delhi All India Radio. Achala made her film debut with Fashionable Wife (1938), and acted in over 130 Hindi films. She has acted in many Yash Raj Films, starting with Yash Chopra’s first production Daag: A Poem of Love (1973) and films such as Chandni (1989) and Dilwale Dulhania Le Jayenge (1995). Her other noted films were Prem Pujari, Mera Naam Joker, Hare Rama Hare Krishna and Andaz, apart from acting in English films such as the Mark Robson’s Nine Hours to Rama (1963) and Merchant Ivory’s The Householder (1963). However, her most noted role remains as Balraj Sahani’s wife in Waqt (1965), wherein the hit song Ae Meri Zohra Jabeen was picturised on her.

 

She later became known for mother and grandmother roles in Hindi films. Her most memorable roles were as Balraj Sahni’s wife in Waqt (1965) and Kajol’s grandmother in Dilwale Dulhania Le Jayenge (1995).

 

 

<><><> 

 

 

आज पुण्यतिथि है चुनी गोस्वामी की। उनका नाम भारतीय फ़ुटबॉल के इतिहास में बहुत सम्मान से लिया जाता है। भारतीय फ़ुटबॉल के स्वर्ण युग में चुनी गोस्वामी भारत की राष्ट्रीय टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक रहे। वह स्ट्राइकर पोजीशन पर खेलते रहे। उनका पूरा नाम ‘सुबिमल गोस्वामी’ है, जिन्हें फ़ुटबॉल प्रेमी ‘चुनी गोस्वामी’ के नाम से जानते हैं। उन्होंने 1962 के जकार्ता एशियाई खेलों में उस भारतीय फ़ुटबॉल टीम का नेतृत्व किया, जिसने पहली बार एशियाई स्तर पर स्वर्ण पदक जीता था। उन्हें 1963 में ‘अर्जुन पुरस्कार’ प्रदान किया गया तथा 1983 में उन्हें ‘पद्मश्री’ देकर सम्मानित किया गया। उनका खेल में गेंद पर कमाल का नियंत्रण रहता था और उन्हें यह पता रहता था कि अपने साथी खिलाड़ी को कैसे और कब गेंद देनी है।

 

यदि उन्हें फ़ुटबॉल के इतिहास में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ी कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा। 1954 में चुनी गोस्वामी ने अपना पहला बड़ा मैच मोहन बागान की ओर से खेला जिसमें टीम का मुकाबला ईस्टर्न रेलवे से था और टीम 3-0 से मुकाबला जीत गई।

 

 

<><><> 

 

 

When we talk of Indian cinema and the highest recognition for one’s journey and contribution to the film industry, only one name comes to our mind: the Father of Indian cinema, Dadasaheb Phalke. Today, we are fondly remembering him on his Birth Anniversary.

 

A producer, director and screenwriter, his debut film, Raja Harishchandra released in 1913, is now known as India’s first full-length feature film.

 

Born on 30th April 1870 at Trimbak, Bombay Presidency into a Marathi-speaking family, he enrolled in JJ School of Art and  later, he joined Kala Bhavan, the Faculty of Fine Arts, at the Maharaja Sayajirao University of Baroda and completed a course in Oil painting and Watercolor painting in 1890. He also achieved proficiency in architecture and modelling. In the same year, Phalke bought a film camera and started experimenting with photography, processing, and printing. He was awarded a gold medal for creating a model of an ideal theatre at the 1892 Industrial Exhibition of Ahmedabad.

 

In 1903, he got a job as a photographer and draftsman at the Archaeological Survey of India. However, not satisfied with the job, Phalke resigned in 1906 and set up a printing press at Lonavla under the name of “Phalke Engraving and Printing Works” with R. G. Bhandarkar as a partner.

 

The press majorly worked for making photo-litho transfers for Ravi Verma Press, owned by painter Raja Ravi Varma. Later, it also started the work of halftone blockmaking and printing and tri-colour printing. With the growing business, the press was shifted to Dadar, Bombay.

 

But, later, owing to some differences, Phalke quit the printng press. In a moment one can call an ‘epiphany’, Phalke saw a film with his elder brother, titled, “Amazing Animals” and then, “The Life of Jesus” which made him envision the idea of seeingIndian deities on the big screen and decided to start in the business of “moving pictures”.

 

Hence, the film “Raja Harishchandra” was made.Thefilm premiered at the Olympia Theatre, Bombay on 21 April 1913, and had its theatrical release on Saturday, 3 May 1913 at the Coronation Cinema, Girgaon, Bombay. It was a commercial success and laid the foundation for the film industry in the country. He made 95 feature-length films and 27 short films in his career,

 

आरम्भिक प्रयोग करने के बाद वे लंदन गए और वहाँ पर दो महीने रहकर सिनेमा की तकनीक समझी और फ़िल्म निर्माण का सामान लेकर भारत लौटे। तत्पश्चात् 1912 में ‘दादर’ (मुम्बई) में ‘फाल्के फ़िल्म’ नाम से अपनी फ़िल्म कम्पनी आरम्भ की। दादा साहब ने कुल 125 फ़िल्मों का निर्माण किया। जिसमें से तीन-चौथाई उन्हीं की लिखी और निर्देशित थीं। दादा साहब की अंतिम मूक फ़िल्म ‘सेतुबंधन’ 1932 थी, जिसे बाद में डब करके आवाज़ दी गई। उस समय डब करना भी एक शुरुआती प्रयोग था। दादा साहब ने जो एकमात्र बोलती फ़िल्म बनाई उसका नाम ‘गंगावतरण’ है।

 

दादा साहब फाल्के की सौंवीं जयंती के अवसर पर दादा साहब फाल्के पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1969 में की गई थी। दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा पुरस्कार है, जो आजीवन योगदान के लिए भारत की केंद्र सरकार की ओर से दिया जाता है।

 

 

<><><> 

 

 

आज ही जयंती है फ़ातिमा बीबी की। वे भारत में सर्वोच्च न्यायालय की भूतपूर्व न्यायाधीश थीं। वे वर्ष 1989 में इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली भारतीय महिला थी। उन्हें 3 अक्टूबर, 1993 को ‘राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग’ (भारत) की सदस्य बनाया गया था। वे तमिलनाडु की राज्यपाल भी रही थीं। साल 2023 में उन्हें दूसरे सबसे बड़े ‘केरल प्रभा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था। भारत सरकार ने फ़ातिमा बीबी को 2024 में मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित किया है। न्यायमूर्ति फ़ातिमा बीबी न केवल सर्वोच्च न्यायालय की न्यायाधीश बनने वाली पहली महिला बनीं, बल्कि वह उच्च न्यायपालिका में पहली मुस्लिम महिला और किसी एशियाई देश में सर्वोच्च न्यायालय की न्यायाधीश बनने वाली पहली महिला भी बनीं।

 

 

<><><> 

 

 

Today is also the birthday of Carnatic classical singer, Sudha Raghunathan. Born in Chennai, Sudha received her initial training in Carnatic music from her mother V. Choodamani. From the age of three, she began to learn bhajans, Hindu devotional songs. Her tutelage continued under B. V. Lakshman. In 1977, she received an Indian government scholarship to study music under a doyenne of Carnatic music, Dr. M.L Vasantha Kumari, whose student she remained for thirteen years.

 

Ragunathan has performed at the Madras Music Season every year since 1990, the year in which her guru Dr. ML Vasanthakumari died. She is considered one of India’s leading Carnatic performers. She was awarded the Padma Shi in 2004.

 

In 2013 she was awarded the Sangita Kalanidhi of the Madras Music Academy. She was awarded the Padma Bhushan, India’s third-highest civilian honor, in January 2015.

 

On 2 October 2016, the United Nations released a stamp to honour India’s Carnatic music artist Bharat Ratna Dr.M S Subbulakshmi. This stamp was presented to Raghunathan to honour her performance at the United Nations on 2 October 2016.

 

Ragunathan has performed and collaborated with other artists all over the world. Ragunathan has also performed as a playback singer in Tamil cinema. She got her first break as a playback singer under Illayaraja in the movie Ivan, performing the song “Enna Enna Sethai”. Besides the Carnatic repertoire, Raghunathan has also explored the world music scene, in particular fusion music.

 

 

<><><> 

 

 

आज पुण्यतिथि है ऋषि कपूर की। वे जाने-माने हिन्दी फ़िल्म अभिनेता, निर्माता व निर्देशक थे। एक बाल कलाकार के रूप में काम कर उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत कर दी थी। उन्हें फ़िल्म ‘बॉबी’ के लिए 1974 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार और साथ ही 2008 में फ़िल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। ऋषि कपूर ने अपनी पहली फ़िल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में शानदार भूमिका के लिए 1971 में राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त किया था।

 

ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में 1970 में अपने पिता की फ़िल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से अभिनय की शुरुआत की थी।

 

 

<><><> 

 

 

Today is also the birthday of Sonal Mansingh, renowned Indian classical dancer, and Guru in Bharatnaytam and Odissi. 

 

She has “Praveen” and “Kovid” degrees in Sanskrit from Bharatiya Vidya Bhavan and B.A. (Hons) degree in German Literature from Elphinstone College, Bombay.

 

Though, her real training in dance started when at age 18.

 

 

<><><> 

 

 

और अब घड़ी की सुईंया ये इशारा कर रही हैं कि अपने श्रोताओं से अनुमति लेने का समय हो गया है। तो आप सभी के लिए हमारा यही संदेश है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीका जरूर लगवाये और दूसरों को भी प्रोत्‍साहित करें। सुरक्षित दूरी बनाए रखें, मास्क का प्रयोग जरूर करें और अपने हाथों को बार-बार धोएं। साथ ही अपने आसपास सफाई रखें और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और हंसते मुस्काराते रहें। फिर एक नयी मुलाक़ात के वायदे के साथ अनुमति दीजिए निखिल और रम्‍या को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं संपन्न करने की।

 

Coming up is Samachar Prabhat followed by Morning News.नमस्कार!

 

 

<><><>