Download
Mobile App

android apple
signal

August 12, 2025 8:44 AM

printer

Aaj Savere

नमस्कार। आप सुनना शुरू कर चुके हैं आकाशवाणी गोल्ड का कार्यक्रम आज सवेरे। रोजाना की तरह आज भी हम तमाम खबरों का लेखा-जोखा लेकर आ गए हैं आपके पास। इसके अलावा इतिहास की भी होगी बात और जानेंगे कि आज का दिन क्‍यों खास है। साथ ही आज कुछ खास हस्तियों को भी हम याद करेंगे। कार्यक्रम के इस अंक में मैं हूं सरफिरोजी और मेरे साथ शगुन चोपडा। गुड मॉर्निंग शगुन।

Hello SARFIROZI and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring to you, our daily news magazine programme, Aaj Savere- where in we give the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 12th of AUGUST 2025.

<><><>

लेकिन शगुन आगे बढ़ने से पहले एक खास दिन का जिक्र कर लेते हैं।

जी श्रोताओं आज विश्व हाथी दिवस है। हर साल 12 अगस्त को हाथियों की रक्षा और संरक्षण के लिए ये दिवस मनाया जाता है। हाथी ज्ञान, शक्ति और संतुलन के प्रतीक माने जाते हैं। इस पहल का उद्देश्य एशियाई और अफ्रीकी दोनों हाथियों की घटती संख्या और उनकी समस्याओं के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है।

World Elephant Day is observed annually on August 12 to raise awareness about the urgent plight of elephants. Established in 2012 by Canadian filmmaker Patricia Sims and the Elephant Reintroduction Foundation of Thailand, the day promotes conservation, ethical treatment, and protection of elephant habitats.

हाथी और इंसान का रिश्ता बहुत पुराना और प्रेम से भरा है. भारत में तो इन्हें भगवान गणेश का स्वरूप मानकर पूजनीय स्थान दिया जाता है. ये न सिर्फ ताकत और बुद्धिमत्ता के प्रतीक हैं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और भावनाओं का भी अहम हिस्सा हैं। लेकिन शगुन इतना अच्‍छा बरताव होने के बावजूद जंगलों को काट कर इनके आवासों को नष्‍ट किया जा रहा है। और इनके घर में घुस कर इनका शिकार किया जा रहा है।

इंसान अपनी सुविधाओं के लिए जंगल खत्म कर रहे हैं या उसके बीच से रास्ता बना रहे हैं, जिसके कारण हाथियों का आवास छिन जाता है और उन्हें छोटे क्षेत्र में सिमट कर रहना पड़ता है।

उनके दांतों के लिए, लोग हाथियों का शिकार करते हैं और उन्हें गौर-कानूनी तरीकों से बेचते हैं। इसके कारण उनकी संख्या काफी घट गई है।

जलवायु परिवर्तन के कारण हाथियों को खाना और पानी खोजने में तकलीफ होती है, जिसका असर उनकी सेहत पर पड़ता है।

तो आज का दिन एक मौका है इन समस्‍याओं के बारे में बात करने का और इनका संभावित हल निकालने का.

They are known for their exceptional intelligence, boasting the largest brain size of any land animal.

Elephants will also dig for water when there is not any surface water – opening water access for other creatures as well as themselves.

The theme for International Youth Day 2025 is “Local Youth Actions for the SDGs and Beyond”. This theme focuses on making young people equal partners in building a future that is socially fair, economically strong, and environmentally safe.

<><><>

Prime Minister Narendra Modi said that India is committed to the early and peaceful resolution of Ukraine – Russia conflict and will make every possible contribution in this regard. Holding a telephonic conversation with President of Ukraine Volodymyr Zelenskyy, Prime Minister said India’s consistent position on the need for an early and peaceful resolution of the conflict. In a social media post Mr Modi said India remains committed to making every possible contribution in this regard, as well as to further strengthening bilateral ties with Ukraine. Prime Minister Modi also heard Mr Zelenskyy’s perspectives on recent developments.

Prime Minister Modi spoke to President of Ukraine, ahead of US President Donald Trump and Russian President Vladimir Putin talks, which will be held in Alaska on next Friday to discuss the future of the war in Ukraine. Mr Trump announced the meeting on social media and it was later confirmed by a Kremlin spokesperson, who said the location was quite logical given Alaska’s relative proximity to Russia.

<><><>

भारत ने संभावित परमाणु धमकी पर पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान में कहा है कि भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह किसी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा कि राष्‍ट्र की सुरक्षा के लिए भारत के सभी आवश्यक कदम जारी रहेंगे।

श्री जायसवाल ने कहा कि परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान की आदत है। उन्‍होंने खेद व्यक्त किया कि ऐसी टिप्पणी तीसरे मित्र देश की धरती से की गई है। बयान में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इन टिप्पणियों में निहित गैरजिम्मेदारी पर विशेष रूप से पाकिस्‍तानी सेना के आतंकवादी समूहों के साथ घनिष्ठ संबंधों को देखते हुए अपने निष्कर्ष निकालने की भी चेतावनी दी गई है। ये टिप्‍पणियां पाकिस्तान की परमाणु कमान और नियंत्रण के बारे में लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को और बढ़ाती हैं।

<><><>

आधार चेहरा प्रमाणीकरण प्रणाली ने 10 अगस्त, 2025 तक दो अरब लेनदेन का आंकड़ा पार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। केवल छह महीनों में लेनदेन की संख्या एक अरब से दोगुनी हो गई है।

इस प्रणाली से बिना किसी दस्तावेज़ या शारीरिक संपर्क के, केवल चेहरे का उपयोग करके पहचान सत्यापित की जाती है। सुरक्षित और तेज़ प्रणाली उपयोग कभी भी, कहीं भी किया जा सकता है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण चेहरा प्रमाणीकरण को प्रोत्‍साहन देने के लिए सरकारी विभागों, बैंकों और सेवा प्रदाताओं के साथ मिलकर काम कर रहा है।

इस उपलब्धि के बारे में प्राधिकरण के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश कुमार ने कहा कि इतने कम समय में दो अरब आधार चेहरा प्रमाणीकरण लेनदेन तक पहुँचना, आधार के सुरक्षित, समावेशी और नवीन प्रमाणीकरण व्‍यवस्‍था में लोगों का विश्वास दिखाई देता है।

<><><>

Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari has said that India can become an energy-exporting nation if the production and use of biofuels and green hydrogen are increased. Mr Gadkari was speaking at the inauguration of the ‘Bioverse’ initiative in Pune yesterday to mark World Biofuel Day. The Minister said the biofuel revolution will play a crucial role in reducing imports and boosting the rural economy. He also stressed the need for more research into producing clean fuels like green hydrogen from agricultural produces.

<><><>

The India Meteorological Department (IMD) has forecast heavy to very heavy rainfall over Uttarakhand and Himachal Pradesh during the next 7 days. 

According to IMD, heavy to very heavy rainfall over Sub-Himalayan West Bengal, Sikkim, Arunachal Pradesh, Assam and Meghalaya is expected till Thursday. The IMD has issued red alert for extremely heavy rainfall in these states along with Uttarakhand and Himachal Pradesh today. The weather agency also predicted very heavy rainfall at isolated places over Bihar, Odisha. The weather agency further said that thunderstorm accompanied with gusty winds is expected at isolated places over Bihar, Jammu and Kashmir, Ladakh, Jharkhand and Andaman and Nicobar islands today. Meanwhile, Delhi-NCR received rainfall in the early hours today. ISHANI YADAV, AKASHVANI NEWS, DELHI.

<><><>

In Boxing, India’s campaign at the Asian Under 19 & Under 22 Boxing Championships 2025 ended on a high note with Ritika winning gold in the women’s 80plus kg category yesterday. The event, held in Bangkok, saw India’s teams win a total of 27 medals across both age groups.
The U19 team performed strongly, finishing second overall with 14 medals including 3 gold, 7 silver, and 4 bronze. While the U22 team secured 13 medals, including 1 gold, 4 silver, and 8 bronze, with Ritika being the only gold medalist in this group.

<><><>

In Wushu, India’s Namrata Batra is set to face Mengyue Chen of China in the women’s 52 kg final at World Games 2025 in Chengdu, China this evening. The much-anticipated gold medal match is scheduled to begin at 5:30 PM Indian Standard Time.

Namrata made history by reaching the final after defeating the Philippines’ Krizan Faith Collado 2-0 yesterday. She also secured at least a silver medal, guaranteeing India its first-ever World Games medal in Wushu. Earlier in the competition, Rishabh Yadav earned India’s first individual medal at the Games by winning bronze in the men’s compound archery event. Namrata comes into the final on a high, having clinched gold at last month’s Moscow Star International Wushu Championship ahead of the World Games, and she will be aiming to add the prestigious World Games gold medal to her growing list of achievements.

<><><>

CHENNAI
Indian Air Force is conducting an open recruitment rally in Chennai for unmarried youth to join as agniveer vayu. The tests will be held for men from Tamil Nadu, Puducherry including Yanam, Andaman and Nicobar and Lakshadweep Islands on 2nd and 3rd September.

For male candidates from Telangana and Andhra Pradesh , the tests will be held from 27th to 28th August. Male aspirants from Kerala and Karnataka can attend the tests from 30th to 31st August. During 5th and 6th, female candidates from all the above states will be admitted to undergo the qualifying tests. The venue for both men and women will be 8 Airmen Selection Centre, Air Force Station Tambaram.

Candidates should have passed ’10 plus 2′ or equivalent examination in any stream from the education boards recognised by the Central, State or Union Territories with a minimum of 50 percent marks in aggregate and 50 percent marks in English.

<><><>

Bengaluru
The Mangaluru Dragons began their campaign with a 33 run victory over the Gulbarga Mystics at the Maharaja Trophy KSCA T20 match at the Srikantadatta Narasimharaja Wadiyar cricket stadium in Mysuru yesterday. Macneil Noronha’s fiery half century of 53 studded with three fours and four sixes powered the Dragons to 180 for eight.
Skipper Shreyas Gopal and Kranthi Kumar took a haul of three wickets, giving victory on a platter. Prithviraj from the Mystics returned impressive figures of three wickets conceding 21 runs and contributed 20 runs for his side.

<><><>

Hyderabad
Telangana has kicked off a mega de-worming drive for about One crore children across the state coinciding with the National Deworming Day, yesterday.

Health Minister – C. Damodar Raja Narasimha began the campaign by administering the Albendazole (400g) tablet to the children at the Telangana Social Welfare Residential School and Junior College for Boys in Shaikpet in Hyderabad yesterday.

<><><>

Telangana BJP state unit has announced plans to celebrate Independence Day with ‘Har Ghar Tiranga’ and ‘Tiranga Yatra’,

to foster national pride and unite citizens in commemorating India’s freedom struggle. BJP State President N. Ramchander Rao said the party was preparing for events in Hyderabad and across the state, encouraging every household to hoist the Tricolour by August 15, marking the sixth year of the campaign.

<><><>

दिल्‍ली
सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा राष्‍ट्रीय फिल्‍म विकास निगम द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा-फिल्‍म महोत्‍सव नई दिल्‍ली में शुरू हो गया है। यह महोत्‍सव स्‍वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्‍य में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 13 अगस्‍त तक सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय महोत्‍सव का उद्देश्‍य लोगों में देश‍भक्ति की भावना को जगाना है।

इस अवसर पर दिल्‍ली के कला और संस्‍कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश के हर घर को एक ध्‍वज के नीचे लाएगा। उन्‍होंने कहा कि इस अभियान से लोगों में देशभक्ति की भावना मजबूत होगी और भाईचारा बढेगा। उन्‍होंने कहा कि इस फिल्‍म महोत्‍सव के अंतर्गत राजधनी में देशभक्ति की ग्यारह फिल्में दिखाई जाएंगी।

<><><>

दिल्ली सरकार ने राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में आवारा कुत्तों को स्थायी रूप से आश्रय स्थलों में भेजने के सर्वोच्‍च न्‍यायालय के आदेश का स्वागत किया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में इस समस्या के बहुत गंभीर होने के कारण यह आदेश बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने व्यापक, सुव्यवस्थित योजना के माध्यम से इस समस्‍या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कुत्तों के काटने और रेबीज़ को नियंत्रित करने के लिए आवारा कुत्तों की नसबंदी कर स्थायी रूप से आश्रय स्थलों में भेजने के कड़े निर्देश जारी किए हैं।
न्‍यायालय ने कहा कि आवारा कुत्तों को एक बार पकड़े जाने के बाद सार्वजनिक क्षेत्रों में नहीं छोड़ा जाना चाहिए। ये निर्देश न्‍यायालय ने बच्चों पर आवारा कुत्तों के हमलों की रिपोर्टों पर आधारित एक स्वतः संज्ञान लेते हुए दिए हैं। पीठ ने आठ सप्ताह में कुत्तों के लिए आश्रय स्थल बनाने, उचित संख्‍या में कर्मचारियों और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।

<><><>

दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने कल नगर निगम के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 27 दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर के हंसराज गुप्ता सभागार में आयोजित कार्यक्रम में श्री सिंह ने 13 दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को भी टीचर वेलफेयर फंड की राशि के चेक दिए।

<><><>

मुंबई
महाराष्ट्र में आधिकारिक स्वतंत्रता दिवस समारोह मुंबई के राज्य सचिवालय में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। पुणे में, राज्यपाल ध्वजारोहण की अध्यक्षता करेंगे। प्रशासन ने उन मंत्रियों की सूची जारी कर दी है जो महाराष्ट्र के जिला मुख्यालयों पर ध्वजारोहण करेंगे।

<><><>

महाराष्ट्र सरकार ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से, राज्य भर में लाइसेंस प्राप्त स्कूल वैन के संचालन को मंजूरी दे दी है। परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि नए स्कूल वैन कोड (एआईएस 204) के अंतर्गत महाराष्ट्र ऐसी वैन चलाने वाला पहला राज्य होगा। इन वैन में जीपीएस ट्रैकिंग, सीसीटीवी कैमरा, फायर अलार्म सिस्टम, स्पीड गवर्नर, पैनिक बटन जैसी सुरक्षा सुविधाओं से लैस होंगी।

<><><>

नाशिक में खाद्य और औषधि प्रशासन मंत्री नरहरि ज़िरवाल ने “महाराष्ट्र का त्यौहार – खाद्य सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता” अभियान शुरू किया। अगस्त से दिवाली तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य त्योहारों के मौसम में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। श्री ज़िरवाल ने अधिकारियों को मिठाई, तेल, दूध, घी और अन्य उत्पादों की जाँच करने और नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने टोल प्लाजा पर राज्य में प्रवेश करने वाले दूध और डेयरी उत्पादों की जाँच के भी निर्देश दिए।

<><><>

कोलकाता
कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके में बेहतर पुलिस निगरानी के लिए आधुनिक नियंत्रण कमान चौकी स्थापित की जाएगी। इसके चौकी एस्प्लेनेड इलाके के कोलकाता मेट्रो परिसर में स्थापित किए जाने की संभावना है। इससे लोगों की आवाजाही पर निगरानी और आपातकालीन कार्रवाई और भी आसान हो जाएगी। इस चौकी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा।

<><><>

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां गरज के साथ वर्षा हो सकती है। न्यूनतम तापमान के 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

वहीं मुंबई में आमतौर पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, मध्यम वर्षा या गरज के साथ तूफान की संभावना है! न्यूनतम तापमान के 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान के 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

कोलकाता में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे गरज के साथ बौछारें या हल्‍की वर्षा हो सकती है। न्यूनतम तापमान के 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

<><><>

Chennai is expected to have a Partly cloudy sky with possibility of moderate rain or Thunderstorm. The minimum temperature was 26 degree Celsius and maximum will be around 35 degree.

Bengaluru is expected to have a generally cloudy sky with moderate rain. The minimum temperature was 20 degree Celsius and maximum will be around 27 degree.

Hyderabad is expected to have a generally cloudy sky with a few spells of rain or thundershowers. The temperature will hover between minimum of 29 degree and a maximum of 33 degree Celsius.

<><><>

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का विचार 1991 में वियना, ऑस्ट्रिया में संयुक्त राष्ट्र प्रणाली के विश्व युवा मंच के पहले सत्र के लिए एकत्रित हुए युवाओं द्वारा प्रस्तावित किया गया था। मंच ने विशेष रूप से धन जुटाने और प्रचार उद्देश्यों के लिए, युवा संगठनों के साथ साझेदारी में संयुक्त राष्ट्र युवा कोष को सहायता प्रदान करने हेतु एक अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस घोषित करने की सिफारिश की थी।

But remember, youth isn’t just an age—it’s an attitude. So whether you’re 15 or 35, if you believe in building a better world and vibing with hope—you’re part of this movement.

<><><>

Theme this year is “Matriarchs & Memories.” Through this combined theme, the wisdom of elephant matriarchs is combined with the dedication of human protectors. The theme inspires a collective responsibility to safeguard these animals and the heritage they represent.

Did you know? Elephant is the Natural Heritage Animal of India.
विश्व हाथी दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रीय उत्सव तमिलनाडु के कोयंबटूर में मनाया जाएगा। यह उत्‍सव पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा तमिलनाडु वन विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसमें वन्‍य नीति निर्माता, वन्यजीव विशेषज्ञ और समाज के विभिन्‍न वर्गों के प्रतिनिधि मिलकर हाथियों के संरक्षण और मानव-हाथी संघर्ष से निपटने के तरीकों पर चर्चा करेगें। भारत में 33 हाथी अभयारण्य और 150 चिन्हित हाथी गलियारों में विश्‍व के लगभग 60 प्रतिशत जंगली हाथी रहते हैं।

<><><>

⦁ 1765 : इलाहाबाद संधि के तहत भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन में दखल की शुरुआत
⦁ 1831 : नीदरलैंड और बेल्जियम के बीच शांति समझौता.
⦁ 1833 : अमेरिका के शिकागो शहर की स्थापना.
⦁ 1851 – Isaac Singer received a U.S. patent for his improved sewing machine. The design accelerated clothing production and revolutionised the garment industry.
⦁ 1877 – Astronomer Asaph Hall discovered Deimos at the U.S. Naval Observatory.Deimos is the smaller of Mars’ two moons.
⦁ Also in 1877, American inventor Thomas Alva Edison made perhaps his most original discovery, the phonograph, and his early recordings were indentations embossed into a sheet of tinfoil by a vibrating stylus. phonograph is an instrument for reproducing sounds by means of the vibration of a stylus, or needle, following a groove on a rotating disc.
⦁ 1908 : हेनरी फोर्ड की कार कंपनी ने पहला कार मॉडल बनाया.
⦁ 1914 : प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन ने ऑस्ट्रिया-हंगरी पर हमले का ऐलान किया.
⦁ 1960 : नासा ने अपना पहला सफल संचार उपग्रह ईको-ए प्रक्षेपित किया.
⦁ 1981 : आईबीएम ने अपना पहला पर्सनल कंप्यूटर पेश किया, जिसकी कीमत 16 हजार डॉलर रखी गई.
⦁ 1992 : उत्तरी अमेरिका के देशों अमेरिका, कनाडा एवं मैक्सिको में मुक्त व्यापार समझौता.
⦁ 1990- On August 12, 1990, fossil hunter Susan Hendrickson discovered three huge bones jutting out of a cliff near Faith, South Dakota. They turned out to be part of the largest-ever Tyrannosaurus rex skeleton ever discovered, a 65-million-year-old specimen dubbed Sue, after its discoverer.

<><><>

गुलशन कुमार दुआ (अंग्रेज़ी: Gulshan Kumar Dua, जन्म- 5 मई, 1956; मृत्यु- 12 अगस्त, 1997) प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक और व्यवसायी थे। वह ‘टी-सीरीज़’ के संस्थापक थे। गुलशन कुमार का नाम फिल्मी दुनिया की उन हस्तियों में शुमार हैं जिन्होंने काफी कम समय में ही शोहरत की उन बुलंदियों को हासिल कर लिया था, जहां पहुंचना हर किसी का सपना होता है।

<><><>

भगवतशरण उपाध्याय (1910-1982) एक प्रसिद्ध शिक्षाविद और हिन्दी साहित्यकार थे। उन्होंने संस्कृत, हिन्दी साहित्य, इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व का गहन अध्ययन किया था.

उपाध्याय जी ने कई महत्वपूर्ण पुस्तकों की रचना की, जिनमें “विश्व साहित्य की रूपरेखा”, “कालिदास का भारत”, “ठूंठा आम”, “लाल चीन”, “गंगा-गोदावरी”, “बुद्ध वैभव”, “साहित्य और कला”, “सागर की लहरों पर” और “भारतीय मूर्तिकला की कहानी” शामिल हैं. उन्होंने “हिन्दी विश्वकोश” के संपादन में भी योगदान दिया और मारीशस में भारत के राजदूत के रूप में भी काम किया.

भगवतशरण उपाध्याय की भाषा शैली तत्सम शब्दों से युक्त साहित्यिक खड़ीबोली है. उन्होंने विवेचनात्मक, भावात्मक, चित्रात्मक और रेखाचित्र शैली का प्रयोग किया है.

<><><>

 

विक्रम साराभाई (अंग्रेज़ी: Vikram Sarabhai, जन्म- 12 अगस्त, 1919, अहमदाबाद; मृत्यु- 30 दिसम्बर, 1971, तिरुवनंतपुरम) को भारत के ‘अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक’ माना जाता है। इनका पूरा नाम ‘डॉ. विक्रम अंबालाल साराभाई’ था। इन्होंने भारत को अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊँचाईयों पर पहुँचाया और अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर देश की उपस्थिति दर्ज करा दी। विक्रम साराभाई ने अन्य क्षेत्रों में भी समान रूप से योगदान दिया। वे अंत तक वस्त्र, औषधीय, परमाणु ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स और कई अन्य क्षेत्रों में लगातार काम करते रहे थे। ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ (इसरो) की स्थापना उनकी महान् उपलब्धियों में एक थी। रूसी स्पुतनिक के प्रमोचन के बाद उन्होंने भारत जैसे विकासशील देश के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम के महत्व के बारे में सरकार को राज़ी किया।

Often regarded as the “Father of Indian space program”, Sarabhai was honored with Padma Bhushan in 1966 and the Padma Vibhushan in 1972.

<><><>

Dr.Sarabhai is considered as the Father of the Indian spaceprogram.

<><><>

Erwin Rudolf Josef Alexander Schrödinger 12 August 1887 – 4 January 1961), sometimes written as Schroedinger or Schrodinger, was an Austrian-Irish theoretical physicist who developed fundamental results in quantum theory. In particular, he is recognized for postulating the Schrödinger equation. physics: statistical mechanics and thermodynamics.

<><><>

Mark Freuder Knopfler OBE (born 12 August 1949) is a British musician. He was the lead guitarist, singer and songwriter of the rock band Dire Straits from 1977 to 1995.

<><><>

आज सामाजिक कार्यकर्ता तेजी बच्चन की जयंति है। वह प्रसिद्ध साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन की पत्नी और भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन की माँ थीं। इनका जन्म एक सिक्ख परिवार में हुआ था। उन्हें अभिनय और गायिकी का शौक़ था। कॉलेजों के दिनों में उन्होंने कई नाटकों में अभिनय तथा गायन किया था। अमिताभ बच्चन में अभिनय के गुण अपनी माता तेजी बच्चन से ही आये थे। अपने समय में कवि हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन की जोड़ी भारत की चर्चित और लोकप्रिय जोड़ी मानी जाती थी। 2004 से तेजी बच्चन का अधिकतर समय बीमारी की वजह से अस्पताल में व्यतीत हुआ, और दिसम्बर, 2007 में उनका निधन हो गया।

<><><>