Download
Mobile App

android apple
signal

August 9, 2025 9:08 AM

printer

Aaj Savere

भईया कृष्ण। भेजती हूँ मैं
राखी अपनी, ये लो आज।
कई बार जिसको भेजा है
सजासजाकर नूतन साज।।

लो आओ, भुजदण्ड उठाओ
इस राखी में बँध जाओ।
भरतभूमि की रजभूमि को
एक बार फिर दिखलाओ।।

आज भाई-बहन के प्रेम के बंधन का प्रतीक रक्षाबंधन त्‍योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर, बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी सम‍ृद्धि, स्‍वास्‍थ और कुशलता की कामना करती हैं और भाई अपनी बहन को उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं और साथ ही प्रेम स्‍वरूप उन्‍हें उपहार भेंट करते हैं। श्रोताओ यह त्‍योहार प्रेम, सौहार्द और भाई-बहन के संबंधों का प्रतीक है। और हमारा एक धर्म हमारे देश की सरहदों की हिफाजत करने वाले सशस्‍त्र बलों के उन जवानों के प्रति भी है, जो दिन-रात की परवाह किए बगैर हमसे, हमारी रक्षा के लिए किया हुआ वचन निभाते हैं। तो आज हम सब की ओर से आज आभासी रूप से एक राखी, अद्भुत शौर्य के प्रतिमान, उन जवानों के लिए भी। इसी के साथ आप सभी को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

 

The festival of Raksha Bandhan, symbolising the deep bond of love and protection between brothers and sisters. On this joyful occasion, sisters tie vibrant rakhis on their brothers’ wrists with the latter showcasing their love by offering meaningful gifts. The day is significant in Hindu culture as brothers vow to protect their sisters, which helps solidify the sibling bond.

आकाशवाणी एफ.एम. गोल्‍ड सौ दशमलव एक मेगाहर्ट्ज पर समाचार सेवा प्रभाग के कार्यक्रम आज सवेरे के सभी श्रोताओं को मेरा नमस्कार। आज की इस खूबसूरत सुबह में आपके साथ मैं हूं मुकेश कुमार बल और साथ हैं शगुन चोपडा। शगुन आपको भी मेरा नमस्‍कार

Namaskar MUKESH and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring to you, our daily news magazine programme, Aaj Savere- where in we give the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 9th of AUG 2025.

 

 

<><><> 

 

 

मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कल हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई विकास परियोजनाओं और राहत पैकेज को मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल ने उज्ज्वला योजना की सब्सिडी जारी रखने, तेल कंपनियों को क्षतिपूर्ति और असम तथा त्रिपुरा के लिए विशेष विकास पैकेज सहित कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। सरकार ने 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत से वर्ष 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के उपभोक्‍ताओं के लिए सब्‍सिडी जारी रखने को स्‍वीकृति दे दी है। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बताया कि सरकार रसोई गैस सिलेंडर पर 300 रुपये तक की सब्सिडी देगी।

श्री वैष्णव ने बताया कि सरकार ने तमिलनाडु में चार लाइन के मरक्‍कनमपुद्दुचेरी राजमार्ग के निर्माण को भी स्‍वीकृति दी।

 

 

<><><> 

 

 

Prime Minister Narendra Modi’s Mann ki Baat programme on Akashwani has generated over 34 crore rupees revenue since its inception. Minister of State for Information and Broadcasting Dr L Murugan said this in a written reply in Rajya Sabha Yesterday. He said that through these monthly radio episodes, the Prime Minister shares inspiring stories of Indians doing impactful work in areas such as education, health, environment, innovation, and social service. Mr Murugan said a large segment of the audience engages by listening to the programme on Akashvani, which broadcasts it live across its national and regional network. Simultaneously, the programme is telecast on various Doordarshan national and regional language channels. He said, there is significant Expansion in Audience Engagement for ‘Mann Ki Baat’ on Digital Platforms Including YouTube and OTT. Mr Murugan said, Prime Minister Narendra Modi’s Mann Ki Baat continue to lead as a national platform showcasing grassroots achievers and inspiring citizen participation in nation-building.

 

 

<><><> 

 

 

सरकार ने कहा है कि देश में टमाटर की खुदरा कीमतें स्‍थानीय कारणों से बढ़ रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि टमाटर को लेकर न तो मांग-आपूर्ति में कोई असंतुलन है और न ही इसके उत्‍पादन में कमी आई है। उपभोक्‍ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा कि जुलाई के अंतिम सप्‍ताह से देश के उत्‍तर-पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण दिल्ली में टमाटर की कीमतें 85 रुपये किलो तक पहुंच गई थीं। लेकिन, आजादपुर मंडी में टमाटर की लगातार उपलब्धता के कारण अब इसकी खुदरा क़ीमतों में कमी आ रही है।

 

 

<><><> 

 

 

The Government e-Marketplace (GeM) has achieved a remarkable milestone by recording a Gross Merchandise Value (GMV) of 5.4 lakh crore rupees in the financial year 2024-25. Speaking at the 9th foundation day celebration of GeM yesterday, GeM CEO Mihir Kumar emphasized that the occasion is not merely a celebration of numbers, but of people those who make governance more accesible, inclusive and impactful. Mr Kumar reiterated GeM’s unwavering commitment to transforming public procurement into a more equitable and accessible process.  

 

 

<><><> 

 

 

रेलवे ने साढे चार किलोमीटर लंबी मालगाड़ी-रुद्राष्ट्र का सफल परीक्षण कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, यह एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी भी है। परीक्षण के दौरान इस मालगाड़ी ने उत्तरप्रदेश में चंदौली के गंजख़्वाजा रेलवे स्टेशन से झारखंड के गढवा के बीच की 209 किलोमीटर की दूरी, साढे चालीस किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पांच घंटे 10 मिनट में तय की। इस ट्रेन में 7 इंजन और 345 वैगन थे।

 

 

<><><> 

 

 

US Vice President JD Vance has said that Washington has no plans to recognise a Palestinian state, highlighting a key difference with Britain as the two allies discuss the crisis in Gaza. Speaking in Kent, England, Vance questioned the practicality of recognition, given the lack of a functional government there. The Vice President said, the US administration wanted to see Hamas eradicated so that Israeli civilians were not attacked again, but also to solve the humanitarian crisis in Gaza.

 

 

<><><> 

 

 

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन 15 अगस्त को अलास्का में मुलाकात करेंगे। श्री ट्रम्प ने कल अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर यह जानकारी दी। ट्रम्प की यह घोषणा व्हाइट हाउस में आर्मेनिया और अज़रबैजान के बीच शांति-समझौते की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद आई है जिसके विषय में श्री ट्रम्प ने कहा कि वे वैश्विक संघर्षों के शीघ्र समाधान के पक्ष में रहे हैं।

 

 

<><><> 

 

 

In under-19 Asian Boxing Championships, 10 Indian boxers, including seven women, will be vying for gold in Bangkok after registering convincing victories in their respective semi-final bouts yesterday. Women boxers Nisha, Muskan, Vini, Aarti Kumari, Parchi Tokas along with Mausam Suhag, Rahul Kundu and Hemant Sangwan in the men’s event have reached the final. Kritika has a direct entry in the final.

 

 

<><><> 

 

 

दिल्‍लीसमाचार

दिल्ली स्कूल-फीस

दिल्ली विधानसभा ने स्कूल फीस विनियमन विधेयक पारित कर दिया है। इसका उद्देश्य दिल्ली के गैर-सरकारी स्कूलों में मनमाने तरीके से फीस वृद्धि पर रोक लगाना है। इस विधेयक के पारित होने के बाद, अब दिल्ली के निजी स्कूलों को फीस बढ़ोत्तरी के लिए बच्चों के माता-पिता की सहमति लेनी होगी। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने विधानसभा में कहा कि अगर एक भी अभिभावक फीस वृद्धि के प्रस्ताव से असहमत हो, तो उसे मंजूरी नहीं दी जाएगी।

दिल्ली स्कूल शिक्षा फीस निर्धारण और विनियमन में पारदर्शिता विधेयक, 2025 के अनुसार, मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने वाले स्कूलों पर जुर्माना लगाया जा सकता है और उनसे भविष्य में फीस बढ़ाने का प्रस्ताव देने का अधिकार छीना जा सकता है।   विधेयक में, शुल्क नियमन प्रक्रिया की निगरानी के लिए तीन समितियों के गठन का भी प्रावधान है इनमें से एक स्कूल स्तर पर, एक जिला स्तर पर और एक उच्च-स्तरीय पुनरीक्षण समिति होगी।

 

 

<><><> 

 

 

प्रसार भारती के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी ने कहा कि दर्शकों और श्रोताओं के लिए प्रवेश की बाधाओं को न्‍यूनतम करने और सूचना, शिक्षा तथा मनोरंजन तक हर संभव व्‍यापक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्‍होंने कल नई दिल्‍ली में वेब्‍स ओटीटी प्‍लेटफार्म पर मैगजीन स्‍टोर का शुभारंभ किया। श्री द्विवेदी ने कहा कि इस सेवा का उपयोग करने के लिए प्रतिमाह 99 रूपये या प्रतिवर्ष 999 रूपये देने होंगे। उन्‍होंने कहा कि सदस्‍यता शुल्‍क से आठ भाषाओं में 50 से अधिक टाइटल देखे जा सकेंगे।

 

 

<><><> 

 

 

दिल्ली में कल से तीन दिन का सेलिब्रेटिग इंडिया फिल्‍म फेस्टिवल का आयोजन शुरू हुआ। महोत्सव में देशभर के फिल्म निर्माता, कलाकार और फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां भाग ले रही हैं। डॉक्युमेंट्री, शॉर्ट फिल्म, फीचर फिल्म और विभिन्न भारतीय भाषाओं की प्रस्तुतियों के माध्यम से सिनेमा की सामाजिक और सांस्कृतिक शक्ति को प्रस्तुत किया जा रहा है। इस अवसर पर दिल्‍ली के कला और संस्‍कृति मंत्री कपिल मिश्रा, केंद्रीय सचिव डॉक्‍टर अंजु राठी राणा, प्रमुख फिल्‍म निर्देशक मधुर भंडारकर और कलाकार मनोज जोशी सहित फिल्‍म जगत के प्रमुख कलाकार उपस्थित रहे।

 

 

<><><> 

 

 

मुंबईसमाचार

मुंबई आवास और क्षेत्र विकास बोर्ड मंगलवार दोपहर 12 बजे से शहर की विभिन्न आवासीय परियोजनाओं में 149 गैर-आवासीय परिसरों की ई-नीलामी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन शुरू करेगा। पात्र आवेदकों के लिए ई-नीलामी 28 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच www.eauction.mhada.gov.in पर आयोजित की जाएगी और परिणाम 29 अगस्त को घोषित किए जाएँगे। पंजीकरण, दस्तावेज़ अपलोड और बयाना राशि का भुगतान 25 अगस्त तक ऑनलाइन किया जा सकता है। आवेदकों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, उनके पास 2018 के बाद महाराष्ट्र में जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है और साथ ही उन्‍हें निर्धारित जमा राशि का भुगतान करना होगा। विस्तृत नियम, संपत्ति सूची और पात्रता मानदंड म्हाडा की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

 

 

<><><> 

 

 

महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री शंभूराज देसाई ने घोषणा की है कि सुरक्षा बढ़ाने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दक्षिण मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया और नरीमन पॉइंट पर जल्द ही एक समर्पित पर्यटन सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा। बृहस्‍पतिवार को मुंबई में एक समीक्षा बैठक के बाद श्री देसाई ने कहा कि यह कदम पिछले तीन महीनों में महाबलेश्वर और पंचगनी में इस तरह के बल की सफल तैनाती के बाद उठाया गया है।

 

 

<><><> 

 

 

कोलकातासमाचार

कोलकाता के सियालदह स्टेशन से जल्द ही एक नई वातानुकूलित ईएमयू लोकल ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा। सियालदह रानाघाट ईएमयू लोकल ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित होगी और इसका किराया पारंपरिक गैर-एसी उपनगरीय ट्रेनों की तुलना में अधिक होगा। इसमें महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बे होंगे। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए भी सीटें आरक्षित होंगी।

 

 

<><><> 

 

 

चेन्‍नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के समाचार.

CHENNAI

The Directorate General of Foreign Trade  Chennai, in coordination with the Ministries of External Affairs, Defence, Finance, and EEPC Chennai, held an outreach programme on SCOMET & Export Control Compliance to raise awareness among exporters about dual-use items with civilian and military applications, including those linked to weapons of mass destruction.Officials from various ministries, Customs, defence production, and diplomacy participated, engaging exporters through interactive sessions. Rajalakshmi Devaraj, Zonal ADGFT, outlined the aim of promoting understanding of SCOMET policy, licensing, and India’s international obligations. MEA Joint Secretary Muanpuii Saiawi stressed India’s growing role in high-tech defence exports under government initiatives and reaffirmed the nation’s commitment to non-proliferation through global regimes.

 

 

<><><> 

 

 

BENGALURU

Union Minister of State for Railways V Somanna inspected the Krantiveera Sangolli Rayanna railway station in Bengaluru yesterday before Prime Minister Narendra Modi arrived on Sunday to flag off the Bengaluru-Belagavi Vande Bharat Express. The minister was briefed about the multi-layered security protocol during the Prime Minister visit. The bomb detection dog squads, Railway Protection Special Force personnel and Railway Protection Force will be providing the security during the visit of the Prime Minister. During the visit on Sunday, access control has been tightened at all the entry and exit points to ensure the highest level of security. Union Railway minister Ashwini Vaishnav is arriving to review the arrangements tomorrow evening.

 

 

<><><> 

 

 

HYDERABAD

In Telangana, students from various colleges in the Twin Cities of Hyderabad and Secunderabad tied Rakhis, in the presence of Governor Jishnu Dev Varma, to officers of the Army, Navy, and Air Force, symbolizing gratitude.

The “Rakhi for Soldiers” celebrations organised by the Samskruti Foundation held at Raj Bhavan, in Hyderabad yesterday. Extending Raksha Bandhan greetings, the Governor reflected on the festival’s deeper meaning of mutual protection and responsibility, invoking the Mahabharata tale of Draupadi and Lord Krishna.He noted that soldiers are not only those at the borders but also include individuals serving the nation selflessly in various fields-from scientists to sanitation workers.

 

 

<><><> 

 

 

महानगरों के मौसम का हाल

इधर राजधानी दिल्‍ली में बीती रात से ही रूक-रूक कर बारिश हो रही है जिससे शहर का मौसम खुशनुमा हो चुका है। और जैसा कि आज रक्षा बंधन का पर्व है और सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए उनके घरों की ओर प्रस्‍थान कर रही हैं ऐसे में सभी श्रोताओं से अपील है कि फिसलन भरी सड़कों पर सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं और सकुशल गंतव्‍य तक पहुंचे, क्‍योंकि, दुर्घटना से देर भली। बहरहाल, दिल्‍ली में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।

उधर, मुम्बई में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार गरज के साथ छींटे पड़ने की सम्‍भावना हैं। आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।

और, कोलकाता में आज आंधी के साथ वर्षा का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

 

हैदराबाद, चेन्‍नई बेंगलुरु के मौसम का हाल.  

Chennai is expected to have a Partly cloudy sky with possibility of moderate rain or Thunderstorm. The minimum temperature was 26 degree Celsius and maximum will be around 34 degree.

Bengaluru is expected to have generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 20 degree Celsius and maximum will be around 29 degree.

Hyderabad is expected to have a generally cloudy sky with moderate rain. The temperature will hover between minimum of 21 degree and a maximum of 32 degree Celsius.

 

 

<><><> 

 

 

The International Day of the World’s Indigenous Peoples is observed on 9 August each year to raise awareness and protect the rights of the world’s indigenous population. This event also recognizes the achievements and contributions that indigenous people make to improve world issues such as environmental protection. It was first pronounced by the United Nations General Assembly in December 1994, marking the day of the first meeting of the UN Working Group on Indigenous Populations of the Sub-Commission on the Promotion and Protection of Human Rights in 1982.

 

 

<><><> 

 

 

आज का इतिहास

मुकेश- और आइये अब जानते हैं कि इतिहास में आज के दिन क्‍या-क्‍या हुआ। लेकिन उससे पहले कार्यक्रम में बात करते हैं कि आज का दिन क्यों है खास…

श्रोताओं आज विश्व आदिवसी दिवस है। ये दिवस आदिवासी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को मनाया जाता है। विश्व में जनजातीय लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर वर्ष 1994 में घोषित किया गया था। इसका उद्देश्य आदिवासी समुदाय के अधिकारों की रक्षा और उनकी संस्कृति को सम्मान देना है।

 

 

<><><> 

 

 

History of the day

1925 – बहु प्रसिद्ध काकोरी काण्ड की घटना घटित हुई थी।

1942: The Quit India Movement, a major civil disobedience campaign against British rule, was launched on this day. It was initiated by Mahatma Gandhi with the slogan “Do or Die”.

1942 : Subhash Chandra Bose (Netaji) forms the Indian National Army in Malaya with the help of the Japanese. He inaugurates the Government of Free India at Singapore.

1945 – अमेरिका ने जापान के नागासाकी पर दूसरा परमाणु बम गिराया।

1966 : Heroes of the 1942 movement were honoured at a rally in Red Fort.

1971 : A 20-year non-aggression treaty for peace, friendship and co-operation was signed between India and U.S.S.R.

1999 – रूस के राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने प्रधानमंत्री सर्जेई स्तेपशिन को बर्खास्त कर खुफिया सेवा के प्रमुख ब्लादिमीर पुतिन को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया।

2000 – जिम्बाव्वे में व्यापक विरोध के बावजूद भूमि सुधार की प्रक्रिया शुरू।

2005 – नासा का मानवयुक्त अंतरिक्षयान डिस्कवरी 14 दिन की अपनी साहसिक और जोखिम भरी यात्रा के बाद कैलिफ़ोर्निया स्थित एयरबेस पर सकुशल उतरा।

2007 – अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मरम्मत के महत्त्वपूर्ण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए वैज्ञानिकों की टीम लेकर अंतरिक्ष यान एण्डेवर अपने अभियान पर निकला।

2008 –सरकारी क्षेत्र की तीन कंपनियाँ एनटीपीसी, एनएचपीसी व पावर फाइनेन्स कारपोरेशन तथा टाटा कन्सल्टेन्सी ने राष्ट्रीय स्तर पर पावर एक्सचेंज गठित करने तथा उसके संचालन हेतु एक संयुक्त उपक्रम बनाने के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किये।

2012- भारतीय सेना ने 9 अगस्त, 2012 को परमाणु हमला करने में सक्षम अग्नि-2 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

 

 

<><><> 

 

 

पुण्‍यतिथि

रामकिंकर उपाध्याय

आज पुण्यतिथि है भारत के मानस मर्मज्ञ, कथावाचक और हिन्दी साहित्यकार रामकिंकर उपाध्याय की। उनका जन्म 1 नवम्बर, 1924 में मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था। वे जन्म से ही होनहार और प्रखर बुद्धि के थे। उनकी शिक्षा-दीक्षा जबलपुर और काशी में हुई। रामकिंकर उपाध्याय स्वभाव से ही अत्यन्त संकोची और शान्त प्रकृति के बालक थे। शुरुआत से उन पर अपने माता-पिता के धार्मिक विचारों और संस्कारों का प्रभाव था। उन्हें सन 1999 में भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया।

 

 

<><><>

 

 

John Dryden (19 August [O.S. 9 August] 1631 – 12 May [O.S. 1 May] 1700) was an English poet, literary critic, translator, and playwright who in 1668 was appointed England’s first Poet Laureate. He is seen as dominating the literary life of Restoration England to such a point that the period came to be known in literary circles as the Age of Dryden. Romantic writer Sir Walter Scott called him “Glorious John

<><><>

 

जयंतीजन्मदिन

शिवपूजन सहाय

आज जयंती है हिन्दी साहित्य में एक उपन्यासकार, कहानीकार, सम्पादक और पत्रकार के रूप में प्रसिद्ध शिवपूजन सहाय की। इनके लिखे हुए प्रारम्भिक लेख लक्ष्मी’, ‘मनोरंजन’ और ‘पाटलीपुत्र’ आदि पत्रिकाओं में प्रकाशित होते थे। उन्होंने वर्ष 1934 में ‘लहेरियासराय’ जाकर मासिक पत्र ‘बालक’ का सम्पादन किया। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद वे ‘बिहार राष्ट्रभाषा परिषद’ के संचालक और ‘बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन’ की ओर से प्रकाशित ‘साहित्य’ नामक शोध-समीक्षाप्रधान त्रैमासिक पत्र के सम्पादक रहे। देहाती दुनियाँ’, ‘मतवाला माधुरी’, ‘गंगा’, ‘जागरण’, ‘हिमालय’, ‘हिन्दी भाषा और साहित्य’, ‘शिवपूजन रचनावली’ इनकी मुख्य रचनाएं हैं।

 

 

<><><> 

 

 

Gangadhar Meher (August 9,1862 – April 4, 1924) was born on the day of Sravana Purnima at Barpali,Bargarh District (undivided Sambalpur District) in a Bhulia weaver family.Though he was educated up to 5th Class, he has given a new meaning and glory toOriya Language and Literature. Gangadhara started composing poems from a very young age. His first writings follow the style and technique of the ancientOdia writers.  The works produced byGangadhara Meher are marked by vivid imagination, in beauty and clarity of language, in the novelty of style, in point of forceful character painting andin the lively description of nature from different perspectives.

 

 

<><><> 

 

 

विनायक कृष्ण गोकाक

आज जयंती है ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित कन्नड़ भाषा के प्रमुख साहित्यकारों में से एक विनायक कृष्ण गोकाक की। उनका ‘कन्नड़ साहित्य’ में एक विशिष्ट स्थान है। कवि, उपन्यासकार, समालोचक, नाटककार और निबंध लेखक के रूप में आधी से भी अधिक शताब्दी का उनका सक्रिय कार्यकाल 1934 में आरम्भ हुआ, जब उनका प्रथम कविता संकलन ‘कलोपासक’ प्रकाशित हुआ था। भारत सिंधु रश्मि,  ‘समुद्र गीतेगळु’, ‘जन-नायक’ और ‘युगांतर’ उनकी प्रमुख रचनाएं हैं। उन्हें ज्ञानपीठ, पद्म श्री और साहित्य अकादमी जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

 

 

<><><> 

 

 

Whitney Elizabeth Houston (August 9, 1963 – February 11, 2012) was an American singer, actress, film producer, model, and philanthropist. Commonly referred to as “the Voice”, she is one of the most awarded performers of all time. As a cultural icon, her chart achievements and music videos influenced the breaking down of gender and racial barriers. Known for her vocal delivery and live performances, Houston was ranked second on Rolling Stone’s list of the greatest singers of all time in 2023. Soundtracks of The Bodyguard and The Preacher’s Wife, respectively, rank as the best-selling soundtrack album and gospel album of all time, with the former winning the Grammy Award for Album of the Year and topping the Billboard 200 for 20 weeks.

 

 

<><><> 

 

 

मनोहर श्याम जोशी

आज जयंती है आधुनिक हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध गद्यकार, उपन्यासकार, व्यंग्यकार, पत्रकार, दूरदर्शन धारावाहिक लेखक, जनवादी-विचारक, फ़िल्म पट-कथा लेखक, उच्च कोटि के संपादक, कुशल वक्ता और स्तंभ-लेखक मनोहर श्याम जोशी की। दूरदर्शन के प्रसिद्ध और लोकप्रिय धारावाहिकों- ‘बुनियाद’, ‘नेताजी कहिन’, ‘मुंगेरी लाल के हसीं सपने और ‘हम लोग’ से वे देश भर में खासे प्रसिद्ध हुए। उन्होंने धारावाहिक और फ़िल्म लेखन से संबंधित ‘पटकथा-लेखन’ नामक पुस्तक की रचना की है। ‘दिनमान’ और ‘साप्ताहिक हिन्दुस्तान’ के भी वे संपादक रहे। कसप, कुरु कुरु स्वाहा, कौन हूँ मैं, क्या हाल हैं चीन के, उस देश का यारो क्या कहना, बातों बातों में, मंदिर घाट की पौडियां, एक दुर्लभ व्यक्तित्व, टा टा प्रोफ़ेसर, क्याप और हमज़ाद उनकी प्रमुख रचनाएं हैं। उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार और शरद जोशी सम्मान से अलंकृत किया गया। आइए सुनते हैं, उनके द्वारा लिखित दूरदर्शन के लोकप्रिय धारावाहिक बुनियाद का ये टाइटल सांग…

 

 

<><><> 

 

 

Johann Michael Bach  ( 9 August] 1648, Arnstadt, Schwarzburg-Sondershausen – 27 May [O.S. 17 May] 1694, Gehren) was a German composer of the Baroque period. He was the brother of Johann Christoph Bach, as well as first cousin, once removed and father-in-law of Johann Sebastian Bach (he was the father of J.S. Bach’s first wife Maria Barbara Bach). He is sometimes referred to as the “Gehrener Bach” to distinguish him from the “Wuppertaler Bach”, Johann Michael Bach (musician at Wuppertal).

 

 

<><><> 

 

 

सावन कुमार टाक

आज जयंती है भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता और गीतकार सावन कुमार टाक की। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों का निर्देशन किया, जिनमें साजन बिना सुहागन, सौतन, सौतन की बेटी, सनम बेवफा, बेवफा से वफा जैसी सफल फिल्में शामिल हैं। उन्हें संजीव कुमार और महमूद जूनियर जैसे अभिनेताओं को ब्रेक देने का श्रेय दिया जाता है। उनकी सबसे प्रसिद्ध निर्देशित फिल्म राजेश खन्ना अभिनीत सौतन थी, जो मॉरीशस में शूट होने वाली पहली भारतीय फिल्म थी और प्लैटिनम जुबली हिट थी। आइए सुनते हैं, उनके द्वारा निर्देशित फिल्‍म सौतन से ही ये गीत…

 

 

<><><> 

 

 

Dipa Karmakar (Bengali: দীপা কর্মকার; born 9 August 1993)[1] is an Indian former artistic gymnast.[4] She is one of only five women in the world to have mastered the Produnova vault.[5] Karmakar became the first Indian gymnast to qualify for an Olympic final at the 2016 Rio Olympics, where she narrowly missed out on a medal, finishing fourth in the women’s vault event by just 0.15 points.[6] In 2024, she announced her retirement from gymnastics.

 

Karmakar first gained attention when she won a bronze at the 2014 Commonwealth Games in Glasgow, becoming the first Indian female gymnast to do so in the history of the Games. She also won a bronze at the Asian Championships and finished fifth at the 2015 World Championships, both firsts for any Indian athlete.

 

Karmakar represented India at the 2016 Summer Olympics in Rio de Janeiro, becoming the first Indian female gymnast ever to compete in the Olympics. She was also the first Indian gymnast in any discipline to compete at the Olympics since the 1964 Summer Olympics 52 years ago.  Karmakar finished fourth in the vault in Rio, with an overall score of 15.066.

 

 

<><><> 

 

 

या रब मिरी दुआओं में इतना असर रहे,

फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे।

 

 

<><><> 

 

 

तो श्रोताओं एक बार फिर रक्षा बंधन की इन्‍हीं शुभकामनाओं के साथ आज आज सवेरे के आज के अंक में बस इतना ही… अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वैबसाइट newsonair.gov.in पर। इसके साथ ही अनुमति दीजिए मुकेश कुमार बल और शगुन चोपडा को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं पर समपन्न करने की…नमस्कार

Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

 

<><><>