Download
Mobile App

android apple
signal

July 31, 2025 8:24 AM

printer

Aaj Savere

मुख्‍य समाचार :
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने तथा क्षेत्र में शांति और स्थिरता लाने के लिए प्रतिबद्ध है। पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के सशक्त, सफल और निर्णायक ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में हुई चर्चा के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।
गृह मंत्री ने ऑपरेशन महादेव की सफलता के लिए सशस्त्र बलों और सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका की सराहना की।
गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत से संपर्क किया और ऑपरेशन रोकने की अपील की।

श्री शाह ने कांग्रेस पर वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के लिए आतंकवाद के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया। गृह मंत्री के जवाब के दौरान, विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री के जवाब की मांग करते हुए सदन से बहिर्गमन किया।

 

<><><> 

 

सरकार ने बताया है कि फिलहाल देश में आकाशवाणी के 585 एफएम स्‍टेशन और 388 निजी एफएम रेडियो स्‍टेशन कार्यरत हैं। सूचना और प्रसारण राज्‍य मंत्री डॉ. एल. मुरूगन ने लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि पिछले वर्ष अगस्‍त में सरकार ने एफएम चैनल रहित देश के 234 शहरों में 730 निजी एफएम चैनल की ई-नीलामी को मंजूरी दी थी। इन क्षेत्रों में जम्‍मू-कश्‍मीर के तीन चैनल भी शामिल हैं। उन्‍होंने बताया कि इन नए चैनलों के लिए वार्षिक लाइसेंस शुल्‍क सकल राजस्‍व का चार प्रतिशत होगा। डॉ. मुरूगन ने बताया कि पूर्वोत्‍तर राज्‍यों और जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए चैनल के शुरू होने से तीन वर्ष की अवधि के लिए यह शुल्‍क सकल राजस्‍व का दो प्रतिशत होगा।

 

<><><> 

 

The 20th installment of the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-Kisan) scheme will be released on Saturday. In this regard, a high-level meeting was held in New Delhi yesterday, under the chairmanship of Agriculture and Farmers’ Welfare Minister, Shivraj Singh Chouhan. The meeting reviewed the preparations for the event and to ensure that the benefit reaches the maximum number of farmers. The event will be led by Prime Minister Narendra Modi in Varanasi, Uttar Pradesh.
In the meeting, Mr. Chouhan instructed officials to connect farmers at national, state, district, and village levels with the programme.  

 

<><><> 

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज झारखंड के देवघर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। इस अवसर पर राष्ट्रपति चार स्वर्ण पदक विजेताओं और पांच मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगी।

 

<><><> 

 

The last date for nominations and recommendations for Padma Awards has been extended till 15th August. The nominations for the Awards will only be received online on the Rashtriya Puraskar Portal. The nominations for the Padma Awards-2026 which will be announced on the occasion of Republic Day, 2026. The Padma Awards, namely, Padma Vibhushan, Padma Bhushan and Padma Shri, are amongst the highest civilian awards of the country.
The Award seeks to recognize work of distinction and is given for distinguished and exceptional achievements and service in all fields and disciplines.

 

<><><> 

 

अमेरीका के फेडरल रिजर्व ने इस वर्ष पांचवी बार अपनी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कटौती की मांग को दरकिनार कर दिया। फेडरल रिजर्व के आज के फैसले से इसकी प्रमुख अल्पकालिक दर लगभग चार दशमलव तीन प्रतिशत पर बनी हुई है। फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा है कि अगर ट्रंप के भारी-भरकम टैरिफ न होते तो फेडरल रिजर्व शायद पहले ही दरों में कटौती कर चुका होता।

 

<><><> 

 

US President Donald Trump announced that he has reached a trade agreement with South Korea, which includes a 15 percent tariff on South Korean exports to the United States. In a statement posted on social media, Trump said that the US had secured a “full and complete trade deal” with the Republic of Korea, amounting to hundreds of billions of dollars in investments and purchases. According to the agreement, South Korea has agreed to invest 350 billion dollars in US projects selected by Trump, as well as purchase of 100 billion dollars worth of liquefied natural gas and other energy products.

 

<><><> 

 

Moving on to the world of Sports, in cricket, India will look to level the five-match Anderson-Tendulkar Test series as they face England in the final and decisive Test at the Oval ground in London today. The match is scheduled to begin at 3:30 PM Indian Standard Time.

India, currently trailing 2-1 in the series, have made key change with Dhruv Jurel coming in for the injured Rishabh Pant. Fast bowler Akash Deep is expected to return to the playing XI, while star pacer Jasprit Bumrah is likely to be rested. However, captain Shubman Gill has kept the final team selection under wraps.  England are also making several changes. With regular captain Ben Stokes ruled out of the match, Ollie Pope will lead the side at his home ground. The hosts have opted for a pace-heavy attack, recalling Gus Atkinson and Jamie Overton after both proved their fitness in recent county games. Jofra Archer will also miss the final Test, with team management opting to rest him as a precaution during his gradual return to international cricket. Meanwhile, In a dramatic turn of events, organizers of the World Championship of Legends have called off the semifinal between the India Champions and Pakistan Champions after the Indian team refused to play. Citing Pakistan’s alleged support for terrorism and public sentiment following the Pahalgam attack, the Indian players, including Shikhar Dhawan, Suresh Raina, Irfan Pathan, and Yusuf Pathan, had already forfeited their league match and formally withdrew from the semifinal yesterday. With Sudhir Singh Yadav’s report Manik Sharma, Akshvani New, Delhi.

 

<><><> 

 

अब रूख करते कुछ प्रमुख महानगरों का, और जानते हैं वहां का हाल
Thonirevu, a serene spot near Pulicat and just a short drive from Chennai, is set to become the region’s latest eco-tourism destination, which is perfect for weekend travelers and wildlife enthusiasts. Nestled in the heart of wetland habitat, this one-hectare site is being developed by the Tiruvallur district administration in collaboration with the forest department.

The project aims to combine sustainable tourism with wildlife conservation. The first phase will include visitor-friendly amenities such as seating areas, boat decks, food kiosks, toilets, and an interpretation centre to educate visitors about the area’s rich bird life and ecosystem.

 

<><><> 

 

The State Human Rights Commission (SHRC) has directed the Tamil Nadu government to pay 5 lakh rupees as compensation to a woman who delivered a stillborn baby, allegedly due to a delay in receiving timely medical attention at the Murukkeri Primary Health Centre in Villupuram district.

Commission member V. Kannadasan issued the order in response to a complaint filed by K. Devamani, the mother of the affected woman, Subbulakshmi. The complaint alleged medical negligence and inhumane treatment by staff at the health centre, which reportedly led to the stillbirth.

 

<><><> 

 

दिल्‍ली सरकार राजधानी दिल्ली को स्वच्छ, हरित और कचरा मुक्त बनाने के उद्देश्य से पहली अगस्‍त से ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी- स्वच्छता अभियान’ की शुरुआत करेगी। एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में दिल्ली की विभिन्न एजेंसियां और नागरिक, स्वच्छता के उद्देश्य से मिलकर काम करेंगे। सरकार ने इस अभियान के लिए दिल्‍ली नगर निगम को पांच करोड़ रूपये की राशि आवंटित की है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अभियान में सामुदायिक भागीदारी को बढाने के लिए प्रोत्‍साहन राशि भी निर्धारित की है।

 

<><><> 

 

नमो भारत रेल के यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम-आरआरटीएस ने एक समग्र यात्री सहभागिता कार्यक्रम ‘नमो भारत चैम्पियंस’ की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य यात्रियों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से सेवाओं में निरंतर सुधार लाना है। ‘यात्रियों के लिए, यात्रियों के द्वारा’ के सिद्धांत पर आधारित यह पहल, नमो भारत यात्रियों की सार्थक भागीदारी से निरंतर संवाद और फीडबैक के लिए एक सहयोगात्मक मंच तैयार करेगी।

 

<><><> 

 

Bangalore Milk Union (BAMUL) Chairman D.K. Suresh has announced that surveys are underway to identify suitable locations for setting up Nandini milk parlours at Metro stations across Bengaluru. The initiative aims to improve accessibility to Nandini products for daily commuters.

Speaking to the media in Channapatna yesterday, D.K. Suresh stated that an agreement will soon be signed with the Bangalore Metro Rail Corporation Limited (BMRCL), which operates the city’s Metro services. However, he noted that BMRCL is currently demanding high rental charges for kiosk space. A formal request has been made to Deputy Chief Minister D.K. Shivakumar and BMRCL Managing Director Dr. Ravishankar to consider rental concessions, highlighting that BAMUL is a farmers-run cooperative.

 

<><><> 

 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जल संसाधन विभाग को रुकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने और किसानों के लिए स्थायी सिंचाई सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जिससे उनकी आर्थिक समृद्धि बढ़े। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कल सह्याद्री अतिथि गृह में आयोजित एक बैठक में राज्य के जल संसाधन विभाग के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं के भूमि अधिग्रहण की प्रगति की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित जिला कलेक्टरों को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री ने उन्हें उन जिलों में भूमि अधिग्रहण पूरा करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया जहाँ यह प्रक्रिया चल रही है।

 

<><><> 

 

महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र की सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षमता को बढ़ावा देने के लिए कल मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की उपस्थिति में प्रमुख राष्ट्रीय संस्थानों, पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PHFI) और इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड मिनिमल एक्सेस सर्जरी ट्रेनिंग (IMMAST) के साथ दो समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापनों का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रशिक्षण, अनुसंधान और नीति विकास को बढ़ाना है, साथ ही एक लचीली सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के निर्माण के लिए दीर्घकालिक तकनीकी और रणनीतिक सहयोग सुनिश्चित करना है। PHFI चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान करेगा, सार्वजनिक स्वास्थ्य नीति निर्माण का समर्थन करेगा और नवीन स्वास्थ्य समाधान विकसित करने में सहायता करेगा। समझौते में महाराष्ट्र में एक भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान (IIPH) स्थापित करने की भी संभावना है। IMMAST सिमुलेशन-आधारित विधियों का उपयोग करके तीन वर्षों में 1,000 नर्सों, छात्रों और संबद्ध पेशेवरों को प्रशिक्षित करेगा

 

<><><> 

 

Marking the World Day Against Human Trafficking, Telangana Labour Minister G. Vivek Venkataswamy yesterday launched a toll-free helpline- 8069434343 to report cases of bonded labour across the state. The initiative was announced during a state-level conference titled “The Way to Freedom”, held in Hyderabad.

The Minister assured that the Labour Department will take immediate action on complaints received through the helpline. As part of the state’s broader rehabilitation efforts, he also announced that rescued bonded labourers will be given priority for Indiraamma housing allocations. The Minister stated that February 9 will be observed every year as Bonded Labour Abolition Day in Telangana, commemorating the commitment to eradicating bonded labour. Over 200 survivors from various districts of Telangana participated in the conference.

 

<><><> 

 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स कल्याणी के पहला दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। कल आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने 48 एमबीबीएस स्नातकों और 9 पोस्ट-डॉक्टरल सर्टिफिकेट कोर्स के छात्रों को उपाधियाँ प्रदान कीं।
इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि इस संस्थान से स्नातक करने वाले छात्रों को गरीबों और वंचितों की स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान देना चाहिए और एम्स कल्याणी को राष्ट्रीय गौरव का केंद्र बनाना चाहिए।

 

<><><> 

 

श्रोताओं आप सुन रहे हैं कार्यक्रम आज सवेरे आकाशवाणी गोल्ड पर जया और रेनू के साथ। कार्यक्रम का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए, अब जानते हैं कि आज मेट्रोज में मौसम कैसा रहने वाला है। सबसे पहले बात दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के मौसम की।

दिल्ली में बादल छाए रहने और मध्यम वर्षा होने की संभावना है। राजधानी में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

मुम्बई में भी बादल छाए रहेंगे। मध्यम वर्षा के आसार हैं। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
कोलकाता में सामान्यतः बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है। शहर में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

चेन्‍नई, हैदराबाद और बेंगलुरु के मौसम

Chennai is expected to have generally cloudy sky with Light Rain or Drizzle. The minimum temperature was 28 degree Celsius and maximum will be around 38 degree.
Bengaluru is expected to have a generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 20 degree Celsius and maximum will be around 29 degree.
Hyderabad is expected to have a partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The temperature will hover between minimum of 22 degree and a maximum of 31 degree Celsius.

 

<><><> 

 

और श्रोताओं अब वक्त आ गया है अतीत के उस पार उन प्रमुख घटनाओं को याद करने का, जिन्होंने आज के दिन अपनी एक विशेष पहचान दर्ज की। आज 31 जुलाई, 2025 है और….
⦁ 1998 – सार्क का दसवां शिखर सम्मेलन श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में सम्पन्न।
⦁ In 1498, during his third voyage to the New World, Italian explorer Christopher Columbus discovered the island of Trinidad, located off the northeastern coast of South America
⦁ 2005 – उज़बेकिस्तान ने अमेरिका को अपने सैनिक अड्डे हटा लेने का आदेश दिया।
⦁ In 1790, the United States issued its first patent to inventor Samuel Hopkins for his “potash process.”
⦁ 2007 – भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर सुधीर पारिख को पाल हैरिस अवार्ड प्रदान किया गया।
⦁ In 1856, Christchurch, located on the east coast of New Zealand’s South Island, was officially chartered as a city.
⦁ 2008 – थाइलैंड की एक अदालत ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री थॉक्सिन शिनावात्रा की पत्नि को कर चोरी के मामले में दोषी पाये जाने पर तीन वर्ष की सज़ा सुनाई।
⦁ On this day in 1861, Cherrapunji in Meghalaya, recorded the highest rainfall ever in a single day, a staggering 9,300 mm.
⦁ In 1948, State Transport Corporation was established in Calcutta.
⦁ In 1992, Sitar maestro Pt. Ravishankar won the Magsaysay Award.
⦁ 2012- प्रो. अशोक सेन को पहले यूरी मिलनर फंडामेंटल फिजिक्स प्राइज़ (मौलिक भौतिकी पुरस्कार) के नौ विजेताओं में से एक विजेता घोषित किया गया।

 

<><><> 

 

पुण्यतिथि, जयंती या जन्मदिन…..
हम याद कर रहे हैं, पंजाब के महान् क्रान्तिकारी अमर शहीद उधम सिंह को, जिन्होंने भारत की आज़ादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया था। अमर शहीद ऊधम सिंह ने 13 अप्रैल, 1919 ई. को पंजाब में हुए भीषण जलियाँवाला बाग़ हत्याकांड के उत्तरदायी माइकल ओ’डायर की लंदन में गोली मारकर हत्या करके निर्दोष भारतीय लोगों की मौत का बदला लिया था।

 

<><><> 

 

आज ही के दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी आशुतोष दास ने हमें अलविदा कहा था। ‘प्रथम विश्व युद्ध’ समाप्त होते ही, गांधीजी के आह्वान पर, उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ दी और ग्रामीण जनता के उत्थान के कार्य में लग गए। सत्याग्रह आंदोलन में सक्रिय भाग लेने के कारण वे कई बार जेल गए। छात्र जीवन में ही वे ‘अनुशीलन समिति’ से जुड़ गए थे। इसी क्रांतिकारी संगठन से आगे चलकर क्रांतिकारी ‘युगांतर पार्टी’ अस्तित्व में आई। इस दौरान वे कई क्रांतिकारियों के संपर्क में आए और अपने ज़िले में इस संगठन को मज़बूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

<><><> 

 

James Travis Reeves (August 20, 1923 – July 31, 1964) was an American singer, songwriter, and musician. One of the earliest pioneers and practitioners of the Nashville sound, he played a central role in the sonic development of country music in the 1960s. Known as “Gentleman Jim”, his songs continued to chart for years after his death in a plane crash. He is a member of both the Country Music and Texas Country Music Halls of Fame.
Jim Reeves was a country music singer who had success early on in his career, first with the song “Mexican Joe” in 1953 for Abbott Records.
Let’s listen to the same song.

 

<><><> 

 

 

आज पुण्यतिथि है श्रीपाद दामोदर सातवलेकर की, उन्होंने बीसवीं सदी के भारतीय सांस्कृतिक उत्थान में विशिष्ट योगदान दिया था। वे वेदों का अध्ययन करने वाले सर्वप्रथम विद्वान थे। वेदों का जैसा अध्ययन और मनन सातवलेकर जी ने किया, वैसा शायद ही किसी अन्य भारतीय ने किया हो। वैदिक साहित्य के संबंध में उन्होंने अनेक लेख लिखे और हैदराबाद में ‘विवेकवर्धिनी’ नामक शिक्षा संस्था की स्थापना की। साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए श्री दामोदर को 1968 में भारत सरकार द्वारा ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया।

 

<><><> 

 

आज ही पुण्यतिथि है भारतीय ट्रैक-एंड-फील्ड एथलीट मान कौर की, उन्होंने कई श्रेणियों में कीर्तिमान बनाये थे। वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने कई स्वर्ण पदक जीते। मास्टर एथलीट मान कौर ऐसी शख्सियत थीं, जिन्होंने 105 साल लंबा जीवन जिया और मरते दम तक मुस्कारती दिखीं। मान कौर बताती थीं कि उनका जीवन बेहद मुश्किलों भरा रहा, गरीबी और कई मुसीबतें जीवन में आईं, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने दिमाग पर बोझ नहीं डाला। खुशी आई या गम आया, हमेशा वाहे गुरु का शुक्रिया अदा किया। वर्ष 2019 में उन्हें नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 

<><><> 

 

Joanne Rowling ( born 31 July 1965), known by her pen name J. K. Rowling, is a British author and philanthropist. She is the author of Harry Potter, a seven-volume fantasy novel series published from 1997 to 2007. The series has sold over 600 million copies, has been translated into 84 languages, and has spawned a global media franchise including films and video games. She writes Cormoran Strike, an ongoing crime fiction series, under the alias Robert Galbraith. Let’s listen to Hedwig’s Theme, from Harry Potter and the Sorcerer’s Stone.

 

<><><> 

 

सोने और खाने का नाम ज़िंदगी नहीं है। आगे बढ़ते रहने की लगन का नाम ज़िंदगी है।……ये कहना था हिन्दी और उर्दू के महानतम भारतीय लेखकों में से एक प्रेमचंद का। मूल नाम धनपत राय श्रीवास्तव, प्रेमचंद को नवाब राय और मुंशी प्रेमचंद के नाम से भी जाना जाता है। उपन्यास के क्षेत्र में उनके योगदान को देखकर बंगाल के विख्यात उपन्यासकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय ने उन्हें उपन्यास सम्राट कहकर संबोधित किया था। प्रेमचंद ने हिन्दी कहानी और उपन्यास की एक ऐसी परंपरा का विकास किया, जिसने पूरी सदी के साहित्य का मार्गदर्शन किया। उन्होंने मनुष्य के सभी वर्गों से लेकर पशु-पक्षियों तक को अपनी कहानियों में मुख्य पात्र बनाया है। उनकी कहानियों में किसानों, मजदूरों, स्त्रियों, दलितों, आदि की समस्याएं गंभीरता से चित्रित हुई हैं। उन्होंने समाजसुधार, देशप्रेम, स्वाधीनता संग्राम आदि से संबंधित कहानियाँ लिखी हैं। उनकी ऐतिहासिक कहानियों के साथ प्रेम संबंधी कहानियां भी काफी लोकप्रिय साबित हुईं जिसमें ग़बन, गोदान, बड़े घर की बेटी, नमक का दारोग़ा, पूस की रात आदि शामिल हैं।

 

<><><> 

 

Premchand is considered the first Hindi author whose writings prominently featured realism. His novels describe the problems of the poor and the urban middle-class. His works depict a rationalistic outlook, which views religious values as something that allows the powerful hypocrites to exploit the weak.

 

<><><> 

 

आज जन्मदिन है हिंदी फिल्म जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री मुमताज की। चुलबुली, हंसमुख और नटखट मुमताज जिस समय फिल्मी पर्दे पर अपने अभिनय का जादू बिखेरती थीं, उस समय हर कोई उनकी अदाकारी का कायल था। ‘आपकी कसम’, ‘रोटी’, ‘अपना देश’, ‘खिलौना’ और ‘सच्चा झूठा’ मुमताज की यादगार फिल्में हैं। मुमताज ने 12 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था। लता मंगेशकर द्वारा फिल्म लोफर में यह गाना मुमताज पर फिल्माया गया था।

मुमताज को 1970 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार, 1996 में फ़िल्मफ़ेयर लाइफ़टाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिले। यह गाना उनका आइकॉनिक सॉन्ग माना जाता है, जो आज भी लोगों की जुबां पर है।

 

<><><> 

 

आज ही जयंती है, भारतीय विद्वान, भाषाशास्त्री और गणितज्ञ, दामोदर धर्मानंद कोसंबी की। गणित के अलावा, उन्होंने भारत के इतिहास और संस्कृति में भी अतुलनीय योगदान दिया है। दामोदर धर्मानंद ने सोलह वर्षों तक ‘टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च’ में सेवा की। धर्मानंद जी ने प्राचीन भारतीय इतिहास और संस्कृति के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है।

 

<><><>

हिंदी सिनेमा में दिग्गज गायकों का जिक्र जब भी होता है, तो उसमें सुरों के बेताज बादशाह कहे जाने वाले मोहम्मद रफी का नाम जरूर आता है। मोहम्मद रफी की आवाज में जो दर्द था वो सुनने वाले के दिल में उतर जाया करता था। कहा जाता है कि कि वो संगीतकार से ये भी नहीं पूछते थे कि उन्हें गाना गाने के कितने रुपये मिलेंगे।

Mohammed Rafi (24 December 1924 – 31 July 1980) was an Indian playback singer. He is considered to have been one of the greatest and most influential singers of the Indian subcontinent. Rafi was notable for his versatility and range of voice; his songs varied from fast, peppy numbers to patriotic songs, sad numbers to highly romantic songs, qawwalis to ghazals and bhajans to classical songs.

He is known for his ability to mould his voice to the persona and style of the actor lip-syncing the song on screen in the movie.

He received six Filmfare Awards and one National Film Award in India. In 1967, he was honored with the Padma Shri award by the Government of India. In 2001, Rafi was honoured with the “Best Singer of the Millennium” title by Hero Honda and Stardust magazine. In 2013, Rafi was voted for the Greatest Voice in Hindi Cinema in a CNN-IBN poll.

He recorded songs for over a thousand Hindi films and in many Indian languages as well as some foreign languages, though primarily in Urdu and Punjabi, over which he had a strong command. He recorded as many as 7,000 songs throughout his career, spanning several languages such as Konkani, Assamese, Bhojpuri, Odia, Bengali, Marathi, Sindhi, Kannada, Gujarati, Tamil, Telugu, Magahi, Maithili, etc. Apart from Indian languages, he also sang in some foreign languages, including English, Persian, Arabic, Sinhala, Mauritian Creole, and Dutch.

 

<><><>