मुख्य समाचार :-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सरकार किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस योजना से न केवल पिछड़े जिलों में फसल-उत्पादन में वृद्धि होगी बल्कि खाद्य उपलब्ध कराने वालों की आय में भी बढोत्तरी होगी। इस योजना का उद्देश्य कृषि उत्पादकता को बढ़ाना, फसल विविधीकरण और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाना, पंचायत और ब्लॉक स्तर पर फसल कटाई के बाद भंडारण को बढ़ाना, सिंचाई सुविधाओं में सुधार करना और दीर्घकालिक तथा अल्पकालिक ऋण की उपलब्धता को सुगम बनाना है। वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों में ”प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना” के अंतर्गत सौ जिलों के विकास के लिए इस कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड और उसके अन्य संयुक्त उद्यमों या सहायक कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये तक के निवेश के लिए एनटीपीसी लिमिटेड को अधिक शक्ति दिये जाने को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के फैसले पर, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस कदम से अक्षय ऊर्जा क्षमता को मजबूत करने के भारत के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा।
<><><>
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज नई दिल्ली में प्रतिष्ठित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार प्रदान करेंगी। इस कार्यक्रम में शहरी भारत के सबसे स्वच्छ शहरों को सम्मानित किया जायेगा और स्वच्छ भारत मिशन-शहरी को आगे बढ़ाने के प्रयासों को मान्यता दी जायेगी। इस वर्ष ये पुरस्कार चार श्रेणियों में प्रदान किए जाएँगे, जिनमें सुपर स्वच्छ लीग शहर और अधिक जनसंख्या वाले पांच शहरों में से शीर्ष तीन स्वच्छ शहर शामिल हैं। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष कुल 78 पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे। मंत्रालय ने कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में शहरी स्वच्छता और सेवा वितरण का आकलन करने के लिए एक स्मार्ट और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया गया है, जो शहरों में स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन का संपूर्ण दृश्य प्रस्तुत करता है।
<><><>
Electronics and Information Technology Minister Ashwini Vaishnaw has announced that Artificial Intelligence training will be provided to ten lakh citizens in the country free of cost, and priority will be given to Village Level Entrepreneurs (VLEs). Mr. Vaishnaw made this announcement in an event – ‘CSC Diwas’ organised in New Delhi, celebrating 10 Years of Digital India. The event marked a decade of transformative digital empowerment across the nation.
Highlighting the efforts and achievements of Common Service Centers (CSC) workers, Mr. Vaishnaw said that Village Level Entrepreneurs across the country have set a remarkable example by delivering the benefits of Digital India to every citizen. He added that CSC has reached nearly 90 percent of villages in the country.
<><><>
सरकार ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच पोलावरम बनकाचेरला लिंक परियोजना तथा लंबित अंतर-राज्यीय जल मुद्दों से संबंधित मामलों की जाँच के लिए एक उच्च-स्तरीय तकनीकी समिति गठित करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल की अध्यक्षता में कल नई दिल्ली में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। जल शक्ति मंत्रालय ने कहा कि दोनों राज्यों और केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों की यह समिति लंबित मुद्दों का मिलकर आकलन करेगी और समान तथा प्रभावी जल बंटवारा सुनिश्चित करने के लिए न्यायसंगत और तकनीकी रूप से व्यवहार्य समाधान की सिफारिश करेगी।
<><><>
An earthquake of magnitude 7.3 struck Alaska in United States last night at around 2:07 AM, Indian Time. Alaska’a earthquake monitoring agency said the epicenter was located located 89 kilometers south of Sand Point in Alaska. The agency further said that the shock was felt over a broad region, extending as far as Anchorage and Juneau, where reported shaking was light. No injury or casualty has been reported so far. Alaska Earthquake Center (AEC) Director and State Seismologist Michael West said that the strong shocks were downgrading with time and there is no warning of tsunami.
<><><>
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित अंतरिम व्यापार समझौते पर चल रही बातचीत जल्द पूरी हो सकती है। श्री ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत सकारात्मक माहौल में चल रही है और प्रस्तावित समझौता अमरीकी कंपनियों को अमरीका और इंडोनेशिया के बीच हुए व्यापार समझौते के अनुरूप भारतीय बाज़ार में बेहतर पहुँच प्रदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि अमरीका को इंडोनेशिया में पूरी पहुँच मिली हुई है और भारत भी इसी दिशा में काम कर रहा है।
<><><>
In Women’s Cricket, India defeated hosts England by 4 wickets in the first ODI match at The Rose Bowl in Southampton last night. With this win, the Women in Blue are leading the 3-match series 1-nil. Opting to bat first, England made 258 for 6 in stipulated 50 overs, with Sophia Dunkley’s 83 off 92 balls. For India, Kranti Goud and Sneh Rana each bagged 2 wickets. In response, Harmanpreet Kaur led Indian side managed to chase the score with 10 balls remaining. Deepti Sharma was declared Player of the Match for her unbeaten innings of 62 runs. India will now aim to clinch the series in the second ODI clash at Lord’s in London on Saturday.
<><><>
फुटबॉल में भारत की अंडर-20 महिला राष्ट्रीय टीम ने कल रात ताशकंद में खेले गए अपने दूसरे मैत्री मैच में उज्बेकिस्तान को 4-1 से आसानी से हरा दिया। मैच के आधे समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। भारत की ओर से शिबानी देवी नॉन्गमेकप्म ने दो गोल किए जबकि सुलांजना राउल और नेहा ने 1-1 गोल किया। उज्बेकिस्तान की ओर से शाखनोजा देकान बाईबा ने एकमात्र गोल किया। पहला मैत्री मैच 1-1गोल की बराबरी पर समाप्त हुआ था।
<><><>
महानगरों की खबरें:-
The Tamilnadu Government has allowed an increase in intake at arts and science colleges by upto 20 percent for the 2025-26 academic year. The Minister of higher education Govi Chezhian said that with more students waiting to gain admission to Government arts and science colleges, the number of seats in State – run colleges will be allowed an increase by 20 percent this year. He added that aided colleges will be allowed to increase their intake by 15 percent and private colleges by 10 percent. In the Government arts and science colleges nearly one lakh students have been enrolled so far against 1.26 lakh seats.
<><><>
Indian Institute of Technology Madras yesterday announced the launch of YD One, India’s lightest active wheelchair and the first indigenously developed precision mono-tube rigid-frame wheelchair. Weighing just 9 kg, YD One is custom-built for each user’s body, posture, and mobility needs. Made with aerospace-grade materials, it offers strength, efficiency, and easy handling, matching global standards but at a much lower cost. Surgeon Vice Admiral Anupam Kapur praised IIT Madras for developing products with a heart and highlighted a new ICMR-approved Centre for Advanced Research that will work with IIT Madras to medically validate and certify these innovations. He emphasized that true independence means inclusion, dignity, and self-reliance for all. As per WHO, nearly 1.9 billion people live with some form of disability, a number expected to rise to 2.5 billion by 2058.
<><><>
Karnataka Council Chairman Basavaraj Horatti will participate in the Legislative Summit to be held in Boston in USA from August 4th to 6th. The three day summit will feature conferences, seminars and discussions on topics including the role of legislative assemblies in strengthening democracy, non partisan management of legislative assemblies and financial autonomy for legislative assemblies. Over 15000 people, including political leaders and policy makers from across the world will participate in the programme. The Chairman will address the conferences on the role of the legislature in the development of the country. He also said that positive changes can be expected by adopting the discussions in the brainstorming sessions held in the Summit.
<><><>
The Telangana government has confirmed 566 Mandal Parishad Presidents (MPPs) and Zilla Parishad Territorial Constituencies (ZPTCs) seats and 5,773 Mandal Parishad Territorial Constituencies (MPTCs) seats for the upcoming local body elections. There are 12,778 Gram Panchayats and around 1.12 lakh wards across the state. Following High Court directions to complete elections by September 30, Director of Panchayat Raj G. Srijana has instructed officials to begin preparations immediately.
<><><>
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल जन सेवा केंद्र का 16वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि जन सेवा केंद्र ग्रामीण भारत को सशक्त बना रहे हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि देशभर में 4 लाख से ज्यादा जन सेवा केंद्र चल रहे हैं, जो गांव-गांव में लोगों को सरकारी सेवाएं, डिजिटल सुविधाएं और नए अवसर उपलब्ध करा रहे हैं। श्रीमती गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक उद्धरण को याद करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया का सपना ग्रामीण भारत के जरिए ही पूरा होगा।
<><><>
समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने नशामुक्ति अभियान पर कल एक समीक्षा बैठक की। बैठक में उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिले के जिलाधिकारी, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला और बाल विकास, मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों और इस क्षेत्र में कार्यरत समाजिक संस्थाओं ने भाग लिया। बैठक में मंत्री ने नशे के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने के लिए नशे की बिक्री वाले स्थानों पर बीट अफसर की जवाबदेही तय करने के लिए पुलिस आयुक्त को पत्र भी लिखा है। श्री रविन्द्र इंद्राज ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान, पुलिस और जनसहयोग से अपने परिसर के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर रोक लगाएं।
<><><>
मुंबई विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर करने के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस केंद्र का उद्घाटन किया गया। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय में अपर सचिव – उच्च शिक्षा डॉ. सुनील बरनवाल ने प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान कार्यक्रम द्वारा समर्थित इस केंद्र का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया। इसका उद्देश्य अत्याधुनिक अनुसंधान, नवाचार और अंतःविषय सहयोग का केंद्र विकसित करना है। यह विशेष रूप से कृत्रिम मेधा के माध्यम से महिला स्वास्थ्य को बेहतर करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
<><><>
मध्य रेलवे ने कल मुंबई मंडल के छह हेरिटेज स्टेशनों का शताब्दी समारोह आयोजित किया। इनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, रे रोड, आसनगांव, वासिंद, कसारा और इगतपुरी स्टेशन शामिल हैं। स्टेशन महोत्सव के तहत, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर एक हेरिटेज प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे (जीआईपीआर) युग से संबंधित विभिन्न कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया।
<><><>
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि सरकार मुंबई में परिवहन सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठा रही है। मुंबई की उपनगरीय ट्रेनों में भीड़ कम करने के उपाय सुझाने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। श्री सरनाईक ने राज्य विधानसभा को बताया कि ट्रेनों में भीड़ कम करने के उपाय खोजने के लिए रेलवे के साथ एक बैठक हुई है। उन्होंने कहा कि यात्रा को आसान बनाने के लिए सरकार जल परिवहन, पॉड टैक्सी और रोपवे जैसे वैकल्पिक परिवहन विकल्पों पर विचार कर रही है।
<><><>
भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में 2026 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में रोहिंग्या प्रवासियों से मुक्त मतदाता सूची की मांग तेज कर दी है। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कल कोलकाता स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तक एक विरोध मार्च का नेतृत्व किया और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर मतदाता सूची में रोहिंग्याओं के नाम शामिल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने मतदाता सूची में किसी भी तरह की हेराफेरी के खिलाफ चेतावनी दी। इस मुद्दे ने भाजपा और टी.एम.सी. के बीच राजनीतिक टकराव को तेज कर दिया है, तथा पहचान और नागरिकता प्रमुख चुनावी विषय बनकर उभरे हैं।
<><><>
महानगरों का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बादल छाने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।
मुम्बई में भी मॉनसून के बादल छाए रहेंगे तथा हल्की वर्षा होने के आसार हैं। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
City of Joy कोलकाता में आंशिक बादल छा सकते हैं। हल्की वर्षा भी हो सकती है। न्यूनतम तापमान 25 तथा अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
चेन्नई, बंगलूरू और हैदराबाद का मौसम।
Chennai is expected to have generally cloudy sky with heavy rain. The minimum temperature was 28 degrees Celsius and maximum will be around 35 degrees.
Bengaluru is also expected to have generally cloudy sky with Heavy rain. The minimum temperature was 20 degrees Celsius and maximum will be around 30 degrees.
Hyderabad is expected to have generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The temperature will hover between a minimum of 24 degrees and a maximum of 32 degrees Celsius.
<><><>
And listeners today the world comes together to celebrate World Day for International Justice, a powerful reminder of our shared commitment to justice, accountability, and human dignity. Marking the anniversary of the Rome Statute that founded the International Criminal Court, this day highlights how justice underpins peace and human rights globally.
Across the country, awareness campaigns and student dialogues fuel a shared vision: justice is not just a promise but a living reality.
<><><>
Today, we’re celebrating World Emoji Day, a day to tribute to the tiny digital symbols that have transformed the way we communicate.
The date, July 17, was chosen because it appears on the calendar emoji on most platforms. Originally linked to Apple’s iCal launch in 2002, it has since become the unofficial birthday of the emoji and a global moment to recognize their cultural impact.
<><><>
17 जुलाई का इतिहास-
⦁ 1850 – हार्वर्ड वेधशाला ने तारे का पहला चित्र लिया।
⦁ 1862 – The U.S. Second Confiscation Act, passed, declared that slaves reaching Union lines gained their freedom.
⦁ 1919 – फिनलैंड में संविधान को अंगीकार किया गया।
⦁ 1924 – ऑस्ट्रेलिया में संघीय चुनाव में मतदान अनिवार्य हो गया।
⦁ 1929 – सोवियत संघ ने चीन के साथ कूटनीतिक संबंध समाप्त कर लिया।
⦁ 1975 – Two Superpowers the U.S. Apollo 18 and Soviet Soyuz 19 spacecraft met and docked in space for the first time.
⦁ 1998 – The Rome Statute, which marked the creation of the International Criminal Court, was adopted.
⦁ 1994 – धूमकेतू शुमेकर लेवी-९ का पहला टुकड़ा बृहस्पति ग्रह से टकराया।
⦁ 1995 – फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स दुनिया का सबसे अमीर आदमी बने।
⦁ 1948- Today marks a significant moment in Indian history, the day when women were officially allowed to appear for examinations for all public services, including the Indian Administrative Service (IAS) and the Indian Police Service (IPS).
⦁ 2002 – रूस की स्वेतलाना फीफाप्रोवा ने पोल वाल्ट स्पर्द्धा में नया यूरोपीय रिकार्ड क़ायम किया।
⦁ 2006 – डिस्कवरी अंतरिक्ष यान फ़्लोरिडा के अंतरिक्ष केंद्र कैप कनैवरल में अपनी 13 दिन की अंतरिक्ष यात्रा पूरी कर पृथ्वी पर सकुशल उतरा।
⦁ 2019 – World Health Organization declares the DR Congo Ebola outbreak a public health emergency of international concern.
<><><>
जन्मदिन, जयंती या पुण्यतिथि –
भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री, गायिका और फ़िल्म निर्माता कानन देवी की आज पुण्यतिथि है। कानन देवी एक प्रशिक्षित गायिक तो नहीं थी लेकिन सिनेमा जगत में जिस दौर में वह सक्रिय थीं, उन्होंने अपनी लगन और प्रतिभा के बल पर अपना स्थान बनाया। वह पहली बांग्ला कलाकार थीं, जिन्हें भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए 1976 में ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था। कानन देवी ने 10 वर्ष की उम्र में फ़िल्म ‘जयदेव’ में काम किया। वर्ष 1934 में प्रदर्शित फ़िल्म ‘माँ’ बतौर अभिनेत्री कानन देवी के सिने कैरियर की पहली हिट फ़िल्म साबित हुई। अन्य मुख्य फ़िल्में हैं – मुक्ति, जवाब, हॉस्पिटल, वनफूल, फैसला, आशा और राजलक्ष्मी आदि।
Her singing style, usually in rapid tempo, was used instrumentally in some of the biggest hits of New Theatres, Kolkata.
<><><>
Richard Gordon Gould was an American physicist who is sometimes credited with the invention of the laser and the optical amplifier. (Credit for the invention of the laser is disputed, since Charles Townes and Arthur Schawlow were the first to publish the theory and Theodore Maiman was the first to build a working laser). Gould is best known for his thirty-year fight with the United States Patent and Trademark Office to obtain patents for the laser and related technologies. He also fought with laser manufacturers in court battles to enforce the patents he subsequently did obtain.
He played an important role in early laser research and coined the word laser (light amplification by stimulated emission of radiation).
<><><>
Flying Officer Nirmal Jit Singh Sekhon was a pilot with a Gnat detachment posted in Srinagar for the valley’s air defence against Pakistani air strikes. On this day during the 1971 Indo-Pak War, a wave of six enemy Sabre aircraft assaulted Srinagar Airfield. However, Flying Officer Sekhon was unable to take off immediately due to dust clouds created by another aircraft that had just taken off. By the time the runway was ready for takeoff, six enemy planes were overhead, and the airfield was being strafed.
Despite the dangers of attempting to take off during an attack and the odds stacked against him, Flying Officer Sekhon took off and engaged two of the attacking Sabres right away. In the combat that ensued, he almost held his own at tree-top height but was eventually defeated by the sheer weight of numbers. His plane crashed, and he lost his life. Flying Officer Sekhon achieved his goal by sacrificing himself for the defence of Srinagar because the enemy aircraft abandoned the scene of the combat without pressing their attack against the town and the base.
He was posthumously awarded India’s highest gallantry award, Param Vir Chakra, for his sublime heroism, supreme gallantry, flying skills, and determination, above and beyond the call of duty.
<><><>
Today we also remembering IG Patel he was an Indian economist and civil servant who served as the fourteenth Governor of the Reserve Bank of India from 1 December 1977 to 15 September 1982.
His varied career included stints as an economic advisor in the finance ministry
Patel agreed with his peers that the main purpose of early Indian development planning should be to build a diversified industrial base rather than focus on a few exporting sectors.
<><><>
भारतीय संगीत जगत के मनीषी लालमणि मिश्र का भी आज स्मरण कर रहे हैं, जिनकी आज पुण्यतिथि है। लालमणि मिश्र ने विचित्र वीणा की वादन तकनीक विकसित करने के साथ भारतीय संगीत वाद्यों के इतिहास तथा विकास क्रम पर अनुसन्धान भी किया। वैदिक संगीत पर शोध करते हुए उन्होंने सामिक स्वर व्यवस्था का रहस्य सुलझाया। सामवेद के इन प्राप्त स्वरों को संरक्षित करने के लिए उन्होंने ‘राग सामेश्वरी’ का निर्माण किया। भरत मुनि द्वारा विधान की गयी बाईस श्रुतिओं को मानव इतिहास में पहली बार डॉ. मिश्र द्वारा निर्मित वाद्य यंत्र श्रुति-वीणा पर एक साथ सुनना सम्भव हुआ। संगीत की हर विधा में पारंगत लालमणि मिश्र ने अपनी साधना और शोध के बल पर एक अलग शैली विकसित की, जिसे ‘मिश्रवाणी’ के नाम से स्वीकार किया गया।
<><><>
Now talk about another muscians John William Coltrane he was an American jazz saxophonist, bandleader and composer. He is among the most influential and acclaimed figures in the history of jazz and 20th-century music.
Born and raised in North Carolina, after graduating from high school Coltrane moved to Philadelphia, where he studied music. Working in the bebop and hard bop idioms early in his career, Coltrane helped pioneer the use of modes and was one of the players at the forefront of free jazz. Listen this music…
<><><>
आज ही पुण्यतिथि है हिन्दी सिनेमा जगत की जानी मानी अभिनेत्री रीता भादुड़ी की। वह 1968 से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहीं। अपने पांच दशक के कॅरियर में रीता भादुड़ी ने ‘कभी हां कभी ना’, ‘क्या कहना’, ‘दिल विल प्यार व्यार’ और ‘मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं’ जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने गुजराती फिल्मों में भी काम किया था। तीन दशक लंबे कॅरियर में रीता भादुड़ी 30 से ज्यादा टीवी धारावाहिकों के अलावा लगभग 70 फ़िल्मों में नज़र आईं। उनकी चचर्ति फ़िल्मों की बात करें तो रीता भादुड़ी ‘सवान को आने दो’, ‘विश्वनाथ’, ‘अनुरोध’ से लेकर हाल के वर्षों में ‘क्या कहना’ और ‘दिल विल प्यार व्यार’ जैसी फ़िल्मों में नज़र आई थीं।
<><><>
Lets talk about another musican now Billie Holiday jazz and swing music singer. Nicknamed “Lady Day” by her friend and music partner, Lester Young, Holiday made significant contributions to jazz music and pop singing. Holiday signed a recording contract with Brunswick in 1935. Her collaboration with Teddy Wilson produced the hit “What a Little Moonlight Can Do”, which became a jazz standard.
<><><>
आइए नमन करते हैं परमवीर चक्र विजेता वीर जवान – निर्मलजीत सिंह सेखों को, जिनकी आज पुण्यतिथि है। यह सम्मान उन्हें 1971 में मरणोपरांत मिला। भारतीय वायु सेना से परमवीर चक्र के एकमात्र विजेता फ़्लाइंग ऑफ़िसर निर्मलजीत सिंह सेखों ने 1971 में पाकिस्तान के विरुद्ध लड़ते हुए उस युद्ध में वीरगति पाई, जिसमें भारत विजयी हुआ और पाकिस्तान से टूट कर उसका पूर्वी हिस्सा, बांग्लादेश के नाम से स्वतंत्र राष्ट्र बना। युद्ध के दौरान निर्मलजीत सिंह श्रीनगर वायु सेना के अड्डे पर तैनात थे। नेट हवाई जहाजों पर करिश्मे के लिए निर्मलजीत सिंह उस्ताद माने जाते थे।
<><><>
आज ही पुण्यतिथि है रजत मुखर्जी की। वे प्रसिद्ध भारतीय फ़िल्म निर्देशक थे, जो मुख्य तौर से हिंदी सिनेमा में सक्रिय रहे। हिंदी सिनेमा में रजत मुखर्जी कई बेहतरीन फ़िल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं, जिनमें ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘लव इन नेपाल’ और ‘रोड’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं। रजत मुखर्जी ने रामगोपाल वर्मा के साथ मिलकर ‘प्यार तूने क्या किया’ के साथ हिंदी सिनेमा में अपने सफर की शुरुआत की थी।
<><><>