छिप-छिप अश्रु बहाने वालों
मोती व्यर्थ लुटाने वालों
कुछ सपनों के मर जाने से जीवन नहीं मरा करता है।
सपना क्या है? नयन सेज पर,
सोया हुआ आँख का पानी,
और टूटना है उसका ज्यों,
जागे कच्ची नींद जवानी,
गीली उमर बनाने वालों! डूबे बिना नहाने वालों
कुछ पानी के बह जाने से सावन नहीं मरा करता है।
कुछ सपनों के मर जाने से जीवन नहीं मरा करता है।
नमस्कार श्रोताओं….सुविख्यात कवि गोपालदास नीरज की इन प्रेरणादायक पंक्तियों के साथ विशेष समाचार पत्रिका कार्यक्रम आज सवेरे में आपका बहुत-बहुत अभिनंदन…स्वागत…कार्यक्रम में एक बार फिर हाजिर है आपका दोस्त और होस्ट मुकेश कुमार बल कार्यक्रम आज सवेरे में और मेरे साथ हैं आज शगुन चौपडा। शगुन आपको भी मेरा नमस्कार। आधे घंटे के इस कार्यक्रम में हम आप तक पहुंचाएंगे देश-दुनिया के समाचार और वो सभी रोचक जानकारी जिनका है आपसे सरोकार….
Hello Mukesh, and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 MHz and the Akashvani Network. You’re listening to our daily news magazine programme, Aaj Savere, where we bring you the latest national and international news, metro city updates, and some historical information related to this day, the 16th of July, 2025.
Mukesh, on this day, exactly 80 years ago, history witnessed a moment that changed the course of humanity—the first test detonation of a nuclear weapon, known as the Trinity test, in the desert of New Mexico. As the silent dawn broke with an explosion brighter than a thousand suns, J. Robert Oppenheimer, the father of the atomic bomb, recalled a verse from the Bhagavad Gita:
“Now I am become Death, the destroyer of worlds.”
Today marks the official beginning of the nuclear age – an age that has shaped geopolitics, inspired reflection, and remains deeply relevant to our world.
We’ll talk more about events from this day in our history segment later. But first, let’s begin with the headlines.
<><><>
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमला, जम्मू-कश्मीर की पर्यटन अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने और धर्म के आधार पर भेदभाव लाने के लिए जानबूझकर कराया गया। कल शाम चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन परिषद को संबोधित करते हुए डॉ. जयशंकर ने आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद को कतई बर्दाश्त न करने की नीति अपनाने का आह्वान किया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा का उल्लेख करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि इसकी साजिश और वित्त पोषण करने वालों को जवाबदेह ठहराया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने का प्रयास जारी रखेगा।
अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली में मौजूदा अव्यवस्था का उल्लेख करते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि आर्थिक अस्थिरता बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत ने स्टार्टअप और नवाचार से लेकर पारंपरिक औषधि तथा डिजिटल बुनियादी ढांचा क्षेत्र में कई पहल किये हैं। उन्होंने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन में समन्वय बढाने के लिए अधिक व्यापार, निवेश और आदान-प्रदान जरूरी है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन गलियारा परियोजना को सशक्त किए जाने पर भी जोर दिया।
<><><>
New Delhi has urged Dhaka to reconsider its decision to demolish the ancestral property of renowned filmmaker Satyajit Ray. India has also offered assistance to preserve the iconic building, which is seen as a symbol of the Bengali cultural renaissance.
Describing the proposed demolition of the landmark building in Mymensingh as a matter of profound regret, India has requested Bangladesh to convert it into a museum that reflects the shared cultural heritage of both countries. It also pledged its full cooperation in this effort. The historic building belonged to Satyajit Ray’s grandfather, the celebrated litterateur Upendra Kishor Ray Chowdhury. Currently owned by the Bangladesh government, the property is in a state of disrepair.
<><><>
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने अभिवावकों से सात वर्ष की आयु से अधिक के बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अद्यतन कराने को कहा है।
<><><>
The Health Ministry has rejected media reports claiming that it directed warning labels to be issued on food items such as samosa, jalebi, and laddoo. In an official statement, the Ministry clarified that these reports are misleading, incorrect, and baseless.
It explained that a separate advisory had been issued as part of an initiative to promote healthier food choices in workplaces. The advisory recommends displaying informational boards in areas like lobbies, canteens, cafeterias, and meeting rooms to raise awareness about the harmful effects of hidden fats and excessive sugar in certain food items.
<><><>
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने रूस और उसके सहयोगियों पर एक सौ प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की धमकी खारिज कर दी है। उन्होंने कहा कि उनका देश अतिरिक्त प्रतिबंधों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के बाद श्री लावरोव ने कहा कि रूस पहले से ही कडे़ प्रतिबंधों का सामना कर रहा है और नए प्रतिबंधों की चुनौतियों से भी निपट लेगा। रूस के विदेश मंत्री की यह टिप्पणी, राष्ट्रपति ट्रंप के इस बयान के बाद आयी है कि अगर रूस 50 दिन के अंदर यूक्रेन युद्ध समाप्त करने पर सहमत नहीं होता है, तो उस पर एक सौ प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाया जायेगा।
<><><>
Israeli air strikes has killed over 90 people across the Gaza Strip within a span of 24 hours, in one of the deadliest attacks launched on Monday evening. Gaza’s Health Ministry reported yesterday that 278 people were injured in the strikes and taken to hospitals. The Israeli military has not yet commented on the attacks.
<><><>
भारत की अंडर-20 महिला फुटबाल टीम ताशंकद के डोस्टलिक स्टेडियम में आज उज्बेकिस्तान के साथ दूसरा और अंतिम मैत्री मैच खेलेगी। मैच भारतीय समयानुसार रात साढे आठ बजे शुरू होगा। सोमवार को पहला मैत्री मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ था। हाफ टाईम तक उज्बेकिस्तान की 1-0 की बढत के बाद सुलंजना राउल ने 79वें मिनट में गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया। दोनों टीमें अगले महीने एएफसी अंडर-20 महिला एशियन कप क्वालिफायर की तैयारी में लगी हैं। क्वालिफायर में भारत का सामना इंडोनेशिया, तुर्कमेनिस्तान और म्यांमा से होगा। जबकि उजबेकिस्तान का मुकाबला बहरीन, उत्तरी मरियाना द्वीप और जॉर्डन से होगा। प्रत्येक ग्रुप की विजेता टीमें और दूसरे स्थान की शीर्ष तीन टीमें अगले वर्ष थाइलैंड में फाइनल प्रतियोगिता के लिये क्वालिफाई करेंगी।
<><><>
Indian women’s hockey forward Deepika has won the Poligras Magic Skill Award 2024-25 for her spectacular solo goal against the world No. 1 Netherlands in the FIH Hockey Pro League. The award, decided by a global fan vote held from July 4 to 13, celebrates moments of individual brilliance in hockey.
<><><>
दिल्ली में, अब हरित वर्ग के उद्योगों को पर्यावरणीय मंज़ूरी बीस दिन के भीतर देनी होगी। दिल्ली के पर्यावरण और उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि कारोबारी सुगमता के लिए समय-सीमा को एक सौ बीस दिन से घटाकर बीस दिन कर दिया गया है। इस अवधि के भीतर मंज़ूरी न मिलने पर हरित वर्ग के उद्योगों के आवेदन अगस्त महीने से स्वत: स्वीकृत मान लिए जायेंगे। इस पहल से दिल्ली में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र को गति मिलने की संभावना है। श्री सिरसा ने कहा कि यह सुधार राजधानी में उद्यमों को बढ़ाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
<><><>
दिल्ली सरकार में जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा है कि सरकार ने यमुना की सफाई अभियान के अन्तर्गत उन छोटे नालों का ड्रोन सर्वेक्षण शुरू कर दिया है जो बिना उपचारित अपशिष्ट को बड़ी जल निकासी प्रणालियों में डालते हैं। उन्होंने बताया कि शहर में 22 बड़े नाले हैं, जिनमें सबसे बड़ा नजफगढ़ नाला, शाहदरा नाला और पूरक नाला शामिल हैं, जो यमुना में गिरते हैं। श्री वर्मा ने बताया है कि लगभग 300 उप-नाले इन बड़े नालों में गिरते हैं, जिससे कुल प्रदूषण का भार बढ़ जाता है।
<><><>
दिल्ली पुलिस ने कल बैंक खाते में रूपये जमा करने के बदले नक़दी के नाम पर फ़र्ज़ी नोट देने वाले ठग गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने बताया कि गिरोह ने शिकायतकर्ता से 40 लाख रुपये बैंक खाते में जमा कराकर, बदले में एक करोड़ 25 लाख के नकली नोट देकर ठगा था। मीडिया के साथ बातचीत में पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि आरोपियों के पास से एक करोड 25 लाख रुपये के फ़र्ज़ी नोट, नोट गिनने की मशीन, साढे सात लाख नक़द रुपये और अपराध में इस्तेमाल किये गए मोबाइल बरामद किये गये हैं।
<><><>
27 अगस्त से शुरू होने वाले गणेश उत्सव के लिए महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम 23 अगस्त से 7 सितंबर के बीच मुंबई, ठाणे और पालघर के प्रमुख बस डिपो से कोंकण क्षेत्र तक यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए पांच हज़ार अतिरिक्त बसें चलाएगा। यात्री इन बसों के लिए आधिकारिक वेबसाइट n public . msrtcors . com , MSRTC बस डिपो पर, या MSRTC बस आरक्षण ऐप के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं। 22 जुलाई से समूह आरक्षण की सुविधा भी उपलब्ध होगी। राज्य परिवहन निगम ‘अमृत’ वरिष्ठ नागरिकों के लिए 100 प्रतिशत किराए में छूट और वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत किराए में छूट प्रदान करेगा।
<><><>
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास एक यात्री सुविधा और टर्मिनल के निर्माण को मंजूरी दे दी है मंगलवार को एक सुनवाई के दौरान, मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे और न्यायमूर्ति संदीप मार्ने की खंडपीठ ने फैसला सुनाया कि मौजूदा यात्री सुविधा को चरणबद्ध ढंग से बंद किया जाना चाहिए। नई यात्री सुविधा के लिए न्यायालय ने कहा कि प्रस्तावित एम्फीथिएटर का उपयोग केवल बैठने की सुविधा के लिए किया जाना चाहिए, मनोरंजन के लिए नहीं।
<><><>
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज-बीएसई ने निवेशकों को आश्वस्त किया है कि उसके सभी परिचालन बिना किसी बाधा के और सामान्य रूप से जारी रहेंगे। यह बयान बम की धमकी की सूचना के बाद जारी किया गया। 13 जुलाई की रात को एक अज्ञात ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिलने की पुष्टि करते हुए, बीएसई ने कहा कि उसने संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बीएसई ने कहा है कि उसने अपने परिसर में सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी है और इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की है।
<><><>
विशिष्ट सूचना के आधार पर, मुंबई के राजस्व खुफिया निदेशालय ने दोहा से मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आ रही एक भारतीय महिला से जाँच के दौरान कोकीन के कुल 300 कैप्सूल बरामद किए हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार, बरामद कोकीन की अनुमानित कीमत लगभग 62 करोड़ छह लाख रुपये है। मामले की जाँच जारी है।
<><><>
कोलकाता मेट्रो रेलवे यात्रियों के सुविधा के लिए हर संभव सुरक्षा उपाय कर रहा है। मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक पी. उदय कुमार रेड्डी के निर्देशानुसार, मेट्रो कर्मचारियों को उचित और अद्यतन प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए नियमित रूप से मॉक ड्रिल और विशेष प्रशिक्षण सत्र आदि आयोजित किए जा रहे हैं। एक अनूठी पहल के अंतर्गत मेट्रो अधिकारियों ने नोआपाड़ा प्रशिक्षण केंद्र में एक तनाव प्रबंधन शिविर का आयोजन किया है, जिसमें मोटरमैन, तकनीशियन, वरिष्ठ यातायात सहायक, वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर और सुरक्षा परामर्शदाता भाग ले रहे हैं। यह शिविर इस सप्ताह सोमवार को शुरू हुआ और 18 जुलाई को समाप्त होगा।
<><><>
Chennai 1–
The Nilgiri Mountain Railway (NMR) celebrated 20 years of its heritage status yesterday. Considered a marvel of engineering and technology, the NMR is the steepest mountain railway in the country. It was constructed in 1908 and declared a UNESCO World Heritage Site in 2005. Also called the Ooty Toy Train, it is known for offering a fairy-tale experience of the Nilgiri Hills. It is the only rack-and-pinion line running the 46 km distance from Mettupalayam to Ooty. The NMR remains extremely popular among tourists, including foreigners.
<><><>
Chennai 2-
Tamil Nadu will host the fourth Asian Surfing Championship from August 3 to 12 at Mamallapuram, near Chennai. The state government has allocated 3.30 crore rupees for the successful conduct of the tournament. The event is significant as it will serve as the final qualifier for the 2026 Asian Games, to be held in Japan. Twenty countries are expected to participate in the championship, with around 150 athletes competing in this international event.
<><><>
Bengaluru METRO NEWS –
Karnataka Minister for Medical Education, Skill Development, Entrepreneurship and Livelihood, Dr. Sharanprakash R. Patil, has urged people not to be alarmed by recent reports of heart attack cases in the state. Addressing the media in Bengaluru yesterday, the minister said that the number of patients visiting Jayadeva Heart Hospital in Bengaluru has increased primarily because many are seeking preventive check-ups.
He advised people to maintain a healthy lifestyle and emphasized that undergoing medical check-ups without specific symptoms or reasons is unnecessary. Referring to reports that 24 people died of heart attacks in Hassan, the minister clarified that only 10 of those deaths were due to heart attacks, while the remaining fatalities occurred due to other causes.
<><><>
Hyderabad-1
Minister of State for Road Transport & Highways and Corporate Affairs, Harsh Malhotra, has announced that 22 additional Wayside Amenities (WSAs) will be developed across Telangana. He inspected a WSA near the Mandamarri toll plaza in Komaram Bheem Asifabad district yesterday.
In a social media post, the minister stated that the National Highways Authority of India is currently developing these facilities, which will include essential amenities such as fuel stations, EV charging points, clean toilets, drinking water, parking areas, eateries, and dormitories for truck drivers. He reiterated the government’s commitment to the development of all 119 aspirational districts across the country.
<><><>
महानगरों का मौसम –
राजधानी दिल्ली में आज सामान्यतः बादल छाए रहेंगे और हल्की वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।
उधर, मुम्बई में भी आज बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है। आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है।
कोलकाता में बादल छाए रहने और एक या दो बार गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। शहर में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।
Chennai is expected to have a Partly cloudy sky with possibility of moderate rain or Thunderstorm. The minimum temperature was 27 degree Celsius and maximum will be around 38 degree.
Bengaluru is expected to have a Generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 20 degree Celsius and maximum will be around 28 degree.
Hyderabad is expected to have a Partly cloudy sky with possibility of rain or Thunderstorm or Duststorm. The temperature will hover between minimum of 25 degree and a maximum of 34 degree Celsius.
<><><>
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सराहना दिवस –
श्रोताओं देश में आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सराहना दिवस मनाया जा रहा है। यह दिवस विश्व में ए.आई. क्षेत्र में भारत की बढ़ती भूमिका के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे तकनीकी केंद्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक, ए.आई. स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कृषि, शासन और उद्योग में बदलाव ला रहा है।
Artificial Intelligence (AI) Appreciation Day is being observed in India today. The day celebrates country’s growing role in the global AI landscape. From urban tech hubs like Bengaluru and Hyderabad to rural communities, AI is driving transformation across sectors such as healthcare, education, agriculture, governance, and industry.
India’s progress stems from strategic initiatives like the government’s AI for All vision and the National Strategy for AI, which focus on inclusive growth and improved quality of life through technology. With a strong software talent pool and access to vast data sets, India is emerging as a global AI leader. To fuel this momentum, the government has launched initiatives like the Skill India AI Portal, National AI Skilling Programme, and AI Youth Bootcamp, providing hands-on training and certifications. Vocational centers are also integrating AI tools to modernize traditional industries.
सरकार शिक्षा और उद्योग को जोड़ने वाले कार्यक्रमों और नए केंद्रों के वित्तपोषण से ए.आई. अनुसंधान में भी निवेश कर रही है। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और आई.बी.एम. जैसी शीर्ष बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ साझेदारी भारत को वैश्विक विकास से जुड़े रहने में सहायता कर रही है।
<><><>
1661 – The Bank of Stockholm issued the first banknotes in Europe.
1790 – The United States Congress declared the city of Washington in the District of Columbia as the country’s permanent capital.
1809 – La Paz, a city in Bolivia, declared its independence from Spanish rule.
1856 – The Hindu Widow Remarriage Act 1856 legalized the remarriage of Hindu widows on this day. The Act was enacted on 26th July 1856. Ishwar Chandra Vidyasagar played a major role in the establishment of the act.
1880 – Dr. Emily Stowe, a Canadian physician and suffragette, became the first woman to be licensed to practice medicine in Canada.
1929 – Indian Council of Agricultural Research was established.
1954 – French rule ended in Mahe. De facto power was transferred to the people and Indian flag hoisted.
1969 – Apollo 11, the spacecraft carrying the first men to land on the Moon, was launched. The historic event marked a major milestone in space exploration as Neil Armstrong, Buzz Aldrin, and Michael Collins embarked on their journey to the lunar surface.
2001 – बेल्जियम के जैक्स रोगे अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के आठवें अध्यक्ष बने।
2002 – पराग्वे में आपातकाल की घोषणा।
2003 – पाकिस्तान, सऊदी अरब और 53 अन्य इस्लामी देश, इस्रायल को 2005 तक मान्यता देने पर सहमत हुए थे।
2004 – चीन ने उत्तरी चीन के सबसे बड़े तटीय शहर त्यानचिन में पहला ऑनलाइन वायु सुरक्षा अभ्यास किया।
2006 – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कोरिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ।
<><><>
पुण्यतिथि और जयंती –
कुंटागोडू विभूति सुबन्ना :: आज पु्ण्यतिथि है प्रसिद्ध नाटककार और ‘निनासम धर्म संस्था’ के संस्थापक कन्नड़ थिएटर के सुविख्यात कलाकार कुंटागोडू विभूति सुबन्ना की। वे विश्वविद्यालय में विज्ञान के छात्र थे, लेकिन उनका दृष्टिकोण, दार्शनिक था। वे विज्ञान की स्थूल रूपता से परे सोचते थे तथा उनका गहरा रुझान साहित्य की ओर था। उनका कहना था- “थियेटर मेरे लिए बस थियेटर भर नहीं है, साहित्य भी मेरे लिए बस साहित्य तक ही सीमित नहीं है, इसी तरह मेरे लिए विज्ञान भी मेरे पाठयक्रम तक नहीं है, मैं इन सबको एक समूचेपन में अपनाते हुए एक विशाल भारत का निर्माण करना चाहता हूँ।” वर्ष 1980 में उन्होंने नीनासाम थियेटर इन्स्टीटूयूट की स्थापना की। 1983 में नीनासाम को एक और नया आयाम मिला। वर्ष 2004 में के. वी. सुब्बन्ना को भारत सरकार की ओर से ‘पद्म श्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनके अद्भुत कार्य के लिए इन्हें संगीत नाटक अकादमी ने भी 1994 में पुरस्कृत किया। 1991 में उन्हें पत्रकारिता, साहित्य और कला के सृजनात्मक आयामों के लिए ‘रेमन मैग्सेसे’ सम्मान मिला।
<><><>
Damal Krishnaswamy Pattammal (19 March 1919 – 16 July 2009),popularly known as D. K. Pattammal or DKP, was an Indian Carnatic musician and a playback singer for film songs in Tamil. Pattammal, along with her contemporaries M. S. Subbulakshmi and M. L. Vasanthakumari, are popularly referred to as the female trinity of Carnatic Music. This trio initiated the entry of women into mainstream Carnatic Music. She has been appreciated all over the world by Carnatic music lovers.
Her father, Damal Krishnaswamy Dikshithar, who was deeply interested in music, inspired her to learn Carnatic music Her mother, Kanthimathi (Rajammal), although a talented singer herself Pattammal sang and showed considerable music talent at an early age therefore Her parents initiated her into devotional singing.
<><><>
सुरेखा सीकरी :: आज पुण्यतिथि है प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री और टेलीविजन कलाकार सुरेखा सीकरी की। वर्ष 2018 में आयी बॉलीवुड फिल्म ‘बधाई हो’ और 2008 में आए टेलीविजन धारावाहिक ‘बालिका बधु’ के लिए उन्हें विशेष रूप से जाना जाता है। धारावाहिक ‘बालिका वधु’ ने उन्हें घर-घर में एक अलग पहचान दिलाई। वे हिंदी रंगमंच में वर्ष 1978 से 2021 तक सक्रिय रहीं। सुरेखा सीकरी ने अपने कॅरियर की शुरुआत वर्ष 1978 में राजनीतिक ड्रामा फिल्म ‘क़िस्सा कुर्सी का है’ से की। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से वर्ष 1968 में रंगमंच और नाटक में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। सुरेखा सीकरी ने फिल्म ‘1988 में आई फिल्म तमस’, 1995 में आई फिल्म ‘मामो’ और ‘2018 में आई फिल्म बधाई हो’ के लिए तीन बार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। आइए सुनते हैं भारतीय टेलीविजन धारावाहिक जगत में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले धारावाहिक बालिका वधू से ये गीत…
सुरेखा सीकरी ने अनाड़ी अनन्त, परिणीति, नजर, करामाती कोट, लिटिल बुद्धा, सरदारी बेगम, जन्मदिन, सरफरोश जैसी कई फिल्मों में काम किया। आइए सुनते हैं सुरेखा सीकरी की आवाज में प्रसिद्ध कवि सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविता चॉदनी की पांच परतें के यह अंश
कविता
<><><>
Stephen Richards Covey (October 24, 1932 – July 16, 2012) educator, author, businessman, and speaker. His most popular book is The 7 Habits of Highly Effective People. His other books include First Things First, Principle-Centered Leadership, The 7 Habits of Highly Effective Families, The 8th Habit, and The Leader In Me: How Schools and Parents Around the World Are Inspiring Greatness, One Child at a Time. In 1996, Time magazine named him one of the 25 most influential people. He was a professor at the Jon M. Huntsman School of Business at Utah State University (USU) at the time of his death.
The 7 Habits of Highly Effective People, this renowned personal- and interpersonal-development solution is trusted by millions worldwide.
In an era of accelerating technology and advanced AI, human skills—how we work alone and together—are more important than ever. Having a comprehensive framework to help everyone gain and improve these essential abilities is critical to achieving organizational success.
<><><>
अरूणा आसफ अली :: आज जयंती है, भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में विशेष रूप से प्रसिद्ध, अरुणा आसफ़ अली की। भारतीय स्वाधीनता आंदोलन में इनकी उल्लेखनीय भूमिका रही।
<><><>
William Bell (born July 16, 1939) :: soul singer and songwriter. As a performer, he is best known for his debut single, 1961’s “You Don’t Miss Your Water”;
<><><>
जगदीशचन्द्र माथुर :: आज जयंती है हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकारों में से एक जगदीशचन्द्र माथुर की। उन्होंने आकाशवाणी में सेवाएं देते हुए हिन्दी की लोकप्रियता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दियाहिन्दी और भारतीय भाषाओं के तमाम बड़े लेखकों को वे ही रेडियो में लेकर आए थे।
<><><>
John Douglas “Jon” Lord (9 June 1941 – 16 July 2012) :: keyboardist and composer. In 1968, Lord co-founded the hard rock band Deep Purple. Lord performed on most of the band’s most popular songs; he and drummer Ian Paice were the only continuous members in the band between 1968 and 1976, and also from its revival in 1984 until his retirement in 2002.
<><><>
के. वी. कृष्ण राव :: आज जयंती है पूर्व भारतीय थल सेना प्रमुख के. वी. कृष्ण राव की। उन्होंने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 1989 से 1990 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे। वह भारतीय सेना के 14वें प्रमुख थे और सेना में उन्होंने चार दशक से ज्यादा समय तक सेवा दी। युवा अधिकारी के तौर पर उन्होंने बर्मा, नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर और बलूचिस्तान में सेवा दी।
<><><>
John William Ferrell (born July 16, 1967) :: actor, comedian, writer, and producer. He is known for his leading man roles in comedy films and for his work as a television producer. Ferrell received various accolades, including six Primetime Emmy Awards and a British Academy Television Award, in addition to nomination for two Golden Globe Awards and a Tony Award. In 2011, Ferrell was honored with the Mark Twain Prize for American Humor. In 2015, he received a star on the Hollywood Walk of Fame and was named the best comedian in British GQ.
Ferrell first established himself in the mid-1990s as a cast member on the sketch comedy series Saturday Night Live, where he performed from 1995 to 2002, and has subsequently starred in a string of comedy films. After starring in the 2003 comedy film Old School, Ferrell became considered a member of the “Frat Pack”, a generation of leading Hollywood comic actors who emerged in the late 1990s and the 2000s, including Jack Black, Ben Stiller, Steve Carell, Vince Vaughn, Paul Rudd, and brothers Owen and Luke Wilson. He founded the comedy website Funny or Die in 2007 with his former writing partner Adam McKay.
Ferrell starred in comedy films such as A Night at the Roxbury (1998), Elf (2003), Anchorman (2004), Kicking & Screaming (2005), Talladega Nights (2006), Blades of Glory (2007), Step Brothers (2008), The Other Guys (2010), Get Hard (2015), and Barbie (2023). He has also taken dramatic roles in Stranger than Fiction (2006), Everything Must Go (2010), and Downhill (2020). He has voiced roles in Curious George (2006), Megamind (2010), The Lego Movie film franchise (2014–2019), and Despicable Me 4 (2024). He also starred in and produced the documentary Will & Harper (2024) with writer Harper Steele.
<><><>
धनराज पिल्लै :: आज जन्मदिन है भारत के प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै का। हॉकी में सेंटर फारवर्ड खेलने वाले धनराज के खेल में गति और स्ट्राइकिंग कौशल शामिल है। उन्होंने कॅरियर के शानदार वर्षों में अनेक पुरस्कार प्राप्त किए हैं। 1991 में उन्हें महाराष्ट्र सरकार का ‘शिव छत्रपति पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा वे ‘राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार’, ‘अर्जुन पुरस्कार’ और ‘पद्मश्री’ पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं।
<><><>