श्रोताओं जुलाई का महीना भारत के सैन्य इतिहास में गौरवशाली महीने के रूप में दर्ज है। ये वही महीना है जब भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान अपनी विजय गाथा लिखी। इस युद्ध को इतिहास में विजय प्रतीक के तौर पर याद किया जाता है। ये युद्ध 3 मई 1999 से 26 जुलाई 1999 तक चला। इसे ऑपरेशन विजय का नाम दिया गया। भारतीय सेना ने दुर्गम इलाकों और विपरित मौसम के बावजूद साहस और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए दुश्मन सेना पर हर ओर से हमले किए और कारगिल की चोटियों पर शान से तिरंगा लहराया। इस दौरान देश ने अपने कई रण बांकूरों को खो दिया। इन जवानों की कहानियां हमेशा-हमेशा के लिए भारत की इस गौरव गाथा में शमिल हो चुकी हैं। कार्यक्रम आज सवेरे की शुरूआत से पहले भारत के इन सभी वीर सपूतों को हमारा शत-शत नमन। इसके साथ ही आइए कार्यक्रम की शुरूआत करते है- मैं हूं सरफिरोजी और मेरे साथ सुभद्रा रामचंद्रन।
Good morning, dear listeners.
Today marks the beginning of a sacred journey for thousands of pilgrims as the annual Amarnath Yatra commences. This revered pilgrimage to the holy cave in the heart of the Himalayas is not just a journey of distance, but of faith, devotion, and spirituality.
For many, the sight of the naturally formed ice Shiva Lingam at the Amarnath shrine is the culmination of a year-long preparation—both physical and mental.
Let’s walk this path of faith together.
<><><>
Prime Minister Narendra Modi arrived in Accra last night on a State Visit to Ghana. He was accorded a ceremonial welcome by President John Dramani Mahama, including a guard of honour and 21-gun salute at the airport. Later, the leaders met in restricted and delegation-level talks. In his joint press statement following the talks, Mr Modi announced that they have decided to give India-Ghana partnership the form of a Comprehensive Partnership.
We have a report from correspondent : Alok Rai from Accra in Ghana, covering the Prime Minister’s visit:
<><><>
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की यात्रा के दूसरे चरण में आज रात त्रिनीदाद और टोबैगो पहुंचेंगे। वे त्रिनीदाद और टोबैगो के राष्ट्रपति क्रिष्टीने कार्ला कांगलू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के साथ बातचीत करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विचार- विमर्श करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह यात्रा ऐतिहासिक है क्योंकि त्रिनीदाद और टोबैगो में भारतीय प्रवासियों के आगमन का यह 180वीं वर्षगांठ है।
<><><>
श्री अमरनाथ जी की वार्षिक यात्रा औपचारिक रूप से दोनों मार्गों दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के बालतल मार्ग से आज शुरू होगी।
बालतल मार्ग से दो हजार तीन सौ से अधिक और पहलगाम मार्ग से तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर लगभग 299 वाहन श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग से कश्मीर घाटी में सुरक्षित पहुंच गए।
श्रद्धालुओं को “बम बम भोले” और “बर्फानी बाबा की जय” के नारे लगाते देखा गया। स्थानीय लोगों, नागरिक समाज के सदस्यों और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया।
इस वर्ष देश भर से लाखों श्रद्धालुओं के कश्मीर में पवित्र गुफा के दर्शन करने की उम्मीद है। पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा तक सुरक्षित और निर्बाध पहुंचने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
<><><>
External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar has said that Pakistan does not affect India’s relationship with the United States. Speaking at a news conference in Washington, he emphasised that India-US ties are built on mutual interests, not on third countries. He said we should stop defining ourselves based on others and big relationships like India-US are based on shared benefits, trade, investment, technology, energy, and mobility.
Dr Jaishankar also dismissed US President Donald Trump’s claim that he helped broker a ceasefire between India and Pakistan after Operation Sindoor. He said, the record is clear, the ceasefire was negotiated directly by the military officers of both the countries.
<><><>
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 21 जुलाई से संसद का मानसून सत्र आयोजित करने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह सत्र 21 अगस्त तक चलेगा। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री रिजिजू ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर 13 और 14 अगस्त को संसद की बैठक नहीं होगी।
<><><>
India delivered a dominant 5-0 win over Iraq in the AFC Women’s football Asian Cup 2026 Qualifiers at the 700th Anniversary Stadium in Chiang Mai, Thailand last evening.
First-half goals from Sangita Basfore and Manisha set the tone before a dominant second half where Karthika Angamuthu, Phanjoubam Nirmala Devi, and Nongmaithem Ratanbala Devi added goals to the scoreline. With this result, the Blue Tigresses are only a step away from Women’s Asian Cup qualification.
India now moves to the top of Group B with nine points and an unbeaten record, and a goal difference of +22. While Iraq, along with Mongolia and Timor-Leste, is now out of the qualification race. India will now face hosts Thailand on Saturday in their final group B match.
<><><>
बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन – तेंदुलकर ट्रॉफी क्रिकेट श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में कल पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पांच विकेट पर तीन सौ दस रन बना लिए थे। कप्तान शुभमन गिल 114 और रविंद्र जडेजा 41 रनों के साथ क्रीज़ पर थे। यशश्वी जयसवाल ने 87 रन बनाए। इंग्लैंड ने क्रिस ऑक्स ने दो खिलाडियों को आउट किया। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में लीड्स में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हराकर एक-शून्य की बढ़त ले ली है।
<><><>
अब आपको देंगे महानगरों का हाल, शुरूआत कर रहे हैं चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद से जिनके बारे में जानकारी सुभद्रा देंगी।
Greater Chennai Corporation raided at least 150 tea stalls, seizing more than 800 cigarette boxes and fined violators 3,000 Rupees. The late-night enforcement teams raided tea stalls selling cigarettes in zones such as Ambattur, Teynampet,Royapuram and Thiruvottiyur.
Deputy Mayor – Mahesh Kumar said they issued instructions to all vendors to discourage patrons from smoking near residential areas. He said that the raids will continue in the future also. The Deputy Mayor said under the Tamil Nadu Prohibition of Smoking and Spitting Rules 2023, there must be no smoking boards outside stalls located in avenues and promenades.
<><><>
The Karnataka government has appealed the High Court against the Central Administrative Tribunal’s decision to revoke the suspension order of IPS officer-Inspector General of Police,Vikas Kumar in connection with the Chinnaswamy stadium – stampede incident.
The stampede occurred during the felicitation of the winning IPL cricket team – Banglore Royals, last month in which 11 people were killed and several others injured.
Advocate General – Shashikiran Shetty submitted a request for an urgent hearing. When the court questioned the urgency, he responded that the officer is preparing to resume duty due to CAT’s order, hence the need for immediate hearing.
<><><>
The Anti-Corruption Bureau of Telangana has once again summoned senior IAS officer and Special Chief Secretary Arvind Kumar for questioning in the Formula E race case.
The agency, which is probing the allegations of unauthorised misuse of government funds, has directed him to appear today.
<><><>
दिल्ली नगर पालिका परिषद-एनडीएमसी शानिवार को नागरिक सुविधा शिविर का आयोजन करेगी। इस शिविर का उद्देश्य नागरिकों को सेवाओं से जुडी जानकारी, सहायता और शिकायत निवारण प्रदान करना है। शिविर में बिजली कनेक्शन, संपत्ति कर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन योजनाएं, जलभराव, अपशिष्ट निपटान और सडक मरम्मत से संबंधित शिकायतों का समाधान किया जाएगा। यह शिविर एनडीसीसी कनवेंशन सेंटर में सुबह साढे दस से दोपहर साढे बारह बजे तक आयोजित किया जाएगा।
<><><>
दिल्ली सरकार आज से एक महीने तक चलने वाले वन महोत्सव-2025 का आयोजन करेगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसकी जानकारी दी। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस महोत्सव का आयोजन भारत मंडपम में किया जाएगा।
<><><>
केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कल नई दिल्ली में डीडीए शालीमार बाग में शीश महल और अन्य पुरानी ऐतिहासिक संरचनाओं का अनावरण किया। इस अवसर पर श्री शेखावत ने पार्क के जीर्णोद्धार कार्य के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और दिल्ली विकास प्राधिकरण की सराहना की। उन्होंने नागरिकों से पार्क के संरक्षण की जिम्मेदारी लेने का भी आग्रह किया।
इस अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने कहा कि पिछली सरकार ने इस ऐतिहासिक पार्क के जीर्णोद्धार के लिए कोई कदम नहीं उठाया। श्री सक्सेना ने कहा कि डीडीए और एएसआई बहुत जल्द इस पार्क में लगभग 300 साल पुराने जल चैनल को भी बहाल करेंगे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी पार्क के संरक्षण के लिए नागरिकों की जिम्मेदारी को रेखांकित किया।
<><><>
मुंबई विश्वविद्यालय ने 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक कार्यक्रम की घोषणा की है। कार्यक्रम के अनुसार,एटीकेटी सहित सेमेस्टर 1 और 3 की परीक्षाएं 9 से 25 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित की जाएंगी। कॉलेजों को 15 सितंबर तक समर्थ पोर्टल के माध्यम से परीक्षा फॉर्म और 28 नवंबर तक मूल्यांकन विवरण जमा करना होगा। पोर्टल और डिजिलॉकर पर डिजिटल मार्कशीट उपलब्ध कराई जाएंगी।
<><><>
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में, जांच में तेजी लाने और डिजिटल प्रवर्तन में सुधार के लिए नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन में तेजी लाएगा। उन्होंने न्याय वितरण में देरी को कम करने के लिए डिजिटल उपकरणों का उपयोग करने पर जोर दिया और विभागों को केंद्रीय दिशानिर्देशों का पालन करने तथा आवश्यक अधिसूचनाएं जारी करने का निर्देश दिया। मामलो की प्रगति की निगरानी के लिए एक रैंकिंग प्रणाली भी शुरू की जाएगी। विधान भवन में एक समीक्षा बैठक में, सीएम फडणवीस ने समय पर फोरेंसिक जांच, फोरेंसिक वैन की तैनाती और पुलिस और न्यायिक कर्मचारियों के लिए नियमित प्रशिक्षण पर जोर दिया।
<><><>
भारतीय जनता पार्टी ने साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई कथित दुष्कर्म की घटना के खिलाफ कोलकाता में कल विरोध मार्च निकाला। विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रनील खान ने जुलूस का नेतृत्व किया। इस बीच, कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग ने दुष्कर्म मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। इससे पहले जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था। विशेष जांच दल इस मामले में गुप्तचर विभाग के साथ समन्वय करेगा।
<><><>
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां गरज के साथ वर्षा हो सकती है। न्यूनतम तापमान के 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान के 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
वहीं मुंबई में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे तथा तेज वर्षा होगी। न्यूनतम तापमान के 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान के 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
कोलकाता में भी आमतौर पर बादल छाए रहेंगे गरज के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। न्यूनतम तापमान के 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान के 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
Chennai is expected to have a Partly cloudy sky. The minimum temperature was 29 degree Celsius and maximum will be around 37 degree.
Bengaluru is expected to have a Generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 21 degree Celsius and maximum will be around 28 degree.
Hyderabad is expected to have a Generally cloudy sky with a few spells of rain or thundershowers. The temperature will hover between minimum of 22 degree and a maximum of 26 degree Celsius.
<><><>
Today is International Plastic Bag Free Day a golden day to educate masses, raise awareness about the danger posed by single use plastic bags, its impact on environment.
Reusable bags are better alternatives that can be used for multiple purpose without endangering the world we live in. so get rid of plastic bags if you have any and change over to cotton or jute bags .. its in our hands to make this world a better place better planet!!!
प्लास्टिक प्रदूषण आज धरती, आकाश, जल और हवा, हर जगह जीवन के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है। हम अक्सर देखते हैं कि प्रतिबंध के बावजूद प्लास्टिक बैग और अन्य सामग्री का अवैध उपयोग धड़ल्ले से जारी है। यह हमारी जीवन चक्र को बाधित कर रहा है।
प्लास्टिक प्रदूषण केवल पर्यावरण को ही नहीं, बल्कि मानव स्वास्थ्य को भी गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है। प्लास्टिक के छोटे-छोटे टुकड़े, जिन्हें माइक्रोप्लास्टिक और नैनोप्लास्टिक कहते हैं, हमारे भोजन, पीने के पानी और हवा के माध्यम से हमारे शरीर में प्रवेश कर रहे हैं। नैनोप्लास्टिक तो शरीर में आसानी से प्रवेश कर जाते हैं और दिल, फेफड़े, लीवर, तिल्ली, गुर्दे और दिमाग में भी पाए गए हैं। हाल के अध्ययनों में तो नवजात शिशुओं के प्लेसेंटा में भी माइक्रोप्लास्टिक पाए गए हैं।
प्लास्टिक से निकलने वाले 4,219 से अधिक रसायन चिंता का विषय हैं।
3 जुलाई का इतिहास: आज के दिन भारत और विश्व में कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं।
1608 Samuel de Champlain founded the city of Quebec, the first
permanent European base in Canada.
1863 -The Battle of Gettysburg ended on this day in 1863 with a victory for the Union forces and was seen as a turning point in the American Civil War.
1884 – The stock exchange Dow Jones published its first stock index.
1886 – Karl Benz drove the first automobile in the world in Mannheim, Germany, powered by a 0.75-hp one-cylinder four-stroke gasoline engine.
1908: बाल गंगाधर तिलक को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
1952 -The ocean liner S.S. United States leaves New York on its maiden voyage to Le Havre, France, breaking the speed record for an eastbound Atlantic crossing. On its return trip it breaks the westbound record.
1979:कोलकाता में विद्यासागर सेतु का निर्माण शुरू हुआ।
1985 – The comedy Back to the Future, directed by Robert Zemeckis and starring Michael J. Fox as Marty McFly, was released in American theatres; a huge hit, it was followed by several sequels.
2004:मारिया शारापोवा ने विंबलडन महिला एकल खिताब जीता।
2005 Roger Federer made 3 straight Wimbledon titles beating American Andy Roddick.
<><><>
करगिल जंग के 26 साल हो चुके हैं. हर साल ये दिन विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के रूप में मनाया जाता है। 1999 के करगिल युद्ध में भारतीय वीर सपूतों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़कर बाहर निकाल दिया था. इन बहादूर सपूतों में कैप्टन मनोज कुमार पांडेय भी थे. उन्होंने दिलेरी के साथ कई हमले कर दुश्मन के एक के बाद एक कई ठिकानों को नेस्तनाबूद किया था। नजीता रहा कि भारत करगिल पर विजय का पताका लहरा पाया। करगिल युद्ध के दौरान कैप्टन पांडे 11 गोरखा राइफल की पहली बटालियन में कैप्टन थे। कंधे और पैर पर गोली लगने के बावजूद वो दुश्मन के बंकर में घुसे। वो पूरी दिलेरी से अगले 22 दिन तक दुश्मनों के छक्के छुड़ाते रहे. इस दौरान कैप्टन मनोज पांडेय बुरी तरह जख्मी हो चुके थे। 3 जुलाई 1999 को वो 24 साल की उम्र में शहीद हो गए। उन्हें सरकार ने परमवीर चक्र से सम्मानित किया।
<><><>
He was called the father of civil liberties movement in india ….we remember Vithal Mahadev Tarkunde that’s VM Tarkunde on his birth anniversary today.. a professional lawyer and lifelong champion of human rights Tarkunde obtained the degree of Bar-At-Law and started his legal practice at Pune but devoted 15 days in a month for working among the poor peasants in rural areas. Later on, Tarkunde came under the influence of the legendary figure, M.N.Roy and associated himself with the Indian Radical Humanist Association and the International Humanist Organization. He is one of the founder trustees of Indian Renaissance Movement.….he was born this day in 1909.
<><><>
आज अभिनेता राज कुमार की पुण्यतिथि है। हिंदी सिनेमा के एक्टर राज कुमार ने भले ही कम फिल्में की, लेकिन उन फिल्मों से उनका नाम हिंदी सिनेमा के इतिहास में अमर हो गया। राज कुमार ने अपनी अदाकारी डायलॉग डिलीवरी से उस दौर में अपनी अलग जगह बनाई। राज कुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था और फिल्मों में काम करने के लिए उन्होंने अपनी पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी। राज कुमार ने सौदागर, मदर इंडिया, पैगाम, दिल एक मंदिर, वक्त, लाल पत्थर, तिरंगा जैसी हिट फिल्में की हैं. वर्ष 1957 में प्रदर्शित महबूब ख़ान की फ़िल्म मदर इंडिया में राज कुमार गांव के एक किसान की छोटी सी भूमिका में दिखाई दिए। इस फ़िल्म में उनके दमदार अभिनय के लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति भी मिली और फ़िल्म की सफलता के बाद राज कुमार बतौर अभिनेता फ़िल्म इंडस्ट्री में स्थापित हो गए।
नब्बे के दशक में राज कुमार ने फ़िल्मों मे काम करना काफ़ी कम कर दिया। इस दौरान राज कुमार की ‘तिरंगा- 1992’, ‘पुलिस और मुजरिम इंसानियत के देवता- 1993’, ‘बेताज बादशाह- 1994’, ‘जवाब- 1995’, ‘गॉड और गन’ जैसी फ़िल्में प्रदर्शित हुई।
<><><>
1928 Birth anniversary of – M. L. Vasanthakumari Carnatic musician and playback singer for film songs in many Indian languages. Born into a family of singers this virtuoso was a prime disciple of the legendary G. N. Balasubramaniam, , and was the awardee of the most prestigious award in Carnatic music, Sangita Kalanidhi. Here is a film song an oldie taken from the tamil film thayullam the song is titled konjum purave. Please see if you can spot the tune I.
<><><>
आज कोरियोग्राफर सरोज खान की पुण्यतिथि है। सरोज खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्होंने पहली बार फिल्म बाजूबंद में काम किया था। सरोज खान ने अपने करियर में दो हजार से ज्यादा गाने कोरियोग्राफ किए हैं. 1974 में रिलीज हुई फिल्म ‘गीता मेरा नाम’ से कोरियोग्राफर के रूप में पहचान हासिल करने वाली सरोज खान ने ‘मिस्टर इंडिया, ‘नगीना’, ‘चांदनी’, ‘तेजाब’, ‘थानेदार’ और ‘बेटा’ जैसी फिल्मों के गानों को कोरियोग्राफ किया। अपने 40 साल के लंबे करियर में सरोज खान ने तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी जीता है।
<><><>
Now here comes a delightful oldie goldie band the Seekers from Australia bringing with them their own brand of popular music mingling with folk and they were pure talent , thrilled the fans all over the world with some lilting melodies thanks to their main vocalist Judith Durham whose death anniversary it is today.
<><><>
Tributes to james douglas Morrison more popularly called jim Morrison member of the rock group the Doors, died at age 27 in Paris; Among Morrison’s legacy is a catalog of psychedelic rock/blues music, books of poetry, which majorly influenced his songwriting.
Two of his books of poetry were eventually published in 1971 after his death — Joining the 27 club is another bright star in the firmament 3rd July 1969 remembering Brian Jones the primary founder of worlds most famous rock band from England … It was his idea to name the band after a classic Muddy Waters song. And he was the one who shaped the band early musical directions –Just weeks after being fired from the rock band, brian was found dead on this day ..this brilliant songwriter and a multi-instrumentalist was just 27 when he went away a sample of an old stones classic She s rainbow wherein brian has played several instruments percussion mellotron, flute, trumpet, besides singing background vocals.
<><><>
Birthday of American actor Tom Cruise—one of Hollywood most popular leading men, one of the highest paid and most sought after actors in screen history.
<><><>
तिग्मांशु धूलिया (जन्मः ३ जुलाई १९६७) बॉलीवुड के एक प्रसिद्ध निर्माता, निर्देशक और अभिनेता हैं। उन्होने अपना कैरियर शेखर कपूर निर्देशित फिल्म बैंडिट क्वीन से बतौर निर्देशक शुरू किया। उन्होने इस फिल्म में संवाद भी लिखे। इन्होने मणिरत्नम निर्देशित फिल्म दिल से की पटकथा भी लिखी।
2011 में तिग्मांशु निर्देशित दो फिल्मे प्रदर्शित हुईः शागिर्द और साहब बीबी और गैंगस्टर। वर्ष 2012 में धूलिया निर्देशित फिल्म पान सिंह तोमर प्रदर्शित हुई। बतौर अभिनेता तिग्मांशु ने अपने कैरियर की शुरुआत अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर-भाग से की। इस फिल्म के पहले और दूसरे भाग दोनो में उन्होने रामाधीर सिंह का किरदार निभाया। इस किरदार के लिए धूलिया को काफी सराहना भी मिली।
<><><>
श्रोताओं, अब समय आ गया है आप से विदा लेने। सरफिरोज़ी और सुभद्रा रामचंद्रन को दीजिए इजाज़त कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की और आप सुनते रहिए आकाशवाणी गोल्ड