Download
Mobile App

android apple
signal

July 1, 2025 8:48 AM

printer

Aaj Savere

शगुन अपने श्रोताओं को यह बता दें आज यानि पहली जुलाई से कई बडे बदलाव हो रहे हैं, जैसे रेल किराए में मामूली वृद्धि जिसमें नॉन एसी क्‍लास के किराए में एक रूपए और एसी क्‍लास में दो रूपए प्रतिकिलोमीटर किराया ज्‍यादा देना होगा, आज से तत्‍काल टिकट सिर्फ उन्‍हीं यात्रियों को मिलेगा जिनका आइआरसीटीसी एकाउंट आधार कार्ड से लिंक होगा, आज से पेंडिंग मामलों को निपटाने के लिए मिडिएशन फॉर द नेशन अभियान की शुरूआत हो रही है, पीपीएफ जैसी स्‍कीमों पर ब्‍याज दरें नहीं बदलेंगी और आज से नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड का वैरिफिकेशन आवश्‍यक होगा। साथ ही दिल्‍ली में आज से दस साल से पुराने डीजल और पंद्रह साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को अब ईंधन नहीं मिलेगा तो वहीं आज गर्मी की छुट्टियों के बाद स्‍कूलों में बच्‍चों की रौनक दोबारा लौट रही है। तो आज से कई बडे बदलाव हो रहे हैं, जिनके बारे में विस्‍तार से अपने कार्यक्रम में बताएंगे। तो जुडे रहिए आज सवेरे के साथ।

 

<><><> 

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज गोरखपुर में उत्तरप्रदेश के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगी। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।

 

<><><> 

 

Ministry of Railways has rationalised the basic fare of passenger train services to be effective from today. The train fares will be increased marginally for non-AC Mail and Express trains by one paisa per kilometer and for AC classes by two paisa per kilometer. The Ministry has said that there will be no increase in suburban single journey fares and monthly season tickets. The Ministry said that reservation fees, superfast surcharges and other charges will remain unchanged. It highlighted that the move is aimed at streamlining fare structures and enhancing financial sustainability of passenger services.

 

<><><> 

 

मौसम विभाग ने जुलाई में देश में औसत वर्षा सामान्य से अधिक रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग के महानिदेशक डॉक्‍टर मृत्‍युंजय महापात्र ने एक वर्चुअल संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि देश के अधिकतर हिस्‍सों में सामान्‍य से अधिक बारिश होने की संभावना है। उन्‍होंने कहा कि जुलाई में पूर्वोत्‍तर और पूर्व के अधिकतर हिस्‍सों तथा सुदूर दक्षिण के प्रायद्वीपीय क्षेत्रों और पश्चिमोत्‍तर भारत के कुछ क्षेत्रों में सामान्‍य से कम बारिश हो सकती है।
डॉक्‍टर महापात्रा ने कहा कि इस वर्ष जून महीने में कुल मिलाकर एक सौ अस्‍सी मिलीमीटर बारिश हुई।

 

<><><> 

 

In a landmark initiative to bolster maritime cooperation in the Indo-Pacific, the Coast Guards of India, Japan, United States, and Australia have launched the first-ever ‘QUAD at Sea Ship Observer Mission.’ The cross-embarkation mission, conducted under the Wilmington Declaration, sees two officers-including women officers-from each nation aboard the US Coast Guard Cutter Stratton, currently en route to Guam. This pioneering mission marks a significant step in operational coordination among QUAD members, aimed at boosting joint readiness, domain awareness, and interoperability in the region. It aligns with the vision articulated at the QUAD Leaders’ Summit in September 2024 and reinforces the commitment to a Free, Open, Inclusive, and Rules-Based Indo-Pacific.

 

<><><> 

 

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज अमरीका के वॉशिंगटन डी सी में क्‍वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि क्‍वाड संगठन के विदेश मंत्री इस वर्ष 21 जनवरी को विदेश मंत्रियों की पिछली बैठक में हुए विचार-विमर्श को आगे बढाएंगे।

 

<><><> 

 

White House Press Secretary Karoline Leavitt has praised India’s role as a strategic ally in the Indo-Pacific region. Responding to a question during a press briefing, about how the US views China’s influence in the Indo-Pacific region, Leavitt said, India remains a very strategic ally and that US President Donald Trump President has a very good relationship with Prime Minister Narendra Modi, and will continue to have that. On a possible trade deal between India and the US, Leavitt said that earlier Mr. Trump mentioned that the US and India are very close to a trade deal, and it remains true.

 

<><><> 

 

Onto Sports, About 10 lakh footballs will be distributed to schools across the country to boost participation in football and nurture a strong sporting culture among the students.

“Approximately 10 lakh footballs will be distributed to schools across the country. Union Education Minister Dharmendra Pradhan while expressing his personal love for the sport, emphasized that even a single football in a small school can inspire children to engage with the game and develop a genuine passion for playing.


Onto Cricket, India will take on England in the second of the five-match series of women’s T20 International in Bristol, England today. Earlier, India defeated England by 97 runs in the first match of the series to take a 1- nil lead.  


In badminton, the Canada Open 2025 will kick off in Ontario today. Leading the charge in men’s singles is Ayush Shetty, riding high after clinching his maiden World Tour title at the US Open 2025. On the women’s singles side, Tanya Hemanth and Shriyanshi Valishetty, and Ira Sharma will take the lead. India’s best medal hopes arguably lie in mixed doubles, where Dhruv Kapila and Tanisha Crasto are the top seeds.


And In Tennis, Two-time defending champion Carlos Alcaraz defeated Italian Fabio Fognini in an intense five-set thriller to reach the men’s singles second round of the Wimbledon Open. WITH SANYUKTA’S REPORT MANIK SHARMA AKASHVANI NEWS, DELHI.

 

<><><> 

 

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के समाचारों का
Tamil Nadu Government has given a boost to green transport. Chief Minister M.K. Stalin has inaugurated a fleet of 120 blue-coloured, non-AC electric buses at the Vyasarpadi bus depot, built at a cost of 47.5 crore rupees. Each electric bus is designed to travel up to 200 km on a single charge, with recharging completed in about two hours. The interiors feature modern, comfortable seating arrangements and digital displays to enhance commuter service. The electric buses include ramps at the entry doors, making them accessible for passengers with mobility challenges. Each EV bus is equipped with CCTV cameras, USB charging ports, and various other features, ensuring a safe and comfortable ride for all passengers.

 

<><><> 

 

सरकार दिल्‍ली में प्रदूषण को कम करने के लिए अनेक उपाय कर रही है। वाहनों से निकलने वाला धुंआ भी वायु प्रदूषण का बड़ा कारण है। इसी को नियंत्रित करने के लिए दिल्‍ली सरकार ने ऐसे पुराने वाहन जिनकी समय-सीमा समाप्‍त हो चुकी है। उन्‍हें हटाने के लिए कदम उठाएं हैं। इसी कड़ी में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया है कि इंड-ऑफ-लाइफ वाहनों को बंद किए जाने के लिए सरकार ठोस कदम उठाने वाली है। मीडिया से बातचीत में मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राजधानी के प्रदूषण को देखते हुए सर्वोच्‍च न्‍यायालय और प्रदूषण नियंत्रण निकाय ने लगातार इन वाहनों को बंद करने और उन्‍हें पेट्रोल न देने के लिए कहा है।

वहीं, दिल्‍ली पुलिस ने सरकार के आदेश के बाद इंड-ऑफ-लाइफ वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए पूरी तैयारी कर ली है। यातायात विभाग के अतिरिक्‍त उपायुक्‍त दिनेश कुमार गुप्‍ता ने बताया कि इसके लिए समर्पित यातायात टीमें गठित की गई हैं। पेट्रोल न देने के लिए सभी पेट्रोल पंपों पर पुलिस तीन पारियों में चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे। अगर आप के वाहन की भी समय-सीमा समाप्‍त हो गई है तो कृपया आप इसे न चलाएं और इस मुहिम में सरकार का सहयोग करें।

 

<><><> 

 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कल ‘विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम’ की शुरूआत की। इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिल्ली के युवाओं को दिल्ली सरकार के साथ काम करने का अवसर मिलेगा।

 

इस कार्यक्रम के तहत 150 युवाओं का चयन किया जाएगा, जो तीन महीनों तक दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों, वरिष्ठ अधिकारियों और जमीनी परियोजनाओं के साथ प्रत्यक्ष रूप से कार्य करेंगे। सबसे पहले, ऑनलाइन आवेदन के तहत अभ्यर्थियों की सोच, नेतृत्व क्षमता, नागरिक दृष्टिकोण और प्रशासन की समझ को परखा जाएगा। इसके बाद 300 चयनित अभ्यर्थियों को एक दिवसीय बूट कैंप में आमंत्रित किया जाएगा, जिसमें संवाद, कार्यशालाएं और अंतिम निबंध लेखन के जरिए 150 युवा चुने जाएंगे। हर इंटर्न को तीन महीने तक बीस हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा, ताकि उनका समर्पण और श्रम सम्मानित हो सके।

 

<><><> 

Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike Chief Commissioner Maheshwar Rao has directed officials to complete the stormwater drainage works around Sindhura Kalyana Mantapa in J.P. Nagar by the end of this year. He stated that this will help prevent flooding in the surrounding areas. He was inspecting various locations in the South Zone yesterday. A stormwater drain over a kilometre long is being constructed in J.P. Nagar to prevent flooding during the rainy season. Maheshwar Rao also ordered the removal of silt from the side drains and instructed that it be disposed of properly. The senior officer emphasized that safety must be ensured at the construction site to prevent any untoward incidents.

 

<><><> 

 

राजधानी मुम्‍बई के समाचारों का।
मुंबई से बस यात्रियों के लिए एक अच्‍छी खबर है। परिवहन मंत्री और महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के अध्यक्ष प्रताप सरनाईक ने घोषणा की है कि लंबी और मध्यम दूरी की एम.एस.आर.टी.सी बस यात्राओं (150 किमी से अधिक) के लिए पूर्ण-किराए की टिकट बुक करने वाले यात्रियों को टिकट किराए पर 15% की छूट मिलेगी। यह योजना आज से प्रभावी होगी और दिवाली और गर्मी की छुट्टियों के दौरान भीड़-भाड़ वाले समय को छोड़कर पूरे साल लागू रहेगी। छूट का लाभ उठाने के लिए, यात्रियों को टिकट काउंटर, आधिकारिक एम.एस.आर.टी.सी वेबसाइट या एम.एस.आर.टी.सी बस आरक्षण मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने टिकट पहले से बुक करने होंगे।

 

<><><> 

 

हमारी अगली खबर मुंबई के स्‍टूडेंट्स के लिए है। मुंबई विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए स्नातक प्रवेश की अंतिम तिथि 10 जुलाई तक बढ़ा दी है। यह विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी संबद्ध, स्वायत्त और मान्यता प्राप्त कॉलेजों पर लागू होता है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो ये आपके लिए अंतिम मौका होगा।

 

<><><> 

 

Telangana police are all geared up for a month-long crackdown on child trafficking under Operation Muskaan-XI from today. It is the nationwide drive by the Union home ministry to trace, rescue, and rehabilitate missing children. Telangana accounted for 11,063 rescues and 7,632 operations in 2024-25, outpacing larger States like Uttar Pradesh and Rajasthan. The Rachakonda Police Commissionerate which has more number of child labourers, rescued 1,051 children through ‘Operation Smile-XI’ during January 2025.

 

<><><> 

 

ये मॉनसून का समय है और ऐसे में ज्‍यादा बारिश की वजह से अक्‍सर लोगों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। कोलकाता में भी कल भारी बारिश के बीच हफ्ते के पहले वर्किंग डे में लोगों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा। जलभराव के कारण मेट्रो के परिचालन में भी दिक्‍कत आई। महात्‍मा गांधी रोड स्‍टेशन और पार्क स्‍ट्रीट के बीच मेट्रो सेवा बाधित रही।

 

<><><> 

 

श्रोताओं आप सुन रहे हैं कार्यक्रम आज सवेरे आकाशवाणी गोल्ड पर सिद्धार्थ और शगुन के साथ। इस समय हमारी स्‍टूडियो की घडी में ठीक सात बजकर 46 मिनट और पूरे 50 सेकिंड हो चुके हैं।
और अब जानते हैं कि आज मेट्रोज में मौसम कैसा रहने वाला है। सबसे पहले बात दिल्‍ली, मुंबई और

कोलकाता के मौसम की।
राष्‍ट्रीय राजधानी में आज मौसम की बात करे तो यहां कल तो बारिश हुई ! आज भी राजधानी में मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। दिल्‍ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहेगा जबकि न्‍यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मुम्‍बई में आज आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है। आज का न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
कोलकाता की बात करे तो यहां भी बादल छाए रहेंगे और हल्‍की बूंदाबांदी की संभावना है! न्‍यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया वहीं आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

<><><> 

 

Chennai is expected to have a generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 29 degree Celsius and maximum will be around 37 degree.
Bengaluru is expected to have generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 20 degree Celsius and maximum will be around 30 degree.
Hyderabad is expected to have generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The temperature will hover between minimum of 25 degree and a maximum of 32 degree Celsius.

 

<><><> 

 

इतिहास
भारत में हर साल 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस यानि नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। ये दिन डॉक्टर्स द्वारा लोगों की सेहत का ख्याल रखने,उन्हें बीमारी से ठीक करने और लोगों की जान बचाने के लिए उनके समर्पण और त्याग के लिए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है ।
इस साल नेशनल डॉक्टर्स डे की थीम है “Behind the Mask: Who Heals the Healers?”
भारत में डॉक्टर्स डे की शुरुआत 1991 में भारत सरकार द्वारा देश के सबसे सम्मानित चिकित्सकों में से एक भारतरत्न डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय की जयंती पर की गयी थी।
आइये उस डॉक्टर्स डे सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली में मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर ड्प्क्टर रुपाली मलिक ने क्या कहा

 

<><><> 

 

Today, India celebrates National Doctors’ Day, a tribute to the tireless service and selfless dedication of doctors across the nation. Observed every year on 1st July, the day commemorates the birth and death anniversary of the legendary physician, Dr. Bidhan Chandra Roy, a freedom fighter, politician, educator, and one of India’s most respected medical professionals.
Doctors are often referred to as the silent soldiers of our country. Though they don’t guard our borders, they safeguard our lives by healing, caring, and often risking their own health to improve the well-being and life expectancy of others.
The theme for National Doctors’ Day 2025 is: “Behind the Mask: Who Heals the Healers?”
The theme calls for greater awareness and support for those who consistently put patients first, sometimes at the cost of their own health and happiness.

 

<><><> 

 

Alongside National Doctors’ Day, 1st July is also celebrated as Chartered Accountants Day in India. The day marks the founding of the Institute of Chartered Accountants of India (ICAI), established on this day in 1949. Over the decades, ICAI has grown to become the second-largest professional accounting and finance body in the world.
Chartered Accountants play a pivotal role in shaping the financial backbone of the country. Their expertise ensures financial transparency, regulatory compliance, and sound governance across various industries.

 

<><><> 

 

1879: भारत में पोस्टकार्ड की शुरुआत।
1955 : इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण किया गया और इसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम दिया गया।
1964 – Industrial Development Bank of India (IDBI) was established.
1965 – Meerut University was established.
1968 – Asia’s biggest nuclear research lab started in New Delhi.
1964: भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की स्थापना।

 

<><><> 

 

और अब याद करते हैं उन महान हस्तियों को जो आज के दिन हमसे मिले या जुदा हुए।
वीर अब्दुल हमीद (अंग्रेज़ी: Abdul Hamid, जन्म: 1 जुलाई, 1933, ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश; शहादत: 10 सितम्बर, 1965)।
आज ही जयंती है अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद की जिन्हे 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में असाधारण वीरता के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।

 

<><><> 

 

Gottfried Wilhelm Leibniz (1 July 1646 [O.S. 21 June] – 14 November 1716)  polymath active as a mathematician, philosopher, scientist and diplomat who is credited, alongside Sir Isaac Newton, with the creation of calculus in addition to many other branches of mathematics, such as binary arithmetic and statistics. Leibniz has been called the “last universal genius” due to his vast expertise across fields, which became a rarity after his lifetime with the coming of the Industrial Revolution and the spread of specialized labor. He is a prominent figure in both the history of philosophy and the history of mathematics. He wrote works on philosophy, theology, ethics, politics, law, history, philology, games, music, and other studies.

 

<><><> 

 

लांस नायक राम उग्रह पांडेय (अंग्रेज़ी: Lance Naik Ram Ugrah Pandey, जन्म- 1 जुलाई, 1942; बलिदान- 23 नवम्बर, 1971)।
आज अमर शहीद लांस नायक राम उग्रह पांडेय की जयंती है जिन्हे  मरणोपरान्त उनके अदम्य सहस और वीरता के लिए  ‘महावीर चक्र’ से सम्मानित किया गया था।

राम उग्रह पांडेय ने 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मन के कई बंकर को ध्वस्त कर दुश्मन को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था। देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद राम उग्रह पांडे को मरणोपरांत सेना के महान पदक ‘महावीर चक्र’ से विभूषित किया गया।

 

<><><> 

 

पंडित हरिप्रसाद चौरसिया (अंग्रेज़ी: Pt. Hariprasad Chaurasia, जन्म: 1 जुलाई, 1938, इलाहाबाद।
आज ही जन्मदिन है देश के सुप्रसिद्ध बाँसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया की। भारतीय बांसुरी वादन कला को वैश्विक  पहचान दिलाने में पंडित हरिप्रसाद चौरसिया की भूमिका अतुलनीय है।
 

अपने एक इंटरव्यू में पंडित हरी प्रसाद चौरसिया कहते हैं की ये मेरा जीवन सिर्फ सीखने का है और वो जो भी हैं अपने गुरु की वजह से हैं।

 

<><><> 

 

Hariprasad Chaurasia (born 1 July 1938)  music director and classical flautist, who plays the bansuri in the Hindustani classical tradition. his performances and compositions brought global recognition to the bansuri, a simple side-blown bamboo flute.

Unlike most other noted musicians of his generation, Chaurasia was not born into a family of musicians. Although he studied stenography and wrestling to please his father, a professional wrestler, he took clandestine voice lessons in Hindustani classical music from noted Benares (Varanasi) vocalist Raja Ram. After hearing a performance in his early teens by Bholanath, a well-known flutist of Benares, Chaurasia became his disciple and underwent eight years of rigorous training. In 1958 he performed and composed music for the All India Radio (AIR) in Cuttack, Orissa. When he was transferred by AIR to Bombay (now Mumbai), Chaurasia played prolifically both for the film industry and at concerts. Listeners Immerse yourself in the serene and soulful melodies of the Himalayan Flute, performed by the legendary Pandit Hariprasad Chaurasia. 

 

<><><> 

 

पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने बांसुरी के जरिए शास्त्रीय संगीत को तो लोकप्रिय बनाने का काम किया ही,साथ ही  संतूर वादक पंडित शिवशंकर शर्मा के साथ मिलकर ‘शिव-हरि’ नाम से कुछ हिन्दी फ़िल्मों में मधुर संगीत भी दिया। इस जोड़ी की फिल्मों में – चांदनी, डर, लम्हे, सिलसिला, फासले, विजय और साहिबान का संगीत काफी लोकप्रिय हुआ । इसके अलावा पंडित जी ने बालीवुड के प्रसिद्ध संगीतकारों सचिन देव बर्मन और राहुल देव बर्मन की भी कुछ फ़िल्मों में बांसुरी वादन किया।
 

पंडित हरिप्रसाद चौरसिया को कई अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा गया। इन्हें फ्रांसीसी सरकार का ‘नाइट आफ दि आर्डर आफ आर्ट्स एंड लेटर्स’ पुरस्कार  मिला । पंडित हरिप्रसाद चौरसिया को कला क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा सन 2000 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। इसके आलावा अन्य पुरस्कारों में उन्हें 1984 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 

<><><> 

 

उस्ताद राशिद ख़ान (अंग्रेजी: Ustad Rasid Khan, जन्म: 1 जुलाई, 1966; मृत्यु- 9 जनवरी, 2024।
आज हम याद कर रहे हैं  भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार उस्ताद राशिद ख़ान को जिनकी आज जयंती है ।
गीत – याद पिया की आये – राशिद ख़ान
2022 में ‘पद्म भूषण’ ,2010 में ‘ग्लोबल इंडिन म्युजिक अवॉर्ड’ , 2006 में ‘संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड’ से नवाज़ा गया।

 

<><><>