Download
Mobile App

android apple
signal

June 26, 2025 8:24 AM

printer

Aaj Savere

सितारो के आगे जहां और भी है….और उसी जहां को देखने निकल पड़े हैं

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला. कैप्टन शुभांश शुक्ला ने कल यानि 25 जून को ऐग्जिओम-4 मिशन के तहत अपने तीन और साथियों के साथ स्पेस की ओर उड़ान भरी। इस बार यह उड़ान न केवल एक भारतीय की अंतरिक्ष उड़ान है बल्कि यह उड़ान भारत के आत्मनिर्भर अंतरिक्ष भविष्य की भी है। शुभांशु शुक्ला का इस मिशन के लिए चुना जाना भारत की अंतरिक्ष वैज्ञानिक का दक्षता प्रमाण है और इसने दिखाया है कि भारत इस क्षेत्र में वैश्विक ताकतों के साथ कदम से कदम मिला कर चलने का दम रखता है। तो हम उम्मीद करते हैं कि शुभांशु और उनके साथी सुरक्षित अपने मिशन को पूरा करके भारत और दुनिया के लिए अंतरिक्ष से जुड़ी जानकारियों का ज़खीरा वापिस ले कर लौटे।

 

<><><> 

 

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्‍ला के साथ एक्सियम-4 मिशन आज भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र पहुंचेगा। अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र पहुंचने के साथ ही ग्रुप कैप्‍टन शुभांशु शुक्‍ला इस केन्‍द्र में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन जायेंगे। कल दिन के बारह बजकर एक मिनट पर फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्‍पेस सेंटर से चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ एक्‍सियम-4 मिशन भेजा गया।  राकेश शर्मा के बाद शुभांशु शुक्‍ला अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। कल यान के टेक ऑफ के कुछ मिनट बाद शुभांशु शुक्‍ला ने देश के लिए संदेश भेजा। आइये सुनते हैं उन्‍होंने क्‍या कहा।

 

<><><> 

 

The Central Board of Secondary Education (CBSE) has announced that Class 10 board exams will be held in two terms starting from next year. According to the new framework, the initial examination will take place in February which will be compulsory for all students. Meanwhile, the subsequent examination in May will be optional for those students who seek to enhance their performance. All passed students will be allowed to improve their performance in any of the three subjects out of Science, Mathematics, Social Science and languages. The results for the two phases will be announced in April and June, respectively. Union Education Minister lauded this as a much-needed step and said this will reduce exam stress, provide more flexibility and foster joyful learning environment. Mr Pradhan noted that this was a key recommendation of the National Education Policy, 2020, as twice-a-year exams are a student-centric approach, aligning with global education practices. This initiative aligns with the NEP 2020, which advocates for the alleviation of exam-related stress by providing students with a second opportunity within the same academic year.

 

<><><> 

 

Defence Minister Rajnath Singh will attend the SCO Defence Ministers’ meeting at Qingdao in China today. Mr. Singh reached China yesterday evening. During the meeting, the Defence Ministers are expected to discuss a host of issues, including regional and international peace and security, counter-terrorism efforts and cooperation. The Defence Minister is expected to highlight the country’s vision towards achieving greater international peace and security, and call for joint and consistent efforts to eliminate terrorism and extremism in the region. He will also stress on the need for greater trade, economic cooperation and connectivity within SCO. On the sidelines of the meeting, the Defence Minister will also hold bilateral discussions with his counterparts from several participating countries, including China and Russia. The Shanghai Cooperation Organisation is an intergovernmental body established in 2001. India became a full member in 2017. Current SCO members include Kazakhstan, China, Kyrgyzstan, Pakistan, Russia, Tajikistan, Uzbekistan, Iran, Belarus, and India.

 

<><><> 

 

देश में सकल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश इस वर्ष अप्रैल में बढ़कर आठ अरब अस्‍सी करोड़ डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक के मासिक बुलेटिन के अनुसार विनिर्माण और व्‍यवसाय सेवा क्षेत्र में बढोत्‍तरी से यह इजाफा हुआ है। वर्ष 2020 से लेकर 2024 के दौरान डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था से जुडे क्षेत्रों में एक सौ चौदह अरब डॉलर का निवेश हुआ। यह सभी विकासशील देशों में सर्वाधिक निवेश है। इस वर्ष मई महीने में एक अरब 70 करोड़ डॉलर का विदेशी पोर्टफोलियो निवेश हुआ। इस वर्ष अप्रैल में अनिवासी भारतीयों का जमा बढ़कर एक सौ 65 अरब 43 करोड़ डॉलर हो गया। विदेश मुद्रा भंडार में मजबूती से रुपये में भी मजबूती आई है। मजबूत विदेश मुद्रा भंडार ग्‍यारह महीने से भी अधिक समय तक देश के निर्यात के वित्तपोषण के लिए प्रर्याप्‍त है।

 

<><><> 

 

The Indian Under-17 Women’s Wrestling Team has emerged as the Champion Team at the Under-17 Asian Wrestling Championships held in Vung Tau, Vietnam. Following the triumph of the Under-23 Women’s Wrestling Team at the Under-23 Senior Asian Wrestling Championship in Vietnam, the Under-17 women wrestlers showcased exceptional grit, determination, and skill to carry forward India’s winning momentum. The Indian Women’s Team dominated across weight categories, winning a total of 10 medals – 5 gold, 3 silver, and 2 bronze, thus securing the Champion Trophy with 215 points. China stood second with 151 points, while Japan secured third position with 149 points.

 

<><><> 

 

मौसम विभाग ने देश के उत्‍तर पश्चिम, मध्‍य, पूर्वी और पूर्वोत्‍तर क्षेत्रों में अगले सात दिन के दौरान अत्‍यधिक तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। गुजरात और ओडिशा के कुछ स्‍थानों में भी तेज वर्षा की संभावना है। तटवर्ती कर्नाटक, पूर्वी राजस्‍थान, झारखंड, केरल, माहे, मध्‍य प्रदेश, मध्‍य महाराष्‍ट्र, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराइकल और उत्‍तराखंड में आज तेज से अत्‍यधिक तेज वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, छत्‍तीसगढ, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, चंडीगढ, हरियाणा और दिल्‍ली में भी मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।  

 

<><><> 

 

महानगरों का हाल, चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद से –

Lets start with Chennai
The Anti Narcotics Intelligence Unit has stepped up surveillance in the pubs and bars of Chennai. The move comes after a day when actor Srikkant was arrested in a Cocaine Case and another actor was also questioned. Two others have already been arrested after a brawl in a pub at Nungambakkam. Cyber forensic experts have been examining the call logs and messages for links to other peddlers and consumers.

 

<><><> 

 

Water level in the Stanley Reservoir in Mettur is expected to reach its full capacity of 120 ft. within  a week for the first time this year as Karnataka started releasing 50 thousand cusecs from Krishnaraja Sagar dam. Karnataka issued a flood alert to areas along the Cauvery river. The catchment areas of the KRS dam in Karnataka and the Kabini Dam area in Kerala are experiencing continuous rainfall.

 

<><><> 

 

Moving on to Begngaluru
Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike will celebrate the 516th birth anniversary of Nadaprabhu Kempegowda in a special way tomorrow. Kempegowda was the visionary statesman who founded the Bengaluru city in the 16th Century. The city Corporation has planned to light ceremonial lamps in the four towers built by Kempegowda to mark the boundary of the city. These gopuras or boundary towers are in Lalbagh, Mekhri circle, Kempambudhi lake and Halasuru. After which the jyothis will be paraded across the city and brought to the Kempegowda Bhavan construction site near Summanahalli circle on Outer Ring Road. Chief Minister Siddaramaiah will pay floral tributes to Nadaprabhu Kempegowda statue near the Bengaluru International airport. He will lay the foundation stone for Kempegowda Bhavan and receive the ceremonial lamps at this site. In the evening, Chief Minister will present Kempegowda awards to individuals for their significant contribution in various fields.

 

<><><> 

 

 News from Hyderabad now…..

Telangana High Court has directed the state Government and the State Election Commission to complete Gram Panchayat Elections in about three months by September end. Justice T Madhavi Devi expressed concern over the inordinate delay in the poll process despite the expiry of the term of the elected bodies in January last year. Disposing off a batch of writ petitions filed by former sarpanches and others, the court pronounced these orders. The petitioners pointed out that the five-year tenure of the panchayat bodies had ended in January last year and argued that the appointment of special officers in their place was unconstitutional. They contended that the delay violated provisions of the Constitution and the Telangana Panchayat Raj Act, 2018, both of which mandate that elections to local bodies must be held before the expiry of their term or, in exceptional cases, within six months. The court made it clear that the entire exercise must be completed on or before September 30th.

 

<><><> 

 

दिल्ली

केन्द्र सरकार ने एनसीआर क्षेत्र के गौतम बुद्ध नगर में 417 करोड़ रूपये की लागत से इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर की स्थापना को स्‍वीकृति दी है। इसका उद्देश्य स्थानीय विनिर्माण और नवाचार को बढ़ावा देना है। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने इस परियोजना की समीक्षा की। परियोजना के क्रियान्वयन में राज्य सरकार की भूमिका को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को राज्य के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

<><><> 

 

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद-एनडीएमसी की बैठक में नागरिकों की सुविधा और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई योजनाओं को मंजूरी दी गई है। इस बैठक में एनडीएमसी ने 5 नई सीएनजी से चलने वाली मैकेनिकल रोड स्वीपर मशीनों की खरीद को मंजूरी दी है। इस अवसर पर मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि एनडीएमसी क्षेत्र के मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर जल, सफाई और अन्य सुविधाएं नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा सेवा बस्तियों में सफाई, जल आपूर्ति, कूड़ा प्रबंधन, स्ट्रीट लाइट और फुटपाथ की मरम्मत भी कराई जाएगी।

 

<><><> 

 

दिल्ली सरकार ने दिल्ली व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इसके लिए सरकार ने 10 करोड़ रुपये का कोष भी आवंटित किया है। उन्होंने कहा कि 15 सदस्यीय इस बोर्ड की अध्यक्षता उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा करेंगें। श्रीमति रेखा गुप्ता ने कहा कि इस बोर्ड में दिल्ली नगर निगम, श्रम, कर और उद्योग विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे औऱ विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 9 गैर-सरकारी व्यापारी प्रतिनिधि बोर्ड में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह व्यापारियों पर सरकार के भरोसे का प्रतीक है।

चांदनी चौक से सांसद और अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन पर दिल्ली सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के सशक्त व्यापारी-समृद्ध भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है।

 

<><><> 

 

मुंबई

महाराष्ट्र के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री अतुल सावे ने अधिकारियों को सौर ऊर्जा परियोजनाओं में तेजी लाने और उन्‍हें समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है। महाराष्ट्र ऊर्जा विकास एजेंसी के शासी बोर्ड की 107वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में सौर ऊर्जा के बढ़ते महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं महाराष्ट्र को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी। श्री सावे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों और सरकारी भवनों, पुलिस कॉलोनियों, स्कूलों, कॉलेजों और स्वास्थ्य केंद्रों में सौर परियोजनाओं को लागू करने की योजना बनाई जा रही है।

 

<><><> 

 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में बाल कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण प्रगति हो रही है और पिछले दो वर्षों में गंभीर और मध्यम कुपोषण के मामलों में उल्लेखनीय गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों और एजेंसियों द्वारा किए गए प्रयासों से उत्साहजनक परिणाम मिलने लगे हैं। श्री फडणवीस ने इस सफलता का श्रेय महिला और बाल विकास विभाग के तहत समन्वित पहलों को दिया, जिसमें एकीकृत बाल विकास सेवा योजना भी शामिल है। इस योजना के तहत, 6 महीने से 6 साल की उम्र के बच्चों के साथ-साथ गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को नियमित पूरक पोषण प्रदान किया जाता है।

 

<><><> 

 

शहर में पीने का पानी आपूर्ति करने वाली मुंबई की सात झीलों में संचयी जल भंडार कल तक कुल क्षमता का 35 दशमलव 2 प्रतिशत था। इसमें पिछले साल इसी दिन दर्ज किए गए 5 दशमलव 2 9 प्रतिशत की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। हाल ही में हुई बारिश ने झीलों को फिर से भरने में मदद की है, जो मुंबई की पानी की जरूरतों को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं। झीलों में वर्तमान में पांच लाख 6 हज़ार आठ सौ 90  मिलियन लीटर (एमएल) पानी है।

 

<><><> 

 

मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हल्‍की से मध्‍यम वर्षा का अनुमान लगाया है। पश्चिमी ओडिसा और तटीय पश्चिम बंगाल से सटे बंगाल की खाडी के उत्‍तर-पश्चिम हिस्‍से में कम दबाव का चक्रवात बन सकता है। इस बीच, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के कारण दक्षिण बंगाल के जिलों में कल से 30 जून तक वर्षा होने का अनुमान है।  

 

<><><> 

 

महानगरों के मौसम की जानकारी।

दिल्ली –

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां बादल छाए रहेंगे तथा मध्यम वर्षा होगी। न्यूनतम तापमान के 30 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

वहीं मुंबई में बादल छाए रहेंगे तथा तेज वर्षा होगी। न्यूनतम तापमान के 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान के 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

कोलकाता में भी बादल छाए रहेंगे गरज के साथ हल्‍की वर्षा हो सकती है। न्यूनतम तापमान के 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान के 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

Chennai is expected to have a generally cloudy sky with light rain. The minimum temperature was 28 degree Celsius and maximum will be around 37 degree.

Bengaluru is expected to have a generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature was 21 degree Celsius and maximum will be around 29 degree.

Hyderabad is expected to have a generally cloudy sky with light rain. The temperature will hover between minimum of 24 degree and a maximum of 33 degree Celsius.

 

<><><> 

 

आज मादक पदार्थ और अवैध तस्करी रोधी अंतर्राष्ट्रीय दिवस है। यह दिवस मादक पदार्थ मुक्त अंतर्राष्ट्रीय समाज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्रवाई और सहयोग मजबूत करने का आह्वान करता है। मादक पदार्थों का दुरुपयोग एक वैश्विक चुनौती बनी हुई है, जो चुपचाप लोगों को नुकसान पहुंचा रही है, परिवारों को तोड़ रही है और समुदायों को कमजोर कर रही है। इसका प्रभाव नशे की लत से कहीं आगे तक है; यह शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान पहुंचाती है।

On 7th of December in 1987, the UN General Assembly decided to observe this day as an expression of its determination to strengthen action and cooperation to achieve the goal of an international society free of drug abuse. As part of its celebrations in India, a central event will be held at Dr. Ambedkar International Centre in New Delhi, with Union Minister of State for Social Justice and Empowerment, B.L. Verma, attending as the Chief Guest.

As of June 2025, over 15.78 crore people have been sensitized through the Nasha Mukt Bharat Abhiyaan (NMBA) activities, including 5.26 crore youth and 3.31 crore women. More than 4.31 lakh educational institutions have participated in spreading awareness. Additionally, over 20,000 trained Master Volunteers have been deployed to lead these efforts at the grassroots level.
In a message, Prime Minister Narendra Modi also praised the Narcotics Control Bureau (NCB) for celebrating “Nasha Mukt Bharat Pakhwada” from 12th of June till today.

International Day in Support of Victims of Torture is also being observed today. On 12th of December in 1997, the UN General Assembly proclaimed this day with a view to the total eradication of torture and the effective functioning of the Convention against Torture and Other Cruel, Inhuman or Degrading Treatment or Punishment.

 

<><><> 

 

26 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ-

  • 26 जून 1894 – जर्मनी के कार्ल बेंज ने गैस से चलने वाली ऑटो के लिए अमेरिकी पेटेंट प्राप्त किया।
  • 26 जून 1909 – लंदन में विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय खोला गया।
    26
    जून 1919 – अमेरिका में न्यूयॉर्क डेली न्यूज का प्रकाशन शुरू हुआ।
  • 1945 – Delegates from 50 nations signed the United Nations Charter, establishing the world body as a means of saving “succeeding generations from the scourge of war.”
  • 26 जून 1949 – बेल्जियम के संसदीय चुनावों में पहली बार महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिला।
  • 26 जून 1952 – नेल्सन मंडेला और 51 अन्य लोगों ने दक्षिण अफ्रीका में कर्फ्यू का उल्लंघन किया।
  • 1974 – A pack of Wrigley’s Juicy Fruit chewing gum became the first grocery item scanned with a Universal Product Code, or UPC, at a supermarket in Troy, Ohio.
  • 1975 – As part of emergency in India, censorship was imposed on newspapers across the country.
  • 1979 – After almost 20 years of professional fights, heavyweight champion Muhammad Ali announced his retirement from boxing.
  • 1997 – J.K. Rowling’s Harry Potter and the Philosopher’s Stone” was first published in London.

 

<><><> 

 

अब समय है उन खास हस्तियों को याद करने का जो आज ही के दिन इस दुनिया में आये या हमसे जुदा हुए
और सबसे पहले हम बात कर रहे है  गोविंद शास्त्री दुगवेकर की वह  हिन्दी भाषा और साहित्य के अनन्य सेवक तथा बहुमुखी प्रतिभा-सम्पन्न कृतिकार थे। ‘भारतेंदु नाटक मण्डली’ के रूप में शास्त्र शुद्ध हिन्दी-रंगमंच की सर्वप्रथम स्थापना में गोविंद शास्त्री जी का प्रमुख योगदान था।

 

<><><> 

 

अब हम आपको बॉलीवुड के उस सितारे के बारे में बताएंगे जिसने हिंदी सिनेमाजगत को ऊंचाइयों तक पहुंचाया. इनकी सिनेमाई ताकत और कहानियों ने कई सितारों को चमकाया.हम बात कर रहे हैं यश जौहर की.
यश ने अपने करियर की शुरुआत 1952 में सुनील दत्त के प्रोडक्शन हाउस ‘अजंता आर्ट्स’ से की, जहां उन्होंने ‘मुझे जीने दो’ और ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ जैसी फिल्मों में सहयोगी के तौर पर काम किया.
इसके बाद वह देवानंद की ‘नवकेतन फिल्म्स’ से जुड़े, जहां उन्होंने ‘गाइड’, ‘ज्वेल थीफ’, ‘प्रेम पुजारी’ और ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ जैसी क्लासिक फिल्मों में प्रोडक्शन का जिम्मा संभाला.’गाइड’ (1965) में उनकी भूमिका ने उन्हें इंडस्ट्री में स्थापित किया, जो भारतीय सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में से एक है.

1976 में यश ने अपनी महत्वाकांक्षा को नया आयाम दिया और ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ की स्थापना की. उनका धार्मिक स्वभाव उनके प्रोडक्शन हाउस के नाम में झलकता है. धर्मा की पहली फिल्म ‘दोस्ताना’ (1980) थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और जीनत अमान जैसे सितारों ने काम किया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. हालांकि, इसके बाद ‘दुनिया’, ‘अग्निपथ’ और ‘गुमराह’ जैसी फिल्में औसत रहीं, लेकिन यश की कहानी कहने की शैली और भव्य सेट्स ने हमेशा दर्शकों का ध्यान खींचा.’कल हो ना हो’यश की आखिरी फिल्म थी, जिसने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी.तो आइए उनकी पुण्यतिथि पर सुनते हैं उनके कुछ मशहूर गीत

<><><>

 

And today birthday of Ariana Grande-Butera is an American singer, songwriter, and actress. Born in Florida,  Grande began her career in 2008 in the Broadway musical 13. She rose to prominence for her role as Cat Valentine in the Nickelodeon television series Victorious (2010–2013) and in its spin-off, Sam & Cat She released her debut album, Yours Truly, in 2013.

Ariana won a Grammy for Best Pop Vocal Album and spawned the international top three single “No Tears Left to Cry She is the first artist to have the lead singles from each of their first five studio albums debut within the top ten in the US. Grande has received various accolades, including one Grammy Award, one Brit Award, two Billboard Music Awards, three American Music Awards, and seven Guinness World Records.

As one of the most streamed artists in the world, she has amassed over 40 billion streams on platforms like YouTube, Spotify, and Apple Music.

She is the most followed female on the two former, while being the most listened female on the latter two
Forbes ranked her amongst the highest-paid celebrities in 2019, and Time named Grande as one of the 100 most influential people in the world in 2016 and 2019.
Listners lets enjoy the song  song Bang Bang by Ariana

 

<><><> 

 

बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय, जिनकी आज जयंति है। ये बांग्ला भाषा के प्रख्यात उपन्यासकार, कवि, गद्यकार और पत्रकार थे। रबीन्द्रनाथ ठाकुर से पहले हुए बांग्ला साहित्यकारों में इनका अग्रणी स्थान है। इसके पहले बंगाल के साहित्यकार बंगला की जगह संस्कृत या अंग्रेजी में लिखना पसन्द करते थे। बंगला साहित्य में जनमानस तक पैठ बनाने वालों मे शायद बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय पहले साहित्यकार थे। उनकी प्रथम प्रकाशित रचना राजमोहन्स वाइफ थी। इसकी रचना अंग्रेजी में की गई थी। उनकी पहली प्रकाशित बांग्ला कृति ‘दुर्गेशनंदिनी’ मार्च 1965 में छपी थी। उन्होंने 1872 में मासिक पत्रिका बंगदर्शन का भी प्रकाशन किया। आनंदमठ राजनीतिक उपन्यास है। इस उपन्यास में उत्तर बंगाल में 1773 के संन्यासी विद्रोह का वर्णन किया गया है। उनका अंतिम उपन्यास सीताराम (1886) है।

 

<><><> 

 

Jennette McCurdy is an American writer, filmmaker, former actress, and singer. Her breakthrough role as Sam Puckett in the Nickelodeon sitcom iCarly (2007–2012) won her four Nickelodeon Kids’ Choice Awards. She reprised the character in the iCarly spin-off series Sam & Cat  before leaving Nickelodeon. She also appeared in the television series Malcolm. Here’s the song Generation love by Jeanette

 

 <><><>

 

आज भारतीय कवि महेन्द्र भटनागर की जयंति है। इन्होंने इन्होंने सन् 1941 में मैट्रिक, सन् 1943 में इंटरमीडिएट, सन्1945 में  स्नातक, सन् 1948 में मास्टर्स और सन् 1957 में ‘समस्यामूलक उपन्यासकार प्रेमचंद’ विषय पर पी-एच. डी. की उपाधि प्राप्त की।

महेंद्र भटनागर की काव्य-यात्रा सन् 1941 के लगभग अंत में आरम्भ हुई, इनकी प्रथम कविता ‘सुख-दुख’ है; जो वार्षिक पत्रिका ‘विक्टोरिया कॉलेज मेगज़ीन’ के किसी अंक में छपी थी। हालांकि गंभीर साहित्य के नज़रिए से देखे तो इनकी प्रथम प्रकाशित कविता ‘हुंकार’ है; जो ‘विशाल भारत’ (कलकत्ता) के मार्च 1944 के अंक में प्रकाशित हुई थी।  इनकी साहित्यिक पहचान राष्ट्रीय काव्य-धारा, उत्तर छायावादी गीति-काव्य और प्रगतिवादी कविता से है। ये समाजार्थिक-राष्ट्रीय और राजनीतिक चेतना से सम्पन्न रचनाकार हैं। इनकी अनेक कविताओं का प्रकाशन ‘हंस’ पत्रिका में हुआ। हिन्दी साहित्य में इनका स्थान एक प्रगतिशील कवि के रूप में मान्य है।

ये काव्य-भाषा में तत्सम शब्दों के अतिरिक्त तद्भव व देशज शब्दों एवं अरबी-फ़ारसी (उर्दू), अंग्रेज़ी आदि के प्रचलित शब्दों का प्रचुर प्रयोग करते थे। इनकी रचनाओं में विचारों-भावों की प्रधानता होती है।
अपेक्षित, समवेत ,सुलक्षण, पुनरपि, पातालपानी की उपत्यका से इनकी मुख्य रचनाए हैं।
तो आइए सुनते हैं महेनद्र भटनागर की रचना अनुदर्शन की कुछ पंक्तियां उन्ही की आवाज़ में-
 

 

<><><> 

 

Ryan Benjamin Tedder is an American singer, songwriter, musician, and record producer. He is the lead vocalist of the pop rock band OneRepublic. He has an independent career as a songwriter and producer for various artists, including  Backstreet Boys, Beyoncé, Camila Cabello, Charlie Puth, Ed Sheeran, Jennifer Lopez, Jonas Brothers, Maroon 5, Taylor Swift, U2. Heres the song Halo by Beyonce written by Ryan

 

<><><> 

 

भारत की ‘ग्रामोफोन गर्ल’ के नाम से मशहूर ‘गौहर जान’ की भी आज जयंति है। इनका असल नाम एंजेलिना था। लेकिन इनकी मां ने इनका नाम बदलकर गौहर जान रख दिया। गौहर ने गायन और शास्त्रीय नृत्य की ट्रेनिंग ली। 1888 में गौहर ने अपनी पहली परफॉरमेंस दी और उन्हें दरभंगा राज के शाही दरबार में दरबारी संगीतकार नियुक्त किया गया। गाने के साथ डांस करते हुए गौहर जान कोलकाता की पहली डांसिंग गर्ल बन गईं। 1900 के दशक की शुरुआत में गौहर जान भारत की सबसे बेहतरीन गायिकाओं में से एक थीं। जब उन्होंने ग्रामोफोन के लिए अपने गाने रिकॉर्ड करने के लिए सहमति जताई, तो उनकी लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई।तकरीबन 20 से ज्यादा भाषाओं में ठुमरी से लेकर भजन तक गाने वाली गौहर जान भारत की पहली गायिका थी, जिन्होंने भारतीय संगीत के इतिहास में अपने गाए गानों की रिकॉर्डिंग कराई थी। यही वजह है कि उन्हें ‘भारत की पहली रिकॉर्डिंग सुपरस्टार’ का दर्जा मिला है। 2 नवंबर, 1902 को गौहर जान का पहला गाना रिकॉर्ड हुआ था। इसके बाद उन्होंने करीब 600 गीत रिकॉर्ड किए थे। आइए सुनते हैं भारत का पहला रिकॉर्डेड गीत राग जोगिया गौहर जान जी की आवाज़ में-

 

<><><> 

 

Suresh Gopi is an Indian film actor, playback singer and television presenter. He works predominantly in Malayalam cinema and has also appeared in few Tamil, Telugu, Kannada and Bollywood films.Enjoy this song from his movie

 

<><><>