Download
Mobile App

android apple
signal

June 25, 2025 8:59 AM

printer

Aaj Savere

लहरों के स्वर में कुछ बोलो
इस अंधड़ के साहस को तोलो
कभीकभी मिलता है जीवन में
तूफानों का प्यार

तूफ़ानों की या घुमा दो नाविक निज पतवार जी हा चुनौतियों से लडना आसान नहीं होता पर जब आप उनका सामना करते हैं तो आप में वो साहस वो धैर्य, वो जज्बा या जज्बात पनपता है जिसे आप कुछ बड़ा कर सकते हैं, कुछ अच्छा कर सकते हैं या अपने जीवन को सार्थकता दे सकते हैं

इसी के साथ ही आकाशवाणी एफ.एम. गोल्‍ड सौ दशमलव एक मेगाहर्ट्ज पर समाचार सेवा प्रभाग के कार्यक्रम आज सवेरे के सभी श्रोताओं को मेरा नमस्कार। आज की इस खूबसूरत सुबह में आपके साथ मैं हूं आकर्षिता सिंह और साथ हैं मेरी सहयोगी तनवी खुराना।

Hello AAKARSHITA Good morning and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring to you, our daily news magazine programme, Aaj Savere- where we give the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 25th of JUNE 2025.

 

<><><> 

 

A very happy Wednesday is extremely special, this date, 25th june , reminds us of Lord’s London where India made history. Team India won their maiden Cricket World cup in 1983 which was played between India and the West Indies.

Mohinder Amarnath was awarded the man of the match and the captain of the team Kapil Dev along with the entire team met the then Indian President Giani Zail Singh after their return to India post winning the world cup. I’m sure every Indian remembers the moment with pride and excitement.

हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्‍व संपन्‍न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रामत्‍क बनाने के लिए तथा उसके समस्‍त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्‍याय विचार, अभिव्‍यक्ति, विश्‍वास, धर्म और उपासना की स्‍वतंत्रता प्राप्‍त कराने के लिए दृढ संकल्‍पित होकर संविधान को आत्‍मार्पित करते हैं। ये है हमारे भारत का संविधान।      

जब कलम थाम दी गई, आवाज दबा दी गई, लोकतंत्र को कैद कर दिया गया और देशभर में आपातकाल घोषित कर दिया गया। तब हमारे संविधान के ऊपर खतरा मंडराने लगा। आज हम संविधान हत्या दिवस मना रहे हैं। यह दिन 25 जून 1975 को संविधान को कुचलने की घटनाओं का स्मरण करता है। आज हम उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहें हैं, जिन्होंने आपातकाल के कारण ज्यादतियों का सामना किया था।

Samvidhaan Hatya Diwas will be observed today. It serves as a reminder of what happened when the Constitution of India was trampled over on 25th June 1975. It is also a day to pay homage to each and every person who suffered due to the excesses of the Emergency.

“The Emergency was declared in a backdrop of mounting political unrest and judicial developments that shook the legitimacy of the ruling leadership. Parliament passed a series of constitutional amendments during the Emergency that weakened judicial review and institutional checks.


Sharing his thoughts in the Mann Ki Baat programme of Akashvani, Prime Minister Narendra Modi said, Emergency was the darkest chapter of Indian history.

The Shah Commission of Inquiry found that over 1.07 crore sterilisations were conducted nationwide during the Emergency, around 26 thousand government and public sector employees were retired prematurely during the period and Parliamentary and judicial proceedings were censored and Court judgements were edited or controlled in their published form. ANUPAM MISHRA, AKASHVANI NEWS, DELHI.”

 

<><><> 

 

Union Home Minister Amit Shah has criticized Congress for imposing emergency in 1975 saying that the reason was not to protect the country’s security but to save the then Prime Minister Indira Gandhi’s power. Mr Shah said this while addressing a commemoration event ‘Aapatkal Ke 50 Saal’ in New Delhi. He urged everyone to remember that lakhs of people sacrificed their lives, careers, and families to fight for the democracy of this country. Mr Shah noted that the country won this fight because the people will never tolerate dictatorship.

The Minister also said that people of this country were put behind the bars only for having the thought of being free. He said, Prime Minister Narendra Modi has written a book on it and it will be launched today. He added that the book is based on the struggles and the developments that took place during and after the emergency. Mr. Shah also questioned several opposition parties for standing with Congress alleging that it was Congress party which undermined democracy during the emergency.

 

<><><> 

 

भारत के शुभांशु शुक्‍ला को अंतरिक्ष मे ले जाने वाले एक्सिओम-4 मिशन को भारतीय समयानुसार आज दोपहर बारह बजकर एक मिनट पर अमरीका में फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केन्‍द्र से प्रक्षेपित किया जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने कहा है कि 28 घंटे की यात्रा के बाद एक्सिओम-4 कल शाम चार बजकर तीस मिनट पर अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र से जुड़ेगा। इस मिशन को पहले 29 मई को प्रक्षेपित किया जाना था। लेकिन, तकनीकी गड़बडि़यों, मौसम की स्थिति और रिसाव के कारण इसमें बार-बार देर हुई।

इस ऐतिहासिक मिशन के माध्‍यम से अमरीका, भारत, पोलैंड और हंगरी के चार लोगों को पृथ्‍वी की निम्‍न कक्षा में वैज्ञानिक प्रयोगों के लिए चौदह दिन की यात्रा पर अंतररराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र में भेजा जाएगा। इन यात्रियों में भारत के शुभांशु शुक्‍ला, पोलैंड के स्‍लावोस उजानान्‍स्‍की, हंगरी के तिबोर कापू और अमरीका के पेगी ह्विस्‍टन शामिल हैं। नासा के ह्विस्‍टन इस मिशन के कमांडर होंगे, जबकि शुभांशु शुक्‍ला 1984 में अंतरिक्ष यात्रा पर गए राकेश शर्मा के बाद दूसरे भारतीय होंगे। वहीं, उजानान्‍स्‍की और कापू पोलैंड और हंगरी का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। ये अंतरिक्ष यात्री दो सप्‍ताह अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र पर रहेंगे और कई प्रकार के वैज्ञानिक प्रयोग तथा अनुसंधान करेंगे। इनमें, सूक्ष्‍म गुरुत्‍व से संबंधित शोध, प्रौद्योगिकी से संबंधित प्रदर्शन और अन्‍य प्रयोग शामिल हैं। अंतरिक्ष यात्री 31 देशों के लिए साठ वैज्ञानिक अध्‍ययन करेंगे। एएक्‍स-4 मिशन से नासा, इसरो और अन्‍य अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसियों के बीच सहयोग बढ़ेगा तथा भविष्‍य में अंतरिक्ष से संबंधित अनुसंधान के लिए मार्ग प्रशस्‍त होगा। अशोक शुक्‍ला की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष सेदीपमाला कौशिक।

 

<><><> 

 

Prime Minister Narendra Modi spoke with the Prime Minister of Mauritius, Dr. Navinchandra Ramgoolam. In a social media post, the Prime Minister said that both leaders reaffirmed their shared commitment to further deepen the enhanced strategic partnership between the two countries. Mr. Modi also reiterated India’s steadfast commitment to the development priorities of Mauritius in line with Vision MAHASAGAR and India’s Neighbourhood First policy. Both leaders also discussed the ongoing cooperation across a broad range of areas, including development partnership, capacity building, defence, maritime security, digital infrastructure, and people-to-people ties.
Prime Minister Modi also extended an invitation to Dr. Ramgoolam to visit India.

 

<><><> 

 

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि वैश्विक उथल-पुथल के बावजूद भारत सामूहिक राष्ट्रीय प्रयास से 2027 तक पांच ट्रिलियन अमरीकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है। श्री गोयल ने कल मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित  वर्चुअल सत्र में कहा कि सरकार ने भारतीय दृष्टिकोण के अनुरूप सेवा, सुशासन और नवाचार पर आधारित योजनाबद्ध विकास पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने छोटे स्‍तर पर विकास के बजाय ऐसे विशाल परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित किया है जो टिकाऊ हो। उन्होंने कहा कि सरकार, व्यापारिक समुदाय, उद्योग जगत और 140 करोड़ देशवासियों सहित सभी हितधारक प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण से पूरी तरह से जुड़े हुए हैं।

प्रमुख आर्थिक संकेतकों का हवाला देते हुए, श्री गोयल ने कहा कि भारत का स्‍थान “नाज़ुक पांच” अर्थव्‍यवस्‍थाओं में था लेकिन अब देश शीर्ष पांच वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है।

 

<><><> 

 

Moving on to the world of sports, two-time Olympic medallist, Neeraj Chopra has clinched the Javelin Throw title in the Ostrava Golden Spike 2025 meet in Czech Republic. We have more from Sports Desk:

The 27-year-old star Indian clinched the yellow metal with a best throw of 85.29 metres in the one-day competition last night. Douw Smit of South Africa, with a throw of 84.12 metre finished second, while Anderson Peters of Granada, with a throw of 83.63 metre, came third. The victory marked Neeraj’s second consecutive top finish, following his impressive performance at the Paris Diamond League last week. Moving on to Test cricket, England defeated India by five wickets in the opening match of the Anderson-Tendulkar Cricket Trophy at Headingley, Leeds. Chasing the target of 371, England reached 373 for 5 on the final day yesterday, pulling off one of the greatest run chases in Test history.

 

A superb 149 runs from the English opener Ben Duckett, along with a steady 53 from Joe Root and a breezy 44 from Jamie Smith, powered the hosts to an early 1-0 lead in the five-match series. The second match of the series will be played in Birmingham starting from the 2nd of next month. And in Hockey, the inaugural edition of the India Masters Cup 2025 has reached its semifinal stage, with exciting clashes lined up in both men’s and women’s categories. In the men’s section, Tamil Nadu will face Chandigarh, while Odisha will take on Maharashtra, today. In the women’s category, Tamil Nadu will play against  Odisha while Hockey Haryana will be against Punjab tomorrow. With Neelam Kaushik, Jigyasa Pandey, Akashvani News, Delhi.

 

<><><> 

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन-एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में उच्‍चस्‍तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व करेंगे। ये बैठक आज से चीन के चिंगदाओ में शुरू होगी। दो दिन की बैठक के दौरान एससीओ के सदस्‍य देशों के रक्षा मंत्रियों के क्षेत्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय सुरक्षा, आतंकरोधी प्रयासों और रक्षा मंत्रालयों के बीच बढ़ते सहयोग जैसे कई महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने की संभावना है।

   
इस वर्ष एससीओ बैठक की अध्यक्षता चीन कर रहा है। इसका विषय है “शंघाई दृष्टिकोण के साथ एससीओ की प्रगति।” भारत बहुपक्षवाद, क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और लोगों के बीच आपसी जुड़ाव को मजबूत करने के लिए मंच के रूप में एससीओ को उच्च महत्व देता है।

 

<><><> 

 

महानगरों से जुड़ी प्रमुख खबरें
CHENNAI
Eleven flights to countries like Qatar, Kuwait, Abu Dhabi, Muscat and Dubai which were scheduled to depart from Chennai on Monday night and arrive in the early hours of Tuesday were cancelled due to airspace closure over Iran. Indigo flights scheduled to depart to Kuwait at 10.55 pm , Muscat at 11.45 pm, Abu Dhabi at 12.40 am, Doha at 3.55 am, Dubai at 6.35 am and a Qatar Airways flight scheduled to arrive in Chennai at 2.50 am, Indigo flights from Doha at 2.50 am, Kuwait at 10.20 am, Abu Dhabi at 10.25 am and an Air India Express flight from Kuwait scheduled to arrive at 6.55 am were also announced as cancelled.

 

<><><> 

 

Southern Railway has successfully upgraded all 9 car Electric Multiple Unit trains to 12 car formations across major suburban routes, significantly enhancing Chennai’s suburban rail capacity. The upgrade aims to ease overcrowding , especially during peak travel times, and improve commuter comfort.

 

<><><> 

 

BENGALURU
Karnataka Large and Medium Industries minister M B Patil has assured agitating farmers in Channarayapatna that their land will not be acquired for the proposed hi tech Defence and Aerospace park. He was speaking to the media persons after a meeting with Devanahalli MLA and Bengaluru Rural district in charge minister K H Muniyappa in Bengaluru. M B Patil announced that 495 acres of land in three villages will be excluded from acquisition and requested the farmers to call off their agitation.

 

<><><> 

 

Hyderabad
Telangana state government is in the process of incorporating Artificial Intelligence (AI) tools into its famed Telangana Industrial Project Approval and Self-Certification System (TG-iPASS), the industrial approval system. The TG-iPass has been instrumental in helping attract multi-million-dollar investments to the State in the past 10 years, while serving as a model for others.

State Industries and IT Minister D. Sridhar Babu announced the decision to integrate AI into the TG-iPASS, during an interaction with a delegation of French business representatives that met him at the State Secretariat.

 

<><><> 

 

दिल्‍ली
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में आज से नई पार्किंग व्यवस्था लागू की जा रही है। इस नई योजना का मुख्य उद्देश्य स्टेशन पर जाम को कम करना, भीड़ को नियंत्रित करना और यात्रियों को छोड़ने व लेने की प्रक्रिया को आसान बनाना है।

दिल्ली सरकार ने राजधानी की सड़कों को सुरक्षित, सुगम और गड्ढा-मुक्त बनाने की दिशा में एक दिन लगभग चौदह सौ किलोमीटर सड़कों पर चौतीस सौ से अधिक गड्ढों को भरकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया जा रहा है।

दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनों में खोई वस्तुओं को यात्रियों तक वापस पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम द्वारा गाज़ियाबाद स्टेशन पर खोया-पाया केन्‍द्र बनाया गया है। इस केन्‍द्र की मदद से अब तक यात्रियों द्वारा भूली गई 160 से अधिक मूल्यवान वस्तुएँ वापस लौटाई गई हैं।

इस सुविधा का इस्‍तेमाल करने के लिए यात्री नमो भारत कनेक्ट ऐप में मौजूद खोया-पाया केन्‍द्र के विकल्प में नमो भारत स्टाफ को मिली वस्तुओं की सूची में अपने खोये हुए सामान की जानकारी हासिल कर सकते हैं। अपनी वस्तु की पहचान करने के बाद यात्री गाज़ियाबाद नमो भारत स्टेशन में बने केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।

दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि कांवड़ यात्रा से संबिधत पंजीकृत समितियों को आर्थिक सहायता प्रत्यक्ष लाभ अंतरण – डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी और सभी अनुमतियाँ सिंगल विंडो सिस्टम से 72 घंटे में अनिवार्य रूप से जारी होंगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्‍व वाली कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है।

 

<><><>

 

मुंबई
मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने मेट्रो विस्तार में तेजी लाने और शहर भर में एकीकृत परिवहन प्रणालियों को बढ़ाने के उद्देश्य से बारह हजार करोड़ से अधिक के अनुबंधों को मंजूरी दी है। दो सौ 84वीं कार्यकारी समिति के दौरान ये मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, के नेतृत्व में प्राधिकरण ने सिस्टम एकीकरण, सिविल कार्य, रोलिंग स्टॉक, ट्रैक्शन पावर, AFC (स्वचालित किराया संग्रह) सिस्टम, डिपो इंफ्रास्ट्रक्चर और मल्टी-मॉडल एकीकरण को कवर करने वाले 19 महत्वपूर्ण अनुबंधों को मंजूरी दी।

मुंबई यातायात पुलिस ने स्कूली बच्चों के परिवहन वाहनों के वार्षिक सुरक्षा निरीक्षण पर चर्चा करने के लिए शहर भर के स्कूलों के प्रिंसिपलों के साथ बैठक की। स्कूली बच्चों के परिवहन के लिए सुरक्षित और संरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए, विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई, जिसमें निश्चित बस मार्गों का कार्यान्वयन, छात्रों के लिए निर्दिष्ट पिकअप और ड्रॉप-ऑफ पॉइंट, ड्राइवरों और परिचारकों दोनों का पुलिस सत्यापन और एक प्रशिक्षित महिला परिचारक की अनिवार्य उपस्थिति शामिल थी।

 

<><><> 

 

मुंबई
युवाओं की पेशेवर और शैक्षणिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए, नवी मुंबई नगर निगम ने शहर भर में नए पुस्तकालय और अध्ययन केंद्र स्थापित करने की योजना की घोषणा की है। इस कदम का उद्देश्य मौजूदा सुविधाओं में भीड़भाड़ से निपटना और स्थानीय युवाओं, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के लिए अध्ययन स्थलों तक बेहतर पहुँच प्रदान करना है।

 

<><><> 

 

कोलकाता
आज 25 जून को ‘संबिधान हत्या दिवस’ है। इस अवसर पर कोलकाता में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

 

<><><> 

 

दिल्‍ली के मौसम का हाल-
आज दिल्‍ली में बादल छाये रहने, हवाएं चलने और हल्‍की से मध्‍यम वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।
मुंबई – वहीं, मुंबई में आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। न्‍यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने का अनुमान है।
कोलकाता – बात करें कोलकाता की तो आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्‍यूनतम 27 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं।

Chennai is expected to have a Generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 28 degree Celsius and maximum will be around 37 degree.
Bengaluru is expected to have Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature was 21 degree Celsius and maximum will be around 28 degree.
Hyderabad is expected to have Generally cloudy sky with possibility of rain or Thunderstorm or Duststorm. The temperature will hover between minimum of 25 degree and a maximum of 33 degree Celsius.

 

<><><> 

 

इतिहास
⦁ 1977 – आपातकाल की बरसी 25 जून को ‘काला दिवस’ के रुप में मनाया जाता है।
⦁ 1943- No. 8 Squadron started functioning absorbing the remaining coastal defence flight personnel, and also issued with a vengeance to achieve operational status.

 

<><><> 

 

जयंती या जन्‍मदिन
मोहन रानाडे (पुण्यतिथि)
आज गोवा की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी मोहन रानाडे की पुण्यतिथि है। उन्होंने पुर्तग़ाली शासन के खिलाफ गोवा के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था। उन्होंने ‘आजाद गोमान्तक दल’ की स्थापना की। इस दल ने पुर्तगालियों के विरुद्ध सशस्त्र विद्रोह किया। उन्हें सामाजिक कार्य के लिए 1986 में ‘गोवा पुरस्कार’ और भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया।

 

<><><> 

 

कैप्टन मनोज कुमार पांडेय (जयंती)
आज परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन मनोज कुमार पांडेय की जयंती है। पाकिस्तान के साथ करगिल का युद्ध बहुत से कारणों से विशेष कहा जाता है। एक तो यह युद्ध बेहद कठिन और ऊँची चोटियों पर लड़ा गया, जो बर्फ से ढकी और दुर्गम थीं, साथ ही यह युद्ध पाकिस्तान की लम्बी तैयारी का नतीजा था, जिसकी योजना उसके मन में बरसों से पल रही थीं। इसी युद्ध के कठिन मोर्चों में एक मोर्चा खालूबार का था जिसको फ़तह करने के लिए कमर कस कर कैप्टन मनोज कुमार पांडे अपनी 1/11 गोरखा राइफल्स की अगुवाई करते हुए दुश्मन से जूझ गए और जीत कर ही माने। भले ही, इस कोशिश में उन्हें अपने प्राणों का बलिदान देना पड़ा। उन्हें सन 1999 में मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया ।

 

<><><> 

 

Today is the death anniversary of Michael Jackson, an American singer, songwriter, dancer, and philanthropist. Dubbed the “King of Pop”, he is regarded as one of the most culturally significant figures of the 20th century. Over a four-decade career, his music achievements broke racial barriers in America and made him a dominant figure across the world. Through songs, stages, and fashion, he proliferated visual performance for artists in popular music; popularizing street dance moves including the moonwalk, the robot, and the anti-gravity lean. Michael Jackson is often deemed the greatest entertainer of all time based on his acclaim and records.

He achieved solo stardom with the release of his fifth album Off the Wall (1979). He followed it up with Thriller (1982), along with “Beat It”, “Billie Jean”, “I Just Can’t Stop Loving You”, “Bad”, “The Way You Make Me Feel”, “Man in the Mirror”, and “Dirty Diana”. Dangerous (1991) marked a new era for Jackson, lauded as his most artistic and socially conscious album. 

 

<><><> 

 

आज हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार मदन मोहन की जयंती है। अपनी गजलों के लिए प्रसिद्ध इस संगीतकार का पूरा नाम ‘मदन मोहन कोहली’ था। अपनी युवावस्था में वे एक सैनिक थे। बाद में संगीत के प्रति अपने झुकाव के कारण ऑल इंडिया रेडियो से जुड़ गए। तलत महमूद तथा लता मंगेशकर से उन्होंने कई यादगार गज़लें गंवाईं, जिनमें “आपकी नजरों ने समझा, प्यार के काबिल मुझे” जैसे गीत शामिल हैं। मदन मोहन 1950, 1960 और 1970 के दशक में बॉलीवुड फ़िल्म संगीत के ख्यातिप्राप्त निर्देशक थे।

 

<><><> 

 

Its also the death anniversary of Bela Mukherjee, an Indian singer and the wife of singer and music director Hemanta kumar. She recorded a number of songs with her husband. Lets hear a song sung by the duo from the film Sahara……….

 

<><><> 

 

Today is the birthday of Raghubir Yadav, an Indian actor, music composer, singer and set designer who works in Hindi films. He made his film debut with Massey Sahib (1985), in which he played the title role. He has won two International Awards as Best Actor for the film, FIPRESCI Critic’s Award, Venice Film Festival, 1986 and the IFFI Best Actor Award (Male): Silver Peacock Award at the 11th International Film Festival of India, 1987. The film also featured writer and social activist in National School of Drama, New Delhi until 1977. Lets hear an interview of Raghubir Yadav where he is sharing his personal experience when he actually started in the industry…….

 

<><><> 

 

सतीश शाह
आज भारत के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता सतीश शाह का जन्मदिन है। इन्होंने मराठी और हिंदी फ़िल्मों में अभिनय किया हैं। सतीश छोटी स्क्रीन पर भी दिखाई दिये, जहाँ इन्होंने कई कॉमिक भूमिकाएँ कीं। सतीश ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1978 में अरविंद देसाई की फिल्म ‘अजीब दास्तां’ से की। उन्होनें “जाने भी दो यारों औऱ “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” जैसी सफल फ़िल्मों में अहम निभायी।

उन्होनें टेलीविजन में दिखाई जाने वाले धारावाहिक ‘साराभाई बनाम साराभाई’ में भी अपना अभिनय किया। सतीश नें दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाली धारावाहिक ‘ऑल दा बेस्ट’ और ‘नहले पे देहला’ में भी अपना अभिनय किया।

 

<><><> 

 

Today is the birthday of Sunil Pradhan, an Indian neurologist, medical researcher and writer, known for the invention of two electrophysiological techniques. He has also described five medical signs, of which one related to Duchenne muscular dystrophy is known as Pradhan Sign, and the others associated with FSHD and similar neuro diseases. The Government of India awarded him the Padma Shri, the fourth highest civilian award, in 2014 for his contributions to the field of neuroscience.

 

<><><> 

 

सुचेता कृपलानी (जयंती)
 आज प्रसिद्ध भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ सुचेता कृपलानी की जयंती है। वे भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री थीं। भारत के संविधान को मूल रूप देने वाली समिति में सुचेता कृपलानी उन 15 महिलाओं में शामिल थीं। इन्होंने संविधान के साथ भारतीय समाज के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

<><><> 

 

Today is the birth anniversary of George Michael, an English singer-songwriter and record producer. Regarded as a pop culture icon, he is one of the best-selling recording artists of all time. He was known as a creative force in songwriting, vocal performance, and visual presentation. His most successful singles include “Careless Whisper”, “A Different Corner”, “I Knew You Were Waiting (For Me)”, “Faith”, “Father Figure”, “One More Try”, “Monkey” and many more. He was listed among Rolling Stone’s 200 Greatest Singers of All Time and Billboard’s Greatest Hot 100 Artists of All Time. The Radio Academy named him the most played artist on British radio during the period 1984-2004. Here comes a beautiful track by him titled Careless Whisper …….

 

<><><> 

 

गोपाल प्रसाद दुबे (जन्मदिन)
आज छऊ नृत्य के अग्रणी नर्तक गोपाल प्रसाद दुबे का जन्मदिन है। उनको 2005 में पद्म श्री सम्मान मिला। छऊ के लिए पद्म सम्मान पाने वाले वह दूसरे शख्स थे। अपने कॅरियर के शुरुआत में विजय प्रताप सिंहदेव के नेतृत्व में भारत के अलावा वह पूर्वी यूरोप, दक्षिणी अमेरिका व दक्षिण पूर्व एशिया में छऊ नृत्य प्रदर्शन कर चुके हैं।

 

<><><> 

 

Today is the birthday of Karisma Kapoor, an Indian actress who appears in Hindi films. One of the leading and highest-paid Bollywood actresses of the 1990s and early 2000s, Kapoor is a recipient of several accolades, including a National Film Award and four Filmfare Awards. So lets hear a track from one of the films where she gave a stellar performance…….

 

<><><> 

 

और अब समय हो गया है आपसे विदा लेने का तो अनुमति दीजिए आकर्षिता और तनवी को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। लेकिन आप सुनते रहिए आकाशवाणी गोल्‍ड 100 दशमलव एक मेगाहर्ट्ज़ पर।
…अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वेबसाइट newsonair.gov.in पर।

Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

<><><>