Download
Mobile App

android apple
signal

June 23, 2025 8:20 AM

printer

Aaj Savere

दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई, काहे को दुनिया बनाई

जी हाँ, अक्सर मन में सृष्टि के रचियता के प्रति यह प्रश्न उत्पन्न होता है कि आखिर तुमने यह दुनिया क्यों बनाई। इतनी सुंदर दुनिया जहां सुख है, समृद्धि है, खुशहाली है, तरह-तरह के सुंदर-सुंदर मन को मोह लेने वाले हरियाली रूपी दश्य है, मुंह के स्वाद को सुकुन देने वाले तरह-तरह के फल फ्रूट अन्न हैं,  और भी ना जाने जीवन को भरपूर सुख देने वाले क्या-क्या सुख सुविधाएं है तो ऐसे में विश्व में कहीं कुछ देशों के बीच में जब लड़ाई रूपी तनातनी शुरू हो जाती है तो सच में दिल से यहीं आवाज़ आती है कि हे भगवान, आखिर तुमने यह दुनिया क्यों बनाई। खैर, यह है नये हफ्ते की पहली नयी सुबह, नया दिन और ढेर सारी नयी चुनौतियां और साथ में है समाचार पत्रिका कार्यक्रम आज सवेरे! जिसे प्रस्तुत करने के लिए आकाशवाणी स्टूडियो में मौजूद हैं श्रोताओं के ही अपने रवि कपूर और शगुन चोपड़ा ! स्वीकार कीजिये हम दोनों का नमस्कार।

NAMSKAR, Good morning  and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our daily news magazine programme, Aaj Savere — where in share the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 23rd of June. So, let’s begin with the headlines.

 

<><><> 

 

United Nations Secretary General Antonio Guterres made an impassioned plea for peace during an emergency special session of the Security Council at UN Headquarters in New York, urging immediate action to de-escalate the crisis in Iran following the US military strikes on the Islamic Republic’s nuclear facilities. Calling for urgent efforts to prevent dangers of retaliation and deeper conflict in the region, Guterres said, we cannot – and must not – give up on peace.

 

<><><> 

 

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में सत्ता परिवर्तन की संभावना के संकेत दिये हैं। उन्होंने राष्ट्र को फिर से पटरी पर लाने की मौजूदा नेतृत्व की क्षमता पर भी सवाल उठाया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यदि ईरान की वर्तमान सत्ता राष्ट्र को फिर से महान बनाने मे अक्षम है तो वहां सत्ता परिवर्तन क्यों नहीं होना चाहिये। एक अलग पोस्ट में उन्होंने ईरान के परमाणु स्थलों को भारी नुकसान पंहुचाने की अमरीकी सेना की सटीक कार्रवाई की सराहना की।  

 

<><><> 

 

Petroleum and Natural Gas Minister Hardeep Singh Puri said that the government has been closely monitoring the evolving geopolitical situation in West Asia since the past two weeks. In a social media post yesterday, Mr Puri said under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, India has diversified its supplies in the past few years and a large volume of supplies do not come through the Strait of Hormuz now.

 

<><><> 

 

विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने ईरान के मशहद से कल रात विशेष उड़ान से नई दिल्ली पहुंचे 285 भारतीय नागरिकों की हवाई अड्डे पर अगवानी की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंधु के अंतर्गत अब तक एक हजार 713 भारतीयों को ईरान से सुरक्षित लाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनो में ईरान से 2 से 3 और उड़ानें निर्धारित हैं। श्री मार्गेरिटा ने कहा कि मंत्रालय ईरान और इस्राइल में सभी भारतीय नागरिकों के साथ लगातार संपर्क में है।

ईरान में भारतीय दूतावास बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित करने और उन्हें स्वदेश लाने में सहायता कर रहा है। ईरान में भारतीयों को सलाह दी गई है कि वे तेहरान में भारतीय दूतावास की आपातकालीन हेल्पलाइन और नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के चौबीसों घंटे कार्यरत  नियंत्रण कक्ष के संपर्क में रहें।

 

<><><> 

 

The Government has debunked the claims made by several social media accounts that Indian Airspace was used by the United States to launch aircraft against Iran during Operation Midnight Hammer. The Fact Check Unit of Press Information Bureau termed the claim as fake, stressing that Indian Airspace was not used by the United States. It said that Chairman of Joint Chiefs of Staff of US, General Dan Caine explained the routes used by US aircraft during a recent press briefing.

 

<><><> 

 

केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कल शाम नक्‍सलवाद से निपटने पर समीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता की। छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में हुई इस बैठक में वाम उग्रवाद से ग्रस्‍त सात राज्‍यों के पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक और वरिष्‍ठ अधिकारी शामिल हुए। ये राज्‍य हैं- छत्‍तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, झारखण्‍ड और ओडिशा। श्री शाह ने कहा कि देश अगले वर्ष 31 मार्च तक नक्‍सलवाद से मुक्‍त हो जाएगा।

 

<><><> 

 

On the opening day of the World Para Powerlifting World Cup 2025 being held in Beijing, China, India made a significant impact by clinching four medals, including gold, silver, and two bronze.The tournament, serving as a qualifying event for the 2026 World Championships and the 2028 Paralympic Games, features over 40 countries’ top para powerlifters.

 

<><><> 

 

लीड्स में भारत और इंग्‍लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले क्रिकेट टेस्‍ट मैच के तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए। दिन का खेल समाप्‍त होने तक कप्‍तान शुभमन गिल नाबाद छह रन और के.एल. राहुल नाबाद 47 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इससे पहले, इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 465 रन पर बनाए। इंग्‍लैंड के लिए ऑली पोप ने 106 रन की शतकीय पारी खेली और हैरी ब्रुक ने 99 रन बनाए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत के लिए पांच विकेट लिये तथा प्रसिद्ध कृष्‍णा ने तीन और मोहम्‍मद सिराज ने दो विकेट अपने नाम किए।

 

<><><> 

 

हैदराबाद, बैंगलूरू और चेन्नई के समाचार-

A 750 bed multi specialty paediatric hospital will be built on six acres of land at the King Institute of Preventive Medicine and Research campus in Guindy. The new hospital will be attached to a post graduate and super specialty paediatric institute that will work as a constituent medical college of the Tamilnadu Dr. MGR Medical University. This will be the third hospital on the campus after  Kalaignar Centenary Super Specialty Hospital and the National Institute of Ageing.

 

<><><> 

 

A British Airways flight from Chennai to London was forced to return mid air on Sunday morning following the closure of Iranian airspace after reported US strikes on nuclear sites in Iran. The flight originally scheduled to depart at 5.35 am took off nearly 40 minutes behind schedule at 6.24 with 206 passengers on board. After crossing Indian airspace and entering the Arabian Sea region, the pilots received information regarding the airspace closure over Iran.

 

<><><>

 

Bengaluru South Member of Parliament Tejasvi Surya has come out against the tunnel road project proposed by Deputy Chief Minister of Karnataka D K Shivakumar for the city of Bengaluru. Issuing a statement yesterday, the Parliamentarian stressed that the Hebbal-Silk Board tunnel idea is unscientific. He charged that the consultant who has prepared a DPR of the project at a cost 9.5 crore rupees was blacklisted. He also criticised the exorbitant cost of the DPR and added that it is directly copied from another report. He noted that the tunnel road will be expensive at 18000 crore rupees and conjectured that the toll fixed will be extravagant .

 

<><><> 

 

Telangana Deputy Chief Minister Bhatti Vikramarka has directed officials to focus on increasing non-tax revenue and rationalising departmental expenditure to ensure realistic and need-based spending across the State.
Chairing a review meeting of the Cabinet’s Infrastructure and Capital Sub-Committee, the Dy Chief Minister stressed the need for financial prudence. He said expenditures should be incurred only when necessary, and revenue-generating departments must be prioritised. Member Ministers of the committee, Uttam Kumar Reddy and K Venkat Reddy also were present.

 

<><><> 

 

राजधानी दिल्ली, मुम्‍बई और कोलकाता के समाचार-

दिल्ली में होटल, मोटेल, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट, स्वीमिंग पूल, ऑडिटोरियम, वीडियो गेम पार्लर, और मनोरंजन पार्क जैसे व्यावसायिक क्षेत्रों से संबंधित लाइसेंसिंग प्रक्रिया पुलिस से हटाकर नगर निकायों और संबंधित विभागों को सौंप दी गई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कल शाम मीडिया से बातचीत में ये जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को गति मिलेगी, व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा और प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि अब शहर में लाइसेंसिंग प्रक्रिया सरल, पारदर्शी और डिजिटल होगी, जिससे अनावश्यक परेशानियाँ समाप्त होंगी।

 

<><><> 

 

उधर,केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ मनसुख मान्डविया ने भी कल राष्ट्रीय राजधानी के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम का नेतृत्व किया। योगासन भारत के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में कई खिलाड़ी और मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं, जिनमें ओलंपियन रेसवॉकर प्रियंका गोस्वामी, पूर्व भारतीय महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल, ताइक्वांडो चैंपियन रोडाली बरुआ और भारतीय अभिनेत्री मधुरिमा तुली शामिल थीं। मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ मान्डविया ने कहा कि फ़िट इंडिया एक आंदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा जब साइकिल में एक पैडल भी आगे बढ़ाया जाता है, तो वह भारत को फ़िटनेस पावरहाउस बनाने में दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

 

<><><> 

 

संसद और राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेशों की विधायी निकायों की प्राक्कलन समितियों का दो दिन का राष्ट्रीय सम्मेलन आज से मुंबई में शुरू होगा। सम्‍मेलन में प्रशासन में दक्षता और मितव्ययिता सुनिश्चित करने के लिए बजट आकलन की प्रभावी निगरानी और समीक्षा में समिति की भूमिका पर विचार होगा। समिति के कामकाज की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश शामिल होंगे। संसद और सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के विधान मंडलों की प्राक्कलन समितियों के अध्यक्ष और सदस्य भी शामिल होंगे। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार, राज्‍य विधान परिषद के अध्यक्ष रामशंकर शिंदे, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और संसद की प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष संजय जायसवाल भी उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहेंगे।

 

<><><> 

 

भारतीय मौसम विभाग के अंतर्गत कोलकाता के अलीपुर मौसम कार्यालय ने सोमवार से 27 जून तक पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। पूर्वी क्षेत्रीय प्रमुख डॉ. सोमनाथ दत्ता ने आकाशवाणी को बताया कि यह बारिश सीधे दक्षिण-पश्चिम मानसून से जुड़ी है, जिसने 17 जून तक पूरे बंगाल को कवर कर लिया है। आने वाले पांच दिनों में सभी जिलों में छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना है। 25 जून को पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन सकता है।

 

<><><> 

 

आकाशवाणी एफ एम गोल्‍ड पर श्रोता सुन रहे है कार्यक्रम आज सवेरे रवि और शगुन के साथ और कार्यक्रम आज सवेरे में अब बात मौसम की।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शाम के समय – हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती है। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मुम्बई में सामान्यत बादल छाए रहेंगे, बीच-बीच में वर्षा हो सकती है। न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
कोलकाता में भी आम तौर पर बादल छाए रहेंगे तथा एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। न्यूनतम तापमान 30 और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

Chennai is expected to have generally cloudy sky with light rain. The minimum temperature was 29 degrees Celsius and maximum will be around 37 degrees.
Bengaluru is expected to have generally cloudy sky with moderate rain. The minimum temperature was 20 degrees Celsius and maximum will be around 30 degrees.
Hyderabad is expected to have partly cloudy sky with possibility of rain or thunderstorm or duststorm. The temperature will hover between a minimum of 24 degrees and a maximum of 35 degrees Celsius.

 

<><><> 

 

और इसे पहले की हम आगे बढ़ें और यह जानकारी दे कि इतिहास में आज के दिन क्या-क्या हुआ हम अपने श्रोताओं को बता दें कि आज विश्व ओलंपिक दिवस हैं जो हर वर्ष 23 जून को आधुनिक ओलंपिक खेलों के जन्म के उपलक्ष्य में तथा उत्कृष्टता, मैत्री और सम्मान के ओलंपिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।

In 2025, as the world prepares for the Paris Summer Olympics, the theme is # Let’s Move + 1, India! that reflects the spirit of unity and teamwork that defines the Games.

World Olympic Day is more than just a celebration of sports, it’s a global movement that encourages everyone, regardless of age, background, or ability, to get active and embrace the Olympic spirit. The main goal of this day is to inspire people to lead healthier, more active lives and to spread awareness about the power of sports in building a peaceful and better world. World Olympic Day reminds us that sport is not just about winning. It’s about participation, determination, and bringing people together.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कल भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी. टी. उषा की मौजूदगी में राष्ट्रीय राजधानी के जेएलएन स्टेडियम से ओलंपिक दिवस दौड़ को हरी झंडी दिखाई। पी. टी. उषा ने कहा, हम अपने देश में हर जगह ओलंपिक आंदोलन का जश्न मनाते हैं, न केवल आधुनिक ओलंपिक आंदोलन का जश्न मनाने के लिए बल्कि ओलंपिक आंदोलन द्वारा दी गई उत्कृष्टता, एकता और दृढ़ता के लिए भी…”

Later speaking to media, Mrs Gupta said, the Olympic Day celebration and run in Delhi brought immense joy, as thousands of Delhi residents participated enthusiastically.

और शगुन आज ही (United Nations Public Service Day) यानि संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस हैं जो प्रत्येक वर्ष 23 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। यह दिन विकास प्रक्रिया में लोक सेवा के योगदान को उजागर करने और समुदाय में लोक सेवा को महत्व देने के लिए मनाया जाता है। यानि मिलकर एक दुसरे का हाथ बटाएं, संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस मनाए।

It recognizes that democracy and successful governance are built on the foundation of a competent civil service. The day aims to celebrate the value and virtue of service to the community.
On December 20, 2002, the United Nations General Assembly designated June 23 of each year as United Nations Public Service Day . It encouraged member states to organize special events on that day to highlight the contribution of public service in the development process.

 

<><><> 

 

23 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

1661 – Princess Catherine of Portugal wed King of England Charles II. Portugal gave island of Mumbai to England as present. The British got Bombay as dowry from Portugal.
1880– The construction of Duncan Dock in Bombay was completed. It was the largest dry dock outside of Europe at the time. The dock was built within the Bombay Dockyard.
1927 – All India Radio’s broadcasting service started in 1927 by privately owned transmitter at Bombay and Calcutta.
1930-The Simon Commission recommends a federal India and the separation of Burma at London.
1980 – भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के बड़े पुत्र संजय गाँधी एक विमान दुर्घटना में मारे गए।
1985 – An Air-India jumbo jet plunged into the Atlantic Ocean near Ireland today, killing all 329 people on board.
1994 – संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने दक्षिण अफ़्रीका की सदस्यता को मंजूर किया
1995 – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 50 वर्ष के इतिहास में 100वाँ प्रस्ताव (साइप्रस में शांति सैनिकों की अवधि बढ़ाने के संबंध में) पारित किया।
2000 – Indian journalist Palagummi Sainath gets Amnesty International Global award for human rights journalism..
2014– गुजरात का ‘रानी की वाव’ और हिमाचल का ‘ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क’ विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ।

 

<><><> 

 

कुछ विशेष महानुभावों की पुण्‍यतिथियों, जयंतियों या जन्मदिन  –
तो पुण्यतिथियों के क्रम में आज सबसे पहला नाम है मातृभुमि के लिए जीवन समर्पित कर देने वाला प्रथम स्वाधीनता संग्राम सेनानी पेशवा नाना साहेब बालाजी बाजीराव का जिनका (अंग्रेज़ी: Balaji Bajirao, जन्म हुआ – 8 दिसम्बर, 1721 ई.; और निधन – 23 जून, 1761 ई.) को। बालाजी बाजीराव पिता की मृत्यु के बाद पेशवा बने थे। 1750 में हुई ‘संगोली संधि’ के बाद पेशवा के हाथ में सारे अधिकार सुरक्षित हो गये। अब ‘छत्रपति’ यानि (राजा का पद) दिखावे भर का रह गया था। बालाजी बाजीराव ने मराठा शक्ति का उत्तर तथा दक्षिण भारत, दोनों ओर विस्तार किया। इस प्रकार उनके समय कटक से अटक तक मराठा दुदुम्भी बजने लगी।

 

<><><> 

 

अब जानकारी एक महान् शिक्षाविद और चिन्तक होने के साथ-साथ भारतीय जनसंघ के संस्थापक और स्वत्रंत भारत के पहले उद्योग और आपूर्ति मंत्री रहे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में जिनका (अंग्रेज़ी: Syama Prasad Mookerjee, जन्म हुआ – 6 जुलाई, 1901, कोलकाता में और आपने इस संसार से विदा ली – 23 जून, 1953) को। उन्हें आज भी एक प्रखर राष्ट्रवादी और कट्टर देशभक्त के रूप में याद किया जाता है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धांतों के पक्के इंसान थे। संसद में उन्होंने सदैव राष्ट्रीय एकता की स्थापना को ही अपना प्रथम लक्ष्य रखा था। संसद में दिए अपने भाषण में उन्होंने पुरजोर शब्दों में कहा था कि “राष्ट्रीय एकता के धरातल पर ही सुनहरे भविष्य की नींव रखी जा सकती है।”

Yes he was an Indian barrister, educationist, politician, activist, social worker.
Mookerjee obtained his degrees from the University of Calcutta. He graduated in English securing the first position in first class in 1921 and also did MA in 1923 and BL in 1924. He became a fellow of the Senate in 1923. He enrolled as an advocate in Calcutta High Court in 1924 after his father’s death. Subsequently he left for England in 1926 to study in Lincoln’s Inn and became a barrister in 1927.

 

<><><> 

 

Today we also remembering Jonas Edward Salk he was virologist and medical researcher who developed one of the first successful polio vaccines. In 1947, Salk accepted a professorship at the University of Pittsburgh School of Medicine and listeners it was here that he undertook a project beginning in 1948 to determine the number of different types of poliovirus. For the next seven years, Salk devoted himself to developing a vaccine against polio.Salk was immediately hailed as a “miracle worker” when the vaccine’s success was first made public in April 1955, and chose to not patent the vaccine or seek any profit from it in order to maximize its global distribution.

 

<><><> 

 

अब बात करते हैं भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रीय नेता श्रीप्रकाश जी के बारे में जिनका (अंग्रेज़ी:Shriprakash; जन्म- 3 अगस्त, 1890, उत्तर प्रदेश; मृत्यु- 23 जून, 1971)  थे। श्रीप्रकाश जी पाकिस्तान में भारत के प्रथम उच्चायुक्त थे, जिन्होंने 1947 से 1949 तक देश की सेवा की। उन्हें एक अच्छे वक्ता और लेखक के रूप में भी जाना जाता था। वे सन 1949 से 1950 तक असम, 1952 से 1956 तक मद्रास (आधुनिक चेन्नई) और 1956 से 1962 तक महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे थे। देश सेवा और सच्ची निष्ठा के लिए भारत सरकार ने उन्हें 1957 में ‘पद्मविभूषण’ से सम्मानित किया था।

 

<><><> 

 

अब जानकारी एक भारतीय अंग्रेजी कवि, नाटककार, अभिनेता, संगीतकार और विजयवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से पहली लोकसभा के सदस्य रहे हरीन्द्रनाथ चट्टोपाध्याय के बारे में जिनका जन्म हुआ था (2 अप्रैल 1898 को और निधन- 23 जून 1990) को। वे सरोजिनी नायडू के छोटे भाई थे। हरीन्द्रनाथ चट्टोपाध्याय को भारत सरकार ने 1973 में पद्म भूषण का नागरिक सम्मान दिया था। शगुन, हरीन्द्रनाथ चट्टोपाध्याय ने हिन्दी फिल्म आशीर्वाद में बच्चों का एक गीत लिखा था जिसे सुप्रसिद्ध अभिनेता अशोक कुमार ने अपनी अवाज़ दी थी। तो सुन लेते हैं

 

<><><> 

 

Today is birthday of Dr. Jabbar Patel  he is a former paediatrician and a Marathi-language theatre and film director of India.His production of Vijay Tendulkar’s play Ghashiram Kotwal, in 1973 is considered a classic in Modern Indian Theatre. He has received several accolades, including seven National Film Awards, eight Maharashtra State Film Awards, seven Filmfare Awards Marathi. Patel received Filmfare Marathi Lifetime Achievement Award at 7th Filmfare Awards Marathi. He was awarded Sangeet Natak Akademi Award in 1978. In 2005, he was honoured with the V. Shantaram Award, Maharashtra’s highest award in the field of cinema. In 1982, he was honoured by the Government of India with the Padma Shri. He is the maker of classics films in Marathi cinema, like, Samna, Jait Re Jait.

 

<><><> 

 

और आज ही जन्मदिन हैं चण्डी प्रसाद भट्ट का जिनका (अंग्रेज़ी: Chandi Prasad Bhatt, जन्म हुआ : 23 जून 1934, उत्तराखण्ड में! आप  गाँधीवादी विचारक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। चण्डी प्रसाद भट्ट ने सन 1964 में गोपेश्वर में ‘दशोली ग्राम स्वराज्य संघ’ की स्थापना की जो कालान्तर में चिपको आंदोलन की मातृ-संस्था बनी और बाद में चण्डी प्रसाद भट्ट को इस कार्य के लिए सन 1982 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चण्डी प्रसाद भट्ट सन 1964 में गोपेश्वर में ‘दशोली ग्राम स्वराज्य संघ’ की स्थापना की जो कालान्तर में चिपको आंदोलन की मातृ-संस्था बनी। चण्डी प्रसाद भट्ट को भारत सरकार द्वारा सन 2005 में पद्म भूषण, 1983 में पद्म श्री,1982 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार और 1991 में इंदिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित किया है।

Yes Chandi Prasad Bhatt played a significant role in organizing and mobilizing the local communities, especially women, to protect the forests in the Himalayan region. The movement was named “Chipko” because the participants hugged the trees to prevent them from being cut down by loggers.

 

<><><> 

 

कार्यक्रम के अंत में शुभकामनाएँ देते हैं, हिन्दी फिल्मों के जाने माने अभिनेता राज बब्बर को जिनका आज जन्मदिन है। बब्बर का जन्म 23 जून 1952 को उत्तर प्रदेश के टूंडला में एक पंजाबी परिवार में हुआ था । उनका परिवार विभाजन के बाद से लंबे समय से फिरोजाबाद जिले के टूंडला में बसा हुआ है, राज बब्बर ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज, आगरा से की । वे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की 1975 की कक्षा के पूर्व छात्र हैं और आगरा कॉलेज से स्नातक हैं। तो सुन लेते है राज बब्बर पर फिल्माया गया उन्हीं की फिल्म प्रेमगीत का यह गीत :-

 

<><><> 

 

चलते चलते आज का विचार कि:- हम जो सोचते हैं उससे कहीं अधिक अच्छी होती हैं ईश्वर की योजनाएं!
इसी विचार के साथ इजाज़त दीजिये रवि कपूर और शगुन चोपड़ा को आज सवेरे कार्यक्रम को यही संपन्न करने की।
Also listeners,  Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a Superb day. Namaskar.

 

<><><>