Download
Mobile App

android apple
signal

June 17, 2025 8:26 AM

printer

Aaj Savere

जी हाँ बिंदास मुस्कुराओ क्या गम है, ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा बुरा तो केवल भ्रम है,ज़िन्दगी का नाम ही,कभी ख़ुशी कभी गम है!

मंगलवार की ताज़गी भरी सुबह में समाचार पत्रिका कार्यक्रम आज सवेरे के साथ अपने प्रिय श्रोताओं का स्वागत करने के लिए बिलकुल तैयार हैं श्रोताओं के ही अपने रवि कपूर और सुभद्रा रामाचंद्रन ! स्वीकार कीजिये हम दोनों का नमस्कार।

Hello RAVI and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring to you, our daily news magazine programme, Aaj Savere- where in we give the latest in National and international News, Metro City Updates as well as some historical information related to this day, that is 17th of JUNE 2025.

<><><>

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज कनाडा के कनानास्किस में जी-7 शिखर बैठक में शामिल होंगे। जी-7 शिखर सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री लगातार छठवीं बार भाग ले रहे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर कनाडा की दो दिन की यात्रा के दौरान श्री मोदी शिखर बैठक से अलग कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। प्रधानमंत्री जी-7 और आमंत्रित देशों के नेताओं तथा अंतरराष्‍ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। इनमें ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और नवाचार विशेष रूप से एआई ऊर्जा तथा क्‍वांटम से संबंधित मुद्दे शामिल हैं।

<><><>

The Financial Action Task Force (FATF) has condemned the Pahalgam terror attack, saying the attack could not have occurred without financial backing. The global watchdog said in a statement that the Pahalgam attack and other recent attacks could not have happened without money and means to move funds between terrorist supporters. The FATF reaffirmed its support to over 200 jurisdictions within its Global Network to build and enhance their counter-financing of terrorism measures. It will will soon release a comprehensive analysis of terrorist financing, compiling cases provided by the Global Network.

<><><>

सरकार ने देश के अलग अलग भागों में दो हजार ड्राइविंग प्रशिक्षण स्‍कूल खोलने का निर्णय लिया है। नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ये प्रशिक्षण स्‍कूल देश के पिछड़े और जनजातीय क्षेत्रों में खोले जाएंगे और इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्‍ध होंगे। उन्होंने कहा कि देश में करीब 22 लाख ड्राइवरों की कमी है और ये प्रशिक्षण स्‍कूल कुशल ड्राइवरों की कमी को पूरा करने में सहायक होंगे।

श्री गडकरी ने यह भी कहा कि उनके मंत्रालय ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए भी कई कदम उठाए हैं। उन्‍होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया।

<><><>

Gujarat Health Minister Rushikesh Patel has announced that 125 victims of Ahmedabad plane crash have been identified via DNA test till last night. Of these, 83 mortal remains have already been handed over to the families of the victims. In a social Media post, the Minister said that the remaining mortal remains will be released shortly after due process and necessary identification protocols are completed. The state government, in collaboration with central agencies, has been expediting the forensic and legal formalities to ensure timely closure for the grieving families.

<><><>

The Government has debunked a message being circulated on social media channels claiming that the preliminary investigation report of the AI-171 crash has been published by the Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB). The Fact Check Unit of the Press Information Bureau, in a social media post, informed that the message related to this report is fake as the report has not been published by AAIB. It urged people to always rely on official sources for accurate information.

<><><>

The Islamic Republic of Iran Broadcasting (IRIB), Iran’s national broadcaster, came under direct attack in what Israeli military officials described as retaliation for strikes on Israeli infrastructure. The attack on IRIB represents a significant escalation in the targeting of civilian infrastructure by both sides. 

Iranian missiles struck Israel’s Tel Aviv and the port city of Haifa on Monday, destroying homes and killing civilians as the conflict between the two nations entered its fourth consecutive day. Israel responded by striking buildings belonging to Iranian state-owned media companies in Tehran, including the IRIB television facility during live broadcast. The escalating confrontation has prompted urgent diplomatic efforts from Gulf states and raised concerns among world leaders meeting at the G7 summit about the potential for broader regional conflict.

 

Tehran has reached out to Qatar, Saudi Arabia and Oman, asking these Gulf intermediaries to press U.S. President Donald Trump to use his influence on Israel to agree to an immediate ceasefire in exchange for Iranian flexibility in nuclear negotiations. Gulf leaders and their top diplomats are working intensively , maintaining constant communication with Tehran, Washington and other capitals in an effort to prevent the widening of what has become the most serious direct confrontation between the longstanding enemies in West Asia. Vinod Kumar for Akashvani News from Dubai.

 

Despite the scale of destruction and mounting casualties, there are no immediate signs of de-escalation from either side.

<><><>

लंदन में एफआईएच हॉकी प्रो लीग में भारत की महिला टीम आज और कल अर्जेटीना की महिला टीम के साथ खेलेगी। कड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलि‍या से हारने के बाद भारत अब अर्जेटी‍ना के साथ शानदार प्रदर्शन करके जीत हासिल करना चाहेगा। भारत इस समय नौ अंकों के साथ सातवें स्‍थान पर है और अर्जेटीना के साथ कड़े मुकाबले की उम्‍मीद है। अर्जेटीना अंक तालिका में दूसरे स्‍‍थान पर है।

<><><>

Yoga is rapidly gaining popularity in Croatia and becoming a part of people’s daily life where Prime Minister Narendra Modi is visiting tomorrow to strengthen bilateral relations. Mr Modi, in the third and last leg of his three nation tour, will arrive in the capital Zagreb tomorrow afternoon which will be the first ever visit of an Indian Prime Minister to this Central and Southeast European country. The timing of International Yoga Day around the corner and the Prime Minister’s visit to Croatia couldn’t be more poetic. Zagreb is ready to welcome him. 

As the sun rises over the Adriatic coast, the beaches of Croatia come alive, not just with tourists, but with yoga mats and chanting voices. Yoga practitioners in Zagreb are excited both for the International Yoga Day and the Visit of the Prime Minister Narendra Modi. Yoga has found deep roots in Croatia. Many certified yoga schools across the country offer training in asanas, pranayama and Meditation. One of the Yoga Instructors in Zagreb, Swami Vivek Puri said that more people are accepting yoga year by year after the introduction of International Yoga Day.

Vivek Puri also said the visit of the Prime Minister will be Important for bilateral relations as well as for awareness of Yoga.

Another yoga instructor in Zagreb, Barbara, nicknamed Bindu, sees yoga as a tool of better health and a way of a happy lifestyle.

To celebrate the International Day of Yoga, the Embassy of India in Croatia is organizing a series of events throughout the country, offering free yoga sessions for the public strengthening ties between peoples’ of both countries. From Zagreb, Croatia, Sanjio Singh for Akashvani News.

<><><>

CHENNAI
The IIT Madras Pravartak technologies foundation is partnering with TCS iON to launch of a new online certification program in the fast evolving field of Machine learning operations. This comprehensive 110 hour online certification program will commence on 15th July this year with enrolments currently open. The last date to register is 5th July 2025. Dr. M.J. Shankar Raman, CEO of Pravartak said that the course will provide pathways for a career in several job profiles including Data engineer, machine learning operations engineer and Machine Learning automation engineer among others.

<><><>

Bengaluru
The ban of bike taxi services in Karnataka causes a lot of difficulties to thousands of passengers of Bengaluru city who have been daily depending on it . Bike taxi services was banned with effect from yesterday (monday) following a High Court order upholding the State’s decision. Karnataka Govt banned it since there is no provision for the bike taxi. The absence of a regulatory frame work and the pressure from auto rickshaw drivers compelled to issue ban order.

A regulated inclusive policy could determine the future of bike taxis in Karnataka.

<><><>

Hyderabad
The Anti-Corruption Bureau (ACB) of Telangana state has questioned Bharat Rashtra Samithi (BRS) Working President and former minister K.T. Rama Rao in the Formula-E case for about eight hours in Hyderabad yesterday. This is the second round of questioning in the case.

A tense situation prevailed at the ACB office throughout the day as a large number of BRS workers tried to gather to show solidarity with Rama Rao.

Talking to media persons at party headquarters later, KTR reiterated that he was not scared of arrest.

Mr Rao alleged that the ACB officials kept asking questions which they had been given, by the bosses in the government.

Mr Rao claimed that the Formula-E race boosted the image of Telangana and alleged that the actions of the Revanth Reddy government were maligning the state.

<><><>

दिल्ली
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि 23 वर्षों बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की साइप्रस यात्रा ऐतिहासिक बन गई है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी का यह महज एक दौरा नहीं है, बल्कि एक सशक्त संदेश है कि उनके नेतृत्व में भारत आज वैश्विक मंच पर आर्थिक, रणनीतिक, सांस्कृतिक और कूटनीतिक नेतृत्व की नई परिभाषा गढ़ रहा है। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा से स्पष्ट हो गया है कि अब आर्थिक सहयोग, निवेश विस्तार और वैश्विक साझेदारी देश की विदेश नीति का केन्‍द्र बिन्‍दु बन चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत आज एक आत्मनिर्भर, विश्वसनीय और निर्णायक राष्ट्र के रूप में अपनी वैश्विक पहचान को और मजबूत कर रहा है।

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा से कल दिल्ली सचिवालय में कोरिया एनवायरनमेंटल इंडस्ट्री एसोसिएशन के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान हाइड्रोजन मोबिलिटी, स्मार्ट पॉल्यूशन मॉनिटरिंग, वायु गुणवत्ता सुधार और निगरानी जैसी संयुक्त परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस बैठक का उद्देश्य कोरिया के ओवरसीज डेवलपमेंट असिस्टेंस कार्यक्रम के तहत दिल्ली के ग्रीन एक्शन प्लान को समर्थन देने के लिए संभावित परियोजनाओं पर चर्चा करना था।

<><><>

मुम्‍बई
इंद्रायणी पुल ढहने से हुई मौतों को देखते हुए महाराष्ट्र की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने कल सोमवार को मुंबई में समीक्षा बैठक की। मानसून के दौरान पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुश्री सौनिक ने स्थानीय प्रशासन को पर्यटकों को संभावित खतरे की जानकारी देने और जानमाल की हानि को रोकने के लिए पर्याप्त साइनबोर्ड और सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था होने तक पर्यटकों को ऐसे स्थानों पर जाने से रोका जाना चाहिए और किसी भी तरह के अतिक्रमण के मामले में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। हाल ही में मुंब्रा ट्रेन हादसे जैसी रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सोमवार को समीक्षा बैठक भी हुई। सुश्री सौनिक ने कहा कि रेलवे, मेट्रो अधिकारियों, पुलिस और स्थानीय प्रशासन को ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हाथ मिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के बारे में सोशल मीडिया, एफएम रेडियो, रेलवे स्टेशनों पर घोषणाओं का उपयोग करके घोषणाएं की जानी चाहिए ताकि नागरिक भीड़भाड़ से बचने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि ऐसी त्रासदियों के दौरान कोई अफवाह न फैले, इसके लिए भी प्रयास किए जाने चाहिए। मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक कीI

<><><>

कोलकाता
दक्षिण-पश्चिम मानसून इस सप्ताह पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। आईएमडी के कोलकाता स्थित अलीपुर मौसम कार्यालय ने आकाशवाणी को बताया कि अनुकूल जलवायु परिस्थितियां पश्चिम बंगाल के दक्षिणी भागों में मानसून के आगे बढ़ने में सहायक होंगी। इस बीच, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिस्थितियों और भारी नमी की मौजूदगी के कारण पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

तो ये थे अब तक के मैट्रो समाचारI

<><><>

आकाशवाणी एफ एम गोल्‍ड पर आप सुन रहे है कार्यक्रम आज सवेरे रवि और सुभद्रा के साथ और कार्यक्रम आज सवेरे में अब बात मौसम की।

मौसम – दिल्‍ली / मुंबई / कोलकाता

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सामान्यतः बादल छाए रहेंगे तथा मध्यम वर्षा होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

मुम्बई में सामान्यतः बादल छाए रहेंगे तथा भारी वर्षा का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

कोलकाता में भी सामान्यतः बादल छाए रहेंगे तथा एक या दो बार वर्षा या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

<><><>

Chennai is expected to have a Partly cloudy sky with possibility of moderate rain or Thunderstorm. The minimum temperature was 36 degree Celsius and maximum will be around 27 degree.

Bengaluru is expected to have generally cloudy sky with Light rain. The minimum temperature was 28 degree Celsius and maximum will be around 21 degree.

Hyderabad is expected to have generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The temperature will hover between minimum of 32 degree and a maximum of 23 degree Celsius.

<><><>

17 जून को मनाया जाता है और इसको मनाने का उद्देश्‍य सूखे की समस्‍याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। वैसे इस दिवस की शुरूआत संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा वर्ष 1995 में की गई थी। ये दिवस भूमि के संरक्षण और पुर्नभरण की आवश्‍यकता पर जोर देता है।

<><><>

और आइये अब पलटते हैं इतिहास के पन्‍नों को और जानते हैं कि इतिहास में आज के दिन क्‍या-क्‍या हुआ।
17 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

⦁ 1885, the Statue of Liberty arrived in New York. It was sent by France as a symbol of friendship and the enduring values of liberty and democracy.

⦁ 1936, Edwin H. Armstrong demonstrated his invention of FM radio in Washington D.C. to a fact-finding investigation by the Federal Communications Commission into the future of radio and TV. His method

⦁ modulated the frequency of a broadcast radio wave to carry the audio signal (FM), instead of the existing amplitude modulation (AM). compared the old and new methods with a series of recordings of the same program under the different conditions. FM was clear of the hissing, buzzing and crackling static noises of AM.

⦁ 1944: Iceland became a Republic after declaring its independence from Denmark.

⦁ 1970, American scientist inventor Edwin Land patented the Polaroid camera.

⦁ 1994 – उत्तरी कोरिया अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को अपने देश में बने रहने देने को सहमत।

⦁ 1999 – लेकेव जुमा द. अफ़्रीका के उपराष्ट्रपति नियुक्त,

⦁ 2001 – नेपाल शाही परिवार हत्या प्रकरण में डॉक्टर ने कहा कि दीपेन्द्र के ख़ून में शराब का अंश नहीं था।

⦁ 2003 – फ़्रांस में 165 ईरानी आतंकवादी गिरफ़्तार।

⦁ 2004 – मंगल पर पृथ्वी की चट्टानों से मिलते-जुलते पत्थर मिले।

⦁ 2008 -देश में विकसित हल्के लड़ाकू विमान ‘तेज़स’ का बंगलौर में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।

⦁ 2008- Singer Katy perry gives up gospel for pop when she releases her debut pop album one of the boys.

⦁ 2008 -रूस ने 2012 तक अपने विनाशकारी रासायनिक हथियारों का जखीरा नष्ट करने की दिशा में क़दम बढ़ाया।

⦁ 2012- साइना नेहवाल तीसरी बार इंडोनेशिया ओपन चैंपियन बनीं।

<><><>

तो सबसे पहले पुण्‍यतिथियों के क्रम में आज सबसे पहला नाम है शाहजी भोंसले की पत्नी तथा छत्रपति शिवाजी की माता जीजाबाई का जिनका (अंग्रेज़ी:Jijabai, जन्म: 12 जनवरी, 1598 ई., को और निधन : 17 जून, 1674 ई.) को हुआ था। इन्हें ‘राजमाता जीजाबाई’ और साधारणतः ‘जीजाई’ के नाम से जाना जाता था। अपने पति शाहजी भोंसले के द्वारा उपेक्षित कर दिये जाने पर भी वह अपने पुत्र शिवाजी की संरक्षिका बनी रहीं और उनके चरित्र, महत्त्वाकांक्षाओं तथा आदर्शों के निर्माण में सबसे अधिक योगदान दिया। शिवाजी के जीवन की दिशा निर्धारित करने में उनकी माता जीजाबाई का सबसे अधिक प्रभाव था। जीजाबाई ने इतिहास में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये, जो मराठा साम्राज्य के विस्तार के लिये सहायक साबित हुए। जीजाबाई एक चतुर और बुद्धिमान महिला थी।

<><><>

1881 remembering james Starley British inventor and manufacturer bicycle industry. Starley left the family farm as a teenager and after initially working as a gardener, he turned to mechanical interests. James is often called the father of the bicycle industry for his work on early bicycles and tricycles, including the perfection of the chain drive and the invention of the differential gear.

<><><>

Birth anniversary of Igor Stravinsky Russian-born composer whose compositions remained a touchstone of modernism for much of his long working life. He was honoured with the Royal Philharmonic Society Gold Medal in 1954 His fame rests on a few works, notably The Rite of Spring (1913), wherein he presented a new concept of music involving constantly changing rhythms and metric imbalances, a brilliantly original orchestration. Right now You are listening Suite no 1 for small orchestra.

<><><>

और अब ज़िक्र मराठा शासित झाँसी राज्य की रानी और 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बारे में जिनका (अंग्रेज़ी: Rani Lakshmibai, जन्म- 19 नवंबर, 1835, वाराणसी; में और निधन – 17 जून, 1858 में। बलिदानों की धरती भारत में ऐसे-ऐसे वीरों ने जन्म लिया है, जिन्होंने अपने रक्त से देश प्रेम की अमिट गाथाएं लिखीं। यहाँ की ललनाएं भी इस कार्य में कभी किसी से पीछे नहीं रहीं, उन्हीं में से एक का नाम है- झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई। उन्होंने न केवल भारत की बल्कि विश्व की महिलाओं को गौरवान्वित किया। उनका जीवन स्वयं में वीरोचित गुणों से भरपूर, अमर देशभक्ति और बलिदान की एक अनुपम गाथा है।रानी लक्ष्मीबाई मराठा शासित झांसी की रानी और भारत की स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम वनिता थीं। रानी लक्ष्मीबाई का बचपन में ‘मणिकर्णिका’ नाम रखा गया परन्तु प्यार से मणिकर्णिका को ‘मनु’ पुकारा जाता था। विवाह के बाद इनका नाम ‘लक्ष्मीबाई’ हुआ।

<><><>

Birthday of Brooklyn born Barry Manilow songwriter singer who
specialized in elaborately orchestrated romantic ballads, which won him a wide audience in the 1970s.manilow has sold more than 85 million records thanks to hits like Looks Like We Made Copacabana. Looks Like We Made Itand Copacabana. And I write the songs.. and Mandy.

<><><>

1947 seattle Washington saw the birth of the Legendary singer and keyboard player greg rolie who played with the great santana band later journey and currently he is with Ringo starr and his all star band ,,, lets refresh that one big global smash black magic woman for greg rolie who sings lead here.

<><><>

जयंतियों में आज सबसे पहला नाम है – प्रसिद्ध साहित्यकार, स्वतंत्रता सेनानी और फ़िल्म निर्माता ज्योति प्रसाद अग्रवाल का जिनका (अंग्रेज़ी: Jyoti Prasad Agarwala ; जन्म- 17 जून, 1903, डिब्रूगढ़, असम; मृत्यु- 17 जनवरी, 1951, तेजपुर, असम)। ज्योति प्रसाद अग्रवाल बहुआयामी और विलक्षण प्रतिभा के संपन्न व्यक्ति थे। ज्योति प्रसाद अग्रवाल का शुभ आगमन ऐसे समय में हुआ, जब असमिया संस्कृति तथा सभ्यता अपने मूल रूप से विछिन्न होती जा रही थी। बहुमुखी प्रतिभा के धनी ज्योति प्रसाद अग्रवाल एक नाटककार, कथाकार, गीतकार, पत्र संपादक, संगीतकार तथा गायक सभी कुछ थे।

<><><>

Tennis legend Lleander paes celebrates his birthday today.. He is regarded as one of the most accomplished doubles players of all-time and holds the record for the most doubles wins in the Davis Cup.he has had a 8 career Grand Slam doubles titles and 10 career Grand Slam mixed doubles championships. When Paes took the men’s singles tennis bronze medal at the Atlanta 1996 Olympic Games, he became the first Indian athlete since 1952 to win an individual Olympic medal. In 2001 Paes was awarded the Padma Shri, later the Padma Bhushan in 2014. He retired from professional competition after the 2020 season. Paes was inducted into the International Tennis Hall of Fame in 2024.

<><><>

आगे बढ़ते हैं और अब अपने श्रोताओं को जानकारी देते हैं हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक और अभिनेता रहे निशिकांत कामत के बारे में जिनका (अंग्रेज़ी: Nishikant Kamat, जन्म- 17 जून, 1970, मुम्बई, महाराष्ट्र; में और इन्होंने इस दुनिया से विदा ली – 17 अगस्त, 2020) को। उन्होंने ‘दृश्यम’, ‘मुंबई मेरी जान’ और ‘मदारी’ जैसी शानदार फ़िल्मों का निर्देशन किया था। उनकी पहली फ़िल्म ‘डोमिब्वली फ़ास्ट’ ने मराठी सिनेमा में खूब प्रसिद्धि दिलाई, क्योंकि यह 2005 साल की सबसे बड़ी मराठी फ़िल्म थी।

 

निशिकांत कामत ने तमिल में आर. माधवन के साथ ‘इवानो ओरुवन’ के रूप में अपनी फ़िल्म की रीमेक भी बनाई। इस फ़िल्म को बेस्ट फीचर फ़िल्म मराठी का नेशनल अवॉर्ड मिला था। यही नहीं, निशिकांत कामत ने साल 2016 में आई अपनी फ़िल्म ‘रॉकी हैंडसम’ में जॉन अब्राहम के अपोजिट निगेटिव रोल निभाया था।

<><><>